दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 25, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


कैंसरःज्योतिषीय दृष्टि

Posted: 24 Sep 2020 09:51 PM PDT

कैंसरःज्योतिषीय दृष्टि

कैंसरःज्योतिषीय दृष्टि

वर्तमान समय में कैंसर सर्वाधिक भयप्रद बीमारी के रुप में चर्चित है । वैज्ञानिकों की लाख चेष्टा के बावजूद अभी तक इसका समुचित उपचार ढूढ़ा नहीं जा सका है । थोड़े-बहुत जो भी उपचार हैं, वो बहुत ही अर्थ साध्य हैं और पूरे तौर पर सुनिश्चित भी नहीं हैं । समुचित उपचार का अभाव ही रोग को अधिक भयावह बना दिया है । रोग का निश्चय हो जाना, मृत्यु घोषित हो जाने जैसा है । सबसे बड़ी बात ये होती है कि प्रायः घोषणा ही तब होती है, जब रोग चौथे स्तर में पहुँच चुका होता है । फलतः उपचार के लिए समुचित समय भी नहीं मिल पाता ।

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के लिए भले ही कैंसर एक नयी बीमारी हो, किन्तु भारतीय विज्ञान- आयुर्वेद और ज्योतिषशास्त्र के लिए बिलकुल नया नहीं है । आयुर्वेद में कर्कटार्बुद नाम से विशद वर्णन है इस व्याधि का और समुचित चिकित्सा भी सुझायी गयी है । इसी भाँति ज्योतिष में भी इसकी पर्याप्त चर्चा है । किन्तु हमारा दुर्भाग्य है कि हमें अपने शास्त्रों पर भरोसा नहीं है । इसे पढ़ने, जानने, अनुसंधान करने में उतनी अभिरुचि नहीं है, जितना पाश्चात्य पद्धतियों में अभिरुचि और भरोसा है। ये भी सोलह आने सच है कि हमारे शास्त्रीय विज्ञान को वर्बरता पूर्वक म्लेच्छों द्वारा नष्ट-भ्रष्ट किया गया है । खेद की बात है कि आज वही काम, पहले से भी कहीं बढ़-चढ़कर स्वदेशियों द्वारा जारी है ।

सर्वविदित है कि ज्योतिषशास्त्र पूर्वानुमान और सुनिश्चय का शास्त्र है । इसका सहारा लेकर यदि विचार करें तो समय से बहुत पहले ही स्थिति ज्ञात हो जा सकती है और तदनुरुप समुचित उपचार भी कर सकते हैं । आज इसी आलोक में अर्बुदकर्कट / कर्कटार्बुद पर विचार करते हैं ।

कैंसर नाम की एक राशि होती है, जिसे भारतीय ज्योतिष में कर्कराशि कहते हैं । मेषादि राशिक्रम में इसका स्थान चौथा है । इसके स्वामी चन्द्रमा हैं । स्वभाव से यह चर राशि है । कालपुरुष के हृदय का प्रतिनिधित्व करती है ये राशि, फलतः जातक के हृदय से इसका विशेष सम्बन्ध माना जाता है । लग्नादि क्रम से चतुर्थ भाव को कर्क का प्रतिनिधित्व मिला है । अतः भले ही किसी जातक का जन्मलग्न कोई भी हो, उसके चतुर्थ भाव का विचार कर्करोग (कैंसर) विचार के सम्बन्ध में अवश्य करना चाहिए । साथ ही ये भी देखना चाहिए कि कर्कराशि जातक की कुण्डली में किस भाव में पड़ी हुयी, यानी कि जातक का जन्मलग्न क्या है ।

जन्मांकचक्र के चतुर्थ भाव में राहु की अवस्थिति हो, अथवा कर्कराशि पर आरुढ़ होकर राहु किसी भी भाव में विराज रहा हो तो कर्करोग होने की सर्वाधिक आशंका जतायी जा सकती है । साथ ही ये भी देखना चाहिए कि चतुर्थ भाव और इसका भावेश किसी न किसी तरह यदि राहु से प्रभावित – दृष्ट वा पीड़ित हो तो कर्करोग की आशंका जतायी जा सकती है । राहु की पूर्ण दृष्टिभोग के सम्बन्ध में अन्यान्य ग्रहों से किंचित भिन्न मत पर ध्यान देना चाहिए ।

यथा—सुत मदन नवान्ते पूर्ण दृष्टिं तमस्य , युगल दशम गेहे चार्द्ध दृष्टिं वदन्ति ।
सहज रिपु पश्यन् पाददृष्टिं मुनीन्द्राः, निज भुवनमुपेतो लोचनांधः प्रदिष्टः ।। (पंचम, सप्तम, नवम - पूर्ण दृष्टि, द्वितीय और दशम- अर्द्ध दृष्टि, तृतीय और षष्ठम पाद दृष्टि तथा स्वगृह (कन्या राशि पर) राहु लोचनांध होते हैं । )

चतुर्थ भावपति का नीचस्थ वा शत्रुक्षेत्रस्थ होने पर भी कर्करोग की स्थिति हो सकती है । इन स्थितियों के अतिरिक्त चन्द्रमा, शनि, मंगल, सूर्य आदि का भी गम्भीरता से विचार अवश्य कर लेना चाहिए। क्यों कि उक्त ग्रहों की स्थिति, युति, दृष्टि आदि का सीधा प्रभाव पड़ता है रोग की स्थिति, मात्रा और अंग वा प्रकार पर । जैसे मंगल की विकृति से ब्लडकैंसर का खतरा हो सकता है । बुध की विकृति से ग्रन्थियों का बाहुल्य रहेगा इत्यादि ।

मुख्यतः लोग षष्ठम भाव से रोग का विचार करते हैं, किन्तु इसके अतिरिक्त प्रथम, अष्टम व द्वादश भाव का भी गहन विचार करना चाहिए । साथ ही द्वितीय एवं सप्तम भाव को मारकेशत्व प्रधान होने के कारण इनपर भी विचार अवश्य करना चाहिए । रोग की साध्यासाध्यता की जानकारी हेतु सूर्य के बलाबल का ध्यान देना आवश्यक है । प्रभावी (जिम्मेवार) ग्रह (रोगकारक) की महादशा, अन्तर्दशादि के समय रोग की उग्रता समझनी चाहिए । मारकेशों के बलाबल से साध्यासाध्यता की पहचान की जा सकती है । अस्तु |

विश्वविद्यालय के कुल गीतकार से रंगदारी मांगने वाले को भेजा जेल

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

विवि के कुल गीतकार सह बिजली विभाग के रिटायर कर्मी 74 वर्षीय आमोद कुमार मिश्रा से पांच हजार रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार चंदन मंडल को बरारी पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिस मोबाइल से चंदन ने आमोद मिश्रा को फोन किया था, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। वह केस का सबूत होगा।

पुलिस ने उसका सीडीआर भी निकाला है। बता दें कि मंगलवार रात को बदमाश ने फोन आमोद मिश्रा से रंगदारी मांगी थी और बुधवार सुबह में बदमाश रंगदारी वसूलने उनके बरारी संतनगर स्थित घर भी पहुंच गया था। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार चंदन हनुमान घाट का रहने वाला है। कुल गीतकार ने बरारी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Those who demanded extortion from the total lyricist of the university were sent to jail


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/those-who-demanded-extortion-from-the-total-lyricist-of-the-university-were-sent-to-jail-127751702.html

जांच टीम अवैध कोरोना लैब में घुसी ही नहीं, दस पैथाेलॉजी पर छापा मार लौटी

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

बिना लाइसेंस कोविड और एंटीबॉडी टेस्ट करने वाले क्लीनिकल डायग्नोस्टिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की कृपा बरस रही है। विभाग बिना लाइसेंस के जांच करने वाले पैथलॉजी पर कार्रवाई की करने की बजाय उसे बचाने में जुट गया है। विभाग ने ऐसे पैथोलॉजी पर कार्रवाई के लिए जो तीन टीमें बनाई, उसने गुरुवार को एमजी रोड स्थित क्लीनिकल डायग्नोस्टिक की ओर झांका तक नहीं। शहर के अन्य हिस्से में चल टीमों ने 10 पैथोलॉजी पर दबिश दी और जांच कर लौट गई।

इसमें कहीं भी कोरोना टेस्ट करने के सबूत नहीं मिले। तीन पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे थे। 1 में प्रदूषण का लाइसेंस फेल मिला, जबकि 1 पर ताला अटका था। काेविड टेस्ट के लिए स्वीकृत पाथकाइंड पैथाेलाॅजी बंद मिला। मामले में सीएस डॉ. विजय कुमार सिंह का कहना है, अभी छापेमारी चलती रहेगी। जहां कोरोना जांच के संकेत मिलेे, वहां टीम भेजी। कहीं ऐसा नहीं मिला। बिना रजिस्ट्रेशन और पाॅल्यूषण फेल होने के मामले मिले।

यहां नहीं मिली कोई गड़बड़ी

दोपहर 1 बजे डॉक्टर व ड्रग इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार तिलकामांझी हटिया रोड पर विमटा लैब पहुंची। यहां सभी दस्तावेज मिले। आरबी डायग्नाेस्टिक बंद मिला।

एंटीबॉडी टेस्ट पर सीएस का यू-टर्न

क्लीनिकल डायग्नाेस्टिक सेंटर में कोरोना व एंटीबॉडी टेस्ट के मंगलवार को खुलासे के बाद सीएस ने यू-टर्न लिया। पहले उन्होंने कहा था, बिना लाइसेंस एंटीबॉडी टेस्ट नहीं हो सकता। अब कह रहे हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

टीम को पैथोलॉजी सेंटरों में सभी दस्तावेज नहीं मिले दुरुस्त

दूसरी टीम में एसीएमओ डॉ. कर्मचंद व ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ओम डायग्नोस्टिक पहुंचे। यहां दस्तावेज दुरुस्त थे पर डॉक्टर नहीं थे। मां डायग्नाेस्टिक में प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल मिला। हर्षित डायग्नाेस्टिक ने रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया था। तीसरी टीम में डॉ. सुनील, डॉ. आसिफ, ड्रग इंस्पेक्टर अनिल कुमार जीरोमाइल में मंगलम हॉस्पिटल पहुंचे। यहां कोरोना जांच का प्रमाण नहीं मिला। सबाैर राेड में नेहा पैथाेलैब में रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं मिला। तिलकामांझी हटिया राेड में डायग्नाेस्टिक सेंटर का भी रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं मिला। हालांकि संचालक ने हाईकाेर्ट के आदेश की काॅपी दिखाई। लाल पैथाेलैब के कलेक्शन सेंटर मंगलम में भी कुछ नहीं मिला। भीखनपुर के हाउसमैट लैब में भी काेविड टेस्ट होने का सबूत नहीं मिला। हालांकि संचालक ने रजिस्ट्रेशन पेपर ऑफिस में आकर जमा करने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हटिया रोड में हर्षित डायग्नोस्टिक में जांच करती टीम।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-investigation-team-did-not-enter-the-illegal-corona-lab-but-raided-ten-pathologies-127751625.html

उधार के शिक्षक से चल रहे चार पीजी विभाग, 18 साल में पहली बार होगी बहाली

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

टीएमबीयू में 2002 में अस्तित्व में आए चार पीजी विभाग अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य, अंगिका, एंथ्राेपाेलाॅजी और एंशिएंट इंडियन हिस्ट्री (एआईएच) के लिए अच्छी खबर है। 18 साल में पहली बार इन विभागों में नियमित शिक्षक बहाल होंगे। टीएमबीयू ने इसके लिए रिक्ति तैयार कर सरकार काे भेजा था। सरकार ने विश्वविद्यालय सेवा आयाेग काे इसे भेजा।

अब आयाेग ने इन विभागाें में बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं। अब तक इनमें प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागाें के शिक्षक या गेस्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा था। उक्त चार विभाग में अंगिका और एआईएच को अपना भवन तक नहीं है। अंगिका विभाग जहां पीजी हिन्दी के दो कमरों में चल रहा है, वहीं एआईएच एक कमरे और एक कॉरिडोर में चल रहा है। एंथ्राेपाेलाॅजी अपने भवन में शिफ्ट नहीं हो सका है। शिक्षकों की नियुक्ति के बाद स्टाफरूम, कम से कम दाे क्लासरूम और लाइब्रेरी की जरूरत पड़ेगी।
वापस हो जाएंगे प्रतिनियुक्त शिक्षक

अंबेडकर विचार विभाग में दाे शिक्षक, एआईएच और अंगिका में 1-1 शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं। नियमित शिक्षकों के बहाल होने पर प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षक मूल विभाग चले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आंबेडकर विचार विभाग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/four-pg-departments-running-from-lending-teacher-to-be-restored-for-the-first-time-in-18-years-127751666.html

आवास बोर्ड की जमीन पर शिक्षा विभाग का कब्जा, विधायक निधि से बरारी हाईस्कूल की बन रही बाउंड्री

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

आवास बोर्ड की जमीन पर बरारी हाईस्कूल ने कब्जा जमा लिया है। विधायक निधि से बरारी सेक्टर-3 में हाईस्कूल की बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। इस पर बिहार राज्य आवास बोर्ड ने आपत्ति जताई है। बोर्ड के सहायक अभियंता विजय कुमार ने कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूल की बाउंडी्र जहां बनाई जा रही है, वह हाउसिंग बोर्ड की जमीन है। बोर्ड के लेआउट में यह जमीन बोर्ड की है।

यहां 10 फीट की सड़क है, जो मेन रोड को जोड़ती है। लेकिन बाउंड्री 5 फीट अंदर तक बनाई जा रही है। इसके लिए पाइलिंग का काम भी चल रहा है। सहायक अभियंता विजय कुमार ने बताया, 11 सितंबर को निरीक्षण में इसकी जानकारी मिली। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को भी पत्र लिखकर बोर्ड की जमीन छोड़कर काम करने को कहा है।

मामले में प्रभारी प्राचार्य गणेश कुमार ने बताया, मामले की जानकारी डीईओ दे सकते हैं। स्कूल और हाउसिंग बोर्ड दोनों ही सरकार के हैं। अगर बाेर्ड की जमीन है ताे उसपर विद्यालय का काेई दावा नहीं किया जाएगा। डीईओ संजय सिंह का कहना है कि जमीन से संबंधी फैसले एडीएम ही ले सकते हैं। जाे जमीन हाउसिंग बाेर्ड की होगी, वह उनकी ही रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Housing board occupies land of housing board, boundary of Bari high school being built with MLA fund


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/housing-board-occupies-land-of-housing-board-boundary-of-bari-high-school-being-built-with-mla-fund-127751635.html

वंशवाद नहीं, नेतृत्व क्षमता पर मिले चुनाव में टिकट: पवन गुप्ता

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

लोकतंत्र बचाओ समिति ने गुरुवार काे वंशवाद के खिलाफ देवी बाबू धर्मशाला में विचार गोष्ठी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिल्क महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर सुबोध विश्वकर्मा ने की। इसमें आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। इसमें अगर कांग्रेस का कल्चर हावी हुआ ताे काफी दिक्कत हाेगी। यूपी में समाजवादी पार्टी और बिहार में राजद ने वंशवाद काे बढ़ावा दिया ताे दाेनाें का बुरा हश्र हाे गया।

गाेष्ठी में यह कहा गया कि पार्टी में जाति व परिवार को कभी अहमियत नहीं मिली। सिर्फ क्षमता पर नेतृत्व मिलता रहा है। भागलपुर में भी ऐसा ही हाे। इसके लिए शहर में वार्डवार बैठक कर कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। भाजपा नेता विष्णु शर्मा व याेगेश पांडेय ने बताया कि कार्यकर्ताओं का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व काे भेजा जाएगा। गाेष्ठी में पद्म जैन, नमन मिश्रा, विंदेश्वरी साह, ज्ञानू गुप्ता, ब्रह्मदेव मंडल, जगतराम कर्णपुरी, सुरेश साह, अजय शंकर प्रसाद, दीपक कुमार आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/not-dynastic-ticketed-in-leadership-election-pawan-gupta-127751735.html

दाेनाें पक्षाें की ओर से ताे नहीं चली थी गाेली, पुलिस कर रही पड़ताल

Posted: 24 Sep 2020 06:30 PM PDT

माधोपुर के वकील वीरेन्द्र मंडल के पिता सूर्यनरायण मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। घटना के दो दिन बाद भी सभी नाै आराेपी फरार हैं। जबकि सिटी एसपी ने तुरंत हत्याराें काे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। हालांकि पुलिस का दावा है कि इलाके में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर पहुंचती है तो इसकी सूचना आरोपियों को पहले ही मिल जाती है और वे फरार हो जाते हैं। वकील वीरेंद्र मंडल ने नाथनगर इंस्पेक्टर को आरोपियों का माेबाइल नंबर भी दिया है। बताया जा रहा है कि वकील के घर गोलीबारी के समय दोनों पक्ष के तरफ से गोली चलाई जा रही थी। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।

आराेप है कि गवाह को सलाह देने पर मंगलवार की सुबह वकील की हत्या की मंशा से उसके चचेरे भाइयाें ने उसके घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इसमें वकील ताे बच गए, लेकिन उसके पिता काे गाेली लग गयी अाैर उनकी माैके पर ही माैत हाे गयी। वीरेंद्र मंडल ने बल्टू मंडल, मुत्युंजय मंडल, रित्युंजय मंडल सहित 9 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/galli-did-not-turn-away-from-paksha-police-investigating-127751718.html

सेंट टेरेसा पहुंचे अभिभावक बोले-सिर्फ ट्यूशन फीस लें, स्कूल ने दे दी सहमति

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

स्कूलों में लॉकडाउन अवधि की फीस वसूली के खिलाफ गुरुवार काे 50 अभिभावकों ने डीएम कार्यालय से सेंट टेरेसा स्कूल जूनियर सेक्शन तक मार्च किया। समस्या निवारण समिति के बैनर तले उन्होंने लाॅकडाउन अवधि में फीस माफी की मांग की। वे पहले डीएम के पास पहुंचे, लेकिन उनके मौजूद न होने के बाद वे सेंट टेरेसा स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधक ने 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से बात की। सभी ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात कही।

इस पर प्रबंधन सहमत हुआ। समिति अध्यक्ष अशोक जीवराजका ने मीडिया से बताया, दिसंबर 2020 तक स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले। महासचिव रवि बुधिया बोले- स्कूल इस साल भी कंप्यूटर, लैब व स्मार्ट क्लास की फीस ले रहे हैं। गोपाल चौबे ने कहा, बिना क्लास डेवलपमेंट फीस, पियर चार्ज लेना गलत है। स्कूल पीआरओ नीलकमल राय ने बताया, स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले रहा है। इस साल ट्यूशन फीस भी नहीं बढ़ाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेंट टेरेसा स्कूल के सामने फीस माफी को मार्च करते पैरेंट्स।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/parents-arrive-at-st-teresas-say-only-tuition-fee-school-agrees-127751612.html

एक अक्टूबर से भागलपुर होकर पटरी पर दौड़ेंगी चार एक्सप्रेस ट्रेनें

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

एक अक्टूबर से भागलपुर होकर चार एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर फिर से दौड़ेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली व हावड़ा के लिए होंगी। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दे दी है। मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया एक अक्टूबर से दिल्ली के लिए फरक्का व न्यू फरक्का एक्सप्रेस जबकि हावड़ा के लिए जमालपुर सुपर फास्ट और गया-हावड़ा चलेगी। चारों ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी।

फिलहाल ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेगी। ट्रेनों के नंबर के आगे 1 की जगह 0 लगाकर सीट उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। फरक्का हफ्ते में तीन दिन सुल्तानपुर और न्यू फरक्का हफ्ते में चार दिन फैजाबाद होकर चलेगी। सभी ट्रेनों में कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार ही तय सीटों पर यात्रियों को बैठाया जाएगा। बिना सीट बुक किए यात्रा की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल भागलपुर रूट पर विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस चल रही है।

कल से चलेंगी साहिबगंज-जमालपुर, जमालपुर-किऊल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

26 से साहिबगंज-जमालपुर औऱ जमालपुर-किऊल तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी चलेगी। सुबह 7.05 बजे साहिबगंज स्टेशन से ट्रेन खुलेगी। 11.55 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वापसी में शाम 4.30 बजे जमालपुर से खुलेगी और रात 8.25 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। जमालपुर से किऊल के बीच मेमू ट्रेन 12.05 बजे खुलेगी और दोपहर 1.20 बजे किऊल पहुंचेगी। वापसी में किऊल से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी और शाम 3.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four express trains will run on the track from October 1 via Bhagalpur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/four-express-trains-will-run-on-the-track-from-october-1-via-bhagalpur-127751567.html

बड़ुआ तटबंध टूटा, 300 बीघा में धान की फसल डूबी, सुल्तानगंज के रतनपुर गांव में कई घरों में घुसा पानी; चार हजार लोग प्रभावित

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

लगातार हो रही बारिश से गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बड़ुआ तटबंध खानपुर पंचायत के इंग्लिश रतनपुर गांव के पास करीब 20 मीटर टूट गया और देखते ही देखते घिघयामा, करहरिया, रतनपुर, रसीदपुर और खानपुर मौजा में 300 बीघा में लगी धान की फसल डूब गई। इतना ही नहीं गांव के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। 4000 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने बांध टूटने की सूचना जल संसाधन विभाग को दी, लेकिन देर रात तक कोई अफसर वहां नहीं पहुंचा। सीओ शंभु शरण राय ने राजस्व कर्मी को फसल व अन्य क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह मैं खुद तटबंध का निरीक्षण करूंगा। उधर, विधायक सुबोध राय ने कहा कि तटबंध की देखरेख की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की है। अफसरों को जल्द से जल्द तटबंध मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाया जाएगा।

भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पटना समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 48 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। लोगों से घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले निम्न हवा का दबाव का सिस्टम मजबूत है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक टर्फ रेखा जा रही है। इसकी वजह से तेज बारिश होने की आशंका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुल्तानगंज के रतनपुर गांव में टूटा बड़ुआ तटबंध।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/sultanganj/news/badua-embankment-broken-paddy-crop-submerged-in-300-bigha-water-entered-several-houses-in-ratanpur-village-of-sultanganj-four-thousand-people-affected-127751582.html

90 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब, एसएसपी ऑफिस के सामने से गुजरने पर लगता है डर, चाेरी-लूट का अंदेशा; हादसे का भी खतरा

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

नगर निगम की लापरवाही से शाम ढलते ही स्मार्ट सिटी की सड़काें पर अंधेरा छा रहा है। गली-माेहल्ले की सड़काें की बात तो दूर यहां ताे मुख्य सड़काें पर ही स्ट्रीट लाइट खराब है। हालत यह है कि जिले के बड़े अफसराें के ऑफिस और आवास के सामने की सड़काें पर भी अंधेरा है। अगर इसकी हकीकत जाननी हाे ताे शाम में एसएसपी ऑफिस के सामने से गुजरी सड़क पर चले जाइए। यहां से गुजरने पर लाेगाें काे डर लगने लगता है। कारण यह कि वहां एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है।

ऐसी ही स्थिति सदर एसडीओ ऑफिस से आकाशवाणी राेड की तरफ की भी है। वहां एसडीओ कार्यालय परिसर के अंदर से छन कर आती राेशनी छिट-पुट सड़क पर आती है। जबकि डीएम काेठी के सामने ताे चकाचक लाइट है। लेकिन वहां से जैसे ही काेसी व पूर्व बिहार के सबसे बड़े मायागंज अस्पताल की ओर बढ़ेंगे ताे अंधेरा मिलेगा। जब काेई गाड़ी गुजरती है ताे उसकी ही लाइट में लाेग पैदल चलते हुए नजर आते हैं।

नगर निगम क्षेत्र में 90 से अधिक लाइट खराब हैं, जहां शाम हाेने के बाद लाेग आने-जाने से बचते हैं। कारण यह है कि अंधेरे के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही चाेरी व छिनतई की घटना की भी अंदेशा बना रहता है। कई बार चाेर-बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात काे अंजाम भी दे चुके हैं। इसके बाद भी निगम प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। हालत यह है कि ईईसीएल कंपनी काे स्ट्रीट लाइट लगाने से लेकर मेंटनेंस का जिम्मा देकर निगम के अफसर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हाे गए हैं।

उल्टा पुल व विक्रमशिला सेतु भी रोशन नहीं, बाइपास पर भी अंधेरा

शहर की मुख्य सड़काें पर ताे स्ट्रीट लाइट खराब है ही। साथ ही विक्रमशिला सेतु, उल्टा पुल पर लगी लाइटाें में से भी ज्यादातर खराब है। इस कारण से लाेगाें काे रात में वहां से गुजरने पर डर लगता है। इतना ही नहीं, बाइपास काे चालू हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उस पर लाइट नहीं लगाई जा चुकी है। जबकि शुरू में कहा जा रहा था कि वहां लाइट लगेगी।

यहां भी लापरवाही: पेड़ाें की टहनी के पीछे छिप गई हैं स्ट्रीट लाइटें

शहर में एक ताे लगाई गई स्ट्रीट लाइट में कई खराब है। कई सड़काें पर स्ट्रीट लाइट ही नहीं है। वहीं जहां लाइट लगी है और ठीक है, वहां की स्थिति यह है कि पेड़ाें की टहनी के पीछे लाइट छिप गई है। इस कारण से उन लाइटाें के जलने के बाद भी राेशनी सड़क तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में वहां की सड़काें से गुजरने पर हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़क की स्थिति पहले से अच्छी नहीं है।

बड़ा सवाल: जब मुख्य सड़काें की लाइट ठीक नहीं करा पा रहा निगम ताे गली-माेहल्लाें का काैन दुरुस्त कराएगा?

निगम का दावा: राेज 10-15 शिकायत मिलती है और उसे तुरंत ठीक कराते हैं

हकीकत : शहर की कई मुख्य सड़काें पर लगी लाइट महीनाें से खराब है पर किसी का ध्यान नहीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसएसपी ऑफिस के सामने की सड़क अंधेरे में डूबी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/more-than-90-street-lights-go-bad-fear-in-front-of-ssp-office-fear-of-robbery-accident-risk-127751600.html

पटना की हवा साफ, एक्यूआई लेवल 40; यही हालात रहे ताे जाड़े में वायु प्रदूषण से मिलेगी निजात

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

अनलॉक के बाद गुरुवार को राजधानी की हवा देश के 100 शहरों में सबसे अधिक स्वच्छ और साफ रही। पहली बार सामान्य दिनों में राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल औसत 40 पर पहुंचा है। विशेषज्ञों की मानें तो एक्यूआई लेवल ऐसा ही रहा तो उम्मीद है इसबार नवंबर, दिसंबर और जनवरी में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

लोग जब घर से निकलेंगे तो आंखों में जलन महसूस नहीं होगी। 2019 के नवंबर में करीब 6 दिन और दिसंबर में करीब 7 दिन एक्यूआई स्तर 401 से अधिक रहा था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के मुताबिक, 401-500 के बीच एक्यूआई स्तर रहने पर हालात गंभीर हो जाते हैं। बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर 108 था।

सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे हो

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से वायु प्रदूषण कम हुआ है। लेकिन, ऐसा लॉक टर्म के लिए रहेगा यह कहना मुश्किल है। आने वाले एक-दो माह में अगर अच्छी बारिश हुई तो उम्मीद है कि इसबार जाड़े के दिनों में एक्यूआई स्तर में कमी आएगी। सुझाव है कि सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे कर देना चाहिए। वह दिन रविवार अच्छा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna air clear, AQI level 40; This situation will be free from air pollution in winter


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/patna-air-clear-aqi-level-40-this-situation-will-be-free-from-air-pollution-in-winter-127751230.html

पटना एयरपाेर्ट के डिपार्चर गेट पर लगी भार मशीन

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना एयरपाेर्ट के डिपार्चर गेट पर भार मशीन लगाई गई है, जहां यात्री अपने बैगेज का वजन कर सकते हैं। अगर बैगेज 20 किलाे से ज्यादा है और एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना चाहते हैं ताे कुछ सामान निकाल सकते हैं। वेट मशीन नहीं रहने से जब यात्री का सामान एयरलाइंस कंपनी ताैलती थी ताे यात्रियाें से वजन काे लेकर अक्सर झंझट हाेता था। यह मशीन कृषि विभाग की और से दी गई है।

एयरपाेर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने यह जानकारी दी है। इंडिगाे, गाे एयर, विस्तारा व स्पाइसजेट के विमान में यात्री 20 किलाे बैगेज और 7 किलाे हैंड बैगेज और एयर इंडिया में 23 किलाे बैगेज और 7 किलाे हैंड बैगेज फ्री ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा वजन होने पर एयर इंडिया में प्रति किलाे पर 750 रुपए, जबकि अन्य में 500 रुपए प्रति किलाे की दर से देना हाेता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Load machine installed at the departure gate of Patna Airport


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/load-machine-installed-at-the-departure-gate-of-patna-airport-127751203.html

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से फेक टि्वटर अकाउंट बना सीएम पर की अभद्र टिप्पणी

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से फेक टि्वटर अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस मामले में सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि डीजीपी के नाम से यह अकाउंट जुलाई महीने में ही बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट वेरीफाइड है इसलिए फर्जी एकाउंट तत्काल पकड़ में आ गया।

इसके पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरे नाम से फेक अकाउंट बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है। अभी एफआईआर कर रहा हूं। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें।

गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर को ही बिहार के डीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। 23 सितंबर को वे सोशल मीडिया पर लाइव भी रहे और लोगों ने खूब लाइक किया। इसके अगले ही दिन उनके नाम से बनाए गए फर्जी एकाउंट से किसी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fake Twitter account in the name of former DGP Gupteshwar Pandey, indecent comment on CM


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fake-twitter-account-in-the-name-of-former-dgp-gupteshwar-pandey-indecent-comment-on-cm-127751188.html

एनएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना की होगी जांच, प्रधान सचिव ने दिए निर्देश

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को एनएमसीएच का जायजा लिया। कहा-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाई गई आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना जांच होगी। इससे राेज 500 सैंपल की जांच हो सकेगी। प्रधान सचिव ने जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्हाेंने लैब को अपग्रेड करने के लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. संजय कुमार व बीएमएसआईसीएल के अधिकारी से बात की।

उधर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने अस्पताल में नॉन कोविड के लिए ओपीडी चालू करने और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona will be investigated by RTPCR machine in NMCH, Principal Secretary gave instructions to investigate


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-will-be-investigated-by-rtpcr-machine-in-nmch-principal-secretary-gave-instructions-to-investigate-127751174.html

पटना एम्स में आज से पाेस्ट काेविड आपीडी; सुबह 9 से 12 बजे तक हाेगा रजिस्ट्रेशन, गंभीर मरीज भर्ती नहीं होंगे

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना एम्स में शुक्रवार से पाेस्ट काेविड ओपीडी शुरू हाेगा। सुबह 9 से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन हाेगा। पलमाेनरी विभाग में ओपीडी बनाया गया है। मरीज काे काेराेना से ठीक हाेने का ट्रीटमेंट पेपर साथ लाना हाेगा। चाहे वे किसी अस्पताल में ठीक हुए हाें। काेराेना से ठीक हाेने के बाद वैसे मरीज जिनकी हालत गंभीर है, जिन्हें ऑक्सीजन चल रहा है या एडमिट हाेने की जरूरत है, वे इस ओपीडी में न आएं।

पलमाेनरी विभाग के हेड और काेराेना के क्लिनिकल एक्सपर्ट डाॅ. दीपेंद्र कुमार राय ने बताया कि एम्स में अभी पाेस्ट काेविड वार्ड नहीं बना है। आने वाले दिनाें में अगर जरूरत पड़ी ताे पाेस्ट काेविड वार्ड भी बनाया जाएगा। अधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने कहा कि पाेस्ट काेविड मरीजाें की तबीयत खराब रहने की बार-बार शिकायताें काे देखते हुए ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

एनएमसीएच व पीएमसीएच में पहले से चल रहा

इससे पहले एनएमसीएच व पीएमसीएच में भी पाेस्ट काेविड ओपीडी शुरू किया जा चुका है। इन दाेनाें अस्पतालाें में राेजाना 10-15 काेराेना से ठीक हुए मरीज आ रहे हैं।

एम्स में दो मरीजों की मौत

पटना जिले में गुरुवार को 191 कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26134 हो गई है। इनमें 23921 ठीक हो चुके हैं। अभी 2112 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 642 सैंपल की जांच में 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल की एक नर्स और 10 मरीज संक्रमित मिले हैंं। कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी दी गई। आईजीआईएमएस में 2776 सैंपल की जांच में 69 पॉजिटिव मिले। एम्स में दो मरीजाें की माैत हाे गई। इनमें समस्तीपुर की आशा देवी और सिपारा के मोहम्मद साबिर हैं। वहीं 6 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। एनएमसीएच से एक मरीज को छुट्टी दी गई। 447 बेड के अस्पताल में अब कोरोना के मात्र 21 मरीज भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today, past convictions in Patna AIIMS; Registration will be held from 9 to 12 am, serious patients will not be admitted.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/from-today-past-convictions-in-patna-aiims-registration-will-be-held-from-9-to-12-am-serious-patients-will-not-be-admitted-127751156.html

गीले कचरे से बनेगी सीएनजी, बैरिया और बाजार समिति में लगेंगे प्लांट; 20 करोड़ होंगे खर्च

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

कचरे से सीएनजी बनाने के लिए बाजार समिति में 20 टन और रामाचक बैरिया में 50 टन क्षमता का प्लांट लगेगा। 20 टन का प्लांट लगाने में 8 करोड़ और 50 टन के प्लांट पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां बनने वाली सीएनजी को सरकार 46.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। नगर निगम ने अपनी सभी गाड़ियों को सीएनजी में कन्वर्ट कराने का निर्णय लिया है।

इन गाड़ियों में भी इसका उपयोग हो सकेगा। 75 फीसदी तक प्योर गीला कचरा देने पर प्लांट लगाने वाली एजेंसी नगर निगम को 200 रुपए प्रति टन के हिसाब से राशि देगी। गुरुवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बोर्ड की करीब छह माह बाद हुई बैठक में राजधानी को कचरामुक्त बनाने पर विचार किया गया।

बोर्ड ने प्रस्तावों को बिना किसी बहस के पास कर दिया। मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम प्रशासन के स्तर पर तमाम योजनाओं को पूरा कराने पर जोर दिया जाएगा। इससे पहले नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा स्थान 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में आखिरी स्थान पर रहा। इसका कारण यह है कि कचरा प्रबंधन के लिए कोई भी योजना अबतक गंभीरता से शुरू नहीं की जा सकी है। इसलिए अब कचरे से सीएनजी प्लांट लगाने की योजना तैयार की गई है।

होटलों व समारोह स्थलों को बनाना होगा कंपोस्ट प्लांट

निगम प्रशासन ने बड़े होटल, रेस्टोरेंट, समारोह स्थल, विवाह भवन आदि को चिह्नित करना शुरू किया है, जहां से 20 किलो से अधिक गीले कचरा का उत्सर्जन होता है। ऐसे तमाम स्थलों को अपने यहां कंपोस्ट प्लांट लगाने होंगे। फल-सब्जी बाजारों में भी इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड कंपोस्ट प्लांट लगाने की योजना है। इसमें गीला कचरा को 24 घंटे में कंपोस्ट में बदल दिया जाएगा।

सरकार 46.50 रुपए प्रति किलो खरीदेगी सीएनजी

रामाचक बैरिया स्थित कूड़ा प्वाइंट को पूरी तरह खाली कराया जाएगा। पहले कूड़े को समतल किया जाएगा। इसके बाद ट्रैक्टर चलाकर और टर्माइल मशीन से वहां जमा कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा। कूड़ा से मिट्टी और प्लास्टिक कचरा अलग हो जाएगा। जूते-चप्पल अलग हो जाएंगे। इस पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी, प्लास्टिक आदि बेचकर नगर निगम 10 से 12 करोड़ रुपए की उगाही कर सकता है। इस प्रकार करीब 24 करोड़ रुपए निगम की ओर से खर्च होंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि इस योजना से रामाचक बैरिया के 72 एकड़ कूड़ा प्वाइंट वाले भू-भाग को पूरी तरह से साफ करा दिया जाएगा।

पीआर एजेंसी बदलेगी निगम की छवि

अपनी छवि को बदलने के लिए निगम प्रशासन ने पीआर एजेंसी हायर करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा निगम की योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस योजना पर करीब ढाई लाख रुपए मासिक खर्च हाेंगे। साथ ही, निगम स्वच्छता या अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन करेगा। अंचल स्तर पर एक जीप रहेगी। इस जीप पर एक ही तरह के ड्रेस में तैनात कर्मी स्थान पर जाकर कार्रवाई करेंगे, वे वायरलेस सेट भी लैस होंगे।

दक्षिणी पटना में नाला निर्माण की विस्तृत योजना

दक्षिणी पटना काे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण की विस्तृत योजना बनेगी। बैठक में इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि पार्षदों से प्रस्ताव मांगा जाएगा। इन प्रस्तावों के आधार पर योजना तैयार कर बोर्ड की अगली बैठक में लाया जाएगा। निगम कर्मचारियों को सरकारी कर्मियों की तरह कोरोना महामारी को देखते हुए बोनस देने और कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कोरोना से मौत होने पर पार्षदों को सरकार की ओर से मिलने वाले 5 लाख रुपए के साथ-साथ निगम मद से 5 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

बैठक में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में वेंडरों के लिए स्थान आवंटित करने का प्रस्ताव लाया गया। इसका विरोध पार्षदों ने किया। उनका कहना था कि पूर्व नगर आयुक्त ने इन दुकानों को वाहनों के लिए जगह नहीं रहने के कारण तोड़वाया था। निर्णय लिया गया कि वाहनों को लगाने के लिए प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग योजना के आधार पर ही आवंटन के प्रस्ताव को लागू किया जाएगा।

कर्मियों के लिए एजेंसी का पैनल बनाने का विराेध

कर्मचारियों के लिए एजेंसी का पैनल बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी पार्षद गरमा गए। विनय पप्पू ने कहा कि मेयर आउटसोर्सिंग मामले को लेकर हाइकोर्ट गई हैं। ऐसे में एजेंसी के जरिए कर्मियों को क्यों रखा जा रहा है? इस पर नगर आयुक्त ने साफ किया कि 4300 दैनिक कर्मचारियों को लेकर कोई संशय नहीं है। निगम में अभी कुछ एजेंसियों का वर्चस्व है। इसलिए पैनल में अन्य एजेंसियों को रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे कर्मियों की उपलब्धता कराई जा सके।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • कचरा संग्रहण शुल्क की होल्डिंग टैक्स के साथ वसूली हाेगी।
  • शौचालयों को शुरू करने के लिए एजेंसी का चयन हाेगा।
  • सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ राशि जल्द जारी हाेगी।
  • वार्ड 70 में नंदटोला घाट पर विद्युत शवदाहगृह बनेगा।
  • 68 वाहन पार्किंग व सैरातों की बंदोबस्ती अब तीन वर्षों के लिए हाेगी।
  • एप बेस्ड ई-साइकिल स्टैंड के निर्माण के लिए निगम जमीन देगा। राशि खर्च नहीं करेगा।
  • तीन कनीय अभियंता काे सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति मिलेगी।
  • गर्दनीबाग सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट में 1.76 करोड़ की लागत से पीसीसी निर्माण हाेगा। 10 दिनों में बकरी बाजार साफ हाेगा।
  • चार परामर्शदाता की नियुक्ति हाेगी। {पांच मलीन बस्तियों में सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन लगेगी।
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट के लिए रामाचक बैरिया में एजेंसी को 12 डिसमिल जमीन दी जाएगी।
  • वाहनों के लिए टायर, ट्यूब व बैट्री और अन्य सामग्रियों की मुख्यालय के स्तर से दर निर्धारण हाेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेयर ने कहा कि निगम प्रशासन के स्तर पर तमाम योजनाओं को पूरा कराने पर जोर दिया जाएगा।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/wet-waste-will-be-set-up-in-cng-baria-and-market-committee-20-crores-will-be-spent-127751134.html

आज कृषि विधेयक के खिलाफ बिहार बंद; नीतीश बोले-किसानों के हित में है ये बिल

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

कृषि बिल के खिलाफ राजद ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस समेत कई अन्य दलों ने भी किसानों के शुक्रवार को प्रस्तावित देशव्यापी बंद का समर्थन किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों को बिल के खिलाफ सभी 38 जिलों में सड़क पर मजबूत विरोध दर्ज कराने को कहा है। तेजस्वी ने कहा कि वन नेशन, वन मार्केट की तरह वन एमएसपी की बात क्यों नहीं की जा रही। वहीं कांग्रेस ने कृषि बिल को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बना दिया है। 14 नवंबर पंडित नेहरू के जन्मदिन तक संघर्ष कार्यक्रम का ऐलान किया है।

हमने इस कानून को पहले ही खत्म कर दिया: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि बिल को लेकर अनावश्यक गलतफहमी फैलाई जा रही है। यह किसानों के हक में है। हमने 2006 में ही एपीएमसी एक्ट खत्म किया। इससे किसानों को खूब फायदा हुआ। पहले उनको अपना उत्पाद बेचने में तरह-तरह की परेशानी होती थी, कई तरह की बाधाएं थीं? पहले कहां होती किसानों से उनके उत्पाद की सरकारी खरीद? इसे हमने शुरू कराया। जो काम पहले यहां हो चुका है, उसी रास्ते पर देश में कोई काम हो रहा है, तो यह बहुत खुशी की बात है। मुख्यमंत्री, गुरुवार की रात मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि हमने पैक्स को सक्रिय किया, उसके चुनाव कराए गए, उससे खरीद शुरू कराई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar closed today against Agriculture Bill; Nitish said - this bill is in the interest of farmers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-closed-today-against-agriculture-bill-nitish-said-this-bill-is-in-the-interest-of-farmers-127751114.html

पटना सहित 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की चेतावनी

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

मौसम विभाग ने पटना, बेगूसराय, लखीसराय, पूर्णिया, बांका, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया सहित 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 48 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। जिससे बिजली गिरने या फिर आंधी-तूफान से बचा जा सके।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले निम्न हवा का दबाव का सिस्टम का मजबूत है। इसकी वजह से तेज बारिश होने की संभावना है। ये स्थित बिहार में 29 सितंबर तक रहने की संभावना है। इसके बाद मानसून की वापसी होगी। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश 20 जगहों पर 100 एमएम से 225 एमएम तक बारिश रिकार्ड किया गया। पटना में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 35.8 एमए और गुरुवार को सुबह से देर शाम तक 9 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेतिया| लगातार हो रही बारिश से अधिकांश नदियां दोबारा लबालब होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इस बीच गंडक बराज से 4.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/orange-alert-in-21-districts-including-patna-warning-of-falling-with-heavy-rain-127751096.html

लोजपा बोली-चिराग सीएम के लिए बेहतर चेहरा; रोलोसपा ने कहा- नीतीश के सामने तेजस्वी कमजोर

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

लोजपा में भी चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि बिहार की जनता 15 साल बनाम 15 साल के सरकारों को देख चुकी है। इस बार वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता एक बेहतर विकल्प ढूंढ़ रही है। बिहार की जनता अब ऐसे व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, जो एक पुत्र और सेवक की तरह उनकी सेवा कर सके। दिन-रात राज्य की भलाई के लिए समर्पित हो।

इसके लिए चिराग पासवान सबसे बेहतर विकल्प हैं, जिनके पास राज्य को विकसित बनाने का पूरा रोडमैप है। कैफी ने कहा कि हमारे हर कार्यकर्ता की इच्छा है कि विधानसभा के चुनाव में लोजपा 143 सीटों पर लड़े। चिराग पासवान राष्ट्रीय राजनीति को छोड़कर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हों, ताकि बिहार को एक सच्चा और मेहनतकश जनसेवक मिल सके।

रालोसपा महागठबंधन से बाहर निकलते के मूड

बिहार में विधानसभा चुनाव की घाेषणा से पहले तीसरे माेर्चें की सुगबुहाट भी तेज हाे गई है। रालोसपा महागठबंधन से बाहर निकलते के मूड में दिख रही है। उसने गुरुवार काे राजद पर महागठबंधन को कमजोर करने का आरोप लगाया। राजद नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। कहा- तेजस्वी में नीतीश कुमार से मुकाबला करने की क्षमता नहीं है। राजद पर एकतरफा फैसला लेने का भी आरोप लगाया।

रालोसपा के जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी नेताओं ने बैठक में महागठबंधन से अलग होने की वकालत की। महागठबंधन से अलग होने का अंतिम फैसला लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत किया गया। बैठक में कई नेताओं ने समान विचारधारा वाली पार्टियाें के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने पर भी जोर दिया। उपेंद्र ने कहा- तेजस्वी में नीतीश से मुकाबला की क्षमता नहीं है। रालोसपा को कितनी सीटें मिलेंगी, यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।

पप्पू बोले-मैंने तो पहले ही कहा था-चिराग सबसे बेहतर सीएम होंगे

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बड़े व छोटे भाई को 30 साल दिए, मुझे 3 साल दीजिए, बदलाव दिखाई देगा। गुरुवार को चुनावी घोषणा पत्र की बजाए प्रतिज्ञा पत्र जारी करते हुए कहा कि शपथ लेता हूं कि वादा पूरा नहीं हुआ तो मेरी सरकार इस्तीफा दे देगी। प्रतिज्ञा पत्र में बिहार को विकसित, बनाने का वादा किया गया है। पप्पू ने कहा कि हम तो पहले से कह रहे थे कि चिराग पासवान सबसे बेहतर सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि नए लोगों के हाथ में कमान आने से राज्य का भला होगा। पढ़िए पेज-4 भी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LJP Boli-Chirag Better Face for CM; Rolospa said - Stunning weak in front of Nitish


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ljp-boli-chirag-better-face-for-cm-rolospa-said-stunning-weak-in-front-of-nitish-127751085.html

यूएन के राउंड टेबल कांफ्रेंस में बिहार के जल-जीवन-हरियाली अभियान को नजीर बताया गया

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'क्लाइमेट लीडर' कहा। उसके हाईलेवल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान को दुनिया के लिए नजीर बताया गया। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गुरुवार को यह कांफ्रेंस वर्चुअल मोड में हुआ। इसे नीतीश कुमार के अलावा कई देशों के प्रधानमंत्री एवं प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।

नीतीश ने विश्व समुदाय से 'कार्बन न्यूट्रल फ्यूचर' की परिकल्पना को साकार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के द्वारा उत्पन्न खतरनाक संकटों के मद्देनजर हमने विकास की अपनी रणनीति बदली। इसे जल संरक्षण और हरियाली से जोड़कर नया रूप दिया, जिसका नाम है-जल-जीवन-हरियाली अभियान।

हमने महत्वपूर्ण नीतिगत पहल की

नीतीश ने कहा कि मानना है कि जल और हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। हमने महत्वपूर्ण नीतिगत पहल की है। जैसे-पर्यावरण के अनुकूल खेती, भूजल, सतही और बारिश के जल का संरक्षण, हरित ऊर्जा, जैव विविधता का संरक्षण। हरित आवरण को बढ़ाने का हमारा प्रयास जन सहभागिता पर आधारित है। हमलोग फूड फॉरेस्ट्री को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि हरित आवरण बढ़ने के साथ खाद्य सुरक्षा भी हो सके। इसके लिए हमने राज्य बजट से 3.5 अरब डॉलर का आवंटन किया है।

हमें उम्मीद है कि यह अभियान तापमान कम करने के वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। इस दिशा में जनजागृति पैदा करने के लिए 19 जनवरी 2020 को रिकार्ड 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें 5.16 करोड़ लोग शामिल हुए। महात्मा गांधी ने कहा था-'यह धरती, इस पर रहने वाले सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, लेकिन सबकी लालच पूरी नहीं हो सकती।'

यूएन ने मंत्री संजय झा से कहा-दुनिया को रास्ता दिखाएगा हरियाली अभियान

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के साथ बातचीत में यूएन के पर्यावरण मामलों के भारत प्रमुख अतुल बगई ने कहा कि हरियाली अभियान, पूरे विश्व में 'कार्बन न्यूट्रालिटी' का लक्ष्य हासिल करने के लिए पथ प्रदर्शक बनेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/uns-round-table-conference-called-bihars-water-life-greening-campaign-as-nazir-127751047.html

बेउर जेल में हत्या के तीन कैदियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

बेउर जेल में दाे गुटाें में जमकर मारपीट हुई। एक गुट में नाैबतपुर का माणिक व उज्ज्वल, ताे दूसरे गुट में अमित था। घटना गुरुवार शाम उस वक्त हुई जब कैदियाें व बंदियाें के गिनती करने के बाद वार्ड में बंद किया जा रहा था। इसी बीच उज्ज्वल ने अमित पर कमेंट कर दिया। इसी काे लेकर बात बढ़ गई। उसके बाद उज्ज्वल की ओर से माणिक आ गया और अमित की धुनाई कर दी।

इसे देख अमित के समर्थक भी वहां पहुंच गए। करीब 15 मिनट तक सरस्वती खंड में अफरातफरी मची रही। पुलिस ने तीनाें के अलावा अन्य की जमकर पिटाई कर हालत काे काबू में किया। तीनाें काे सेल में बंद कर दिया।

सेल में किया बंद, आज होगी पूछताछ

नाैबतपुर का माणिक बाप-बेटा गिराेह चलाता है। उसे हाल ही में हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया था। उज्ज्वल भी नाैबतपुर का ही रहने वाला है। उसपर पटना पुलिस के जवान की हत्या का आराेप है। बिहटा के अमित पर सिनेमा हाॅल मालिक की हत्या करने का आराेप है। हाईकाेर्ट ने उसे जमानत दे दी थी पर सुप्रीम काेर्ट ने इस जमानत काे खारिज कर दिया था। इधर, जेल के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दाेनाें गुटाें में हलकी झड़प हुई थी पर जेल के सुरक्षाकर्मियाें ने फाैरन काबू पा लिया गया। ये सभी सरस्वती खंड में रहते हैं। सबाें काे शुक्रवार काे बुलाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fierce kick-off between three murder inmates in Beur Jail


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fierce-kick-off-between-three-murder-inmates-in-beur-jail-127751278.html

शिक्षकों ने तेल पिलावन लाठीरैली के काल में भी बिहार की विरासत को बचाए रखा: राजनाथ

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजद-कांग्रेस के 15 वर्षों के शासन में शिक्षकों के साथ काफी अन्याय हुआ। उसकी भरपायी असंभव है। लेकिन, हमारे शासन में उनके साथ न्याय होगा। बिहार के शिक्षक तो शुरू से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने तो चरवाहा विद्यालय और तेल पिलावन लाठी रैली के काल में भी बिहार की विरासत को बचाए रखा।

वह गुरुवार को वर्चुअल काॅन्फ्रेंस के जरिए भाजपा मुख्यालय में आयोजित 'शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के साथ संवाद' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि समाज में शिक्षा की भूमिका उस शिल्पी की तरह है, जो छात्रों के भविष्य की तस्वीर बदलने की क्षमता रखता है।

हर्ष की बात है कि पिछले डेढ़ दशक के भीतर बिहार में शिक्षा और शिक्षकों के विकास की दिशा में काफी काम हुए और देश-विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों ने बिहार का परचम लहराया। भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बिहार की ही पवित्र भूमि पर हुई, इसलिए शिक्षा को एक संपूर्ण दृष्टिकोण से अपनाने की आवश्यकता है।

नई शिक्षा नीति में बुनियादी ज्ञान और काैशल विकास पर दिया गया बल

राजनाथ सिंह ने कहा कि 34 वर्षों के बाद आई नई शिक्षा नीति बदलते भारत के स्वरूप को निर्धारित करेगी। इसमें बुनियादी ज्ञान और कौशल विकास पर बल दिया गया है। बदलते भारत में शिक्षा के बदलते स्वरूप के जरिए रिसर्च एवं स्कील डेवलपमेंट की जरूरत है। यही कारण है कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा, बुनियादी ज्ञान और कौशल विकास पर बल दिया गया है। कार्यक्रम में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, डॉ. प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा, एमएलसी नवल किशोर यादव, व डॉ. चंद्रमा सिंह भी उपस्थित थे।

धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने किया। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने दावा किया कि राजनाथ सिंह के वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिए भाजपा मुख्यालय में आयोजित 'शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के साथ संवाद' कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर 92 हजार लोगों ने देखा-सुना। उन्होंने कहा कि अन्य माध्यमों पर भी हज़ारों लोग इससे सीधे जुड़े।

शिक्षकों के मूल वेतन में होगी 2700 से 4000 तक बढ़ोतरी : मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर केरल, ओडिशा आदि कई राज्यों द्वारा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन में जहां कटौती की गई, वहीं बिहार में 3.5 लाख शिक्षकों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे उनके मूल वेतन में 2700 से 4000 रुपए तक की वृद्धि होगी। इससे राज्य सरकार को 2765 करोड़ का अतिरिक्त व्यय वहन करना पड़ेगा। वहीं विश्वविद्यालय शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ दिया गया है।

4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। शेष बची 3350 पंचायतों में 9वीं की पढ़ाई तथा राज्य के 5500 स्कूलों में टीवी और इंटरनेट के जरिए स्मार्ट क्लास शुरू किया गया है। लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सभी वर्ग व श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को 10 हजार और स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

डेढ़ दशक में हुए बहुत काम

समाज में शिक्षा की भूमिका उस शिल्पी की तरह है, जो छात्रों के भविष्य की तस्वीर बदलने की क्षमता रखता है। हर्ष की बात है कि पिछले डेढ़ दशक के भीतर बिहार में शिक्षा और शिक्षकों के विकास की दिशा में काफी काम हुए।

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता राजीव रंजन, मंत्री मंगल पांडेय, डिप्टी सीएम सुशील मोदी व नंदकिशोर यादव।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/teachers-preserve-bihars-legacy-even-during-tel-pilavan-lathirali-rajnath-127751440.html

बागमती और लालबकेया नदी उफनाई, मोतिहारी-शिवहर का सड़क संपर्क टूटा

Posted: 24 Sep 2020 05:22 PM PDT

नेपाल और तराई के जल अधिग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बागमती व लालबकेया नदी में उफान आ गया है। इससे देवापुर गांव के पास बागमती व लालबकेया नदी का पानी मोतिहारी-शिवहर सड़क को पार कर निचले इलाके में बहने लगा है। सड़क पर पानी आने से शिवहर-पूर्वी चंपारण का संपर्क भंग हो गया है। लोगों को एक बार फिर बाढ़ की आशंका सताने लगी है।

पकड़ीदयाल एसडीपीओ ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि लालबकेया व बागमती नदी का पानी बुधवार की मध्य रात्रि के बाद करीब देवापुर टूटान होकर निचले इलाके में फैल गया है। सड़क पर पानी आने से शिवहर-मोतिहारी का सड़क संपर्क बंद हो गया जिससे दोनों तरफ के लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो गई।

वहीं बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। नदी का पानी देवापुर से होकर जिहुली पंचायत की तरफ निचले इलाके में फैल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जलस्तर बढ़ने तथा बाढ़ आने की स्थिति में लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जाएगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान से किसान चिंतित

मौसम विभाग ने नेपाल सहित तराई के जलग्रहण क्षेत्र में 72 घंटे तक मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान रुक रुककर हो रही बारिश से दोनों नदियों के जलस्तर में एकाएक वृद्धि होने लगी है। नदी किनारे रहने वाले पदुमकेर, देवापुर, जिहुली समेत कई गांव के लोग सहमे हुए हैं। किसानों को फसल बर्बाद होने समेत दोबारा बाढ़ आने की आशंका सताने लगी है। जुलाई में आई बाढ़ के बाद लोगों ने किसी प्रकार धान की फसल बोई थी। अधिकांश में अब बालियां निकलने लगी हैं। किसान को चिंता है कि अगर दोबारा बाढ़ आई तो उनकी तैयार फसल बर्बाद हो जाएगी।

भागलपुर: सुल्तानगंज में तटबंध टूटा, फसलें डूबीं

एक दिन पूर्व बांका के गंगटी नदी का डायवर्सन ध्वस्त होने और लगातार हो रही बारिश से बडुआ नदी में गुरुवार को उफान आ गया। इससे बांका के हनुमाना डैम से सुल्तानगंज तक बनाए गए 70 किलोमीटर लंबा तटबंध करीब 20 मीटर के दायरे में गुरुवार दोपहर 2 बजे खानपुर पंचायत के इंग्लिश रतनपुर गांव के पास ध्वस्त हो गया। इससे गांव में पानी घुस गया। इससे 4000 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। वहीं 300 बीघा धान की फसल डूब गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bagmati and Lalbakeya river burials, road connectivity of Motihari-Shivhar broken


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/bagmati-and-lalbakeya-river-burials-road-connectivity-of-motihari-shivhar-broken-127751457.html

आज 25 - सितम्बर – 2020 शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 24 Sep 2020 07:39 AM PDT

आज  25 - सितम्बर – 2020 शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग    25 - सितम्बर – 2020 शुक्रवार

 

 

पंचांग

तिथि                  नवमी                       रात्रि  10:24:42

नक्षत्र                  पूर्वाषाढ़ा                   रात्रि  11:00:22

करण :                बालव                       06:49:56

                        कौलव                      18:45:29

पक्ष                    शुक्ल

योग                   शोभन                      20:36:43

वार                    शुक्रवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                            चन्द्रोदय                        14:20:59

                            चन्द्र राशि                      धनु - 24:42:01 तक

                            चन्द्रास्त                         24:49:59

                            ऋतु                              शरद

हिन्दू मास एवं वर्ष

             शक सम्वत                                     1942  शार्वरी

             कलि सम्वत                                    5122 

             दिन काल                                       13:12:31

             विक्रम सम्वत                                  2077 

             मास अमांत                                    आश्विन (अधिक)

             मास पूर्णिमांत                                 आश्विन (अधिक) 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

             अभिजित                    11:48:17 - 12:36:27

अशुभ समय   :-

             दुष्टमुहूर्त :                    08:35:38 - 09:23:48

                                            12:36:27 - 13:24:37

                                            कंटक                         13:24:37 - 14:12:46

             यमघण्ट                      16:37:16 - 17:25:26

             राहु काल                    10:42:04 - 12:12:22

             कुलिक                       08:35:38 - 09:23:48

             कालवेला या अर्द्धयाम     15:00:56 - 15:49:06

             यमगण्ड                      15:12:59 - 16:43:17

              गुलिक काल                07:41:27 - 09:11:45

दिशा शूल                                दिशा शूल                  पश्चिम               

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

चन्द्रबल 

मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन

 

 

 आज का दैनिक राशिफल 25 - सितम्बर – 2020 शुक्रवार

1.   

मेष (Aries):

आज का दिन आपके लिए लाभदायी है। व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलने की संभावना है। आय में वृद्धि होगी। आनंद-प्रमोद और मनोरंजक प्रवृत्तियां दिनभर चलती रहेंगी। घर को सजाने की व्यवस्था में भी परिवर्तन आज करेंगे। वाहन सुख भी मिलेगा। सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का प्रसंग उपस्थित होगा। रमणीय स्थान पर प्रवास का आनंद ले सकेंगे।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

2.   

वृषभ (Tauras):

आज के दिन व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे। कार्य सफलता मिलने में विलंब हो सकता है। कहीं बाहर जाने की संभावना उपस्थित हो सकती है। पदोन्नति हो सकती है। आप की कार्यपद्धति से उच्च अधिकारीगण भी आप पर प्रसन्न रहेंगे। पिता और बड़ों से लाभ की आशा है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

3.   

मिथुन (Gemini):

खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें। नकारात्मक विचारों को मन से निकाल दें। अनैतिक और अप्रमाणिक कार्य विपत्ति में डाल सकता है। आकस्मिक प्रवास का योग अच्छा है। मध्याहन के बाद मानसिक अवस्था में कमी आएगी। लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में विशेष रुची रहेगी। व्यापार में विकास होने से नई योजनाएं अमल में आएगी। ऊपरी अधिकारियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

4.   

कर्क (Cancer):

किसी के साथ आज भावनात्मक संबंध से बंध सकते हैं। आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। मध्याहन के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन चलाते समय ध्यान रखें और क्रोध पर संयम रखें। वाणी उग्र न हो जाए इसका भी ध्यान रखें। नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

5.   

सिंह (Leo):

व्यापार के विस्तार के लिए धन का आयोजन कर सकते हैं। व्यवसायियों को लाभ होगा। धन प्राप्ति का प्रबल योग है। ब्याज,दलाली आदि के द्वारा आय में वृद्धि होने की संभावना है। आर्थिक रूप से आय होने से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएगा। अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन प्रफुल्लित रहेगा। छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

6.   

कन्या (Virgo):

वस्त्राभूषणों की खरीदी आप के लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी। कला के प्रति आप की अभिरुची रहेगी। व्यापार में विकास होने से मन में आनंद रहेगा। व्यवसाय में समय अनुकूल रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगा। इस सप्ताह कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रहें।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

7.   

तुला (Libra):

आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी रहेगा। स्थावर संपत्ति सम्बंधित दस्तावेज करने हेतु सावधानी बरतें। माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। परिवार में तकरार न हो इसका ध्यान रखें। मध्याहन के बाद स्वस्थ अनुभव करने पर सृजनात्मक प्रवृत्तियों की ओर ध्यान जाएगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

8.   

वृश्चिक (Scorpio):

आज का दिन व्यवसायियों के लिए अनुकूल है। गृहस्थ जीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण मिलेगा। स्थावर संपत्ति से जुड़े मामलों का हल निकलेगा। भाई- बहनों के साथ संबंधो में प्रेम बना रहेगा। मध्याहन के बाद कार्य में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी। शारीरिक और मानसिक रूप से बेचैनी रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा। परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है। धन की हानि के योग हैं।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8

9.   

धनु (Sagittarius):

वाणी और वर्तन पर संयम रखने से अन्य लोगों के साथ मनमुटाव के प्रसंगो को टाल सकेंगे। आध्यात्मिक विचार और प्रवृत्तियों में आज दिनभर मन लगा रहेगा। फिर भी विद्यार्थियों के पढ़ने-लिखने में एकाग्रता रखनी पड़ेगी। मध्याहन के बाद चिंता निवारण करने के उपाय मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता बनी रहेगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.      

मकर (Capricorn):

व्यवसायिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा। प्रत्येक कार्य बिना विघ्न के संपन्न होगा। गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा। आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आप की अभिरुचि रहेगी। कार्यालय में आप का प्रभाव बना रहेगा। मन पर नकारात्मक विचार छाए रहेंगे। निर्णय शक्ति का अभाव रहेगा। घर के कार्यों के पीछे धन का खर्च होने की संभावना है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

11.      

कुंभ (Aquarius):

धार्मिक कार्य अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी। पूण्य कार्य के पीछे धन का व्यय होगा। ईश्वर की आराधना आप के मन को शांति प्रदान करेगी। मध्याहन के बाद आप के प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। गृहस्थ जीवन में संवादिता बनी रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहेगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

12.      

मीन (Pisces):

शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आप को आर्थिक लाभ होगा। विवाहोत्सुकों को योग्य पात्र मिलेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। किसी मनोहर स्थल पर प्रवास हो सकता है। मित्रों से भी लाभ मिलेगा। मध्याहन के बाद किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगी।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages