आज़मगढ़: एयरक्राफ्ट क्रैश: ट्रेनी पायलट कोणार्क शरन को 125 घंटे की उड़ान का था अनुभव Posted: 21 Sep 2020 09:11 PM PDT हरियाणा निवासी पायलट 03 बहनों में इकलौते भाई थे, पिता एयर इंडिया से सेवानिवृत हैं
आजमगढ़ : जिले में सोमवार सुबह करीब 11 बजे क्रैश हुए चार्टर्ड एयरक्राफ्ट के ट्रेनी पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई। वह हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले थे। अमेठी जिले के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे। खराब मौसम के कारण एयरक्राप्ट क्रैश होने से कोणार्क की मौके पर ही मौत हो गई थी। अमेठी जिले के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRUA) से आज सुबह लगभगआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़:21 सितम्बर को 42 और मिले कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 4226 Posted: 21 Sep 2020 07:25 AM PDT अभी 517 सक्रिय मरीज , मृतकों की संख्या 63 पर ठहरी हैआजमगढ़: 21 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 42 व्यक्तियों की जाॅचआगे पढ़ें … |
आजमगढ़ : मरीज के फोन पर 15 मिनट के भीतर पहुंचेगी एम्बुलेंस- जिलाधिकारी Posted: 21 Sep 2020 07:15 AM PDT एंबुलेंस सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिये गए निर्देश
वाहनों के रख-रखाव और कोविड उपचाराधीनों को पीजीआई पहुंचाने के बारे में भी हुई चर्चाआजमगढ़ 21 सितम्बर-- जिले की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं पर जिलाधिकारी राजेश कुमार की हमेशा निगाह रहती है। इसका असर अब सेवाओं पर भी दिखने लगा है। मरीज का फोन आने के 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस बताए स्थान पर पहुंच जाएगी। इस संबंध में एंबुलेंस सेवा को निर्देशित किया गया कि मरीजों की सेवा और आपातकालीन परिस्थिति में एंबुलेंस सेवा सदैव तत्पर रहे और समय पर गंतव्य स्थान पर पहुँचना सुनिश्चित करें। जिला महिला अस्पताल में एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा बैठक में एम्बुलेंस सेवा के जिले के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। एम्बुलेंस सेवा के सुचारु संचालन के संबंध में एम्बुलेंस सेवा के इमरजेंसी मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव अजय राय, वरुण यादव, राघवेंद्र सिंह और इमरान ने अपने-अपने सुझाव रखे। उन्होने बताया कि वह आगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: पत्रकारों ने जिले में लगातार हो पुलिस उत्पीड़न पर एसपी से आपत्ति जताई Posted: 21 Sep 2020 06:45 AM PDT द प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुलिसिया उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग की
एसपी ने सभी थानों व सर्किल आफिसों को पत्रकारों से सामंजस्य स्थापित करने का निर्देश दियाआजमगढ़। दी प्रेस क्लब के सदस्य मानव श्रीवास्तव के साथ कवरेज के दौरान सीओ सिटी राजेश तिवारी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार से नाराज संगठन के सदस्यों ने सोमवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह से मुलाकात कर विरोध जताया तथा पुलिसिया उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों व सर्किल आफिसों को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया कि पत्रकारों के साथ सामजस्य स्थापित करें तथा समाचार कवरेज में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न न करें। इस दौरान एसपी से आश्वस्त किया कि मानव श्रीवास्तव व हिमेंद्र सिंह हीरू के साथ हुए दुव्र्यवहार की जांच करायी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मानव श्रीवास्तव रविवार की रात सिधारी थाने पर समाचारआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: भाजपा सरकार के जन विरोधी कार्यो के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे- नफीस अहमद Posted: 21 Sep 2020 06:39 AM PDT गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में सपाइयों ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सगड़ी को सौंपा ज्ञापन
आज़मगढ़: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना वायरस का संकट बढ़ा है, किसान, नौजवान बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा की जा रही है । कानून व्यवस्था ध्वस्त है साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। साथ ही भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं रह गया है । सपा नेता ने मांग किया कि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवम बाढ़ से नष्ट फसलों केआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने डीएम से सुंदरीकरण को पालिका का टेंडर निरस्त करने की मांग किया Posted: 21 Sep 2020 06:26 AM PDT जो कार्य बिना पैसे के श्रमदान व जन सहयोग से हो रहा है उस पर 28 लाख का टेंडर पास करना कहा से उचित है - भारत रक्षा दल
आजमगढ़: नगर क्षेत्र में शहर कोतवाली के सामने स्थित बंधे पर एक तरफ इंटरलॉकिंग पर सुंदरीकरण के नाम पर नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए अट्ठाइस लाख रुपए का टेंडर को निरस्त करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया । इस अवसर पर उपस्थित संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि नगर क्षेत्र में स्थित चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों व वहां निर्मित पार्क की साफ-सफाई करने के बाद संगठन द्वारा इस बंधे पर बड़ी मात्रा में उग आई झाड़ झंकार ,कूड़ा करकट और गंदगी को साफ करके उसको रंगाई पुताई की जा रही है, इसके बाद इस बंधे पर शो दार पौधे,लाइटिंग व के साथ सफाई आदि के लिए संदेश लिखवाने की योजना संगठन द्वारा बनाई गई है। इसी बीच हमआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: सरकार की नीतियां कमजोर वर्गों, किसानों, नौजवानों के खिलाफ हैं - आदिल शेख Posted: 21 Sep 2020 05:08 AM PDT दीदारगंज क्षेत्र में पूर्व विधायक आदिल शेख के नेतृत्व में सपाइयों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आज़मगढ़: दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक दीदारगंज आदिल शेख के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना वायरस का संकट बढ़ा है, किसान, नौजवान बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा की जा रही है । कानून व्यवस्था ध्वस्त है साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा हैआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़ : सपा नेताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया Posted: 21 Sep 2020 04:44 AM PDT सरकार पर कोरोना के नाम घोटाले , किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी पर अत्याचार का आरोप लगा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
सदर तहसील पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व कियाआजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील सदर पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी से स0पा0 कार्यकर्ता पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली के नेतृत्व में कोरोना के नाम हजारों करोड़ के घोटाले, किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी, नौजवानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार, उत्पीड़न, मंहगाई, घोर भ्रष्टाचार, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, उत्पीड़न, जर्जर कानून व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी बोल मुलायम हल्ला बोल, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सपा के बैनर झण्डे लहरा रहे थे।आगे पढ़ें … |