तहकीकात न्यूज़ |
- रोजगार युवाओं को बेरोजगार बनाने की फैक्ट्री है भाजपा - राजभर
- जय श्री राम, जय बजरंग बली से गुजा , संकटमोचन मंदिर
- यूoपीoजनरलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) की मासिक बैठक हुई संपन्न
- अनिश्चितकालीन आंदोलन और हड़ताल पर जाने के पहले बिजली कर्मी सांसदों व् विधायकों को ज्ञापन देंगे
- मंडुआडीह स्टेशन पर लगेगा बनारस नाम का रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड
- पतंजलि योग समिति द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम में हो रही है वीरांगनाओं की फौज तैयार
- 3 दिन पहले गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची की कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप
- अल्जाइमर से जागरूकता और सजगता ही है एकमात्र विकल्प – जिलाधिकारी
- जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई आईवर्मेक्टिन दवा
- दुस्साहस- दिन के उजाले और सड़क पर मां- बेटी को मारी गोली , हालत दयनीय
| रोजगार युवाओं को बेरोजगार बनाने की फैक्ट्री है भाजपा - राजभर Posted: 20 Sep 2020 10:45 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी रोजगार युवाओं को बेरोजगार बनाने की फैक्ट्री है भाजपा - राजभर वाराणसी । सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रोजगार युवाओं को बेरोजगार बनाने की फैक्ट्री भारतीय झूठी पार्टी है। राजभर ने बीजेपी का मतलब भारतीय झूठी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि अब तक 95 विभाग सरकार ने बेच दिया है। 68 विभाग बेचने की कामना चल रहा है । दुनिया की नंबर एक झूठी पार्टी है । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सबसे ज्यादा हत्या दलित पिछड़ा और ब्राम्हणो की कराई जा रही है। कोई ऐसा दिन नहीं जब ब्राहम्णो की हत्या नहीं हो रही हो। 2017 में बीजेपी का नारा था न गुंडाराज ना भ्रष्टाचार। भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगी। मोर्चा का एक नारा है बीजेपी हटाओ देश के नौजवानों को बचाओ। यू पी में पीपीई किट घोटाला हुआ इसकी जांच हो। गठबंधन के सवाल पर कहा कि घमंडी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। लेकिन जिससे भी करेंगे उसकी सरकार बनेगी। |
| जय श्री राम, जय बजरंग बली से गुजा , संकटमोचन मंदिर Posted: 20 Sep 2020 01:36 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी जय श्री राम, जय बजरंग बली से गुजा , संकटमोचन मंदिर वाराणसी। बजरंग बली के भक्तों ने आज संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन किए , हजारों भक्तों ने हाजिरी लगाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया। 183 दिन बाद भक्तगण को दर्शन मिला। कोरोनावायरस के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था। जिसे कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था के साथ भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर में विशेष सजावट की गई थी। भक्तों को दर्शन के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक , सांयकाल 3 बजे से 7.30 तक खुला रहेगा। |
| यूoपीoजनरलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) की मासिक बैठक हुई संपन्न Posted: 20 Sep 2020 01:33 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा यूoपीoजनरलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) की मासिक बैठक हुई संपन्न पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों पर उपजा संगठन उठाएगा ठोस कदम जिला अध्यक्ष रईस अहमद मनकापुर गोंडा । कोविड 19 में महीनों तक हुए लाकडाउन के कारण किसी भी संगठन द्वारा कोई भी मीटिंग नहीं की जा रही थी रविवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा इकाई मनकापुर गोंडा में लगभग सात महीने बाद उपजा की मीटिंग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया जिलाध्यक्ष श्री रईस अहमद ने पत्रकारों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी खबर को लिखने से पहले खबर की गुणवत्ता की ढंग से जांच परख कर ही खबर को लिखें तथा किसी भी व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध निजी दुश्मनी निकालने के लिए खबरों को न प्रकाशित करें बल्कि समाज में गरीबों की आवाज बनकर समाज में एक मिसाल कायम करें आपको बताते चलें कि थाना खोड़ारे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे बिना किसी जांच के लिख दिए गए थे जिसपर वरिष्ठ पत्रकारों सहित उपजा संगठन द्वारा विस्तृत चर्चा की गई आपको बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में पत्रकार रेहान रजा शाह, लवकुश कुमार पर खोड़ारे पुलिस ने बिना किसी ठोस जांच के मुकदमा लिख दिया था वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के लिए हमेशा धन मन तन से लगाव रखने वाले उपजा संगठन के जिलाध्यक्ष श्री रईस अहमद द्वारा पत्रकारों पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे पर कड़ी नाराजगी जताई श्री अहमद ने कहा कि किसी भी पत्रकार पर बिना किसी ठोस जांच तथा ठोस सबूत के कोई कार्रवाई पत्रकार के खिलाफ की गई तो उपजा संगठन संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बड़े लेवल के अधिकारियों से मिलकर शिकायत के साथ प्रर्दशन करेगा आपको बताते चलें कि लाकडाउन के बीच कोई भी मीटिंग न होने के कारण लगभग सात महीने तक बैठक स्थगित रही थी जिला अध्यक्ष के साथ साथ संगठन में वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा पत्रकारों द्वारा थाना खोड़ारे में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे की नाराजगी जताई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार व तहसील अध्यक्ष अमरचन्द गुप्ता, तहसील महामंत्री श्रवन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जिताऊराम मौर्य,विधिक सलाहकार एवं एडवोकेट अशोक शुक्ला जिला सह मंत्री सरोज मौर्य जी , शर्फुद्दीन खान हशमती , सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे! |
| अनिश्चितकालीन आंदोलन और हड़ताल पर जाने के पहले बिजली कर्मी सांसदों व् विधायकों को ज्ञापन देंगे Posted: 20 Sep 2020 01:29 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन और हड़ताल पर जाने के पहले बिजली कर्मी सांसदों व् विधायकों को ज्ञापन देंगे: ज्ञापन दो अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा वाराणसी-20सितम्बर। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन से महात्मा गांधी के जन्मदिन तक ज्ञापन दो अभियान चलाने का निर्णय लिया है | 25 सितंबर से प्रारंभ हो रहे ज्ञापन दो अभियान के अंतर्गत बिजली कर्मी पूरे प्रदेश में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों व विधान सभा तथा विधान परिषद के सदस्यों को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन देंगे | ज्ञापन दो अभियान 25 सितंबर से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा | संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन की विफलता की ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का ध्यानाकर्षण करते हुए उनसे अपील की है की महामारी के दौरान कोरोना योद्धा की तरह निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने वाले बिजली कर्मियों पर भरोसा रखा जाए और निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए | संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के 21 सितंबर से प्रांतव्यापी दौरे प्रारंभ हो रहे है | संघर्ष समिति ने पुनः चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के विघटन व् निजीकरण की दिशा में एक भी और कदम उठाया गया तो बिना और कोई नोटिस दिए सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मी उसी क्षण अनिश्चितकालीन आंदोलन जिसमे पूर्ण हड़ताल भी होगी ,प्रारम्भ कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन व् सरकार की होगी | संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों सेअनिश्चितकालीन हड़ताल और सामूहिक जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों आर0के0 वाही, केदार तिवारी, मायाशंकर तिवारी,ए0के0 श्रीवास्तव, ई0चंद्रेशखर चौरसिया, राजेन्द्र सिंह,डॉ0 आर0बी0 सिंह,रमन श्रीवास्तव, ई0 जगदीश पटेल, जिउतलाल,वीरेंद्र सिंह, अंकुर पाण्डेय,हेमंत श्रीवास्तव, राजेश आदि ने बताया की ऊर्जा निगमो का शीर्ष प्रबंधन पूरी तरह से विफल हो गया है और अपनी विफलता छिपाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण थोपा जा रहा है और ऊर्जा क्षेत्र में अनावश्यक टकराव पैदा किया जा रहा है | संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगमों का प्रबंधन बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं को हड़ताल के रास्ते पर धकेल रहा है | उन्होंने कहा की निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति ने 24 अगस्त को ही नोटिस दे दी थी और प्रदेश भर में विरोध सभा चल रही हैं किंतु ऊर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधन ने संघर्ष समिति से वार्ता करने के बजाए नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले सभी अट्ठारह पदाधिकारियों को धमकी भरा पत्र भेजा है | पत्र में लिखा गया है कि विरोध सभाएं करने पर आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत 1 साल की सजा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 1 साल की सजा जिसे 2 साल और बढ़ाया जा सकता है तथा पैनडेमिक एक्ट के तहत जुर्माना की सजा बिजली कर्मचारियों को दी जाएगी | इस प्रकार ऊर्जा निगमों का शीर्ष प्रबंधन धमकी की भाषा का प्रयोग कर ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक अशांति को पैदा कर रहा है | संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार और प्रबंधन से विगत में किए गए निजीकरण के प्रयोगों की विफलता की समीक्षा करने की अपील की किंतु प्रबंधन निजीकरण और फ्रेंचाइजीकरण की विफलता पर कोई समीक्षा करने को तैयार नहीं है । सरकार के प्रस्ताव के अनुसार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का विघटन कर तीन छोटे निगम बनाए जाएंगे और उनका निजीकरण किया जाएगा। विघटन और निजीकरण दोनों की ही विफलता पर सवाल खड़ा करते हुए संघर्ष समिति का कहना है कि जब वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद का विघटन किया गया था तब सालाना घाटा मात्र 77 करोड़ रु था। विघटन के बाद कुप्रबंधन और सरकार की गलत नीतियों के चलते यह घाटा अब बढ़कर 95000 करोड़ रु से अधिक हो गया है। इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा में निजीकरण और आगरा में फ्रेंचाइजीकरण के प्रयोग भी पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि इन्हीं विफल प्रयोगों को एक बार फिर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पर क्यों थोपा जा रहा है। संघर्ष समिति ने विघटन और निजी करण के बाद कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर पढ़ने वाले प्रतिगामी प्रभाव और उपभोक्ताओं के लिए बेतहाशा महंगी बिजली के रूप में आने वाली कठिनाई की ओर भी सरकार व प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया है । . |
| मंडुआडीह स्टेशन पर लगेगा बनारस नाम का रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड Posted: 20 Sep 2020 01:24 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी मंडुआडीह स्टेशन पर लगेगा बनारस नाम का रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान ट्रायल के तौर पर एक बोर्ड पर बनारस लिखने को कहा गया था। जिसे देखने के बाद मंडुआडीह के उच्च मानक को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है कि पेंटिंग बोर्ड की जगह रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाया जाए। इससे रात्रि में बोर्ड पर लाइट पड़ने पर स्टेशन की सुंदरता में और निखार आएगा। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बनारस का नाम एवं कोड फीड होने के उपरांत रेलवे बोर्ड द्वारा आवश्यक निर्देश जारी होते ही नाम बदलने की कार्यवाही पूरी कर दी जायगी। अभी लोगों में भ्रम की स्थिति न हो इसलिए इसे स्पष्ट करने की कृपा करें। |
| पतंजलि योग समिति द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम में हो रही है वीरांगनाओं की फौज तैयार Posted: 20 Sep 2020 01:20 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा पतंजलि योग समिति द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम में हो रही है वीरांगनाओं की फौज तैयार गोण्डा - वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नक्शे कदम पर चलने के लिए गोंडा जिले के ब्लाक इटियाथोक में वीर वीरांगनाओं की फौज तैयार हो रही है। योग कक्षा में छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट के गुण सिखाकर आत्मरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर में प्रत्येक रविवार के भांति इस रविवार को भी प्रातः योगाभ्यास के बाद आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता द्वारा बच्चों को जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट, स्टंट बैक फ्लिप के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्टंट एवं कठिन योगासनों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें उनके अधिकारों की भी जानकारी दी गई। योग शिक्षक आदर्श गुप्ता ने बताया कि बच्चों को मार्शल आर्ट, जुडो, राटे, स्टंट की कलाबाजी के साथ ही साथ उन्हें योग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है मार्शल आर्ट व योग का प्रशिक्षण लेकर छात्र एवं छात्राएं आत्म निर्भर बन सकेगी। प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं, ताकि वे हर मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निपट सकें। छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ सुरक्षा की भावना जगाने के लिए पतंजलि योग समिति द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बढ़ती प्रतिभागिता से यह स्पष्ट है कि छात्र-छात्राएं सुरक्षा के लिए जागरुक हो रहे हैं। |
| 3 दिन पहले गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची की कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप Posted: 20 Sep 2020 01:18 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा 3 दिन पहले गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची की कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप मनकापुर गोण्डा:कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के कुंजलपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिन पहले गायब हुई 4 वर्षीय बालिका की लाश कुएँ में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के कुंजलपुर हीरा का पुरवा निवासी गिरिजेश सिंह की 4 वर्षीय पुत्री शालिनी सिंह 3 दिन पहले घर के बाहर खेलने निकली थी। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी थी। जिसकी परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की पर बच्ची का पता नहीं चल सका था। थक हार कर परिजन ने कोतवाली मनकापुर में पहुँच कर सूचना दी थी। पुलिस ने अपरहण का केश दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।जिसकी लाश आज गाँव के बाहर एक कुएँ में बरामद हुई है। बच्ची की लाश मिलने से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रिजेश कुमार गौड़ ने बताया की बच्ची की लाश कुएँ से बरामद की गयी है। शव को पीएम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आ जाने पर आगे की कार्यवायी की जाएगी |
| अल्जाइमर से जागरूकता और सजगता ही है एकमात्र विकल्प – जिलाधिकारी Posted: 20 Sep 2020 01:15 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को मनाया जाता है विश्व अल्जाइमर्स और डिमेंशिया दिवस अल्जाइमर से जागरूकता और सजगता ही है एकमात्र विकल्प – जिलाधिकारी वाराणसी, 20 सितंबर 2020 जिलाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री कौशल राज शर्मा ने विश्व अल्जाइमर्स और डिमेंसिया दिवस ( 21 सितम्बर ) पर जनपद के समस्त वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों से अल्जाइमर्स और डिमेंशिया जैसी बीमारी से बचाव के बारे में अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में उन्हें विशेष रूप से सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि अपने घर परिवार के दिव्यजनों का विशेष ध्यान रखें उन्हें तनाव से दूर रखें तथा यदि दिव्यजनों में कमजोर याददाश्त के लक्षण प्रारम्भ होते हैं तो देर न करते हुये तुरंत उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिलायें। जिलाधिकारी ने कोरोना काल में दिव्यजनों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया है। अल्जाइमर्स और डिमेंशिया बीमारी के बारे में सही-सही जानकारी होना आवश्यक है ताकि समय से सचेत होकर इस बीमारी से बचाव किया जा सके। डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति की याददाश्त कमजोर होती जाती है। देश में बड़ी तादाद में लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस घातक बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह 21 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा। अल्ज़ाइमर्स दिवस मनाने का उद्देश्य अल्जाइमर्स और डिमेंशिया के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम फॉर द हैल्थ केयर ऑफ एल्डर्ली (एनपीएचसीई) संचालित किया जा रहा है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों/वृद्धजनों के समुचित उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्साल (एसएसपीजी) में अलग से विशेषज्ञ चिकित्सक एवं स्टाफ की तैनाती करते हुये ओपीडी एवं इन्डोर की सेवाएँ प्रारम्भ की गई हैं जहां वृद्धजनों को अलग से उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वृद्धजनों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी समुचित परामर्श के लिए मानसिक चिकित्सकों एवं स्टाफ की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यदि आस-पास के लोगों में अल्जाईमर के लक्षण पाये जाएँ तो उनको एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा के कमरा न0 10 में मानसिक रोगी और कमरा न0 7 में वृद्धजनों के लिए परामर्श ले सकते हैं। समय–समय पर वृद्धजनों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण एवं उपचार हेतु विशेष शिविर भी लगाए जाते हैं तथा नि:शुल्क दवाएं भी दी जाती हैं। नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीपी गुप्ता ने बताया कि अल्जाइमर्स और डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु संगोष्ठी,शिविर एवं हस्ताक्षर अभियान इत्यादि संचालित किए जायेंगे। उन्होने डिमेंशिया के लक्षण एवं उपाय के बारे में भी बताया - क्या होते हैं लक्षण डिमेंशिया अक्सर वृद्धों में देखने को मिलती है। इसके कारण ही अल्ज़ाइमर्स बीमारी होती है जिसमें याददाश्त कमजोर हो जाती है व हर बात भूलने की आदत पड़ जाती है। बात-चीत करने में असमर्थता होती है तथा प्रतिक्रिया देने में विलम्ब होता है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्राल व सिर की चोट, ब्रेन स्ट्रोक, एनीमिया व कुपोषण के साथ नशे की लत लगने से भी डिमेंशिया होने की संभावना रहती है। शुरू में अगर इसका पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है। बचाव के उपाय बीमारी से बचने का सबसे आसान व कारगर तरीका यही है कि वृद्धावस्था में अपने दिमाग को पढ़ने, दिमागी खेल, संगीत, हेल्दी लाइफ स्टाइल और शारीरिक रूप से अपने को फिट रखने के लिए नियमित व्यायाम करें। धूम्रपान व शराब का सेवन करने से बचें। डायबिटीज़ तथा कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखें। इसके साथ ही संतुलित आहार लें और भोजन नियत समय पर ही करें। दिनचर्या अनियमित होने से इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा वृद्ध लोगों को अपने दिमाग को हमेशा व्यस्त रखना चाहिए, या तो किसी भी खेल या फिर आपस में किसी भी विषय पर बात करने में। |
| जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई आईवर्मेक्टिन दवा Posted: 20 Sep 2020 01:08 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी जनपद के विभिन्न स्थानों पर किए गए कोरोना टेस्ट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई आईवर्मेक्टिन दवा वाराणसी, 20 सितंबर 2020 जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। इसी क्रम में आज सुबह पंचगंगा घाट पर 48 व्यक्तियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 01 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया। संत अतुलानन्द स्कूल की दोनों शाखाओं शिवपुर रोड और कोइराजपुर में कुल 359 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। रामनगर क्षेत्र में 198 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। तेलियाना कायस्थटोला प्रहलाद घाट, राजघाट में 21 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कोनिया अर्बन पीएचसी के अंतर्गत 19 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। वाराणसी, 20 सितंबर 2020 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1090 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 8,720 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गयी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग सहित आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस और अन्य विभागों के सहयोग से अब तक कुल 1.11 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 8.95 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अब तक 88,189 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 7.05 लाख आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की जा चुकी है। |
| दुस्साहस- दिन के उजाले और सड़क पर मां- बेटी को मारी गोली , हालत दयनीय Posted: 20 Sep 2020 05:45 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर दुस्साहस- दिन के उजाले और सड़क पर मां- बेटी को मारी गोली , हालत दयनीय गोरखपुर। अपराधी इतने बेखौफ हो गये है कि अपराध करने के लिए दिन और रात की उन्हें परवाह नहीं।और तो और उन्हें अब यह भी डर नहीं रहा कि वे वारदात कहा और किसके गृहजनपद में कर रहे हैं। मामला शाहपुर इलाके के बशारतपुर पानी टंकी के पास की है जहां दिनदहाड़े मां-बेटी को बाइकसवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल मां बेटी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। सूचना पर घटनास्थल पर क्राइम ब्रांच, शाहपुर थाने की पुलिस व 112 नंबर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है। उधर, वारदात के बाद इलाके सनसनी फैल गई। बताया गया रविवार को शाहपुर इलाके में मां अपने बेटी के साथ स्कूटी से मोहल्ले में ही अपने मायके जा रही थी। बशारतपुर पानी टंकी के पास पहुंचते ही हेलमेट पहने बाइकसवार बदमाशों ने दोनो को गोली मार दी। मां को पीठ में कंधे के नीचे और बेटी को सीने में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी और घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। घायलों का मेडिकल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन शुरू दी है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |