दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- फांसी लगाकर 15 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या
- पेट्रोल पंप से चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चाेर गिराेह का सरगना मो. वाहिद गिरफ्तार
- बाहर से कुंडी लगाकर अधिवक्ता के घर चोरी
- बीआरसी गई शिक्षिका से मारपीट, शिकायत
- दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार
- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आंगनबाड़ी सेविका
- चाकू से वार कर युवक पर किया हमला, हालत नाजुक
- बैंक मैनेजर अजन्त चौधरी हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच : पप्पू यादव
- ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का संगठन विस्तार
- लैब टेक्नीशियन ने फिर दी आंदोलन करने की चेतावनी
- लंबित कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी : एसडीपीओ
- पार्ट-1 में दाखिले को ले अभाविप ने विवि में की तालाबंदी
- ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत
- टीपी कॉलेज में डिग्री पार्ट थर्ड में 20 तक नामांकन
- चंदन बने अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष
- 183 शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
- मुख्यमंत्री ने जिले के 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और लोगों को किया संबोधित
- महिला मतदानकर्मियों को दिया इवीएम का प्रशिक्षण
- सपरदह में 3400 परिवारों के बीच सूखा राशन बांटे
- मास्क जांच अभियान के तहत 118 लोगों से वसूला गया 5900 रुपए जुर्माना
- किसानों को बुलंदियाें पर पहुंचा सकती है नई तकनीक : डॉ. अंजनी
- बिहार शिक्षा का मूल प्रदेश, हमलोग इसपर लगातार कर रहे काम, सेवा ही है हमारा धर्म: सीएम नीतीश
- वर्चुअल रैली में सीएम ने गिनाई कई उपलब्धियां
- टूटी एवं गढ्ढे युक्त सड़क पहचान है कुम्भरार विधानसभा क्षेत्र की:- विकाश क...
- आज 08 - सितम्बर का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
| फांसी लगाकर 15 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव में सोमवार को फांसी की फंदे से लटककर एक 15 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। मृतका गांव के मुसहर यादव की पुत्री सिंधु कुमारी बताई गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katoria/news/15-year-old-girl-commits-suicide-by-hanging-127696452.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पेट्रोल पंप से चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चाेर गिराेह का सरगना मो. वाहिद गिरफ्तार Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर स्थित सिद्धार्थ पेट्रोल पंप से 30 अगस्त की रात हुई 1,89,349 रुपए की चोरी मामले का मधेपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल अंतरराज्यीय पंप चोर गिरोह के शातिर सरगना मो. वाहिद को मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दो साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मो. वाहिद के साथ चोरी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले ट्रक, बोल्ट कटर, दो आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड, बेहोश करने वाली लोराजीपाम नामक 20 गोली, दो मोबाइल तथा चोरी की रात पहने गए शर्ट, पेंट तथा जूता भी बरामद कर लिया गया है। उसके पास से चोरी की 11400 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है। आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर कर चुका है चोरी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने किया खुलासा, मुजफ्फरपुर से गिरफ्तारी फर्जी आधार कार्ड, परिचय-पत्र बरामद एसपी ने बताया कि मो. वाहिद के पास से दो अधार कार्ड मिले। एक आधार कार्ड में उसका नाम राजेश कुमार, पिता- योगेंद्र यादव, स्टेशन रोड गोरिया टोली, पटना दर्ज है तथा दूसरे आधार कार्ड में मो. वाहिद, पिता- मो. कबीर, वार्ड-774, उत्तर पश्चिम दिल्ली दर्ज है। उसके पास से बेटी मुस्कान का भी आधार कार्ड मिला है, जबकि हकीकत में वह अररिया जिले के चकरदह का मूल निवासी बताया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/the-mastermind-of-the-interstate-chera-girah-who-steals-from-a-petrol-pump-wahid-arrested-127694870.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बाहर से कुंडी लगाकर अधिवक्ता के घर चोरी Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर वार्ड-6 स्थित एक अधिवक्ता के घर में रविवार की रात चोरी हो गई। मोहल्ले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पीड़ित परिजन की माने तो घटना में नगदी समेत मोबाइल व कपड़े की चोरी हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/advocates-house-stolen-by-latching-outside-127694871.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बीआरसी गई शिक्षिका से मारपीट, शिकायत Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT अमोना बिशनपुर निवासी शिक्षिका अनीता देवी ने बीआरसी में दूसरे शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखसी बड़ा रामगंज में कार्यरत हैं। घटना को लेकर शिक्षिका ने थाने में आवेदन कर कार्रवाई की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/a-teacher-has-been-assaulted-by-brc-complaint-127694873.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT प्रखंड क्षेत्र के जोरगमा वार्ड-12 रहिका टोला से एक 22 वर्षीया महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मृतका के पिता ने दहेज को लेकर दामाद और समधी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रहिकाटोला वार्ड-12 निवासी विकास कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी की मौत किसी कारणवश हो गयी। पिता ने कहा-जहर देकर बेटी को मारा गया Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/murliganj/news/woman-murdered-for-dowry-husband-arrested-127694874.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आंगनबाड़ी सेविका Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT मांगों के पूर्ति हेतु आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का पूर्व से जारी सांकेतिक हड़ताल अब अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल गया है। उक्त आशय का पत्र प्रखंड अध्यक्षा द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिहारीगंज को सौंपा गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पत्र प्राप्त होने के बाद सभी कर्मी सोमवार से ही 17 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक वह सभी हड़ताल पर रहेंगी। जिसकी विधिवत सूचना सीडीपीओ को दे दी गई है। अब कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bihariganj/news/anganwadi-worker-on-indefinite-strike-127694875.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| चाकू से वार कर युवक पर किया हमला, हालत नाजुक Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT उदाकिशुनगंज के वार्ड-12 निवासी शोभाकांत मिश्रा के पुत्र सुधाकर कुमार मिश्र को बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वारदात रविवार की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जान मारने की नीयत से युवक के शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/udakishunganj/news/attacked-on-a-young-man-with-a-knife-condition-critical-127694876.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बैंक मैनेजर अजन्त चौधरी हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच : पप्पू यादव Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र में शनिवार की रात को अपराधियों की गोली से मृतक एसबीआई बैंक मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी के रामनगर महेश स्थित पैतृक आवास पर जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को हर हाल में स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाई जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kumarkhand/news/bank-manager-ajanta-chaudhary-murder-case-should-be-high-level-investigation-pappu-yadav-127694877.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का संगठन विस्तार Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। सांगठनिक चर्चा के उपरांत जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने संगठन का विस्तार किया। इसमें मधेपुरा सदर के प्रखंड अध्यक्ष मो. शाहबाज, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन कुमार, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार व उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार को बनाया गया। सभी को राष्ट्रीय महासचिव के हाथों मनोनयन पत्र दिया गया। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ई. मुरारी ने कहा कि लगातार जब से ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का गठन हुआ है, प्रदेश उपाध्यक्ष ई. अंशु यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला महासचिव मो. मोसाहिद, मो. अदालत, पुष्पक कुमार, आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/organization-expansion-of-all-india-student-union-127694879.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| लैब टेक्नीशियन ने फिर दी आंदोलन करने की चेतावनी Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT कोरोना काल के पांच महीने भूखे-प्यासे देर रात तक फ्रंट वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले लैब तकनीशियन की स्थिति न घर के न घाट के वाली हो गई है। ऐसे में लैब टेक्निशियन अब फिर लड़ाई के मूड में आ गये हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/lab-technician-again-warned-to-agitate-127694881.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| लंबित कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी : एसडीपीओ Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT नवपदस्थापित एसडीपीओ ने सोमवार को पुरैनी थाना का औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि थाने के पंजी का निरीक्षण किया गया। इसमें लंबित कांडों के निष्पादन मे तेजी लाने व वारंट पेंडिंग को लेकर सख्त निर्देश थानाध्यक्ष व आईओ को दिया गया। थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करने व कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर सुनिश्चित करने की बात कही गई है। वहीं शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने, सघन वाहन जांच व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया गया। एसआई रमेश रजक, एएसआई उदय तिर्की, प्रभाकर कुमार, मृत्युंजय कुमार, अवधकिशोर महतो उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/accelerate-execution-of-pending-scandals-sdpo-127694882.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पार्ट-1 में दाखिले को ले अभाविप ने विवि में की तालाबंदी Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान नारेबाजी व प्रदर्शन सामान्य शाखा व परीक्षा विभाग के सभी कार्यालयों से कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। कार्यालय बंद करवाने के बाद सभी कुलसचिव कार्यालय के आगे धरना पर बैठ गए। लगभग एक घंटे बाद कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद विश्वविद्यालय पहुंचे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/abvp-locked-in-the-university-for-admission-in-part-1-127694883.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT सोमवार की शाम को बारिश के दौरान ठनका गिरने से भवानीपुर पंचायत के वार्ड-4 में एक 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंचायत में वार्ड-4 निवासी मंजू देवी बहियार में काम कर रही थी। उसी क्रम में बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान ही ठनका की चपेट में वह आ गई। इससे वह बुरी तरह जल गई। आसपास के लोग उसे उठाकर सीएचसी सिंहेश्वर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/singheswar/news/woman-dies-due-to-snooping-127694886.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| टीपी कॉलेज में डिग्री पार्ट थर्ड में 20 तक नामांकन Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT बीएन मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई टीपी कॉलेज में डिग्री पार्ट टू व पार्ट थ्री (सत्र 2019-20) में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। छात्र-छात्राएं 20 सितंबर तक कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। इस बाबत प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने सूचना जारी कर दिया है। नामांकन के लिए डिग्री पार्ट वन व पार्ट टू के एडमिट कार्ड एवं पंजीयन प्रपत्र की छाया प्रति लेकर महाविद्यालय जाना होगा। डिग्री पार्ट थ्री में नामांकन के लिए पार्ट वन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/up-to-20-enroll-in-degree-part-third-at-tp-college-127694887.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| चंदन बने अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT लोजद ने पार्टी का विस्तार करते हुए चंदन कुमार को आलमनगर का अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकतांत्रिक जनता दल के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के मधेपुरा जिला अध्यक्ष दिनेश मंडल ने मुरौत के वार्ड-15 निवासी चंदन कुमार को मनोनीत कर आशा व्यक्त की है कि वे पार्टी हित में कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष दिनेश मंडल, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, हाजी अब्दुस सत्तार, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा विभा कुमारी ने उन्हें बधाई दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/chandan-became-the-block-president-of-the-most-backward-cell-127694888.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| 183 शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय शंकरपुर में पहली बार प्रखंडस्तरीय चुनाव प्रशिक्षण आयोजित कर महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ सरस्वती कुमारी ने किया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा सभी महिला प्रशिक्षणार्थी को चुनाव के दौरान होने वाले सभी क्रियाकलापों को विस्तार से समझाया गया। यह प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/training-given-to-183-teachers-127694889.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| मुख्यमंत्री ने जिले के 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और लोगों को किया संबोधित Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद के माध्यम से जिले के तकरीबन 30 हजार से ज्यादा जदयू कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को डिजिटल लाइव कार्यक्रम के द्वारा संबोधित किया। इस संवाद कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा जिला जदयू के द्वारा जिले में 133 जगह जिसमें सभी 13 प्रखंड एवं नगर परिषद मधेपुरा में सार्वजनिक स्थानों पर मशलन कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर एलसीडी प्रोजेक्टर टीवी के माध्यम से जुड़ने का मौका प्रदान किया। इस दौरान 2005 से 2020 तक प्रत्येक दिशा में किए गए कार्यों की चर्चा की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/chief-minister-addresses-more-than-30-thousand-workers-and-people-of-the-district-127694892.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| महिला मतदानकर्मियों को दिया इवीएम का प्रशिक्षण Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को दो पालियों में महिला मतदान दल कर्मियो को मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान से संबंधित कर्तव्य एव दायित्व का प्रशिक्षण दिया गया। महिला मतदान दल कर्मी में महिला चिकित्सिका, शिक्षिका, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम प्रखंड कर्मी, कार्यपालक सहायक शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों में वृद्धि को देखते हुए महिला मतदान कर्मियों की तैनाती भी की जानी है। इसे लेकर महिला कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड अन्तर्गत कुल 100 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए लगभग 184 महिला मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पीटू, पी थ्री के रूप में दो पालियों में कुल 184 मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। महिला मतदान कर्मी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में युक्ति संगत मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मौके पर मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार एवं संजय कुमार, प्रशिक्षण सहयोगी बीआरपी ममता कुमारी, मणी राम, सुनील कुमार भारती , संजीव कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/training-of-evms-given-to-women-poll-workers-127694893.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| सपरदह में 3400 परिवारों के बीच सूखा राशन बांटे Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा ने बताया कि मुखिया कंचन देवी के नेतृत्व में बांटे गए 3400 सूखा राशन पैकेट में सरकारी स्तर से पूरे पंचायत के लिए 3100 सूखा राशन का पैकेट (चूड़ा, चीनी और चना) दिया गया था। अतिरिक्त 300 पैकेट मुखिया के द्वारा निजी रूप से प्रभावित परिवारों के बीच कड़ामा स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में वितरित किया गया। साथ ही मुकेश झा ने बताया कि एक साथ इतने परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण कर पाना मुश्किल था। इसके लिए 3 दिनों में पंचायत के कुल 13 वार्ड के परिवारों के बीच सूखे राशन का वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया बैकुंठ झा, सुमन आचार्य, सुनील झा, विजेंद्र यादव, गौतम कुमार व अन्य उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/drought-rations-distributed-among-3400-families-in-sapardah-127694894.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| मास्क जांच अभियान के तहत 118 लोगों से वसूला गया 5900 रुपए जुर्माना Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT एसपी संजय कुमार के निर्देश पर रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के विभिन्न दलों द्वारा चलाए गए मास्क जांच अभियान के दौरान बिना मास्क के बाजार में घुम रहे 118 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपए की दर से कुल 5900 रुपए जुर्माना राशि के रुप में वसूली गयी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/rs-5900-fine-recovered-from-118-people-under-mask-investigation-127694895.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| किसानों को बुलंदियाें पर पहुंचा सकती है नई तकनीक : डॉ. अंजनी Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT खेती की नयी तकनीक ही किसानों को समृद्धि की बुलंदियों पर पहुंचा सकती है। इसलिए यह जरुरी है कि परंपरागत खेती करने वाले हर किसानों को खेती की नयी तकनीकों की जानकारी दें। इसके लिए नियमित रुप से किसानों को प्रशिक्षण दें तथा खेती के प्रति आकर्षण के लिए जागरूक भी करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/new-technology-can-bring-farmers-to-higher-levels-dr-anjani-127694899.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बिहार शिक्षा का मूल प्रदेश, हमलोग इसपर लगातार कर रहे काम, सेवा ही है हमारा धर्म: सीएम नीतीश Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक, हुसैन चौक समेत विभिन्न स्थानों पर सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली को सुना। इस दौरान कार्यकर्ता व आमजनों ने सीएम की वर्चुअल रैली का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल पहले नरसंहार होता था, अब कानून का राज है। शाम होने के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे। पहले शिशु मृत्यु दर प्रति हजार 61 था। हमारे काम संभालने के बाद घट कर 32 हुआ। हमने चमकी बुखार पर भी काम किया। बिहार में डॉक्टर और नर्स की बहाली हुई। हेल्थ सेक्टर में हमने बहुत काम किया है। सरकार की उपलब्धियों से हर तबके के लोगों को कराएं अवगत: सीएम किशनपुर| प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को निश्चय संवाद वर्चुअल रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी आपदा के समय हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी रहती है। हमारी सरकार ने जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया है। सीएम ने सरकार की उपलब्धियों से गांव के हर तबके के लोगों को अवगत कराने की कार्यकर्ताओं से अपील की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, पिपरा विधानसभा मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार जायसवाल, मो अरशद हुसैन, रमेश ठाकुर, ओम यादव, उगन मंडल, कमलकांत झा, सोनू कुमार, जगधर चौधरी, रौनक कुमार, अवधेश कुमार यादव, प्रो जगरनाथ यादव, शिव नारायण मिस्त्री, प्रो नारायण चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने संवाद सुना। इधर, वीसी के माध्यम से अंदौली चौक पर जदयू छात्र प्रखंड अध्यक्ष रंजीत चौधरी के आवास पर निश्चय संवाद कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने देखा। ताली बजा कर सीएम की वर्चुअल रैली का किया गया स्वागत निर्मली| नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 06 स्थित जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोगों ने एलइडी के माध्यम से देखा और सुना। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/origin-of-bihar-education-we-are-constantly-working-on-it-service-is-our-religion-cm-nitish-127694903.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| वर्चुअल रैली में सीएम ने गिनाई कई उपलब्धियां Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT सीएम नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सुनने की व्यवस्था सोमवार को डुमरी चौक के समीप पार्टी कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। वर्चुअल रैली में सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व की सरकार एवं वर्तमान सरकार की तुलना करते हुए अपनी उपलब्धियां बतायी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता ने लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों से मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रो सुनील कुमार मेहता, रमेश प्रसाद मेहता, चंदन मेहता, हरेराम मेहता, प्रदीप सेन, संजय ठाकुर, सुरेश कुमार मेहता, रोशन कुमार, सुशील, दिलीप, उमेश कुमार उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/cm-counts-many-achievements-in-virtual-rally-127694905.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| टूटी एवं गढ्ढे युक्त सड़क पहचान है कुम्भरार विधानसभा क्षेत्र की:- विकाश क... Posted: 07 Sep 2020 07:00 AM PDT दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 07 Sep 2020 06:24 AM PDT आज 08 - सितम्बर का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय सेश्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 08 - सितम्बर – 2020 मंगलवार
पंचांग तिथि षष्ठी रात्रि 08:15:33 नक्षत्र भरणी दिन (प्रातः) 06:33:09 करण : गर 10:55:12 वणिज 24:05:29 पक्ष कृष्ण योग व्याघात 17:32:25 वार मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 22:12:59 चन्द्र राशि मेष - 15:10:31 तक चन्द्रास्त 11:05:59 ऋतु शरद हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:12:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत भाद्रपद मास पूर्णिमांत आश्विन शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:53:19 - 12:43:23 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 08:32:59 - 09:23:04 कंटक 06:52:49 - 07:42:54 यमघण्ट 10:13:09 - 11:03:14 राहु काल 15:26:09 - 17:00:03 कुलिक 13:33:28 - 14:23:33 कालवेला या अर्द्धयाम 08:32:59 - 09:23:04 यमगण्ड 09:10:33 - 10:44:27 गुलिक काल 12:18:21 - 13:52:15 दिशा शूल दिशा शूल उत्तर चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 08 - सितम्बर – 2020 मंगलवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |









