सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


14 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर लॉकडाउन बढ़ाया डीएम ने

Posted: 07 Sep 2020 06:53 AM PDT


प्रतापगढ़ । हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 14 स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 14 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः दहिलामऊ पुलिस लाइन कोहरौटी, अष्टभुजा नगर श्वेता मेमोरियल स्कूल के पास, राजापाल टंकी ईसाई कब्रिस्तान के बगल, रामगंज बाजार (आसपुर देवसरा), नई बस्ती बलीपुर रेनू वर्मा नर्सिंग होम के पीछे, लाला का पुरवा मऊदारा करेंंटी कुण्डा, बीएसएनएल आफिस के पास दहिलामऊ, भोजपुर बिहारगंज, मेडुवाडीह गौरा, धरौली दियावां पट्टी, बैजलपुर अमरगढ़, अत्तानगर कुण्डा, जगवन्ती पेट्रोल पम्प के पीछे बलीपुर तथा पूरेईश्वरनाथ मीराभवन को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 14 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने  2,3  व 4 सितम्बर से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया है।

हत्या करके भाग रहे आरोपी को भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

Posted: 07 Sep 2020 05:10 AM PDT


लखनऊ। कुशीनगर जिले में सोमवार सुबह एक शिक्षक की हत्या करके भाग रहे आरोपी को भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला था। इससे पहले ही आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया। आरोपी को पब्लिक पीट रही थी  घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव की है।रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह सीमावर्ती प्रांत बिहार में शिक्षक थे। सोमवार सुबह सुधीर घर में सो रहे थे। करीब 8 बजे स्कूटी से आया बदमाश घर में घुस गया। बदमाश ने सुधीर पर ताबड़तोड़ तीन फायर किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह छत पर चढ़ गया। जहां से वह हवाई फायरिंग करने लगा।शिक्षक की हत्या की सूचना मिलने पर लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए पुलिस को सूचना दी।पुलिस को देखते हुए हमलावर ने अपने दोनों हाथ ऊपर करते हुए सरेंडर करने की कोशिश की। छत से नीचे उतरते ही भीड़ बदमाश पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिसवालों की मौजूदगी में बदमाश की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शिक्षक की हत्या क्यों हुई? इसका भी पता लगाया जा रहा है।

पोषण माह के दौरान अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये-डीएम

Posted: 07 Sep 2020 04:45 AM PDT


अमेठी।जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र महिमापुर में 7 से 30 सितम्बर  तक आयोजित होने वाले पोषण माह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पोषण माह के दौरान अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये और जो अभिभावक अपने कुपोषित बच्चों के भरण-पोषण करने में समक्ष नहीं है उन्हें मनरेगा, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए आत्म निर्भर बनाये ताकि वह अपने बच्चों का अच्छी तरह पालन पोषण कर सके। उन्होने जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन आदि सही दशा में रखी जायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त पोषण माह के दौरान होने वाले प्रतिदिन सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजन किया जाये और कार्यक्रमों में कुपोषित बच्चों के माता-पिता, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं सहित संबंधित विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित की जाये और कार्यक्रम में आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा कुपोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाये इसके अलावा संबंधित विभागों के माध्यम से समन्वय बनाकर विद्यालयों में किचन गार्डन बनाये जाये जिनमें आंवला, सहजन एवं मौसमी सब्जियां लगायी जाये तथा विद्यालयों एवं गांव में वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कराये और इसमें ग्राम प्रधान, सदस्य एवं ग्रामवासियों का सहयोग लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ्य और मजबूत बनाये तथा पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी प्रयोग करने के बारे में पूर्ण जानकारी पहुंचाये और पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप में देते हुए सही पोषण देश रोशन अभियान के तहत कार्य करें। आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका बनाकर उसमें सहजन, आंवला सहित सब्जियों लगाई गई हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सामने बच्चों का वजन कराया, उनकी लंबाई नापी तथा महिलाओं व बच्चों को पोषाहार व मास्क वितरित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, सीडीपीओ सहित सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहीं।

राष्ट्रीय पोषण माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

Posted: 07 Sep 2020 04:42 AM PDT


सुलतानपुर।''राष्ट्रीय पोषण माह'' के रूप में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट में पूर्वान्ह 10ः30 बजे फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। पोषण माह 7 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण वृक्ष-सहजन उपलब्ध कराया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा पोषण वाटिका को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये गये। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु मेजरिंग टेप, चार्टस एवं वजन मशीन भी दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में पोषण अभियान के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे, जिनके साथ जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक कर पोषण माह हेतु आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की गहन समीक्षा की गयी।   जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार सैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण तथा किचन गार्डेन की थीम पर मुख्यतया डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए- ई-पोषण पंचायत, वेबिनार्स(डिजिटल कान्फ्रेन्स) पोषण विषय पर ऑनलाइन चर्चा/प्रतियोगिता एवं जन भागीदारी पर बल दिया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण हेतु कार्यक्रम की कार्ययोजना के सापेक्ष प्रत्येक सम्बन्धित विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक गतिविधि का भारत सरकार के जन आन्दोलन  डैशबोर्ड www.poshanabhiyaan.gov.in पर उन्हें उपलब्ध कराये गये पासवर्ड से दैनिक आधार सुनिश्चित करेंगे एवं सभी विभाग के बीच समन्वय का कार्य स्वस्थ्य भारत प्रेरक शिवानन्द शुक्ल द्वारा किया जायेगा।    उन्होंने किचन गार्डेन हेतु परिषदीय विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों/ग्राम पंचायतों की उपलब्ध भूमि पर विकसित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा मांगे जाने पर जिला उद्यान अधिकारी को पोषण वृक्ष-सहजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को किचन गार्डेन की गाइड लाइन के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के प्रांगण में किचन गार्डेन की स्थापना एवं रख-रखाव करने के साथ-साथ बच्चों में पोषण पर चर्चा/प्रतियोगिता किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार की अपेक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक से माध्यमिक विद्यालयों में पोषण पर चर्चा/प्रतियोगिता कराते हुए-डैशबोर्ड पर एन्ट्री किये जाने के निर्देश दिये गये। पोषण वाटिकाओं में जनभागीदारी के साथ क्रियान्वयन हेतु स्वयं सहायता समूह का सहयोग लेने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार, सुलतानपुर को निर्देंश दिये गये।  जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों की गतिविधियों जो उनके द्वारा दैनिक आधार पर जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर अपलोड की जाये उनका पर्यवेक्षण करते हुए अपलोडिंग का कार्य प्रगति से अवगत कराते हुए समीक्षा कराना सुनिश्चित करें। 7 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों का चिन्हांकन आशा के सहयोग से किया जाये तथा बी0एच0एस0एन0डी0 दिवसों को उक दिन का अवसर के लिया जायेगा। पोषण माह में पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता एवं डिजिटल पोषण पंचायत/ वेबिनार्स (डिजिटल कान्फ्रेंन्स) को केन्द्र में रखते हुए बच्चे के जन्म के प्रथम 1000 दिवस का महत्व, पोषणयुक्त भोजन, एनेमिया, डायरिया और स्वच्छता के विषय पर बल देते हुए चर्चा/प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।  पोषण माह के शुभारम्भ कार्यक्रम एवं बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्नालाल, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना, सहायक वनाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  

जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया डीएम ने

Posted: 07 Sep 2020 02:55 AM PDT

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान जिला सलाहकार नीलम एवं आकाश भारती अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 14वां 15वां एवं राज्य वित्त आयोग की ग्राम पंचायतवार धनराशि का खर्च, उसकी समीक्षा एवं बैंक अकाउंट से मिलान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय की समीक्षा किया। जिस पर डीपीआरओ ने बताया कि 682 ग्राम पंचायतों में से 681 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 418 सामुदायिक शौचालय की वित्तीय स्वीकृति की गई है, 422 निर्माणाधीन है तथा 7 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो गए हैं, 156 पंचायत भवनों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 111 की वित्तीय स्वीकृति हुई है, 61 पंचायत भवन निर्माणाधीन है,
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों के निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है वहां शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए तथा जिनकी अभी तक तकनीकी स्वीकृति नहीं हुई है उनके लिए एक्सीएन आरईएस को निर्देश दिया की तत्काल तकनीकी स्वीकृति कराते हुए कार्य प्रारंभ किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सर्विस बुक का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जीपीएफ/जीआईएस पासबुक का निरीक्षण किया, जो अपडेट नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर अपडेट कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यायालय से संबंधित यदि कोई केस लंबित हो तो उसका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

उद्योग व्यापार मंच का हुआ विस्तार। नगर प्रभारी बने विजय टण्डन और महामंत्री बने छवि गुप्ता

Posted: 07 Sep 2020 02:15 AM PDT


सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक एक निजी होटल में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया।
बैठक में आये मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि जनपद के जो भी व्यापारी स्वार्थी तत्वों के हथकन्डो से परेशान हो चुके हैं और घुटन महसूस कर रहे हैं उन्हें उद्योग व्यापार मंच एक सम्मान जनक फोरम प्रदान करेगा, जहाँ से वे अपनी आवाज़ बिना दबाव के पूरी स्वतंत्रता और निर्भीकता से उठा सकेंगे। 
इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने समाजसेवी विजय टण्डन को नगर प्रभारी, छवि गुप्ता को नगर महामंत्री, अशोक गुप्ता को नगर उपाध्यक्ष व शिवाकांत पांडेय को नगर सचिव मनोनीत किया। सभी नव मनोनीत नगर पदाधिकारियों का बैठक में उपस्थित व्यापारी समाज ने करतल ध्वनि से अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने व्यापारियों के हित के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की व्यापक जानकारी दिया तथा व्यापारियों को शासन प्रशासन से हर तरह की मदद दिलवाने का वचन दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उद्योग व्यापार मंच जनपद के विद्वान अधिवक्ताओं का एक पैनल बनायेगा जो हर व्यापारी को उनकी समस्याओं के निवारण हेतु सही सटीक सलाह देंगे। जिससे किसी परेशानी में फंसे व्यापारियों का दोहन और शोषण नही होगा।इस अवसर पर जिला संरक्षक अशोक कुमार कसौधन और सुरेश सोनी की सलाह पर यह भी निर्णय लिया गया कि उद्योग व्यापार मंच को स्वार्थ और मतलब की राजनीति करने वालों से दूर रक्खा जायेगा।बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शरण श्रीवास्तव ,जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रभात मालवीय, अम्बरीष मिश्रा, राजेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया एसपी ने

Posted: 07 Sep 2020 01:22 AM PDT

सुलतानपुर।  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। एसपी ने लाउडहेलर के माध्यम से थाना लम्भुआ क्षेत्र के लोगो से अपील की  कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर  दिया है शासन ने । एसपी ने लम्भुआ के समस्त व्यापारियों से भी अपील की कि बिना मास्क पहने अपने दुकान पर न बैठे और ग्राहकों से भी मास्क पहनने का अनुरोध करें व लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। 

कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

Posted: 07 Sep 2020 01:16 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकार सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कलेक्ट्रेट में शासन के निर्देशानुसार  बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर लाक्षणिक व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनकी जॉच करायी जाये, जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान समय से हो और उनका उपचार किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि  होम आईसोलेशन, एल-1 सी0सी0, एल-2 एवं एल-3 में रिफर किये गये सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करेंगे। दवा का किट जो निःशुल्क प्राप्त हुआ है उसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चि किया जाये।  बैठक में डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आई0डी0एस0पी0 से कोविड-19 धनात्मक की सूची आर0आर0टी0 को अबिलम्ब उपलब्ध करायें, जिससे ए0एन0एम0 के साथ 24 घण्टे के अन्दर ट्रेस आउट कर लक्षण के अनुसार होम आईसोलेशन, एल-1 आईसोलेशन, एल-2 एवं एल-3 में भर्ती कराकर त्वरित गति से उपचार किया जाये। सर्विलान्स की टीम एवं कान्टैक्ट ट्रैसिंग की टीम नियमित रूप लाक्षणिक व्यक्तियों की पहचान कर टेस्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित आदि उपस्थित रहे।

प्रर्यावरण संरक्षण करना हमारा आपका परम कर्तव्य- डॉ सुधाकर सिंह

Posted: 07 Sep 2020 12:57 AM PDT

सुलतानपुर।अखिल भारतीय गायत्री परिवार व गोमती मित्र मंडल द्वारा लगातार पितृपक्ष में पौधरोपण अभियान जारी है
 कुड़वार विकास खण्ड के भण्ड़रा परशुरामपुर स्थित श्री राम जानकी मठ परिसर  में जनहित में प्रर्यावरण बचाओ अभियान के तहत गोष्ठी कर वृक्षारोपण किया ।
लोगों से संवाद करते हुए डॉ सुधाकर सिंह ने कहा प्रर्यावरण संरक्षण करना हमारा आपका परम कर्तव्य है। उपस्थित लोगों को अभियान के तहत संकल्प दिलाया कि आप सभी अपने अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों का संरक्षण करेंगे। डॉक्टर सुधाकर सिंह  ने कहा इस समय चल रहे पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की याद में पौधरोपण अवश्य करें।इस अवसर पर 11पौधों को रोपित किया गया। मौके पर प्रज्ञा  एकेडमी विद्यालय संचालक अशीष कुमार अग्रहरि,प्रेम नारायण गुप्ता, पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा, देवी सहाय तिवारी,ओम प्रकाश तिवारी, गया प्रसाद तिवारी, अमित पाठक,हौसिला प्रसाद मिश्र, चक्कर पाण्डेय,संकठा प्रसाद मिश्र, सुभाष तिवारी, संदीप दूबे,राज नरायण दूबे,बब्बन तिवारी, अभिषेक,सोने,सरजू प्रसाद,अमर बहादुर निषाद, संदीप दूबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस के साथ भारत की बातचीत जारी

Posted: 06 Sep 2020 10:33 PM PDT


नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। मॉस्को और नई दिल्ली के बीच रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन को लेकर बातचीत हो रही है। भारत में रूस के राजदूत निकोलेय कुदाशेव ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मॉस्को और भारत सरकार के बीच कई स्तरों पर बातचीत हो रही है। इसमें वैक्सीन की आपूर्ति, सह-विकास और सह-उत्पादन जैसे मुद्दे भी शामिल है। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया था। इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक वी है। लैंसेट जर्नल के अनुसार शुरुआती ट्रायल में इस वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने भारत के साथ वैक्सीन को लेकर सहयोग के तरीके साझा किए हैं। फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इसका बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। कुदाशेव ने कहा कि कुछ जरूरी तकनीकी प्रक्रियाओं के बाद वैक्सीन बड़े पैमाने पर  इस्तेमाल की जा सकेगी। इस बात को लेकर भी चर्चा है कि आने वाले सप्ताह में विदेश मंत्री एस जयशंकर के रूस दौरे के दौरान भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बातचीत होगी। वहीं, कुदाशेव ने यह भी कहा कि रूस भारत के साथ न्यायपूर्ण और बहुध्रुवीय विश्व की कल्पना करता है, इसलिए इस वैक्सीन पर काम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया के कई देश महामारी के बावजूद भू-राजनीतिक खेल खेलने में लगे हुए हैं, वे एक-दूसरे के खिलाफ चालें चल रहे हैं। होना ये चाहिए कि सभी देश साथ मिलकर इस वायरस से लड़ने में सहयोग करें।  रूस इसी हफ्ते से कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है।





कोरोना वायरस से पीड़ित महिला का रेप

Posted: 06 Sep 2020 10:07 PM PDT


नई दिल्ली । केरल में पथनममिट्टा में एंबुलेंस चालक पर कोरोना मरीज से रेप का आरोप लगा है. आरोपी ने युवती को इलाज के लिए ले जाते समय घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी.घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने खुद ही मामला दर्ज कर लिया है. कांग्रेस और बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है. स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. कानिवू 108 एंबुलेंस सर्विसेज ने प्रेस रिलीज में आरोपी चालक को सेवा से बर्खास्त करने की जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने अस्पताल और पुलिस से शिकायत की. उसके बाद 29 वर्षीय आरोपी एंबुलेंस चालक नौफाल को हिरासत में ले लिया गया. जांच अधिकारी का कहना है कि लड़की का बयान बाद में लिया जाएगा. अभी उसकी स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि शनिवार को उसे अडूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लड़की और उसकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. लड़की को बाद में जब फर्स्ट लाइन उपचार केंद्र स्थानांतरित किया जा रहा था, उसी वक्त एंबुलेंस चालक ने घटना को अंजाम दिया.आयोग की अध्यक्ष एम सी जोसफाइन ने महिला को सहायता की पेशकश की है. उन्होंने एक बयान में कहा  यह मुद्दा दर्शाता है कि महिला मरीजों को अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है.उन्होंने अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा एंबुलेंसों के लिए चालक नियुक्त करने से पहले पृष्ठभूमि की जांच होनी चाहिए.पथनमथिट्टा के पुलिस अधीक्षक पी के जी साइमन ने कहा एंबुलेंस चालक कायमकुलम का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या का भी मामला है. 

24 घंटे में आए रिकॉर्ड 91 हजार नए केस कोरोना के

Posted: 06 Sep 2020 09:45 PM PDT


नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90,802  नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,016 लोगों की जान चली गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीनगुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.श में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई है. इनमें से 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई और 32 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या साढ़ें तीन गुना अधिक है.6 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 98 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.देश में तीन महीने के भीतर ही रिकवर मरीजों की संख्या एक लाख से 30 लाख तक पहुंच गई. तीन जून तक एक लाख लोग रिकवर हुए थे. इसके बाद चार सितंबर तक 30 लाख लोग रिकवर हो गए. 11 जून तक रिकवर मरीजों की संख्या 5 लाख हुई, 30 जुलाई तक 10 लाख, 10 अगस्त तक 15 लाख, 19 अगस्त तक 20 लाख, 27 अगस्त तक 25 लाख हुई.



राम मंदिर निर्माण का मास्टर प्लान आज लखनऊ में तैयार होगा

Posted: 06 Sep 2020 09:40 PM PDT


लखनऊ। अयोध्या के समग्र विकास का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए अभी विश्व स्तरीय कंसल्टेंट नियुक्त किया जाना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर नामित नोडल विभाग आवास एवं शहरी नियोजन की ओर से टेंडर निकाला जा चुका है। इससे पहले समग्र विकास की प्रस्तावित योजनाओं पर मंथन के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति की ईकाई के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। वह लखनऊ पहुंचकर हाईपावर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। पुन: रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार उनका अयोध्या आगमन होगा।इसकी पुष्टि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत सूत्रों ने की है। बताया गया कि वह यहां रामलला के दर्शन के साथ ट्रस्ट महासचिव चंपत राय समेत अन्य ट्रस्टियों से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएण्डटी के अधिकारियों से भी निर्माण का कार्य आरम्भ करने के विषय पर आवश्यक बातचीत करेंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त सलाहकार माने जाने वाले  मिश्र को विशेष योजना कार एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंदिर निर्माण समिति का चेयरमैन नामित किया गया है।राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल पर सौ फिट गहराई में पाइलिंग के लिए मंगवाई गई मशीन रविवार को अपराह्न दो बजे रामजन्मभूमि परिसर में पहुंची। कानपुर से आई यह मशीन बीते दो दिनों से अयोध्या-फैजाबाद के मुख्य मार्ग पर ही खड़ी थी। लंबी-चौड़ी इस मशीन को परिसर में लाने के लिए मुख्य द्वार संकरा पड़ रहा था। इसके कारण रविवार को जेसीबी मंगवाकर क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर के आगे स्थित गेट नंबर तीन के द्वार को तोड़कर चौड़ा रास्ता बनाया गया। इसके बाद पुन: मशीन अंदर जा सकी

Post Bottom Ad

Pages