आज़मगढ़: सपाइयों ने लगवाए दुष्कर्म आरोपितों के पोस्टर,पुलिस ने हटाया,एफआईआर दर्ज Posted: 28 Sep 2020 01:09 AM PDT मुख्यमंत्री ने भी कहा था, हमने भाजपा से जुड़े आरोपितों का पोस्टर लगाया- लालजीत क्रांतिकारी, समाजवादी युवजन सभा
पोस्टर पर आपत्तिजनक बातें लिखी थी, कार्यवाही की जाएगी - एसपीआज़मगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महिला अपराध को देखते हुए आरोपियों की तस्वीरें चौक-चौराहों पर लगाकर सार्वजनिक करने के प्रस्ताव के बीच सपा के अनुसांगिक संगठन समाजवादी युवजन सभा की ओर से आजमगढ़ शहर की सड़कों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। लालजीत क्रांतिकारी के नाम से प्रमुख स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में इसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाना दिखाया गया है। खास बात ये है कि इसमें महिला अपराध के आरोपों से घिरे भाजपा से संबंधित या उनसे कहीं न कहीं से जुड़े लोगों की तस्वीरें हैं। पोस्टर में उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और रामरहीम की फोटो हैं। फिलहाल इन तस्वीरों को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। युवजन सभा के लालजीत क्रांतिकारी की ओर से लगाए गए इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री के निर्देश की बात भी अंकित की गई है। गौरतलब है कि महिलाओं संग होने वाले अपराधों को लेकर प्रदेश के मुखिया काफी गंभीर है। यही कारण है कि उन्होंने महिलाओं संग होने वाले अपराधों के आरोपितों की फोटो चौराहों-तिराहे पर लगाने की बात कही थी। शासन की तरफ से तो ये सिर्फ एक प्रस्ताव था, लेकिन आजमगढ़ में सपा नेता ने इसी तर्ज पर पोस्टर को चस्पा भी कर दिया है। इन पोस्टरों में भाजपा या भाजपा के नजदीकी रहे उन लोगों के चेहरे शामिल किए गए हैं जो महिला अपराध के आरोपों से घिरे हुए हैं या सजा पा चुके हैं। फिलहाल इन पोस्टरों को लगाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।शहर के कलक्ट्रेट, चर्च चौराहा और पुरानी जेल के पास ये पोस्टर लगवाए गए हैं। वहीं, रात में लगे पोस्टरों की पुलिस को सुबह 10 बजे तक जानकारी नहीं थी। दोपहर में सक्रिय हुई पुलिस ने पोस्टरों को हटवाया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि समाजवादी युवजन सभा के एक नेता ने यह कार्य किया है । इन पोस्टर पर आपत्तिजनक बातें लिखीं थी ,इसमें लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी । |
आज़मगढ़: पीएम के मन की बात में अपनी संस्था का नाम सुन प्रसन्न हुए दयाशंकर सिंह Posted: 27 Sep 2020 10:22 PM PDT पवई क्षेत्र के कछरा गांव निवासी दया शंकर सिंह इरादा फाउंडेशन के संस्थापक हैैं, पीएम मोदी ने संस्था की सराहना किया
आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में खुद की संस्था इरादा फाउंडेशन का नाम सुन कर के संस्थापक दयाशंकर सिंह काफी खुश दिखे। गौरतलब है की प्रधानमंत्री ने इस रविवार मैन की बात कार्यक्रम में किसानों के हित में काम करने वाली संस्थाओं का जिक्र किया था जिसमे उन्होंने दयाशंकर सिंह की संस्था का भी नाम लिया था । संस्था की स्थापना 1998 में जिले के पवई क्षेत्र के कछरा गांव के दयाशंकर सिंह द्वारा सुल्तानपुर जनपद में किया गया। 2009-10 में नाबार्ड के साथ 460 गांव ,जिसमें आजमगढ़ ,लखनऊ,बाराबंकी, सुल्तानपुर, जौनपुर, हर्दोई बस्ती सीतापुर,उन्नाव,कानपुर जिले से 40-40 किसानों का कृषक क्लब बनाया तथा मंडी का सर्वेक्षण भी करवाया। 2009-10 में ही किसानों की सब्जी उठाकर 65 होटलों और अपार्टमेंट्स मेंआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: जल जमाव से नारकीय स्थिति में रह रहे इस कालोनी के लोग.. Posted: 27 Sep 2020 09:27 PM PDT
भारी बरसात के चलते बढ़ी तमसा तो बांध के रेगुलेटर से हुआ था रिसाव
इलाके में 04 दिनों से भरा है पानी, दुश्वारियां झेल रहे हैं निवासीआजमगढ़। तमसा के जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी के चलते बवाली मोड़ के पास स्थित रेगुलेटर से रिसाव हुआ। जिसके चलते बांध के दूसरे तरफ स्थित बागेश्वर नगर में पानी भर गया है। बागेश्वर नगर में हुए जल जमाव हुए चार दिन से अधिक का समय हो चुका है, जिसके चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। पेयजल की परेशानी के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जमा पानी से अब दुर्गंध उठने लगा है। प्रशासन ने न तो जल निकासी समुचित व्यवस्था की है न ही दवा आदि का ही छिड़काव किया गया है। जिसके चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। मात्र 2 दिनों की बरसात से जिले की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली तमसा के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर अभी भी स्थिर ही पड़ा हुआ है। बवाली मोड़-करतालपुर बंधा से तमसा का पानी सट गया है। चार दिनों पूर्व बंधे के रेगुलेटर नंबर एक से तमसा के पानी का रिसाव होने लगा। जब तक रेगुलेटर से रिसाव को रोका जाता तब तकआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: राहत! 27 सितम्बर को मात्र 15 मिले कोरोना पॉजिटिव, 64 पर ठहरी है मृतकों की संख्या Posted: 27 Sep 2020 07:38 AM PDT अभी 477 सक्रिय मरीज , जिले में कुल 4412 संक्रमित मिलेआजमगढ़: 27 सितम्बर -- कोरोना महामारी के बढ़ने का क्रम अब थमने लगा है , रविवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं पर उनकी संख्या राहत देने वाली है । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 15 व्यक्तियों की जाॅचआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: मुहम्मदपुर: नेहरू युवा केन्द्र ने पोषण माह अभियान में मनाया 'बिटिया दिवस' Posted: 27 Sep 2020 07:19 AM PDT बेटियों में किया गया फल वितरण , समाज में उन्हें आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प
आज़मगढ़: खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सागर के दिशा निर्देश में 14 सितंबर से चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के क्रम में रविवार को बिटिया दिवस पर मुहम्मदपुर में फल वितरण किया गया । इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र मुहम्मदपुर की एन वाई वी पूनम ने कहाकि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । बिटिया दिवस पर उन्होंने बेटियों को फल वितरण करते हुए कहा कि आज बिटिया बोझ नहीं बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है क्योंकि बेटियां समाज में किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है इसलिए बेटियों के महत्व को समझना होगा, बिटियो को शिक्षा में आगेआगे पढ़ें … |
मिला मेहनत का फल, आज़मगढ़ पुलिस लखपति बनी,ये रही उपलब्धियां... Posted: 27 Sep 2020 06:51 AM PDT अपराधियों पर कार्यवाई में अव्वल रही जिले की पुलिस, शासन से मिला 01 लाख का पुरस्कार
गदगद हुए एसपी, गिनाई उपलब्धियां, कहा हमारी जांबाज फ़ोर्स लगातार मेहनत कर रही हैलखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आजमगढ़ पुलिस द्वारा असलहा तस्करों पर लगातार कार्यवाई करने एंव अपराधियो की धरपकड़ में अव्वल रहने पर 01 लाख के पुरस्कार की घोषणा किया है । गौरतलब है कि सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में लगभग विगत एक माह में जनपद पुलिस द्वारा अपराधी एवं अपराधियों विशेषकर असलहा तस्करों के विरुद्ध की गई उल्लेखनीय कार्यवाही के लिए जनपद पुलिस को एक लाख रुपए नगद पुरस्कर की घोषणा शासन ने किया है। रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी घोषणा किया । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आजमगढ़ में वह अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं जिसमे पूरे आगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी Posted: 27 Sep 2020 06:20 AM PDT तरवां क्षेत्र की घटना, मौके पर पहुंचे एसपी व सीओं सहित कई थाने की पुलिस
प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे आपस में सम्पति विवाद प्रतीत हो रहा है- एसपीआज़मगढ़ : तरवां थाना अंतर्गत मौलानीपुर गांव निवासी सखराज यादव (65) की बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जब वे अपने घर के सामने टिन शेड में भोजन करने के बाद आराम कर रहे थे। तरवां-लालगंज मार्ग पर दिनदहाड़े हुए वृद्ध की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही मौके पर पहुंचे सीओं लालगंज,थानाध्यक्ष तरंवा ग्रामीणों वआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: इंटरव्यू देने के बाद अभ्यर्थी को मिली हैरान कर देने वाली जानकारी, जानें क्या है मामला Posted: 27 Sep 2020 05:36 AM PDT अभ्यर्थी ने मामले की जांच के लिए बिहार के राज्यपाल को पत्र लिखा
आजमगढ़: बिहार की राजधानी पटना के एक संस्थान में do सहायक प्राध्यापक पद के लिए हुए इंटरव्यू में शामिल होने के बावजूद अभ्यर्थी को अनुपस्थित दिखा दिया गया। जबकि अभ्यर्थी का दावा है कि उसने बकायदा साक्षात्कार में शामिल हुआ और वहां रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किया, लेकिन फिर भी विभाग ने उसके गैरहाजिर होने की बात कही है। इस बात से वह तनाव में आ गए और इसकी शिकायत पत्र के जरिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर की है । आजमगढ़ जनपद के अंबारी के रहने वाले अबुल फैज ने बताया कि पटना में राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल मेंआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: द प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित Posted: 27 Sep 2020 04:36 AM PDT वरिष्ठ पत्रकार शंकर गिरी को अंगवस्त्र व सम्मान राशि 11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया
सरकार को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी बीमा और पेंशन प्रदान करना चाहिए- एस के सत्येन, अध्यक्षआजमगढ़। द प्रेस क्लब आजमगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार अध्यक्ष एसके सत्येन के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार शंकर गिरी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र व सम्मान राशि 11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। सरकार से मांग की गयी कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता पात्र पत्रकारों के लिए बीमा योजना लागू करे। ताकि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें सहायता मिल सके। बता दें कि शहर के फराशटोला निवासी शंकर गिरी वर्ष 1980 से पत्रकारिता से जुड़े हैं। इस दौरान इन्होंने कई समाचार पत्रों में काम किया। पिछले कुछ वर्षो से वे लगातार बीमार चल रहे हैं जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। दो वर्ष पूर्वआगे पढ़ें … |