ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Dumka News: महिला स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान पर सत्ताधारी दल के बिचोलिये का कब्जा
- Bhagalpur News: अकबरनगर में ऑटो चालक का पीछा कर मारपीट व छिनतई
- Sahibganj News; झारखण्ड सरकार के लैंड म्यूटेशन बिल के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिल की प्रति को जलाया!
- Sahibganj News; भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन माँ बायसी मंदिर में संध्या महाआरती से की!
- Pakur News: महेशपुर आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का प्रथमिकी दर्ज।
- Pakur News: महेशपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई ने सदस्यता अभियान चलाया।
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने करीब 8 क्विंटल अवैध कोयला लदे दो बाइक को जब्त किया।
- Pakur News: महेशपुर पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवतियों की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
- Pakur News: जिले में और 09 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Bhagalpur News:भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, कार्यकर्त्ताओं से की एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील
- GoddaNews: कल का गुलशन आज बन गया उजड़ा चमन
- GoddaNews: गांधी नगर (गोड्डा) में दूर्गा पूजा कमिटी का गठन किया गया
- Pathargama News: भाजपाईयों ने झारखंड लैंड मोटेशन बिल का विरोध किया
- Rewari News : आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही सट्टे का बाजार हुआ गर्म। सट्टे के खेल पर रोक लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करें लोग : केशव चौधरी
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 20 सितंबर : रविवार 67 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 83 हुए ठीक :
- Dumka News : कोरोना संक्रमण के शिकार हुए पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा
- Bhagalpur News:मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत ‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’ कार्यक्रम का आयोजन
- Dumka News : एस पी कॉलेज मैदान में चल रहा पतंजलि योग शिविर
- Pakur News: जिले के 1,86,000 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य
- Pakur News: कोरोना को दी मात, 14 को भेजा गया घर
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में धान की धमाकेदार पैदावार से किसान वर्ग हैं गदगद
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक, दिया जरूरी दिशा निर्देश
| Dumka News: महिला स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान पर सत्ताधारी दल के बिचोलिये का कब्जा Posted: 20 Sep 2020 09:23 PM PDT ग्राम समाचार दुमका। अबुआ दिशम ,अबुआ राज संताली शब्द का अर्थ हमारा देश हमारा राज । इस अबुआ राज के रानीश्वर प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के दो आदिबासी महिला स्वयं सहायता समूह संचालित जनबितरण प्रणाली दुकान पर बिलकांदी गांव के नेता किस्म के बिचोलिये कब्जा कर रखा हैं ।चायचंपा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष प्रमिला टुडू एबं महिला स्वयं सहायता समूह, जामजुड़ी के अध्यक्ष लीलमुनी टुडू ने शनिबार जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी को आबेदन देकर बिलकांदी गांव के बिचोलिये सत्यजीत शील के उपर पीडीएस दुकान पर कब्जा कर लेने का आरोप लगायी हैं ।पीडीएस दुकानदार लीलमुनी ने शिकायत की हैं कि सत्यजीत ने दुकान का लाइसेंस, समूह का बैंक खाता, बितरण पंजी एबं उसकी आधार कार्ड अपने कब्जा में रखा हैं ।समूह के अध्यक्ष लीलमुनी को बिना किसी सूचना के मनमानी ढंग से पीडीएस दुकान का संचालन कर रहा हैं।आगे लिखी हैं कि बितरण पंजी एबं अन्य कागज मांगने पर सत्यजीत ने जेल भेज देने का धमकी दे रहा हैं।इतना ही नहीं जामजुड़ी गांव के पीडीएस दुकान का अनाज, किरासन तेल बिलकांदी गांव के अपने घर मे रखता हैं।कांजीहाड़ा गांव के चायचंपा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष प्रमिला ने डीसी को आबेदन देकर सत्यजीत के नाम पर समूह पर कब्जा कर नियम बिरुद्ध बिलकांदी गांव में पीडीएस दुकान चलाने का आरोप लगायी हैं । बतायी हैं कि यहा प्रखंड कार्यालय में सत्ताधारी दल के नाम पर , शील का दबदबा चलता हैं, उसने प्रमिला को समूह से निकल देने का भी धमकी दिया हैं ।दोनों महिला ने बतायी हैं कि इससे पूर्व इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुण्डलना एबं जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्वर्ट बिलुंग को दी हैं।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुण्डलना ने बताया हैं कि मामला संज्ञान में आया हैं।पूर्ब में भी कई समूह की संचालन में गड़बड़ी की शिकायत आया हैं।जिसकी जांच चल रहा हैं।समूह के अध्यक्ष एबं सचिव को महिला प्रसार पदाधिकारी से समूह का प्रतिबेदन सत्यापित कर जमा देने कहा गया हैं ।पीडीएस दुकान बिचोलिये द्बारा संचालित पाये जाने पर लाइसेंस रदद कर दिया जायेगा । गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका) | ||
| Bhagalpur News: अकबरनगर में ऑटो चालक का पीछा कर मारपीट व छिनतई Posted: 20 Sep 2020 08:50 PM PDT
| ||
| Posted: 20 Sep 2020 11:26 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज झारखण्ड प्रदेश भाजपा के निदेशानुसार साहिबगंज मे विवेकानंद चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के लैंड म्यूटेशन बिल के विरोध में बिल की प्रति को जलाकर इस बिल का पुरजोर विरोध किया।इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष रामानंद साह ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा लाया गया यह म्यूटेशन बिल झारखण्ड के मूल वासियों का शोषण करने वाला है। आज के इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष रामानंद साह, मनोज पासवान,रमेश कुमार, पंकज चौधरी, सुनील सिंह,माणिक कुमार सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर बिल का विरोध किया। | ||
| Posted: 20 Sep 2020 10:41 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश द्वारा निदेशित कार्यक्रम सेवा सप्ताह के आज अंतिम दिन भाजपा युवा मोर्चा साहिबगंज के सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में संत जेवियर रोड स्थित माँ बायसी मंदिर में संध्या महाआरती की।इस अवसर पर युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने माँ बायसी मंदिर में फल-फूल से पूजा अर्चना की और माँ बायसी से इस आपात स्थिति कोरोना से देश के लोगों को निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की,साथही मंदिर में ही माँ के भोग हेतु प्रसाद तैयार कर पूजा पश्चात उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण की। | ||
| Pakur News: महेशपुर आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का प्रथमिकी दर्ज। Posted: 20 Sep 2020 10:40 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के गिरिपानी गांव में आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। उक्त मामले को लेकर वादी राजेंद्र किस्कु, पिता-जगरनाथ किस्कु ने महेशपुर थाने में दो अभियुक्त बीरबल मुर्मू, फादर किस्कु गिरिपानी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 18 सितंबर का है। वादी राजेंद्र किस्कु के लिखित आवेदन के आधार पर थाने में उपरोक्त दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में भादवि की धारा 323, 325, 504, 34 के तहत थाना कांड संख्या 154/20 दिनांक 19/9/20 को दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महेशपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। | ||
| Pakur News: महेशपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई ने सदस्यता अभियान चलाया। Posted: 20 Sep 2020 10:33 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई ने रविवार को सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें ऑनलाइन के माध्यम 25 कार्यकर्ता ने सदस्यता ग्रहण किया। इस अभियान में मुख्य रुप से जिला संयोजक धनंजय साह जिला सह संयोजक लखन साहा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की राय सहित प्रमोद, सोनू, राजीव, करण, बिक्की, आलोक समेत अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: महेशपुर पुलिस ने करीब 8 क्विंटल अवैध कोयला लदे दो बाइक को जब्त किया। Posted: 20 Sep 2020 10:25 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव के दुर्गा मंदिर के पास रविवार सुबह पुलिस निरीक्षक महेशपुर सुरेन्द्र रविदास और थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने पुलिस बल के साथ करीब 8 क्विंटल अवैध कोयला लदे दो बाइक को जब्त किया है। हर बार के तरह इस बार भी पुलिस को देखते ही कोयला लदे बाइक को छोड़कर बाइक चालक रफूचक्कर हो गया। जब्त बाइक तथा अवैध कोयले को महेशपुर थाने में रखा गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 20 Sep 2020 10:21 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर पोषण माह के तहत प्रखण्ड के कानिझाड़ा, चापतुरा, मंजराबाड़ी, शहरग्राम आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवतियों की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका शांति सुनी मरांडी व पिरामल फाउंडेशन के बिटीओ मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही पिरामल फाउंडेशन के बिटीओ अरशद अली ने गर्भवती व धातृ महिलाओं को एक हजार दिनों के महत्व को समझाया। महिलाओं को जानकारी देते हैं बताया कि एक हजार दिन गर्भवस्था से शुरू होकर बच्चे का जन्म होने के बाद दो साल तक का होता है। जिसमें माता को खास ध्यान रखना पड़ता है। गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन करने से गर्भस्थ शिशु का विकास सही होगा और बच्चा स्वस्थ पैदा होगा। साथ ही गर्भवती भी स्वस्थ रहेगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण के संबंध में कई जानकारी दिए। साथ ही उन्होंने 15 से 30 सितंबर तक चलने वाले विश्व कृमि दिवस तथा 20 से 22 सितंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूक किया। मौके पर शहरग्राम जल सहिया रुक्मणी देवी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रोमिला कोलंबो, मीठ देवी, विक्टोरिया बहमनी सहित अन्य उपस्थित थीं। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: जिले में और 09 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 20 Sep 2020 10:16 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने रविवार को जिले में नौ कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव छह पुरूष एवं तीन महिला है। मिला कोरोना पॉजिटिव एक महेशपुर प्रखंड का, सात अमड़ापाड़ा प्रखंड का एवं एक हिरणपुर प्रखंड का रहने वाला है। इनकी उम्र 15 से 38 वर्ष के बीच है।मिले नए नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 57 है। उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Posted: 20 Sep 2020 09:10 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का रविवार को भागलपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा गनगनीया चौक पर भागलपुर के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद सुल्तानगंज में महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। उसके उपरांत प्रत्येक चौक चौराहे पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने प्रिय नेता को देखने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी। यहां सेउसके्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का काफिला भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे। राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन पत्रकार वार्ता हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह ही यहां की जनता ज्यादा से ज्यादा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीता कर सदन भेजने का कार्य करेगी। भागलपुर हवाई जहाज उड़ने के ऊपर उन्होंने कहा कि यहां का एयरपोर्ट छोटे प्लेन के लिए उपयुक्त है। लेकिन भागलपुर को जरूरत है यहां से बड़े-बड़े विमान उड़े। यहां से आदमी विदेश तक की यात्रा करें। इसके लिए प्रयासरत हैं। अभी मोदी जी ने भागलपुर को विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल देने का जो काम किया है। इसके साथ ही कल कोसी पर फूल के साथ मिसिंग लिंक रोड का भी शिलान्यास होगा। यह दोनों शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। यहां की जनता जिसे भी एनडीए के तरफ से टिकट दिया जाएगा उसे भारी मतों से विजयी बनाकर सदन भेजा जाएगा। संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने की और धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह ने की। इस अवसर पर हरिवंश मनीष सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी नरेश चंद्र मिश्र, पवन मिश्रा, कन्हाई मंडल, दिलीप निराला, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, अभिनव कुमार देवव्रत घोष, संजीव कुमार, बंटी यादव, मृणाल शेखर, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, रोशन सिंह, माला सिंह, पूनम सिंह, कुमकुम देवी, शबाना आजमी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। | ||
| GoddaNews: कल का गुलशन आज बन गया उजड़ा चमन Posted: 20 Sep 2020 06:26 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्टः- गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत बाराबांध गांधीग्राम स्थित गदाधर मिश्र स्मारक निधि खादी ग्रामोद्योग के सौजन्य से तत्कालीन प्रशासक रत्नेश्वर बाबू के निर्देशन में 70 के दशक में गांधीग्राम के बगल गीर निस्तरा पंचायत के औराटांड़ मौजा में लगभग 7 एकड़ भू-भाग पर बनाया गया जयप्रकाश उद्यान वर्तमान में रखरखाव के अभाव में उजाड़ बियावान में तब्दील हो गया है।कभी गोड्डा जिले के फूलों से सजे खूबसूरत अतीत के पन्नों में जयप्रकाश उद्यान का नाम काफी दिलचस्प आकर्षक के रूप में दर्ज था।नजर भर कर देखने के लिए जिले भर से लोग यहां आया करते थे।उस वक्त काफी खूबसूरत पिकनिक स्पॉट के रूप में इसका नाम अग्रगण्य था।सैलानी यहां आकर अपने को धन्य समझते थे।कई माली लगातार दिन रात इसे सजाने संवारने में लगे रहते थे।परंतु अचानक गदाधर मिश्रा स्मारक निधि की कार्यकलाप ठप हो जाने के चलते जयप्रकाश उद्यान के रखरखाव पर ग्रहण लगना शुरू हो गया।माली को वेतन नहीं मिलने लगा जिसके चलते माली लोग एक-एक कर निकलते चले गए।बस यही से जयप्रकाश उद्यान का दूर्दिन शुरू हो गया।जयप्रकाश उद्यान का मुख्य दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया गया।सैलानियों का आना जाना बंद हो गया। धीरे-धीरे यह उपवन उजाड़ बियावान में बदल गया।उद्यान की सुरक्षा के लिए उद्यान को चारों ओर कटीले तारों से घेर दिया गया था।कटीला तार जर्जर होकर जगह-जगह से टूट कर गिर गया है।कटीले तारों के घेरे के अंदर वृक्ष लगाए गए थे जो अब जयप्रकाश उद्यान के घेराबंदी की भूमिका में सर झुकाए इस तरह खड़ा है जैसे वह अपने उद्धार के लिए किसी मसीहा का इंतजार कर रहा हो। जयप्रकाश उद्यान की रक्षा के लिए लोगों ने कई दरवाजे खटखटाए परंतु अब तक कोई भी नतीजा निकल कर सामने नहीं आ पाया है|आज से 4 माह पूर्व बुद्धिजीवी जागरण मंच झारखंड प्रदेश औराटांड़ के महासचिव डॉ बिंदु कुमारी ने तत्कालीन उपायुक्त किरण पासी को आवेदन देकर जयप्रकाश उद्यान के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई थी।लेकिन उनकी तबादला हो जाने के कारण मामला खटाई में पड़ गयी।अब लोग गोड्डा के नए उपायुक्त भोर सिंह यादव की तरफ इस नियत से टकटकी लगाए देख रहे हैं ताकि जयप्रकाश उद्यान का जीर्णोधार हो सके।एक बार फिर पूर्व की भांति खुशबू फैला सके।मालूम हो कि अगर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जयप्रकाश उद्यान को पुष्प वाटिका से सजाते हुए फलदार एवं हर्बल उद्यान लगाकर इसका जीर्णोद्धार करने से एक तरफ जयप्रकाश उद्यान अपनी खोई हुई पुरानी खूबसूरती पा लेगा तो दूसरी तरफ सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। इतिहास खुद को दोहराता है।इसी उदाहरण को लोग सच में बदलते देखने के लिए उत्सुक हैं।ऐसे में अब देखना यह है कि लोगों की मंशा कब पूरी होती है। | ||
| GoddaNews: गांधी नगर (गोड्डा) में दूर्गा पूजा कमिटी का गठन किया गया Posted: 20 Sep 2020 06:12 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्टः- स्थानीय गांधी नगर दुर्गा मंदिर गोड्डा के प्रांगण में आम सभा आहूत कर सर्वसम्मति से पुरानी दुर्गा पूजा समिति को भंग कर नया दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया।नवगठित दुर्गा पूजा कमेटी में संजय यादव को अध्यक्ष, विनय पंडित उर्फ विक्रम को उपाध्यक्ष, गौतम पंडित को सचिव तथा चंदन सिंह को उप सचिव, अजय कुमार उर्फ देवानंद को कोषाध्यक्ष तथा उदेश्वर पंडित को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही सत्यकाम राहुल, कमल देव प्रसाद सिंह, बलराम यादव, अजय यादव को कार्यालय मंत्री बनाया गया। | ||
| Pathargama News: भाजपाईयों ने झारखंड लैंड मोटेशन बिल का विरोध किया Posted: 20 Sep 2020 06:02 AM PDT
ग्राम समाचार, पथर गामाः- पथरगामा भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित के नेतृत्व में झारखंड लैंड मोटेशन बिल 2020 के विरोध में बिल की प्रतियां लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया तथा बिल की प्रतियों को जलाया गया।लोगों ने नारा लगाते हुए धमकी दी कि इस बिल को सदन के पटल पर नहीं रखने दिया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा झारखंड लैंड मोटेशन बिल 2020 को काला कानून का दर्जा दिया गया है। -:अमन राज, पथरगामा:- | ||
| Posted: 20 Sep 2020 04:48 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : आईपीएल मैच शुरू होने के बाद रेवाड़ी में अब सटोरियों का बाजार गर्म हो गया है। आईपीएल मैच पर लाखो करोडो रुपये के सट्टे लगाए जाते है। हलांकि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर समय समय पर सट्टे पकडे जाते है लेकिन फिर भी सट्टे का खेल बदस्तूर जारी रहता है इस सम्बन्ध में एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा सीआईए और सभी पुलिस थानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। इस बारे में भाजपा नेता और पंचनद सेवा समिति के जिलाध्यक्ष केशव चौधरी द्वारा लोगो से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि आईपीएल मैच पर सट्टे लगाने की कहीं भी कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये केशव चौधरी ने इस बारे में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल से मिलने की बात कहते हुए एसपी के मोबाइल नंबर और अपने मोबाइल नंबर सार्वजानिक किये है ताकि सट्टे के काले धंधे पर रोक लगाई जा सके. | ||
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 20 सितंबर : रविवार 67 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 83 हुए ठीक : Posted: 20 Sep 2020 04:41 AM PDT रेवाड़ी, 20 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 62050 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5004 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4527 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 451 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 56488 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 558 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 451 एक्टिव केस हैं, इनमें 26 विभिन्न अस्पतालों में व 44 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 381 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 67 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 24 रेवाड़ी शहर,9 धारूहेड़ा, 7 बावल, 3 रोहड़ाई 2-2 नाहड़, सहारनवास व गढ़ी तथा एक-एक असदपुर, बालावास अहीर, ढोकी, हजारीवास, जाटूसाना, कालूवास, खिजुरी, लाखनोर, मोहदीनपुर, सांझरवास, सुमाखेड़ा, टांकडी, कसौला, खरखड़ा, खटावाली, मीरपुर, राजगढ़ व रामगढ़ से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 83 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 41 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, 7 बावल, 2-2 गुमिना, खरखड़ा, बासदुधा, गुरावड़ा, नाहड़, भाड़ावास व सुठानी, तथा एक-एक मोहदीनपुर, डुंगरवास, टांकडी व आसियाकी से संबंधित हैं। | ||
| Dumka News : कोरोना संक्रमण के शिकार हुए पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा Posted: 20 Sep 2020 04:22 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका। दुमका-एसपी अंबर लकड़ा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.इसकी जानकारी जिले के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने दी है. एसपी के कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा और डीएसपी विजय कुमार होम आईसोलेशन में चले गए है। गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, दुमका। | ||
| Bhagalpur News:मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत ‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’ कार्यक्रम का आयोजन Posted: 20 Sep 2020 04:20 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड के तरछा गांव में रविवार को मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत किसानों के लिए ''प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ॰ आर॰के॰ सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा और डॉ॰ आर॰एन॰ सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्व प्रथम कुलपति निदेशक प्रसार शिक्षा एवं सह निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा दामूचक, लौंगाई एवं तरछा में तकनीकी प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ॰ विनोद कुमार वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र सबौर द्वारा उपस्थितियों एवं किसानों का स्वागत किया तथा मौसम अनुकूल कृषि अन्तर्गत चयनित गाँवों यथा गोराडीह प्रखण्ड के दामूचक, तरछा, कासिमपुर, लौंगाई, गोडा एवं सन्हौला प्रखण्ड के सकरामा गाँव में तकनीकी प्रदर्शन की जानकारी दी गई। जानकारी के क्रम में उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम में मेढ़ पर मक्के की 15 एकड़, धान की सीधी बुवाई 197.5 एकड़ और लेजर लैंड लेवलर से खेत समतलीकरण 100 एकड़ में किया गया। जल संचयन एवं मेढ़बंदी 78 एकड़ और वैकल्पि सुखा एवं गीला द्वारा धान की खेती 78 एकड़ में किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि रबी मौसम में मेढ़ पर मक्का की बुवाई 150 एकड़, शून्य जुताई से गेहूँ की बुवाई 500 एकड़, मेढ़ पर गेहूँ 50 एकड़, मेढ़ पर मक्का एवं आलू की अन्तर्वर्ती खेती 200 एकड़, शून्य जुताई से मसूर की बुवाई 50 एकड़, शून्य जुताई से चना की बुवाई 50 एकड़, मेढ़ पर सरसों की खेती 75 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे आप किसान भाईयों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर किसान अशोक यादव, भगवान यादव, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुशवाहा ने योजना अनुभवों को को अन्य किसानों के बीच बाँटा। इस अवसर पर डॉ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ॰ आर॰के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ॰ आर॰एन॰ सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षण, शोध, प्रसार यथा नवनीनम तकनीक, गुणवत्तायुक्त बीज, तकनीकी पत्रिका एवं वीडियों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास करती रहती है। उन्होंने कहा यह परियोजना युवाओं को कृषि से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है। आज युवा कृषि से विमुख हो रहे है एवं रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों एवं देशों की ओर पलायन कर रहे है। उन्हें संसाधन एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराकर कृषि कार्य की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में आपार संभावनाएँ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर सदैव आप किसानों भाईयों के सहयोग के लिए तत्पर है। यदि आपकों कोई समस्या आती है तो आप हमारे पास आये, हम यथासंभव आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत मौसम अनुकूल कृषि योजना का संचालन किया जा रहा हैं। इस योजना से किसानों की लागत कम करने, समय की बचत एवं आय में वृद्धि के लिए वैज्ञानिक एवं यांत्रीकरण विधि से खेती की तकनीकी प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया जाना है। इससे उनके कृषि कार्यों यथा आर्थिक कमी, बाजार की समस्या का निराकरण होगा, साथ ही अच्छी आमदनी भी होगी। उन्होंने कहा जलवायु परिवर्त्तन की समस्या का हर कोई सामना कर रहा है और आने वाले समय यह समस्या और बढ़ता जाएगा। जलवायु परिवर्त्तन का ही परिणाम है कि आज बहुत सारे लोग पानी की समस्या से जुझ रहे है। क्योंकि दिन प्रति दिन जल स्तर नीचे जा रहा है। किसान को आने वाले समय में कृषि में जल की समस्या से जुझना होगा। इसके लिए किसानों को स्मार्ट होना होगा एवं आधुनिक कृषि पद्धति को अपनाना होगा। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई॰ पंकज कुमार एवं शस्य विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ॰ अजय कुमार मौर्य द्वारा समसमायिक जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं किसानों के साथ चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ॰ आशीष चौरसिया, अल्काज्योति शर्मा, शशि कान्त सहित ''मौसम अनुकूल कृषि योजना'' के चयनित गाँवों के 280 किसान एवं महिला किसानों ने भाग लिया। | ||
| Dumka News : एस पी कॉलेज मैदान में चल रहा पतंजलि योग शिविर Posted: 20 Sep 2020 03:01 AM PDT ![]() ग्राम समाचार, दुमका।पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के रविवार दसवें दिन में योग शिक्षक संतोष गोस्वामी द्वारा विशेषकर मोटापा व मधुमेह के रोगियों के लिए योगाभ्यास कराया। जिसमे पादहस्तासन त्रिकोणासन कटिचक्रासन ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन एक पाद चक्रिकासन द्विपाद चक्रिकासन अर्ध हलासन पवनमुक्तासन के साथ प्राणायाम अनुलोम-विलोम भ्रामरी भस्त्रिका कपालभाति उद्गीथ उज्जायी आदि का अभ्यास सहज रूप से अभ्यास कराया । योग शिविर के माध्यम से श्री गोस्वामी ने योग साधकों को बताया कि नियमित इन आसनों व प्राणायाम का अभ्यास से शरीर में शुगर प्रेशर व मोटापा जैसे लोगों रोगों से मुक्ति मिल सकता है इसके लिए सभी अपने घरों में समय निकालकर योग अभ्यास करें। योग साधकों ने भी तन्मयता के साथ सभी योगासनों को किया । इस मौके पर सहयोग शिक्षक संभू रजक पतंजलि महामंत्री पूनम भगत वॉलीबॉल के सचिव जिला सचिव मुकेश कुमार वार्ड सदस्य पवन केसरी, मधुकर दत्ता, किरण कुमारी रेखा कुमारी अनु कुमारी रुचि सा कुमारी अनुपमा वर्मा प्रेमलाल यादव परमानंद मंडल रंजन कुमार संदीप शाह आदि उपस्थित रहे। | ||
| Pakur News: जिले के 1,86,000 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य Posted: 20 Sep 2020 01:53 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में रविवार को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है शनिवार को वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में एएनएम एवं अन्य कर्मचारी बनाए गए सब डिपो पर पहुंचे विशेष पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जिले में 20 से 22 सितंबर तक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी 20 सितंबर को बूथों में तथा 21 व 22 सितंबर को वंचित रह गए बच्चों को पोलियो ड्राप दी जाएगी प्रखंड व शहरी क्षेत्र में पोलियो ड्राप पिलाने के लिए कुल 1108 बूथ बनाए गए हैं जिले के 1,86,000 बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 2,211 वैक्सीनेटरों एवं 268 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोविड – 19 को लेकर विशेष एहतीहात बरती जा रही है सभी वैक्सीनेटर पीपीई कीट पहनकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगे इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखना है पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार ने बैठक कर सभी संबंधितों को जरूरी दिशा – निर्देश दिए। | ||
| Pakur News: कोरोना को दी मात, 14 को भेजा गया घर Posted: 20 Sep 2020 01:48 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को जिले में कोरोना के 14 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 14 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 38 है। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। | ||
| Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 20 Sep 2020 01:31 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच शनिवार को पोषाहार का वितरण किया गया सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया।उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। | ||
| Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में धान की धमाकेदार पैदावार से किसान वर्ग हैं गदगद Posted: 20 Sep 2020 01:07 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में बीते वर्ष की तुलना इस वर्ष धान की फसल की पैदावारी बेहतर होने से किसान वर्ग के लोग काफी गदगद हैं। क्षेत्र के किसानों की मानें तो पूर्व के साल में वर्षा कम होने की वजह से किसानों को धान की फसल ना के बराबर होने से आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा था। क्षेत्र के सभी गांव टोला मुहल्ला के खेतों में किसानों द्वारा अपने-अपने खेतों में लगाई गई धान की पैदावार बेहतर होने से किसान वर्ग के लोगों में हर्ष व्याप्त है। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बीते वर्ष नाम मात्र के लिए वर्षा होने से धान की फसलों को काफी नुकसान हुआ था जिससे किसान वर्ग के लोगों की कमर तोड़ने का काम किया था। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा बड़े उत्साह के साथ सालभर के जुगत को लेकर अपने खेतों में धान की फसल बुवाई किया गया था लेकिन बीते वर्ष कम बारिश के वजह से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक संकट में लाकर खड़ा कर दिया था। किसानों का कहना है कि बीते वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में धान की पैदावार काफी बेहतर है बीते वर्ष हुए आर्थिक क्षति का भरपाई होने की संभावना दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के किसानों की माने तो धान की फसल ना सिर्फ किसान वर्ग के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार करने का काम करती है बल्कि धान की बेहतर पैदावारी से किसान वर्ग के परिवार वालों की जीवन में खुशहाली भर देता है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Posted: 20 Sep 2020 01:03 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया आगामी 20 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया, बैठक में सिविल सर्जन ने विशेष पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की चिकित्सा प्रभारी डॉ नवल कुमार ने बताया कि अभियान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है सिविल सर्जन ने कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी अपने जिम्मेवारी पूर्वक काम करें। लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी । अभियान के तहत कोविड – 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का अनुपालन हो इसे सभी सुनिश्चित करेंगे जरूरत अनुसार सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित करते हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएं ध्यान रखा जाय कि एक भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित नहीं रहे उन्होंने ट्रांजिट टीम को विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सभी बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने की हिदायत दी सिविल सर्जन ने अभियान के दौरान कर्मी पोलियो खुराक पिलाने वाले कर्मी अपने निर्धारित ड्रेस कोड में ही रहे उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम अभिभावकों को नियमित टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का भी कार्य करें। सभी बूथों पर पोलियो खुराक उपलब्ध कराने के लिए 13 सब डिपो बनाया गया है । उल्लेखनीय हो कि जिले में आगामी 20 से 23 सितंबर तक विशेष पल्स पोलियो अभियान प्रस्तावित है पहले दिन बूथवार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा जबकि दूसरे – तीसरे दिन डोर टू डोर जाकर पोलियो खुरक पिलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 143 बूथ बनाया गया है जिसमें प्रखंड के 16500 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य है। मौके पर डॉक्टर गंगा शंकर, डॉ मंजर आलम, एएनएम ज्योति, नित्य कुमार पाल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



















