दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


पापा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 वर्षीय बेटे की मैजिक से कुचलकर मौत

Posted: 08 Sep 2020 09:22 PM PDT

पिपरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सुपौल-पिपरा सड़क पर अपने पापा के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले 7 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार की मैजिक गाड़ी की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के लिटियाही वार्ड 17 निवासी विकास कुमार अपने इकलौते पुत्र 7 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के साथ मंगलवार की सुबह अपने घर से मॉर्निंग वाक पर निकले थे।
जब लिटियाही चौक से पश्चिम पेट्रोल पंप से पहले पुलिया के समीप पहुंचे तो पिपरा की ओर से तेज गति से आ रही मैजिक गाड़ी के चालक संतुलन बिगड़ने से सड़क के बगल में अपने पिता के साथ जा रहे इंद्रजीत को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई। बच्चे को ठोकर लगने के बाद मृतक के पिता विकास ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। हल्ला सुनकर बहुत से लोग पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने मैजिक वाहन के साथ चालक को पकड़ा। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल-पिपरा सड़क को 3 घंटे तक जाम कर दिया।

सीओ और बीडीओ के समझाने पर खत्म हुआ जाम
सूचना मिलने पर पिपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाने की बात कहां गया। लेकिन ग्रामीण लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। उसके बाद घटनास्थल पर पिपरा बीडीओ, सीओ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख 50 हजाार रुपए मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। एवं जाम को हटाया। तब मृतक इंद्रजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। 7:00 बजे सुबह से 10:00 बजे तक सड़क जाम रही 3 घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्थानीय दीनापट्टी पंचायत के मुखिया द्वारा 3 हजार रुपए कबीर अंत्येष्टि के रूप में दिया गया। मैजिक वाहन गाड़ी एवं ड्राइवर को पिपरा पुलिस थाने ले गई।

बच्चे को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण

बच्चे को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अपने इकलौते पुत्र इंद्रजीत की मौत के बाद मां पिता एवं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा थाने को दी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा-सुपौल सड़क लिटियाही चौक के समीप जाम कर दिया।

परिजन को दिलाया जाएगा मुआवजा
मृतक के परिजन को जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी जाने वाली राशि दिलाई जाएगी। इसी आश्वासन पर जाम हटाया गया। मैजिक वाहन एवं ड्राइवर को पिपरा थाना लाया गया है। ड्राइवर को जेल भेज दिया गया।
राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, पिपरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर बेटे के शव के पास रोते परिजन, घटनास्थल पर लगे ग्रामीणों की भीड़।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/7-year-old-son-who-was-out-on-the-morning-walk-with-father-crushed-by-magic-127698234.html

मुजफ्फरपुर से अपहृत लड़की का फोटो लेकर दिल्ली में भटक रही पुलिस; आरोपी का फोन बंद, नहीं मिल रहा लाेकेशन

Posted: 08 Sep 2020 07:22 PM PDT

दिघरा रामपुर साह में किराना व्यवसायी शंभू पांडेय के घर से डाका के दौरान अगवा की गई पुत्री की मंगलवार को भी बरामदगी नहीं हो सकी। आरोपी का लोकेशन दिल्ली-हरियाणा में मिलने के बाद दो पुलिस टीमें लड़की का फोटो लेकर वहां खाक छान रही हैं। आरोपी का मोबाइल बंद हाेने से पुलिस को लोकेशन नहीं मिल रहा। करीब एक दर्जन मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं।

दिल्ली-हरियाणा में पुलिस लड़की का फोटो लेकर बस स्टैंड और जंक्शन के दुकानदारों से जानकारी ले रही है। करजा से हिरासत में लिए ट्रक चालक के पुत्र व पत्नी से अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। उधर, लड़की परिजनों से मिलने के बाद रघुनंदन सिंह अमर भाई ने बताया कि एसएसपी ने परिजनों की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात कराई।
ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते ने कहा- ...तो ईंट से ईंट बजा देंगे : ब्रह्मेश्वर मुखिया के पौत्र व अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के सदस्य चंदन सिंह साथियों संग पीड़ित परिवार से मंगलवार को मिले। उन्होंने कहा न्याय नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे। संगठन से जुड़े रघुनंदन सिंह, अमर भाई के नेतृत्व में एक जत्था पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से बात की। उनके साथ चांद शाही, मोनू कुमार, अजीत कुमार, मनीष बसंत शाही, अभिषेक ठाकुर, बसंत कुमार, संजय सिंह, सतीश कुमार, बिंदेश्वरी सिंह थे।

कलेक्ट्रेट तक आज सर्वदलीय मार्च
युवती की बरामदगी के लिए बुधवार को सर्वदलीय प्रतिवाद मार्च निकालेगा। मुक्तेश्वर सिंह ने कहा, पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों की जुबान बंद कराने की कोशिश हो रही है। प्रतिवाद मार्च जुब्बा सहनी पार्क से जवाहरलाल रोड होकर कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम से मिलेगा।

आज परिजनों से मिलेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष | राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बुधवार को दिघरा पहुंच परिजनों से मुलाकात करेंगी। दोपहर 12.30 बजे वह किराना व्यवसायी के घर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगी। फिर सर्किट हाउस लौटेंगी। यहां एसएसपी के साथ बैठक कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dighara daka scandal: Police wandering in Delhi by taking photo of kidnapped girl


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dighara-daka-scandal-police-wandering-in-delhi-by-taking-photo-of-kidnapped-girl-127699638.html

नाथनगर में मनचले ने छात्रा से कहा- मुझसे प्यार करना हाेगा, मना किया ताे घर पर की फायरिंग

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

ललमटिया थाना क्षेत्र के रमतुल्लापुर मोहल्ले में एक सनकी मनचले ने मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक छात्रा के घर पर पहुंच गया और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वह मनचला कई दिनाें से छात्रा काे परेशान कर रहा है। वह कह रहा था कि मुझसे प्यार कराे। छात्रा ने इनकार किया ताे वह इस हद तक पहुंच गया।

एक साल से छात्रा काे परेशान कर रहा मनचला
छात्रा के परिजनाें ने अन्य लाेगाें के सहयाेग से किसी तरह मनचले के हाथ से कट्टा छीना और सबकाे खदेड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कट्टा साैंप दिया। परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने मनचले आदित्य कुमार व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि सजौर के रजनपुर गांव का आदित्य कुमार एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है।

कभी फोन पर तो कभी रास्ते में जबर्दस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगता है। उसकी वजह से बेटी ने कॉलेज और ट्यूशन जाना भी छोड़ दिया है। आदित्य रमतुल्लापुर मोहल्ले में ही किराए पर रहता है। हाल ही में उसने बीच रास्ते में रोक कर बेटी के साथ बदतमीजी की थी। उसने कहा था कि तुम्हें मुझसे प्यार करना ही होगा। नहीं ताे अंजाम बहुत बुरा होगा।
परिजनाें की शिकायत पर कुछ दिन रहा था शांत
छात्रा के पिता ने बताया कि मनचले की करतूत की शिकायत जब उसके परिजनों से की तो कुछ दिन तक वह शांत रहा। लेकिन सोमवार की रात आदित्य ने फिर उसकी बेटी काे फाेन किया। जब हमलाेग आदित्य के पास पहुंचे ताे वह हमलोगों से उलझ गया और देख लेने की बात कहकर वहां से निकल गया।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आदित्य अपने आधा दर्जन मनचले साथियों के साथ हथियार लेकर उनके घर पर पहुंच गया। गाली-गलौज और मारपीट की। उसके साथ मोहल्ले के मंगला मंडल का बेटा छोटुआ मंडल भी था। जिसने अपने पास से हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। किसी तरह हमलोगों ने उसके हाथ से हथियार छीना। इसके बाद सभी माैके से भाग गए।
आराेपी काे करेंगे गिरफ्तार
पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार करेंगे। वहां फायरिंग नहीं हुई है। घटनास्थल से एक भी खोखा नहीं मिला है। -ओमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी, ललमटिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manchale told the student in Nathnagar - I will love you, I refuse firing at home


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/manchale-told-the-student-in-nathnagar-i-will-love-you-i-refuse-firing-at-home-127700977.html

घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी के साथ रहेंगे 5 कार्यकर्ता

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 के मानक का अनुपालन करने के लिए नया गाइडलाइन जारी किया गया है। नए गाइडलाइन के मुताबिक घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के समय नेताजी के साथ अधिकतम पांच व्यक्ति रहेंगे। इस संख्या के अलावा सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे। इसी तरह रोड-शो में अधिकतम 5 गाड़ियों की अनुमति मिलेगी। दो रोड-शो के काफिले के बीच में कम से कम 30 मिनट का अंतर रखा जाएगा।

सभा और रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूरी है। इस कारण प्रर्याप्त जगह वाले स्थान पर ही सभा और रैली के लिए अनुमति मिलेगी। यहां सोशल डिस्टेसिंग के लिए गोल घेरा चिह्नित करनी है। सभा में भाग लेने वाले लोगों की संख्या राज्य आपदा प्राधिकार के मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभा और रैली का आयोजन के दौरान मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि आयोजनकर्ता को उपलब्ध कराना है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए डीएम कुमार रवि ने कहा कि नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही प्रस्ताव के रूप में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाएंगे। इस दौरान आने के लिए अधिकतम दो वाहन की ही अनुमति मिलेगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मतदान से एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जाएगा।

सभी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचकों को पहचान के क्रम में उनके मास्क को आवश्यकतानुसार हटाना होगा। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था होगी। मतदान पदाधिकारी के सामने मात्र एक ही मतदाता उपस्थित होंगे। इस मौके पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, ट्रैफिक एसपी डीअमरकेश, सभी सिटी एसपी, जिला स्तरीय कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/5-activists-will-stay-with-netaji-during-house-to-house-campaigning-127700893.html

देवरिया से 10 लाख की शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

जिला उत्पाद की टीम ने दो शराब तस्करों का जेपी सेतु से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपनी अपनी कार में शराब भरकर सोनपुर की तरफ से पटना आ रहे थे। उत्पाद की टीम को पहले से इसकी सूचना थी। दोनों कार जैसे ही जेपी सेतु पर पहुंची टीम ने दीघा थाने की पुलिस की मदद से दोनों को रोक लिया। दोनों कार में कुल 1570 बोतल महंगी विदेशी शराब मिली।

इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मामले में नालंदा के कुंदन कुमार और आरा के जयशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। साथ ही दोनों की कार जब्त कर ली गई है। दोनों पटना में रहकर शराब का धंधा करते हैं। उत्पाद की टीम कई घंटे से दीघा सेतु पर सादे लिबास में इंतजार कर रही थी।

इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई रोजी, एसआई मनीषा, कुंदन और अजीत की टीम जेपी सेतु पर नजर रख रहे थे। गिरफ्त में आया कुंदन माल की डिलीवरी बोरिंग रोड में देने वाला था वहीं जयशंकर 90 फीट पर शराब को डंप करता। उत्पाद की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही गिरोह के अन्य शातिरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-smugglers-bringing-liquor-worth-10-lakh-from-deoria-arrested-127700886.html

पुलिस लिखी कार और पीडीएस दुकान से शराब बरामद

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

दीघा थाने की पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर कुल तीन कार्टन शराब बरामद की है। पुलिस का नंबर प्लेट लिखे एक लग्जरी को जब जांच के लिए पुलिस रोकी तो उससे एक कार्टन शराब बरामद हुआ। वहीं जांच के दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दीघा के हरिपुर कालोनी में एक पीडीएस दुकान में शराब का धंधा चल रहा है। पुलिस पीडीएस दुकान में छापेमारी कर दो कार्टन शराब बरामद की।
दीघा थानेदार मनोज सिंह ने कहा कि पीडीएस दुकान कमलेश राय की है। कमलेश फरार चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया कार का नंबर फर्जी लग रहा है। हालांकि पुलिस बुधवार को डीटीओ कार्यालय से नंबर की जानकारी लेगी और कार मालिक के बारे में पता लगाएगी। वहीं दीघा थाने की पुलिस कमलेश की भी तलाश कर रही है। थानेदार ने कहा कि पीडीएस दुकान में शराब होने की सूचना पर पुलिस रेड की थी। आवश्यक कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-recovered-liquor-from-written-car-and-pds-shop-127700882.html

जक्कनपुर मुठभेड़ मामले में मुख्य आराेपी के भांजे को पुलिस ने दबोचा

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

जक्कनपुर थाना के आर.ब्लाॅक रेलवे लाइन के पास शराब तस्कराें व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार काे मुख्य आराेपी सुबाेध पासावन के भांजा अमन पासवान काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमन काे धनरूआ से गिरफ्तार किया। अमन भी रेलवे लाइन के पास छापेमारी करने गए जक्कनपुर थाना के एएसआई आशुताेष राय काे मारपीट कर रहा था।

इस मामले में पुलिस घटना के बाद से मंगलवार तक सुबाेध पासवान, उसके भाई विनाेद पासवान व भांजा अमन काे गिरफ्तार कर लिया है। गाेली से घायल काेराेना पाॅजिटिव सुबाेध का एम्स में इलाज चल रहा है। शराब तस्करी से सुबाेध के दाे भाइयाें ने इतना धन कमा लिया कि दाेनाें भाई गर्दनीबाग इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले लिया था। इसका किराया 15 हजार के करीब है। गिरफ्तार अमन के ही निशानदेही पर पुलिस ने सुबाेध के दाेनाें भाइयाें के ठिाकनाें पर छापेमारी की। पुलिस ने वहां से 750 टेट्रा पैक शराब बरामद किया।

शराब के धंधे से लाखाें की कमाई, बड़ा सिंडिकेट है इन तस्कराें का, ट्रेनों से मंगवाते थे शराब की खेप
सूत्राें के अनुसार सुबाेध और उसके भाइयाें का शराब की तस्करी से लाखाें की कमाई हर माह है। इन लाेगाें ने शराब के गाेरखधंधे का बड़ा सिंडिकेट खड़ा कर लिया है। शराब तस्करी करने के साथ ही इन लाेगाें के पास कई शराब सप्लाई करने वालाें का लंबा चेन है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने की वजह से ट्रेन से ही शराब मंगवाता है।
आर ब्लाॅक पर मूकदर्शक बने सिपाहियों की पहचान का आदेश दिया गया है: एसएसपी
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आर.ब्लाॅक के पास आशुताेष राय के साथ जाे घटना हाे रही थी, वहां माैजूद सिपाहियाें की पहचान के लिए थानेदार काे आदेश दिए गए हैं। इन सिपाहियाें से पूछताछ की जाएगी कि आखिर क्याें वे मूकदर्शक बने रहे। एक-दाे दिनाें में रिपाेर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police apprehended nephew of chief arappi in Jakkanpur encounter case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-apprehended-nephew-of-chief-arappi-in-jakkanpur-encounter-case-127700876.html

खुसरूपुर और खगड़िया में अवैध हथियार फैक्ट्री पर एसटीएफ की छापेमारी, 49 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद, 10 हथियार तस्कर गिरफ्तार

Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को खगड़िया और खुसरूपुर में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 49 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है और 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हथियार बनाने के कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र और खुसरूपुर के हरदास बीघा में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। एसटीएफ की टीम ने खगड़िया और खुसरूपुर में अलग-अलग कार्रवाई की।

खगड़िया में छापेमारी के दौरान 28 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किए गए। इसके अलावा दो मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन भी जब्त किया गया। मौके से एसटीएफ की टीम ने छह हथियार तस्करों संतोष कुमार शर्मा, मो.अरमान, मोना, मो.मिराज,मो.सलीम और अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ की दूसरी टीम ने खुसरूपुर के हरदास बीघा में छापेमारी की। इस दौरान 21 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 1 लेथ मशीन, 3 मिलिंग मशीन और 1 ड्रिल मशीन जब्त की गई। एसटीएफ ने मौके से चार हथियार तस्कर मोहम्मद मुनव्वर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सोनू और शकील को गिरफ्तार किया। सभी मुंगेर के रहने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
STF raids on illegal arms factory in Khusroopur and Khagaria, 49 semi-made pistols recovered, 10 arms smugglers arrested


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/stf-raids-on-illegal-arms-factory-in-khusroopur-and-khagaria-49-semi-made-pistols-recovered-10-arms-smugglers-arrested-127700865.html

लालू-राबड़ी के समय 20 करोड़ का कृषि बजट, आज 2400 करोड़ का

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि 2005 से पहले की सरकार किसानों को लूटती थी और आज एनडीए की सरकार प्राकृतिक आपदा और विपदा के वक्त भी उनके साथ खड़ी रहती है। फ़र्क साफ है तभी तो 2005 के पहले लालू-राबड़ी की सरकार का कृषि विभाग का बजट मात्र 20 करोड़ का था और आज किसानों की हितैषी सरकार का कृषि बजट 2400 करोड़ से अधिक का हो चुका है।

यह बताता है कि हम किसान व कृषि के लिए कितने संकल्पित हैं। प्रदेश भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 2005 के पहले की सरकार की किसानों के प्रति शोषण प्रवृत्ति के कारण फसलों की उत्पादकता बहुत कम थी। उस समय उत्पादकता 18.23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और उत्पादन 37.86 लाख मिट्रिक टन था। आज उत्पादकता जहां 28.43 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है तो उत्पादन 61.55 लाख मिट्रिक टन हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/agriculture-budget-of-20-crores-at-the-time-of-lalu-rabri-today-2400-crores-127700842.html

बीएल संतोष ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, 11 को आएंगे नड्‌डा

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों के हर पहलू की जांच में जुट गई है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने मंगलवार को तमाम तैयारियों की समीक्षा की। चुनाव प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ घंटों मंथन किया गया। उन्होंने हर पहलू की विस्तार से जानकारी ली। तैयारी की पूरी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। नड्डा 11 सितंबर को पटना आएंगे।

दो दिवसीय अपने कार्यक्रम में वे चुनाव प्रबंध और सांगठनिक तैयारियों की पूरी जानकारी लेंगे। नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और उनसे गठबंधन के साथ-साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके पहले नड्डा का दौरा तीन बार टल चुका है। वे पहले 24 अगस्त को पटना आने वाले थे। बाद में खुद ही बिहार में लॉकडाउन का हवाला देकर उन्होंने 6 सितंबर के बाद आने का वायदा किया। फिर उनका कार्यक्रम 8 सितंबर को तय किया गया, लेकिन वह भी आगे बढ़ गया और फिर 9 सितंबर को उनका आना तय हुआ। यह भी स्थगित हो गया और अब उनके आने की तिथि 11 सितंबर तय की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bl-santosh-reviews-election-preparations-nadda-will-come-on-11-127700833.html

दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को मिली राहत

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

राज्य में मंगलवार को पटना सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, दोपहर बाद हुई 12 मिलीमीटर की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत भी दी।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश गलगलिया में 110 मिलीमीटर के करीब दर्ज की गई है। वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा सुपौल के साथ असम और नगालैंड के ऊपर से गुजर रही है, जिसके प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बिजली की कड़क सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/people-get-relief-from-rain-after-noon-127700829.html

पंडाल लगाने की अनुमति पर 30 सितंबर को फैसला

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

दुर्गापूजा को लेकर असमंजस बरकरार है। पंडाल लगाने की अनुमति देने पर 30 सितंबर को फैसला होगा। कारण, अनलॉक-4 में जारी आदेश 30 सितंबर तक प्रभावी है। इस आदेश के तहत 21 सितंबर से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेलकूद आदि कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। ऐसी स्थिति में दुर्गापूजा के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

जिला प्रशासन के मुताबिक पंडाल रखने की अनुमति देने पर लाखों लोग मां भगवती की प्रतिमा दर्शन के लिए घरों से निकलेंगे। लोगों को निकलने से रोकना और सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का अनुपालन कराना बहुत मुश्किल होगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर पंडाल बनाने की अनुमति देने पर राज्य सरकार की गाइडलाइन आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/decision-on-permission-to-set-up-the-pandal-on-september-30-127700823.html

कोरोना पर जवाबी हलफनामा नहीं देने पर हाईकोर्ट नाराज

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना से निपटने के लिए अबतक की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा पेश करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। कोर्ट ने कोरोना महामारी से जुड़े अनेक बिंदुओं पर जवाब तलब किया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक जवाब नहीं दिया गया। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो हफ्ते के भीतर हलफनामा दायर कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश सरकार को दिया।

चीफ जस्टिस संजय करोल तथा जस्टिस एस. कुमार की खण्डपीठ ने दिनेश कुमार सिंह, शिवानी कौशिक तथा अन्य की ओर से दायर पीआईएल पर सुनवाई के बाद मंगलवार को यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि बार-बार समय दिए जाने के बाद भी जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया जाना खेदजनक है। मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/high-court-angry-over-not-giving-a-counter-affidavit-on-corona-127700817.html

मां सिलाई कर घर का खर्च चलाती थी, बेटा आईआईटी दिल्ली से बना इंजीनियर

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

समय रुकता ही नहीं है। बस चलता रहता है। और इस समय के साथ जीवन भी चलता रहता है। रास्ते में बहुत सारी रुकावटें और बाधाएं मिलती हैं। इन बाधाओं को मजबूती के साथ जो पार करता है वही विजेता बनता है। पिछले 18 साल के सुपर 30 के इतिहास में मैंने भी बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। जहां मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला वहीं बहुत मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन, मुझे अंत में खुशी मिली और उस खुशी का मुख्य कारण थे हमारे पास हर साल आने वाले 30 बच्चे।

आज तक सैकड़ों ऐसे बच्चे मेरी जिंदगी से गुजरे हैं जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना एक मुकाम हासिल किया है। सबसे बड़ी बात है कि ऐसे बच्चे मुझे कभी भूले नहीं। हमेशा मेरा हाल पूछते रहते हैं। यही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हां, कुछ बच्चे ऐसे भी आए जिनमें कुछ समय के लिए भटकाव आ गया लेकिन, बाद में वो भी मेरे पास आए और उनसे बहुत करीब के दिल के रिश्ते बने। आज ऐसे ही एक बच्चे की कहानी आपको बता रहा हूं।
लगभग 13 साल पहले की बात है। आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे आए थे। सुपर 30 के परिसर में खुशियों का माहौल था। इस बार भी नतीजे बेहतर रहे थे। 30 में से 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। उस साल डिस्कवरी चैनल पूरे एक साल हम लोगों के साथ था। वे इसी बैच के आधार पर फिल्म बना रहे थे। प्रणव प्रिंस भी इनमें से एक था। वह बेहद निर्धन पारिवारिक पृष्ठभूमि से था।

उसके पिता बेरोजगार थे और परिवार के भरणपोषण का जिम्मा मां पर था, जो सिलाई करके घर चलाती थीं। उसके सपने बड़े थे और वह इंजीनियर बनना चाहता था। एक साधारण सरकारी स्कूल से पढ़ाई हुई थी। बारहवीं बहुत ही अच्छे अंकों से पास किया था। ट्यूशन और कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। चूंकि वह पटना में ही रहता था, उसे सुपर 30 के बारे में जानकारी थी। इंट्रेंस टेस्ट दिया और सुपर 30 का हिस्सा बन गया।

उसकी मेहनत और प्रतिभा से सुपर 30 के सभी बच्चे बहुत ही प्रभावित थे। फिजिक्स ओलिम्पियाड में भी उसने बहुत अच्छा किया था। आईआईटी जेईई के रिजल्ट के दिन तो उसने कमाल ही कर दिया। उसकी 162वीं रैंक आई थी। दाखिले के पहले सारे विद्यार्थी अपने घर लौट रहे थे। यह सिर्फ उनका ही सपना नहीं था। उनके माता-पिता भी बड़ी आस लगाए थे। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सुपर 30 के दरवाजे पर ताला लटक गया। सारी खुशियां मायूसी में बदल गईं।
कोचिंग के कारोबारियों ने प्रणव को अपने जाल में फंसाया। उसे लालच देकर अपने विद्यार्थी के रूप में सम्मानित और प्रचारित कर दिया, जबकि वह पूरे समय उन तीस विद्यार्थियों के साथ ही पढ़ा, जो उस साल के सुपर 30 के बैच में शामिल थे। डिस्कवरी चैनल के एक साल की शूटिग में वह पूरे साल दिख रहा था। प्रणव के कदम ने मेरे सपने को तोड़ दिया। गरीबी के गर्त में पड़े प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी काबिलियत के मुताबिक सही मंजिल तक पहुंचाने में हम सिर्फ निमित्त भर थे। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि कोई ऐसा भी कर सकता है।

भावुक मन से मैंने सुपर 30 को बंद करने का निर्णय लिया। इस पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया हुई। मीडिया ने सवाल पूछे। छात्र संगठनों ने प्रदर्शन तक किए और सुपर 30 फिर से शुरू करने का अाग्रह किया। प्रणव को शायद इसकी उम्मीद नहीं रही होगी कि बात यहां तक बढ़ जाएगी। उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। वह आया।

उसने रोते हुए कहा कि बंद करने का फैसला मत लीजिए वरना मैं आईआईटी में एडमिशन नहीं लूंगा। उसने सबके सामने सच स्वीकार किया। फिर सब कुछ अपनी रफ्तार पर आ गया। दिल्ली आईआईटी में उसका दाखिला हुआ। वह पढ़ते हुए जब भी पटना आता, सुपर 30 के अगले बैचों में पढ़ाना नहीं भूलता था। आज वह एक नामी कंपनी में दुबई में इंजीनियर है। मेरे पिता जी हमेशा मुझसे कहा करते थे। कर भला, हो भला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother used to run the household expenses by sewing, son engineer made from IIT Delhi


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/mother-used-to-run-the-household-expenses-by-sewing-son-engineer-made-from-iit-delhi-127700766.html

पटना में अत्याधुनिक डाटा सेंटर स्थापित, अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर के पूर्वानुमान की जानकारी देगा बिहार

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना में स्थापित अत्याधुनिक डाटा सेंटर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर संबंधी पूर्वानुमान जारी कर सकता है। बिहार ने इसके लिए अन्य राज्यों को सहायता की पेशकश की है। यह डाटा सेंटर नदियों को लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अनीसाबाद परिसर में इस डाटा सेंटर का उद्घाटन और जल ज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया। इस डाटा सेंटर का 26 अगस्त को वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना रहा है। डाटा सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का स्वचालित रूप से संग्रहण हो सकेगा। साथ ही सटीक पूर्वानुमानों के जरिये बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। इसका उपयोग कोसी और बागमती इम्बैकमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम में किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाग के सचिव संजीव हंस एवं अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
जल ज्ञान केंद्र: जल संसाधन विभाग द्वारा जल ज्ञान केंद्र के तीन मंजिले भवन का लगभग 2683 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत किया जाना है। बिहार में उन्नत जल प्रबंधन से संबंधित ज्ञान व सूचनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए काम कर रही संस्थाओं को इस केंद्र के निर्माण से काफी मदद मिलेगी।
वीरपुर में स्थापित हो रहा फिजिकल मॉडलिंग सेंटर
यह भी उल्लेखनीय है कि बीरपुर में स्थापित किए जा रहे विभाग के अत्याधुनिक भौतिकी प्रतिमान केन्द्र इस पूरी कड़ी का एक दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। तकनीक के आधुनिक प्रावधानों के इन सभी विस्तारीकरण प्रयासों से राज्य में जल विज्ञान व बाढ़ प्रबंधन के क्षेत्रों में अभूतपूर्व क्षमता विकसित होगी।

डाटा सेंटर: विभाग के ही अनीसाबाद परिसर में इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर शुरू होने से नदियों के मॉडलिंग कार्य, बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया और मजबूत होगी। इस सेंटर का उपयोग बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायता केंद्र (एफएमआईएससी) के अधीन स्थापित गणितीय प्रतिमान केंद्र के कार्य यथा नदियों का मॉडलिंग व बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली कार्य में किया जाना है। इस उन्नत डेटा सेंटर से अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर का भी पूर्वानुमान जारी किया जा सकता है। विभाग द्वारा मैथमेटिकल मॉडलिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डाटा सेंटर का शुभारंभ करते जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/state-of-the-art-data-center-set-up-in-patna-bihar-will-give-information-on-the-water-level-forecast-of-rivers-of-other-states-127700765.html

वोटरों को मिलेंगे हैंड ग्लव्स, वोटिंग के बाद कूड़ेदान में डालना होगा, घर लेकर नहीं जा सकेंगे

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को वोटिंग के बाद हैंड ग्लव्स को कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है।

दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी वोटरों को मतदान केंद्र पर हैंड ग्लव्स दिया जाना है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के पहले वोटरों को ग्लव्स पहनना होगा। इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है।
वोटरों को मिलेंगे ग्लव्स, घर लेकर नहीं जा सकेंगे
निर्वाचन विभाग ने कहा है कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटर उपलब्ध कराए गए हैंड ग्लव्स को मतदान कक्ष के बाहर रखे गए निर्धारित कूड़ेदान में डालेंगे। इसके बाद सेनेटाइजर से फिर से हाथ को सेनेटाइज करेंगे और तब वापस जाएंगे। यानी मतदान केंद्र पर वोटरों को जो ग्लव्स दिए जाएंगे उसे वह घर लेकर नहीं जा सकते। वोटिंग के दौरान मतदान पदाधिकारी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मात्र एक ही वोटर मौजूद रह सकता है।
लॉ एंड ऑर्डर और पेड न्यूज से जुड़ी ट्रेनिंग मिली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी ट्रेनिंग दी। इसके अलावा अफसरों को मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी और पेड न्यूज से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान केंद्रों पर महिलाकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। चुनाव आयोग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Voters will get hand gloves, will have to be dumped after voting, will not be able to take home


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/voters-will-get-hand-gloves-will-have-to-be-dumped-after-voting-will-not-be-able-to-take-home-127700721.html

दिग्विजय सिंह ने कहा- पासवान जी, फिर से पुराने दोस्तों के साथ हो जाइए; हमारी गूंज 243 सीट पर होनी चाहिए, चाहे हम कितनी भी सीट पर लड़ें

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

कांग्रेस ने लोजपा को एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन में शिवहर-सीतामढ़ी की जनता को संबोधित करते हुए वरीय कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवान, पासवान जी को सद्बुद्धि दे कि वो कांग्रेस के साथ आएं। कहा- पासवान जी वहां से निकलिए। अपने पुराने दोस्तों के साथ आइए। लालू जी के साथ हो जाइए। बिहार में सत्ता पक्ष को हराने के लिए हमारी यही कामना है। जदयू ने जो हालात बना दिए हैं उसमें चिराग पासवान को एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए वर्ष 2015 चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि वो किसके साथ चुनाव लड़े और किसके साथ चले गए। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वो ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और मायावती की पार्टी बसपा को वोट बंटवारे के लिए चुनाव लड़वाती है ताकि विरोधी मतों के बंटे जाने से वो सत्ता में बने रहे।

हमारी गूंज 243 सीट पर होनी चाहिए, चाहे हम कितनी भी सीट पर लड़ें
दिग्विजय सिंह ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जदयू और भाजपा के शीर्ष नेताओं का पहले का वीडियो जारी करें और लोगों को बताएं कि ये लोग पहले एक दूसरे के बारे में क्या-क्या बोलते थे? कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और महासम्मेलन का संचालन कर रहे अविनाश पांडेय ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारी गूंज सभी 243 विधानसभा सीट पर होनी चाहिए, चाहे हम कितनी भी सीट पर लड़ें।

कहा- लॉकडाउन से परेशान बिहार के लाखों प्रवासियों को केंद्र ने मात्र 5 किलो अनाज दिए जबकि आपदा को भी अवसर में बदलते हुए उन्होंने कई बड़े कंपनियों के शेयर बढ़ा दिए। वरीय नेता राजीव शुक्ला ने बिहार में बाढ़ और कोरोना से परेशान जनता का हवाला देते हुए सरकार को घेरा। वरीय नेता तारिक अनवर और प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। राजेश राठौर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदनमोहन झा, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. समीर सिंह, दोनों जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया।

मंत्री बोले- एनडीए के साथ ही रहेगी लोजपा, फिर होगी हमारी बड़ी जीत

कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। लोजपा भी एनडीए के साथ ही रहेगी। मंगलवार को मंत्री जदयू और लोजपा संबंधों में खटास पर पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि भाजपा एनडीए के सभी घटक दलों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है। थोड़ी बहुत मनमुटाव भी दूर हो जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि विधान सभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी। एनडीए सरकार ने जनता के हित में काफी काम किया है। महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है। बेहतर काम के आधार पर बिहार की जनता ने एनडीए को जीत दिलाने का मन बना लिया है। लोग बिहार को फिर पीछे जाने देने के मूड में नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Digvijay Singh said- Paswan ji, be with old friends again; Our echo should be on 243 seats, no matter how many seats we fight.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/digvijay-singh-said-paswan-ji-be-with-old-friends-again-our-echo-should-be-on-243-seats-no-matter-how-many-seats-we-fight-127700720.html

बेरोजगारी के खिलाफ आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपील की है कि बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को 9 बजे रात में राजद नेता-कार्यकर्ता और बिहारवासी 9 मिनट तक घरों की लाइटें बूझा कर दिया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ कई एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन में राजद बढ़-चढ़ कर भाग लेगा।

उन्होंने राज्य की इन समस्याओं के समाधान के लिए राजद का ब्लू-प्रिंट शीघ्र राज्यवासियों के समक्ष पेश करने का दावा किया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे। उसी दिशा में अभी से काम की शुरुआत करते हुए पोर्टल और टाेल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खुद मां राबड़ी देवी के साथ घर की लाइटें बंद कर और लालटेन जलाकर इस आंदोलन में शिरकत करेंगे।

दलों से ऑफर तो मिलते रहते हैं, महागठबंधन में हैं, आगे भी रहेंगे: मुकेश सहनी

महागठबंधन एकजुट है। महागठबंधन में हैं और रहेंगे। जहां तक दूसरे गठबंधन से ऑफर मिलने की बात है, तो आफर तो मिलते ही रहता है। यह बातें वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में युवाओं की सरकार बनेगी। महागठबंधन के सभी दल अपने स्तर चुनाव की तैयारी में लगी हुई है।

मुकेश सहनी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के परिवार में हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का हम समर्थन करते हैं। मगर सरकार से यह भी चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था अति पिछड़ा परिवार के लोगों के लिए भी की जाए। वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी नई पार्टी है, लेकिन उनके पास 15 फीसदी वोट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Turn off the lights, light candles and lanterns against unemployment tonight at 9 o'clock for 9 minutes


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/turn-off-the-lights-light-candles-and-lanterns-against-unemployment-tonight-at-9-oclock-for-9-minutes-127700719.html

सेंट्रल इमरजेंसी में मिलेगी 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के निर्माण में अभी लगेंगे तीन महीने

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में अब मरीजों को 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलेगी। सेंट्रल इमरजेंसी में पहले से चार मॉड्यूलर ओटी था। सर्जिकल इमरजेंसी में और पांच मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया। सर्जिकल इमरजेंसी बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 10 सितंबर या 11 सितंबर को होने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जिस दिन डेट मिल जाएगी, उसी दिन सर्जिकल इमरजेंसी का उद्घाटन हो जाएगा। अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सर्जिकल इमरजेंसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ओटी की संख्या बढ़ जाने से मरीज को ऑपरेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद अब मेडिकल इमरजेंसी को नए तरीके निर्माण किया जाएगा।

मेडिकल इमरजेंसी तीन महीने बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी को फिलहाल टाटा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी का निर्माण हो जाने पर टाटा वार्ड से मेडिकल इमरजेंसी को सेंट्रल इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सेंट्रल इमरजेंसी में एक छत के नीचे मरीज को सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनी है। यानी मरीज सेंट्रल इमरजेंसी में आए तो उसे किसी तरह की जांच आदि की जरूरत हो तो किसी और विभाग में भेजने की जरूरत नहीं पड़े।

मेडिकल इमरजेंसी में ट्रॉयज की भी होगी व्यवस्था
यहां सीटी स्कैन, एमआरआरआई, अल्ट्रा सोनोग्राफी, एक्स-रे समेत तमाम रेडियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा बहाल होगी। मेडिकल इमरजेंसी का निर्माण होने पर ट्रॉयज की भी व्यवस्था होगी। यानी सेंट्रल इमरजेंसी में आने वाला मरीज पहले ट्रॉयज में आएगा। ट्रॉयज में सभी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। ट्रॉयज में चिकित्सक तय करेंगे कि मरीज का किस विभाग में इलाज होगा। उसी के अनुसार मरीज को उस विभाग के इमरजेंसी में शिफ्ट किया जाएगा। ट्रॉयज की व्यवस्था होने से मरीज के इलाज में सहूलियत हो जाएगी। मरीज को इलाज के लिए संबंधित विभाग के चिकित्सक के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 modular OT facilities to be available in central emergency, construction of medical emergency will take three months now


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/9-modular-ot-facilities-to-be-available-in-central-emergency-construction-of-medical-emergency-will-take-three-months-now-127700665.html

राज्य में आज 1667 नए संक्रमित मिले, पटना में कोरोना के 183 नए मरीज; प्रदेश में 134089 ठीक

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 150694 हो गई। हालांकि, एक्टिव केस 15839 है। अभी तक 134089 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 89% हो गई है। यह देश में सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में 152671 जांच हुई, 1667 नए संक्रमित मिले।

पीएमसीएच में एक डॉक्टर समेत 9 मरीज पॉजिटिव, एक महिला की हुई मौत

पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22694 हो गई है। कोरोना के 20508 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 2095 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 90 फीसदी हो गई है। पटना के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें बिहटा में 9, कंकड़बाग के जगत अपार्टमेंट में 5, कंकड़बाग में 4, गांधी मैदान में 7, संपतचक में 7, दानापुर में 6, पोस्टल पार्क में 5, शेखपुरा में 5, खुसरूपुर में 5, राजेंद्रनगर में 3, बाढ़ में 3 मरीज शामिल हैं।

पीएमसीएच में मंगलवार को 571 सैंपल की जांच हुई। इसमें 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत 9 मरीज भी संक्रमित मिले हैं। बाकी पॉजिटिव सैंपल शेखपुरा और सुपौल के हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती स्वस्थ होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज टाटा वार्ड में अन्य बीमारी के इलाज के लिए ट्रांसफर किया गया।

कोविड अस्पताल में नालंदा की रहने वाली 60 साल की उर्मिला देवी की मौत हुई है। अभी कोरोना के 44 मरीज भर्ती हैं। वहीं आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2428 सैंपल की जांच हुई। इसमें 43 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें संस्थान के तीन मरीज भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एनएमसीएच में 4 संक्रमित: एनएमसीएच में मंगलवार की शाम तक 118 सैंपल की जांच की गई, जिनमें चार की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। पांच मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। एक पाॅजिटिव मरीज भर्ती किया गया। श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में एक व्यक्ति की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।

पटना एम्स में 13 नए मरीज मिले, इनमें 7 पटना के
पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना 13 मरीज मिले हैं। इनमें सात मरीज पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। स्वस्थ होने पर 11 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसमें पटना के मरीज है। कोरोना के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक 57 साल के प्रमोद कुमार सिन्हा समस्तीपुर, एक 39 साल के धर्मेंद्र दास इमामगंज, एक 25 साल के ब्रजेश कुमार पूर्वी चंपारण और एक 61 साल के जयप्रकाश नारायण राय बक्सर के रहने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today 1667 newcomers were found in the state, 183 new patients of Corona in Patna; 134089 ok in state


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/today-1667-newcomers-were-found-in-the-state-183-new-patients-of-corona-in-patna-134089-ok-in-state-127700664.html

स्वास्थ्य विभाग में 2669, हाईकोर्ट में 1041 नौकरियां; शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

स्वास्थ्य विभाग में 2669 नए पदों पर बहाली होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसके अलावा हाईकोर्ट में 980 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी। जम्मू-कश्मीर में शहीद बिहार निवासी के परिजन को सरकारी नौकरी देने, राज्य के सभी 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 439 करोड़ की निकासी की भी स्वीकृति दी गयी है। देर शाम तक चली कैबिनेट की बैठक में 60 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी।

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज और हॉस्पीटल मधेपुरा में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए 356 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें 86 पद काॅलेज के लिए व 270 पद काॅलेज-हास्पीटल के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह 28 पारामेडिकल संस्थानों व 7 मेडिकल कालेज में चल रहे संस्थानों में 1235 पदों पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गयी है। पावापुरी मेडिकल काॅलेज व हॉस्पीटल में एमबीबीएस की सीट 100 से बढ़ाकर 150 करने के लिए एमसीआई के मानक के अनुरूप 539 पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी है। पढ़िए पेज-7 भी

हाईकोर्ट में इन पदों पर भर्तियां
पटना हाईकोर्ट में वर्ग चार के 720 पद, पुस्तकाध्यक्ष के 26 पद, निजी सहायक व आशुलिपिक के 145 पद, विविध संवर्ग के 4 पद, चालक के 7 पदों के सृजन के अलावा मानदेय पर 61 विधि सहायकों के पद सृजन को भी मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही समस्तीपुर अनुमंडलीय न्यायालय के लिए 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी।

उद्योग विभाग देगा अतिपिछड़ा को भी 15% अतिरिक्त ब्याज अनुदान

नई औद्योगिक नीति-2016 (संशोधन) के तहत के अब अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह ही राज्य सरकार अतिपिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को भी 15% अतिरिक्त ब्याज अनुदान देगी। उद्योग विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। राज्य में दरअसल नई औद्योगिक नीति के तहत अब उद्यमियों को कैपिटल अनुदान नहीं मिलती है।

बल्कि ब्याज अनुदान दिया जाता है।एससी-एसटी व अतिपिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को ब्याज अनुदान में ही सामान्य वर्ग की तुलना में 15% अधिक अनुदान मिलेगा। एससी-एसटी के लिए अतिरिक्त ब्याज अनुदान की घोषणा बहुत पहले की जा चुकी है। जबकि अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग के लिए अभी की गई है।
बियाडा की कीमत निर्धारण का फाॅर्मूला बदला: बियाडा ने औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन या प्लॉट की कीमत निर्धारण के फार्मूले में बदलाव किया है। अब औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमत 50% हो सकती है। दरअसल बियाडा जमीन की कीमत में इस क्षेत्र में सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है, उसकी कीमत जोड़ देता है। इस कारण से यहां की जमीन उद्यमियों को महंगी मिलती रही है। नए फार्मूला में अधि संरचना विकसित करने का खर्चा सरकार खुद उठाएगी।

151 करोड़ की भी मंजूरी
स्कूल बंद होने के कारण मध्याह्न भोजन के लिए स्कूली बच्चों के खाते में पैसे भेजने के लिए 151 करोड़ की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी। यही नहीं कोरोना और बाढ़ के कारण बिजली शुल्क की वसूली में हुई परेशानी के कारण राजस्व संग्रह पर पड़े प्रभाव को दूर करने के लिए बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन व रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन काॅरपोरेशन से राज्य सरकार की गारंटी पर 3500 करोड़ का ऋण ले सकेगी।
बालू घाटों की बंदोबस्ती
बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने और पर्यावरणीय मंजूरी में विलंब के कारण बालूघाटों की बंदोबस्ती 31 दिसंबर तक के लिए 50 फीसदी अधिक शुल्क पर विस्तारित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ। बाढ़ 2020 के तहत विकलांगों को अनुदान व क्षतिग्रस्त फसल के लिए आकस्मिकता निधि से 1500 करोड़, कोविद पर नियंत्रण और आइसोलेशन सेंटरों को संचालित करने के लिए 453 करोड़, संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए 465 करोड़, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों-पदाधिकारियों के वर्ष 2012 तक के बेनीफिट दायित्वों के निपटारे के लिए 757 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की गयी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2669 in Health Department, 1041 jobs in High Court; Job to a member of martyr's family


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/2669-in-health-department-1041-jobs-in-high-court-job-to-a-member-of-martyrs-family-127700663.html

शिक्षकों की भर्ती जारी रहेगी, रिजल्ट कोर्ट के आदेश के बाद आएगा, अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

सूबे में 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम चयन सूची के प्रकाशन पर जो रोक पटना हाईकोर्ट ने लगायी थी, वह अगली सुनवाई तक बरकरार रहेगी। जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय की एकल पीठ ने नीरज कुमार व अन्य की रिट याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए चयन सूची के प्रकाशन पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया।
याचिकाकर्ताओं के वकील दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने 15 जून 2020 को एक आदेश पारित करते हुए कहा था कि दिसम्बर 2019 में सीटीईटी पास उम्मीदवार इस परीक्षा में नहीं भाग ले सकते हैं। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में ही इस सरकारी आदेश की वैद्यता पर राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए पूरी बहाली प्रक्रिया की अंतिम चयन सूची के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी।

इस बारे में राज्य सरकार से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर हाईकोर्ट ने लगाई गई रोक को जारी रखते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 सितम्बर को रखने का आदेश दिया। गौरतलब है कि कोर्ट ने जारी बहाली प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी है, बल्कि उसके अंतिम रिजल्ट पर रोक लगायी है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Recruitment of teachers will continue, the result will come after the order of the court


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/recruitment-of-teachers-will-continue-the-result-will-come-after-the-order-of-the-court-127700662.html

1100 मामलों के लंबित रहने पर आईजी ने जताई नाराजगी

Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT

90 विशेष प्रतिवेदन कांड के बदले 1100 मामले लंबित होना गलत है। पूर्व में दिए गए निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। हमने कहा था कि प्रत्येक सप्ताह की रविवार को एक दिन केस डायरी लिखवाने की कार्रवाई एसडीपीओ करेंगे। संबंधित अनुसंधानक को समय से केस के निष्पादन के लिए निर्देश दें। बावजूद इसके मामले लंबित होना गलत है। चुनाव नजदीक है और पुलिसिंग को लेकर केस का अनुसंधान सहित आरोपियों की गिरफ्तारी और कांडों में साक्ष्य जुटाना सुनिश्चित करना होगा। उक्त निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अम्बेडकर भवन में एसएसपी बाबू राम की ओर से आयोजित क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने थानाध्यक्ष, एसडीपीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, ओपी अध्यक्षों को दिया।

लंबित कांडों की जवाबदेही अनुसंधान पर तय करें और साथ ही एसएचओ को भी इसकी जवाबदेही देना है। 124 मामले पर्यवेक्षण के लिए लंबित होना गलत है। वहीं, बिरौल एसडीपीओ को भी 151 मामले पर्यवेक्षण के लिए लंबित रहने पर कई निर्देश दिए। आईजी ने चुनाव काे लेकर आईजी ने कार्रवाई तेज गति से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शातिरों का थाना स्तर पर तख्ती लगाएं और मैं कभी भी थाना पर पहुंच कर निरीक्षण कर सकता हूं।

एससी-एसटी से संबंधित मामलों पर गंभीर रहें

एसएसपी बाबू राम ने मीटिंग में कहा कि यूडी कांड लंबित रहना गलत है। एससी-एसटी एक्ट के मामले में दो माह के अन्दर कांड का अनुसंधान पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं, विश्वविद्यालय, एपीएम थाना और बेंता ओपी की पुलिस को थाना व ओपी भवन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्राइम कंट्रोल और केस के निष्पादन को हर हाल में गंभीरता से लेने की हिदायत दी है। मीटिंग में एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, रक्षित डीएसपी जेएन ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार सहित विभिन्न शाखा के प्रभारी और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आदि भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IG expressed resentment over pending 1100 cases


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/ig-expressed-resentment-over-pending-1100-cases-127698896.html

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया “फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम”

Posted: 08 Sep 2020 08:39 AM PDT

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया "फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम"

                                                                               

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (के.रि.पु.ब.) द्वारा आम लोगों के स्वास्थ और फिटनेस के प्रति चलाए जा रहे "फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम" के तहत आज पटना स्थित बिहार सेक्टर मुख्यालय, के.रि.पु.ब. के तत्वाधान में 'सीआरपीएफ फिट इंडिया फ्रीडम रन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसइंग का पालन करते हुए आधिकारियों और जवानों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक  एस. एम. हसनैन ने कहा कि 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' के आयोजन से स्थानीय लोगों के बीच  स्वास्थ के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

       आम नागरिकों को स्वास्थ और फिटनेस के प्रति सीआरपीएफ समय समय पर कई मुहिम चलाती रहती है इसी कड़ी में फिटनेस को बढावा देने के लिए 01 सितंबर से 02 अकतूबर,  2020   तक देशव्यापी 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' सीआरपीएफ द्वारा शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम दो चरणों मे चलेगा। पहला चरण 01 से 09 सितंबर और दूसरा चरण 10 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा जिसमें बल के जवानों द्वारा 01 करोड़ किलोमीटर की दौड़ को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है ।

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

नौबतपुर में सरेआम अधिवक्ता की हत्या

Posted: 08 Sep 2020 08:34 AM PDT

नौबतपुर में सरेआम अधिवक्ता की हत्या 


हमारे संवाददाता शांतनु कुमार  सिंह की रिपोर्ट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  नौबतपुर मे अधिवक्ता हरेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई |घटना नौबतपुर थाना के अंतर्गत आनेवाले करंजा गाँव की  हैं। विदित हो हरेंद्र कुमार विह्टा के अलीपुर  के निवासी  है और दानापुर में अधिवक्ता के तौर पर कार्यरत थें । मिली जानकारी के अनुसार उसका सरारी गाँव के पास हत्या कर दी गई |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages