ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 10, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: सीएसपी संचालक को गोली मारी, 2 लाख 80 हजार भी लूटे

Posted: 10 Sep 2020 08:43 PM PDT

 ग्राम समाचार, बौंसी,बांका। प्रखंड के काजी कैरी गांव निवासी अतुल प्रसाद मिश्रा के पुत्र राजीव कुमार मिश्रा गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे बौसी एसबीआई बैंक से ₹280000 लेकर बौंसी से अपने गांव काजी कैरी जा रहा था। जहां कि वह अपने ही गांव में रहकर सीएसपी का संचालन का कार्य किया करते थे। गांव पहुंचने से 200 मीटर पहले पुल के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे दो मोटरसाइकिल में पांच अपराधियों ने राजीव कुमार मिश्रा के ऊपर हमला बोल दिया और रुपए का बैग छीनने लगा। राजीव कुमार मिश्रा के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने राजीव कुमार मिश्रा के सीने में गोली मार दिया और ₹280000 लेकर अपराधी फरार हो गया। 



वही बगल में गांव का ही एक व्यक्ति खेत में काम कर रहा था। जिसने गोली की आवाज सुनने के बाद दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचा तो राजीव कुमार मिश्रा को घायल अवस्था में वहां गिरा पड़ा मिला। उसने ग्रामीणों को सूचना दिया तब जाकर उसके घर वालों ने आकर जख्मी हालत में राजीव कुमार मिश्रा को रेफरल अस्पताल बौसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सरफराज आलम ने बेहतर इलाज के लिए राजीव कुमार मिश्रा को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। ज्ञात हो कि बौसी प्रखंड क्षेत्र में इस तरह के लूट की यह पहली घटना नहीं है। यहां आए दिन जगह-जगह सीएसपी संचालकों को अपराधियों के द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है। इस पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगाने में लगभग नाकाम ही रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा छानबीन जारी है। इस अभियान में जिले से वरीय पुलिस पदाधिकारी भी देर रात तक छानबीन में लगे हुए थे। जिसमें डीएसपी डीसी श्रीवास्तव, बौंसी पुलिस निरीक्षक गोपाल सिंह, बौंसी थाना प्रभारी और बौंसी के पूर्व थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव भी इस अभियान में शामिल थे।

मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Bhiwani News : सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा की 35 वीं बैठक में बोले सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, आने वाले समय में पैक्स शाखाओं को किया जाएगा कंप्यूटराईड

Posted: 10 Sep 2020 08:34 PM PDT

 

भिवानी, 10 सितंबर।  प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराईजड किया जाएगा, जिससे सारा रिकार्ड ऑन लाईन हो जाएगा। इससे और अधिक  पारदर्शिता से काम होगा। सहकारिता बैंक के माध्यम से लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकारी की अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्म निर्भर बनने का आधार भी सहकारिता पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण राशि की अदायगी करने के लिए जागरूक करना जरूरी है। 

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल वीरवार को स्थानीय सहकारी बैंक में बैंक की आम सभा की 35 वीं वार्षिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक की कार्यवाही प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में चली। बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता बहुत बड़ा विभाग है, जो सीधे आम आदमी व किसान से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारिता बैंक के माध्यम से लोगों अनेक प्रकार की सुविधा दे रही है, जिसमें पेंशन योजनाएं, प्रदेश व केंद्र की अनेक कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। इसमें किसानों से संबंधित योजनाएं भी प्रमुख रूप से सीधे तौर पर जुडी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज भी सहकारिता बैंक के माध्यम से गांवों में पैक्स के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोगों के दिमाग से बैंक के पैसे को नहीं लौटाने की धारणा को निकालना होगा। इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ऋण को समय पर अदा करने पर किसानों के समक्ष एमसीएल बनवाने की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदेश सरकार की ऋण अदायगी ब्याज माफी आदि विशेष स्कीमों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान सहकारी बैंक से जुडक़र व ऋण लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। किसानों को पशुधन के्रडिट कार्ड पर एक लाख 60 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी से दिया जा रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन को बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

पैक्स समिति सदस्यों ने रखी अपनी समस्याएं

इस दौरान जिला भिवानी के अलावा दादरी से भी पैक्स सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं व सुझाव रखे। बैठक में रामशरण ढिगावा, अमरजीत दादरी, धर्मपाल डोहका, जयपाल लोहारू, अनिल पटौदी व प्रीतम ने पैक्स से संबंधित समस्याएं रखी। पैक्स प्रतिनिधियों से स्टाफ की कमी, मानदेय व उनके बैठने के लिए कोई उपयुक्त जगह का प्रबंध करवाने की मांग रखी। इस पर सहकारिता मंत्री ने उनकी समस्याओं को हर संभव पूरा करवाने का आश्वासन दिया। 

बैंक के महाप्रबंधक सुरेशपाल ने प्रस्तुत की प्रगति रिपोर्ट

बैठक में बैंक की प्र्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक सुरेश पाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना की चालू की गई है और 425 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्र फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि का लाभ पात्र लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। सुविधा देने के मामले में सहकारी बैंक ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। लोगों को मोबाईल बैंकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। उन्होंने विस्तार से बैंक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान मंत्री ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को समक्ष खाद-बीज की समस्या न आने दें। पैक्स को समय पर खाद दिलवाना सुनिश्चित करें।

बैंक के निष्ठावान कर्मचारियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के  दौरान सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान निष्ठावान व कर्मठ कर्मचारियों व पैक्स प्रबंधकों को सम्मानित किया। मंत्री ने जयवीर सिंह, कर्मवीर, सरोज ग्रेवाल, कैलाश चंद्र, विजय कुमार, रामफल, राजबीर सिंह, रवि कुमार, संजय कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, बैंक की सहायक रजिस्ट्रार सुनीता ढ़ाका, डीडीएम नाबार्ड सोहनलाल सहित अनेक बैंक अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Bhiwani News : डॉ बनवारी लाल ने भिवानी के बहल में केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा बहल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ

Posted: 10 Sep 2020 08:28 PM PDT



भिवानी : बहल : 10 सितंबर। प्रदेश के सहकारिता तथा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि सहकारिता विभाग किसान, गरीब व जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। इसलिए सहकारी बैंकों में लोगों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान सेवाएं व सुविधाए दी जा रही हैं। ताकी जरूरतमंद व्यक्ति आत्म निर्भर बन सकें। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिए सहकारी बैंक शाखा बहल में एटीएम की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

           सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बृहस्पतिवार को भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा बहल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह शाखा गरीब जरूरतमंद तथा अन्य नागरिकों के लिए एक  मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा की बैंक का सहकारीता के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। बैंक द्वारा कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों मे भी गरीब एवं जरूरतमंदो  को रियायती दर पर ऋण की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। किसानों के लिए खाद,  बीज एवं कीटनाशक दवाइयों के लिए अल्पकालीन ऋण प्रदान किया जाते हैं।  इसके अतिरिक्त बैंक गैर कृषि क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने, दो पहिया वाहन, कार लोन, गृह निर्माण, स्कूल भवन, बीज उत्पादन ऋण तथा कामर्शियल डेयरी के साथ साथ किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए भी ऋण उपलब्ध करवाता है। उन्होंने बताया कि बैंक इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को लाकर सुविधा, डिपाजिट, मुद्रा लोन, मोबाइल वैन सुविधा, पशु किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा,  फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।  

                अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहल मे स्थापित की गई सहकारी बैंक की इस शाखा से क्षेत्र के हजारों व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां किसान अपनी कृषि से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर गैर कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति अपने विभिन्न व्यवसाओं को शुरू करके स्वंरोजगार से जुड़ सकेंगे।



                       सहकारी मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सभी क्षेत्रों में आई मंदी के दौरान उद्यमियों को पुन: स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना का सूत्रपात किया है। इस योजना के तहत रियाती दरों पर ऋण मुहैया करवा जा रहे हैं। उन्होंने इस योजना के तहत स्वंरोजगार के लिए मुद्रा लोन के 21 स्वीकृति पत्र प्रार्थियों को प्रदान किये।  बैंक के महाप्रबंधक सुरेशपाल ने कार्यक्रम में सहकारिता बैंक द्वारा प्रदत की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सहकारी क्षेत्र में बैंक द्वारा  दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। हरको फेड के ईश्वर सिंह ने सहकारिता की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद सहकारीता मंत्री डा.बनवारी लाल ने श्रीराम इंटरनेशल स्कूल में पौधारोपण किया और लोगों को पर्यारवण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने का अनुरोध किया।

                इस अवसर पर डीआरसीएस बंसीलाल, एआरसीएस प्रवीण कुमार, बैंक विकास अधिकारी भीष्म शर्मा, भाजपा के जिला प्रधान शंकर धूपड़ा, सतपाल परमार, शाखा प्रबंधक महीपाल खीचड़, ओमप्रकाश मान, डीएसपी सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार सुरेश कौशिक, थाना प्रभारी सुनील कुमार, विजय शेखावत, कमलेश भोडूका, कै.नत्थूराम, रामामवतार बंसल, चैयरमेन प्रतिनिधि साधुराम, सूबेसिंह लाखलान,सरपंच गजानंद अग्रवाल, कर्मवीर चैहडिया, सुशील केडिया, डा.वीरेंद्र श्योराण, सुनील सिरसी, सतवीर भालोठिया सहित अनेक सहकारी बैंकों के अधिकारी व समितियों से जुड़े गणमान्य नागरीक तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

Dumka News : बिजली विभाग की लापरवाही से सात दिनों से बिजली गुल, लोग परेशान

Posted: 10 Sep 2020 08:20 PM PDT

मसलिया के कुंजबोना पंचायत के लोग बिजली आपूर्ति की मांग करते

ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के कुंजबोना पंचायत के तीन गांवों के ढ़ाई सौ घरों में एक सप्ताह से बिजली गुल रहने से लोग परेशानी में है। टूरोपहाड़ी,कुसुमडीह व गम्हरा में बिजली नहीं रहने से लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चांदना डंगाल से गम्हरा के बीच में 11000 की नंगी तार जमीन से महज पांच फीट दूरी पर तीन जगहों पर झूली हुई है। वहीं कई बिजली के खंभे भी झुकी हुई है। जहां गिरने कभी भी बड़ी हादसा घट सकती है। कुसुमडीह-टूरोपहाड़ी के बीचोबीच सड़क के ऊपर ग्यारह हजार तार गुजरी हुई है नीचे जाली नहीं देने से प्रतिदिन हजारों लोगों को आरपार होने में भय बना रहता है। विगत तीन साल पूर्व बिजली विभाग की लापरवाही से चांदना के डंगाल में पांच लोगों की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हुई थी। मौके पर ग्राम प्रधान नीलेश यादव, गोमेश्वर मरांडी,गौर यादव, सुरेश राय, राम मरांडी, कालेश्वर राय,गिरिधारी कुमार, सुशील कुमार ने बिजली विभाग से अभिलंब बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने व झूलती ग्यारह हजार तारों को ठीक कराने की मांग की है।
केसरीनाथ,ग्राम समाचार, दुमका ।


GoddaNews: पथरगामा के माछीटांड़ में तेजस्विनी की बैठक हुई

Posted: 10 Sep 2020 08:44 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी यासिर अराफात की अध्यक्षता में पथरगामा प्रखंड के माछीटांड़ पंचायत भवन में फील्ड कोऑर्डिनेटर, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर के साथ समीक्षा सह मोबिलिटी एप्लिकेशन प्रशिक्षण हेतु बैठक आहूत की गई। जिसमें 14 से 24 तक की किशोरी, बालिकाओ और युवितियो के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के सम्बन्ध में विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गई। किशोरी बालिका के पूर्ण डाटाबेस हेतु प्राप्त विभिन्न फॉमो को मोबिलिटी एप्लिकेशन पर अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए ग्रामीण स्तर में किशोरियों एवं युवतियों को साफ-सफाई तथा इसके प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली आदि का आयोजन करने को कहा गया।

बैठक में सांख्यिकी सहायक गौतम कुमार, आरती गुप्ता, उदय सिंह एवम् अन्य कर्मी उपस्थित हुए।


GoddaNews: उच्च मानक सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ

Posted: 10 Sep 2020 08:44 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु "दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर तथा उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क देकर सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने कहा कि मानव जीवन में सब्जियों का महत्वपूर्ण स्थान है। सब्जियाँ हमारे शरीर के लिए मुख्यत: कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, अमीनो एसिड तथा खनिज पदार्थों के महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के स्रोत हैं। चुकंदर शर्करा प्रदान करता है तो पालक, मेथी, पत्तागोभी आदि पत्तेदार सब्जियाँ खनिज पदार्थ जैसे- पोटाश, लोहा, मैग्नीशियम पोषक तत्वों के प्रमुख स्रोत हैं। प्रवासी श्रमिक "उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक" सीख कर अपने खेत पर "बहुस्तरीय फसल प्रणाली" तकनीक के आधार पर मचान बना कर एक साथ मुख्य रूप से ओल, हल्दी, लौकी, झिंगली, करेला, नेनुआ, परवल, मूली आदि सब्जियों की खेती करके अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं और नजदीकी बाजार में आसानी से बेच कर लाभ कमा सकते हैं। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने सर्वप्रथम मिट्टी की जाँच, पौधों आवश्यक पोषक तत्व, सब्जियों की नर्सरी का ले आउट तैयार करना, बीज उपचार, सब्जियों की प्रतिरोधी किस्म का चयन, मल्चिंग, सूक्ष्म सिंचाई, टमाटर में स्टैकिंग करना, जैविक खाद, जैविक कीटनाशी तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। गोड्डा जिला की मुख्य नकदी सब्जी आलू, प्याज, फूल गोभी, बंदगोभी, शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन, गजेन्द्र ओल, बैंगन आदि की वैज्ञानिक विधि से खेती करने का प्रशिक्षण दिया। सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच " सब्जी उत्पादन के उन्नत तकनीक" विषयक पुस्तिका का वितरण किया गया। मौके पर डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ0 सूर्य भूषण, डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, डाॅ0 ए.पी. ठाकुर, डाॅ0 रितेश दुबे, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। रेशमा देवी, दीपक कुमार, राजेश मंडल, मो. असलम, परमानंद यादव, नंदन रजक, रूपेश कुमार गोड़ाईत, हीरालाल मांझी, फुचन दास समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए|

GoddaNews: ऋतुराज ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा का पदभार

Posted: 10 Sep 2020 08:44 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 10.09.2020 को गोड्डा में बतौर नए अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस ऋतुराज ने अपना पदभार संभाल लिया है। निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी  संजय पीएम कुजूर ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलदश्ता देकर शुभकामनाएं दी। कार्यभार संभालने के बाद श्री ऋतुराज ने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ऋतुराज ने कोरोना को देखते हुए जिले वासियों से आग्रह किया कि बिना मास्क के अपने घरों से नहीं निकले साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। वाहन चलाते समय भी मास्क का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा श्री ऋतुराज ने कहा कि विभाग में लंबित कार्यों का निपटारा किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय आम लोगों के हित में हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्य के रूप में गोड्डा में उनकी पहली शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिस तरह कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपने कार्य को किए हैं,उसी कर्तव्य निष्ठा,ईमानदारी के साथ मैं भी कार्य करूंगा। सरकार के जो भी निर्देश होंगे,उन्हें पालन करने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा समेत अन्य प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से किए जाएंगे।ज्ञात हो कि ऋतुराज 2018 बैच के IAS अधिकारी हैं। इनको प्रशिक्षण के लिए गोड्डा जिला मिला था। ऋतुराज ने जून 2019 में गोड्डा जिला में प्रशिक्षण शुरू किया था। प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने अलग-अलग कार्यालयों जैसे कि शिक्षा, हेल्थ, कृषि, श्रमिक , सामाजिक सुरक्षा इत्यादि में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण काल के दौरान ऋतुराज ने स्वतंत्र प्रभार के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा, अंचल अधिकारी गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट के रूप में भी कार्य किया था।

गोड्डा में प्रशिक्षण काल के दौरान ऋतुराज ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भी अपने कुशल प्लानिंग के कारण सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अच्छे परिणाम तक पहुंचाया था। वहीं झारखंड विधानसभा 2019 के स्वीप कार्यक्रम के कोषांग प्रभारी भी रहे। इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में गोड्डा जिला का मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।‌ गोड्डा में प्रशिक्षण काल के दौरान श्री ऋतुराज ने विभिन्न विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण स्मार्ट एजुकेशन, आजीविका मिशन के सखी मंडलों के द्वारा स्वावलंबी जीविका उपार्जन, कोरोना आपदा काल के दरमियान प्रवासी श्रमिकों के अपने घर वापसी जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य किये गये थे।

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर एवं अनुमंडल कार्यालय गोड्डा के कर्मी उपस्थित थे।



Rewari News : पोषण मास के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित

Posted: 10 Sep 2020 08:17 AM PDT



रेवाड़ी, 10 सितंबर : कृषि विज्ञान केन्द्र बावल द्वारा मनाये जा रहे पोषण मास के अंतर्गत हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसंधान निदेशालय के परियोजना अधिकारी डॉ वी एस बत्रा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए फलों एवम सब्जियों का बीमारियों से लड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला व साथ ही उन्हें अपने दैनिक भोजन में प्रचुरता से शामिल करने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ विक्रम ने संतुलित आहार एवम पोष्टिक  भोजन की महत्ता बताई।। कृषि महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ नरेश कौशिक ने स्थानीय उपलब्ध खाद्य पदार्थों के पौष्टिक महत्व व  उनके हमारे स्वस्थ शरीर के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।

केंद्र के वरिष्ठ समायोजक डॉ जोगिंदर यादव ने प्रतिभागियों को आहार एवम पोषण सुरक्षा तथा घरों में उपलब्ध खाली जगह पर पोषण वाटिका लगाने का अनुरोध किया ताकि परिवार को शुद्व एवम रसायनमुक्त सब्जियां मिलती रहें। केंद्र की  प्रधान गृह वैज्ञानिक डॉ शशि वशिष्ठ ने महिलाओं को पौष्टिक तत्वों की सुरक्षा एवं रोगप्रतिरोधकता बढ़ाने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी।

केंद्र के वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डॉ बलबीर सिंह ने महिलाओं को प्राकृतिक रूप से उगी सब्जियों एवम खाद्य पदार्थ जैसे सांठी, कोंदरा, चौलाई, कचरी, बथुआ जैसी चीजों के पौष्टिक महत्व बताए व इन्हें अपने भोजन में शामिल करने  पर बल दिया। डॉ योगेश जिंदल ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य टिप्स दिए। 

इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांव की महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार किट भी दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी को अपने आंगन में लगाने के लिए 1 -1 फल एवम औषधीय पौधे भी दिए गए।

Rewari News : अवैध वाहनों पर आर टी ए विभाग ने कसा शिकंजा, 37 वाहनों के चालान काट वसूला 12 लाख जुर्माना

Posted: 10 Sep 2020 08:17 AM PDT



रेवाड़ी, 10 सितंबर : बिना टैक्स अदा किए सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे अवैध वाहनों के खिलाफ अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण रेवाड़ी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके चलते विभाग की टीम ने आज अतिरिक्त  उपायुक्त व सचिव आर टी ए श्री राहुल हुडा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिला में विशेष अभियान चलाकर 10 प्राइवेट बसों सहित 37 अवैध वाहनों के चालान कर उनसे करीब 12 लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया।

विभाग की टीम आज सुबह सवेरे ही रेवाड़ी शहर के सामान्य बस अड्डा के सामने पहुंची, जहां टीम ने अवैध प्राइवेट बसों सहित कई वाहनों के चालान किए। इसके बाद टीम ने दिल्ली जयपुर हाईवे पहुंच औधोगिक कस्बा धारूहेड़ा मैं भी कई वाहनों के चालान काटे।

अवैध वाहन संचालकों को विभाग की स्पष्ट चेतावनी है कि बिना परमिट और बिना टैक्स अदा किए किसी भी वाहन को किसी सूरत में सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।

Rewari News : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति फार्म भरकर आगे भेजने में कई विभागो ने की लापरवाही, हाजरी लास्ट डेट जाने के बाद भी नहीं भेजी.

Posted: 10 Sep 2020 08:17 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति फार्म भरकर आगे भेजने में दर्जनों विभाग बने रोड़ा छात्रों की हाजरी लास्ट डेट जाने के बाद भी नहीं भेजी है। जिसमे dean of academic affairs का विभाग भी शामिल A+ग्रेड यूनिवर्सिटी का कर रखा है बुरा हाल...AMVA को डा अम्बेडकर मिशनरीज़ विधार्थी एसोसिएशन (रजि) AMVA अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया के नेतृत्व में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के डीन छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर राजकुमार जी के माध्यम से कुलपति राजबीर सिंह लोहान जी के नाम ज्ञापन सौंपकर विश्विद्यालय का बहुत गम्भीर मुद्दा उठाया। एमडीयू यूनिवर्सिटी के दर्ज़नो विभागों ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के छात्रवृति के फार्म जमा करने के बाद भी विभाग द्वारा 21.08.2020 लास्ट डेट फार्म भरने की अंतिम तिथि जाने के बाद भी छात्रों की हाजरी की सूची स्कॉलरशीप ब्रांच को आज तक नहीं भेजी है। जिससे हजारों छात्रों के भावी भविष्य के साथ खिलवाड़ सीधे तौर पर है जो इनके परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। A+ग्रेड यूनिवर्सिटी ओर dean of academic affairs MDU University के कॉमर्स विभाग की हेड होने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है तो अन्य विभागों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। छात्र संगठन के द्वारा कुलपति से इस गम्भीर मुद्दे पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छात्र नेता विक्रम सिंह डूमोलिया, डा. रोहतास चमार, रोहित रिठाल, गौरव लंगयान, विनर, संजय आदी प्रमुख रूप से शामिल थे. 

Bhagalpur News:भाजपा के मंडल स्तरीय संगठनात्मक बैठक में बूथ मजबूती पर हुई चर्चा

Posted: 10 Sep 2020 08:15 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। सुल्तानगंज भाजपा की मंडल स्तरीय संगठनात्मक बैठक गुरुवार को नगर में नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी और उत्तरी मंडल में मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष  सह विधानसभा के प्रभारी मुकेश सिंह थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा का संगठन आज तैयार है। जिसकी बड़ी भूमिका चुनाव में है। बूथ स्तर पर संगठन कैसे मजबूत हो मतदाता बूथ तक कैसे पहुंचे अब इसकी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र स्तर से बूथ की मॉनिटरिंग होनी चाहिए और बूथ स्तर पर हमारे पदाधिकारी मतदाता को बूथ तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। पार्टी कार्यालय के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा कोरोनावरियर्स से संपर्क स्थापित किया जाएगा। नगर मंडल की बैठक नई दुर्गास्थान प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी और जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से राजेश चौधरी, दयानंद मोदी, चंदन कुमार, मनोज सिंघानिया, गौतम सिन्हा, राजीव कुमार, विजय बिंद, टिंकू चौधरी, अनीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उत्तरी मंडल की बैठक अध्यक्ष कुमार मंगलम की अध्यक्षता में अबजूगंज में आयोजित की गई। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता, जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण, सुबोध मिश्रा, कन्हैया झा, मनोरंजन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि राकेश साह, राजीव शाह, विकास कुमार, करण, आजाद खान, टिंकू सिंह मौजूद रहे।

Bhagalpur News:निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ समस्या निवारण समिति की बैठक

Posted: 10 Sep 2020 08:16 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। समस्या निवारण समिति द्वारा दल्लू गांव धर्मशाला में गुरुवार को निजी स्कूलों के अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अशोक जीवराजका ने की। आज की बैठक में समस्या निवारण समिति द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए पीआईएल से रूबरू होना था‌। अध्यक्ष अशोक जीवराजका ने कहा कि सभी स्कूलों की मनमानी ऊपर रोक या लगाम लगाने का यही एक सही तरीका है। महासचिव रवि बुधिया ने कहा कि स्कूलों की मनमानी पर रोक लगानी बहुत ही आवश्यक है, जिसे हम पीआईएल दाखिल करके ही इन पर अंकुश पा सकते हैं जो हमने किया है। मनीष मिश्रा ने कहा कि इन परिस्थितियों में अति आवश्यक है कि आर्थिक रूप से जो अभिभावक लाचार हैं। उनकी इस लाचारी स्कूलों को समझना चाहिए। बैठक में मुख्य रुप से सूरज शर्मा, जुगल कुमार सिंह, प्रीति पांडे, सप्तमी झा, विवेक कश्यप आदि उपस्थित थे।

Bhagalpur news:समकालीन अभियान में 18 लोग गिरफ्तार

Posted: 10 Sep 2020 08:16 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा  रहे अभियान के तहत की गई करवाई के दौरान कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 09 लोगों को जेल भेजा गया। इस दौरान 08 ज़मानतीय वारंट और 06 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया। वहीं 35 लीटर देशी महुआ शराब, 05 जिंदा बम और 01 अपहृता को  बरामद किया गया। जबकि 1187 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 91 वाहनों से फाइन के रुप में 85, 000/- रूपये वसूले गए।

Bhagalpur News:राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर जताया विरोध

Posted: 10 Sep 2020 08:16 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में राजद कार्यालय श्रीरामपुर सुलतानगंज भागलपुर में बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ घर पर लाइट बंद कर लालटेन जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आज पूरे देश के सरकारी संस्थान रेलवे समेत 50 संस्थान को निजी करण कर दो करोड़ सरकारी कर्मचारी को हटाया गया। करोड़ों करोड़ मेधावी छात्र एवं काबिल युवक रोजगार के लिए भटक रहे हैं। छात्र युवाओं के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। अगर 2020 में तेजस्वी सरकार बनेगी तो सभी शिक्षित छात्र एवं बेरोजगार युवकों को निबंधन कर रोजगार दिया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा किया गया। जिसमें लाखों राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एवं शिक्षित नौजवान पंचायत प्रखंड और जिले में भाग लिए। इस कार्यक्रम में हर्षवर्धन कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार, अरुण चौधरी, प्रीतम कुमार, बृजेश कुमार, कुणाल कुमार, सुमन कुमार, प्रीतम कुमार ठाकुर, अमित कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे।


Bhagalpur News:समन्वय समिति की बैठक, परीक्षा को देखते हुए बीसीए के छात्रों के लिए खोला जाएगा हॉस्टल

Posted: 10 Sep 2020 08:16 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में गुरुवार को समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक कन्वेनर व साइंस डीन डॉ अशोक ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में टीएमबीयू में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा पूर्व छात्रावासों को बारी-बारी से खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 सितम्बर से बीसीए की होने वाली परीक्षा को देखते हुए पहले चरण में बीसीए के छात्रों के लिए ही छात्रावास खोला जाएगा। परीक्षा के दो दिन पूर्व अर्थात 14 सितम्बर से पहले चरण में केवल बीसीए के छात्रों के लिए ही छात्रावास को खोला जाएगा। पीजी छात्रावास को खोलने की सूचना छात्रों को बाद में दी जाएगी। बीसीए की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों टीएनबी, मारवाड़ी और एसएम कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखकर परीक्षा से दो दिन पूर्व छात्रावास खोलने के लिए निर्देश दिया जाएगा। छात्रावास को खोलने से पूर्व विश्वविद्यालय और नगर निगम स्तर से सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय स्तर से सभी छात्रावासों के लिए एक-एक सेनिटाइजेशन मशीन भी खरीदी जाएगी ताकि छात्रावासों को समय-समय पर संक्रमण मुक्त रखने के लिए केमिकल का छिड़काव भी कराया जाएगा। इसके लिए सभी छात्रावास के अधीक्षकों को कंटीजेंसी राशि दी जाएगी। समन्वय समिति के कन्वेनर डॉ अशोक ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय का सर्वोपरि उद्देश्य छात्र हित है। 16 सितम्बर से शुरू होने वाली परीक्षा के पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर मुक्कमल तैयारी की जा रही है। बैठक में डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल एके सिंह, प्रॉक्टर डॉ रामसेवक सिंह, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, एफओ एसएस अम्बष्ठ, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण सिंह व पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर उपस्थित थे।

Dumka News : अलचिकी ही संताली भाषा का स्वीकृत लिपि ,उस लिपि के बिना भाषा का विकास असंभव

Posted: 10 Sep 2020 08:16 AM PDT

ग्राम समाचार, दुमका: आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले प्रमंडल छेत्र में संताली भाषा का लिपि ओलचिकी का सरकारी काम काज में प्रयोग का मांग जोर पकड़ने लगा हैं ।साथ ही रोमन लिपि में संताली का कामकाज जारी रखने की मांग करनेबाले का यह पुतला दाहन जारी है ।बुधबार सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने शिकारीपाड़ा एबं रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी में बिशाल रैली का आयोजन कर विधायक सह पूर्ब कृषि मंत्री नलिन सोरेन के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल, बिरोधी दल के नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दाहन किया हैं ।बीते दिन विधायक श्री सोरेन ने सरकारी कार्य मे संताली भाषा का प्रयोग रोमन लिपि में कराने की मांग किया हैं ।भारतीय संविधान में संताली भाषा को आठवी सूची में शामिल किया है।साथ ही2005 में केंद्र सरकार  ओलचिकी लिपि को संताली भाषा का लिपि के रूप में मान्यता दिया हैं । भारतीय संविधान में किसी भी भाषा का एक ही लिपि मान्य हैं ।बिश्ब में संताली भाषा का यूनिकोड हैं, ic 50 - ic 7F यानि बिश्ब में अलचिकि लिपि ही संताली भाषा की लिपि के रूप में मान्य हैं ।संताली भाषा को आठवी सूची में शामिल करने के बाद रिज़र्व बैंक ने करेंसी में अन्य भाषा के साथ संताली को भी शामिल करने का निर्णय लिया हैं, जिसे अलचिकी लिपि में लिखने की अंतिम स्टेज पर हैं।केंद्रीय रेल मंत्रालय ने भाजपा नीत पूर्ब राज्य सरकार के आग्रह पर जमशेदपुर एबं दुमका स्टेशन में अलचिकी लिपि में लेखन कराया है ।राजधानी रांची के राजभवन में भी अलचिकी लिपि में लेखन कराया हैं । मार्च महीना में यहां जिले के सरकारी कार्यालय में हिंदी, अंग्रेजी के साथ संताली भाषा का लिपि में लेखन कराया हैं । यहां उलेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के पास पश्चिम बंगाल के सांसद बासुदेव आचार्य, आ से का के सुबोध हांसदा एबं अन्य दो प्रतिनिधि मिलकर संताली भाषा को आठवी सूची में शामिल करने का मांग किया था। उसी समय मैथिली, डोगरी, बोडो के साथ संताली को आठवी सूची में शामिल किया गया हैं ।संताली स्कलर काली दास मुर्मू के अनुसार पंडित रघुनाथ मुर्मू अलचिकी लिपि के जनक हैं, उस लिपि को विज्ञान सम्मत माना गया हैं ।उन्होंने एक बर्ग के द्बारा लिपि को धर्म के साथ जोड़ कर रोमन लिपि का मांग को सरासर गलत बताया है

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Rewari News : हर आंदोलन व संघर्ष में कांग्रेस पार्टी किसान भाईयों के साथ खडी है : कैप्टन अजय यादव

Posted: 10 Sep 2020 05:46 AM PDT



रेवाडी। पहले से बदहाल किसान को सरकार 3 अध्यादेशों के जरिए पूरी तरह पूंजी पतियों के हवाले करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसान भाईयों के साथ खड़ी है। सडक़ से लेकर सदन तक, विधानसभा से लेकर संसद तक किसान की आवाज़ को उठाया जाएगा। उक्त बातें कहते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी को बिना देरी के अपना वादा पूरा करते हुए किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी देनी चाहिए। जब तक किसान की पूरी लागत को ध्यान में रखते हुए एमएसपी तय नहीं होती, तब तक किसानों की आय नहीं बढ़ सकती। यादव ने कहा कि ये आंदोलन सिर्फ  किसान का ही नहीं है, इसमें मजदूर, आढ़ती और छोटे व्यापारी भी शामिल हैं। सभी का मानना है कि बिना एमएसपी के ये अध्यादेश किसानहित में नहीं हैं। अगर सरकार इन्हें लागू करना चाहती है तो सबसे पहले इसमें एमएसपी पर खऱीद का प्रावधान शामिल करना चाहिए। 


कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय अलग-अलग फसलों के एमएसपी में रिकॉर्ड 2 से 3 गुना की बढ़ोतरी हुई थी। हमारी सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए क़दम उठाए थे। लेकिन इस सरकार ने एमएसपी देने की बजाए किसान के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। 3 कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों का सीधा आरोप है कि बिना एमएसपी और किसी तरह के सरकारी नियंत्रण वाले इन अध्यादेश के जरिए मंडी और एमएसपी व्यवस्था को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है। बार-बार विरोध करने के बावजूद सरकार इन अध्यादेशों को तानाशाही तरीके से थोपना चाहती है। इसीलिए किसान को मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है और भाजपा सरकार कोरोना का डर दिखाकर उसकी आवाज़ को दबाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी किसान भाईयों की आवाज को दबने नही देगी और हर आंदोलन व संघर्ष में कंधा से कंधा मिलाकर किसान भाईयों का साथ देगी। 

Chandigarh News : युवा हल्ला बोल मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर पर बेरोज़गार युवा मनाएंगे जुमला दिवस : गोविंद मिश्रा

Posted: 10 Sep 2020 05:47 AM PDT

देश में व्याप्त भीषण बेरोज़गारी से निपटने में नाकाम मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। ताली-थाली और दिया-बाती कार्यक्रम के बाद अब एक और अनोखे ढंग से सरकार के विरोध की तैयारी हो रही है। 'युवा हल्ला बोल' ने देश भर के छात्रों और बेरोज़गार युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को जुमला दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। कोरोना महामारी को देखते हुए सब अपने अपने घरों से ही प्रदर्शन में हिस्सा लेकर व्यापक एकजुटता का संदेश दें।


17 सितंबर को जुमला दिवस मनाने के सवाल पर 'युवा हल्ला बोल' संयोजक अनुपम ने कहा कि भारी संख्या में आज देश के नौजवान मोदी सरकार के वादों को जुमला मानते हैं। सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को करोड़ों रोज़गार देने का सपना दिखाया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद बेरोज़गारी के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्मार्ट सिटी जैसे कई योजनाओं की घोषणा रोज़गार देने के लिए की गई, लेकिन सब मात्र नारे और घोषणाएं तक सीमित रह गई। हर हाथ को काम देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। इसी तरह जैसे ही पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया तो पूरी अर्थव्यस्था ही चौपट कर दी। हर नागरिक के खाते नें 15 लाख की बात को तो भाजपा ने खुलकर जुमला स्वीकार भी कर लिया था। इसलिए अब देश के युवा प्रधानमंत्री के जुमलों से त्रस्त हो गए हैं। लगातार प्रदर्शन किये जाने के बावजूद सरकार बेरोज़गारी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। बेरोज़गार युवा चीख चीख कर अपनी बात कह रहे हैं। थाली पीटकर अंधाधुंध निजीकरण से आगाह कर रहा है तो दिया जलाकर दिशा भी दिखा रहा है। लेकिन सरकार को न चीख सुनाई दे रही, न थाली की आवाज़ और न ही दियों की रौशनी दिखाई दे रही।

'युवा हल्ला बोल' के कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने कहा कि अब युवा मान चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज़्यादातर वादे जुमलों से ज़्यादा कुछ नहीं थे। ऐसे में उनके जन्मदिवस को जुमला दिवस की तरह मनाकर नौजवान "जॉब चाहिए, जुमला नहीं" का नारा लगाएंगे! जुमला दिवस पर बेरोज़गार युवा मोदी जी के किसी जुमले को कागज़ पर लिखकर जलाएंगे। साथ ही कसम खाएंगे कि अपने जीवन में भी वो कभी किसी तरह की जुमलेबाजी नहीं करेंगे और न ही झाँसे में आएंगे। युवाओं से अपील किया गया है कि वो कागज़ पर लिखे जुमले को जलाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करें। इस मुहिम के लिए 'युवा हल्ला बोल' ने अपने हेल्पलाइन 9810408888 पर तस्वीर और वीडियो भेजने का निवेदन किया है।

अनुपम ने कहा कि इस मुहिम से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर देश के युवा एक अच्छा गुण अपनाने का प्रण लेंगे। हर अभिभावक और बुजुर्गों को भी अपने घर के बच्चों से जुमलेबाजी न करने की कसम करवानी चाहिए। आने वाली पीढ़ी अगर गुमराह करने या व्यक्तिगत फायदे के लिए जुमलेबाजी करने की बजाए साफ स्पष्ट और ईमानदारी से अपनी बात रखेगी तो समाज का भला होगा। जुमला दिवस भारत को एक आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने में सहायक होगा।

Rewari News : डीसी ने किया वन स्टॉप सैंटर का औचक निरीक्षण, नदारद मिले कर्मचारी

Posted: 10 Sep 2020 05:47 AM PDT



रेवाड़ी, 10 सितंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) का औचक निरीक्षण किया, जिसमें एक पैरामैडिकल स्टॉफ को छोडक़र बाकि कर्मचारी नदारद मिले। डीसी ने सबसे पहले हाजरी रजिस्टर को देखा, जिसमें वन स्टॉप सैंटर की प्रशासक भी सैंटर में उपस्थित नहीं थी। डीसी ने कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी इस समय कार्यालय में उपस्थित नहीं है, उनका स्पष्टकरण मांगा जाएं तथा उसकी कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भी करें। डीसी ने निर्देश दिए कि शहर में वन स्टॉप सैंटर के डिस्पले बोर्ड लगवाएं जाएं ताकि लोगों को इस बारे पता चल सकें। उपायुक्त ने कहा कि वन स्टॉप सैंटर का मुख्य उद्देश्य हिंसा प्रभावित महिलाओं की मदद करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंसा से पीडि़त महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए देशभर में 'वन स्टाप सेंटर' खोले हुए है, जिनका मुख्य उद्देश्य पीडि़त महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में कायम रखना है।

Rewari News : डॉ0 अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना 2020-21 के आवेदन ऑनलाईन शुरू

Posted: 10 Sep 2020 05:47 AM PDT

रेवाड़ी, 10 सितंबर। अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग की डॉ अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना 2020-21 के आवेदन 11 सितम्बर 2020 से ऑनलाईन शुरू हो चुके है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन आवेदन   30 अक्टूबर 2020 तक किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, टपरीवास, विमुक्त जाति तथा अन्य पिछड़ी जाति के छात्र ही आवेदन कर सकते है। अनुसूचित जाति के विधार्थी 10वीं, 12वीं तथा स्नातक कक्षा के लिए छात्रवृति के आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित जाति के 10वी कक्षा के ग्रामीण छात्रों के लिए 60 प्रतिशत व शहरी छात्रों के लिए 70 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 12वीं कक्षा के ग्रामीण छात्रों के लिए 70 प्रतिशत व शहरी छात्रों के लिए 75 प्रतिशत तथा स्नातक के अनुसूचित ग्रामीण छात्रों के लिए 60 प्रतिशत व शहरी छात्रों के लिए 65 प्रतिशत अकं आवश्यक है।

डीसी ने बताया कि पिछड़ी जाति के विधार्थी केवल 10वीं कक्षा की छात्रवृति के लिए ही आवेदन कर सकेगें तथा 12 वी कक्षा के पिछड़े वर्ग के छात्र इस योजना के लिये पात्र नही होगें। बीसी-ए के ग्रामीण छात्रों के लिए 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत व शहरी छात्रों के लिए 70 प्रतिशत अंक आवश्यक है। बीसी-बी के ग्रामीण छात्रों के लिए 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक व शहरी छात्रों के लिए 80 प्रतिशत अंक आवश्यक है। जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने बताया कि आवेदन करने वाले छात्र का बैंक खाता चालू होना चाहिए वआधार से लिंक होना चाहिए। जिस कक्षा की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे है उससे अगली कक्षा का आई कार्ड (पहचान पत्र) लगाना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले छात्रों की परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आय प्रमाण पत्र 6 माह से पुराना नही होना चाहिए, व जिन छात्रों के पिता की मृत्यु हो चुकी है वो अपनी माता  के आय प्रमाण पत्र के साथ पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी साथ संलग्न करे तथा सभी दस्तावेजो की साफ-साफ सत्यापित प्रतियां ही अपलोड कराये एक से अधिक आवेदन ना करें अन्यथा आपके सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेगें। 

Rewari News : निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा-निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें

Posted: 10 Sep 2020 05:47 AM PDT



रेवाड़ी, 10 सितंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मॉडल टाऊन में निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाकर इस कार्य को जून 2021 तक पूरा करें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को निर्माणाधीन वृद्घाश्रम का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इसके निर्माण कार्य में जो देरी हुई है अब इसके कार्य को गति दें। डीसी ने कहा कि यदि कोई फंड की समस्या हो तो उनके संज्ञान में लाया जाएं ताकि इसके निर्माण कार्य में कोई देरी न हो सकें। उन्होंने बताया कि इस ओल्ड ऐज होम का कवर्ड एरिया 65132 स्केयर फिट है तथा यह तीन मंजिला आधुनिक भवन बनाया जा रहा है, जिसमें फिजिलयोथै्रपी सैंटर, डे-केयर सैंटर, ऑब्जर्वेशन रूम, एक्टिविटी रूम, डाईनिंग रूम, बहुउद्देशीय हॉल तथा प्रत्येक फ्लोर पर किचन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ बिजली से संबंधित कार्य को भी शुरू कराएं। डीसी ने बताया कि 12 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से तीन मंजिला भवन ओल्ड ऐज होम बनाया जा रहा है, जिसमें 184 बैड की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है। इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टिï से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग विरेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला, एसडीओ सुरेन्द्र कुमार, जेई मंजु भी उपस्थित रहें।

Rewari News : अवैध निर्माण करने वालों पर हुई तीन एफआईआर दर्ज

Posted: 10 Sep 2020 05:47 AM PDT

रेवाड़ी, 10 सितंबर। हरियाणा सरकार द्वारा घोषित नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण न हो इस संबंध में डीसी यशेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को नगर योजनाकार एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी हंसराज, डीटीपी नीलम शर्मा, क्षेत्रानुवेशक अनिल कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहें।

डीसी यशेंद्र ने निर्देश दिए कि अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण न हो उसके लिए विभाग द्वारा उचित कदम उठाए जाएं। अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए सभी विभाग तालमेल से कार्य करें।
  बैठक में बताया कि अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ तीन मुकदमे जिनमें एक-एक धारूहेड़ा, बावल व रेवाड़ी में दर्ज करवाए गए है। अगस्त माह में कोसली में तीन एकड़ में अवैध कॉलोनी पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई तथा विभाग द्वारा भविष्य में अवैध निर्माण पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग द्वारा नियन्त्रित क्षेत्र धारूहेड़ा व कोसली को हरियाणा अर्बन एरिया एक्ट 1975 की धारा 7ए लागू किया गया है जो भविष्य में रजिस्ट्ररी करवाने से पूर्व डीटीपी कार्यालय से अन आपत्ति पत्र प्राप्त करेगा।
घोषित नियंत्रित क्षेत्रों में बिना अनुमति नहीं करें निर्माण
  डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण करने व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध डीटीपी विभाग द्वारा निर्माण को गिराया जा सकता है। इस प्रकार के अपराध के लिए न्यायालय द्वारा 3 वर्ष तक के कारावास या 10 से 50 हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान भी है। इसलिए आम लोगों को सचेत किया जाता है कि वे नियंत्रित क्षेत्रों या नगरीय क्षेत्रों में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा चंडीगढ से अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण, पुर्ननिर्माण या अनाधिकृत कॉलोनी की स्थापना न करें व ऐसी अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें।
डीटीपी कार्यालय के साथ ही वेबसाइट पर प्राप्त करें जानकारी
  डीसी ने बताया कि उक्त अधिनियमों से संबंधित कोई भी जानकारी व सूचना प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार के कार्यालय में हुडा भवन, प्रथम तल, सेक्टर -1 रेवाड़ी से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा रेवाड़ी जिले में घोषित नियंत्रित क्षेत्र या नगरीय क्षेत्रों की सूचना विभाग की वेबसाइट http://www.tcpharyana.gov.in  पर प्राप्त की जा सकती है।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 10 सितंबर : वीरवार 81 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 67 हुए ठीक :

Posted: 10 Sep 2020 05:50 AM PDT

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 52612 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4290 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3693 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 571 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 47542 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 780 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 571 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 35 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 505 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 81 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 41 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, 5 बावल, 2-2 गुमिना, खरखड़ा, बासदूधा, गुरावड़ा, नाहड़, भाड़ावास, सुठानी एक-एक मोहदीनपुर, डूंगरवास, टांकड़ी व आसियाकी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 67 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 29 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 6 बावल, 5 कोसली, 3 सुठानी, 2-2 बोलनी, आसलवास, लिसान, नैचाना व नांधा तथा एक-एक बधराना, बासदूधा, गुमिना, खेड़ा आलमपुर व गढ़ी से संबंधित हैं।

GoddaNews: उपायुक्त ने जनता की फरियाद को समाधान हेतु संबंधित विभाग को भेजा

Posted: 10 Sep 2020 08:18 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 10.09.2020 दिन गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 12 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की जिसको उपायुक्त के द्वारा सभी शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त  गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन,रोजगार, संवधित आवेदनों पर उपायुक्त के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।

 


 

Godda News: video- ललमटिया चौक को बदल कर नए डकैता चौक का किया गया उद्घाटन

Posted: 10 Sep 2020 03:10 AM PDT


ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया चौक में डकैता ग्राम प्रधान के हाथों से नारियल फोड़ कर डकैता नए चौक का उद्घाटन किया। 

Pages