सुल्तानपुर टाइम्स |
- प्रदेश में 52,160 कोरोना के एक्टिव मामले
- गिड़गिड़ा रही महिला को कोतवाल ने पैर से मारा
- सामुदायिक शौंचालय तथा गोशाला एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में प्लेसमेन्ट 13 अक्टूबर को
- डीएम ने जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं
- पराली जलने पर सीधे जिम्मेदार होंगे ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व लेखपाल-डीएम
- सभी थानों मे कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को जागृत कर सशक्त किया जाए-सीएम
- हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया
- एक कांस्टेबल निलंबित 7 लाइन हाजिर एसपी ने किया ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर
- पत्रकार की पुत्री मौत प्रकरण में बल्दीराय से हटाए गए प्रभारी समेत दो दरोगा
| प्रदेश में 52,160 कोरोना के एक्टिव मामले Posted: 29 Sep 2020 06:00 AM PDT लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,60,717 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 99,37,675 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 4,069 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,36,981 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5711 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 85.34 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 52,160 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 25,399 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3647 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 108 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,25,065 क्षेत्रों में 3,90,012 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,54,78,965 घरों के 12,64,06,807 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल-2 लेवल के 7 हास्पिटलों का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में एल-1 हास्पिटल के साथ-साथ एल-2 हास्पिटल भी स्थापित किये जाए। जिससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जन सामान्य को इलाज कराने मे सुविधा प्राप्त हो सके। |
| गिड़गिड़ा रही महिला को कोतवाल ने पैर से मारा Posted: 29 Sep 2020 05:47 AM PDT लखनऊ हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली का एक वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस की बर्बरता के इस वीडियो से खाकी एक बार फिर शर्मसार हो गई है। रोते हुए अपनी बात रख रही बुर्जुग महिला को कोतवाल पहले पैरों से मारते हैं फिर गाली भी देते हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी है। वैसे एसपी ने बताया वीडियो कुछ महीने पहले का है इसमें अब वायरल किया गया है। महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर जहां पुलिस प्रशासन में रोज नए आदेश जारी होते हैं, लेकिन थानों के लिए यह आदेश ठेंगे पर हैं, महिलाओं की सुरक्षा और मान-सम्मान तो छोड़िए खुद वह महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं। हमीरपुर के सदर कोतवाली में तैनात इंसपेक्टर श्याम प्रताप पटेल का वीडियो पुलिस के इसी बर्बर चेहरे को उजागर कर रहा है। इस वीडियो में कोतवाल एक महिला को कोतवाली के लॉकप के पास पैर से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला चीख रही है और कोतवाल अपना पूरा गुस्सा महिला के ऊपर उतारने में लगे हैं। कोतवाल महिला को लातों से पीटते हैं। पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर अनुराग सिंह को सौंपते हुए जल्द ही आख्या देने को कहा है। एसपी का कहना है कि वीडियो पुराना है, जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। |
| Posted: 29 Sep 2020 05:19 AM PDT
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज विकास खण्ड जयसिंहपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ी का औचक निरीक्षण कर व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौंचालय का सत्यापन किया। उन्होंने सत्यापित किये गये व्यक्तिगत शौंचालयों में से कुछ लाभार्थियों द्वारा प्रयोग न किये जाने पर उन्हें नोटिस दिये गये कि प्रयोग न करने की दशा में शासकीय अनुदान वसूल कर लिया जायेगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें 27 गोवंश पाये गये। सभी गोवंश स्वस्थ मिले। गोशाला में गेट नहीं पाया गया। उन्होंने गेट निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने मनरेगा योजना के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट कार्य प्रगति पर पाया। इसके पश्चात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को जिलाधिकारी द्वारा देखा गया। उन्होंने प्रथम दृष्टया गुणवत्ता ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। |
| राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में प्लेसमेन्ट 13 अक्टूबर को Posted: 29 Sep 2020 05:10 AM PDT सुल्तानपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 13 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी, भिवाड़ी जिला-अलवर(राजस्थान) द्वारा 18 से 30 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण (फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ऑटोमोबाइल, फाउन्ड्रीनमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक एवं वायरमैन) प्रशिक्षार्थियों के लिये एक कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया है। अधिकारी जानकारी हेतु तत्काल कार्यालय के अप्रेन्टिस रोल में सम्पर्क करें। समस्त अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। उन्होंने समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। |
| डीएम ने जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं Posted: 28 Sep 2020 11:55 PM PDT सुलतानपुर।शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह से जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका ससमय निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पत्र भिजवाया । उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये से फरियादियों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते रहें व मास्क अवश्य पहनें तथा अपने घरों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर नियमित रूप ध्यान रखें। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने के उपरांत उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे। |
| पराली जलने पर सीधे जिम्मेदार होंगे ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व लेखपाल-डीएम Posted: 28 Sep 2020 11:16 PM PDT
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में डीएम कैम्प कार्यालय में खरीफ मौसम की फसलों के अवशेषों को जलाये जाने से उत्पन्न होने वालेे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में फसलों के अवशेष न जलाये जाये। उन्होंने कृषको के मध्य फसल अवशेष जलाने से मिट्टी, जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य को होने वाली हानि के विषय में व्यापक रूप से जागरूक कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के मध्य इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि फसल अवशेष जलाना दण्डनीय है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित ग्राम के ग्राम प्रधान एवं लेखपाल तथा पंचायत सचिव एवं कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि फसल अवशेष न जलने पाये, इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठानें हो, उसको उठाया जाये। फसल अवशेष जलाने की घटनाएं सामने आने पर सम्बंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व लेखपाल इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेत में पराली संग्रह कर निराश्रित गौशालाओं में रखा जाए तथा पराली का गौशाला स्थल में पशुओं के बिछावन, चारे या अन्य उपयोग में लाया जाए। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था मनरेगा अथवा वित्त विभाग द्वारा की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में फसल अवशेष जलाये जाने की घटनायें रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा किसी भी दशा में अपने क्षेत्र में फसल अवशेष जलाये जाने की घटनायें बिल्कुल न होने दें। कोई किसान पराली जलाता है तो उसके विरूद्ध आई0पी0सी0 तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण के प्रावधानों के तहत जुर्माना लगाया जाये। घटना की पुनरावृत्ति होने पर एफआईआर दर्ज करायी जाये। सभी थाना प्रभारियों को पराली जलाने की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत सुनिश्चित करेंगे कि कूड़ा जलाने की घटना भी न हो। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि का क्षेत्रफल 2 एकड़ से कम होने की दशा में अर्थदण्ड 2500, 2 एकड़ से अधिक किन्तु 5 एकड़ से कम होने की दशा में अर्थदण्ड 5000 तथा 5 एकड़ से अधिक होने की दशा में अर्थदण्ड रूपये 15000 प्रति घटना लगाया जायेगा। जनपद में चलने वाली प्रत्येक कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ एक कृषि विभाग का कर्मचारी नामित रहे जो कि अपनी देख-रेख में कटाई का कार्य कराये। कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर के बगैर चलते हुई पायी जाये तो उसको तत्काल सीज कर दिया जाये। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में दैनिक कृत कार्यवाही की सूचना अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की गठित सेल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश पाठक, समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। |
| सभी थानों मे कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को जागृत कर सशक्त किया जाए-सीएम Posted: 28 Sep 2020 10:58 PM PDT लखनऊ उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पुलिस महानिरिक्षक जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने आपरेशन शक्ति का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि यह गृह विभाग का एक अनूठा और प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि प्रमुख चौराहों, महिला स्कूल/काॅलेजों तथा क्राइम मैपिंग कर चिन्हित स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए, लगातार शक्ति मोबाइल द्वारा पाबंद किया जाए, विशेष अभियान चलाकर हर जिले में पाॅस्कों एक्ट में शीघ्र सजा कराना तथा जनसाधारण में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए, बीटप्रभारी, थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी के ग्राम भ्रमण के दौरान ऐसे अभियुक्तों तथा उपद्रवी तत्वों को बुलाकर उनकी काउन्सिलिंग/हाजिरी ली जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार एक वृहद रूप से अभियान के रूप में महिला संबंधी अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों को उनके सामाजिक दायित्व बोध का संज्ञान कराते हुए परिवार वालों के भी दायित्व का निर्धारण किया गया है। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी थानों मे कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को जागृत कर सशक्त किया जाए, उन्हें शक्ति मोबाइल पर कार्य करने के लिए ब्रीफ किया जाए, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में अभियुक्त के जमानतदार को भी इस अभियान में काउन्सिलिंग कर उन्हें भी उत्तरदायी बताया जाए, इसके साथ ही अपराध रजिस्टार को अपडेट कर सारे महिला अपराधों की जानकारी पूर्ण की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी/शक्ति मोबाइल प्रभारी के नम्बर महिला ग्रुप एवं पंचायत में गांव-गांव प्रसारित किया जाए, अपराध रजिस्टार से महिला सम्बन्धी अपराधों की क्षेत्रवार सूचना की लिस्ट बीट कांस्टेबल को निगरानी हेतु दी जाए। सभी अभियुक्तों तथा चिन्हित किये गये व्यक्ति की अध्यावधिक सूचना नाम, मोबाइल नम्बल, जमानतदार के साथ क्षेत्राधिकारी के यहाॅ रखी जाए, सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वो प्रत्येक बीट कांस्टेबल कि बीट सूचना रजिस्टर हर माह अपडेट कराने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि विगत 5 सितम्बर से 10 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत गांव-गांव में पहुंचे पुलिसजन के माध्यम से गांव समाज को सक्रिय करना, यह सामाजिक अपराध है जिसमें जनमानस में सामाजिक उत्तरदायित्व को जाग्रत करना, उपद्रवी एवं दिग्भ्रमित युवाओं को चिन्हित कर समाज में उन्मुख करना, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित करे।श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि महिला सम्बन्धी अपराधों हत्या, बलात्कार, शीलभंग, छेड़खानी, पाॅक्सों एक्ट व एंटीरोमियों द्वारा की गई कार्यवाही में सम्मिलित व प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा जेल से बाहर आये अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाए जाये इसके साथ ही क्राइम मैपिंग के जरियें वलनेरेबल स्पाॅट को चिन्हित कर जैसे बाजार, बालिका विद्यालयों के आस-पास गाॅव के मध्य चैराहे इत्यादि पर शक्ति मोबाइल के द्वारा छापामारी, गाॅव-गाॅव मे ऐसे तत्वों को तथा उनके परिवार को जिम्मेदार सदस्य को 107/116 सी0आर0 पी0सी0 के तहत मौके पर पाबंद कराना, उनकों समाज में खड़ा कर काउन्सिलिंग कराना। उन्होंने बताया कि कुल 822 अभियुक्तों तथा 669 परिजनों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0 पी0सी0 के पाबंद करने की कार्यवाही की गयी। 770 अभियुक्तों के खिलाफ 110जी के कार्यवाही का निर्धारण, एक से अधिक बार चिन्हित 564 व्यक्तियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही, एंटीरोमियों स्कवाड द्वारा बड़ें पैमाने पर कार्यवाही करते हुए कुल 4512 स्थानों पर लगभग 6528 व्यक्तियों को चेक करते हुए 531 व्यक्तियों का चालान 151 सी0आर0 पी0सी0 के अंतर्गत किया गया है। |
| हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया Posted: 28 Sep 2020 09:59 PM PDT लखनऊ ।हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। 19 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितम्बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी हुई थी। वहशियों की दरिंदगी की शिकार पीडि़ता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। दरिंदों ने उसकी जीभ भी काट दी थी। पीडि़ता पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती थी। वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार किया है। शनिवार को ही कोतवाली इंचार्ज को लाइन हाजिर भी किया गया। घटना के बाद 19 सितम्बर को पीडि़ता का बयान लेने कार्यवाहक सीओ सादाबाद महिला आरक्षियों संग अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज गए तो युवती की हालत बहुत ठीक नहीं थी। पीड़िता इशारों इशारों में खुद पर हमले और बदतमीजी किए जाने की बातें ही बता सकी। जिस पर हमले के साथ-साथ 20 सितंबर को छेडख़ानी की धारा बढ़ाई गई। मौजूदा सीओ सादाबाद मामले में 21 सितंबर को बयान दर्ज करने पहुंचे तो उस समय भी परिवार ने बता दिया कि अभी बेटी की हालत ठीक नहीं है। सीओ 22 सितंबर को फिर महिला आरक्षी संग पहुंच कर पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने इशारों-इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी को बयां किया। इसके बाद मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं की बढ़ोतरी कर चारों आरोपियों को जेल भेजा गया।रविवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट किया। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की बात कही। इस घटना को शर्मनाक बताया। यूपी सरकार से जांच की मांग की। इस पर हाथरस पुलिस ने मायावती को जवाब दिया। अब तक कोई कार्रवाई का ब्योरा भी बताया। जानकारी दी कि एससीएसटी एक्ट के तहत मुआवजे के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट दे दी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए कार्यवाही की जाएगी। |
| एक कांस्टेबल निलंबित 7 लाइन हाजिर एसपी ने किया ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर Posted: 28 Sep 2020 09:38 PM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह के साथ फऱीदीपुर स्थिति अस्थायी जेल व एल-1 अस्पताल फरीदीपुर का औचक निरीक्षण किया ।जेल में बैरक, सामाजिक दूरी व कानून व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक ने कार्य के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता के सम्बन्ध में का0स्वतंत्र कुमार जो ड्युटी से गैरहाजिर मिलें जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया व ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा ड्युटी के प्रति लापरवाही व बावर्दी दुरुस्त न होने के कारण का0शिवापाल 02.का0डगपाल 03.का0अक्षान्त बाबू 04.का0मोहित कुमार 05.का0विशाल राठौर 06.का0सद्दाम हुसैन 07.अनूप कुमार को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया । |
| पत्रकार की पुत्री मौत प्रकरण में बल्दीराय से हटाए गए प्रभारी समेत दो दरोगा Posted: 28 Sep 2020 09:31 PM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बल्दीराय थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के स्थान पर शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह को बल्दीराय थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यहाँ अब राम किशोर रावत प्रभारी चौकी राहुल नगर से शास्त्री नगर चौकी प्रभारी बने हैं।इससे पूर्व श्री रावत अमहट चौकी प्रभारी भी रहे।निरीक्षक यादवेंद्र बहादुर पाल को एसपी श्री मीणा ने अपना पीआरओ बनाया है।दोस्तपुर थाने में रहे उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा को एसपी ने लाइन हाजिर किया है।वहीं पत्रकार की पुत्री की मौत के प्रकरण में उपनिरीक्षक खुर्शीद अहमद बल्दीराय से दोस्तपुर थाने स्थानांतरित किये गए हैं।पुलिस लाइन में रहे हरीश चंद्र चौकी प्रभारी देलही बाजार बनाये गए।रामनगर गोड़वा ,अमहट चौकी आदि की जिम्मेदारी सम्हाल चुके तेजतर्रार उपनिरीक्षक सीताराम यादव प्रभारी चौकी बधुआ कला थाना कुड़वार भेजा गया है।यहाँ पकड़े गए चोरों को थर्ड डिग्री देने के वायरल वीडियो पर पूर्व इंचार्ज श्री राणा पर हुई कार्रवाई के बाद यह चौकी रिक्त चल रही थी।वहीं उपनिरीक्षक तनवीर खान अखंडनगर से प्रभारी चौकी राहुल नगर बनाये गए।एसआई शैलेंद्र मणि त्रिवेदी बेलवाई चौकी इंचार्ज से ट्रांसफर कर चौकी के केएननाइ चौकी इंचार्ज बनाया गया ।यहाँ रहे प्रवीण मिश्रा को कार्य मे उदासीनता बरतने पर सोमवार को लाइन हाजिर किया है।उपरीक्षक रमेश कुमार यादव थाना कूरेभार से प्रभारी चौकी बेलवाई थाना अखंडनगर।लम्बे समय से शाहगंज चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी को प्रभारी चौकी अमहट की जिम्मेदारी दी गयी।उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार गुप्ता (पूर्व में पयागीपुर चौकी इंचार्ज भी रहे)प्रभारी चौकी शाहगंज कोतवाली नगर बनाये गए हैं। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |









