आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: 08 सितम्बर को समाप्त होगा जनपद न्यायालय परिसर का कंटेन्मेंट जोन

Posted: 08 Sep 2020 05:16 AM PDT

जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालयों में दिनांक 09 सितम्बर 2020 से न्यायिक कार्य होंगे


आजमगढ़ 08 सितम्बर-- प्र0 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय आजमगढ़, ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद न्यायालय, आजमगढ़ परिसर के कन्टेनमेंट जोन की 14 दिन की अवधि आज दिनांक 08 सितम्बर 2020 को समाप्त हो रही है, अतः माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशों का अनुपालन करते जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालयों को दिनांक 09 सितम्बर

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक से फोन पर मांगी गई 05 लाख की रंगदारी,मुकदमा दर्ज

Posted: 08 Sep 2020 05:09 AM PDT

भयभीत है प्रधानाध्यापक व परिजन, शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, एसपी ने जांच के निर्देश दिए
आजमगढ़ : प्राथमिक स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को फोन कर बदमाशों द्वारा उनको धमका कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने से भयभीत प्रधानाध्यापक ने शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पुरा मोहल्ला निवासी इफ्तेखार अहमद मुबारकपुर क्षेत्र के रघुनाथपुर खुझिया गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर काफी अर्से से तैनात हैं। उनका कहना है कि सोमवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति से जब उन्होंने

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़ : 07 सितम्बर का कोरोना मीटर, 35 नए संक्रमित मिले, कुल 57 की मौत हुई

Posted: 07 Sep 2020 07:15 AM PDT

 अब तक 2848 स्वस्थ हुए , वर्तमान  में 579 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़:  07 सितम्बर --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 35 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र भेजा

Posted: 07 Sep 2020 06:57 AM PDT

कोविड-19 से पटरी दुकानदार भुखमरी के संकट में हैं अब अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है- प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष

आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया एवं ठेला खोमचा और फुटपाथ के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से सौंपा और मांग किया कि ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों के दूकानो को पुनः तत्काल स्थापित किया जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों को विस्थापित करने से पूर्व किसी अन्य स्थान को चिन्हित कर वहां उन्हें स्थापित किया जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। गुमटी ठेला फुटपाथ पर

आगे पढ़ें …

बहाल किया जाए विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश- रामआसरे विश्वकर्मा

Posted: 07 Sep 2020 06:07 AM PDT

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा पूजा का अवकाश निरस्त कर समाज का अपमान किया है - पूर्वमंत्री

पूर्वमंत्री के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

आजमगढ,: पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज आजमगढ कलेक्ट्रेट में भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस विश्वकर्मा समाज के गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। विश्वकर्मा समाज की पहचान भगवान विश्वकर्मा से है। देश में लगभग पांच, छ: करोड़ विश्वकर्मा समाज के लोग तथा उद्योग शिल्प तकनीकी अभियन्त्रण व्यवसाय तकनीकी शिक्षा वास्तु कारीगर शिल्पी आदि 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती व आराधना करती है। उन सभी की भावनाएं भगवान विश्वकर्मा जी के मान सम्मान से जुडी है। हमारी मांग है कि सरकार देश की इतनी बड़ी आबादी की भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: छत पर सोये व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका

Posted: 07 Sep 2020 05:37 AM PDT

सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवां गांव की घटना, पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में रविवार की रात को मौत हो गई। दूसरे दिन सोमवार की सुबह उनका शव मकान के छत पर मिला। ग्रामीणों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। वैसे पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जमालपुर गांव निवासी राम अवध यादव (35) पुत्र सहबली यादव को शराब पीने के आदी था। भाई रामअवध का कहना है कि छोटे भाई रामअवध व उनकी पत्नी के बीच अक्सर हो रहे लड़ाई झगड़े से परिवार के लाेग भी त्रस्त हो गए थे। छोटे भाई रामअवध ने डुगडुगवा गांव में भूमि खरीदकर अपना मकान बनवा लिया था और एक वर्ष से वे पत्नी व बच्चों के साथ डुगडुगवां गांव स्थित मकान में ही रहते थे। उसी मकान के अगले हिस्से में उन्होंने चाय-पकौड़ी की दुकान भी खोल रखा था, लेकिन इधर तीन माह से दुकान बंद चल रही थी। पास

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: पांच सितारा होटल की तरह बनेगा अटल आवासीय विद्यालय, जाने कैसा होगा...

Posted: 07 Sep 2020 04:24 AM PDT

आजमगढ़ में ऐसा ही बनेगा अटल आवासीय विद्यालय

निर्माण के पूर्व भूमि का निरीक्षण करते (बीच में) प्रतीश राज श्रीवास्तव

इंजीनियरों संग लखनऊ के आर्किटेक्ट ने भूमि का किया निरीक्षण, स्वायल टेस्ट हुई पूरी 

गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बनी योजना अमल में आएगी
आजमगढ़ : एक पांच सितारा होटल सी दिखने वाले भवन की तस्वीर को देखिए। यह कोई पांच सितारा होटल नहीं, बल्कि अटल आवासीय विद्यालय भवन का है। आर्किटेक्ट ने आजमगढ़ के लिए कुछ ऐसा ही खाका खींचा है, जिसे इंजीनियर जल्द ही जमीन पर उतारेंगे। स्वायल टेस्ट का काम पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व आर्किटेक्ट ने इंजीनियरों से भूमि का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी से मुलाकात की और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जल्द निर्माण शुरू कराने की बात कही। सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ की धनराशि पहले की जारी कर रखी है।
शहर से करीब 10 किमी. दूर गंभीरवन इलाके में सरकार ने डिमांड मुताबिक 13 एकड़ भूमि दी है। बजट स्वीकृति में भी सरकार उदार रही, पहले 56 करोड़ के आंगड़न काे बढ़ाकर 66 करोड़ कर दिया, ताकि चीजों को और बेहतर किया जा सके। भूमि पर्याप्त होने के कारण यह पर्यावरण के अनुकूल एवं आलीशान बनने जा रहा है।

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages