तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


समाजवादी पार्टी के एमएलसी एसआरएस यादव के निधन पर सम्मान में पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया

Posted: 08 Sep 2020 06:50 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के एमएलसी  एसआरएस यादव के निधन पर सम्मान में पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के कार्यालय प्रभारी एवं एमएलसी  एसआरएस यादव के निधन से आज प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके सम्मान में पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया।

     आज दिनांक 09 सितम्बर 2020 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड-19 में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए  एसआरएस यादव एवं श्री जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि देंगे।
     पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज आयोजित शोक सभा में श्री यादव के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
      समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि श्री एसआरएस यादव के कोरोना संक्रमण से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने अपना एक समर्पित समाजवादी खो दिया है। उनकी स्मृति को नमन।
       एसआरएस यादव की अंत्येष्टि आज बैकुण्ठधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह में हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव की ओर से  यादव के पार्थिव शरीर पर श्वेत पुष्पचक्र अर्पित किया। प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल ने भी पुष्पचक्र के साथ श्रद्धांजलि दी।
       एसआरएस यादव का कल रात निधन हुआ।  मुलायम सिंह यादव जब 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने  एसआरएस यादव को अपना विशेष कार्याधिकारी बनाया था। वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी थे। संगठन में उनकी जबर्दस्त पकड़ थी। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
      विद्युत शवदाह गृह पर  यादव को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख थे राष्ट्रीय महासचिव  इन्द्रजीत सरोज, विधायक  वीरेन्द्र यादव एवं राकेश प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य  रामसुन्दर दास निषाद,  सुनील सिंह 'साजन', डाॅ0 राजपाल कश्यप, लखनऊ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष  जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष  सुशील दीक्षित, पूर्व नगर अध्यक्ष  फाकिर सिद्दीकी, युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री डाॅ0 रामकरन निर्मल, अनीस राजा, दिग्विजय सिंह 'देव' एवं अरविन्द गिरि, पूर्व युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री प्रदीप तिवारी, बृजेश यादव, मोहम्मद एबाद, इनके अतिरिक्त सर्वश्री रमेश प्रजापति, राजकुमार भुर्जी, बनवारी लाल कंछल, डाॅ0 मगरूब कुरैशी, मुदस्सिर हसन, एस.के.राय, शैलेन्द्र यादव, अनूप बारी, नीलम रोमिला सिंह, अपर्णा सेन, मुनीर अहमद, जेड यू खान आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
                                                                          

रेप आरोपी कुलदीप सेंगर के मामले में भाजपा की मिलीभगत को सामने लाये सीबीआईः अजय कुमार लल्लू

Posted: 08 Sep 2020 06:38 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो


रेप आरोपी कुलदीप सेंगर के मामले में भाजपा की मिलीभगत को सामने लाये सीबीआईः अजय कुमार लल्लू

 तत्कालीन डीएम और एसपी को किस भाजपा नेता का वरदहस्त प्राप्त था, बताएं योगीः अजय कुमार लल्लू

 योगी सरकार के मंत्री भी सीधे सीधे कुलदीप सेंगर के पक्ष में कर रहे थे बैटिंग, उन पर भी हो कार्यवाही: अजय कुमार लल्लू



लखनऊ, 8 सितम्बर 2020।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई द्वारा उन्नाव के तत्कालीन जिलाधिकारी और दो एसपी को कुलदीप सिंह सेंगर बलात्कार मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सीबीआई द्वारा जाँच में दोषी पाए जाने में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति किए जाने पर योगी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अब योगी सरकार में शामिल उन मंत्रियों के नाम सामने आने चाहिए जिन्होंने अपरोक्ष रूप से कुलदीप सिंह सेंगर की मदद की थी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्नाव की बेटी के इंसाफ के लिए प्रतिबद्ध है। हम शुरू से कह रहे हैं कि इस पूरे मामले में बड़े बड़े ओहदेदार शामिल हैं। सीबीआई ने तीन अधिकारियों तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय, पुष्पांजलि और अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की है। यह अभी शुरुआत है। कुलदीप सिंह सेंगर को राजनीतिक संरक्षण देने वाले बेनकाब होने चाहिए ताकि दुनिया को सच्चाई का पता चले कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले किस तरह से एक बलात्कारी की पैरोकारी में लगे हुए थे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कुलदीप सिंह सेंगर मामले में योगी सरकार पर सीधा आरेाप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार में शामिल मंत्रियों और विधायकों के नाम अब सामने आने चाहिए। आखिर उन्नाव के तत्कालीन जिलाधिकरी और पुलिस अधीक्षक किन भाजपा नेताओं के इशारे पर बलात्कारी कुलदीप सिंह सेंगर की मदद कर रहे थे।

 अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि उस समय भाजपा सरकार के कई मंत्री और विधायक खुले तौर पर बलात्कारी कुलदीप सेंगर का बचाव कर रहे थे। क्या योगी आदित्यनाथ इन विधायक मंत्रियों पर भी कोई कार्यवाही करेंगे?

भाजपा का आज से विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होंगें। पहले दिन 82 विधानसभाओं में होगा प्रशिक्षण

Posted: 08 Sep 2020 06:35 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो

भाजपा का आज से विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होंगें। पहले दिन 82 विधानसभाओं में होगा प्रशिक्षण

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफार्म पर  9 सितम्बर से विधानसभावार प्रारम्भ होगें। सेक्टर के संयोजक तथा प्रभारियांे के प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 सितम्बर तक प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सम्पन्न होगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा के सेक्टर के प्रभारी व संयोजकों के साथ मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री सहित स्थानीय विधायक भी वर्चुअल माध्यम से जुडेगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा की कार्यपद्धति, सिद्धान्त, राजनैतिक उद्देश्य के साथ सेक्टर के प्रभारी व संयोजकों तथा मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष व महामंत्री की भूमिका का प्रशिक्षण होगा। कल 9 सितम्बर को प्रदेश की 82 विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह 9 सितम्बर को रामपुर जिले की स्वार, फिरोजाबाद जिले की टून्डला तथा जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षण देंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल अमरोहा के नौगांवा सादात, कानपुर ग्रामीण की घाटमपुर तथा देवरिया विधानसभा में वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षित करेगें।
श्री शुक्ला ने बताया कि इसके साथ ही केन्द्र सरकार के मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय प्रतापगढ़ सदर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी गोरखपुर कें चिल्लूपार विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित करेगें। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मेरठ शहर व मैनपुरी विधानसभा, अशोक कटारिया मेरठ महानगर के मेरठ दक्षिण, चन्द्रिका उपाध्याय बरेली के बहेड़ी, नीलिमा कटियार अलीगढ के कोल व फतेहपुर के विन्दकीं, डा. नीलकंठ तिवारी मछलीशहर के जफराबाद, सतीश द्विवेदी देवरिया के पथरदेवा, उपेन्द्र तिवारी लालगंज के दीदारगंज, आनन्द स्वरूप शुक्ला कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देगें।
पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक बिजनौर के धामपुर व गोण्डा, सत्यपाल सैनी गाजियाबाद जिला के मोदीनगर, कान्ताकर्दम गौतमबुद्धनगर के जेवर व हाथरस, सुनीता दयाल अमरोहा के धनौरा, ब्रज बहादुर भारद्वाज आगरा कैंट, प्रकाश पाल इटावा के भरथना, कमलावती सिंह इटावा सदर, पद्मसेन चैधरी लखीमपुर के पलिया, सलिल विश्नोई प्रयागराज महानगर उत्तरी, लक्ष्मण आचार्य गाजीपुर, नीलम सोनकर कुशीनगर के खड्डा व सिद्धार्थनगर के बांसी विधानसभा के कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगें। जबकि बागपत के छपरौली व बहराइच के बलहा में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, आंवला के बिथरी चैनपुर गोबिन्द नारायण शुक्ला, कानपुर उत्तर के आर्यनगर में सुब्रत पाठक, प्रयागराज गंगापार के फूलपुर में अमरपाल मौर्य, श्रावस्ती विधानसभा में प्रियंका रावत प्रशिक्षण देंगी। इसीक्रम में बिजनौर के नजीबाबाद में प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन सिंह, अलीगढ के खैर में विजय शिवहरे, एटा में अंजुला माहौर, आगरा ग्रामीण में पूनम बजाज, झांसी के बबीना में प्रंाशुदत्त द्विवेदी, कन्नौज के तिर्वा देवेश कोरी, बलरामपुर व रायबरेली के सरेनी में शंकर लोधी, औरैया के विधुना में अशोक जाटव, प्रतापगढ के पट्टी में मीना चैबे, कौशाम्बी के सिराथू में अनामिका चैधरी, आजमगढ़ के मेंहनगर में त्रयम्बक त्रिपाठी, आजमगढ़ के गोपालपुर सुभाष यदुवंश, गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा के कार्यक्रम में शकुंतला चैहान प्रशिक्षण देंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि नोयडा में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पीलीभीत के पूरनपुर में रजनीकान्त माहेश्वरी, औरैया में मानवेन्द्र सिंह, हरदोई के सण्डीला में शेष नारायण मिश्रा, चंदौली के सकलडीहा में महेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रशिक्षित करेगें। जबकि बलरापुर के गैसडी़ व उन्नाव के सफीपुर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न कुमार, प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा में रत्नाकर जी प्रशिक्षण देगें। वहीं सांसद विजय पाल सिंह तोमर बुलन्दशहर के शिकारपुर, राजेन्द्र अग्रवाल गौतमबुद्धनगर के दादरी, राजेश वर्मा उन्नाव के पुरवा , डा. महेश शर्मा गाजियाबाद के लोनी, संजीव अग्रवाल सिक्का बुलन्दशहर के अनूपशहर, हरीश द्विवेदी बलिया के रसड़ा विधानसभा मे प्रशिक्षण देगें। जबकि जसवंत सैनी मुजफ्फरनगर के पुरकाजी, नवाब सिंह नागर सीतापुर, बीएल वर्मा अलीगढ के छर्रा, राकेश त्रिवेदी जौनपुर के शाहगंज, रंजना उपाध्याय गोरखपुर सदर, विद्यासागर सोनकर अमेठी के गौरीगंज, पुरूषोत्तम खण्डेवाल कासगंज, बाबूराम निषाद कानपुर के कल्यानपुर, शिव कुमार पाठक कन्नौज, अरूण पाठक हमीरपुर, सुरेश चन्द्र तिवारी अम्बेडकरनगर के जलालपुर व हरदोई के साण्डी, वीरेन्द्र तिवारी अयोध्या के मिल्कीपुर, वाईपी सिंह लखीमपुर के श्रीनगर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव बहराइच के पयागपुर विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगें।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक सहित 14 पर मुकदमा

Posted: 08 Sep 2020 08:52 AM PDT

रुधौली बस्ती से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक सहित 14 पर मुकदमा

बस्ती। निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद भीड इकट्ठा करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक समेत 14 लोगों के विरुद्ध रुधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि संगठन सृजन अभियान के क्रम में सोमवार को रुधौली नगर पंचायत के शांति नगर वार्ड में स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ के परिसर में कांग्रेसियों द्वारा एक बैठक के आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग सौ की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। मामले में रुधौली पुलिस ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के अलावा पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय , प्रशान्त पाण्डेय , रामभवन शुक्ला, अनिल सिंह भी शामिल हैं। साथ ही
मोहम्माद रफीक , जितेन्द्र सिंह, विश्वनाथ चौधरी , संदीप श्रीवास्तव , नफीस अहमद , प्रेमशंकर द्विवेदी, सत्यप्रकाश पाण्डेय पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।


अपडेट: शोभावती हत्याकांड , मिली तैरती लाश

Posted: 08 Sep 2020 07:27 AM PDT

राजित राम यादव बस्ती

अपडेट:  शोभावती हत्याकांड , मिली तैरती लाश

बस्ती । दो दिन पहले हत्या कर कुआनो नदी में फेंका गया  शव आज कुआनो नदी में तैरता हुआ पाया गया। बताया गया शव, वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के बक्सई घाट के निकट साहबगंज गांव के पास  से निकाला गया है l 

पुलिस के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पतिला  गांव निवासी सुभावती रविवार की रात खाना खाकर सो गई उसके बाद पति शंकर यादव पुत्र  स्वःझिनाऊ यादव पेट गले और घुटने पर हमला करके उसकी हत्या कर दी, और सबको घर में छुपा कर भाग गयाl और भोर में शंकर ने शव को बोरे में भरकर गौर थाना पुलिस चौकी टिनिच क्षेत्र के अन्तर्गत कुआनो नदी में गटरा पुल के पास फेंक दिया परिजनों के  गिरफ्तारी के बाद पूछताछ किया पुलिस ने गोताखोरों के जरिए शव को खोजने की बहुत कोशिश की पर शव नहीं मिला । आज सुभावती का शव तैरता हुआ वाल्टरगंज थाना क्षेत्र बक्सई घाट के निकट साहबगंज गाँव के पास से निकाला गया और घटना स्थल पर मय पुलिस बस्ती सीओ सिटी  भी मौजूद रहे वाल्टरगंज थाना पुलिस  ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तूफ़ान में गिरे पेड़ के हिस्सेदार निकले 41, बंटवारे को लेकर जमकर हुआ बवाल

Posted: 08 Sep 2020 06:30 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

तूफ़ान में गिरे पेड़ के हिस्सेदार निकले 41, बंटवारे को लेकर जमकर हुआ बवाल

धानेपुर, गोण्डा। एक पेड़ के 41 हिस्सेदार होने की बात सुनकर आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन बात सोलह आने सच है। मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लेदई पुरवा का है। पिछले दिनों आए आंधी तूफान में यहां एक बाग़ में लगा आम का एक विशाल पेड़ धराशाई हो गया था। उस पेड़ के 41 हिस्सेदार होने की वजह से बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।

मामला एसडीएम तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष को निस्तारण कराने का आदेश दिया। इस मामले में पुलिस ने बहुत ही सूझबूझ से काम लेते हुए विवाद का पटाक्षेप करा दिया। दरअसल जिस बाग़ में यह पेड़ था, उसमें क, ख, ग व घ के चार खण्ड के 41 हिस्सेदार हैं। इसकी प्रमाणिकता किसी के पास नहीं थी, लेकिन लालच वश हर हिस्सेदार अपने ही खण्ड में पेड़ स्थित होने की बात पर अड़ा हुआ था।

किसी प्रकार समझौता न होने की स्थिति में एक पक्ष के शिव शंकर पुत्र भवानी प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर विवाद का निस्तारण कराने की मांग की गयी, जिस पर एसडीएम द्वारा थानाध्यक्ष धानेपुर व राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया गया कि दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखें।

इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गयी जिसमें यह तय हुआ की पेड़ की कटान होने दिया जाय। पेड़ की कीमत ठेकेदार के पास थानाध्यक्ष की निगरानी में सुरक्षित रखा जाएगा। पैमाइश के बाद जिस पक्ष के हिस्से में पेड़ आएगा, पेड़ की कीमत उसके सुपुर्द कर दी जायेगी।

पेड़ की कीमत करीब 90 हजार रूपए है। इस करार पर दोनों पक्षों को राजी कर थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने सूझबूझ के साथ शांति पूर्वक समझौता करा दिया और समझौता पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लेकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी।

थाना क्षेत्र के लेदई पुरवा गांव में स्थित बगीचे में लगा आम का एक पेड़ आंधी तूफान में गिर गया था जिस पर गांव के 41 लोगों द्वारा दावा किया जा रहा था। यह मामला एसडीएम के समक्ष पेश हुआ। एसडीएम के आदेश पर सभी पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया गया है। अब विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी गयी है।

कुएं में गिरे बछड़े को निकालने गए पांच युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत

Posted: 08 Sep 2020 06:28 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

कुएं में गिरे बछड़े को निकालने गए पांच युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत

गोंडा कोतवाली नगर के महाराजगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर बछड़े को निकालने के लिए कुएं में उतरे पांच युवकों की जहरीली गैस से दम घुट कर मौत हो गई।पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अहेतुक सहायता की घोषणा की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत राजा मोहल्ला में एक पुराना कुआं था काफी दिनों से इसका उपयोग ना होने के कारण मोहल्ले के लोगों द्वारा इस में कूड़ा कचरा डाला जाता था मंगलवार को दोपहर बाद गाय का एक बछड़ा अकस्मात कुएं में गिर गया उसे निकालने के लिए एकत्रित हुए मोहल्ले के लोगों में  से एक सीढ़ी के सहारे कुएं में उतर गया। उसने रस्सी के सहारे बछड़े को कुएं से बाहर निकाला इस बीच कुएं में जहरीली गैस होने के कारण वह बेहोश होने लगा उसकी चीख-पुकार सुनकर एक के बाद 4 अन्य लोग कुए में उतरते गए। और सभी मूर्छित हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस अग्निशमन दस्ता व नगरपालिका की टीम काफी प्रयास के बाद कुएं में पानी भरकर  सभी को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अप्पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में वैभव, उम्र (18) पुत्र बहादुर दिनेश उर्फ छोटू,  (30) पुत्र शिव शंकर,रवि शंकर,उर्फ रिंकू, (36) पुत्र शिव शंकर, विष्णु दयाल, (35) पुत्र रमेश रावत, निवासी गढ़ मोहल्ला महाराजगंज थाना कोतवाली नगर और मनु सैनी (36) पुत्र सुखलाल सैनी, निवासी भगवत अरहर थाना कोतवाली देहात शामिल है जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल ने मीडिया को बताया कि मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

बैंक ऑफ बडौदा की शाखा संचालक से दिनदहाड़े लाखों की लूट।

Posted: 08 Sep 2020 06:27 AM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

बैंक ऑफ बडौदा की शाखा संचालक से दिनदहाड़े लाखों की लूट

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र मोदनवाल निवासी जायस के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 10:30 बजे 3 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की 1 लाख की लूट।

 ग्राहक सेवा केंद्र में लगे cctv में घटना का वीडियो हुआ कैद।

अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज की है घटना।

पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में दी तहरीर।

ख़बरें वाराणसी की

Posted: 08 Sep 2020 06:02 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

सुभासपा ने बेरोजगारी के खिलाफ दिया धरना    

 वाराणसी। सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी  व्दारा भागीदारी मोर्चा के बैनर तले एक दिन धरना प्रदर्शन सोमवार को किया गया। सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर शहर उत्तरी विधानसभा प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने सारनाथ वार्ड तीस में धरना दिया । तथा गांव में घूम कर सरकार की गलत नीतियों से गांव वालों को अवगत कराया। केन्द्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों से अवगत कराते हुए गांव वासियों से सजग रहने की अपील की।
सूप पीटा बेरोजगार युवाओं ने 

 वाराणसी। आर्थिक दुश्वारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा युवाओं ने देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी और आर्थिक संकट के खिलाफ लंका सुसुवाही में प्रदर्शन किया। देश से दरिद्रता भगाने के लिए सूप पीटकर विरोध प्रर्दशन भी किया। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित राय ने कहा कि हमारे समाज में यह सदियों पुरानी परंपरा है कि सूप पीट कर घर से दरिद्रता भगाया जाता है। इस समय पूरे देश पर दरिद्रता का साया है । केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूषित नीतियों के कारण बेरोजगारी में बृध्दी हो रही है। रोजगार के स्थान पर रोजगार जीने जा रहे हैं। नई नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है देश का युवा हताश परेशान हैं। प्रर्दशन में अमित राय, सौरभ मौर्य, जितेंद्र सिंह, गोविंद यादव राहुल गुप्ता, दीपक कुमार आदि लोग शामिल रहे।
अग्रसेन की रेंजर छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार      

वाराणसी। भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर देश के सभी राज्यों में कोविड 19 महामारी से बचाव को एक महामारी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारत में चलाया गया। जिसमें वाराणसी अग्रसेन कन्या पी जी कालेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट कार्य के लिए रेंजरों को भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली बारह सितंबर को सम्मानित करेगा।

Post Bottom Ad

Pages