दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


फांसी लगाकर 15 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव में सोमवार को फांसी की फंदे से लटककर एक 15 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। मृतका गांव के मुसहर यादव की पुत्री सिंधु कुमारी बताई गई है।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र राय, अनि हरेंद्र शर्मा ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस के अनुसार उक्त युवती का शव परिजनों द्वारा फांसी के फंदे से उतारकर घर के बरामदे में रखा गया था। मृतका के परिजन गांव के प्रसादी यादव के पुत्र बिनोद यादव पर युवती की हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाने की बात कह रहे थे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने हत्या करने के बाद बिनोद को घर से भागते हुए देखा था।
हालांकि अंतिम समाचार संकलन तक परिजनों द्वारा सूईया थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। फिलहाल सुईया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर घटना को लेकर ग्रामीण दबी जुबान से चर्चा कर रहे कि पूर्व के विवाद को लेकर मृतका के परिजन आत्महत्या को हत्या कह पड़ोसी पर झूठा आरोप लगा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katoria/news/15-year-old-girl-commits-suicide-by-hanging-127696452.html

पेट्रोल पंप से चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चाेर गिराेह का सरगना मो. वाहिद गिरफ्तार

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर स्थित सिद्धार्थ पेट्रोल पंप से 30 अगस्त की रात हुई 1,89,349 रुपए की चोरी मामले का मधेपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल अंतरराज्यीय पंप चोर गिरोह के शातिर सरगना मो. वाहिद को मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दो साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मो. वाहिद के साथ चोरी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले ट्रक, बोल्ट कटर, दो आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड, बेहोश करने वाली लोराजीपाम नामक 20 गोली, दो मोबाइल तथा चोरी की रात पहने गए शर्ट, पेंट तथा जूता भी बरामद कर लिया गया है। उसके पास से चोरी की 11400 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के दौरान मो. वाहिद ने बताया कि वह ट्रक को उस पंप पर सवेरे लगा देता था, जहां रात में चोरी करने की साजिश रची जाती थी। पंप पर खाना तथा चाय बनाकर वे स्वयं पीते थे और पंप पर तैनात कर्मियों को भी पिलाते थे। पूरे दिन रहने के दौरान जब वह पंप की रेकी कर लेता था तो दिन ढलते ही पानी रखने वाले बर्तन में बेहोशी की गोली मिला देता था। इसके बाद जो भी पंप कर्मी पानी पीते थे, वे बेहोश हो जाते थे। यही फार्मूला उसने यहां भी अख्तियार किया। एसपी संजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मो. वाहिद अररिया जिले के चकरदह का निवासी है।

आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर कर चुका है चोरी
सरगना मो. वाहिद वह दिल्ली में रहकर बिहार, यूपी तथा दिल्ली के आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके दो फरार साथी में से एक यूपी के मथुरा तथा दूसरा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में सरगना की गिरफ्तारी की गयी है। इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भर्राही ओपी प्रभारी रुदल कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, तकनीकी सेल के सदस्य अमर कुमार तथा कमांडो गोपाल कुमार माैजूद थे।

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने किया खुलासा, मुजफ्फरपुर से गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू किया गया। एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में भर्राही ओपी प्रभारी रुदल कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, सिपाही अमर कुमार, संदीप कुमार और गोपाल की एक टीम गठित की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि खास मोबाइल नंबर के धारक मो. वाहिद अपने दो साथियों के साथ एक सितंबर को ट्रक संख्या-बीआर11-सीजी -7656 लेकर पटना की तरफ गया है। लोकेशन के आधार पर टीम जब मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की के पास पहुंची तो पाया कि तुर्की एनएच पर सड़क किनारे उक्त ट्रक लगी थी, जिस पर मो. वाहिद बैठा पाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बांकी साथी फरार हो गए।

फर्जी आधार कार्ड, परिचय-पत्र बरामद

एसपी ने बताया कि मो. वाहिद के पास से दो अधार कार्ड मिले। एक आधार कार्ड में उसका नाम राजेश कुमार, पिता- योगेंद्र यादव, स्टेशन रोड गोरिया टोली, पटना दर्ज है तथा दूसरे आधार कार्ड में मो. वाहिद, पिता- मो. कबीर, वार्ड-774, उत्तर पश्चिम दिल्ली दर्ज है। उसके पास से बेटी मुस्कान का भी आधार कार्ड मिला है, जबकि हकीकत में वह अररिया जिले के चकरदह का मूल निवासी बताया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गिरफ्तार सरगना और चोरी का खुलासा करते एसपी व एसडीपीओ।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/the-mastermind-of-the-interstate-chera-girah-who-steals-from-a-petrol-pump-wahid-arrested-127694870.html

बाहर से कुंडी लगाकर अधिवक्ता के घर चोरी

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर वार्ड-6 स्थित एक अधिवक्ता के घर में रविवार की रात चोरी हो गई। मोहल्ले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पीड़ित परिजन की माने तो घटना में नगदी समेत मोबाइल व कपड़े की चोरी हुई है।
घटना मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता रामचंद्र मेहता के घर में हुई। उन्होंने बताया कि रात में अधिवक्ता श्री मेहता के घर में घुसे चोर ने उस कमरे की कुंडी लगा दी, जिसमें अधिवक्ता परिवार सहित सो रहे थे। इसके बाद दूसरे कमरे मेें चोरों ने इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया। यहां से 50 हजार रुपये नगद, मोबाइल सहित कपड़े समेट कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी उनलोगों को तब हुई, जब वे लोग सुबह में जागे। सुबह में जागने के बाद जब दरवाजा खोला, तो कुंडी के बाहर से लगे रहने के कारण गेट नहीं खुलने पर जोर से चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी ने आकर बाहर से लगी कुंडी को खोला। इसके बाद वे लोग घर से बाहर निकले। पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/advocates-house-stolen-by-latching-outside-127694871.html

बीआरसी गई शिक्षिका से मारपीट, शिकायत

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

अमोना बिशनपुर निवासी शिक्षिका अनीता देवी ने बीआरसी में दूसरे शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखसी बड़ा रामगंज में कार्यरत हैं। घटना को लेकर शिक्षिका ने थाने में आवेदन कर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षिका अनीता देवी ने बताया कि शनिवार को वह पति मनोज पंडित व पुत्र आनंद राज के साथ कागजी काम से संसाधन केंद्र ग्वालपाड़ा गई थीं। जब वह वहां पहुंची तो शिक्षक ग्वालपाड़ा निवासी अनिल यादव व अमोना बिशनपुर निवासी संजय साह ने मेरे पति का कालर पकड़कर मारने लगा। उनलोगों ने शिक्षिका से भी मारपीट की। शिक्षक संजय साह ने कहा उनलोगों ने मुझसे मोबाइल मांगा। नहीं देने पर उनलोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया एवं मेरे साथ मारपीट की। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/a-teacher-has-been-assaulted-by-brc-complaint-127694873.html

दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र के जोरगमा वार्ड-12 रहिका टोला से एक 22 वर्षीया महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मृतका के पिता ने दहेज को लेकर दामाद और समधी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रहिकाटोला वार्ड-12 निवासी विकास कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी की मौत किसी कारणवश हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह विकास कुमार के घर रोने धोने की सुनकर स्थानीय लोग जमा हुए तो देखा कि अर्चना कुमारी का मृत शरीर बेड पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ महिला के पिता भागलपुर जिला के ढोलबज्जा निवासी भागवत साह ने मुरलीगंज थाने को लिखित आवेदन देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी बेटी की शादी हुई थी। उसके बाद लगातार दामाद विकास कुमार एवं समधी हरिश्चंद्र साह के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

पिता ने कहा-जहर देकर बेटी को मारा गया
लड़की के पिता भागवत साह ने बताया कि उनकी बेटी को जहर देकर और गला दबाकर मारा गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी रिश्तेदार के द्वारा फोन पर सूचना मिली की आपकी बेटी की मौत हो चुकी है। तब मैं यहां आया हूं। उन्होंने बताया कि अपने दामाद विकास को फोन किया, लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे समधी और दामाद ने ही जहर देकर और गला दबाकर बेटी की हत्या की है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया की मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोस्टमार्टम के बाद शव के पास रोते हुए परिजन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/murliganj/news/woman-murdered-for-dowry-husband-arrested-127694874.html

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आंगनबाड़ी सेविका

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

मांगों के पूर्ति हेतु आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का पूर्व से जारी सांकेतिक हड़ताल अब अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल गया है। उक्त आशय का पत्र प्रखंड अध्यक्षा द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिहारीगंज को सौंपा गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पत्र प्राप्त होने के बाद सभी कर्मी सोमवार से ही 17 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक वह सभी हड़ताल पर रहेंगी। जिसकी विधिवत सूचना सीडीपीओ को दे दी गई है। अब कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bihariganj/news/anganwadi-worker-on-indefinite-strike-127694875.html

चाकू से वार कर युवक पर किया हमला, हालत नाजुक

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

उदाकिशुनगंज के वार्ड-12 निवासी शोभाकांत मिश्रा के पुत्र सुधाकर कुमार मिश्र को बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वारदात रविवार की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जान मारने की नीयत से युवक के शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले।
परिजनों ने कुछ हमलावरों की पहचान का दावा किया है। लोगों ने तत्काल जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर चिकित्सा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। युवक के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक स्थिति गंभीर बनी है। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि अब तक शिकायत का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/udakishunganj/news/attacked-on-a-young-man-with-a-knife-condition-critical-127694876.html

बैंक मैनेजर अजन्त चौधरी हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच : पप्पू यादव

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र में शनिवार की रात को अपराधियों की गोली से मृतक एसबीआई बैंक मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी के रामनगर महेश स्थित पैतृक आवास पर जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को हर हाल में स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाई जाए।
उन्होंने मृतक के पिता व व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी से कहा कि किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर उन्हें याद करें। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर झा, जाप के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह यादव, काग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, मुकेश यादव, अशोक झा, शैलेन्द्र कुमार, कौशल किशोर चौधरी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीड़ित परिजन को सांत्वना देते पूर्व सांसद।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kumarkhand/news/bank-manager-ajanta-chaudhary-murder-case-should-be-high-level-investigation-pappu-yadav-127694877.html

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का संगठन विस्तार

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। सांगठनिक चर्चा के उपरांत जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने संगठन का विस्तार किया। इसमें मधेपुरा सदर के प्रखंड अध्यक्ष मो. शाहबाज, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन कुमार, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार व उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार को बनाया गया। सभी को राष्ट्रीय महासचिव के हाथों मनोनयन पत्र दिया गया। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ई. मुरारी ने कहा कि लगातार जब से ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का गठन हुआ है, प्रदेश उपाध्यक्ष ई. अंशु यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला महासचिव मो. मोसाहिद, मो. अदालत, पुष्पक कुमार, आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/organization-expansion-of-all-india-student-union-127694879.html

लैब टेक्नीशियन ने फिर दी आंदोलन करने की चेतावनी

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

कोरोना काल के पांच महीने भूखे-प्यासे देर रात तक फ्रंट वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले लैब तकनीशियन की स्थिति न घर के न घाट के वाली हो गई है। ऐसे में लैब टेक्निशियन अब फिर लड़ाई के मूड में आ गये हैं।
लैब टेक्निशियन की शिकायत है कि लॉकडाउन अवधि में अल्पाहार एवं भोजन मद की 350 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से राशि भुगतान करने का सरकार का आदेश आज भी कागजों पर ही घूम रहा है। मालूम हो कि जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा ने कोविड 19 के जांच हेतु लैब तकनीशियन को सैंपल कलेक्शन कार्य में लगाया था। आदेशानुसार सभी लैब तकनीशियन अपने-अपने दायित्वों का बख़ूबी निर्वहन कर रहे हैं। बावजूद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अल्पाहार एवं भोजन मद की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि भुगतान हेतु सरकार द्वारा आदेश निर्गत किया जा चुका है। इस संबंध में सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे लैब तकनीशियन सत्येन्द्र कुमार एवं विजय कुमार ने बताया कि बार बार आग्रह के बाबजूद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अल्पाहार एवं भोजन मद की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/lab-technician-again-warned-to-agitate-127694881.html

लंबित कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी : एसडीपीओ

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

नवपदस्थापित एसडीपीओ ने सोमवार को पुरैनी थाना का औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि थाने के पंजी का निरीक्षण किया गया। इसमें लंबित कांडों के निष्पादन मे तेजी लाने व वारंट पेंडिंग को लेकर सख्त निर्देश थानाध्यक्ष व आईओ को दिया गया। थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करने व कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर सुनिश्चित करने की बात कही गई है। वहीं शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने, सघन वाहन जांच व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया गया। एसआई रमेश रजक, एएसआई उदय तिर्की, प्रभाकर कुमार, मृत्युंजय कुमार, अवधकिशोर महतो उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/accelerate-execution-of-pending-scandals-sdpo-127694882.html

पार्ट-1 में दाखिले को ले अभाविप ने विवि में की तालाबंदी

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान नारेबाजी व प्रदर्शन सामान्य शाखा व परीक्षा विभाग के सभी कार्यालयों से कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। कार्यालय बंद करवाने के बाद सभी कुलसचिव कार्यालय के आगे धरना पर बैठ गए। लगभग एक घंटे बाद कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद विश्वविद्यालय पहुंचे।
उन्होंने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा-बुुझाकर शांत किया। साथ ही छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि कुलपति के आने के बाद दो दिनों के अंदर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी जाएगी। अभाविप के विवि प्रमुख रंजन यादव ने कहा कि अगर नौ सितंबर तक डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो 10 सितंबर से विवि में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक महीना पूर्व ही राजभवन ने यूएमआईएस का नए सिरे टेंडर कराने आदेश दिया था। लेकिन अभी तक इस दिशा में चहल-पहल नहीं दिख रहा है।
भ्रष्टाचारियों का अड्‌डा बना बीएनएमयू, जो आते हैं, वही लूटने में लग जाते हैं : आमोद
अभाविप के विभाग संयोजक अभिषेक यादव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि विवि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। जो भी अधिकारी आते हैं विवि को लूटने में लग जाते हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अविलंब स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करें। इस अवसर पर दिलीप कुमार दिल, राजू सनातन, उपेंद्र कुमार भरत सहित अन्य अभाविप आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलसचिव कार्यालय के समीप नारेबाजी करते अभाविप कार्यकर्ता।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/abvp-locked-in-the-university-for-admission-in-part-1-127694883.html

ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

सोमवार की शाम को बारिश के दौरान ठनका गिरने से भवानीपुर पंचायत के वार्ड-4 में एक 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंचायत में वार्ड-4 निवासी मंजू देवी बहियार में काम कर रही थी। उसी क्रम में बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान ही ठनका की चपेट में वह आ गई। इससे वह बुरी तरह जल गई। आसपास के लोग उसे उठाकर सीएचसी सिंहेश्वर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/singheswar/news/woman-dies-due-to-snooping-127694886.html

टीपी कॉलेज में डिग्री पार्ट थर्ड में 20 तक नामांकन

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

बीएन मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई टीपी कॉलेज में डिग्री पार्ट टू व पार्ट थ्री (सत्र 2019-20) में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। छात्र-छात्राएं 20 सितंबर तक कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। इस बाबत प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने सूचना जारी कर दिया है। नामांकन के लिए डिग्री पार्ट वन व पार्ट टू के एडमिट कार्ड एवं पंजीयन प्रपत्र की छाया प्रति लेकर महाविद्यालय जाना होगा। डिग्री पार्ट थ्री में नामांकन के लिए पार्ट वन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/up-to-20-enroll-in-degree-part-third-at-tp-college-127694887.html

चंदन बने अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

लोजद ने पार्टी का विस्तार करते हुए चंदन कुमार को आलमनगर का अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकतांत्रिक जनता दल के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के मधेपुरा जिला अध्यक्ष दिनेश मंडल ने मुरौत के वार्ड-15 निवासी चंदन कुमार को मनोनीत कर आशा व्यक्त की है कि वे पार्टी हित में कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष दिनेश मंडल, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, हाजी अब्दुस सत्तार, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा विभा कुमारी ने उन्हें बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/chandan-became-the-block-president-of-the-most-backward-cell-127694888.html

183 शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय शंकरपुर में पहली बार प्रखंडस्तरीय चुनाव प्रशिक्षण आयोजित कर महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ सरस्वती कुमारी ने किया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा सभी महिला प्रशिक्षणार्थी को चुनाव के दौरान होने वाले सभी क्रियाकलापों को विस्तार से समझाया गया। यह प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/training-given-to-183-teachers-127694889.html

मुख्यमंत्री ने जिले के 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और लोगों को किया संबोधित

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद के माध्यम से जिले के तकरीबन 30 हजार से ज्यादा जदयू कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को डिजिटल लाइव कार्यक्रम के द्वारा संबोधित किया। इस संवाद कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा जिला जदयू के द्वारा जिले में 133 जगह जिसमें सभी 13 प्रखंड एवं नगर परिषद मधेपुरा में सार्वजनिक स्थानों पर मशलन कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर एलसीडी प्रोजेक्टर टीवी के माध्यम से जुड़ने का मौका प्रदान किया। इस दौरान 2005 से 2020 तक प्रत्येक दिशा में किए गए कार्यों की चर्चा की।
जिलाध्यक्ष प्रो. विजेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सीएम के विकास कार्य पर विशेष रुचि ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम के इस वर्जुअल रैली को रिकार्ड संख्या में लोगों ने देखा व सुना। उन्होंने कहा कि इन 15 साल में हुए विकास को अब दुनिया सराह रही है। प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य प्रो. सत्यजीत यादव, डॉ. नीलाकांत यादव, प्रो. सुजीत कुमार मेहता ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी कमर कस लें। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा क बिहार के विकास के लिए फिर से नीतिश कुमार को लोगों ने चुना है।
इस मौके पर जिला महासचिव संजय कुमार यादव, प्रो. शंभू कुमार, जीवन सदन में बीबी प्रभाकर, गुड्डी देवी, अशोक कुमार चौधरी, नरेश पासवान, प्राे. मनोज भटनागर, अमित कुमार, योगेंद्र मंडल, महेन्द्र पटेल, शहर के ही चित्रगुप्त भवन में कलमजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, राजन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, वार्ड 21 में राजेश यदुवंशी, मस्जिद चौक पर सफीक आलम, मीना देवी, चंद्रशेखर यादव, रेशमा परवीन, अमोल शाह के नेतृत्व में डिजिटल लाइव के द्वारा मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम को सुना। वहीं आलमनगर में चंद्रशेखर सिंह, उदाकिशुनगंज में जनार्दन राय, चौसा में मनोज प्रसाद, बिहारीगंज में राजनीति साह, ग्वालपाड़ा में ललन कुमार, मुरलीगंज में राजीव कुमार, दयानंद शर्मा, कुमारखंड में नवीन कुमार, शंकरपुर में पप्पू कुमार, सिंहेश्वर में हरेन्द्र मंडल, गम्हरिया में सोनी देवी, धैलाढ में राजकिशोर यादव, मधेपुरा में शिव नारायण यादव, संभाग प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉ कॉलेज में रविवार को सीएम की वर्चुअल रैली में मौजूद कार्यकर्ता।
जीवन सदन में लाइव प्रसारण देखते कार्यकर्ता।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/chief-minister-addresses-more-than-30-thousand-workers-and-people-of-the-district-127694892.html

महिला मतदानकर्मियों को दिया इवीएम का प्रशिक्षण

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को दो पालियों में महिला मतदान दल कर्मियो को मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान से संबंधित कर्तव्य एव दायित्व का प्रशिक्षण दिया गया। महिला मतदान दल कर्मी में महिला चिकित्सिका, शिक्षिका, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम प्रखंड कर्मी, कार्यपालक सहायक शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों में वृद्धि को देखते हुए महिला मतदान कर्मियों की तैनाती भी की जानी है। इसे लेकर महिला कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड अन्तर्गत कुल 100 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए लगभग 184 महिला मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पीटू, पी थ्री के रूप में दो पालियों में कुल 184 मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। महिला मतदान कर्मी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में युक्ति संगत मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मौके पर मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार एवं संजय कुमार, प्रशिक्षण सहयोगी बीआरपी ममता कुमारी, मणी राम, सुनील कुमार भारती , संजीव कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/training-of-evms-given-to-women-poll-workers-127694893.html

सपरदह में 3400 परिवारों के बीच सूखा राशन बांटे

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा ने बताया कि मुखिया कंचन देवी के नेतृत्व में बांटे गए 3400 सूखा राशन पैकेट में सरकारी स्तर से पूरे पंचायत के लिए 3100 सूखा राशन का पैकेट (चूड़ा, चीनी और चना) दिया गया था। अतिरिक्त 300 पैकेट मुखिया के द्वारा निजी रूप से प्रभावित परिवारों के बीच कड़ामा स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में वितरित किया गया। साथ ही मुकेश झा ने बताया कि एक साथ इतने परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण कर पाना मुश्किल था। इसके लिए 3 दिनों में पंचायत के कुल 13 वार्ड के परिवारों के बीच सूखे राशन का वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया बैकुंठ झा, सुमन आचार्य, सुनील झा, विजेंद्र यादव, गौतम कुमार व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/puraini/news/drought-rations-distributed-among-3400-families-in-sapardah-127694894.html

मास्क जांच अभियान के तहत 118 लोगों से वसूला गया 5900 रुपए जुर्माना

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

एसपी संजय कुमार के निर्देश पर रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के विभिन्न दलों द्वारा चलाए गए मास्क जांच अभियान के दौरान बिना मास्क के बाजार में घुम रहे 118 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपए की दर से कुल 5900 रुपए जुर्माना राशि के रुप में वसूली गयी।
बता दें कि डीएम नवदीप शुक्ला ने भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सघन मास्क जांच चलाने का निर्देश जारी किया है। निर्देश के आलोक में सदर तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल में मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान लोगों को मास्क के उपयोग के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। मास्क जांच अभियान 10 सितंबर तक चलेगा। वसूली गयी राशि को जिला स्वास्थ्य समिति के खाता मंे जमा करा दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/rs-5900-fine-recovered-from-118-people-under-mask-investigation-127694895.html

किसानों को बुलंदियाें पर पहुंचा सकती है नई तकनीक : डॉ. अंजनी

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

खेती की नयी तकनीक ही किसानों को समृद्धि की बुलंदियों पर पहुंचा सकती है। इसलिए यह जरुरी है कि परंपरागत खेती करने वाले हर किसानों को खेती की नयी तकनीकों की जानकारी दें। इसके लिए नियमित रुप से किसानों को प्रशिक्षण दें तथा खेती के प्रति आकर्षण के लिए जागरूक भी करें।
उक्त बातें इंडियन काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, अतरी के निदेशक अंजनी कुमार सिंह सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिकों के 13वीं सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रुप से डॉ. सिंह तथा बिहार कृषि विवि सबौर के सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. राजनारायण सिंह ने की। डॉ. सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती कर ही किसान मौसम की मार से बच सकते हैं। इसलिए ऐसी योजनाओं पर विचार होना चाहिए जो मौसम के साथ-साथ किसानों की आर्थिक हालत को ध्यान में रखकर बनाई गई है। बैठक में मौजूद मंडण भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा के प्राचार्य सह क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. उमेश सिंह, कोसी प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक यदुनंदन प्रसाद यादव, वरयी वैज्ञानिक डॉ. मिथिलेश कुमार राय, सहायक उद्यान निदेशक किरण भारती, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राजीव कुमारा तांती, डॉ. आरपी शर्मा, डॉ. एमके शर्मा, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार, उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का प्रारंभ केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. विपुल कुमार मंडल ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। इसके बाद उन्होंने केंद्र की उपलब्धि की जानकारी देते हुए गत वर्ष की 12वीं बैठक को संपुष्ट कराया। सभी अतिथियों ने केंद्र की गतिविधियों की सराहना की तथा जजवा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बैठक में जिले के प्रगतिशील किसान प्रो. शंभू शरण भारतीय, संजीव कुमार, चंदन झा समेत अन्य किसानों ने भाग लिया तथा समस्याओं से अवगत कराया। वैज्ञानिकों ने कहा कि किसानों की समस्याओंं के निदान को हर हाल में प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्यक्रम को संबोधित करते वरीय वैज्ञानिक।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/new-technology-can-bring-farmers-to-higher-levels-dr-anjani-127694899.html

बिहार शिक्षा का मूल प्रदेश, हमलोग इसपर लगातार कर रहे काम, सेवा ही है हमारा धर्म: सीएम नीतीश

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक, हुसैन चौक समेत विभिन्न स्थानों पर सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली को सुना। इस दौरान कार्यकर्ता व आमजनों ने सीएम की वर्चुअल रैली का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल पहले नरसंहार होता था, अब कानून का राज है। शाम होने के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे। पहले शिशु मृत्यु दर प्रति हजार 61 था। हमारे काम संभालने के बाद घट कर 32 हुआ। हमने चमकी बुखार पर भी काम किया। बिहार में डॉक्टर और नर्स की बहाली हुई। हेल्थ सेक्टर में हमने बहुत काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी व पूर्ण नशाबंदी की है। शराब पीने से बहुत सी मौतें होती हैं। हमें नई पीढ़ी के लोगों तक गांधीजी का संदेश पहुंचाना है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से केवल बिहार नहीं, पूरा देश दु:खी है। मुझे पूरा भरोसा है कि सीबीआई के जांच से सुशांत को न्याय मिलेगा। बिहार शिक्षा का मूल प्रदेश है। हम लोग इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने जिला स्तर पर एजुकेशन को बेहतर बनाया। शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की। सेवा ही हमारा धर्म है। जनता ने हमें काम करने मौका दिया तो हमने काम किया और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद दिलेश्वर कामत, जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, ओम प्रकाश यादव, अभय मिश्रा, अमित गुप्ता, प्रमोद मंडल, हरिमोहन विश्वास, अक्षय मिश्रा, अर्चना कुमारी, अजय कुमार जायसवाल, पप्पू साह, शम्भु, अंशु, अनिल कामत, बद्री अन्य कार्यकर्ता व लोग भी सक्रिय दिखे।

सरकार की उपलब्धियों से हर तबके के लोगों को कराएं अवगत: सीएम

किशनपुर| प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को निश्चय संवाद वर्चुअल रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी आपदा के समय हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी रहती है। हमारी सरकार ने जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया है। सीएम ने सरकार की उपलब्धियों से गांव के हर तबके के लोगों को अवगत कराने की कार्यकर्ताओं से अपील की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, पिपरा विधानसभा मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार जायसवाल, मो अरशद हुसैन, रमेश ठाकुर, ओम यादव, उगन मंडल, कमलकांत झा, सोनू कुमार, जगधर चौधरी, रौनक कुमार, अवधेश कुमार यादव, प्रो जगरनाथ यादव, शिव नारायण मिस्त्री, प्रो नारायण चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने संवाद सुना। इधर, वीसी के माध्यम से अंदौली चौक पर जदयू छात्र प्रखंड अध्यक्ष रंजीत चौधरी के आवास पर निश्चय संवाद कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने देखा।

ताली बजा कर सीएम की वर्चुअल रैली का किया गया स्वागत

निर्मली| नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 06 स्थित जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोगों ने एलइडी के माध्यम से देखा और सुना। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
सुबह 11.30 बजे जदयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से निश्चय संवाद को संबोधित किया। वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने ताली बजा कर मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली का स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल, चाय सहित अन्य व्यंजन की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर नंदकिशोर सिंह, जीवनेश्वर साह, गुरुदयाल भ्रमण, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद साहू, हरिनारायण नायक, राम जी राम, गोपाल कुमार, सीताराम राम, किशोरी साह, पवन कामत, अनिल कुमार साह, सुमन यादव, कन्हैया कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, दशरथ सिंह, अशोक कामत, विनोद भगत, छेदी साह, कैलू पासवान, मीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टेशन चौक के पास सीएम की वर्चुअल रैली देखते जदयू कार्यकर्ता व अन्य।
निर्मली में सीएम के निश्चय संवाद को सुनते जदयू कार्यकर्ता व अन्य।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/origin-of-bihar-education-we-are-constantly-working-on-it-service-is-our-religion-cm-nitish-127694903.html

वर्चुअल रैली में सीएम ने गिनाई कई उपलब्धियां

Posted: 07 Sep 2020 05:22 PM PDT

सीएम नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सुनने की व्यवस्था सोमवार को डुमरी चौक के समीप पार्टी कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। वर्चुअल रैली में सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व की सरकार एवं वर्तमान सरकार की तुलना करते हुए अपनी उपलब्धियां बतायी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता ने लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों से मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रो सुनील कुमार मेहता, रमेश प्रसाद मेहता, चंदन मेहता, हरेराम मेहता, प्रदीप सेन, संजय ठाकुर, सुरेश कुमार मेहता, रोशन कुमार, सुशील, दिलीप, उमेश कुमार उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम के संवाद को सुनते कार्यकर्ता।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/cm-counts-many-achievements-in-virtual-rally-127694905.html

टूटी एवं गढ्ढे युक्त सड़क पहचान है कुम्भरार विधानसभा क्षेत्र की:- विकाश क...

Posted: 07 Sep 2020 07:00 AM PDT

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

आज 08 - सितम्बर का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 07 Sep 2020 06:24 AM PDT

आज 08 - सितम्बर का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग    08 - सितम्बर – 2020 मंगलवार   

 

 

पंचांग

तिथि                                   षष्ठी                                              रात्रि  08:15:33

नक्षत्र                                   भरणी                                           दिन (प्रातः) 06:33:09

करण :                                 गर                                                10:55:12

                                           वणिज                                           24:05:29

पक्ष                                      कृष्ण

योग 

                                           व्याघात                                         17:32:25

                                           वार                                              मंगलवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                           चन्द्रोदय                                        22:12:59

                                           चन्द्र राशि                                      मेष - 15:10:31 तक

                                           चन्द्रास्त                                         11:05:59 

                                           ऋतु                                              शरद

हिन्दू मास एवं वर्ष

                   शक सम्वत                                                            1942  शार्वरी

                   कलि सम्वत                                                           5122 

                   दिन काल                                                              13:12:31

                   विक्रम सम्वत                                                         2077 

                   मास अमांत                                                            भाद्रपद

                   मास पूर्णिमांत                                                        आश्विन 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                   अभिजित                                  11:53:19 - 12:43:23

अशुभ समय   :-

                   दुष्टमुहूर्त :                                  08:32:59 - 09:23:04

                   कंटक                                        06:52:49 - 07:42:54

                   यमघण्ट                                    10:13:09 - 11:03:14

                   राहु काल                                  15:26:09 - 17:00:03

                   कुलिक                                      13:33:28 - 14:23:33

                   कालवेला या अर्द्धयाम                08:32:59 - 09:23:04

                   यमगण्ड                                    09:10:33 - 10:44:27

                    गुलिक काल                             12:18:21 - 13:52:15

दिशा शूल                         दिशा शूल                         उत्तर             

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

चन्द्रबल 

मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

विशेष ~

षष्ठी श्राद्ध।

 आज का दैनिक राशिफल 08 - सितम्बर – 2020 मंगलवार   

1.     

मेष (Aries):

विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में डालेगी। नौकरी- व्यवसाय के क्षेत्र में स्पर्धायुक्त वातावरण रहेगा, जिसमें से बाहर आने का प्रयत्न कामयाब साबित होगा। नए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। छोटे-से प्रवास की संभावना है। बौद्धिक तथा लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है। महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह देते हैं।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

2.     

वृषभ (Tauras):

मन की दुविधा ठोस निर्णय पर आने से रोकेगी जिससे हाथ आए अवसर आप खो देंगे। झक्वी व्यवहार के कारण संघर्ष में उतरने की संभावना है। लेखक, कारीगर, कलाकारों को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। आपकी वाकपटुता आपका कार्य संपन्न करेगी और दूसरे को मोहित करेगी। नए कार्य की शुरुआत के लिए दिन अच्छा न होने के सम्बंध में बताते हैं।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

3.     

मिथुन (Gemini):

आज का दिन लाभदायक साबित होने की आशा रख सकते हैं। सुबह से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा। मित्रों तथा सगे-सम्बंधियों के साथ मिलकर उत्तम भोजन का आनंद लेंगे। आर्थिक लाभ मिलने के साथ-साथ कहीं से गिफ्ट प्राप्त होने से आप अधिक खुश होंगे। सभी के साथ मिलकर आनंददायक प्रवास का आयोजन की संभावना है। दांपत्यजीवन में संवादिता बनी रहेगी।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

4.     

कर्क (Cancer):

शरीर और मन में बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव होगा। मन की संदिग्धता और दुविधा आपकी निर्णयशक्ति को कसौटी के शिखर पर चढ़ाएंगे। विशेष रूप से परिजनों के साथ मनमुटाव का प्रसंग बनने से मन में उदासी बढ़ेगी। माताजी का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा। धन खर्च बढ़ेगा। गलतफहमी या वाद-विवाद से दूर रहें।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

5.     

सिंह (Leo):

आज के दिन आपको विविध लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे समय में मन का ढीलापन आपको लाभ से वंचित न कर दे, इसका ख्याल रखना पड़ेगा। मित्र- मंडल एवं स्त्री वर्ग और बुजुर्गों से लाभ होगा। नौकरी व्यवसाय में पदोन्नति और आय वृद्धि का योग है। दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के साथ अधिक निकटता अनुभव करेंगे। पुत्र तथा पत्नी से लाभ होगा।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  8

6.     

कन्या (Virgo):

नए कार्य शुरू करने के लिए निर्मित योजनाओं को अमल में लाने का आज उत्तम समय है। व्यापार में लाभ होगा। बकाया वसूली के पैसे वापस मिलेंगे। नौकरीपेशा वालों की पदोन्नति की संभावना है। पिता की तरफ से लाभ होगा। परिवार में आनंद-उत्साह का वातावरण रहेगा। गृहस्थजीवन में मेल-जोल रहेगा। सरकारी कामकाज पूरे होंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

7.     

तुला (Libra):

लंबी दूरी की यात्रा या धार्मिक स्थान की मुलाकात होगी। विदेश यात्रा के लिए अनुकूलता रहेगी। फिर भी आपको संतान और स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता रहेगी। नौकरी पेशावालों को उच्च पदाधिकारियों तथा सहकर्मियों का आज सहयोग नहीं मिलेगा। विरोधियों या प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में गहरे न उतरने की सलाह देते हैं। धन का खर्च होगा।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

8.     

वृश्चिक (Scorpio):

आज का दिन बिना किसी प्रवृत्ति के सावधानीपूर्वक बिताएं। नए कार्य शुरू न करें। क्रोध, आवेश और अनैतिक आचरण आपको कठिनाई में डाल सकते हैं। समय से भोजन नहीं मिलेगा। राजकीय अपराधी प्रवृत्तियों से दूर रहने और नए सम्बंध विकसित करने की सलाह देते हैं। दुर्घटना से बचें। इष्टदेव का नाम स्मरण राहत देगा।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

9.     

धनु (Sagittarius):

बौद्धिक, तार्किक, विचार-विनिमय और लेखन कार्य के लिए शुभ दिन है। मनोरंजन, प्रवास, मित्रों के साथ मिलन-मुलाकात, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान, विपरीत लिंगीय पात्रों के साथ की निकटता आज के दिन को आनंदित और रोमांचित बनाएगी। भागीदारी में लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ के सम्बंधों में अधिक घनिष्ठता रहेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

10.  

मकर (Capricorn):

आपके व्यापार-धंधे का विकास होगा। आर्थिक रूप से लाभदायक दिन होने से पैसे की लेन-देन में सरलता रहेगी। परिवार में सुख- शांति का माहौल रहेगा। कार्यकर्ता तथा अधीनस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे। प्रतिस्पर्धियों को पराजित करने में कामयाब रहेंगे।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

11.  

कुंभ (Aquarius):

आज आप संतान और अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंतित रहेंगे। अपच, पेट-दर्द से परेशान होंगे। विचारों में तेजी से परिवर्तन मानसिक स्थिरता में खलल पहुंचाएगी। आज नए कार्यों का आरंभ न करना हितकर है। यात्रा प्रवास में कठिनाइ आएगी। इसलिए संभव हो तो स्थगित रखने की सलाह देते हैं।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

12.  

मीन (Pisces):

शारीरिक- मानसिक भय रहेगा। कुटुंबीजनों के साथ वाद-विवाद होगा। माताजी का स्वास्थ्य खराब होगा। अनचाही घटनाओं से आपके उत्साह में कमी आएगी। अनिद्रा से परेशान रहेंगे। धन और कीर्ति की हानि होगी। स्त्री वर्ग तथा पानी से दूर रहने की सलाह देते हैं। स्थावर मिल्कियत तथा वाहन आदि की समस्याएं चिंता पैदा करेंगी।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages