सुल्तानपुर टाइम्स |
- 24 घंटे में प्रदेश में 7042 नए मामले दर्ज हुए
- योगी सरकार ने जांच के लिए गठित की एसआईटी
- आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान अमेठी को
- कोविड किट को 15,750 में खरीदा
- लूट की घटना का खुलासा किया पुलिस ने
- विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी-डीएम
- वायुसेना में शामिल हुआ राफेल
- क्लोन चेक के जरिए लाखों रुपए निकाले
- 24 घंटे में 95,735 केस कोरोना
| 24 घंटे में प्रदेश में 7042 नए मामले दर्ज हुए Posted: 10 Sep 2020 06:13 AM PDT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पहली बार 7000 से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं कोरोना के । वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 66 हजार के ऊपर चली गई है। आज आए नए मामले अब तक के सर्वाधिक हैं।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7042 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 92 हजार 29 हो गई है। इनमें से 2 लाख 15 हजार 506 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.85 है।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 66 हजार 317 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक यानी 35 हजार 36 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी के लोगों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 4206 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुए है। |
| योगी सरकार ने जांच के लिए गठित की एसआईटी Posted: 10 Sep 2020 06:13 AM PDT लखनऊ ।कोरोना से बेहाल उत्तर प्रदेश में कई अफ़सरों ने संकट को अवसर में बदल लिया है. ज़रूरी चीजों की खरीद के नाम पर करोड़ों का खेल हुआ. ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर पांच गुना दाम पर खरीदे गए. कुछ ज़िलों से इस बात की शिकायत आई है. इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला बहुत गड़बड़ है. कुछ अधिकारी सस्पेंड भी कर दिए गए हैं, लेकिन इस खेल के असली खिलाड़ियों पर कोई आंच नहीं आई. आरोप है कि ऐसे बड़े लोगों को बचाया जा रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दस दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. जांच के दायरे में कई ज़िलों के डीएम और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं.योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को एसआईटी का चीफ बनाया है. उनकी छवि एक ईमानदार और तेज तर्रार अफसर की रही है. एसआईटी में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अमित गुप्ता को सदस्य बनाया है. नगर विकास मंत्रालय के सचिव विकास गोठलवाल को भी इस टीम में रखा गया है. योगी ने एसआईटी को हर पहलू की जांच करने को कहा है. |
| आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान अमेठी को Posted: 10 Sep 2020 03:28 AM PDT अमेठी। ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के कुशल निर्देशन एवं अथक प्रयास से जनपद को माह अगस्त 2020 में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिये हैं कि जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें, जिसको लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में जनपद को अभूतपूर्व सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर कुल 44492 संदर्भ प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष अधिकारियों द्वारा 43960 संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है। शेष 532 सन्दर्भ समय-सीमा के अंदर लंबित हैं जिनका समयसीमा के अंदर ही प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव द्वारा भी नियमित रूप से आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाती है और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाता है। आईजीआरएस टीम के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा, , रामसूरत, मनीष कुमार, राजकुमार के कुशल प्रयास से जनपद जन शिकायत निवारण प्रणाली में शिकायतों के निस्तारण में माह अगस्त 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी ने आइजीआरएस टीम व जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी। |
| Posted: 10 Sep 2020 03:16 AM PDT लखनऊ । बिजनौर में पांच गुना महंगी कोविड किट खरीदी गई 5,800 में इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सिमीटर खरीदने पर गाजीपुर के डीपीआरओ और 9,950 में खरीदने पर सुल्तानपुर के डीपीआरओ सस्पेंड हो चुके है। बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग में यही खरीद 15,750 रुपये में होने पर भी नियमानुसार बताई जा रही है। जीएसटी सहित 12,390 के रेट से इन्फ्रारेड थर्मामीटर और 3360 की दर से पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे गए। करीब पांच गुना दामों पर हुई यह खरीद जैम पोर्टल के अनुसार होने का दावा किया गया है। कईं जनपदों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की किट की खरीद में शासन की ओर से निर्धारित अधिकतम 2800 रुपये प्रति किट से अधिक के खरीद के मामले सामने आ रहे हैं। बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो सीएमओ बिजनौर ने सहारनपुर की फर्म याशिका इंटरप्राइजेज से 8 अप्रैल 2020 को ऑर्डर देकर जीएसटी सहित 12,390 रुपये प्रति की दर से 12 इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदे तथा सहारनपुर की ही फर्म आयुषी इंटरप्राइजेज से 1 अप्रैल 2020 को ऑर्डर देकर जीएसटी सहित 3360 रुपये की दर से 20 पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे। इस प्रकार इनके एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर व एक पल्स ऑक्सीमीटर की कीमत मिलाकर 15,750 रुपये बैठती है। अधिक दामों पर खरीद को लेकर विभागीय अफसरों का कहना है, कि उनके यहां खरीद जैम पोर्टल के अनुसार हुई है। बिना जैम पोर्टल के कोई खरीद ही नहीं हुई है सो इसमें गड़बड़ी का कोई मामला नहीं है। उस समय जब यह सामान मिल नहीं रहा था तो जैम पोर्टल पर भी इसके रेट अधिक ही होने का दावा किया जा रहा है।सीएमओ, बिजनौर डा. विजय कुमार यादव कहते हैं कि यह सही है, कि इन दरों पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे गए, लेकिन यह सब जैम पोर्टल पर उपलब्ध उस समय के न्यूनतम दामों के अनुसार खरीद थी। उस समय बाजार में इनकी उपलब्धता भी आसानी से नहीं थी। खरीद में नियमों का पालन किया गया है। |
| लूट की घटना का खुलासा किया पुलिस ने Posted: 10 Sep 2020 02:56 AM PDT सुलतानपुर। कोतवाली नगर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने यूजीनेक्स मेडी फ्रेचाइजी कम्पनी से लूट करने वाले 25 हजार रुपए के दो ईनामिया समेत तीन अभियुक्तों सहित घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध असलहे के साथ तीन को गिरफ्तार किया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में जनपद के वांछित/वारण्टी/फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान इन्द्रधनुष के क्रम में प्र0नि0 को0नगर हमराही फोर्स के साथ रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त में मामूर होकर रोडवेज बसअड्डे पर मौजूद थे और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे तभी एसओजी प्रभारी अजय प्रताप सिंह मय हमराह अपने सरकारी वाहन से मौके पर उपस्थित आए और उन लोगों से भी इस संबंध में चर्चा की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गनपत सहाय डिग्री कॉलेज के सामने हुई लूट की घटना में मुलजिमों का पता चल चुका है जो लूट के माल सहित टाटियानगर से शहर की ओर मोटरसाइकिल से आने वाले है । यदि जल्दी किया जाए तो मुलजिमों को लूट के माल सहित पकड़ा जा सकता है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पुलिस की दो टीमें बनाकर कर प्रथम टीम टेडुई मोड़ के पास चेकिंग करेगी व द्वितीय टीम के0एन0आई0टी0 कॉलेज केे पास बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग करेगी । प्र0नि0 कोतवाली नगर मय हमराह टेडुई मोड़ पहुंचकर बैरियर सड़क मार्ग पर लगाकर टाटिया नगर तथा द्वारिकागंज क्रॉसिंग की ओर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करने लगे सभी आने जाने वाले वाहनों पर मुखबिर द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी थोड़ी देर बाद टाटियानगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को दूर से स्ट्रीट लाइट व टॉर्च की रोशनी में पहचानते हुए मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही बदमाश है, इशारा करके मुखबीर वहां से चला गया पुलिस वालों ने पूर्णता सतर्कता बरतते हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो गाडी चला रहा व्यक्ति अपनी गाडी मोडकर शहर की ओर भागने लगे कि जिसे पुलिस वालों ने पीछा करते हुए द्वितीय टीम प्रभारी को जरिए वायरलेस सूचना दिया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जो बदमाश है शहर की और मोटरसाइकिल से बड़ी तेजी से जा रहे हैं । मैं उनका पीछा कर रहा हूं आप लोग भी उधर से घेराबंदी करते हुए आ जाएं, दोनों तरफ से अपने आप को पुलिस से घिरता देख भाग रहे बदमाशों नें अपनी गाडी रतनपुर ढाल की तरफ मोड़ना चाहे लेकिन हड़बड़ाहट में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े जिस हम पुलिस वालों ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को दौडाकर पकड लिया । पकडे गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम, पता बताते हुए बताया कि 18.08.2020 को दिन में 11:00 बजे के आसपास पयागीपुर चौराहे से प्रतापगढ़ रोड पर एक लूट की घटना किए थे जिसकी योजना हम लोगों ने मिलकर बनाया था । निहाल तथा तंजील अहमद ने बताया कि संदीप वाल्मीकि हम लोगों का दोस्त है जिसे कोई काम ढूंढ कर बताने के लिए कहा गया था संदीप वाल्मीकि का दोस्त मनीष कुमार बहेलिया पुत्र मोहन लाल निवासी गभडिया थाना कोतवाली नगर है जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अपनी गाड़ी माल ढोने में लगाया था जिसे कंपनी वालों ने निकाल दिया था । मनीष ने ही संदीप वाल्मीकि को बताया कि यहां घटना करने पर 3-4 लाख रु0 मिल सकते हैं तब हम सभी लोगों ने इस कंपनी के पैसे को लूटने की योजना बना लिए योजना के मुताबिक रानू का गोलू ने अपने दोस्त शुभम तिवारी पुत्र लालजी तिवारी निवासी कस्बा व थाना जयसिंहपुर से संपर्क करके एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन लिया । मोटरसाइकिल शुभम तिवारी के दोस्त ने दोस्तपुर क्षेत्र से लूटा था । पुलिस अधीक्षक नेे को0नगर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को 11000 रु0 का नकद पुरस्कार दिया। |
| विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी-डीएम Posted: 09 Sep 2020 11:41 PM PDT अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों (71 बिन्दुओं)की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत राज्य/14वां वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक/वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग की 181 महिला हेल्पलाइन योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, धान खरीद, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।उन्होंने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में नई सड़क का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने आदि, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, फसली ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिये विशेष ध्यान दें। यदि कहीं कोई कठिनाई आये तो सीधे मुझ से तत्काल सम्पर्क कर समाधान करायें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एम. श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र चैहान, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0/प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। |
| Posted: 09 Sep 2020 11:41 PM PDT नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को नई ताकत मिल गई। फ्रांस से खरीदा गया बहुप्रतिक्षीत अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल आखिरकार आज औपचारिक रूप से वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हो गया। अंबाला एयरबेस पर आज सुबह दस बजे से आयोजित भव्य कार्यक्रम में एयरफोर्स को 5 राफेल सौंप दिए गए। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षामंत्री भी समारोह में मौजूद हैं। हरियाणा के अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन में एक शानदार समारोह में यह विमान वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा बन गया। अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायु सेना के लिए इस दिन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बदलने की ताकत रखने वाला राफेल इसी दिन उसके लड़ाकू विमानों के बेड़े की शान बनेगा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान को गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं में हाल के दिनों में जिस तरह से बना है या बनाया गया है, उनके लिए यह सीधा संदेश है। हमारी नेशनल सिक्योरिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्राथमिकता रही है। राफेल को पाने में कई अड़चनें भी आईं, मगर पीएम मोदी की इच्छाशक्ति के आगे सभी बाधाएं खत्म हो गईं और आज राफेल हमारे सामने है।राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना में राफेल का शामिल होना एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है। राफेल का वायुसेना के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है। भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं। मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं। पूजा संपन्न होने के बाद अंबाला एयरबेस पर फ्लाईपास्ट शुरू हो गया है। राफेल अब अंबाला के आसमान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं और उनके साथ सुखोई और जगुआर भी हैं। |
| क्लोन चेक के जरिए लाखों रुपए निकाले Posted: 09 Sep 2020 10:37 PM PDT अयोध्या ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के क्लोन चेक के माध्यम से लखनऊ के एक बैंक से एक सितंबर को ढाई लाख और उसके दो दिन बाद साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। जब नौ लाख 86 हजार का तीसरा चेक लखनऊ के ही बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया गया तो वेरीफिकेशन के लिए ट्रस्ट को लखनऊ से बैंक का कॉल आया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस तरह के किसी भी भुगतान की जानकारी से इनकार कर दिया। बाद में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जब अपना खाता खंगाला तो छह लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी अयोध्या पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बुधवार देर रात बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई थी एक ढाई लाख और एक साढ़े तीन लाख का फर्जी चेक लगा कर रुपये निकाल लिए गए हैं। ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
| Posted: 09 Sep 2020 10:36 PM PDT
नई दिल्ली ।भारत में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है. दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण अपने देश में ही बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 95,735 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1172 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख पार पहुंच गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 लाख 62 हजार हो गई है. इनमें से 75,062 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 19 हजार हो गई और 34 लाख 71 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.9 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 29 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











