सुल्तानपुर टाइम्स |
- निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया डीएम ने
- शिक्षा प्रदान करने में डिजिटल टैक्नोलॉजी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका-राष्ट्रपति
- 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया रेलवे ने
- बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा
- यूपी मे 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए कोरोना के
- निर्माण सम्बन्धी उपकरण एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, कम्बाइन्ड हार्वेस्टर एवं पावर टिलर्स भारत स्टेज-3 सी0ई0वी0 के वाहनों का पंजीयन 30 सितम्बर तक कराना अनिवार्य-एआरटीओ
- गुरु नवीन ऊर्जा से विद्यार्थियों से रूबरू होंगे - डॉ एम पी सिंह
- सर्विलान्स टीम ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ायें-डीएम
- कई और ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी में रेलवे
- 24 घंटे में 86432 केस कोरोना के सामने आए
- साफ छवि वाले आईएएस अफसर को मिलेगी डीएम की कुर्सी
- जय हिन्द वीरपथ योजना’’ के तहत शहीदों के घरों तक बनेंगी सड़कें
निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया डीएम ने Posted: 05 Sep 2020 06:43 AM PDT अमेठी। जिलाधिकारी अरूण कुमार ने आज जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट तथा जिलाधिकारी आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में मिट्टी की पटाई, टाइल्स की फिटिंग, सडक निर्माण, बाउडीवाल निर्माण की गुणवत्ता को जॉच। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जानकारी लिया, जिस प्रकार कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि धन अभाव के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी आवास व कलेक्ट्रेट के ए ब्लॉक के कार्य को पहले पूर्ण करने के लिए धनराशि आवंटन हेतु पत्र भेजा जाए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लायें व निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का सर्वोच्च प्रथमिकता के साथ अनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने 10.40 करोड रूपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट तथा 5.38 करोड रूपये की लागत से निर्माणाधीन जिलाधिकारी आावास का निरीक्षण किया। उक्त निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस निर्माण खण्ड फैजाबाद द्वितीय के द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर एवं जिलाधिकारी आवास में मिट्टी भरवाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राकेश चौधरी सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। |
शिक्षा प्रदान करने में डिजिटल टैक्नोलॉजी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका-राष्ट्रपति Posted: 05 Sep 2020 05:02 AM PDT |
40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया रेलवे ने Posted: 05 Sep 2020 05:02 AM PDT नई दिल्ली।रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को ये जानकारी दी।रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के तीन दिन बाद भारतीय रेलवे ने कहा था कि रेलवे आने वाले दिनों में 100 और ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था। |
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा Posted: 05 Sep 2020 06:41 AM PDT |
यूपी मे 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए कोरोना के Posted: 05 Sep 2020 04:26 AM PDT लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 6700 मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में पहली बार सितंबर के महीने में 6000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। वहीं राज्य में 30 अगस्त को सर्वाधिक 6233 नए केस सामने आए थे। हालांकि शनिवार को संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 59 हजार 765 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों में से अभी तक 1 लाख 95 हजार 959 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 75.43 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 3843 लोगों की मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.47 प्रतिशत है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में लगातार बढ़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 1 लाख 48 हजार 274 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। अभी तक उत्तर प्रदेश ने कुल 63 लाख 45 हजार 223 नमूनों की जांच कर ली है। यह देश के किसी भी राज्य द्वारा की गई टेस्टिंग की सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने बताया कि कल हमने करीब 46 हजार से अधिक सैंपल्स आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए विभिन्न लैब्स को भेजे। राज्य में प्रतिदिन हम डेढ़ लाख के आसपास सैंपल्स टेस्टिंग के लिए भेज रहे हैं।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 59 हजार 963 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 30 हजार 848 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक लोग फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। अमित मोहन प्रसाद ने अपील की कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपना खास ध्यान रखें और थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर से अपनी जांच करते रहें। स्थिति बिगड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें ताकि उनका उचित इलाज हो सके। |
Posted: 05 Sep 2020 04:06 AM PDT सुलतानपुर।अपर परिवहन आयुक्त(राजस्व) उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निर्माण सम्बन्धी उपकरण (सी0ई0वी0), एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, कम्बाइन्ड हार्वेस्टर एवं पावर टिलर्स भारत स्टेज-3 सी0ई0वी0 के वाहनों का पंजीयन 30.09.2020 तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उक्त पंजीकृत वाहनों का पंजीयन किया जाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने ने बताया कि अधिसूचना संख्या-201(ई), 05 मई, 2018 से स्पष्ट है कि आगामी 1 अक्टूबर, 2020 से भारत स्टेज-4 मानक लागू होंगे। |
गुरु नवीन ऊर्जा से विद्यार्थियों से रूबरू होंगे - डॉ एम पी सिंह Posted: 05 Sep 2020 03:43 AM PDT सुल्तानपुर। सिविल लाइंस स्थित राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिमसें डॉ यशमन्त सिंह ने राधाकृष्णन आयोग के शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ आलोक पाण्डेय ने कहा शिक्षक छात्र का आंतरिक निर्माण करता है उसका प्रत्यक्ष योगदान समाज के लोगो को परिलक्षित नहीं होता। डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्राचीन उपनयन संस्कार में जब विद्यार्थी गुरुकुल में रहता था तो गुरु उसे भौतिक एवं आध्यात्मिक जीवन हेतु प्रशिक्षण प्रदान करता था, आज बौद्धिक ज्ञान को अधिक महत्व दिया जाने लगा है। डॉ धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में अदा और प्रदा को भारतीय परिवेश में नूतन आयाम देने की आवश्यकता है। हिंदी विभागाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार ने कहा कि इस देश का सौभाग्य है कि देश के उच्च सोपान को एक उच्चकोटि के दार्शनिक सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी ने सुशोभित किया, वे आजीवन शिक्षक बन कर रहे, उनकी यह महानता है। उप प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने सर्वपल्ली व्यक्तित्व पर सविस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सब के लिए अनुकरणीय है, उनके द्वारा सुझाई राह पर हम सब को चलने की कोशिश करनी चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने गुरु की महिमा का उल्लेखनीय विवेचन किया कि और कहा कि गुरु की महिमा का कोई रूप रंग आकार नहीं होता। हमें माँ , पिता प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपने समस्त गुरुवों का ऋणी रहना चाहिए । शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है और इसे अगली पीढ़ी को कर्तव्यनिष्ठ भाव से हस्तांतरित करना चाहिए । कोरोना का कलुष काल मिटेगा और हम प्रत्यक्ष रूप में विद्यार्थियों के सम्मुख नूतन ऊर्जा से होंगे और जो शिक्षा में गतिरोध आया उसे पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महमूद आलम ने किया। इस गोष्ठी में डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ रंजना, पटेल, डॉ विभा सिंह, डॉ अमित तिवारी, सुनील त्रिपाठी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉ अखिलेश सिंह, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ नीतू सिंह, डॉ ओम भास्कर सिंह, डॉ, विवेक सिंह, डॉ सोनल सिंह, डॉ प्रदीप सिंह , डॉ, शिशिर श्रीवास्तव, डॉ हीरालाल यादव, डॉ संतोष अंश, शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह,।प्रीति प्रकाश, प्रीति सिंह, शिल्पी सिह, सरोज यादव, संतोष चौरसिया, सरस् सिंह, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। |
सर्विलान्स टीम ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ायें-डीएम Posted: 05 Sep 2020 03:41 AM PDT सुलतानपुर/शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 संक्रमण के बचाव/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा गहन समीक्षा कर कान्टैक्ट ट्रैसिंग एवं सर्विलान्स टीम रूरल (ग्रामीण) एवं नगरीय क्षेत्र में टेस्ट बढ़ाये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एन्टीजेन टेस्ट के साथ-साथ आर0टी0पी0सी0आर0 की भी करायी जाये। उन्हांने बताया कि 2 व्यक्ति जो कल तक ट्रैस नहीं हुए थे उनकों ट्रैस कर लिया गया है। आर0आर0टी0 टीम के माध्यम से सभी कोविड-19 का ट्रैस कर इलाज कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने दिया । इस अवसर पर मुख्यविकासअधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। |
कई और ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी में रेलवे Posted: 04 Sep 2020 10:23 PM PDT |
24 घंटे में 86432 केस कोरोना के सामने आए Posted: 04 Sep 2020 10:21 PM PDT |
साफ छवि वाले आईएएस अफसर को मिलेगी डीएम की कुर्सी Posted: 04 Sep 2020 10:19 PM PDT |
जय हिन्द वीरपथ योजना’’ के तहत शहीदों के घरों तक बनेंगी सड़कें Posted: 04 Sep 2020 09:49 PM PDT लखनऊ।उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण मार्गों के सुधार का तीव्र गति से अभियान चलाया जाय। उन्होने कहा कि जहां भी मार्गों के अनुरक्षण की आवश्यकता है, तत्काल अनुरक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। श्री मौर्य आज अपने सरकारी आवास 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने विभाग में उपलब्ध धनराशि के अवमुक्त किये जाने व अवमुक्त के सापेक्ष व्यय की स्थितियों की जानकारी हासिल करते हुये कहा कि जो धनराशि अवमुक्त की गयी है उसे शीघ्र से शीघ्र सम्बन्धित परियोजनाओं पर व्यय करते हुये निर्धारित मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि जिन कार्यों के लिये धनराशि अभी अवमुक्त किया जाना बाकी है, उन्हे वह धनराशि भी तत्काल अवमुक्त कर दी जाय। उन्होने कहा कि इंजीनियर्स-डे पर विभाग के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभियन्ताओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यों में लापरवाही, हीलाहवाली व अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जायेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की रक्षा करते हुये शहीद होने वाले वीर जवानों के नाम से ''जय हिन्द वीरपथ योजना'' के तहत शहीदों के घरों/गावों तक सड़कों का निर्माण किया जायेगा। यही नहीं वहां पर शहीदों के नाम से द्वार बनाये जायेगें और बड़े एवं आकर्षक बोर्ड लगाकर बलिदानी सैनिकों का विवरण अंकित किया जायेगा तथा उनके सम्मान में एक सम्मान पत्र भी उनके परिवारीजनों को दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सेना के उन जवानों को, जिन्हे वीर चक्र/परमवीर चक्र आदि से सम्मानित किया गया है उन्हे भी जयहिन्द वीरपथ मार्ग योजना के तहत अच्छादित करते हुये उनके गावों तक सड़कें व द्वार बनाये जायेंगे। उन्होने कहा कि यह कार्य कराते समय वहां कि वीडियो फिल्म बनायी जाय और उसका प्रसारण सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्मों के जरीये कराया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि जिस तरह से मेजर ध्यानचन्द पथ योजना के तहत राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक सड़के बनावायी जा रही हैं और उन्हे सम्मानित किया जा रहा है, उसी तरह से डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना में सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाय।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 में जितने भी स्टेट हाईवे बने हैं/घोषित हुये हैं, उनमें यह देख लिया जाय कि यथासम्भव कोई भी जनपद, विधानसभा क्षेत्र/लोकसभा क्षेत्र अछूता न रहने पाये, यदि कहीं कोई क्षेत्र छूट रहा है, तो उसका आंकलन करते हुये विकल्प के तौर पर कार्ययोजना बनायी जाय। श्री मौर्य ने पी0एम0जी0एस0वाई0 के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा फेज-3 में 42 जनपदों में होने वाले कार्यों के चर्चा करते हुये कहा कि इन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाय तथा पी0एम0जी0एस0वाई0 के खण्डों को लोक निर्माण विभाग में मर्ज करने के सम्बन्ध में भी विधिवत अध्ययन, विचार-विमर्श व सभी परिस्थितियों का आंकलन करते हुये मसौदा तैयार किया जाय। उन्होने कहा कि केन्द्रीय मार्ग निधि के प्रस्ताव के बारे में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 व विभागीय इन्जीनियर बैठ कर आपस में चर्चा कर लें और कार्यों की समीक्षा भी कर लें। श्री मौर्य ने कहा कि जनपद प्रयागराज से वाराणसी तक प्रायोजित कांवड़ पथ बनाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी बैठक करके प्लान बनायें। प्रयागराज से वाराणसी-हल्दिया तक क्रूज मार्ग में गंगा नदी में प्रयागराज और बलिया के बीच पड़ने वाले पीपे के पुलों के बारे में जानकारी हासिल करते हुये कहा कि यह अध्ययन कर लिया जाय कि कहां पर नदी सेतु बन जाय, तो पीपे के पुल हटाये जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होने उदाहरण भी दिया कि प्रयागराज में सीरसा के पास पुल बनाने की कार्ययोजना बनायी जाय, यहां पर पुल बन जाने से 3 पीपे के पुल हट सकते हैं। उन्होने कहा क्रूज मार्ग में पड़ने वाले पीपे के पुलों को हटाया नहीं जायेगा, बल्कि क्रूज के गुजरते समय एक विशेष सिस्टम से पीपे के पुल को स्थान विशेष पर टर्न कर दिया जायेगा और क्रूज गुजरने पर पुनः उसे प्रतिस्थापित कर दिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितने भी पान्टून पुल हैं, इन पर आवागमन की स्थितियों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाय। केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व बैंक व एशियन डेवलपमेन्ट बैंक से सहायतित योजनाओं के बारे मंे जानकारी हासिल करते हुये निर्देश दिये कि इसके अगले पैकेज की अभी से तैयारी सुनिश्चित की जाय। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आबादी के घनत्व व अन्य पैरामीटर्स का अध्ययन करते हुये यह रिपोर्ट दी जाये कि वह 5 कौन से जिले हैं, जहां रोड नेटवर्क अपेक्षाकृत सबसे कम है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में संतुलित रूप से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, किसी भी क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव किसी भी दशा मंे नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि रू0 40 लाख तक के ठेकों में आरक्षण सम्बन्धी पत्रावली पूरी कर तत्काल प्रस्तुत की जाय। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिलास्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक प्रत्येक माह कार्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाय तथा कार्यालय व्यवस्थित रखें जायं, कोविड-19 के तहत कोविड हेल्प डेस्क के साथ-साथ निर्धारित प्रोटोकाॅल का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय तथा निर्माणाधीन कार्यों का भी लगातार निरीक्षण किया जाय तथा निरीक्षण आख्या ससमय प्रेषित की जाय व निरीक्षण की वीडियो क्लिप भी भेजी जाय। श्री मौर्य ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कहीं-कहीं पर मैनपाॅवर की अधिकता है, तो कहीं पर स्टाफ की बहुत कमी है। उन्होने कहा कि मैनपाॅवर को संतुलित किया जाय तथा जहां जिसकी आवश्यकता है उसे वहां लगाया जाय। अनावश्यक रूप से एक ही स्थल/पटल पर लम्बे समय तक न रखा जाय। उन्होने कहा कि विभाग में बहुत सारी परिसम्पत्तियां निष्प्रयोज्य हैं उनकी नीलामी की कार्यवाही निर्धारित नियमों के तहत करायी जाय। हर्बल रोडों की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि जहां पर भी विभाग की खाली जमीन हैं, वहां पर वृक्षारोपण किया जाय और विशेष रूप से हर्बल पौधे ही लगाये जायं। श्री मौर्य ने निर्देशे दिये विभाग के राष्ट्रीय मार्ग खण्ड गाजियाबाद के अधिशासी अभियन्ता या किसी अन्य को राष्ट्रीय राजमार्गों के सम्बन्ध में एन0एच0ए0आई0 के साथ समन्वय बनाने तथा समस्याओं के निराकरण हेतु लाइजनिंग आॅफीसर के रूप में तैनाती की जाय।प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |