सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाएगी नई शिक्षा नीति

Posted: 26 Sep 2020 06:27 AM PDT


डायट में शुरू हुआ चार दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम

सुल्तानपुर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डॉयट) में शनिवार को चार दिवसीय वेबीनार का शुभारंभ हुआ ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के इस आयोजन में देश के विभिन्न जनपदों के शिक्षा विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। इस शिक्षा नीति में बुनियादी साक्षरता ,ड्रॉपआउट बच्चों की समस्या ,समतामूलक एवं समावेशी शिक्षा के साथ-साथ स्कूल कांप्लेक्स के माध्यम से प्रभावी प्रशासन पर चर्चा की गई ।वेबीनार का शुभारंभ करते हुए डायट के प्रचार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह शिक्षा नीति एक विशेष विस्तृत एवं बेहतर शिक्षा नीति है जो प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रावधानों परिवर्तन कर दिया गया है उन्होंने उदाहरण दिया "जैसे शिक्षा को समग्र शिक्षा (स्कूल कांप्लेक्स) शिक्षकों की चयन प्रक्रिया आदि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के शोध प्रवक्ता डॉ प्रदीप जायसवाल ने कहा कि यह शिक्षा नीति बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने की बात करती है और शारदा कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान में ड्रॉपआउट बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन करा कर उन्हें शिक्षा की मूल धारा से वापस जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर विनीता ने कहा कि इस शिक्षा नीति में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिएस मतामूलक प्रावधान किए गए हैं तथा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समावेशी शिक्षा संबंधी प्रावधान किए गए हैं। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता शशांक शेखर ने कहा कि इस शिक्षा नीति में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस शिक्षा नीति में स्कूल कांप्लेक्स /क्लस्टर की आवश्यकता तथा उसके प्रभाव प्रशासन पर प्रावधान किए गए हैं।इसे स्कूल कांप्लेक्स के माध्यम से हम छात्रों के नामांकन एवं ठहराव बढ़ाकर समग्र शिक्षा अभियान को बेहतर बना सकते हैं ।वेबिनार कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता प्रदीप जायसवाल(प्रवक्ता शोध) राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ,

विशिष्ट वक्ता विनीता असिस्टेंट प्रोफेसर-शिक्षा संकाय बीएचयू ने भी अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद के एस.आर.जी, ए.आर.पी ,शिक्षकगण एवं तथा निजी संस्थानों के सक्रिय सहभागिता निभाई ।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ● हरिओम त्रिपाठी ,पंकज यादव एवं प्रियंका सिंह द्वारा तकनीकी सहयोग चतुर्वेदी एवं विजय कुमार तथा प्रसारण सहयोग मनीष कुमार तिवारी द्वारा किया गया

समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने कई थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण व जनसुनवाई

Posted: 26 Sep 2020 04:53 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना आज थाना गोसाईगंज, मोतिगरपुर व थाना अखण्डनगर में आयोजित सामधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित निस्तारण का निर्देश उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों को दिये।  शासन की मंशा है कि कोई भी जन सामान्य की समस्या लंबित न रहे और ज्यादा दूर अथवा जिला मुख्यालय न जाना पड़े इसलिये माह के चौथे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन कर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी समस्याओं का निस्तारण करें। 

युवती के साथ रेप करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Posted: 26 Sep 2020 04:52 AM PDT


लखनऊ । फर्जी दरोगा बन कर महिला को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने फिरौती मांगने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने फर्जी दरोगा सहित दो अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।प्रकरण नगर कोतवाली  अयोध्या से संबंधित है। स्थानीय निवासी पीड़िता की माँ ने इस प्रकरण की शिकायत 23 सितंबर को अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस से किया था। तहरीर के मुताबिक फर्जी दरोगा बन कर एक व्यक्ति पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए 80 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की।इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की पुत्री के साथ दुष्कर्म भी किया। ऐसे में शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी। क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि वारदात के आरोपी इनायतनगर निवासी फ़र्ज़ी दरोगा अरविंद गौतम और उसके सहयोगी मवई निवासी रामबचन कोरी और रामसेवक को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में नगर कोतवाली पुलिस टीम सहित सर्विलांस  सेल भी शामिल रहा। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार की ओर से 20 हज़ार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

टॉप टेन दो अपराधी को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया

Posted: 26 Sep 2020 03:17 AM PDT


अमेठी।  पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में  क्षेत्राधिकारी तिलोई  आनन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह व प्रभारी एसओजी विनोद यादव मय टीम के चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति /वाहन पतारसी सुरागरसी, तलाश वांछित वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि महराजगंज रायबरेली की ओर से दो बदमाश मोटरसाइकिल से कोटवा चौराहा होते हुए अलाईपुर की ओर जायेंगे तथा किसी संगीन घटना को अंजाम देंगे । इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोटवा रोड बाडी मोड़ के पास  नाकाबन्दी  कर दिया। कुछ देर बाद समय लगभग 1:30 बजे रात्रि में एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । मुठभेड़ के दौरान प्रभारी एसओजी उ0नि0 विनोद कुमार यादव के कन्धे के नीचे गोली लग गयी व प्रभारी निरीक्षक शिवरतगंज के बायें पैर के घुटने के पास फायरिंग की गोली लगी । जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से 1 राउण्ड फायर व प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 1 राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से व प्रभारी एसओजी विनोद यादव द्वारा 1 राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया  । जिससे बदमाशों के बायें पैरों में गोली लगी है । नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम सुनील दीक्षित पुत्र रामनेवाज निवासी गड़ेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व दूसरे ने अपना नाम अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट निवासी भिलाई खुर्द थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया । अभियुक्त सुनील दीक्षित के कब्जे से एक देसी पिस्टल .32 बोर व मौके से व दो खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट उपरोक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा .315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक  खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर लुटेरे व थाना मोहनगंज के टॉप-10 अपराधी हैं । और विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



पीएसी के हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर को मिलेगा प्रमोशन

Posted: 26 Sep 2020 12:00 AM PDT


लखनऊ  पीएसी के  डिमोशन किए गए जवानों को तुरंत प्रमोशन देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रमोशन देने में अड़ंगा लगाने वाले एडीजी के खिलाफ जांच का आदेश भी दे दिए है। डीआईजी कार्मिक एवं स्थापना डॉ. राकेश शंकर की तरफ से सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी एक आदेश के तहत नागरिक पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत 890 पुलिस कर्मियों को डिमोशन करते हुए पीएसी में कांस्टेबल पद पर वापस भेजा गया था। वर्षों पहले पीएसी से नागरिक पुलिस में आए ये पुलिस कर्मी प्रोन्नत होकर हेड कांस्टेबल बने थे।  इसी तरह एडीजी स्थापना की तरफ से डीएसपी स्थापना सुधीर कुमार सिंह द्वारा जारी एक आदेश के तहत विभिन्न जिलों में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत 6 पुलिस कर्मियों को पदावनत कर पीएसी में कांस्टेबल के उनके मूल पद पर भेज दिया गया था। डीएसपी स्थापना सुधीर कुमार सिंह की तरफ से ही जारी एक अन्य आदेश के तहत विभिन्न जिलों में कांस्टेबल पद पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों को पीएसी में कांस्टेबल पद पर ही वापस भेज देने के आदेश थे। 

किशोरी की मिली लाश

Posted: 25 Sep 2020 11:42 PM PDT


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत भण्ड़रा परशुरामपुर के मौहरिया (लाला का पुरवा) गांव में अज्ञात कारणों से किशोरी ने गत रात्रि में फांसी लगा लिया।बीट दरोगा जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किशोरी का नाम लीलावती पुत्री स्व राज कुमार निषाद निवासी भण्ड़रा ग्राम सभा के मौहरिया लाला का पुरवा गांव की रहने वाली थी। परिजनों द्वारा सूचना  देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज । पुलिस ने बताया  कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक किशोरी लीलावती के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। लीलावती के दो भाई एक बहन थी जो कि अपने दादा कल्लू निषाद के यहां रहती थी। अचानक हुई घटना से सभी को झकझोर दिया है 

24 घंटों में मिले कोरोना के 85,362 मामले

Posted: 25 Sep 2020 10:24 PM PDT

 


नई दिल्ली पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैं और 1,089 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 59 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल 59,03,933 मामलों में से 9,60,969 सक्रिय, 48,49,585 ठीक हो चुके और 93,379 मौतें शामिल हैं।भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या ने बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार पांच दिनों में देश में हर रोज सामने आए कोरोना के पॉजिटिव केसों से अधिक रिकवरी करने वालों की संख्या है। 

सामान खरीदने गई लड़की के साथ छेड़खानी दुकानदार को पकड़कर पीटा पीड़ित की मां ने

Posted: 25 Sep 2020 10:07 PM PDT


लखनऊ । गोरखपुर जिले में छेड़खानी के बाद महिला ने एक दुकानदार को जमकर पीटा। आरोप है कि महिला की बेटी गुरुवार को दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी दुकानदार ने छेड़खानी की। इसके बाद लड़की की मां ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को पीटा और वीडियो भी बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है। यहां हुमांयुपुर उत्तरी के रहने वाली एक लड़की गुरुवार सुबह पास के एक मिठाई शॉप पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि तभी दुकानदार ने लड़की के साथ छेड़खानी की। लड़की रोते हुए घर पहुंची और आपबीती सुनाई। यह सुनते ही पीड़ित के परिवार का पारा चढ़ गया। लड़की की मां चार अन्य लोगों के साथ दुकान पर पहुंची और दुकानदार का गिरेबान पकड़कर उसे सरेआम पीटना शुरू कर दिया।इसके बाद गोरखनाथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी प्रमोद सिंह पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन प्रमोद सिंह का आरोप है कि उनकी उम्र 62 साल है। पूरा मामला बकाएदारी से जुड़ा है। लड़की की मां का 550 रुपए बकाया है। उसे मांगने पर इस तरह के आरोप लगाकर पीटा गया है।

Post Bottom Ad

Pages