प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- देश के तीन राज्यों में आज से स्कूल खुलेंगे, दिल्ली, यूपी, समेत कई राज्य अभी स्कूल खोलने को राजी नहीं
- दूरदर्शन उत्तर प्रदेश (DD UP) चैनल पर यूपी बोर्ड की कक्षा- 10 व 12 हेतु शैक्षणिक प्रसारण के पांचवें चरण की समय सारिणी
- उत्तर प्रदेश : 30 सितम्बर तक नहीं खुलेंगे स्कूल
- पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्णय के खिलाफ 69000 शिक्षक भर्ती करने पर आंदोलन की चेतावनी
- यूपी बोर्ड : कक्षा 11वीं कॉमर्स में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू
| देश के तीन राज्यों में आज से स्कूल खुलेंगे, दिल्ली, यूपी, समेत कई राज्य अभी स्कूल खोलने को राजी नहीं Posted: 20 Sep 2020 06:31 PM PDT देश के तीन राज्यों में आज से स्कूल खुलेंगे, दिल्ली, यूपी, समेत कई राज्य अभी स्कूल खोलने को राजी नहीं केंद्र की इजाजत के बाद 21 सितंबर से 9वीं से 2 वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने सहमति दे दी है। पांच माह से भी अधिक समय के बाद सोमवार से इन प्रदेशों में आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। हालांकि, कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्य स्कूल खोलने के लिए फिलहाल राजी नहीं है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल अभी स्कूल खोलने पर राजी नहीं हैं। यह ध्यान रखना होगा ● सफाई और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। ● छात्र कॉपी, पेंसिल आदि शेयर नहीं कर पाएंगे। ● कक्षा में छह फीट की दूरी पर मार्किंग करनी होगी। ● 50 फीसदी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ स्कूल आ सकेगा। ● बाहर खुले में भी पढ़ाई हो सकेगी। ● कक्षा, लेबोरेटरी और वॉशरूम सैनिटाइज करवाना होगा । ● ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर अनिवार्य है। ● शिक्षक और कर्मचारियों को फेस मास्क और सैनिटाइजर स्कूल से मिलेगा। इनको नहीं मिलेगा प्रवेश ● क्वारंटाइन जोन से छात्र, शिक्षक या कर्मचारी स्कूल नहीं आ सकेंगे। ● बीमार छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा |
| Posted: 20 Sep 2020 06:16 PM PDT |
| उत्तर प्रदेश : 30 सितम्बर तक नहीं खुलेंगे स्कूल Posted: 20 Sep 2020 06:12 PM PDT उत्तर प्रदेश : 30 सितम्बर तक नहीं खुलेंगे स्कूल बंद रहेंगे माध्यमिक तक के स्कूल, आइटीआइ में कक्षाएं आज से उत्तर प्रदेश में स्कूल 30 सितम्बर तक नहीं खुलेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में 50 फीसदी अध्यापक बुलाए जा सकेंगे। केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज 21 सितम्बर से खोले जाने थे। मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हालात अभी ऐसे नहीं है कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना सम्भव नहीं है। इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है। बंद रहेंगे माध्यमिक तक के स्कूल, आइटीआइ में कक्षाएं आज से लखनऊ : यूपी के माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं सोमवार से नहीं लगेंगी। वह पहले की तरह अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही करेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सोमवार से व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू होगा। कौशल विकास केंद्रों में भी प्रशिक्षण शुरू होगा। आइटीआइ में दो वर्षीय कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की सुबह नौ बजे से और एक वर्षीय कोर्स की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। वहीं दूसरी ओर दो वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू होंगी। स्कूलों को खोलने का निर्णय 30 सितंबर के बाद स्थिति की समीक्षा के अनुसार लिया जाएगा। स्कूलों को तब तक अभिभावकों से सहमति पत्र लेने के निर्देश दिए गए हैं कि आगे स्कूल खुलने की स्थिति में वह अपने बच्चों को भेजेंगे या नहीं। विवि व डिग्री कॉलेजों में भी अभी ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी। स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए कैंपस बंद रहेंगे। शोध छात्रों को अनुमति देने पर उच्च शिक्षा विभाग विचार कर रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक भी नहीं खुलेंगे इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलीटेक्निक संस्थानों में भी अभी कक्षाएं शुरू नहीं की जाएंगी। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी। पॉलीटेक्निक संस्थानों में 25 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। |
| पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्णय के खिलाफ 69000 शिक्षक भर्ती करने पर आंदोलन की चेतावनी Posted: 20 Sep 2020 05:11 PM PDT पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्णय के खिलाफ 69000 शिक्षक भर्ती करने पर आंदोलन की चेतावनी लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के ओबीसी अभ्यर्थियों ने 67 हजार 887 चयनित अभ्यर्थियों में से 31 हजार 361 को नियुक्ति देने के सरकार के निर्णय को राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को अवमानना बताया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने भर्ती पर स्थगन आदेश दे रखा है, उसके बाद सरकार नियुक्ति कैसे कर सकती है। अभ्यर्थियों ने आगामी दिनों में लखनऊ में आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, विभाग का दावा है कि आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है, नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत ही दी जा रही है। आरक्षण एवं एमआरसी लीगल टीम के प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने 7 जुलाई को भर्ती पर रोक लगाई थी। आयोग ने स्पष्ट किया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होने के बाद भी आयोग की ओर से मामले में निर्णय देने तक भर्ती पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयोग के आदेश के तहत अभी तक सरकार इस 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की वर्ग बार शैक्षिक गुणांक सहित मूल चयन सूची उपलब्ध नहीं कराई है। |
| यूपी बोर्ड : कक्षा 11वीं कॉमर्स में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू Posted: 20 Sep 2020 04:28 PM PDT UP Board : कक्षा 11वीं कॉमर्स में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू। उत्तर प्रदेश में नए अकादमिक सत्र शुरू होने के पांच महीने बाद ही यूपी बोर्ड ने एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम अपने 11वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए शुरू कर दिया है। यूपी बोर्ड के इस फैसले क मतलब है कि अगले शैक्षिक सत्र में राज्यभर में बोर्ड से जुड़े करीब 28000 स्कूलों में कॉर्मस स्ट्रीम 12वीं कक्षा में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू हो जाएगा। परिणाम स्वरूप, यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 2022 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) आधारित पाठक्रम आर्ट्स और साइंस के लिए लागू किया जा चुका है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि विशेश सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आर्यका अखौरी ने 18 सितंबर को एक आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और यूपी बोर्ड को भेजा गया है। इस आदेश में पाठ्यक्रम में बदलाव की स्वीकृति और विवरण के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 2020 को प्रस्ताव पर यूपी बोर्ड से स्वीकृति मिल गई थी। पुराने पाठ्यक्रम में एक अनिवार्य विषय हिन्दी या सामान्य हिन्दी रखा गया था। साथ ही कई सब्जेक्ट विकल्प के तौर पर थे। लेकिन अब नए पाठ्यक्रम में छात्रों को सामान्य हिन्दी, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटैंसी को एक अनिवार्य विषय के रूप में चुनना होगा। वहीं दो विकल्पीय विषय जैसे इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथमैटिक्स और कम्प्यूटर होगा। यूपी बोर्ड ने 1 अप्रैल 2018 को बोर्ड से जुड़े स्कूलो में 18 विषयों का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू करने की बात कही थी। कॉमर्स स्ट्रीम में कक्षा 9 में 41612 और 11वीं में 71,834 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। |
| You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |