सुल्तानपुर टाइम्स |
- प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 84.75 कोरोना के
- इंस्पेक्टर का पैर पकड़ कर बोला गैंगस्टर, साहब गोली मत मारना
- डीएम ने क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज का किया आकस्मिक निरीक्षणा
- स्पीक ऐंड विन’ ऑनलाइन स्पीच कम्पटीशन के प्री फिनाले में दस प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ चयन
- डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
- गृह मंत्रालय जारी कर सकता है Unlock 5.0
- स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री ने
- सभी राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइन्स जारी बिहार विधानसभा चुनाव
- कोरोना मरीज 60 लाख के पार
- पुलिस की गाड़ी पलटी बदमाश की मौत
- उद्योग व्यापार मंच ने किया रंजीत सिंह व बलदेव सिंह को सम्मानित
प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 84.75 कोरोना के Posted: 28 Sep 2020 06:33 AM PDT
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,822 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 97,76,894 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 3838 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,31,270 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5382 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 84.75 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 53,953 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 26,770 लोग हैं, जिसमें से अब तक कुल 2,08,993 होम आइसोलेशन में से 1,82,223 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,609 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 127 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,23,661 क्षेत्रों में 3,87,398 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,53,35,093 घरों के 12,57,54,175 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2762 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 319 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। |
इंस्पेक्टर का पैर पकड़ कर बोला गैंगस्टर, साहब गोली मत मारना Posted: 28 Sep 2020 05:07 AM PDT लखनऊ। गैंगस्टर के मामले में जिस 15 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस तलाश रही थी वह गले में तख्ती डालकर हाथ जोड़े संभल के नखासा थाने में सरेंडर करने पहुंचा। थाने में घुसते ही कोतवाल के पैरों में गिरकर गुहार लगाई, साहब मैंने सरेंडर कर दिया, अब गोली मत मारना।असमोली थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर माफी निवासी पशु तस्कर नईम उर्फ बड्डा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पकड़ में नहीं आया तो उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गैंगस्टर के मामले की जांच कर रहे नखासा कोतवाल धर्मपाल सिंह नईम की गिरफ्तारी के लिए कई दिन से छापेमारी कर रहे थे। पुलिस की सख्ती देखकर नईम ऐसा घबराया कि अलग ही अंदाज में सरेंडर करने के लिए नखासा थाने पर पहुंच गया। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पशु तस्कर की गिरफ्तारी पर पन्द्रह हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ तभी उसे मुठभेड़ में पुलिस द्वारा गोली मार दिये जाने का डर सताने लगा था। घर और रिश्तेदारियों में पुलिस छापेमारी के बाद डर बढ़ा तो फिर गले में तख्ती डालकर दिन के उजाले में थाने में सरेंडर करने का मन बनाया ताकि पुलिस की गोली से बच सके। पशु तस्करी के मामलों में जेल जा चुके असमोली थाना इलाके के मंसूरपुर निवासी नईम उर्फ बड्डा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई तो गिरफ्तारी का प्रयास भी किया गया। वह हत्थे नहीं आया तो पुलिस ने 5 जुलाई को उसे फरार अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर पन्द्रह हजार रुपये का इनाम पुलिस अधीक्षक की तरफ से घोषित कर दिया गया। नईम उर्फ बड्डा इनामी अपराधी बन गया तो नखासा थाने के साथ ही जनपद के बाकी थानों की पुलिस भी उसे तलाशने लगी। नखासा कोतवाल धर्मपाल सिंह ने पिछले एक सप्ताह के दौरान नईम उर्फ बड्डा की तलाश में उसके घर व रिश्तेदारियों में लगातार छापेमारी की। इस हालात में कुछ लोगों ने नईम उर्फ बड्डा को बता दिया कि तेरी गिरफ्तारी पर ईनाम है तो पुलिस तुझे गोली मारने से नहीं चूकेगी। इसके बाद ही उसने गले में तख्ती डाली और सरेंडर करने नखासा थाना पहुंच गया। |
डीएम ने क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज का किया आकस्मिक निरीक्षणा Posted: 28 Sep 2020 04:54 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकार रवीश गुप्ता ने क्षेत्रीय वनाधिकारी पाचोपीरन रेंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को वन रक्षक राम प्रसाद मिश्र मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में क्षेत्रीय वनाधिकारी बैठते हैं, जो कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। वन रक्षक मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में एक रेंजर तथा दो वन रक्षक कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका न बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उपस्थिति पंजिका बनाये जाने का दिया निर्देश। जिलाधिकारी ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वन रक्षक मिश्र से उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर अवगत कराया गया कि इस कार्यालय में उपस्थिति पंजिका नहीं बनायी गयी है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यह स्थिति अत्यन्त आपत्ति जनक पाये जाने पर तत्काल उपस्थित पंजिका बनाये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय परिसर में लगे बोर्ड बहुत ही पुराने तथा जंक लगे हुए मिलने पर तत्काल पेन्ट कराकर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश सम्बन्धित को दिये। |
Posted: 28 Sep 2020 04:49 AM PDT अमेठी। जनपद के निवासी व रिबूटिंग माइंड्स यू ट्यूब चैनल के संस्थापक तथा मोटिवेशनल स्पीकर डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' ने 3 सिंतबर को अपने पूज्य पिता स्व0 डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक आन लाइन स्पीच प्रतियोगिता 'स्पीक ऐंड विन' की घोषणा किया था। जिसकी लांचिंग मशहूर गीतकार एवं संवाद लेखक मनोज मुंतशिर के कर कमलों द्वारा हुई थी। इस आनलाइन स्पीच प्रतियोगिता मे कक्षा 9 से 12 के देशभर से 1100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने 'मेरा पसंदीदा कॅरियर' विषय पर ऑनलाइन अपनी स्पीच पोस्ट किया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' ने बताया की रिबूटिंग माइंड्स यू ट्यूब चैनल पर 27 सिंतबर को आयोजित प्री फिनाले में 10 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के लिये चुने गए। ग्रैंड फिनाले के लिये सफल छात्रों मे पुणे के एसएनडीटी कालेज से मुग्धा पनधारपुरे, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के आनंद भवन स्कूल से सैयद अक्सा, तमिलनाडु के एसवीएम जय टेक इंटरनेशनल स्कूल से केएमआर निवेहिथा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के संत अतुलानन्द कानवेंट स्कूल से ईशानी सिंह, उत्तर प्रदेश के मऊ के लिटिल फ्लावर स्कूल से आर्यन गुप्ता, जयपुर के सेंट एंजिला सोफिया स्कूल के नोया अरूब खान, बैंगलोर के सेंट जोसेफ प्री-यूनिवरसिटी से अनीश शिंदे, दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून से अविशी भालोठिया, यूपी के प्रतापगढ़ के संस्कार ग्लोबल स्कूल से शांभवी सिंह, चेन्नई के बीवीएम पब्लिक स्कूल से दिनेश राजकिशोर शामिल हैं। प्रतियोगिता मे 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ पब्लिक स्पीकिंग के क्वार्टर फाइनलिस्ट' और 'अंतर्राष्ट्रीय पब्लिक स्पीकिंग' कोच प्रवीण वडालकर ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियां समझाई। डॉ० प्रवीण सिंह 'दीपक' ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को करियर के प्रति जागरूक करना तथा वक्तव्य कौशल को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है। डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' ने छात्रों से कहा कि आपके बोलने की क्षमता ही आपको जीवन मे आगे लेकर जाएगी, इसे छात्र जीवन से ही निखारने और तराशने की आवश्यकता है।ऑनलाइन आयोजित प्री फिनाले में हजारों दर्शक उपस्थित रहे तथा इसे अब तक ग्यारह हजार से अधिक लोग आनलाइन देख चुके हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन कैरियर गुरुमंत्रा के निदेशक शिवेंद्र विक्रम सिंह ने किया। डॉ० प्रवीण सिंह 'दीपक' ने बताया कि ग्रैंड फ़िनाले का लाइव प्रसारण 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रिबूटिंग माइंड्स यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। |
डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण Posted: 28 Sep 2020 01:13 AM PDT
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार रायबरेली का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण तहसील तिलोई के थाना जायस, फुरसतगंज, मोहनगंज व शिवरतनगंज के अपराधियों को रायबरेली जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया। जिला कारागार रायबरेली में जनपद अमेठी के 170 अपराधी बंद हैं, जिनमें से 15 अपराधी दोष सिद्ध हैं व 155 अपराधी न्यायालय में विचाराधीन है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय व अन्य बन्दियों की बैरकों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनके समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी। डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये। जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, बन्दियों द्वारा परिवार वालों से मुलाकात करने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने कैदियों को अवगत कराया कि शासन के निर्देश पर कोविड-19 के दृष्टिगत मुलाकात बंद है इसके लिए उन्होंने फोन के माध्यम से बंदियों के घरवालों से बात कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। |
गृह मंत्रालय जारी कर सकता है Unlock 5.0 Posted: 28 Sep 2020 12:06 AM PDT नई दिल्ली । भारत में राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा। एक सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण छूट दी थी। इसके साथ ही कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया। इस बात की संभावना है कि आज केंद्री गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।अब, एक अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक के पांचवें चरण के को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन का सुझाव दिया।त्योहारी सीज़न की वजह से उम्मीदें हैं कि केंद्र अनलॉक के लिए और गतिविधियां खोल देगा।गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, सैलून, रेस्तरां और जिमों को प्रतिबंधों के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इस बात की संभावना जताई जा रही है केंद्र सरकार और भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने की छूट दे सकती है। मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकवे के लिए पीएम मोदी ने कंटेनमेंट और लॉकडाउन पर जोर देने दिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इस वजह से आर्थिक गतिविधियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। |
स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री ने Posted: 27 Sep 2020 10:51 PM PDT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरता व पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ रविवार को प्रसारित अपने 'मन की बात' संबोधन की एक क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने सिंह को श्रद्धांजलि दी थी.भगत सिंह का जन्म आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 में हुआ था. बेहद कम उम्र से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने, साम्राज्य को निशाना बनाने के उनके क्रांतिकारी कदमों और महज 23 वर्ष की उम्र में फांसी दिए जाने से, वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक बन गए |
सभी राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइन्स जारी बिहार विधानसभा चुनाव Posted: 27 Sep 2020 10:30 PM PDT नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी दलों के लिए चुनाव प्रचार कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवार सहित पांच व्यक्तियों को घर-घर चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी गयी है।इसमें उम्मीदवार के साथ सुरक्षाकर्मियों की संख्या शामिल नहीं होगी। जबकि रोड शो के दौरान गाड़ियों के काफिला का दस की जगह पांच पर अलग-अलग कर दी जाएगी। इसमें सुरक्षा वाहनों को छोड़ दिया जाएगा। पूर्व निर्धारित सौ मीटर की दूरी के बदले वाहनों के दोनों समूहों के बीच आधा घंटे का अंतर रखना होगा।चुनाव प्रचार कार्यक्रम में राजनीतिक दल व प्रत्याशी को कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने होंगे। राजनीतिक दल व प्रत्याशी को सुनिश्चित करना होगा कि कोविड 19 की आवश्यकताओं के क्रम में मास्क, हैंड सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर इत्यादि का उपयोग चुनाव संबंधी कार्यक्रम व गतिविधियों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेगा। कोरोना से बचाव के लिए बिहार विधानसभा चुनाव के क्रम में चुनाव प्रचार को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसी निर्देश के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा राज्यस्तरीय कार्ययोजना तैयार की गयी है। इसमें चुनाव प्रचार से जुड़े सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान सभा या रैली के आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पहले ही ऐसे स्थलों का चयन करना होगा। इस स्थल पर प्रवेश व निकास के बिंदु स्पष्ट रूप से निर्धारित होंगे। इस स्थल पर पहले ही मार्कर द्वारा सामाजिक दूरी को लेकर निर्धारित मानकों को चिह्नित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में जिला स्वास्थ अधिकारी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सार्वजनिक सभा में भाग लेने वाले लोगों की संख्या राज्य आपदा प्राधिकार द्वारा निर्धारित मानक से ज्यादा नहीं हो। अभी बिहार में किसी सभा में एक सौ व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति है। वहीं, जिलाधिकारी द्वारा ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों की निगरानी को लेकर सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर की तैनाती की जाएगी। जो कि कोरोना को लेकर जारी निर्देशों की निगरानी करेंगे। |
Posted: 27 Sep 2020 10:30 PM PDT
नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच चुकी है. 95 हजार 542 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी खबर ये है कि कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या भी 50 लाख के पार पहुंच गई. पिछली 10 लाख रिकवरी सिर्फ 11 दिन में हुईं. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 62 हजार हो गई. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1039 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक भी हुए हैं. 27 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 19 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है. |
पुलिस की गाड़ी पलटी बदमाश की मौत Posted: 27 Sep 2020 10:37 PM PDT लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवाली लखनऊ से गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी फिरोज उर्फ शमी को मुंबई से गिरफ्तार कर ला रही पुलिस की गाड़ी मध्य प्रदेश के गुना में पलट गई। इस हादसे में फिरोज की मौत हो गई जबकि रिंगरोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कमिश्नर ने बदमाश और घायलों के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम गुना भेज दी है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक बहराइच निवासी फिरोज उर्फ शमी के खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में छह मुकदमे दर्ज थे। इनमें तीन लूट के, दो चोरी और एक गैंगस्टर एक्ट का था। वर्ष 2014 से वह फरार चल रहा था। इसके बाद ही उस पर गैंगस्टर लगा था। तीन दिन पहले उसके मुंबई में होने की खबर मिलने पर ठाकुरगंज कोतवाली की रिंगरोड चौकी के प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही संजीव सिंह, मुखबिर और ड्राइवर के साथ सड़क मार्ग से 25 सितंबर को मुंबई गए थे। शनिवार रात को इस टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। फिरोज का गैरजमानती वारन्ट कोर्ट से जारी हुआ था। पुलिस के मुताबिक करीब सात बजे गुना में चचोड़ा इलाके के पास कार के सामने अचानक नील गाय आ गई। उससे बचने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां फिरोज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जगदीश, सिपाही, मुखबिर व ड्राइवर का इलाज चल रहा है। |
उद्योग व्यापार मंच ने किया रंजीत सिंह व बलदेव सिंह को सम्मानित Posted: 27 Sep 2020 09:32 PM PDT सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच का एक भव्य अभिनन्दन समारोह सुमंगलं पैलेस में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संयोजन सुरेश कुमार सोनी व अध्यक्षता अशोक कुमार कसौधन ने किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सासंद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह और जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में रंजीत सिंह व सरदार बलदेव सिंह को शाल ओढ़ाने के बाद अभिनन्दन पत्र सौंपा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने वादा कि उद्योग व्यापार मंच के किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निस्संकोच उनसे सम्पर्क कर सकता है । उसकी हर समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। किसी भी व्यापारी का किसी भी प्रकार से शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर में जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ व्यापारी सरदार बलदेव सिंह ने काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के कार्य पद्धति से प्रभावित हो कर जिला संरक्षक का पद ग्रहण करना स्वीकार किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जिले व्यापारियों के हित के लिए एक सशक्त संगठन को स्थापित किया है जिसमे वे एक दम नये चेहरों को पदाधिकारी बना कर व उनका मार्गदर्शन कर व्यापारी समाज के हित के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार कर रहे हैं। उनका यह ऐतिहासिक कार्य आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम किसी पुराने व्यापारी नेता को अपने संगठन में अभी फिलहाल कोई पद नही देंगें बल्कि व्यापारी समाज के नये और उर्जावान व्यक्ति की पहचान कर उसे प्राथमिकता के आधार पर दायित्व सौंपेंगे। संगठन को मजबूत करने की दिशा में हम पूरे देश में प्रथम बार एक नये प्रयोग के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसमें हमें भारी सफलता मिल रही है । पूरे नगर को एरिया वाइज बांट कर वहाँ क्षेत्र अध्यक्ष की नियुक्ति की जा रही है। कई क्षेत्रों में संगठन खड़ा कर दिया गया है। अगले माह तक नगर के सभी इलाकों में हमारे संगठन के क्षेत्र अध्यक्ष बन जायेंगे।इस अवसर पर संगठन के युवा टीम को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष का दायित्व तेज तर्रार युवा व्यापारी रवि सोनी काजल ड्रेसेज को सौंपा गया। संगठन का भी विस्तार करते हुए मोहम्मद सउद को जिला संगठनमंत्री, राजेन्द्र जायसवाल को जिला जन सम्पर्क सचिव, अश्विनी कुमार वर्मा श्रृंगार वाटिका को बाटा गली एरिया का क्षेत्र अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एवं सरदार बलदेव सिंह के द्वारा संगठन का प्रमाण पत्र बांटा गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शरण श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला कार्यालय सचिव आशीष गुप्ता, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या, नगर सचिव अम्बरीष मिश्रा, सागर अग्रहरि, प्रिन्स कसौधन, अमित गुप्ता, अरविंद चौरसिया, किशोर भटनागर, मनोज गुप्ता, शैलेश बरनवाल आदि मौजूद रहे। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |