सुल्तानपुर टाइम्स |
- प्रदेश में 64,164 कोरोना के एक्टिव मामले
- पिंटू सिंह की हत्या में षड़यंत्रकारी पुलिस के हत्थे चढ़े
- आसमान से जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हुआ हेलीकाप्टर, पायलट की मौत
- 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा सपाइयों ने
- डीएम और एसपी ने नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त
- काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ट्रामा सेंटर को जल्द शुरू करने की मांग किया
- अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने किया क्षेत्र में वृक्षारोपण
- आठ सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
- 24 घंटे में 87000 नए मरीज, 93000 ठीक हुए
- दो सहेलियों का शव पेड़ से लटकता मिला
- आज से मिलेंगी कई रियायतें अनलॉक-4 गाइडलाइन्स के तहत
- पेयजल की आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न
- उद्योग व्यापार मंच के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात
प्रदेश में 64,164 कोरोना के एक्टिव मामले Posted: 21 Sep 2020 06:56 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,35,990 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 86,76,627 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 4703 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 2,89,594 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में 24 घंटे में 6320 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 80.69 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 64,164 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 33,040 लोग हैं। प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए बलिया, प्रतापगढ़, तथा जौनपुर में आई0टी0पी0सी0आर0 की नई लैब शीघ्र प्रारम्भ की जा रही है।बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श घरबैठ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों/ प्रतिष्ठानों/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 64,560 कोविड हेल्प की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से 7,69,949 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान की गयी है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,14,515 क्षेत्रों में 3,70,010 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,43,76,551 घरों के 12,11,12,473 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3822 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 230 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-20 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 14,109 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 10,144 मेजर आपरेशन हुये है। |
पिंटू सिंह की हत्या में षड़यंत्रकारी पुलिस के हत्थे चढ़े Posted: 21 Sep 2020 06:25 AM PDT रिपोर्ट:-योगेश यादव बीते हफ्ते गोसाईगंज क्षेत्र में हुई थी दिन दहाड़े हत्या सुल्तानपुर । गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।पकड़े गए दोनों अभियुक्त मृतक के गांव के ही हैं ।जिन पर रेकी और षड्यंत्र में शामिल होने का सबूत पुलिस को मिला है। फिलहाल हत्या करके भागे बदमाश पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं ।लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने दावा किया कि शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा ।मालूम हो कि बीते 16 सितंबर को गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के जासापारा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू(30) अपनी सीमेंट की दुकान पर थे ।तभी बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर जाकर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी ।बाइक सवार बदमाशों ने हत्या करने के बाद फरार हो गए थे ।इस खुलासे में गोसाईगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ,स्वाट टीम के उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह, कांस्टेबल पवनेश यादव,अनुराग ,कांस्टेबल सौरभ गिल ,कांस्टेबल सचिन ठाकुर, आदि मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरानएडिशनल एसपी शिवराज,बल्दीराय थाने के सर्किल ऑफीसर विजय मल सिंह यादव मौजूद रहे ।एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया इसके पहले भी गांव की झगड़े में दोनों पक्ष नामजद हुए थे। यह झगड़ा धीरे धीरे बढ़ता चला गया और प्रतिशोध में हत्या हो गई ।उधर बल्दीराय थाना क्षेत्र में युवती के आग लगाने के प्रकरण में एसपी ने बताया कि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है और लड़की का इलाज लखनऊ में हो रहा है ।घटनाक्रम पर पुलिस नजर बनाए हुए।अंत मे उन्होंने सभी पत्रकारों से मास्क लगाने और शोशल डिस्टेंस को लेकर जनता को जागरूक करने की अपील की। |
आसमान से जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हुआ हेलीकाप्टर, पायलट की मौत Posted: 21 Sep 2020 01:49 AM PDT लखनऊ।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर स्थित कुशहा फरीदुनपुर में सोमवार की सुबह आसमान में उड़ रहा हेलीकाप्टर अचानक जमीन पर आ गिरा। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। मौके से एक पायलट का शव भी मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक पायलट पैराशूट से नीचे कूदा था जो फिलहाल लापता है। पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से शव को हटाया। वैसे तो हेलीकाप्टर गिरने की वहज खराब मौसम बताया जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की असल वजह क्या थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को मौसम काफी खराब था और आसमान में बादल छाए थेे। तेज बारिश की संभावना बन रही थी। तभी अचानक आसमान से गड़गड़ाता एक हेलीकाप्टर तेजी से नीचे की ओर आने लगा। लोगों ने बताया कि हेलीकाप्टर से एक व्यक्ति पैराशूट से नीचे कूदा जो संभवतः दूसरा पायलट रहा होगा। लोग कुछ समझ पाते तबतक जमीन से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। गनीमत रही कि हेलीकाप्टर आबादी में न गिरकर खेत में गिरा। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। पायलट की मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने ही पुलिस को भी सूचना दी। दूसरे व्यक्ति की तलाश ही जा रही है। हेलीकाप्टर ने फुरसतगंज अमेठी से भरी थी उड़ान जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन की हुई मौत। |
15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा सपाइयों ने Posted: 21 Sep 2020 01:52 AM PDT सुलतानपुर। जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने गगनभेदी नारों से आवाज बुलंद कर जनता को जागरूक करने का काम किया।गौरतलब हो कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जयसिंहपुर तहसील के बगल स्थित बाग में क्षेत्र के सपाई इकट्ठा हुए।भीड़ इतनी बढ़ती गई कि पूरा माहौल सपा में हो गया। काफिले के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हौसिला यादव, जिला महिला अध्यक्ष शारदा यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, भानमती बेगम, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी उपाध्यक्ष राममूरत निषाद, आदि नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम बाग से तहसील की ओर रवाना हुआ, लाल टोपी लगाए और झंडा बैनर तख्ती लेकर जब सपाई सड़क पर निकले तो पूरा माहौल सपा मय हो गया। तहसील परिसर में पहुंचकर विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सपाइयों धरने पर बैठने गए। इस दौरान विधायक पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है,छात्र विरोधी है, नौजवान विरोधी है, महंगाई, कानून व्यवस्था सब फेल हो चुकी है, आदि मुद्दों पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस युवा सपा नेता बृजेश यादव,संजय वर्मा,लाल बहादुर यादव, कक्कू पाठक, आशुतोष मिश्रा, रोहित यादव,कल्लू यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव,अज्जू यादव, किरण यादव, विजय यादव, आनंद यादव, मंगरु प्रजापति, राजेश वर्मा, दीपांकर वर्मा, अरविंद सिंह, भैया राम यादव, मोहम्मद जकी खान एडवोकेट सियाराम वर्मा, अच्छेलाल निषाद, हृदय राम यादव, बब्बन पांडे, रमेश गुप्ता, राज निषाद, सुरेश कुमार माली, गया प्रसाद निषाद, मुरली चौहान, रमाशंकर मौर्य, राजकुमार चौहान, शालिगराम मौर्य, मोहम्मद परवेज खान, प्रेम चमार समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे। |
डीएम और एसपी ने नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त Posted: 21 Sep 2020 01:35 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद में भारी पुलिस बल के साथ पोस्ट आफिस चौराहा, शाहगंज, पंचरास्ता, चौक, सब्जी मण्डी, अस्पताल तिराहा आदि जगहों पर पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया, डीएम और एसपी ने स्वयं आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की व बैंक, दुकानों आदि जगहो पर लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु हिदायत दी , लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, कहीं पर भी भीड़ न लगाये समान की खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखे। |
Posted: 21 Sep 2020 01:01 AM PDT सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से एक औपचारिक मुलाकात कर बुके व अभिनंदन पत्र देकर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात में उद्योग व्यापार मंच ने जिलाधिकारी से जनपद के ट्रामा सेंटर को जल्द शुरू करने की मांग किया, इसके अलावा जनपद में इन्डस्ट्रीयल सेक्टर बनाने की आवश्यकता से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया है कि कोरोना वायरस महामारी की मजबूरी के चलते पहले ट्रामा सेन्टर को शहर के कोविड 19 के गम्भीर मरीजों के इलाज तैयार किया जा रहा है इस बीच ट्रामा सेंटर के अन्य जरूरी उपकरणों को मंगाकर बाद में ट्रामा सेंटर को भी शुरू कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने इन्डस्ट्रीयल सेक्टर के विकास हेतु उचित जमीन को ढूंढने में उद्योग व्यापार मंच से भी सुझाव आमंत्रित किया।इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शरण श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता आदि मौजूद रहे।। |
अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने किया क्षेत्र में वृक्षारोपण Posted: 21 Sep 2020 12:12 AM PDT सुलतानपुर।अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने कुड़वार ब्लाक के भण्ड़रा परशुरामपुर ग्रामसभा के पूरे राम दयाल दूबे का पुरवा में क्षेत्र पंचायत सदस्य राम लला दूबे के सानिध्य में पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ अभियान संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं और हमारी गायत्री परिवार की टीम द्वारा निरंतर कई प्रकार से लोगों की सेवा करते चला आ रहा है। वहां उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि आप अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, और कहा पौध रोपण ही बड़ा कार्य नहीं है उसकी देखभाल करते रहना भी हमारी जिम्मेदारी है जब तक वह पौधा जानवरों या अन्य किसी से ऊंचा न हो जाए। बारिश कम होने के बारे में बात करते हुए कहा कि हम आप सभी को पर्यावरण संरक्षण करना होगा,पेड़ों की कटाई होने के कारण बारिश पिछले कई दशकों की तुलना में अब बहुत कम हो रही है।इस अवसर पर जय प्रकाश पाठक, प्रेम नारायण गुप्ता,प्रज्ञा एकेडमी के संचालक आशीष अग्रहरि,सुरेश नाथ दूबे, अनिल तिवारी, पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा, अयोध्या प्रसाद दूबे,राम लला दूबे, शिवानंद दूबे,शुभम, कामता प्रसाद दूबे, विजय पाठक, शुशील कुमार पाठक, सन्नी दूबे,राज कुमार दूबे, अशोक कुमार दूबे, लवकुश तिवारी,संगम निषाद, देवी सहाय दूबे सहित तमाम कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। |
आठ सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड Posted: 20 Sep 2020 11:03 PM PDT नई दिल्ली । राज्यसभा में जो हुआ वो पहले संसद के उच्च सदन में पहले कभी देखने को नहीं मिला. जिस तरह विपक्ष के सांसदों ने कृषि विधेयक के विरोध में वेल में आकर हंगामा किया और रूल बुक फाड़ने का प्रयास किया उस पर कड़ी कार्यवाही की गई है. राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू ने कल हंगामा करने वाले 8 सांसदों को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह सहित राजीव साटव को भी निलंबित किया गया है.नमें तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन सहित आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव साटव, सैयद नासिर हुसैन, रिपुन बोरा और सीपीआई (एम) से केके रागेश और एल्मलारान करीम के नाम हैं. कल उपसभापति हरिवंश के सामने इन सांसदों के दुर्व्यव्हार के चलते उन पर ये कड़ी कार्रवाई की गई है. |
24 घंटे में 87000 नए मरीज, 93000 ठीक हुए Posted: 21 Sep 2020 12:03 AM PDT
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कुल रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों से आगे निकलकर पहले स्थान पर बना हुआ है. अब तक 44 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 86,961 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, 1130 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 93,356 मरीज ठीक भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 87 हजार 580 हो गई है. इनमें से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है और 43 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 43 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. |
दो सहेलियों का शव पेड़ से लटकता मिला Posted: 20 Sep 2020 10:36 PM PDT
बहराइच । रविवार की शाम दो किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले। मामला रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव जनपद बहराइच का है। ग्रामीण हत्या के बाद शवों को पेड़ से लटकाने की आशंका जता रहे हैं। मृतक लड़कियां आपस में सहेलियां थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि धर्मनपुर गांव निवासी लक्ष्मी (17 साल) और प्रेमा (15 साल) सहेलियां थीं। रविवार शाम दोनों एक साथ घरों से बाहर निकली थीं। लेकिन करीब आधे घंटे के बाद गांव के बाहर एक गूलर के पेड़ से दोनों के शव लटके हुए पाए गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व परिवारों को दी।एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, महसी सीओ शंकर प्रसाद इलाकाई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पेड़ से दोनों किशोरियों का शव उतारा गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार वालों से पूछताछ की है। हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस पड़ताल कर रही है |
आज से मिलेंगी कई रियायतें अनलॉक-4 गाइडलाइन्स के तहत Posted: 20 Sep 2020 10:28 PM PDT
नई दिल्ली । आज से लोगों को कई और रियायतें मिलेंगी। केन्द्र सरकार द्वारा 29 अगस्त को जारी अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों के तहत 21 सितंबर से धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसमें लोगों की संख्या सीमित रहेगी। केन्द्र द्वारा जारी अनलॉक के दिशा-निर्देशों को राज्य में हू-ब-हू लागू किया गया है।अनलॉक-4 में 21 सितंबर से धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी नहीं रहेगी। 20 सितंबर तक इस तरह के आयोजनों पर रोक थी। वहीं, शादी समारोह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही मौजूद होने की इजाजत दी गई थी। लेकिन, 21 सितंबर से शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 100 लोग तक शामिल हो सकते हैं।अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों के तहत स्कूल-कॉलेज में नियमित क्लास पर रोक है। हालांकि 21 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षण संस्थानों को अपने 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मचारियों को बुलाने की इजाजत दी गई है। 9वीं से 12 वीं तक के छात्र, पढ़ाई के सिलसिले में शिक्षकों से स्कूल में मुलाकात कर सकते हैं, पर इसके लिए अभिभावक की इजाजत जरूरी होगी। गृह मंत्रालय के आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश बगैर केन्द्र सरकार से सलाह के कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई नई पाबंदी नहीं लगा सकते |
पेयजल की आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न Posted: 20 Sep 2020 09:51 PM PDT सुलतानपुर।कुड़वार कस्बे में स्थापित पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न है। विभाग संसाधन की कमी बता कर हाथ पर हाथ रख कर बैठा है।कुड़वार कस्बे में पेयजल समूह योजना के तहत पानी की टंकी स्थापित है। पानी की टंकी से दर्जनों गांवों जैसे कुड़वार, पूरे दयाराम, पूरे हीरालाल पूरे अयोध्या लाल, बचनपुर,हरखपुर सहित अन्य गांवों को पेयजल की आपूर्ति होती है। करीब एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न है। क्षेत्र के अनंत देव शुक्ला, विनोद सिंह, संजय, मानिक लाल, प्रेमचंद आदि का कहना है कि पेयजल की आपूर्ति बंद होने से समस्या उत्पन्न है। अवर अभियंता जल निगम आमिर खान ने पूछने पर बताया कि सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर पाइप लाइन फट जाने से पेयजल की आपूर्ति बंद है। जल्द ही मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। |
Posted: 20 Sep 2020 09:48 PM PDT सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता से उनके आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री मौजूद रहे।इस मुलाकात में जिले में संगठन के विस्तार पर व्यापक की चर्चा हुई। जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने सर्वसम्मत से इस हफ्ते घोषित होने वाले नये पदाधिकारियों की सूची तैयार किया। जिनमे से कुछ नाम को रोक कर अन्य सभी व्यापारी पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र करने की सहमति बनी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने मुस्लिम समाज और सिक्ख समाज के व्यापारियों को भी कोर कमेटी में जल्द शामिल करने का निर्देश दिया।युवा टीम के जिला अध्यक्ष के लिए कई नामों पर व्यापक चर्चा होने के बाद भी आम सहमति नहीं बनी। कार्य वाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन और जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी ने युवा टीम के लिए जिला अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा को अक्टूबर माह में करने का निर्णय लिया। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |