आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 21, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: सरायमीर में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, पायलट की मौत

Posted: 21 Sep 2020 02:45 AM PDT




विमान को रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से ट्रेनी पॉयलट कोनार्क शरन (24) उड़ा रहे थे

आजमगढ़ : मौसम खराब होने के कारण सोमवार काे दिन में 11 बजे एक एयरक्राफ्ट खेत में गिरने से हड़कंप मच गया।  विमान के मलबे से करीब दो किमी. दूर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जो कि विमान के पायलट का बताया गया है । पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पंहुचे थे।  घटना सरायमीर कस्बा से सात किमी. दूर फरीदुनपुर कोलपुर कुशहा गांव के निकट की बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उस समय भीषण बारिश हो रही ही थी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया ये एक ट्रेनिंग विमान था जिसे मऊ तक जाना था फिर वापस रायबरेली की ट्रेनिंग एकेडमी पंहुचना था । उन्होंने बताया कि विमान में केवल एक पायलट ही सवार थे जिनकी

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: युवती के अपहरण और अश्लील फोटो बनाने में युवक गिरफ्तार, हुई मारपीट तो भिड़े दो पक्ष

Posted: 20 Sep 2020 08:52 AM PDT



फेसबुक पर फ़र्ज़ी आईडी बना युवती के साथ किया गया धोखा,अश्लील वीडियो बना डाला जा रहा था दबाव- सूरज प्रकाश, भाजपा

पुलिस ने असलहे के दम पर अपहरण कर अश्लील फोटो बनाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ : सिधारी थाने की पुलिस ने युवती को अगवा कर उसका अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपित युवक को रविवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। इसके ठीक पहले कुछ हिदूवादी संगठन के लोग भी थाने पर पहुंच गए, उन्होंने गिरफ्तार युवक की पुलिस के सामने ही थाने के सामने मारपीट किया, जिससे दूसरे पक्ष के लोग भी भिड़ गए। वैसे पुलिस ने पिटाई करने वाले चार युवकों को भी हिरासत में ले लिया था। मामला दो वर्गों के बीच होने से ही पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सिधारी क्षेत्र स्थित ननिहाल में 19 वर्षीय युवती रहती है। उसी मोहल्ले में दूसरे पक्ष का युवक भी किराये पर मकान में रहता है। युवती के नाना का आरोप है कि बीते दिनों आरोपित युवक ने तमंचे के बल पर उसकी नतिनी को अगवा कर एक कमरे में ले जाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। किसी तरह से आरोपित युवक के चंगुल से भागकर उसकी नतिनी घर आ गई। इधर आरोपित युवक उनके घर पर भी आ गया और नतिनी से शादी करने के लिए उन्हें धमकी देने लगा। शादी से इंकार करने पर आरोपित युवक ने उनकी नतिनी का अश्लील

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: 20 सितम्बर को 57 मिले कोरोना संक्रमित, 4184 हुए कुल संक्रमित

Posted: 20 Sep 2020 07:46 AM PDT

           

 अभी 515 सक्रिय मरीज , मृतकों की संख्या 63 पर ठहरी है

आजमगढ़:  20 सितम्बर --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , रविवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं  । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 57 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: छत पर सो रहे व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी

Posted: 20 Sep 2020 07:37 AM PDT


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अछिछी गांव में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अछिछी गांव में शनिवार की रात मकान की छत पर सो रहे व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी, वहीं नजदीक में सो रही पत्नी बाल-बाल बच गई। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल से रेफर होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के अरविद कुमार राम (45) मुंबई रहते थे। लगभग दो माह पूर्व मुंबई से घर आए हुए थे। स्वजनों का कहना है कि शनिवार की रात मकान की छत पर सो रहे थे। रात लगभग दो बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। अरविद के सिर को

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़ : 02 अक्टूबर को द प्रेस क्लब आयोजित करेगा रक्तदान शिविर

Posted: 20 Sep 2020 05:59 AM PDT


संगठन पत्रकार हितों और सामाजिक कार्यो को जारी रखेगा- एस के सत्येन,अध्यक्ष

आजमगढ़। आगामी दो अक्टूबर को द प्रेस क्लब के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के आयोजन की रणनीति को तैयार करने के लिए संगठन ने रविवार को नगर के एक होटल सभागर में बैठक की। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी साथ ही संगठन के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता हेतु आवेदन किया ।
बता दें कि पिछले एक माह में संगठन की नींव पड़ने के बाद से लगातार संगठन एक के बाद एक पहल कर न सिर्फ जिले में संगठन का नाम स्थापित किया है बल्कि आगामी दो अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। जिससे प्रभावित होकर आज की बैठक में दर्जनों लोगों ने सदस्यता हेतु आवेदन किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एस के सत्येन ने कहा कि संगठन पत्रकार हितो और सामाजिक कार्यो को जारी रखेगा। संगठन द्वारा आगामी दो अक्टूबर को संरक्षक रणविजय सिंह की

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़ : सेवा भारती संस्था के चिकित्सकों ने 02 गांवों को गोद लिया

Posted: 20 Sep 2020 05:21 AM PDT


गांव में साक्षरता बढ़ाने व बच्चों को निरोग रखने के लिए गोद लिया है - डा. मनीष त्रिपाठी

सेवा भारती आर्यमगढ़ संस्था ने जिले के 10 गांवों को गोद लेने का फैसला किया है

आजमगढ़। सेवा भारती आर्यमगढ़ संस्था ने जनपद के दस गांवों को गोद लेने का फैसला किया है। जिसके क्रम में रविवार को डा० मनीष त्रिपाठी ने माधवपुर व डा० दीपक पाण्डेय ने नसीरूद्दीनपुर गांव के बच्चों को किताब, कापी, पेन, पेंसिल, बाक्स आदि बांटकर दोनों गांव को गोद लिया है। इसके अलावा इन दोनों गांवों में दर्जनों बच्चों का नेत्र, दांत, त्वचा आदि का डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार ईलाज किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages