दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- पापा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 वर्षीय बेटे की मैजिक से कुचलकर मौत
- मुजफ्फरपुर से अपहृत लड़की का फोटो लेकर दिल्ली में भटक रही पुलिस; आरोपी का फोन बंद, नहीं मिल रहा लाेकेशन
- नाथनगर में मनचले ने छात्रा से कहा- मुझसे प्यार करना हाेगा, मना किया ताे घर पर की फायरिंग
- घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी के साथ रहेंगे 5 कार्यकर्ता
- देवरिया से 10 लाख की शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार
- पुलिस लिखी कार और पीडीएस दुकान से शराब बरामद
- जक्कनपुर मुठभेड़ मामले में मुख्य आराेपी के भांजे को पुलिस ने दबोचा
- खुसरूपुर और खगड़िया में अवैध हथियार फैक्ट्री पर एसटीएफ की छापेमारी, 49 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद, 10 हथियार तस्कर गिरफ्तार
- लालू-राबड़ी के समय 20 करोड़ का कृषि बजट, आज 2400 करोड़ का
- बीएल संतोष ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, 11 को आएंगे नड्डा
- दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को मिली राहत
- पंडाल लगाने की अनुमति पर 30 सितंबर को फैसला
- कोरोना पर जवाबी हलफनामा नहीं देने पर हाईकोर्ट नाराज
- मां सिलाई कर घर का खर्च चलाती थी, बेटा आईआईटी दिल्ली से बना इंजीनियर
- पटना में अत्याधुनिक डाटा सेंटर स्थापित, अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर के पूर्वानुमान की जानकारी देगा बिहार
- वोटरों को मिलेंगे हैंड ग्लव्स, वोटिंग के बाद कूड़ेदान में डालना होगा, घर लेकर नहीं जा सकेंगे
- दिग्विजय सिंह ने कहा- पासवान जी, फिर से पुराने दोस्तों के साथ हो जाइए; हमारी गूंज 243 सीट पर होनी चाहिए, चाहे हम कितनी भी सीट पर लड़ें
- बेरोजगारी के खिलाफ आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं
- सेंट्रल इमरजेंसी में मिलेगी 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के निर्माण में अभी लगेंगे तीन महीने
- राज्य में आज 1667 नए संक्रमित मिले, पटना में कोरोना के 183 नए मरीज; प्रदेश में 134089 ठीक
- स्वास्थ्य विभाग में 2669, हाईकोर्ट में 1041 नौकरियां; शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी
- शिक्षकों की भर्ती जारी रहेगी, रिजल्ट कोर्ट के आदेश के बाद आएगा, अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी
- 1100 मामलों के लंबित रहने पर आईजी ने जताई नाराजगी
- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया “फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम”
- नौबतपुर में सरेआम अधिवक्ता की हत्या
| पापा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 वर्षीय बेटे की मैजिक से कुचलकर मौत Posted: 08 Sep 2020 09:22 PM PDT पिपरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सुपौल-पिपरा सड़क पर अपने पापा के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले 7 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार की मैजिक गाड़ी की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के लिटियाही वार्ड 17 निवासी विकास कुमार अपने इकलौते पुत्र 7 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के साथ मंगलवार की सुबह अपने घर से मॉर्निंग वाक पर निकले थे। सीओ और बीडीओ के समझाने पर खत्म हुआ जाम बच्चे को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण बच्चे को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अपने इकलौते पुत्र इंद्रजीत की मौत के बाद मां पिता एवं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा थाने को दी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा-सुपौल सड़क लिटियाही चौक के समीप जाम कर दिया। परिजन को दिलाया जाएगा मुआवजा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/7-year-old-son-who-was-out-on-the-morning-walk-with-father-crushed-by-magic-127698234.html |
| Posted: 08 Sep 2020 07:22 PM PDT दिघरा रामपुर साह में किराना व्यवसायी शंभू पांडेय के घर से डाका के दौरान अगवा की गई पुत्री की मंगलवार को भी बरामदगी नहीं हो सकी। आरोपी का लोकेशन दिल्ली-हरियाणा में मिलने के बाद दो पुलिस टीमें लड़की का फोटो लेकर वहां खाक छान रही हैं। आरोपी का मोबाइल बंद हाेने से पुलिस को लोकेशन नहीं मिल रहा। करीब एक दर्जन मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं। दिल्ली-हरियाणा में पुलिस लड़की का फोटो लेकर बस स्टैंड और जंक्शन के दुकानदारों से जानकारी ले रही है। करजा से हिरासत में लिए ट्रक चालक के पुत्र व पत्नी से अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। उधर, लड़की परिजनों से मिलने के बाद रघुनंदन सिंह अमर भाई ने बताया कि एसएसपी ने परिजनों की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात कराई। कलेक्ट्रेट तक आज सर्वदलीय मार्च आज परिजनों से मिलेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष | राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बुधवार को दिघरा पहुंच परिजनों से मुलाकात करेंगी। दोपहर 12.30 बजे वह किराना व्यवसायी के घर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगी। फिर सर्किट हाउस लौटेंगी। यहां एसएसपी के साथ बैठक कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dighara-daka-scandal-police-wandering-in-delhi-by-taking-photo-of-kidnapped-girl-127699638.html |
| नाथनगर में मनचले ने छात्रा से कहा- मुझसे प्यार करना हाेगा, मना किया ताे घर पर की फायरिंग Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT ललमटिया थाना क्षेत्र के रमतुल्लापुर मोहल्ले में एक सनकी मनचले ने मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक छात्रा के घर पर पहुंच गया और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वह मनचला कई दिनाें से छात्रा काे परेशान कर रहा है। वह कह रहा था कि मुझसे प्यार कराे। छात्रा ने इनकार किया ताे वह इस हद तक पहुंच गया। एक साल से छात्रा काे परेशान कर रहा मनचला कभी फोन पर तो कभी रास्ते में जबर्दस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगता है। उसकी वजह से बेटी ने कॉलेज और ट्यूशन जाना भी छोड़ दिया है। आदित्य रमतुल्लापुर मोहल्ले में ही किराए पर रहता है। हाल ही में उसने बीच रास्ते में रोक कर बेटी के साथ बदतमीजी की थी। उसने कहा था कि तुम्हें मुझसे प्यार करना ही होगा। नहीं ताे अंजाम बहुत बुरा होगा। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आदित्य अपने आधा दर्जन मनचले साथियों के साथ हथियार लेकर उनके घर पर पहुंच गया। गाली-गलौज और मारपीट की। उसके साथ मोहल्ले के मंगला मंडल का बेटा छोटुआ मंडल भी था। जिसने अपने पास से हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। किसी तरह हमलोगों ने उसके हाथ से हथियार छीना। इसके बाद सभी माैके से भाग गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/manchale-told-the-student-in-nathnagar-i-will-love-you-i-refuse-firing-at-home-127700977.html |
| घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी के साथ रहेंगे 5 कार्यकर्ता Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 के मानक का अनुपालन करने के लिए नया गाइडलाइन जारी किया गया है। नए गाइडलाइन के मुताबिक घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के समय नेताजी के साथ अधिकतम पांच व्यक्ति रहेंगे। इस संख्या के अलावा सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे। इसी तरह रोड-शो में अधिकतम 5 गाड़ियों की अनुमति मिलेगी। दो रोड-शो के काफिले के बीच में कम से कम 30 मिनट का अंतर रखा जाएगा। सभा और रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूरी है। इस कारण प्रर्याप्त जगह वाले स्थान पर ही सभा और रैली के लिए अनुमति मिलेगी। यहां सोशल डिस्टेसिंग के लिए गोल घेरा चिह्नित करनी है। सभा में भाग लेने वाले लोगों की संख्या राज्य आपदा प्राधिकार के मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभा और रैली का आयोजन के दौरान मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि आयोजनकर्ता को उपलब्ध कराना है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचकों को पहचान के क्रम में उनके मास्क को आवश्यकतानुसार हटाना होगा। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था होगी। मतदान पदाधिकारी के सामने मात्र एक ही मतदाता उपस्थित होंगे। इस मौके पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, ट्रैफिक एसपी डीअमरकेश, सभी सिटी एसपी, जिला स्तरीय कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/5-activists-will-stay-with-netaji-during-house-to-house-campaigning-127700893.html |
| देवरिया से 10 लाख की शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT जिला उत्पाद की टीम ने दो शराब तस्करों का जेपी सेतु से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपनी अपनी कार में शराब भरकर सोनपुर की तरफ से पटना आ रहे थे। उत्पाद की टीम को पहले से इसकी सूचना थी। दोनों कार जैसे ही जेपी सेतु पर पहुंची टीम ने दीघा थाने की पुलिस की मदद से दोनों को रोक लिया। दोनों कार में कुल 1570 बोतल महंगी विदेशी शराब मिली। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मामले में नालंदा के कुंदन कुमार और आरा के जयशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। साथ ही दोनों की कार जब्त कर ली गई है। दोनों पटना में रहकर शराब का धंधा करते हैं। उत्पाद की टीम कई घंटे से दीघा सेतु पर सादे लिबास में इंतजार कर रही थी। इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई रोजी, एसआई मनीषा, कुंदन और अजीत की टीम जेपी सेतु पर नजर रख रहे थे। गिरफ्त में आया कुंदन माल की डिलीवरी बोरिंग रोड में देने वाला था वहीं जयशंकर 90 फीट पर शराब को डंप करता। उत्पाद की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही गिरोह के अन्य शातिरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-smugglers-bringing-liquor-worth-10-lakh-from-deoria-arrested-127700886.html |
| पुलिस लिखी कार और पीडीएस दुकान से शराब बरामद Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT दीघा थाने की पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर कुल तीन कार्टन शराब बरामद की है। पुलिस का नंबर प्लेट लिखे एक लग्जरी को जब जांच के लिए पुलिस रोकी तो उससे एक कार्टन शराब बरामद हुआ। वहीं जांच के दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दीघा के हरिपुर कालोनी में एक पीडीएस दुकान में शराब का धंधा चल रहा है। पुलिस पीडीएस दुकान में छापेमारी कर दो कार्टन शराब बरामद की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-recovered-liquor-from-written-car-and-pds-shop-127700882.html |
| जक्कनपुर मुठभेड़ मामले में मुख्य आराेपी के भांजे को पुलिस ने दबोचा Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT जक्कनपुर थाना के आर.ब्लाॅक रेलवे लाइन के पास शराब तस्कराें व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार काे मुख्य आराेपी सुबाेध पासावन के भांजा अमन पासवान काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमन काे धनरूआ से गिरफ्तार किया। अमन भी रेलवे लाइन के पास छापेमारी करने गए जक्कनपुर थाना के एएसआई आशुताेष राय काे मारपीट कर रहा था। इस मामले में पुलिस घटना के बाद से मंगलवार तक सुबाेध पासवान, उसके भाई विनाेद पासवान व भांजा अमन काे गिरफ्तार कर लिया है। गाेली से घायल काेराेना पाॅजिटिव सुबाेध का एम्स में इलाज चल रहा है। शराब तस्करी से सुबाेध के दाे भाइयाें ने इतना धन कमा लिया कि दाेनाें भाई गर्दनीबाग इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले लिया था। इसका किराया 15 हजार के करीब है। गिरफ्तार अमन के ही निशानदेही पर पुलिस ने सुबाेध के दाेनाें भाइयाें के ठिाकनाें पर छापेमारी की। पुलिस ने वहां से 750 टेट्रा पैक शराब बरामद किया। शराब के धंधे से लाखाें की कमाई, बड़ा सिंडिकेट है इन तस्कराें का, ट्रेनों से मंगवाते थे शराब की खेप Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-apprehended-nephew-of-chief-arappi-in-jakkanpur-encounter-case-127700876.html |
| Posted: 08 Sep 2020 06:22 PM PDT बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को खगड़िया और खुसरूपुर में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 49 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है और 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हथियार बनाने के कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र और खुसरूपुर के हरदास बीघा में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। एसटीएफ की टीम ने खगड़िया और खुसरूपुर में अलग-अलग कार्रवाई की। खगड़िया में छापेमारी के दौरान 28 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किए गए। इसके अलावा दो मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन भी जब्त किया गया। मौके से एसटीएफ की टीम ने छह हथियार तस्करों संतोष कुमार शर्मा, मो.अरमान, मोना, मो.मिराज,मो.सलीम और अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की दूसरी टीम ने खुसरूपुर के हरदास बीघा में छापेमारी की। इस दौरान 21 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 1 लेथ मशीन, 3 मिलिंग मशीन और 1 ड्रिल मशीन जब्त की गई। एसटीएफ ने मौके से चार हथियार तस्कर मोहम्मद मुनव्वर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सोनू और शकील को गिरफ्तार किया। सभी मुंगेर के रहने वाले हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/stf-raids-on-illegal-arms-factory-in-khusroopur-and-khagaria-49-semi-made-pistols-recovered-10-arms-smugglers-arrested-127700865.html |
| लालू-राबड़ी के समय 20 करोड़ का कृषि बजट, आज 2400 करोड़ का Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि 2005 से पहले की सरकार किसानों को लूटती थी और आज एनडीए की सरकार प्राकृतिक आपदा और विपदा के वक्त भी उनके साथ खड़ी रहती है। फ़र्क साफ है तभी तो 2005 के पहले लालू-राबड़ी की सरकार का कृषि विभाग का बजट मात्र 20 करोड़ का था और आज किसानों की हितैषी सरकार का कृषि बजट 2400 करोड़ से अधिक का हो चुका है। यह बताता है कि हम किसान व कृषि के लिए कितने संकल्पित हैं। प्रदेश भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 2005 के पहले की सरकार की किसानों के प्रति शोषण प्रवृत्ति के कारण फसलों की उत्पादकता बहुत कम थी। उस समय उत्पादकता 18.23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और उत्पादन 37.86 लाख मिट्रिक टन था। आज उत्पादकता जहां 28.43 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है तो उत्पादन 61.55 लाख मिट्रिक टन हो गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/agriculture-budget-of-20-crores-at-the-time-of-lalu-rabri-today-2400-crores-127700842.html |
| बीएल संतोष ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, 11 को आएंगे नड्डा Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों के हर पहलू की जांच में जुट गई है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने मंगलवार को तमाम तैयारियों की समीक्षा की। चुनाव प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ घंटों मंथन किया गया। उन्होंने हर पहलू की विस्तार से जानकारी ली। तैयारी की पूरी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। नड्डा 11 सितंबर को पटना आएंगे। दो दिवसीय अपने कार्यक्रम में वे चुनाव प्रबंध और सांगठनिक तैयारियों की पूरी जानकारी लेंगे। नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और उनसे गठबंधन के साथ-साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके पहले नड्डा का दौरा तीन बार टल चुका है। वे पहले 24 अगस्त को पटना आने वाले थे। बाद में खुद ही बिहार में लॉकडाउन का हवाला देकर उन्होंने 6 सितंबर के बाद आने का वायदा किया। फिर उनका कार्यक्रम 8 सितंबर को तय किया गया, लेकिन वह भी आगे बढ़ गया और फिर 9 सितंबर को उनका आना तय हुआ। यह भी स्थगित हो गया और अब उनके आने की तिथि 11 सितंबर तय की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bl-santosh-reviews-election-preparations-nadda-will-come-on-11-127700833.html |
| दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को मिली राहत Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT राज्य में मंगलवार को पटना सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, दोपहर बाद हुई 12 मिलीमीटर की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत भी दी। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश गलगलिया में 110 मिलीमीटर के करीब दर्ज की गई है। वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा सुपौल के साथ असम और नगालैंड के ऊपर से गुजर रही है, जिसके प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बिजली की कड़क सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/people-get-relief-from-rain-after-noon-127700829.html |
| पंडाल लगाने की अनुमति पर 30 सितंबर को फैसला Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT दुर्गापूजा को लेकर असमंजस बरकरार है। पंडाल लगाने की अनुमति देने पर 30 सितंबर को फैसला होगा। कारण, अनलॉक-4 में जारी आदेश 30 सितंबर तक प्रभावी है। इस आदेश के तहत 21 सितंबर से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेलकूद आदि कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। ऐसी स्थिति में दुर्गापूजा के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिला प्रशासन के मुताबिक पंडाल रखने की अनुमति देने पर लाखों लोग मां भगवती की प्रतिमा दर्शन के लिए घरों से निकलेंगे। लोगों को निकलने से रोकना और सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का अनुपालन कराना बहुत मुश्किल होगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर पंडाल बनाने की अनुमति देने पर राज्य सरकार की गाइडलाइन आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/decision-on-permission-to-set-up-the-pandal-on-september-30-127700823.html |
| कोरोना पर जवाबी हलफनामा नहीं देने पर हाईकोर्ट नाराज Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना से निपटने के लिए अबतक की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा पेश करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। कोर्ट ने कोरोना महामारी से जुड़े अनेक बिंदुओं पर जवाब तलब किया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक जवाब नहीं दिया गया। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो हफ्ते के भीतर हलफनामा दायर कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश सरकार को दिया। चीफ जस्टिस संजय करोल तथा जस्टिस एस. कुमार की खण्डपीठ ने दिनेश कुमार सिंह, शिवानी कौशिक तथा अन्य की ओर से दायर पीआईएल पर सुनवाई के बाद मंगलवार को यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि बार-बार समय दिए जाने के बाद भी जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया जाना खेदजनक है। मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/high-court-angry-over-not-giving-a-counter-affidavit-on-corona-127700817.html |
| मां सिलाई कर घर का खर्च चलाती थी, बेटा आईआईटी दिल्ली से बना इंजीनियर Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT समय रुकता ही नहीं है। बस चलता रहता है। और इस समय के साथ जीवन भी चलता रहता है। रास्ते में बहुत सारी रुकावटें और बाधाएं मिलती हैं। इन बाधाओं को मजबूती के साथ जो पार करता है वही विजेता बनता है। पिछले 18 साल के सुपर 30 के इतिहास में मैंने भी बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। जहां मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला वहीं बहुत मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन, मुझे अंत में खुशी मिली और उस खुशी का मुख्य कारण थे हमारे पास हर साल आने वाले 30 बच्चे। आज तक सैकड़ों ऐसे बच्चे मेरी जिंदगी से गुजरे हैं जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना एक मुकाम हासिल किया है। सबसे बड़ी बात है कि ऐसे बच्चे मुझे कभी भूले नहीं। हमेशा मेरा हाल पूछते रहते हैं। यही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हां, कुछ बच्चे ऐसे भी आए जिनमें कुछ समय के लिए भटकाव आ गया लेकिन, बाद में वो भी मेरे पास आए और उनसे बहुत करीब के दिल के रिश्ते बने। आज ऐसे ही एक बच्चे की कहानी आपको बता रहा हूं। उसके पिता बेरोजगार थे और परिवार के भरणपोषण का जिम्मा मां पर था, जो सिलाई करके घर चलाती थीं। उसके सपने बड़े थे और वह इंजीनियर बनना चाहता था। एक साधारण सरकारी स्कूल से पढ़ाई हुई थी। बारहवीं बहुत ही अच्छे अंकों से पास किया था। ट्यूशन और कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। चूंकि वह पटना में ही रहता था, उसे सुपर 30 के बारे में जानकारी थी। इंट्रेंस टेस्ट दिया और सुपर 30 का हिस्सा बन गया। उसकी मेहनत और प्रतिभा से सुपर 30 के सभी बच्चे बहुत ही प्रभावित थे। फिजिक्स ओलिम्पियाड में भी उसने बहुत अच्छा किया था। आईआईटी जेईई के रिजल्ट के दिन तो उसने कमाल ही कर दिया। उसकी 162वीं रैंक आई थी। दाखिले के पहले सारे विद्यार्थी अपने घर लौट रहे थे। यह सिर्फ उनका ही सपना नहीं था। उनके माता-पिता भी बड़ी आस लगाए थे। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सुपर 30 के दरवाजे पर ताला लटक गया। सारी खुशियां मायूसी में बदल गईं। भावुक मन से मैंने सुपर 30 को बंद करने का निर्णय लिया। इस पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया हुई। मीडिया ने सवाल पूछे। छात्र संगठनों ने प्रदर्शन तक किए और सुपर 30 फिर से शुरू करने का अाग्रह किया। प्रणव को शायद इसकी उम्मीद नहीं रही होगी कि बात यहां तक बढ़ जाएगी। उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। वह आया। उसने रोते हुए कहा कि बंद करने का फैसला मत लीजिए वरना मैं आईआईटी में एडमिशन नहीं लूंगा। उसने सबके सामने सच स्वीकार किया। फिर सब कुछ अपनी रफ्तार पर आ गया। दिल्ली आईआईटी में उसका दाखिला हुआ। वह पढ़ते हुए जब भी पटना आता, सुपर 30 के अगले बैचों में पढ़ाना नहीं भूलता था। आज वह एक नामी कंपनी में दुबई में इंजीनियर है। मेरे पिता जी हमेशा मुझसे कहा करते थे। कर भला, हो भला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/mother-used-to-run-the-household-expenses-by-sewing-son-engineer-made-from-iit-delhi-127700766.html |
| Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना में स्थापित अत्याधुनिक डाटा सेंटर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर संबंधी पूर्वानुमान जारी कर सकता है। बिहार ने इसके लिए अन्य राज्यों को सहायता की पेशकश की है। यह डाटा सेंटर नदियों को लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अनीसाबाद परिसर में इस डाटा सेंटर का उद्घाटन और जल ज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया। इस डाटा सेंटर का 26 अगस्त को वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। डाटा सेंटर: विभाग के ही अनीसाबाद परिसर में इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर शुरू होने से नदियों के मॉडलिंग कार्य, बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया और मजबूत होगी। इस सेंटर का उपयोग बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायता केंद्र (एफएमआईएससी) के अधीन स्थापित गणितीय प्रतिमान केंद्र के कार्य यथा नदियों का मॉडलिंग व बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली कार्य में किया जाना है। इस उन्नत डेटा सेंटर से अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर का भी पूर्वानुमान जारी किया जा सकता है। विभाग द्वारा मैथमेटिकल मॉडलिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/state-of-the-art-data-center-set-up-in-patna-bihar-will-give-information-on-the-water-level-forecast-of-rivers-of-other-states-127700765.html |
| वोटरों को मिलेंगे हैंड ग्लव्स, वोटिंग के बाद कूड़ेदान में डालना होगा, घर लेकर नहीं जा सकेंगे Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को वोटिंग के बाद हैंड ग्लव्स को कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है। दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी वोटरों को मतदान केंद्र पर हैंड ग्लव्स दिया जाना है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के पहले वोटरों को ग्लव्स पहनना होगा। इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/voters-will-get-hand-gloves-will-have-to-be-dumped-after-voting-will-not-be-able-to-take-home-127700721.html |
| Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT कांग्रेस ने लोजपा को एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन में शिवहर-सीतामढ़ी की जनता को संबोधित करते हुए वरीय कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवान, पासवान जी को सद्बुद्धि दे कि वो कांग्रेस के साथ आएं। कहा- पासवान जी वहां से निकलिए। अपने पुराने दोस्तों के साथ आइए। लालू जी के साथ हो जाइए। बिहार में सत्ता पक्ष को हराने के लिए हमारी यही कामना है। जदयू ने जो हालात बना दिए हैं उसमें चिराग पासवान को एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए। हमारी गूंज 243 सीट पर होनी चाहिए, चाहे हम कितनी भी सीट पर लड़ें कहा- लॉकडाउन से परेशान बिहार के लाखों प्रवासियों को केंद्र ने मात्र 5 किलो अनाज दिए जबकि आपदा को भी अवसर में बदलते हुए उन्होंने कई बड़े कंपनियों के शेयर बढ़ा दिए। वरीय नेता राजीव शुक्ला ने बिहार में बाढ़ और कोरोना से परेशान जनता का हवाला देते हुए सरकार को घेरा। वरीय नेता तारिक अनवर और प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। राजेश राठौर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदनमोहन झा, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. समीर सिंह, दोनों जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। मंत्री बोले- एनडीए के साथ ही रहेगी लोजपा, फिर होगी हमारी बड़ी जीत कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। लोजपा भी एनडीए के साथ ही रहेगी। मंगलवार को मंत्री जदयू और लोजपा संबंधों में खटास पर पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि भाजपा एनडीए के सभी घटक दलों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है। थोड़ी बहुत मनमुटाव भी दूर हो जाएंगे। मंत्री ने कहा कि विधान सभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी। एनडीए सरकार ने जनता के हित में काफी काम किया है। महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है। बेहतर काम के आधार पर बिहार की जनता ने एनडीए को जीत दिलाने का मन बना लिया है। लोग बिहार को फिर पीछे जाने देने के मूड में नहीं हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/digvijay-singh-said-paswan-ji-be-with-old-friends-again-our-echo-should-be-on-243-seats-no-matter-how-many-seats-we-fight-127700720.html |
| बेरोजगारी के खिलाफ आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपील की है कि बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को 9 बजे रात में राजद नेता-कार्यकर्ता और बिहारवासी 9 मिनट तक घरों की लाइटें बूझा कर दिया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ कई एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन में राजद बढ़-चढ़ कर भाग लेगा। उन्होंने राज्य की इन समस्याओं के समाधान के लिए राजद का ब्लू-प्रिंट शीघ्र राज्यवासियों के समक्ष पेश करने का दावा किया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे। उसी दिशा में अभी से काम की शुरुआत करते हुए पोर्टल और टाेल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खुद मां राबड़ी देवी के साथ घर की लाइटें बंद कर और लालटेन जलाकर इस आंदोलन में शिरकत करेंगे। दलों से ऑफर तो मिलते रहते हैं, महागठबंधन में हैं, आगे भी रहेंगे: मुकेश सहनी महागठबंधन एकजुट है। महागठबंधन में हैं और रहेंगे। जहां तक दूसरे गठबंधन से ऑफर मिलने की बात है, तो आफर तो मिलते ही रहता है। यह बातें वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में युवाओं की सरकार बनेगी। महागठबंधन के सभी दल अपने स्तर चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। मुकेश सहनी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के परिवार में हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का हम समर्थन करते हैं। मगर सरकार से यह भी चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था अति पिछड़ा परिवार के लोगों के लिए भी की जाए। वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी नई पार्टी है, लेकिन उनके पास 15 फीसदी वोट है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/turn-off-the-lights-light-candles-and-lanterns-against-unemployment-tonight-at-9-oclock-for-9-minutes-127700719.html |
| Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में अब मरीजों को 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलेगी। सेंट्रल इमरजेंसी में पहले से चार मॉड्यूलर ओटी था। सर्जिकल इमरजेंसी में और पांच मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया। सर्जिकल इमरजेंसी बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 10 सितंबर या 11 सितंबर को होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जिस दिन डेट मिल जाएगी, उसी दिन सर्जिकल इमरजेंसी का उद्घाटन हो जाएगा। अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सर्जिकल इमरजेंसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ओटी की संख्या बढ़ जाने से मरीज को ऑपरेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद अब मेडिकल इमरजेंसी को नए तरीके निर्माण किया जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी तीन महीने बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी को फिलहाल टाटा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी का निर्माण हो जाने पर टाटा वार्ड से मेडिकल इमरजेंसी को सेंट्रल इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सेंट्रल इमरजेंसी में एक छत के नीचे मरीज को सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनी है। यानी मरीज सेंट्रल इमरजेंसी में आए तो उसे किसी तरह की जांच आदि की जरूरत हो तो किसी और विभाग में भेजने की जरूरत नहीं पड़े। मेडिकल इमरजेंसी में ट्रॉयज की भी होगी व्यवस्था Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/9-modular-ot-facilities-to-be-available-in-central-emergency-construction-of-medical-emergency-will-take-three-months-now-127700665.html |
| राज्य में आज 1667 नए संक्रमित मिले, पटना में कोरोना के 183 नए मरीज; प्रदेश में 134089 ठीक Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 150694 हो गई। हालांकि, एक्टिव केस 15839 है। अभी तक 134089 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 89% हो गई है। यह देश में सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में 152671 जांच हुई, 1667 नए संक्रमित मिले। पीएमसीएच में एक डॉक्टर समेत 9 मरीज पॉजिटिव, एक महिला की हुई मौत पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22694 हो गई है। कोरोना के 20508 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 2095 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 90 फीसदी हो गई है। पटना के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें बिहटा में 9, कंकड़बाग के जगत अपार्टमेंट में 5, कंकड़बाग में 4, गांधी मैदान में 7, संपतचक में 7, दानापुर में 6, पोस्टल पार्क में 5, शेखपुरा में 5, खुसरूपुर में 5, राजेंद्रनगर में 3, बाढ़ में 3 मरीज शामिल हैं। पीएमसीएच में मंगलवार को 571 सैंपल की जांच हुई। इसमें 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत 9 मरीज भी संक्रमित मिले हैं। बाकी पॉजिटिव सैंपल शेखपुरा और सुपौल के हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती स्वस्थ होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज टाटा वार्ड में अन्य बीमारी के इलाज के लिए ट्रांसफर किया गया। कोविड अस्पताल में नालंदा की रहने वाली 60 साल की उर्मिला देवी की मौत हुई है। अभी कोरोना के 44 मरीज भर्ती हैं। वहीं आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2428 सैंपल की जांच हुई। इसमें 43 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें संस्थान के तीन मरीज भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना एम्स में 13 नए मरीज मिले, इनमें 7 पटना के Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/today-1667-newcomers-were-found-in-the-state-183-new-patients-of-corona-in-patna-134089-ok-in-state-127700664.html |
| स्वास्थ्य विभाग में 2669, हाईकोर्ट में 1041 नौकरियां; शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT स्वास्थ्य विभाग में 2669 नए पदों पर बहाली होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसके अलावा हाईकोर्ट में 980 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी। जम्मू-कश्मीर में शहीद बिहार निवासी के परिजन को सरकारी नौकरी देने, राज्य के सभी 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 439 करोड़ की निकासी की भी स्वीकृति दी गयी है। देर शाम तक चली कैबिनेट की बैठक में 60 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज और हॉस्पीटल मधेपुरा में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए 356 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें 86 पद काॅलेज के लिए व 270 पद काॅलेज-हास्पीटल के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह 28 पारामेडिकल संस्थानों व 7 मेडिकल कालेज में चल रहे संस्थानों में 1235 पदों पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गयी है। पावापुरी मेडिकल काॅलेज व हॉस्पीटल में एमबीबीएस की सीट 100 से बढ़ाकर 150 करने के लिए एमसीआई के मानक के अनुरूप 539 पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी है। पढ़िए पेज-7 भी हाईकोर्ट में इन पदों पर भर्तियां उद्योग विभाग देगा अतिपिछड़ा को भी 15% अतिरिक्त ब्याज अनुदान नई औद्योगिक नीति-2016 (संशोधन) के तहत के अब अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह ही राज्य सरकार अतिपिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को भी 15% अतिरिक्त ब्याज अनुदान देगी। उद्योग विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। राज्य में दरअसल नई औद्योगिक नीति के तहत अब उद्यमियों को कैपिटल अनुदान नहीं मिलती है। बल्कि ब्याज अनुदान दिया जाता है।एससी-एसटी व अतिपिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को ब्याज अनुदान में ही सामान्य वर्ग की तुलना में 15% अधिक अनुदान मिलेगा। एससी-एसटी के लिए अतिरिक्त ब्याज अनुदान की घोषणा बहुत पहले की जा चुकी है। जबकि अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग के लिए अभी की गई है। 151 करोड़ की भी मंजूरी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/2669-in-health-department-1041-jobs-in-high-court-job-to-a-member-of-martyrs-family-127700663.html |
| शिक्षकों की भर्ती जारी रहेगी, रिजल्ट कोर्ट के आदेश के बाद आएगा, अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT सूबे में 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम चयन सूची के प्रकाशन पर जो रोक पटना हाईकोर्ट ने लगायी थी, वह अगली सुनवाई तक बरकरार रहेगी। जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय की एकल पीठ ने नीरज कुमार व अन्य की रिट याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए चयन सूची के प्रकाशन पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया। इस बारे में राज्य सरकार से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर हाईकोर्ट ने लगाई गई रोक को जारी रखते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 सितम्बर को रखने का आदेश दिया। गौरतलब है कि कोर्ट ने जारी बहाली प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी है, बल्कि उसके अंतिम रिजल्ट पर रोक लगायी है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/recruitment-of-teachers-will-continue-the-result-will-come-after-the-order-of-the-court-127700662.html |
| 1100 मामलों के लंबित रहने पर आईजी ने जताई नाराजगी Posted: 08 Sep 2020 05:22 PM PDT 90 विशेष प्रतिवेदन कांड के बदले 1100 मामले लंबित होना गलत है। पूर्व में दिए गए निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। हमने कहा था कि प्रत्येक सप्ताह की रविवार को एक दिन केस डायरी लिखवाने की कार्रवाई एसडीपीओ करेंगे। संबंधित अनुसंधानक को समय से केस के निष्पादन के लिए निर्देश दें। बावजूद इसके मामले लंबित होना गलत है। चुनाव नजदीक है और पुलिसिंग को लेकर केस का अनुसंधान सहित आरोपियों की गिरफ्तारी और कांडों में साक्ष्य जुटाना सुनिश्चित करना होगा। उक्त निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अम्बेडकर भवन में एसएसपी बाबू राम की ओर से आयोजित क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने थानाध्यक्ष, एसडीपीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, ओपी अध्यक्षों को दिया। लंबित कांडों की जवाबदेही अनुसंधान पर तय करें और साथ ही एसएचओ को भी इसकी जवाबदेही देना है। 124 मामले पर्यवेक्षण के लिए लंबित होना गलत है। वहीं, बिरौल एसडीपीओ को भी 151 मामले पर्यवेक्षण के लिए लंबित रहने पर कई निर्देश दिए। आईजी ने चुनाव काे लेकर आईजी ने कार्रवाई तेज गति से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शातिरों का थाना स्तर पर तख्ती लगाएं और मैं कभी भी थाना पर पहुंच कर निरीक्षण कर सकता हूं। एससी-एसटी से संबंधित मामलों पर गंभीर रहें एसएसपी बाबू राम ने मीटिंग में कहा कि यूडी कांड लंबित रहना गलत है। एससी-एसटी एक्ट के मामले में दो माह के अन्दर कांड का अनुसंधान पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं, विश्वविद्यालय, एपीएम थाना और बेंता ओपी की पुलिस को थाना व ओपी भवन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्राइम कंट्रोल और केस के निष्पादन को हर हाल में गंभीरता से लेने की हिदायत दी है। मीटिंग में एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, रक्षित डीएसपी जेएन ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार सहित विभिन्न शाखा के प्रभारी और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आदि भी थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/ig-expressed-resentment-over-pending-1100-cases-127698896.html |
| केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया “फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम” Posted: 08 Sep 2020 08:39 AM PDT केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया "फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम" ![]() ![]() आम नागरिकों को स्वास्थ और फिटनेस के प्रति सीआरपीएफ समय समय पर कई मुहिम चलाती रहती है इसी कड़ी में फिटनेस को बढावा देने के लिए 01 सितंबर से 02 अकतूबर, 2020 तक देशव्यापी 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' सीआरपीएफ द्वारा शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम दो चरणों मे चलेगा। पहला चरण 01 से 09 सितंबर और दूसरा चरण 10 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा जिसमें बल के जवानों द्वारा 01 करोड़ किलोमीटर की दौड़ को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| नौबतपुर में सरेआम अधिवक्ता की हत्या Posted: 08 Sep 2020 08:34 AM PDT नौबतपुर में सरेआम अधिवक्ता की हत्याहमारे संवाददाता शांतनु कुमार सिंह की रिपोर्ट ![]() दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

















