आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: श्रम प्रवर्तन कार्यालय पंहुचे डीएम ,नही मिला कोविड हेल्प डेस्क, जताई नाराजगी
- आजमगढ़ : मुबारकपुर में दो क्लीनिक और एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान सील हुई
- आजमगढ़ : जिम्मेदार हुए उदासीन तो भारत रक्षा दल ने शुरू किया बांध पर सफाई अभियान
- आजमगढ़: रणविजय यादव अध्यक्ष तथा बालकेश्वर त्रिपाठी मंत्री निर्वाचित हुए
- आजमगढ़ : वाहनों पर आर्मी, पुलिस व मानवाधिकार लिखने पर होगी सख्त कार्यवाही - एसपी
- आज़मगढ़: 08 सितम्बर को 47 मिले कोरोना पॉजिटिव, 3546 हुई कुल संख्या
- आजमगढ़: प्रेम प्रपंच में मारी गयी थी लेखपाल को गोली, 01 गिरफ्तार
- भारत विकास परिषद की इलीट शाखा का गठन एवं दायित्वग्रहण समारोह ऑनलाइन सम्पन्न
- आजमगढ़: सपा नेताओं ने एसपी से मिल कर विभिन्न थानों में पुलिस उत्पीड़न की बात रखी
| आजमगढ़: श्रम प्रवर्तन कार्यालय पंहुचे डीएम ,नही मिला कोविड हेल्प डेस्क, जताई नाराजगी Posted: 09 Sep 2020 01:02 AM PDT कर्मचारियों ने उपस्थिति के बाद भी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नही किया थापरिसर को सुबह, शाम सेनिटाइज करायें, सभी काउण्टर के सामने 02 गज की दूरी पर गोला अवश्य बनायें- राजेश कुमार ,डीएमआजमगढ़ 09 सितम्बर-- मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में आज जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा श्रम प्रवर्तन कार्यालय, आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। |
| आजमगढ़ : मुबारकपुर में दो क्लीनिक और एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान सील हुई Posted: 08 Sep 2020 09:18 PM PDT बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी काटा गयायह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी,लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें - गौरव कुमार,एसडीएम सदरआजमगढ़। कोरोना काल में सरकार की ओर से लोगों को मास्क लगाने दुकानों व अस्पतालों में सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर गेट पर रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे ही नियमों का उल्लंघन मिलने पर एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने मुबारकपुर में दो क्लीनिक और एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान को सील कर दिया। |
| आजमगढ़ : जिम्मेदार हुए उदासीन तो भारत रक्षा दल ने शुरू किया बांध पर सफाई अभियान Posted: 08 Sep 2020 09:09 PM PDT संगठन कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली के सामने स्थित बांध की सफाई का कार्य शुरू किया |
| आजमगढ़: रणविजय यादव अध्यक्ष तथा बालकेश्वर त्रिपाठी मंत्री निर्वाचित हुए Posted: 08 Sep 2020 08:11 PM PDT द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ |
| आजमगढ़ : वाहनों पर आर्मी, पुलिस व मानवाधिकार लिखने पर होगी सख्त कार्यवाही - एसपी Posted: 08 Sep 2020 08:12 AM PDT पर ऐसे मामलों में अपने विभाग के ही लोगों पर एसपी कब करेंगे कार्यवाही ?राष्ट्रीय एवं संवैधानिक संस्थाओं के नाम का दुरुपयोग रोका जायेगा- सुधीर कुमार सिंह , एसपीआजमगढ़। वाहनों पर आर्मी, पुलिस व मानवाधिकार सहित अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं के स्टीकर लगा कर धडल्ले से सडकों पर चल रहे वाहन स्वामियों पर अब कार्यवाई व्यापक स्तर पर शुरू की जाएगी । एसपी आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने इसे लेकर पहले भी चार पहिया वाहनों को पकड़ कर खुद कार्रवाई की थी साथ ही सभी को आर्मी, पुलिस और मानवाधिकार लिख कर वाहनों का संचालन न करने की चेतावनी दी थी । मंगलवार को इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने दुबारा चेतावनी जारी कर दी है । लेकिन जरूरी है कि यह अभियान सबसे पहले |
| आज़मगढ़: 08 सितम्बर को 47 मिले कोरोना पॉजिटिव, 3546 हुई कुल संख्या Posted: 08 Sep 2020 07:38 AM PDT अब तक 2932 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 557 एक्टिव केस हैंआजमगढ़: 08 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , मंगलवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 47 व्यक्तियों की जाॅच |
| आजमगढ़: प्रेम प्रपंच में मारी गयी थी लेखपाल को गोली, 01 गिरफ्तार Posted: 08 Sep 2020 06:35 AM PDT गंभीरपुर पुलिस ने फरिहा तिराहा के पास पकड़ा, पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद, 02 अन्य की तलाश जारीआजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के राेहुआ मुस्तफाबाद गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व बदमाशों ने एक लेखपाल को गोली मारकर घायल किया था। मंगलवार को पुलिस ने इस जानलेवा हमले की घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक हमलावर को फरिहां तिराहा के समीप से दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद कर लिया। |
| भारत विकास परिषद की इलीट शाखा का गठन एवं दायित्वग्रहण समारोह ऑनलाइन सम्पन्न Posted: 08 Sep 2020 06:09 AM PDT राष्ट्रीय महामंत्री से लेकर क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने अपने अपने शहरों से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्तिथि दर्ज कराईआजमगढ़ : कोरोना महामारी के काल में भी सेवा की भावना से राष्ट्र हित में कार्य करने वाली संस्था भारत विकास परिषद आजमगढ़ की तीसरी शाखा इलीट का गठन एवं दायित्व ग्रहण समारोह रविवार 6 सितंबर 2020 को हुआ। बहुत अनूठा यह दायित्वग्रहण पूर्ण रूप से ऑनलाइन था। राष्ट्रीय महामंत्री से लेकर क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने अपने अपने शहरों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी के आजमगढ़ आवास से हुआ, श्री गणेश वंदना पूजा अग्रवाल ने किया, जबकि संचालन प्रांतीय महामंत्री अवनीश अग्रवाल जी ने वाराणसी से किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम शर्मा ने दिल्ली से जुड़कर उद्बोधन किया और पूरी शाखा का |
| आजमगढ़: सपा नेताओं ने एसपी से मिल कर विभिन्न थानों में पुलिस उत्पीड़न की बात रखी Posted: 08 Sep 2020 05:40 AM PDT जनपद में पुलिस ने हैवान का रूप अख्तियार कर लिया है- हवलदार यादवसपा नेताओं ने एम0एल0सी0 व राष्ट्रीय सचिव एस० आर० एस० यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कियाआजमगढ़। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव, विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक आदिल शेख, बेचई सरोज, कमला प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाना-दीदारगंज व थाना-निजामाबाद व थाना-जीयनपुर की पुलिस द्वारा गरीबों पिछड़ों व अनुसूचित जाति के लोगों का दमन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की । |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |












