आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: 08 सितम्बर को समाप्त होगा जनपद न्यायालय परिसर का कंटेन्मेंट जोन
- आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक से फोन पर मांगी गई 05 लाख की रंगदारी,मुकदमा दर्ज
- आज़मगढ़ : 07 सितम्बर का कोरोना मीटर, 35 नए संक्रमित मिले, कुल 57 की मौत हुई
- आजमगढ़ : फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र भेजा
- बहाल किया जाए विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश- रामआसरे विश्वकर्मा
- आजमगढ़: छत पर सोये व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका
- आजमगढ़: पांच सितारा होटल की तरह बनेगा अटल आवासीय विद्यालय, जाने कैसा होगा...
| आजमगढ़: 08 सितम्बर को समाप्त होगा जनपद न्यायालय परिसर का कंटेन्मेंट जोन Posted: 08 Sep 2020 05:16 AM PDT जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालयों में दिनांक 09 सितम्बर 2020 से न्यायिक कार्य होंगे | ||||
| आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक से फोन पर मांगी गई 05 लाख की रंगदारी,मुकदमा दर्ज Posted: 08 Sep 2020 05:09 AM PDT भयभीत है प्रधानाध्यापक व परिजन, शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, एसपी ने जांच के निर्देश दिए | ||||
| आज़मगढ़ : 07 सितम्बर का कोरोना मीटर, 35 नए संक्रमित मिले, कुल 57 की मौत हुई Posted: 07 Sep 2020 07:15 AM PDT अब तक 2848 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 579 एक्टिव केस हैंआजमगढ़: 07 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 35 व्यक्तियों की जाॅच | ||||
| आजमगढ़ : फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र भेजा Posted: 07 Sep 2020 06:57 AM PDT कोविड-19 से पटरी दुकानदार भुखमरी के संकट में हैं अब अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है- प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्षआजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया एवं ठेला खोमचा और फुटपाथ के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से सौंपा और मांग किया कि ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों के दूकानो को पुनः तत्काल स्थापित किया जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों को विस्थापित करने से पूर्व किसी अन्य स्थान को चिन्हित कर वहां उन्हें स्थापित किया जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर | ||||
| बहाल किया जाए विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश- रामआसरे विश्वकर्मा Posted: 07 Sep 2020 06:07 AM PDT मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा पूजा का अवकाश निरस्त कर समाज का अपमान किया है - पूर्वमंत्रीपूर्वमंत्री के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन भेजाआजमगढ,: पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज आजमगढ कलेक्ट्रेट में भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस विश्वकर्मा समाज के गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। विश्वकर्मा समाज की पहचान भगवान विश्वकर्मा से है। देश में लगभग पांच, छ: करोड़ विश्वकर्मा समाज के लोग तथा उद्योग शिल्प तकनीकी अभियन्त्रण व्यवसाय तकनीकी शिक्षा वास्तु कारीगर शिल्पी आदि 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती व आराधना करती है। उन सभी की भावनाएं भगवान विश्वकर्मा जी के मान सम्मान से जुडी है। हमारी मांग है कि सरकार देश की इतनी बड़ी आबादी की भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे। | ||||
| आजमगढ़: छत पर सोये व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका Posted: 07 Sep 2020 05:37 AM PDT सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवां गांव की घटना, पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा | ||||
| आजमगढ़: पांच सितारा होटल की तरह बनेगा अटल आवासीय विद्यालय, जाने कैसा होगा... Posted: 07 Sep 2020 04:24 AM PDT
इंजीनियरों संग लखनऊ के आर्किटेक्ट ने भूमि का किया निरीक्षण, स्वायल टेस्ट हुई पूरी |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







