ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: चिल्ड्रेन क्लब को किया बाल अधिकार के प्रति जागरूक
- Godda News: video- छात्रा से यौन शोषण आरोपी प्राचार्य जिला न्यायालय में किया सिलेंडर, भेजा गया जेल
- Godda News: 30 सितंबर कोल इंडिया लिमिटेड को 8 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौपेंगे, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ आंदोलन कर 8 अक्टूबर को मनाएंगे विरोध दिवस
- Pakur News: महेशपुर सीओ के उपस्थिति में लैम्प्स कार्यालय में लगे ताले को तोड़ा गया।
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: महेशपुर कुद्दुस शेख का पीएम आवास योजना गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को देने का मामला उजागर डीसी से की जांच की मांग
- Pakur News: हिरणपुर पशु व्यपारी से डेढ लाख रुपया लूट लेने का तीन अपराधियो के विरुद्ध मामला दर्ज
- Pakur News: महेशपुर बीते 30 जुलाई को दुकान से 15 हजार रुपया चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- Pakur News: महेशपुर 30 जुलाई को रंगदारी मांगने को लेकर दो आरोपि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- Pakur News: कोरोना को दी मात, 05 को भेजा गया घर
- Pakur News: महेशपुर प्रखण्ड में 1090 लोगो को लिया गया कोविड 19 का सैम्पल.
- Pakur News: महेशपुर सरकारी नाले को तोड़कर घर बनाए जाने से दो पक्षो के विवाद को लेकर सीओ ने बातचीत कर समाधान किया।
- Pakur News: विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हुआ कोविड – 19 टेस्ट
- Pakur News: अमड़ापाड़ा पंचायत सचिवालय भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण।
- Pakur News: विशेष पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
- Pakur News: महेशपुर अनुमंडल बनने की जगी उम्मीद-विधायक प्रो स्टीफन मरांडी
- Pakur News: जिले में और 04 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: पाकुड़िया थाना, एसबीआई गनपुरा पादपहाड़ी में कैम्प लगाकर 800 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल.
- Pakur News: पाकुड़िया में झमाझम बारिश से किसानों के सिर पर चिंता की लकीर
- Bhagalpur News:रोशन सिंह बने भाजपा भागलपुर के जिला उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
- GoddaNews: उपायुक्त ने जनता दरबार में 88 लोगों की फरियाद सुनी
- GoddaNews: किशोरियों को प्रतीदिन लगभग 2200 कैलोरी की होती है आवश्यकता- डाॅ प्रगतिक
- Sahibganj News;आज स्वदेशी जागरण मंच ने उद्यमी सम्मान समारोह का किया आयोजन!
- Bhagalpur News:46 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साईकिल का किया गया वितरण
- Bhagalpur News:विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
GoddaNews: चिल्ड्रेन क्लब को किया बाल अधिकार के प्रति जागरूक Posted: 22 Sep 2020 09:30 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत चतरा पंचायत के कमरा बांध एवं बरमसिया गांव के चिल्ड्रन क्लब के बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वर्ल्ड विज़न के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसमें कमरा बांध एवं बरमसिया गाँव के तक़रीबन 50 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया। संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं किसी भी देश की दशा और दिशा बच्चों पर ही निर्भर करती है। अतः बच्चों की सही देखरेख और संरक्षण अति-आवश्यक है। संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अनाथ, परित्यक्त, अभ्यर्पित, गुमशुदा/ खोया-पाया ऐसे जरूरतमंद बच्चे जिन्हें संरक्षण देने वाला कोई नहीं, उनका लालन-पालन, देख-रेख और संरक्षण सरकार, विभाग करेगी। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा, विकास और सहभागिता का अधिकार आदि पर बारीकी से चर्चा की। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बच्चों को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल शोषण, दुर्व्यवहार आदि के प्रति जागरूक करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पोक्सो, गुड टच एवं बैड टच आदि की जानकारी दी। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, विद्यालय के शिक्षकगण, वर्ल्ड विज़न के विकास विवेक पंडित, सूर्य मोहन यादव, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे। |
Godda News: video- छात्रा से यौन शोषण आरोपी प्राचार्य जिला न्यायालय में किया सिलेंडर, भेजा गया जेल Posted: 22 Sep 2020 08:17 PM PDT ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा। ललमटिया के सिद्धू कान्हू शिशु मंदिर के प्राचार्य ने दस दिनों के बाद किया न्यायालय में आत्मसमर्पण, भेजे गये जेल आठवीं की आदिवासी नाबालिक छात्रा से छेड़खानी के आरोपी में संतोष कुमार तिवारी ने सोमवार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। यहां से उसे आरोपी प्रधानाचार्य को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते 12 सितंबर को छात्रा फॉर्म भरने स्कूल गई थी थी आरोप है कि यहां से प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी उसे अपने क्वार्टर ले गए वहां छात्रा को बिस्तर पर बैठ कर उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे थे। इसी बीच दूध देने वाला आ गया इसके बाद किसी तरह छात्रा वहां से भागकर अपने किराए के मकान में पहुंची। परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग दूसरे दिन ललमटिया थाना पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। परिजनों की शिकायत पर ललमटिया थाना में धारा 354 बी, पोक्सो एक्ट की धारा 8,10 एवं sc-st अत्याचार निरोधक अधिनियम धारा 3(2) भी ए के तहत तहत कांड संख्या 58/20 दर्ज किया गया था। साहिबगंज जिला के बोरियो थाना के बलीडीह गांव की आठवीं वर्ग के आदिवासी छात्रा ललमटिया में किराए के मकान में रहकर सिद्धू कान्हू शिशु मंदिर में पढ़ाई करती थी। -ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट, गोड्डा। |
Posted: 22 Sep 2020 07:20 PM PDT ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट (गोड्डा)। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के द्वारा पांच केंद्रीय श्रमिकसंगठनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक सम्पन्न हुई। लंबी चर्चाओं के बाद सहमति बनी कि आंदोलन कार्यक्रम जारी रहेगा। इसी कार्यक्रम को आगे बढाते हुए 30 सितंबर 2020 को सभी श्रमिक संगठन संयुक्त रूप से मांग दिवस का आयोजन करेंगे और प्रदर्शन के साथ में महाप्रबंधक के माध्यम से सचिव - कोयला मंत्रालय और अध्यक्ष - कोल इंडिया लिमिटेड, को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौपेंगे। इन मांगो के समर्थन में 8 अक्टूबर 2020 को विरोध दिवस मनायेंगे । हर खदान के सामने नारेबाजी आदि का प्रदर्शन करेंगे। सभी केंद्रीय श्रम संगठनों में 9 अक्टूबर 2020 को फिर से बैठक करने पर सहमति बनी है । आन्दोलन के लिए प्रमुख माँगे निम्नानुसार है 1. कोल ब्लॉकों की कॉमर्सियल माईनिंग हेतु प्रस्तावित नीलामी को रद्द किया जाये। -ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा। |
Pakur News: महेशपुर सीओ के उपस्थिति में लैम्प्स कार्यालय में लगे ताले को तोड़ा गया। Posted: 22 Sep 2020 10:19 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी पाकुड़ के आदेश के आलोक में मंगलवार को प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी सीओ रितेश जयसवाल तथा दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, कनीय अभियंता रंजीत मंडल, सुजीत कुमार मंडल तथा प्रभारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी लक्ष्मीपति भगत की उपस्थिति में महेशपुर लैम्प्स कार्यालय में लगे ताले को तोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ के पत्रांक 137/पाकुड़ दिनांक 15/9/2020 द्वारा संसूचित है कि निबंधक सहयोग समितियां रांची के ज्ञापन्क 1664 दिनांक 14/9/2020 से लक्ष्मीपति भगत को महेशपुर लैम्प्स का प्रशाशक नियुक्त किया गया है। लेकिन लैम्प्स बंद रहने एवं कार्यकारिणी तथा सदस्य सचिव से सम्पर्क नहीं होने के कारण प्रभार ग्रहण संभव नहीं हो पा रहा था। प्रभार ग्रहण करने की प्रक्रिया तथा इनभेंटरी लिस्ट तैयार करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उक्त कार्यवाई की गई है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 22 Sep 2020 10:15 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच मंगलवार को पोषाहार का वितरण किया गया सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा पाकुड़िया अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया ।उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। |
Posted: 22 Sep 2020 10:13 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के बिरकिट्टी गांव निवासी कुद्दुस शेख का पीएम आवास योजना गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को देने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले को लेकर बिरकिट्टी गांव निवासी कुद्दुस शेख बीते सोमवार को डीसी पाकुड़ को लिखित आवेदन देकर जांच कर संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया तथा वार्ड सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कुद्दुस शेख ने उल्लेख किया है कि उसको पीएम आवास योजना जिसका आईडी संख्या 2115376 है जो कुद्दुस शेख के नाम से स्वीकृत हुआ था। जो पंचायत के पंचायत सचिव मुसताफिजुर रहमान, रोजगार सेवक बादल माल, मुखिया शंभू कोड़ा, वार्ड सदस्य नईम शेख द्वारा मिली भगत से रिश्वत लेकर गांव के ही एक अन्य व्यक्ति कायूम शेख को आवास योजना का लाभ दे दिया गया। कुद्दुस शेख ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 3 सितंबर 2020 को भी उक्त समस्या को लेकर महेशपुर बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की गई थी। बीडीओ द्वारा पांच दिन का समय लेते हुए समस्या का समाधान कर दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी बीडीओ द्वारा इसकी जांच नहीं कराई गई। जिस कारण शिकायतकर्ता कुद्दुस शेख उपायुक्त पाकुड़ को आवेदन देने में विवश हुआ। शिकायतकर्ता ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग की है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: हिरणपुर पशु व्यपारी से डेढ लाख रुपया लूट लेने का तीन अपराधियो के विरुद्ध मामला दर्ज Posted: 22 Sep 2020 10:05 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसनजोला गाँव के समीप एक पशु ब्यवसाय से 1 लाख 50 हजार रुपया लूट का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार पशु ब्यवसाय पश्चिम बंगाल के मुरारई निवासी मनुरूद्दीन सेख (38)शनिवार देर शाम को शाहरग्राम के रास्ते से हिरणपुर की ओर आ रहा था। कि आसनजोल गाँव के समीप तीन बाइक चालक अपराधियो ने चाकू की भय दिखाकर 150 लाख रुपए छिनतई कर फरार हो गया।इसको लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल निवासी मनुरूद्दीन सेख ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 68/20 में धारा 392,120बी के तहत तीन अपराधियो के बिरुद्ध मामला दर्ज कराया है।थाना में दी गई आवेदन के अनुसार मनुरूद्दीन सेख ने जिक्र किया है कि मैं अपने घर मुरारई से महाजन को 150 लाख रुपए नकद देने के लिए हिरणपुर की ओर जा रहे थे। कि तीन बाइक चालक अपराधियों ने चाकू की नोक का भय दिख कर मेरे पास महाजन के देने के लिए मौजूद 150 लाख रुपए अपराधियो द्वारा छिनतई कर लिया गया है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया कि दी गई आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे कार्यवाई की जा रही हैं। |
Posted: 22 Sep 2020 09:53 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव में बीते 30 जुलाई को गांव के ही करुण प्रसाद साह के दुकान से 15 हजार रुपया चोरी के मामले को लेकर अप्राथमिकी अभियुक्त रवि सिंह को कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू रजक ने मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर उसे स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ दिया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: महेशपुर 30 जुलाई को रंगदारी मांगने को लेकर दो आरोपि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। Posted: 22 Sep 2020 09:48 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान गांव के समाजुद्दीन अंसारी के साथ बीते 30 जुलाई को गांव के ही दो नामजद आरोपित सद्दाम अंसारी तथा हाफाजुद्दीन मियां द्वारा रंगदारी मांगने तथा बुरी तरह मारपीट करने एवं रुपया छीन लेने का मामला महेशपुर थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। वही कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू रजक ने मंगलवार सुबह दोनों नामजद आरोपीतों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: कोरोना को दी मात, 05 को भेजा गया घर Posted: 22 Sep 2020 09:39 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार शाम को जिले में कोरोना के 05 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 05 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन ग्लास, कप खाने के सामान, कपड़े तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। |
Pakur News: महेशपुर प्रखण्ड में 1090 लोगो को लिया गया कोविड 19 का सैम्पल. Posted: 22 Sep 2020 09:36 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर डीसी पाकुड़ कुलदीप चौधरी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों का सैम्पल लेने का कार्य किया गया। महेशपुर प्रखंड में कोरोना जांच हेतु लोगों का सैम्पल लिए जाने के लिए 6 कैम्प पॉइंट बनाए गए थे। जिसमें अंबेडकर चौक पर टीम लीडर आनंद राज आर्या, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शौकत अली, सोनारपाड़ा चेकपोस्ट पर गुलाम गौश, बाबूपुर गांव नीलम नीलू मुर्मू एवं स्वीटी टेरेसा, गनंगड्डा गांव में पूनम टेटे तथा देवीनगर गांव में दीपा मुर्मू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रैपिड ऐंटीजेंट किट के माध्यम से कोरोना जांच हेतु लोगों का सैम्पल लेने का कार्य किया। पूरे जिले में कुल 6 हजार लोगों का सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें महेशपुर प्रखंड के लिए 1200 सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 1090 सैम्पल संग्रह किया गया। सभी 6 कैम्प पॉइंट पर सैम्पल लेने कार्य का निरीक्षण बारी-बारी से सीओ रितेश जयसवाल बीडीओ उमेश मंडल, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया कर रहे थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Posted: 22 Sep 2020 09:26 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अंचल अंतर्गत नुडाई गांव में दो पक्षों के बीच रैयती पोखर से पानी निकलने हेतु बने सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाए जाने की विवाद का मंगलवार को सीओ रितेश जयसवाल देवकांत सिंह ने एएसआई मृत्युंजय कुमार पाठक तथा सशस्त्र बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर समाधान करा दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ रितेश जयसवाल ने बताया कि नुडाई गांव में प्रथम पक्ष के ग्रामीण तथा द्वितीय पक्ष के बादल शेख के बीच सरकारी नाले में अतिक्रमण कर मकान बनाने के कारण पोखर का पानी बाहर खेत मे नाले से होकर नहीं जा पा रहा था। दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत कर सहमति बनाई गई कि अतिक्रमित भूमि पर 3 फीट नाले के लिए जगह छोड़ दिया जाएगा। जिससे कि पोखर का पानी बाहर में जा सके। तथा सड़क भी रहे ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद सहमति हो गयी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हुआ कोविड – 19 टेस्ट Posted: 22 Sep 2020 09:04 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर कोविड – 19 का टेस्ट कराया गया मेडिकल टीम द्वारा सभी का एंटीजेन-आरटीपीसीआर - ट्रु नेट से जांच किया गया सुबह से ही जिले में बनाएं गए 29 सेंटर प्वाइंट पर लोग सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखते हुए कतार लगाना शुरू कर दिए थे स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि कहीं अत्याधिक भीड़ एकत्र नहीं हो क्रमवार जांच कर बाहर निकाला गया सेंटर प्वाइंट पर भी चिकित्सक व अन्य मेडिकल टीम सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कर लोगों का जांच कर रहे थे। सभी प्वाइंट पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी - अंचलाधिकारियों ने निरीक्षण कर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया उन्हें हर हाल में कोविड – 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया पाकुड़ प्रखंड में बीडीओ सफीक आलम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, हिरणपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बीडीओ पंकज रवि, महेशपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश मंडल, अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल,अमड़ापाड़ा प्रखंड में बीडीओ निशा कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी शफी आलम, पाकुड़िया प्रखंड में बीडीओ मिथिलेश कुमार आदि ने विशेष अभियान का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय हो कि, कोविड – 19 टेस्ट के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया था जिसके तहत पाकुड़ प्रखंड में पांच, हिरणपुर प्रखंड में छह, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में दो, अमड़ापाड़ा प्रखंड में पांच, महेशपुर प्रखंड में छह एवं पाकुड़िया प्रखंड में पांच शामिल था। |
Pakur News: अमड़ापाड़ा पंचायत सचिवालय भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण। Posted: 22 Sep 2020 08:59 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अमड़ापाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने मंगलवार को डुमरचीर पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पंचायत सचिवालय के विभिन्न कमरों का जायजा लिया उन्होंने पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं का पंजी एवं अभिलेखों का जांच किया इस क्रम में उन्होंने पंजियों को अपडेट करने का निदेश दिया साथ ही पंचायत सचिवालय के दीवारों पर वर्तमान वित्तीय वर्ष पीएम आवास के लाभुकों का नाम लिखे होने की जांच की बीडीओ ने पंचायत सचिवालय की नियमित साफ – सफाई करने का निर्देश दिया। आगे, बीडीओ ने पंचायत क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित योजना का निरीक्षण किया अभियान के तहत पिछले दिनों लगाएं गए पौधों को देखा |
Pakur News: विशेष पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा Posted: 22 Sep 2020 08:54 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। विशेष पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहियाओं द्वारा घर - घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई इस संदर्भ में सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने बताया कि रविवार से विशेष पल्स पोलियो का कार्यक्रम शुरू हुआ है उन्होंने बताया कि प्रथम दिन बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाती है जबकि दूसरे व तीसरे दिन आंगनवाड़ी सेविका एवं सहियाओं द्वारा घर - घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है उन्होंने बताया कि घर - घर बच्चों को दवा पिलाने के बाद घर के बाहर निशान भी लगाया जाता है ताकि लोग समझ सके कि उक्त घर के बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई है। |
Pakur News: महेशपुर अनुमंडल बनने की जगी उम्मीद-विधायक प्रो स्टीफन मरांडी Posted: 22 Sep 2020 08:50 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर स्थानीय विधायक प्रो0 स्टीफन मरांडी ने विधानसभा सदन में विगत 18 सिंतबर को गैर सरकारी संकल्प के संबंध में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड से जुड़े कई समस्याओं को रखा। जिसमें से महेशपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया प्रखंड में सरकार द्वारा एक भी कोल्डस्टोरेज नहीं कराए जाने तथा पाकुड़िया प्रखंड के निवासियों को कृषि पर ही जीवनयापन के लिए आधारित रहना पड़ता है, को प्रमुखता से रखा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रो0 स्टीफन मरांडी ने कहां कि अनुमंडल का दर्जा प्राप्त होने से उक्त प्रखंडो में समुचित विकास के आलावे राज्य हित में भी शांति बहाल के दिशा में अग्रणी भूमिका निभाईगी। अतः उक्त क्षेत्र में त्वरित न्याय तीव्र गति से विकास एवं शांति कायम रखने हेतु महेशपुर प्रखंड को अनुमंडल दर्जा दिए जाने की मांग सदन में गैर सरकारी संकल्प के दौरान रखी गई है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: जिले में और 04 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 22 Sep 2020 08:45 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिले में 04 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव 03 पुरूष एवं 01 महिला है मिला कोरोना पॉजिटिव 03 अमरापाड़ा प्रखंड का एवं 01 पाकुड़ प्रखंड का रहने वाला है इनकी उम्र 21 से 52 वर्ष के बीच है। मिले नए 04 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 80 है उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। |
Posted: 22 Sep 2020 08:41 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर, थाना एसबीआई गनपुरा पादपहाड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 800 लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के बिनोद ढाका एवं लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें अपने कार्य से प्रखंड आने वाले आम जन ,गांव के दुकानदार, किसान ,बैंक कर्मी एवं थाना कर्मी शामिल थे । जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल की जांच एंटीजन किट से किया जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने , मास्क जरूर लगाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर अटल बिहारी, दीपक कु गुप्ता , सरदार मल जाट ,बि टीटी सुरेश कुमार भगत आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Pakur News: पाकुड़िया में झमाझम बारिश से किसानों के सिर पर चिंता की लकीर Posted: 22 Sep 2020 08:37 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही रह रह कर बारिश हो रहा है। जिससे एक और किसानों के आंखों में चिंता झलक रही है। तो दूसरी ओर सरकारी कर्मी को हस्पताल बैंक इत्यादि सरकारी स्थानों में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। इधर प्रखंड के खजूरदंगाल पगला नदी पाकुड़िया के तृतीया नदी का जल स्तर बढ़ता उफनता हुआ दिखा ।साथ ही प्रखंड क्षेत्र में बोई गई हल्का धान (भदई धान) की खेती अंतिम चरण में पकने की कागार में पहुंच चुकी है। जिस की कटाई दुर्गा पूजा से प्रारंभ हो जाती है । प्रखंड के कई किसानों का कहना है की लगभग 10 वर्षों के बाद ऐसी घनघोर बारिश देखने को मिल रही है, पहले तो यह बारिश हमारे लिए लाभदायक थी, परंतु अब हल्का धान की कटाई के समय नजदीक हो गई है, अब हम सभी किसान धान को सुखाकर धान कटाई में लगने वाले हैं ,लेकिन लगातार बारिश से हल्का धान की फसल खराब होने की आशंका है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Bhagalpur News:रोशन सिंह बने भाजपा भागलपुर के जिला उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई Posted: 22 Sep 2020 08:31 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने जिला कमेटी की विस्तार करते हुए पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह को जिला उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा की लक्ष्मी कुशवाहा को जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रोशन सिंह ने जिला अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने जिस तरह मेरे ऊपर विश्वास स्थापित कर मुझे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। उनके मनोनयन पर भाजपा के नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में जिला महामंत्री देव व्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, दिलीप निराला, विपुल सिंह, संतोष कुमार, संजीव सिंह, आलोक सिंह बंटू, इंदु भूषण झा, मुकुल कुमार, प्रिंस मंडल, श्वेता सिंह, किरण सिंह, मुकेश हरि, मनीष दास, माला सिंह आदि शामिल हैं। |
GoddaNews: उपायुक्त ने जनता दरबार में 88 लोगों की फरियाद सुनी Posted: 22 Sep 2020 08:09 AM PDT 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】 ==================== *सूचना भवन, गोड्डा* ==================== *जिला जनसम्पर्क कार्यालय* ==================== *प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1235* *दिनांक :- 22/09/2020* =================== ■ *उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए जनता की फरियाद को सुना गया* ==================== ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 22.09.2020 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 68 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की ,महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन,रोजगार,भू-अधिग्रहण , पहाड़िया जाति के द्वारा पेंशन के लिए आवेदनों पर महोदय के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया। |
GoddaNews: किशोरियों को प्रतीदिन लगभग 2200 कैलोरी की होती है आवश्यकता- डाॅ प्रगतिक Posted: 22 Sep 2020 07:48 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में बोआरीजोर प्रखंड के ग्राम बड़ा धाना बिन्दी में "राष्ट्रीय पोषण माह" के तहत "पोषण जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया। पोषण अभियान की थीम "संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवन" है। गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा ने बताया कि बालिकाओं के लिए किशोरावस्था में पोषण का अत्यधिक महत्व बढ़ जाता है क्योंकि इस दौरान उनके शरीर में अनेक प्रकार के परिवर्तन होते हैं।किशोरियों को प्रतिदिन लगभग 2200 कैलोरी की आवश्यकता होती है साथ ही उनको शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है। संतुलित आहार से तात्पर्य उन सभी खाद्य पदार्थों से हैं जो शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करें तथा खाने की मात्रा और सही समय भी बहुत जरूरी होता है। किशोरियों को कैल्शियम,विटामिन ,फाइबर तथा ऐसे जरूरी पोषक तत्व, फल सब्जियां तथा अनाज से मिल सकते हैं इससे उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास उचित प्रकार से होता है। सब्ज़ियों का हमारे स्वस्थ जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। सब्ज़ियों के नियमित सेवन से हमारा स्वास्थ्य तथा शरीर की आंतरिक प्रणाली मज़बूत होती है। सब्ज़ियों के उचित सेवन से हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है। नारंगी और पीले रंग की सब्ज़ियां तथा मीठे आलू, गाजर, खुबानी ये सभी विटामिन-सी कि मात्रा से भरपूर होते हैं। जो हमारी त्वचा के विकास और सुंदरता के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। लाल रंग की सब्ज़ियां जैसे टमाटर, लाल मिर्च, लाल प्याज और फल पपीता लाइकोपीन से भरपूर होते हैं जो हमारे त्वचा कि रक्षा करते हैं तथा उन्हें हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं। पोषण थाली एवम् पोषण माला के विषय में बताया गया। पांच परिवार को न्यूनतम आवश्यक सब्जी एवं स्थानीय फलों की प्राप्ति हेतु पोषण वाटिका माॅडल को गांव में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किचन गार्डेन में उगने वाली मौसमी सब्जियां जैसे चुकंदर, मूली, बैंगन, गोभी, टमाटर, सहजन आदि लगा कर परिवार के पोषण पर ध्यान दिया जा सकता है। महिलाओं व किशोरियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हीमोग्लोबीन का बहुत महत्व है। इसकी कमी से शरीर का स्वास्थ्य गिरता है। इसकी पूर्ति के लिए टमाटर, केला, मूंगफली, मछली व हरे पत्तेदार साग सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। सस्य वैज्ञानिक डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह बताया कि चौलाई खाने से भूख बढ़ती है तथा कब्ज व पेट की समस्या दूर होती है। चौलाई का नियमित सेवन खून में आयरन की बढ़ोतरी करता है। हाथ, पैर व तलवों में जलन होने पर इसके रस में थोड़ी शक्कर मिलाकर पीने से लाभ मिलता है और आंखों के लिए फायदेमंद है। कार्यक्रम के अन्त में अमरूद के पौधे वितरित किया गया। पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, राधिका कुमारी, हिना कुमारी, निशु कुमारी, सरिता देवी, मुन्नी देवी, संझली हांसदा ,पकू टुडू, कोमली मुर्मू समेत 50 किशोरी एवं महिला किसान पोषण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। |
Sahibganj News;आज स्वदेशी जागरण मंच ने उद्यमी सम्मान समारोह का किया आयोजन! Posted: 22 Sep 2020 07:13 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वालंबन सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया lजिसमे स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिले के उद्यमी बीरबल यादव,संजय चौधरी,संजय यादव और जिले में स्वदेशी से स्वावलंबी की ओर बढ़ने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाली पुतुल देवी को सम्मानित किया गया l आज के सम्मान समारोह में प्रान्त संयोजक राजेश उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में दत्तोपंत धनगढ़ी राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश महामारी व बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है।सरकार अनेकों घोषणाएं की है किंतु सभी ऊँट के मुँह में जीरा साबित हुई है।आज के इस कार्यक्रम में जिला संयोजक डॉ रंजीत सिंह एवं प्रांत प्रमुख विष्णु सिंह ने भी अपनी बातों को रखा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज संगठन का विस्तार भी किया गया।जिसमें मोतीलाल सरकार जिला विचार मंडल प्रमुख,हिमांशु गोवा उप प्रमुख,गौरव कुमार झा जिला संगठन प्रमुख,उत्तम भगत प्रमुख, कैलाश प्रसाद जिला संपर्क प्रमुख,दिनेश पांडे,संतोष चौधरी,पुष्पक हरिया भगत एवं सीताराम ठाकुर को मंच विस्तार का दायित्व दिया गया है। |
Bhagalpur News:46 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साईकिल का किया गया वितरण Posted: 22 Sep 2020 06:41 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा भागलपुर में मंगलवार को 46 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साईकिल, छाता आदि का वितरण किया गया। इसके पूर्व वितरण समारोह का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्देशक जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग अनु कुमारी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे, मास्टर ट्रेनर रवि कुमार, स्वर्ण लता कुमारी, रिचा प्रिया के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंड और पंचायतों से आए हुए दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल, छाता, पोस्टर आदि का वितरण किया गया। साथ ही साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया एवं दिव्यांग मतदाताओं को भागलपुर विधानसभा चुनाव 2020 हेतु एक सौ प्रतिशत दिव्यांग मतदान हेतु सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया। साथ ही साथ अपर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी दिव्यांग जनों को एक-एक छाता देते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं भारतीय रेड क्रॉस के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने सभी दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक रहने हेतु सभी को मतदान के दिन समय मतदान करने को कहा। सभी दिव्यांगजन ट्राई साईकिल और छाता पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं भारतीय रेड क्रॉस के मास्टर ट्रेनर रवि कुमार ने बढ़ चढ़कर रैली को सफल बनाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए विभिन्न पंचायत एवं प्रखंडों में दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक हेतु हरी जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस क्रम में सराहनीय योगदान देते हुए मास्टर ट्रेनर रवि कुमार, रिचा प्रिया, स्वर्ण लता कुमारी, स्वयंसेवक कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे। |
Bhagalpur News:विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास Posted: 22 Sep 2020 06:29 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत वार्ड सं0 45 सिन्दरपुर मिरजानहाट मुहल्ले में डॉ0 राकेश रंजन के घर से मिरजानहाट दुर्गास्थान तक 14,09,500/- रूपये की लागत से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। वहीं विधायक श्री शर्मा द्वारा विधायक निधि से वार्ड सं0 28 टिकिया टोला बरारी में 14,05,000/- रूपये की लागत से नाजीम के घर से अनवार मुकेरि के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुहल्लेवासियों द्वारा विधायक श्री शर्मा का यथोचित स्वागत करते हुए इस योजना के क्रियान्वयन हेतु अपना आभार प्रकट किया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेट किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, वार्ड 45 के पार्षद सदानन्द चौरसिया, विजय झा गांधी, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, मुन्ना कुमार झा, भीम यादव, अनमोल कुमार, अभिजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |