तहकीकात न्यूज़ |
- बस्ती:विद्युत विभाग द्वारा निजीकरण को लेकर प्रदर्शन हुआ तेज
- अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माकपा ने मनाया 113 वीं जयंती
- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर निकाली गई मशाल जुलूस
- बस्ती: आठ किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार
बस्ती:विद्युत विभाग द्वारा निजीकरण को लेकर प्रदर्शन हुआ तेज Posted: 28 Sep 2020 06:51 PM PDT राजित राम यादव बस्ती विद्युत विभाग द्वारा निजीकरण को लेकर प्रदर्शन हुआ तेज विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा 1 सितंबर से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे है विरोध प्रदर्शन वही आज कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा मसाल का जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया मसाल का जुलूस विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय से रोडवेज तक निकाला गया रोडवेज के तिराहे पर बने सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जताया विरोध 6 सूत्रीय मांगों के लेकर जिला प्रशासन से आये तहसीलदार पवन जायसवाल को दिया ज्ञापन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने कहा अगर हमारी बाते सरकार नही मानी गई तो और तेज होगा आंदोलन मशाल जुलूस में अशर्फीलाल संयोजक विद्युत कर्मचारी संघ समिति बस्ती क्षेत्र बस्ती, अभिषेक ओझा, जितेंद्र मौर्य के साथ भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी व अधिकारी के लोग रहे मौजूद |
अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माकपा ने मनाया 113 वीं जयंती Posted: 28 Sep 2020 06:48 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माकपा ने मनाया 113 वीं जयंती माकपा राजातालाब तहसील कमेटी के मंत्री लालमणि वर्मा ने लोगों को संविधान के उद्देशिका का दिलाया शपथ रोहनिया-देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले मां भारती के सच्चे सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कोरौता स्थित आदर्श सरस्वती बालिका विद्यालय परिसर में सोमवार को दोपहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तहसील कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि बर्मा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका 113 वीं जयंती मनाया गया।जिसके दौरान राजातालाब तहसील कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा द्वारा माकपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ उपस्थित लोगों को संविधान के उद्देशिका का शपथ दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांका जिला कमेटी सदस्य डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री ने अमर शहीद भगत सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कार्यशैली का जीवन चरित्र के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम का संचालन कामरेड डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री तथा अध्यक्षता जीउत राम पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन सियाराम उर्फ भानु यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ शिव शंकर शास्त्री, लालमणि वर्मा,सियाराम उर्फ भानु यादव,कमला प्रसाद, महेंद्र यादव, जीउत पटेल,प्यारे लाल पटेल,मिठाई लाल,सोहन गुप्ता,मेजर मानिक चंद्र यादव,गौरी शंकर पटेल, विजय कुमार सिंह,बेचन प्रसाद, दूधनाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे। |
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर निकाली गई मशाल जुलूस Posted: 28 Sep 2020 06:55 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर निकाली गई मशाल जुलूस विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर आज शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर निजीकरण के विरोध में एक विशाल मशाल जुलूस भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय से निकाला जिसमें वाराणसी के हजारों बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर एवं अभियंता शामिल होकर सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने का संकल्प किया | वे हाथ में मशाल एवं नारों की तख्तियां जिसमें निजीकरण वापस लो, जनता को सस्ती बिजली दो, सत्ता में कुछ लाभ कमाने को - बेच रहा बेईमानों को, मुख्यमंत्री न्याय करो आदि लिखा था एवं इसी प्रकार के नारे भी लगा रहे थे | ऐतिहासिक मशाल जुलूस ककरमत्ता, नेवादा , सुंदरपुर, नरिया होते हुए पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा बीएचयू गेट के सामने लंका पहुंचा वाराणसी-28सितम्बर । संघर्ष समिति उ0प्र0 के निर्देशन पर आज अठाइस्वें दिन भी वाराणसी के बिजली कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक कार्यालय भिखारीपुर पर एकजुट होकर एक घंटे की विरोध सभा कर निजीकरण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया | संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मी कल से दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे | संघर्ष समिति द्वारा सरकार और प्रबंधन को भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि यदि निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त न किया गया तो 5 अक्टूबर से बिजली कर्मी पूरे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे | संघर्ष समिति ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश एवं आम जनता के हित में नहीं है | आगरा में निजीकरण का इतिहास इस बात का गवाह है कि निजीकरण से सबसे ज्यादा परेशानी आम ईमानदार उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है | आगरा में अरबों खरबों रुपए का घोटाला होने के बावजूद पूर्वांचल निगम का निजीकरण किए जाने के पीछे कॉरपोरेट घरानों को बेजा फायदा देने और मेगा घोटाले की तैयारी है | आज सुबह ज्ञापन दो अभियान के तहत आज भी निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में सांसदों व विधायकों को बड़े पैमाने पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम जारी रहा | इसी क्रम में वाराणसी में आए हुए उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री रमा शंकर पटेल जी एवं विधान परिषद के सदस्य श्री केदारनाथ सिंह जी को भी ज्ञापन दिया गया | ऊर्जा राज्य मंत्री जी से संघर्ष समिति ने मांग की कि विद्युत वितरण निगमों में सुधार के लिए कर्मचारियों एवं अभियंताओं को विश्वास में लेकर ही कार्यवाही की जाए | निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति के आंदोलन को उ0प्र0 लेखा संघ ने अपना समर्थन दिया। आज की विरोध सभा एवं मशाल जुलूस में मुख्यत सर्वश्री इं चंद्रशेखर चौरसिया, सुनील यादव,डॉ0 आर बी सिंह, आर के वाही, माया शंकर तिवारी,शशिकिरण मौर्य, फ़रिन्द्र राय, जगदीश पटेल, संजय भारती, ए के श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह,रमाशंकर पाल, रमन श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, हेमंत श्रीवास्तव,एस के सिंह, पी के गुप्ता, विवेक तिवारी, संतोष वर्मा, जीउत लाल, राजेश कुमार, रमन श्रीवास्तव, नीरज बिंद, अनिल कुमार, विजय सिंह,ए0पी0 शुक्ल,अंकुर पाण्डेय, ओ पी भारद्वाज, मदन लाल, एस0 के0 सिंह, संतोष कुमार, तपन हालदार,ए के चौधरी, अमितानंद त्रिपाठी ,विकाश कुशवाहा, तपन चटर्जी, राम आशीष, जे पी एन सिंह, कृष्णा भारद्वाज, गुलाब प्रजापति, ए के सिंह, संतोष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, अनुनय पाण्डेय,रंजीत मौर्य,संजय सोनकर,एस0के0 भूषण,राजेश सोनकर,अरुण गुप्ता,समीर पाल,मनीष,पवन कुमार, काशिम ,पारस यादव आदि सम्मिलित रहे | |
बस्ती: आठ किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार Posted: 28 Sep 2020 06:37 PM PDT राजित राम यादव बस्ती आठ किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में, थाना अध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय टीम द्वारा ग्राम बेलाड़े शुक्ला मोड़ के पास से अभियुक्त अरविन्द कुमार उर्फ विमलेश को 08 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना हर्रैया पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बताते चले अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गांजा बेचने का कार्य मै अपने साथी दीपक चौहान उर्फ लालू पुत्र रापाल चौहान निवासी वार्ड नं03 उग्रसेन नगर कस्बा हर्रैया थाना हर्रैया जनपद बस्ती है के साथ अपने आर्थिक भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिये चोरी छिपे से जनपद बाराबंकी में भीटरिया के पास से तिवारी नामक एक व्यक्ति से लाकर बेचता हूँ । आज गांजा बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेश यादव,कां0 अजय कुमार यादव, कां0 राजू यादव आदि मौजूद रहे |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |