दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- बेउर जेल में सुबह साढ़े तीन घंटे चली छापेमारी, चुनाैटी और खैनी ही मिली, सैकडों पुलिसवाले शामिल
- खगौल की रेलवे कॉलोनी में बाजार गई महिला के घर से चोरों ने ढाई लाख के गहने उड़ाए, एक और बंद घर से भी दो लाख की चोरी
- 9वीं से 12वीं तक की चलेगी डाउट क्लास, पर 90 फीसदी अभिभावक अभी बच्चों काे भेजने के लिए तैयार नहीं
- पटना जिले में 270 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत; एनएमसीएच: कोरोना वार्ड में 422 बेड खाली
- 10 जनसेवा केंद्र दिवाली से पहले होंगे तैयार, तीन चरणाें में बनेंगे 28 केंद्र, एमडी ने काम में तेजी लाने काे कहा
- डीआईजी का पद छोड़ राजनीति में कूदे नागेंद्र चौधरी सकरा की गलियों में छान रहे खाक
- उम्मीदवारी में युवाओं की रही 50% भागीदारी, पर मतदाताओं का भराेसा तजुर्बेदाराें पर ही रहा
- टिकटार्थियों का बवाल, डिप्टी सीएम और संगठन मंत्री के सामने हाथापाई, कांग्रेस दफ्तर में कैद हुए स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन
- जनगणना-चुनाव आयोग के आंकड़ों में जेंडर रेशियो का गजब हिसाब प्रति हजार पुरुष पर एक महिला घटी, पर वोटर सूची में 29 गुना बढ़ी
- नीतीश ने क्षेत्रीय प्रभारियों से लिया फीडबैक, बूथ लेबल पर केंद्रित होने का दिया निर्देश
- 21 वर्षों के बाद बाढ़ बिजलीघर की एक और यूनिट चालू, बिहार काे 396 मेगावाट बिजली मिलेगी
- ‘भगत सिंह की कुर्बानी बच्चों को बताएं, शहीदों के नाम पर अपना पहला वाेट दें’
- पीएम की बातों को मंडल और बूथ तक ले जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, संगठन ने लिया संकल्प
- आधा दर्जन से अधिक सीटों पर अब भी धुंधली है सियासी तस्वीर, कांटी में रही है कांटे की टक्कर
- एक भवन में छह से अधिक बूथ होने पर बनेगा शेड, डीएम-एसएसपी खुद करेंगे सत्यापन
- तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए आज से 5 अक्टूबर तक नामांकन
- तेजस्वी का वादा: पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देंगे, झारखंड और एमपी की तर्ज पर 100% डोमिसाइल नीति भी
- चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित पश्चिमी दियारा में एसएसबी का फ्लैग मार्च, तैयरी शुरू
- अंधाधुंध फायरिंग में सीवान में प्रभुनाथ के करीबी की मौत आरा में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव को लगी तीन गोलियां
- राजग छोड़ा तो चिराग का साथ छोड़ सकते हैं 3 लोजपा सांसद,दावा- सीटों को लेकर अभी कोई भी बात नहीं हुई
- पुलिस से पक्के पॉलिटीशियन बन गए पाण्डेय जी चुनाव पर बोले-जैसा पार्टी कहेगी वैसा होगा
- कार से एक किलो गांजा और 2.80 लाख रुपए बरामद, एक गिरफ्तार; पुलिस को देखते ही गाड़ी से कूद दो व्यक्ति फरार
- जंक्शन पर जवान समेत दो गिरफ्तार, शराब बरामद; पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा
- संवैधानिक ब्यवस्था को दरकिनार कर बाहुबल के साथ किया जा रहा है आरक्षण के लिए आन्दोलन रावेन्द्र तिवारी
- आज 28 - सितम्बर – 2020 सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल
बेउर जेल में सुबह साढ़े तीन घंटे चली छापेमारी, चुनाैटी और खैनी ही मिली, सैकडों पुलिसवाले शामिल Posted: 27 Sep 2020 06:22 PM PDT चुनाव काे देखते हुए पटना पुलिस व प्रशासन की टीम ने रविवार काे तड़के बेउर जेल में छापेमारी की। सुबह 3:30 से 6:30 बजे तक 2 एसपी, एक एसडीओ, 2 डीएसपी, 8 थानेदार व 100 पुलिसकर्मियाें ने जेल के सभी खंडाें व वार्डाें काे खंगाल डाला। इस दाैरान कैदियाें के पास से आधा दर्जन चुनाैटी और चार पुड़िया खैनी बरामद की गई। कैदी अपने वार्ड में साेए हुए थे तभी पुलिस ने दबिश दे दी। सबके सामान की तलाशी ली गई। शाैचालय से लेकर भंसाघर तक पुलिस ने छापेमारी की। सेल में बंद कुख्याताें के सामान की भी तलाशी ली गई। दरअसल हाल ही बेउर में दाे गुटाें में जमकर मारपीट करने वाले कुख्याताें काे पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जेल में ठीक से रहाे। अगर जेल से किसी ने अपराध कराने की काेशिश की ताे अंजाम बुरा हाेगा। जेल सूत्राें के अनुसार, काेई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। राेजाना जेल प्रशासन हरेक वार्ड की तलाशी लेता है। दानापुर जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला जेल सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जेल के कैदियों के पास से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी में दानापुर थानाध्यक्ष एके साहा, रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानु, शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/raid-in-beur-jail-for-three-and-a-half-hours-in-the-morning-only-election-and-khaini-were-found-hundreds-of-policemen-involved-127760363.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 06:22 PM PDT खगौल थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े बंद क्वार्टर में ढाई लाख के जेवरात समेत 9 हजार रुपए नगद की चोरी कर डाली। वारदात के समय महिला रेलकर्मी अपने बच्चों के साथ खरीदारी करने पटना के राजा बाजार गई हुई थी। मात्र दो घंटे के भीतर इस तरह चोरी की वारदात से पीड़ित अचंभित है। पीड़ित महिला रेलकर्मी सीमा सिन्हा ने बताया कि रविवार होने के कारण वे अपने बच्चों गौरव व गरिमा सिन्हा के साथ घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी करने दोपहर 2 बजे रेलवे आवास में ताला लगा राजा बाजार गई हुई थी। करीब दो घंटे बाद वापस लौटने पर अपने आवास का ताला खोल भीतर पहुंचे तो देखा कि अलमीरा टूटा हुआ था और उसमे मौजूद सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से दीवाल फांद कर आंगन के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने अलमीरा में रखे सोने के करीब ढाई लाख के जेवरात समेत 9 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस चोरों का पता लगा रही है। बंद घर से दो लाख की चोरी पटना सिटी| मालसलामी थाना क्षेत्र के भरतपुर सिमली में कारोबारी भोला प्रसाद के बंद घर से चोरों ने दो लाख रुपए से अधिक की संपत्ति गायब कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भोला प्रसाद के छोटे भाई पिंटू ने बताया कि रविवार की सुबह पड़ोसियों से घर में चोरी होने की सूचना मिली। छज्जा के रास्ते घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने आलमीरा तोड़ कर सोने-चांदी के गहने, कीमती सामान, नकद रुपए आदि की चाेरी कर ली। भाेला प्रसाद परिवार के साथ पटना से बाहर हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के चुराए गए तांबे के तार बरामद, आरपीएफ ने पांच बदमाशों काे पकड़ा बख्तियारपुर से चुराए गए रेलवे के तांबे के तार काे आरपीएफ ने बरामद कर लिया। राजेंद्रनगर टर्मिनल और बख्तियारपुर आरपीएफ की टीम ने अगमकुआं थाना इलाके में स्थित गाैरीशंकर की कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर इसे बरामद किया। पुलिस ने वहां से करीब 14 किलाे तार बरामद किया। इस दाैरान पुलिस ने गाैरीशंकर के साथ ही गाेपाल, गाैतम, साेनू और संटू काे भी गिरफ्तार किया। चाेरी की यह घटना मई में हुई थी। इस बाबत बख्तियारपुर आरपीएफ पाेस्ट में केस दर्ज किया गया था। चाेरी करने के बाद संटू और साेनू अगमकुआं थाना इलाके स्थित घर से फरार थे। हाल ही में रेल पुलिस काे दाेनाें के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद बख्तियारपुर आरपीएफ ने राजेंद्रनगर टर्मिनल आरपीएफ की मदद से पांचाें बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/thieves-blew-two-and-a-half-lakh-jewels-from-the-house-of-a-woman-who-went-to-the-market-in-khagals-railway-colony-another-lakh-was-stolen-from-another-closed-house-127760289.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
9वीं से 12वीं तक की चलेगी डाउट क्लास, पर 90 फीसदी अभिभावक अभी बच्चों काे भेजने के लिए तैयार नहीं Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक, 28 सितंबर यानी सोमवार से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खुलना है। 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए डाउट क्लास हाेना है। लेकिन, अधिकतर प्राइवेट स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। स्कूल प्रशासन की मानें तो बहुत कम अभिभावक बच्चों को भेजने के लिए तैयार हैं। सभी स्कूलों ने अपने स्तर पर सर्वे किया और पाया कि 25 से 90 प्रतिशत तक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। इसका सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्टेशन की समस्या है। कुछ स्कूल अक्टूबर में खोले जाने की योजना है, क्योंकि उनमें कंपार्टमेंटल परीक्षाएं हो रही हैं और इवैल्युएशन भी शुरू हो गया है। लोयोला हाईस्कूल संत माइकल: प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा को देखते हुए हम 5 अक्टूबर तक स्कूल खोलेंगे। इसी बीच हम सर्वे भी कराएंगे कि 9वीं से 12वीं तक के कितने बच्चे स्कूल आना चाह रहे हैं। संत जेवियर्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/dout-class-will-run-from-9th-to-12th-but-90-of-parents-are-not-ready-to-send-children-yet-127760220.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना जिले में 270 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत; एनएमसीएच: कोरोना वार्ड में 422 बेड खाली Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना जिले में रविवार को 270 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26924 हो गई है। इनमें 24662 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2161 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 559 सैंपल की जांच में 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें यहां भर्ती 12 मरीज हैं। कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी दी गई। आईजीआईएमएस में 2461 सैंपल की जांच में 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना एम्स में काेराेना संक्रमित तीन महिलाओं की माैत हाे गई। इनमें मीठापुर की दामिनी देवी, अनीसाबाद की आरती देवी व पाेस्टल पार्क की बबीता कुमार हैं। वहीं 14 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। रविवार काे 11 संक्रमित भर्ती हुए। इनमें तीन डाॅक्टर हैं। एक डाॅक्टर नवादा, जबकि दाे पूर्वी चंपारण के हैं। 11 मरीजाें में दाे पटना के हैं। एनएमसीएच में वैशाली के दीप नारायण सिंह की माैत हाे गई। अबतक यहां 178 काेराेना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार काे पांच नए मरीज भर्ती हुए। अस्पताल में 422 बेड खाली हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/270-new-corona-infected-found-in-patna-district-4-patients-killed-nmch-422-beds-vacant-in-corona-ward-127760219.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT राजधानी में एक माह के भीतर 10 जनसेवा केंद्र बनकर तैयार हाे जाएंगे। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा 28 केंद्रों के निर्माण की योजना है। इनमें से एक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हाे गया है। बाकी 9 केंद्र के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश रविवार को एमडी व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं के निरीक्षण के दाैरान दिया। उन्हाेंने वार्ड 14, 21, 22 और 43 में परियोजना स्थलों का दौरा किया। इस दौरान संवेदकों को दिवाली से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी के जीएम सुधीर कुमार साहू और परियोजना प्रबंधक अमन कुमार को जनसेवा केंद्र को शुरू करने के लिए वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बचे 18 भवनों का निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से कराया जाना है। इसमें पहले फेज में 9 भवनों का निर्माण हाेगा। इन्हें भी दो महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य है। तीन एजेंसियां कर रहीं काम 10 जनसेवा केंद्राें का निर्माण तीन एजेंसियां कार्य कर रही हैं। 40.70 लाख रुपए की लागत से दोमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स क्लासिकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 3, 14, 21 व 22, मेसर्स साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 38, 43 व 46 और मेसर्स प्रकाश कंस्ट्रक्शन की ओर से वार्ड 53, 58 व 65 में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बचे 18 भवनों का निर्माण वार्ड 4, 11, 22ए, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 व 72 में दो फेज में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 45.49 लाख रुपए प्रति भवन की दर से कराए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/10-public-service-centers-to-be-ready-before-diwali-28-centers-to-be-built-in-three-phases-md-said-to-speed-up-work-127760218.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डीआईजी का पद छोड़ राजनीति में कूदे नागेंद्र चौधरी सकरा की गलियों में छान रहे खाक Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT (शैलेश कुमार) खाकी छोड़कर खादी की ओर मुखातिब होना आईपीएस ऑफिसरों के लिए कोई नई बात नहीं है। डीजीपी पद से गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफा देकर राजनीति में उतरने से पहले मुजफ्फरपुर के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर नागेंद्र चौधरी डीआईजी पद से वीआरएस लेकर अभी सकरा विधानसभा की गलियों की खाक छान रहे हैं। नागेंद्र के छोटे भाई सुरेश चौधरी सहरसा के वर्तमान में डीआईजी हैं। दो साल पहले नागेंद्र झारखंड के रेल डीआईजी रहते वीआरएस लिया। जिस समय उन्होंने वीआरएस लिया एक साल से ज्यादा नौकरी बची थी। वीआरएस लेने के 6 माह बाद तामझाम के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र) पर उनकी पहले से ही नजर रही है। सकरा विधानसभा से भाजपा की टिकट की उम्मीद लिए पूर्व डीआईजी की केमिस्ट्री को कांटी के निर्दलीय विधायक अशोक चौधरी ने गड़बड़ा दिया है। अशोक कांटी छोड़ सकरा की ओर रुख कर चुके हैं। जदयू से अशोक चौधरी सकरा से चुनाव लड़ने का दावा ठोक चुके हैं। इधर, पूर्व डीआईजी नागेंद्र चौधरी का दावा है कि भाजपा सकरा विधानसभा से उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी। लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। आज भी तीन पंचायताें का दौरा किया। जदयू के कोटा में सकरा के जाने पर क्या करेंगे? सवाल के जवाब में पूर्व डीआईजी सधे हुए नेता की तरह जवाब देते हैं- लोकतंत्र में जनता मालिक है। निर्दलीय चुनाव लड़ने पर खुलकर बोलने से परहेज करते हुए उनका जवाब है- हम सब कुछ जनता पर छोड़ चुके हैं। इधर, रिटायर्ड दारोगा भी चुनाव मैदान में मुजफ्फरपुर में लंबे समय तक डीआईजी कार्यालय में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विनय सिंह सेवानिवृत्ति के साथ चुनावी मैदान में कूद गए हैं। स्पेशल ब्रांच में रहते हुए महज एक माह पहले सेवानिवृत्त हुए विनय मीनापुर विधानसभा का दौरा शुरू कर चुके हैं। उनका कहना है, हमने मीनापुर के कई नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ा है। कोई पार्टी टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिप चुनाव जरूर लड़ेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/nagendra-chaudhary-jumped-into-the-streets-of-sakra-digging-into-the-politics-of-dig-127760185.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उम्मीदवारी में युवाओं की रही 50% भागीदारी, पर मतदाताओं का भराेसा तजुर्बेदाराें पर ही रहा Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT (शिशिर कुमार) राजनीति में युवाओं की एंट्री तेजी से बढ़ रही है। वे अब कार्यकर्ताओं तक ही सिमटे नहीं हैं, बल्कि सत्ता की चौखट पर पहुंचने के लिए आगे आने लगे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से तकरीबन 50 फीसदी हिस्सेदारी युवाओं की रही। हालांकि, जीत का प्रतिशत 10 भी नहीं रहा। मतदाताओं ने युवाओं से ज्यादा तजुर्बेदार व सियासी अनुभव को तरजीह दी। बता दें कि जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्राें के विजेताओं की औसत उम्र पिछले चुनाव में करीब 51 (50.82) वर्ष रही। गायघाट से महेश्वर प्रसाद यादव, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, बरूराज से नंदकुमार राय, साहेबगंज से रामविचार राय 4 ऐसे उम्मीदवार जीते जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक थी। जबकि, कुल 192 उम्मीदवाराें में 91 ऐसे थे, जिनकी आयु 40 या उससे कम थी। सर्वाधिक मुजफ्फरपुर, कुढ़नी और कांटी में 11-11 प्रत्याशी थे। उनमें सिर्फ कांटी से 42 वर्षीय अशाेक चाैधरी बाजी मारने में सफल रहे थे, जबकि मुजफ्फरपुर से 69 वर्षीय सुरेश शर्मा व कुढ़नी से 51 वर्षीय केदार प्रसाद गुप्ता काे मतदाताओं ने जिताया था। उधर, सबसे कम साहेबगंज से मात्र 3 उम्मीदवार 40 या उससे कम उम्र के थे। वहां भी जीत 60 वर्षीय रामविचार राय की हुई थी। उधर, जिले के एकमात्र बोचहां विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष 37 वर्षीय बेबी कुमारी पर भी भरोसा जताया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/50-participation-of-youth-in-the-candidature-but-the-electorate-of-the-voters-remained-on-experience-127760164.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT भाजपा दफ्तर में रविवार को विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए फरियादी आपस में भिड़ गए, वह भी संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी के सामने। इस दौरान टिकटार्थियों ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का घेराव भी किया। बाद में मोदी को बाहर निकालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी ने यह सब देखा तो उन्होंने भी उन लोगों को समझाया। हालांकि कई लोग उनके सामने ही भिड़ गए। ऐसे में दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता भी दौड़कर वहां पहुंचे। नागेन्द्रजी ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में इन लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की और उनके सामने अपनी बात रखी। उग्र कार्यकता मंत्री विजय सिन्हा का टिकट काटने की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ता उनपर परिवारवाद का भी आरोप लगा रहे थे और लखीसराय से किसी नए चेहरे को टिकट देने की मांग कर रहे थे। टिकट के लिए हंगामा कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय को टिकटार्थियों की भीड़ के चलते प्रदेश अध्यक्ष के कमरे में कैद होना पड़ा। इस दौरान टिकट की आस में आए कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए। बाद में पांडेय किसी तरह बाहर निकले और 70-80 मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली लौट गए। जाते-जाते अधिक से अधिक सीट लेने की प्रेशर पॉलिटिक्स में अपने दोनों सहयोगियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा-हम दोनों विकल्प को साथ लेकर चल रहे हैं। हम गठबंधन के साथ भी चुनाव लड़ सकते हैं और अकेले भी। हमने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की समीक्षा की। दो से तीन दिन में दिल्ली में राजद और अन्य सहयोगियों से वार्ता के बाद महागठबंधन की सीटों की घोषणा की उम्मीद है। कहा कि हमने हजारों उम्मीदवारों से व्यक्तिगत चर्चा की। जिलाध्यक्षों ने पॉजिटिव संकेत दिए। इस फीडबैक को केंद्रीय आलाकमान तक पहुंचाएंगे। हमारे शीर्ष नेतृत्व का जैसा निर्णय होगा, उस हिसाब से बिहार चुनाव में कांग्रेस उतरेगी। बैठक में वीरेंद्र राठौड़, अजय कपूर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, डाॅ. अखिलेश प्रसाद सिंह, चारों कार्यकारी अध्यक्ष थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ruckus-of-ticket-holders-scuffle-in-front-of-deputy-cm-and-organization-minister-screening-committee-chairman-imprisoned-in-congress-office-127760150.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT बीते 11 वर्षों में जनगणना और चुनाव आयोग के आंकड़ों की तुलना करें तो लिंग-अनुपात का हिसाब अजीब दिखता है। जनगणना में प्रति हजार पुरुष पर 918 महिलाएं हैं। 2010 में यह अनुपात 919 का था। यानी 1 अंक की कमी आई। मतदाता सूची में पुरुष-महिला अनुपात और गिर जाता है। 2020 की वोटर लिस्ट के अनुसार प्रति हजार पुरुष 894 महिला वोटर हैं। जनगणना के आंकड़ों से 24 अंक नीचे। इत्मीनान इस बात का है कि बीते 11 साल पहले यह गैप 61 अंकों का था जो लगातार कम हो रहा है। राज्य की 243 सीटों में 23 पर परेशानी बनी हुई है क्योंकि इनमें 2010 के मुकाबले या तो जेंडर रेशियो में गिरावट दर्ज की गई या कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। रीगा, बलरामपुर, गरखा और विभूतिपुर में कोई फेरबदल नहीं हुआ। शेष 19 सीटों पर लिंग अनुपात घटा है। महिलाओं का अनुपात घटने की मुख्य वजह माइग्रेशन है। चाहे शादी के कारण या फिर पति संग शहर चले जाने से हो। शेष 220 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों का लिंग अनुपात बढ़ा है। 23 सीटें जहां लिंग अनुपात घटा उनमें से 13 सीटों पर 2015 के चुनाव में कोई महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ने आई ही नहीं। पारु में लगातार पीछे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/according-to-census-election-commission-figures-the-gender-ratio-decreased-by-one-woman-per-thousand-men-but-the-voter-list-increased-by-29-times-127760149.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीतीश ने क्षेत्रीय प्रभारियों से लिया फीडबैक, बूथ लेबल पर केंद्रित होने का दिया निर्देश Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पार्टी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों से मुखातिब हुए। उनसे, उनके इलाकों का हाल; जनता का मूड जाना। प्रभारियों को बताया गया कि कोरोना काल में जमीनी कार्यकर्ताओं और बूथ लेबल मैनेजमेंट की दरकार बहुत ज्यादा बढ़ गई है, लिहाजा इस मोर्चे पर कोई कमी न रहे। सबको अगल-अलग लाइनों के जरिए यही समझाया गया कि कैसे यही स्तर या मोर्चा, चुनावी फतह की बुनियाद होगी। बातचीत में सभी 16 क्षेत्रीय संगठन प्रभारी मौजूद थे। नीतीश, सबसे बारी-बारी से मिले। उनसे क्षेत्रों में चल रही सरकारी योजनाओं का हाल तथा इसके बारे में जनता का रिस्पांस जाना गया। और यह भी कि कोरोना और बाढ़ के दौरान सरकार के राहत कार्यों को अंजाम देने की क्या स्थिति रही? ढेर सारे टिकटार्थी भी पहुंचे हुए थे। इन सबसे एक मायने में समूह में ही मिला गया। कुछ बायोडाटा लेकर आए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-took-feedback-from-regional-in-charges-directed-to-focus-on-booth-label-127760148.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
21 वर्षों के बाद बाढ़ बिजलीघर की एक और यूनिट चालू, बिहार काे 396 मेगावाट बिजली मिलेगी Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT 21 वर्षों के बाद बाढ़ बिजलीघर के स्टेज-1 की 660 मेगावाट की पहली यूनिट बनकर तैयार हो गयी है। रविवार को सुबह 7.32 बजे इसे सफलतापूर्वक चालू किया गया। इसे ग्रिड से भी जोड़ा गया। 72 घंटे तक पूर्ण लोड पर चलाने के बाद इसके वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जाएगा और फिर बिहार को विधिवत रूप से बिजली मिलने लगेगी। अनुमान है कि इस साल के अंत तक बिजलीघर से सूबे को बिजली मिलने लगेगी। स्टेज-2 की दोनों यूनिट चालू हो चुकी है और इनसे बिहार को बिजली मिल रही है। स्टेज-1 में बिहार को 52 फीसदी हिस्सेदारी दी गयी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/after-21-years-one-more-unit-of-flood-power-station-becomes-operational-bihar-will-get-396-mw-power-127760147.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
‘भगत सिंह की कुर्बानी बच्चों को बताएं, शहीदों के नाम पर अपना पहला वाेट दें’ Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT नटवर साहित्य परिषद की ओर से सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पं. नागेंद्र नाथ ओझा ने की। उन्हाेंने "भगत सिंह की कुर्बानी अपने बच्चों को बताएं, वीर शहीदों के नाम पर अपना पहला वोट गिराएं....' कविता से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। उसके बाद डॉ. नर्मदेश्वर चौधरी ने "जबसे वे खादी के कुर्ते में गजब ढाने लगे, कल तक जो आम थे नेता नजर आने लगे' एवं डॉ. विजय शंकर मिश्र ने "नहीं एक-सा रहता है आज....' कविता सुनाई। इनके अलावा रणवीर अभिमन्यु, सुमन कुमार मिश्र, सत्येंद्र कुमार सत्येन, जगदीश शर्मा, अंजनी पाठक, उमेश राज, सदैव सौरभ आदि ने भी कविता पाठ किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/tell-bhagat-singhs-sacrifice-to-children-give-your-first-vat-in-the-name-of-martyrs-127760143.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीएम की बातों को मंडल और बूथ तक ले जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, संगठन ने लिया संकल्प Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 16वें मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी। जिला भाजपा कार्यालय एवं मिठनपुरा स्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी के आवास पर कार्यकर्ता समूह में बैठे। उन्हाेंने कहा, पीएम की बातों को मंडल और बूथों तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, 1857 से 1947 के आजादी की लड़ाई की प्रेरक घटनाओं की चर्चा की और आने वाले दिनों में भगत सिंह, महात्मा गांधी, विजय राजे सिंधिया की जयंती मनाने पर जोर दिया। कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने की बात कही। इस दौरान जिला महामंत्री डाॅ. मनोज सिंह, धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री संतोष साहेब, प्रवक्ता प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडे, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक आनंद कृष्ण, मनोज नेता, ओमप्रकाश तिवारी, धनंजय झा, परितोष सिंह, साकेत शुभम, विकास गुप्ता, मीमशाद आलम, रोहन कुमार थे। विधायक बेबी कुमारी ने कहा, मन की बात का पूरे देश को बेसब्री इंतजार रहता है। गुप्तेश्वर पांडे के मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने की मांग मुबाबा गरीबनाथ सेवादल की रविवार को एक विवाह भवन में बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मुजफ्फरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की मांग की। मौके पर कैलाश साह, सोनू राज, रोहित कुमार, गिरधारी कुमार गुप्ता एवं आकाश सिंह राजपूत समेत सेवा दल के कई प्रतिनिधि माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/bjp-workers-organization-will-take-pms-talk-to-mandal-and-booth-127760136.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आधा दर्जन से अधिक सीटों पर अब भी धुंधली है सियासी तस्वीर, कांटी में रही है कांटे की टक्कर Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT राजनीतिक आकाओं की दर पर टिकटार्थियों की कतारें तो चुनावी क्षेत्र में कयासों का दौर। शीट शेयरिंग पर मचे घमासान के बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी उम्मीदवारी तय नहीं हो पा रही। जिले की आधा दर्जन से अधिक सीटों पर तस्वीर धुंधली है। कहीं एनडीए तो किसी क्षेत्र में महागठबंधन से उमीदवारवारी को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस मामले में कांटी विधानसभा क्षेत्र अभी सबसे हॉट बना हुआ है। पिछले चुनाव में निर्दलीय अशोक चौधरी और एनडीए से मांझी के हम पार्टी से उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक अजीत कुमार के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। चौधरी ने बाजी मारी, लेकिन जदयू में आने के बाद अब वे सकरा की ओर रुख कर चुके हैं। चुनाव में हार के बाद अजीत कुमार ने हम का साथ छोड़ दिया। अभी वे पत्ता नहीं खोल रहे हैं। वैसे प्रमुख गठबंधनों में दावेदारी दर्जन से ऊपर है। शीट शेयरिंग का मामला सुलझने के बाद भी उम्मीदवारी को लेकर घमासान मचना तय है। शहरी क्षेत्र से सटे होने के कारण राजनीतिक गलियारों से निकल अब गांव शहर के चौक-चौराहे पर भी यह चर्चा होने लगी है कि आखिर किसकी उम्मीदवारी होगी? गायघाट, कुढ़नी, पारू, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की तो मीनापुर, साहेबगंज में एनडीए की तस्वीर भी कमोबेश धुंधली ही है। विधायक माहेश्वर यादव के जदयू में जाने से गायघाट में महागठबंधन से अब कोई न कोई नए प्रत्याशी ही मैदान में आएगा। इस उम्मीद में सिर्फ राजद से ही आधा दर्जन दावेदार टिकट पाने के लिए लगातार मुजफ्फरपुर से पटना दौड़ भाग कर रहे हैं। वीआईपी की भी नजर गायघाट और मुजफ्फरपुर विधानसभा पर है। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से तो महागठबंधन के सभी घटक दल जोर आजमाइश में लगे हैं। राजद, कांग्रेस, वीआईपी तीनों दलों के दावेदार पार्टी नेतृत्व से संपर्क साधने में जुटे हैं। बताया जाता है कि महागठबंधन की तस्वीर साफ न देख भाजपा के भी कुछ नेता दल बदल कर राजद से टिकट पाने की जुगत में लगे हैं। जदयू सकरा, गायघाट तो अपने खाते में मानकर चल रही है, लेकिन दावा राजद के कब्जे वाले अन्य सीटों पर भी है। पार्टी नेताओं की मानें तो कम से कम 5 से 6 सीटों पर उम्मीदवारी होगी। साफ है यहां भी खींचतान कम नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/political-picture-is-still-blurred-in-more-than-half-a-dozen-seats-there-has-been-a-collision-in-thorn-127760124.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक भवन में छह से अधिक बूथ होने पर बनेगा शेड, डीएम-एसएसपी खुद करेंगे सत्यापन Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT एक भवन में 6 से अधिक मतदान केंद्र होने पर साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बड़ा शेड लगाया जाएगा। ताकि, वाेटर अपनी बारी का इंतजार वहां बैठ कर करेंगे। 6 से अधिक बूथ वाले भवनाें का भाैतिक सत्यापन डीएम-एसएसपी खुद करेंगे। वहां वाेटराें के लिए सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसी सिलसिले में डीएम-एसएसपी व निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ पूर्वी ने रविवार काे मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी बूथाें का भाैतिक सत्यापन कराया जा रहा है। बिजली, पानी समेत अन्य सभी सुविधाएं बूथों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। एक भवन में 4 बूथ हाेने पर उसका सत्यापन निर्वाची पदाधिकारी खुद करेंगे। इससे कम बूथाें वाले केंद्रों का सहायक निर्वाची अधिकारी भाैतिक सत्यापन कर रहे हैं। सभा, जुलूस, मीटिंग के लिए लेनी हाेगी प्रशासनिक मंजूरी, इसके लिए की गई है सिंगल विंडाे व्यवस्था विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। अब बिना अनुमति के जुलूस और सभा नहीं कर सकते हैं। एकल खिड़की पद्धति (सिंगल विंडो सिस्टम) के माध्यम से चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित अनुमंडलों में जुलूस, सभा, वाहन, हेलीकॉप्टर, निर्वाचन प्रचार कार्यालय के लिए अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे। एकल खिड़की पद्धति से मिले आवेदनों का निष्पादन 24 घंटे में किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी है, जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आवेदनकर्ता को आवेदन की पावती एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। एसडीओ ने आदेश जारी कर कहा है कि सार्वजनिक व निजी भवनाें से बैनर पाेस्टर हटा लें। प्रशासनिक टीम बैनर-पाेस्टर जब्त करेगी ताे एफआईार भी कराएगी। साथ ही संबंधित नेता, व्यक्ति या दल से मजदूरी भी वसूली जा सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/a-shed-will-be-built-if-more-than-six-booths-are-in-a-building-dm-ssp-will-do-the-verification-itself-127760094.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए आज से 5 अक्टूबर तक नामांकन Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन लिए साेमवार 28 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन प्रक्रिया की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, सभी सहयोगी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है। सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी। वहीं 14 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रत्याशी अपना नामांकन तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे दाखिल कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि दस हजार जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि पांच हजार होगी। चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होंगे। मतदान केंद्र: शिक्षक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 17, शिवहर में 07, मुजफ्फरपुर में 19, और वैशाली में 16 कुल 58 वही स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22 शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 कुल 89 मतदान केंद्र होंगे। सहायक मतदान केंद्र: स्नातक निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13, मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। बूथ संख्या: शिक्षक निर्वाचन में बूथ संख्या 01 से लेकर 17, 18-23 शिवहर में, 24-42 मुजफ्फरपुर में और 43 से 58 वैशाली में बनाये गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/nomination-for-tirhut-teacher-and-graduate-election-from-today-to-october-5-127760066.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT राजद ने बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया। साथ ही, मध्यप्रदेश और झारखंड की तरह बिहार में भी 100 फीसदी डोमिसाइल नीति बनाने का ऐलान किया। रविवार को तेजस्वी ने ऐलान किया कि राजद की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। 60 फीसदी युवा आबादी और 47 फीसदी बेरोजगारी का आंकड़ा पेश करते हुए तेजस्वी ने आश्वस्त किया कि नियोजित नहीं, सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी के रिक्त पदों को आंकड़ों, तथ्यों और तर्कों से पेश करते हुए कहा- हमारा कमिटमेंट है। पहली प्राथमिकता रिक्तियों के साथ नई नौकरियां सृजित करने की होगी। विज्ञापन निकाला जाएगा और तय समय सीमा के अंदर नियुक्तियां की जाएंगी। यहां है नौकरी
नौकरी की बात क्यों?
नोट-39 साल की ही बात इसलिए कि बिहार में सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा सामान्य वर्ग -37 साल,पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग -40 साल और अजा-जजा की 42 साल है। इधर सरकार के दावे: 82 क्षेत्र जहां सरकारी नौकरियां मिलीं बिहार सरकार 2005 से लाखों लोगों का नियोजन/नियुक्ति सरकारी सेवाओं/योजनाओं में लोगों का जीवन बदलने की अथक कोशिश कर रही है। इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग कामों (82 क्षेत्र) में राज्य सरकार द्वारा नौकरी सृजन, रोजगार सृजन अपने-आप में एक रिकॉर्ड है। सेवा ही धर्म है। यही हमारा संकल्प है। 1990 से 2005 के बीच 95,534 लोगों को नौकरी मिली। हमारे शासन में 6,08,893 लोगों को नौकरी मिली। यह तो फौरी फिगर है। आंकड़ा इससे कहीं अधिक होगा। (8 सितंबर को वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व 9 सितंबर को सीएमओ के सोशल मीडिया पेज में यह जानकारी दी गई।) भाजपा का सवाल..15 साल के शासन में राजद ने कितनी नौकरियां दीं थी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने 10 लाख नौकरियों की घोषणा पर सवाल उठाते पलटवार किया कि राजद ने अपने 15 साल के शासन में कितनी नौकरियां दीं थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/tejashwis-promise-10-lakh-jobs-in-first-cabinet-100-domicile-policy-on-the-lines-of-jharkhand-and-mp-127760051.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित पश्चिमी दियारा में एसएसबी का फ्लैग मार्च, तैयरी शुरू Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पश्चिमी दियारा के नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसका नेतृत्व एडिशनल एसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह और पारू एसएसबी के कंपनी कमांडर ऋतुराज कर रहे थे। चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। उसी के तहत नक्सल प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। पश्चिमी दियारा के संदिग्ध नक्सलियों को चिह्नित किया जा रहा है। पश्चिमी दियारा के पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्राें में नक्सलियों की गहरी पैठ रही है। पूर्व में लोकसभा चुनाव के दौरान देवरिया में बारूदी सुरंग विस्फोट कर नक्सलियों ने मजिस्ट्रेट समेत पांच पुलिसकर्मियों की जान ले ली थी। एसएसबी की टुकड़ी देवरिया, रामलीला गाछी, पारू, मोहब्बतपुर, जाफरपुर, सोहासी समेत तमाम नक्सली इलाकों में फ्लैग मार्च किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/ssb-flag-march-in-naxal-affected-western-diara-election-begins-127760057.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT रविवार दोपहर 1:30 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महाराजगंज की बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ दहारी को गोलियों से भून डाला। मुखिया के सीने, चेहरे, कमर, पीठ व पेट में आठ गोलियां मारी गईं। बदमाशों ने करसौत पुल पर घटना को अंजाम दिया। सुनील सिंह महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के करीबी थे। छोटे भाई उमेश सिंह ने बताया सुनील किसी को ट्रेन बैठा कर से महाराजगंज लौट रहे थे। इसी दौरान वारदात हुई। वर्ष 2016 में प्रदीप यादव को हराकर वह मुखिया बने थे, उसी के बाद से विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है करसौत पुल के समीप दो अपराधियों ने मुखिया की बाइक को ओवरटेक किया और धक्का देकर गिरा दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने के बाद मुखिया तकरीबन 10 मीटर तक भागे लेकिन अपराधी फायरिंग करते रहे। सुनील के सीने, कमर, पेट, चेहरे और पीठ गोलियां लगीं। घटना से नाराज सैकड़ों लोगों ने सीवान पैगंबरपुर मार्ग पर करसौत पुल के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे। जहां से डाॅक्टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताकर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। यह घटना नवादा थाना इलाके में जगदेव नगर में सूर्य मंदिर के पास हुई। देर शाम तक एफआईआर नहीं होने के कारण इस गोलीबारी का अबतक स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए हैं। मिथुन प्रॉपर्टी डीलर के व्यवसाय से भी जुड़ा बताया जा रहा है। वह विष्णुनगर निवासी सीताराम का पुत्र था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/prabhu-naths-close-death-in-siwan-in-indiscriminate-firing-three-bullets-fired-by-young-jdu-national-secretary-in-ara-127760050.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजग छोड़ा तो चिराग का साथ छोड़ सकते हैं 3 लोजपा सांसद,दावा- सीटों को लेकर अभी कोई भी बात नहीं हुई Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT लोजपा ने यदि एनडीए छोड़ा तो तीन सांसद साथ छोड़ सकते हैं। यही नहीं पार्टी के कई वरीय नेता भी एनडीए छोड़ने के मूड में नहीं हैं। जदयू से बढ़ती तल्खी के बीच लोजपा के अंदर भी नाराजगी सामने आने लगी है। पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। एनडीए में बढ़ती दूरी के बाद लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ गई है। ऐसे में पार्टी एनडीए गठबंधन से अलग भी हो सकती है। हालांकि, पार्टी यदि एनडीए से बाहर गई तो उसे झटका लगना तय है। पार्टी के तीन सांसद और एक वरीय नेता ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी स्थिति में वे एनडीए के ही साथ रहेंगे। उन्होंने ऊपर यह संदेश भिजवा भी दिया है। लोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज का कहना है कि लोजपा के अंदर कोई विवाद नहीं है। सांसदों की नाराज़गी की बात भी नहीं है। तीसरे विकल्प को तोड़ने की कोशिश लोजपा के सांसदों का विरोध न सिर्फ चिराग बल्कि पूरे बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा बदल सकता है। चिराग जिस विकल्प की तरफ बढ़ रहे थे, उसमें उनका ख्वाब सीएम बनने का था। जाप के पप्पू यादव, रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा की निगाह उनके कदम पर ही थी। अगर लोजपा आगे बढ़ती तो ये तीनों थर्ड फ्रंट खड़ा कर सकते थे। अब चिराग के लिए सबसे बड़ी दुविधा ये कि घर की कलह देखें या भविष्य का सपना। लेकिन दोनों ही विकल्प में उन्हें एक विकल्प की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। लोजपा का दावा: सीटों को लेकर अभी कोई भी बात नहीं हुई रविवार को लोजपा के वरीय नेता ने चिराग से एनडीए के अंदर ही रहने का अनुरोध किया। हाल में ही पार्टी के एक वरीय नेता व पूर्व सांसद सूरजभान के बयान के बाद ही पार्टी के अंदरखाने में हलचल दिखने लगी थी। सूरजभान ने स्पष्ट कहा था कि जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, उससे एनडीए को नुकसान हो रहा है। ललन सिंह ने कहा: लोजपा भाजपा के साथ, यह मसला भी उन्हीं का जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोजपा के एनडीए के साथ के सवाल पर कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह तो भाजपा से जुड़ी हुई बात है। लोजपा के मौजूदा कार्यकलापों, गतिविधियों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि लोजपा भाजपा के साथ रही है। इसलिए हम कुछ नहीं जानते। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/3-ljp-mps-can-leave-chirag-if-they-leave-nda-claims-there-is-no-talk-about-seats-yet-127760049.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस से पक्के पॉलिटीशियन बन गए पाण्डेय जी चुनाव पर बोले-जैसा पार्टी कहेगी वैसा होगा Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT जिसकी उम्मीद थी, वही हुआ। डीजीपी पद से वीआरएस लिए गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जदयू में शामिल हो गए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सदस्यता दिलाई। बाद में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अशोक चौधरी ने स्वागत किया। इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा अब पार्टी पर निर्भर है कि वह किस तरह की सेवा लेगी, क्या जिम्मा देगी? चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले-'यह मेरा फैसला नहीं होगा। पार्टी तय करेगी।' हालांकि शाहपुर (बक्सर) से चुनाव लड़ने की चर्चा है। ललन सिंह ने गुप्तेश्वर पांडेय की तारीफ की। कहा- इनके सेवा काल की सबसे बड़ी खासियत रही जहां सांप्रदायिक तनाव जैसी बातें हुईं, इन्होंने वहां सौहार्द्र कायम किया। ये टैक्ट फुल व सक्षम अधिकारी रहे। इनके जैसों की पार्टी को जरूरत है। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा मैं जदयू का अनुशासित सिपाही हूं। आगे पार्टी का जैसा आदेश होगा, मैं करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खासी तारीफ की। अभी इनका बायोडाटा कहां लिया गया है : ललन पूर्व डीजीपी के चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने मुस्कुराते हुए हस्तक्षेप किया-'चुनाव लड़ने के लिए तो बायोडाटा लिया जाता है न! अभी हमलोग इनसे बायोडाटा कहां लिए हैं? ... चुनाव का अभी सवाल नहीं है।' एक मीडियाकर्मी ने सवालिया लहजे में कहा-'पांडेय जी को बायोडाटा देने की जरूरत है?' प्रदेश जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी को प्रदेश जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का स्वास्थ्य ऐसा नहीं है कि वे चुनावी दौर में बहुत सक्रिय होंगे। उनकी तरफ से रविवार को संदेश जारी हुआ-'राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति से डॉ.अशोक चौधरी मेरी अनुपस्थिति में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी का कामकाज संभालेंगे।' डॉ.चौधरी ने कहा उनको बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह का आभार व्यक्त किया। डॉ.चौधरी, बरबीघा से दो बार विधायक रहे। राजद-कांग्रेस के शासन में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री भी रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/pandey-became-a-solid-politician-from-police-127760048.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT पानापुर करियात ओपी की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान एक कार से एक किलो गांजा व 2.80 लाख रुपए बरामद की है। मौके से एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि, पुलिस को देखते ही गाड़ी से कूद दो व्यक्ति फरार हो गए। जब्त कार पर प्रेस लिखा है। ओपी अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने बताया कि गश्ती के दौरान पानापुर मोड़ के पास प्रेस लिखी एक कार को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी रुकते ही दो व्यक्ति कूद कर फरार हो गए। जबकि, एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी लेने पर कार से एक किलो गांजा व 2.80 लाख रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान मधुबनी जिला के साहरघाट निवासी सुनील मुखिया के रूप में कराई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/one-kilo-of-marijuana-and-280-lakh-rupees-recovered-from-the-car-one-arrested-two-people-jumped-from-the-vehicle-on-seeing-the-police-127760037.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जंक्शन पर जवान समेत दो गिरफ्तार, शराब बरामद; पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा Posted: 27 Sep 2020 05:22 PM PDT जंक्शन पर विशेष जांच अभियान के दौरान जीआरपी ने 8 बोतल शराब के साथ सेना के जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अवध असम एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले सेना के जवान विनीत कुमार और दरभंगा के रहने वाले सुधीर कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार नंद किशोर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। इधर, बखरी से शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार : अहियापुर पुलिस ने बखरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की है। वहीं, पुलिस ने तीन तस्कराें को भी गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है। मनियारी में 56 पेटी विदेशी शराब जब्त उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात मनियारी थाने के मुराैल गांव और शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे मीनापुर के मलहटाेली में देसी शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मुराैल गांव से उत्पाद टीम ने 56 पेटी विदेशी शराब जब्त की। दाे शराब तस्कर चिह्नित किए गए। हालांकि, दाेनाें छापेमारी दल के पहुंचते ही फरार हाे गए। दाेनाें के विरुद्ध अभियाेग दर्ज किया गया है। इधर, मीनापुर में देशी चुलाई शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की गई। जिसमें 5 गैलन स्प्रिट, छह बाेरा में भरा 600 खाली बाेतल, 100 पीस ढक्कन जब्त हुआ। नकली शराब के इसी अड्डे से पश्चिम बंगाल नंबर की हाेंडा सिटी कार जब्त की गई है। कार मालिक का सुराग लगाया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/two-arrested-including-jawan-recovered-liquor-at-junction-both-will-be-sent-to-jail-after-interrogation-127760010.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संवैधानिक ब्यवस्था को दरकिनार कर बाहुबल के साथ किया जा रहा है आरक्षण के लिए आन्दोलन रावेन्द्र तिवारी Posted: 27 Sep 2020 07:04 AM PDT संवैधानिक ब्यवस्था को दरकिनार कर बाहुबल के साथ किया जा रहा है आरक्षण के लिए आन्दोलन रावेन्द्र तिवारीआरक्षण विरोधी आंदोलन की सामाजिक संस्था समानता परिषद ने राजस्थान मे शिक्षक भर्ती को लेकर आन्दोलन कर रहे अनुसूचित जाति जन जाति के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने हालिया वयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है किन्तु तुस्टीकरण की राजनीति करने वाले जिस तरह से दलित एक्ट पर माननीय सर्वोच्च के द्वारा दी गई गाइड लाइन के विरोध में दो अप्रैल को पूरे देश को जलाया था उसी तरह एक बार पुनः राजस्थान में पिछले चार दिनों से क्रूरता दिखा रहे हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण है । परिषद के अध्यक्ष पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि अनुसूचित जाति जन जाति की माँग पूरी तरह नजायज है क्योंकि वहां शिक्षक के लिए जो पद खाली हैं वह सामान्य वर्ग के लिए है । सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर अनुसूचित जाति जन जाति की नियुक्ति पूर्णतः अनुचित है ठीक वैसे ही जैसे आरक्षित सीटों पर किसी सामान्य वर्ग के सदस्य को नियुक्त नहीं किया जा सकता है । धनबल जनबल बाहुबल के दम पर राजस्थान को जल्लाद की तरह जला रहे सिर्फ उपद्रवी हो सकते हैं राष्ट्रद्रोही हो सकते हैं जो राष्ट्र की संपदा को जला रहे हैं न कि देश के वह दलित है जिन्हें देश की संवैधानिक ब्यवस्था के साथ सामाजिक स्तर सुधारने के छूट दी जा रही है । समानता परिषद ने अपने राजस्थान प्रभारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाने के लिए निर्देश दिया है पूरी जानकारी आने के बाद हम राजस्थान ही नहीं समुचे देश में आरक्षण तथा दलित एक्ट से मुक्ति के लिए जन आन्दोलन को तेज करेंगे । समानता परिषद देश के समस्त समान विचार धारा वाले संगठनों से राजस्थान के आन्दोलन पर बात करेगी और आवश्यक हुआ तो एक बार पुनः भारत बंद का आह्वान किया जाएगा जो संभवतः छः सितम्बर के मुकाबले ज्यादा उग्र होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत राजस्थान सरकार के साथ भारत सरकार की होगी । अनारक्षित सीटों पर किसी भी कीमत पर हम आरक्षित वर्ग की नियुक्ति बर्दाश्त नहीं करेंगे फिर इसके लिए चाहे हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज 28 - सितम्बर – 2020 सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल Posted: 27 Sep 2020 06:13 AM PDT आज 28 - सितम्बर – 2020 सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 28 - सितम्बर – 2020 सोमवार पंचांग तिथि द्वादशी रात्रि 09:42:26 नक्षत्र धनिष्ठा रात्रि 12:22:24 करण : बव 08:21:32 बालव 21:00:43 विष्टि 19:48:19 पक्ष शुक्ल योग धृति 19:13:19 वार सोमवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 16:33:59 चन्द्र राशि मकर - 09:41:26 तक चन्द्रास्त 27:42:59 ऋतु शरद हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:12:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन (अधिक) मास पूर्णिमांत आश्विन (अधिक) शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:47:27 - 12:35:16 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 12:35:16 - 13:23:06 14:58:45 - 15:46:34 कंटक 08:36:09 - 09:23:58 यमघण्ट 11:47:27 - 12:35:16 राहु काल 07:42:21 - 09:12:01 कुलिक 14:58:45 - 15:46:34 कालवेला या अर्द्धयाम 10:11:48 - 10:59:37 यमगण्ड 10:41:41 - 12:11:22 गुलिक काल 13:41:02 - 15:10:42 दिशा शूल दिशा शूल पूर्व चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 28 - सितम्बर – 2020 सोमवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |