ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: उपायुक्त ने जिला अनुकम्पा समिति की समिक्षात्मक बैठक आहूत की
- GoddaNews: मेहरमा प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा उप विकास आयुक्त ने की
- Pakur News: कोरोना को दी मात, 20 को भेजा गया घर
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड परिसर एवं सीएचसी में कैम्प लगाकर 200 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Pakur News: पाकुड़िया पोषण माह अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- GoddaNews: बाल संरक्षण इकाई ने बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया
- Pakur News: संतु चौधरी बने असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष
- Pakur News: अभियान चलाकर राजस्व वसूली में लाएं तेजी उपायुक्त
- GoddaNews: पथरगामा के भटके हुए बालक को समिति ने परिजनों को सौंपा
- GoddaNews: पोषण जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
- GoddaNews: उपायुक्त ने जनता दरबार में 30 की फरियाद सुनी
- Bhagalpur News:विभिन्न थाना क्षेत्र से 06 शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
- Bhagalpur News:ट्रेन शुरू करने को लेकर रेल मंत्री का जताया आभार
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव किया गया
- Bhagalpur News:भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Bhagalpur News:लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची भागलपुर, विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक
- Bhagalpur News:सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत, एक जख्मी
- Sahibganj News; केंद्र के किसान और मजदूर विरोधी बिल के विरोध में साहिबगंज जिला राजद का धरना-प्रदर्शन कल!
- Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय में ऑन लाईन मनाया गया एन एस एस का 51वां स्थापना दिवस!
- Rewari News : हरियाणा अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड पैरामिलिट्री चौकीदारों के लिए बना छलावा : रणबीर सिंह
- Bhagalpur News:"किसानों की बात, कृषि मंत्री के साथ" कार्यक्रम में मंत्री कृषि विभाग ने किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की सीधी बात, लगभग 01 लाख किसान कार्यक्रम में हुए शामिल
- Rewari News : समाज सेवी कैलाश चंद एडवोकेट ने बुजुर्ग को वृद्ध आश्रम पहुंचाया
- Rewari News : डीसी ने लाला गाँव में 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' का फिजिकल वैरिफिकेशन, नहीं मिला संतोषजनक कार्य
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 24 सितंबर : वीरवार को 77 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 63 हुए ठीक
- Rewari News : निर्धारित समय अवधि में करें विकास कार्यो को पूरा: सीईओ जिला परिषद
| GoddaNews: उपायुक्त ने जिला अनुकम्पा समिति की समिक्षात्मक बैठक आहूत की Posted: 24 Sep 2020 08:39 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला अनुकंपा समिति के आधार पर नियुक्तियों हेतु आवेदन के वारे में विचार विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर नियुक्ति प्रक्रिया मे पारदर्शिता के साथ अनुकंपा कर्मियों के नियुक्ति नियमावली एवं कंप्यूटर टंकण /दक्षता परिणाम ,कागजात जांच ,के आधार पर तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के श्रेणियों में नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कल्याण कार्यालय गोड्डा के चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति संबंधी मामले को लेकर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करें। महोदय के द्वारा बताया गया कि अनुकंपा नियुक्ति हेतु पूर्व से लंबित मामलों पर गहन जांच कर उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि अनुकंपा के आधार पर आश्रित की नियुक्ति हेतु नियमावली की जांच कर अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया कराई जाए। जिन पदों के लिए अनुकंपा आधारित पदों के लिए अनुशंसा हो गई है उनके नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाए यदि कोई मामला पेंडिंग है तो उस पर विचार कर उनका निराकरण करें।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां एवं अन्य किसी प्रकार की गलत सूचना पाए जाने पर अनुकंपा आधारित कर्मियों की सेवा निरस्त करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ,जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणी खलको, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
|
| GoddaNews: मेहरमा प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा उप विकास आयुक्त ने की Posted: 24 Sep 2020 08:28 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उप विकास आयुक्त अंजलि यादव के द्वारा मेहरमा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अंतर्गत चलाए जा रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,14/15 वें वित्त की राशि, एसबीएम की पंचायत वार समीक्षा की गई ।उपविकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि मनरेगा के अंतर्गत प्रतिदिन 100 मानव दिवस का सृजन किया जाए एवं प्रतिदिन हर पंचायत में पांच स्कीम संबंधित विभाग के द्वारा चालू की जाए।महोदया के द्वारा बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल हेतु क्रियान्वित की जाने वाली योजना रेन वाटर हार्वेस्टिंग,स्ट्रक्चर, निर्माण, कंपोस्ट पीट बनाने हेतु तुरंत योजनाओं की इंट्री करा कर कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों से लंबित आवासों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। सभी पंचायत सचिव को बताया गया कि पूर्व के वर्षों के कई आवास जिसमें लाभुक द्वारा योजना पूर्ण करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है विशेष तौर पर प्रखंड समन्वयक को स्वयं जाकर कर पूर्ण करने का करने का निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020- 21 के सभी निबंधित आवासों का यथाशीघ्र जियो टैग करते हुए प्रथम राशि विमुक्ति करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियत समय पर सभी पंचायतो में शौचालयों को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए । उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वह अपने कार्यों के प्रति सजग रहें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलत किए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा एवं डीआरडीए के परियोजना सहायक पूनम कुमारी एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे। |
| Pakur News: कोरोना को दी मात, 20 को भेजा गया घर Posted: 24 Sep 2020 07:43 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को जिले में कोरोना के 20 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 20 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें। इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। |
| Posted: 24 Sep 2020 07:40 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर पाकुड़िया में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 200 लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के बिनोद ढाका एवं अलख निरंजन कुमार ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें अपने कार्य से प्रखंड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले आम जन शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल की जांच एंटीजन किट से किया जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने , मास्क जरूर लगाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर अटल बिहारी, दीपक कु गुप्ता , सरदार मल जाट ,बीटीटी सुरेश कुमार भगत आदि अन्य उपस्थित थे। |
| Pakur News: पाकुड़िया पोषण माह अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया Posted: 24 Sep 2020 07:36 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया संवाददाता झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड़िया के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंण्ड के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में पाकुड़िया आजीविका महिला संकुल संघ के मासिक बैठक में दीदियों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पोषण माह अभियान कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छ्ता,किशोरी की समस्या,तिरंगा भोजन,प्रसवपूर्व जांच आदि पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही एनीमिया,ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सभी सेवाएं , टीकाकरण,हाँथ धोने की आदत,आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा,परिवार नियोजन, शिशु देखभाल इत्यादि पर चर्चा की गई । इसके उपरांत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजन करके सही पोषण - देश रौशन का नारा लगा कर सभी को जागरूक भी किया गया। साथ ही साथ मनरेगा के अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना पे विस्तारपूर्वक चर्चा भी किया गया।मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम,बीएपी तुलसी गुप्ता,एफटीसी अनूप कुमार सामुदायिक समन्यवक उमेश बास्की,एलिज़ाबेथ आदि अन्य उपस्थित थे। |
| GoddaNews: बाल संरक्षण इकाई ने बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया Posted: 24 Sep 2020 07:34 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पोड़ैयाहाट प्रखंड के आमगाछी में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा कैंप लगाकर बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में तक़रीबन 50 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया। संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए बच्चों को जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा, विकास, सहभागिता का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार के प्रति जागरूक किया। बताया कि अनाथ, परित्यक्त, अभ्यर्पित, गुमशुदा/ खोया-पाया जैसे जरूरतमंद बच्चे जिन्हें संरक्षण देने वाला कोई नहीं, उनका लालन-पालन, देख-रेख और संरक्षण सरकार और विभाग करेगी। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बच्चों को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल शोषण, दुर्व्यवहार आदि के प्रति जागरूक करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पोक्सो, गुड टच एवं बैड टच आदि की जानकारी दी। मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, सेविका मैरी सोरेन, सहायिका सुहागिनी मुर्मू, पोषण सखी शान्ति मुर्मू, सहिया टेरेसा मरांडी, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे। |
| Pakur News: संतु चौधरी बने असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष Posted: 24 Sep 2020 07:34 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता संतु चौधरी को जिलाध्यक्ष चुना गया है। प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने उनके मनोनयन की घोषणा की है प्रदेश अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडेय ने नवनुक्त जिला अध्यक्ष से असंगठित कामगारो के हित में उत्कृष्ट कार्य करने व संगठन से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की अपेक्षा की है।इधर संतु चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीद से मुझे यह पदभार दिया है मैं उसे भली-भांति निर्वाहन करूंगा साथ ही संगठन को और मजबूत करने का कार्य करूंगा उन्होंने माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर आलम का आभार व्यक्त किया दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखा गया। |
| Pakur News: अभियान चलाकर राजस्व वसूली में लाएं तेजी उपायुक्त Posted: 24 Sep 2020 07:31 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की उपायुक्त ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना सहित राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर संबंधित अंचलाधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों की समीक्षा की इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान योजना की अद्यतन स्थिति ई कोर्ट की अद्यतन स्थिति दाखिल खारिज भू लगान की वसूली अवैध जमाबंदी का निस्तारण दखल दिहानी भू मापी के लंबित रहने की स्थिति भूमिहीन के बंदोबस्ती की स्थिति आपदा से संबंधित अभिलेखों के अनुमोदन के प्रस्ताव आदि अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उपायुक्त ने पीएम किसान योजना को लेकर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया कहा कि जो योजना की आहर्ता नहीं रखते हैं उनका आवेदन रद करते हुए कारण स्पष्ट लिखे उपायुक्त ने हल्का कर्मचारी को रेवेन्यू कलेक्शन पर जोर देने को कहा उन्होंने अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली का निर्देश दिया। मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ पंकज रवि, पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह, पाकुड़ बीडीओ सफीक आलम पाकुड़ अंचलाधिकारी आलोक वरुण केसरी महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल आदि उपस्थित थे। |
| GoddaNews: पथरगामा के भटके हुए बालक को समिति ने परिजनों को सौंपा Posted: 24 Sep 2020 07:25 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला अंतर्गत प्रखंड पथरगामा के कस्तूरिया ग्राम निवासी मानसिक रूप से कमजोर बालक संपूर्ण लॉक डाउन के समय भटक कर मध्यप्रदेश के बैतूल जिला चला गया था। बाल कल्याण समिति, बैतूल ने बच्चे का काउंसलिंग कर स्थानीय बाल गृह में आवासित कराया था। लॉक डाउन के कारण बालक को कई माह तक वहीं निवास करना पडा। संरक्षण अधिकारी, गैर संस्थागत ओम प्रकाश व चाइल्ड लाइन के पहल से बालक का गृह जांच करते हुए प्रतिवेदन बाल कल्याण समिति,बैतूल को उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर आज बालक को बाल कल्याण समिति, गोड्डा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के परिजन जो काफी चिंतित थे, अपने पुत्र को वापस पाकर काफी खुश नजर आये। समिति ने कागजी प्रक्रिया को पूरा कर उसे उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया।हीं दूसरी और सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत सामूहिक बलात्कार की शिकार बालिका को भी संबंधित थाने के द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बताते चले है कि सुंदरपहाड़ी थाना के एक नाबालिग पहाड़िया लड़की अपनी सहेली के साथ सब्जी खरीदने साप्ताहिक बाज़ार आयी थी। वापसी के क्रम में घात लगाये कुछ स्थानीय युवक द्वारा बच्ची का पीछा किया गया। बालिका की सहेली ने भाग कर अपनी रक्षा की, वहीं बालिका पैर से दिव्यांग होने के कारण भाग नही पायी और उनलोगों का शिकार बन गयी। आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए समिति ने बालिका को उसके माता पिता को सुपुर्द करते हुए अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर बाल कल्याण समिति के बिनय कुमार चौधरी, विजय मंडल, संरक्षण अधिकारी, गैर संस्थागत ओम प्रकाश, परामर्शदाता बरुण कुमार के साथ संबंधित थाना के स्टाफ उपस्थित थे। |
| GoddaNews: पोषण जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन Posted: 24 Sep 2020 11:00 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र एवं इफको के सौजन्य से सभागार में "पोषण अभियान-2020 एवं महिला कृषक प्रशिक्षण" के अन्तर्गत पोषण जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर, इफको के एरिया मैनेजर विजय कुमार गुप्ता, गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, आंगन बाड़ी सुपरवाइजर, आंगन बाड़ी सेविका, महिला कृषक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने आंगन बाड़ी सेविकाओं एवं महिला किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोषण वाटिका का निर्माण अपने घरों में करके लोग खुद एवं अपने परिवार की सेहत की सुरक्षा कर सकते हैं।महिलाएं खाली समय में अपने घर की खाली जमीन पर पोषण वाटिका लगाकर अपने परिवार के लिए साल भर की सब्जी एवं फल की आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है। इससे कुपोषण मिटाने को भी बल मिलेगा। आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण करके अमरूद, केला, नींबू, सहजन, पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, करेला, मूली, गाजर, चुकंदर आदि लगाने के लिए आह्वान किया। आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ आहार का महत्व बिना फलों के अधूरा है। भोजन में रंगीन सब्जियों को शामिल करें। खास कर के लाल, नारंगी और गहरे हरे रंग की सब्जियां, जैसे- टमाटर, शकरकंद और ब्रोकली। जितना अधिक रंगीन फल और सब्जियां अपने प्लेट में शामिल करेंगे, शरीर को विटामिन, खनिज, और फाइबर उतना ज्यादा मिलेगा। वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने कहा कि आंवला और अमरुद विटामिन' सी' के प्रमुख स्रोत है। इसके अलावा विटामिन 'सी' बेर, नींबू वर्गीय फल, टमाटर, पपीता और अनन्नास में भी पाया जाता है। विटामिन ए एवं विटामिन सी क्रमशः आँखों एवं मसूड़ों को स्वस्थ्य रखते हैं।पत्तेदार हरी शाक-सब्जियां शरीर के उचित विकास एवं अच्छे स्वास्थ के लिए आवश्यक होती है,क्योंकि इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व उपस्थित होते हैं|पत्तेवाली सब्जियां लौहयुक्त होती हैं । प्रतिदिन भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन एनीमिया को रोकने में सहायक होता है। इफको के एरिया मैनेजर विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हरे पत्तेदार सब्जियाँ प्रतिदिन वयस्क व्यक्तियों के लिए 100 ग्राम, बालकों के लिए (4-6 वर्ष) 50 ग्राम और 10 वर्ष से अधिक उम्र वाले बालक-बालिकाओं के लिए 60-70 ग्राम प्रतिदिन आवश्यक है। हरी पत्तीदार सब्जियों में कैल्शियम, बीटा कैरोटिन एवं विटामिन सी व विटामिन बी कॉम्पलेक्स भी काफी मात्रा में पाये जाते हैं। पांच वर्ष से कम आयुवाले बच्चे विटामिन ए की कमी से अन्धेपन का शिकार हो जाते हैं। हरी पत्तीदार सब्जियों में उपस्थित कैरोटिन शरीर में विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है, जिससे अन्धेपन को रोका जा सकता है। गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार ग्रहण करना बेहद जरूरी है। संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र देते हुए पोषण का महत्व, पोषण की कमी से होने वाली समस्याओं, दैनिक आहार में पौष्टिक भोजन ग्रहण करने के उपाय तथा पोषण वाटिका लगाने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। पोषण थाली तथा पोषण माला के विषय में बताया। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने पोषण वाटिका का ले आउट समझाते हुए बताया कि पोषण वाटिका में केला, पपीता, अमरूद, नींबू, गाजर, मूली, पालक, गोभी, बैंगन,मेथी, टमाटर, धनिया, मिर्च लगाएं एवं जैविक खाद के लिए पोषण वाटिका के किनारे छोटा केंचुआ खाद की यूनिट लगाएँ, जिससे परिवार को खाने के लिए ताजे फल और सब्जियाँ पोषण वाटिका से प्राप्त हो जाएगी। सस्य वैज्ञानिक डाॅ.अमितेश कुमार सिंह ने कहा कि फसलों की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों जैसे धान (सी.आर. धान-310, डी.आर.आर.-45), गेंहूँ (डब्ल्यू.बी.-2, बीएचयू-1&3), मक्का(पूसा विवेक, एच.क्यू.पी.एम.-1&5) में क्रमश: जिंक, आयरन एवं प्रोटीन, एमीनो एसिड की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषणयुक्त आहार हेतु बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों का उत्पादन करें। सभागार में पोषण वाटिका सम्बन्धित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मौके पर डाॅ. रितेश दुबे, डाॅ0 ए.पी.ठाकुर, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी आँगन बाड़ी सुपरवाइजर, आँगन बाड़ी सेविकाओं, महिला कृषकों को इफको की तरफ से सब्जियों (पालक, मेथी, धनिया, गाजर, मूली) का बीज किट, नैनो जिंक तरल खाद वितरित किया गया। केवीके की तरफ से भी अमरूद एवं बैंगन के पौधे आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाने के लिए दिया गया। इंदु कुमारी, रूखसाना खातून, रूबी कुमारी, पूनम किस्कू, अनीता देवी समेत तीन प्रखंडों क्रमश: बोआरीजोर, मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी सेविका एवं महिला कृषक कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। |
| GoddaNews: उपायुक्त ने जनता दरबार में 30 की फरियाद सुनी Posted: 24 Sep 2020 10:41 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 24.09.2020 दिन गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 30 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की उपायुक्त के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन,रोजगार,भू-अधिग्रहण , इलाज हेतु सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ,जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत जालसाजी करने के संबंध में ,डीलर द्वारा राशन कार्ड डिलीट करने के संबंध में, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास निर्माण कराने के संबंध में, वंशावली निर्गत करने के संबंध में आवेदनों पर महोदय के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया। |
| Bhagalpur News:विभिन्न थाना क्षेत्र से 06 शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद Posted: 24 Sep 2020 09:22 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने देशी विदेशी शराब के साथ 06 शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी और बताया कि गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोराडीह पुलिस ने क़ासिमपुर में एक टेम्पु से विदेशी शराब रायल स्टैग 375 एमएल का 48 बोतल, इमपेरीयल ब्लू 375 एमएल का 48 बोतल, मैकड़ाउवल न०-01 375 एमएल का 21 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल का 08 बोतल एवं 750 एमएल का 05 बोतल, इमपेरीयल ब्लू 750 एमएल का 11 बोतल एवं रायल स्टैग 750 एमएल का 18 बोतल कुल 159 बोतल में कुल 72.375 लीटर शराब के साथ चालक चंदन पासवान पिता- फोटल पासवान ग्राम- धोरैया जिला- बाँका को गिरफ़्तार किया गया। अग्रिम करवाई की जा रही है। वहीं शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत हीरा लाल पिता- स्वर्गीय तेजनारायण ऋषि ग्राम- बाबुटोला थाना- एकचारी जिला- भागलपुर को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया गया। जिसके संदर्भ में शिवनारायणपुर थाना बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। वहीं सबौर थाना अंतर्गत बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अभियुक्त राहुल कुमार पिता-राजेश चौधरी ग्राम- नबटोलिया थाना- हबीबपुर, रणधीर कुमार पिता- विजय सिंह ग्राम- दिग्घी थाना- मधुसूदनपुर, अजित कुमार उर्फ़ विक्की पिता- अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ग्राम- दिग्घी थाना- मधुसुदनपुर एवं ऋषि कुमार रंजन पिता- जयप्रकाश मंडल ग्राम- चौउदी थाना- मधुसूदनपुर सभी जिला- भागलपुर को एक कार, एक बिना नम्बर का ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकल, पाँच मोबाइल, 10,000 नगद एवं विदेशी शराब इमपेरियल ब्लू 750 एमएल के 54 बोतल के साथ गिरफ़्तार किया गया है। |
| Bhagalpur News:ट्रेन शुरू करने को लेकर रेल मंत्री का जताया आभार Posted: 24 Sep 2020 08:57 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। एनएच 80 पर जबरदस्त दबाव के बीच साहिबगंज और भागलपुर के बीच ट्रेन सेवा नहीं होने की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर दो दिन पहले रेल मंत्रालय को पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया था। इस आग्रह पर दो स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है। जिसमें 03423/03424 जमालपुर किऊल पैसेंजर स्पेशल और 03431/03432 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा 01 अक्टूबर से जमालपुर - हावड़ा स्पेशल ट्रेन को शुरू करने के लिए भी अनुमति दे दी गई है। इसके लिए शहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट किया है। उक्त आशय की जानकारी भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू ने दी। |
| Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव किया गया Posted: 24 Sep 2020 08:56 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र गोविंदपुर एवं छोटाउदाली गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों छिड़काव किया गया। इस दौरान एसपी पांच प्रतिशत नामक कीटनाशक का छिड़काव घर के सभी कमरों , दरारों आदि में किया गया । इस दौरान ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को मुक्त रखा जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवल कुमार एवं के टी एस संजय मुर्मू ने संयुक्त रुप से बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है । ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने , पानी को टायर, टब, गड्ढे आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है। घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है । जिस कारण कालाजार मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया जैसी अन्य घातक बीमारी सक्रिय हो जाते हैं । इसी लिए आसपास साफ रखें और खुद के साथ-साथ अपने समाज को भी बीमारी से दूर और सुरक्षित रखें । मौके पर उपस्थित नरोल शेख, अंकित हेमरोम, शिवराम , के बी सी संतोष सुरीन , देवेन भंडारी ,सरवन ठाकुर, माधव ठाकुर के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य छिड़काव कर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Posted: 24 Sep 2020 08:15 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जय नाथ चौहान का गुरुवार को भागलपुर अतिथि परिसदन में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा के अति पिछड़ा वर्ग ने भी अपने स्तर से संगठनात्मक मजबूती व चुनावी रणनीति के लिए कमर कसी है। जिसके तहत कल पार्टी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज शाम भागलपुर पहुंचे बिहार भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जय नाथ चौहान का अतिथि परिसदन में जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और पार्टी समर्थित नारे लगाए। मौके पर जय नाथ चौहान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह सराहनीय है। आने वाले चुनाव में हम लोग इसका सही सदुपयोग कर पाएंगे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, रोशन सिंह, पीरपैंती विधानसभा प्रभारी संजीव सिंह, प्रदेश मंत्री सुजीत राणा, विक्रांत कुमार, जिलाध्यक्ष प्रिंस मंडल के अलावे जिला महामंत्री नीरज राम, जीवन कुमार,जिला उपाध्यक्ष भावेश राजहंस, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरदीप शाह, गुड्डू राय, अरुण कुमार, प्रवक्ता चंदन कुमार, आईटी सेल संयोजक दीपक कुमार, बद्री मंडल, कौशिक कुमार, अभिषेक कुमार, सीतांशु मंडल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
| Posted: 24 Sep 2020 08:06 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा गुरुवार को भागलपुर पहुंची। जहां उनका स्वागत लोजपा नेता सह डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और कार्यकर्त्ताओं के द्वारा किया गया। इसके उपरांत यामिनी मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जहाँ पर उन्होंने सभी नौजवान साथियों और पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए भागलपुर जिला में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन को जन-जन तक ले जाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में आरा के मेयर प्रतिनिधि पिंटू तिवारी, भागलपुर जिलाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव संगीता तिवारी, कहलगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नीरज मंडल, धनंजय यादव, महिला विंग की जिला अध्यक्षा गुँजन सहित भागलपुर के नौजवान साथी और लोजपा परिवार के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। |
| Bhagalpur News:सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत, एक जख्मी Posted: 24 Sep 2020 08:02 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बस स्टैंड के आगे झूलन चिमनी भट्ठा के सामने एनएच 31 पर गुरुवार को एक बुलेट बाइक सवार डिवाइडर से जा टकराया। इस घटना में बाइक चालक सौरभ कुमार उर्फ छोटू (25 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई जबकि दि्व्यांशु कुमार (32 वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के केहट थाना क्षेत्र के मधुबनी सिपाही टोला निवासी अशोक चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ छोटू उसी गांव के दिलीप कुमार के पुत्र दिव्यांशु कुमार पूर्णियां से बेगूसराय बुलेट गाड़ी से जा रहे थे। तभी नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित झूलन चिमनी भट्ठा के समीप एनएच 31 स्थित डिवाइडर से बाइक टकरा गई। वहीं स्थानीय लोगों ने झंडापुर ओपी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों को इलाज हेतु बिहपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ कुमार उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दिव्यांशु कुमार को बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। उधर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक परिजनों को दे दी है। |
| Posted: 24 Sep 2020 07:32 AM PDT ग्राम समाचार, सहिबगंज।झारखण्ड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह केआहवान पर 25 सितम्बर शुक्रवार को साहिबगंज जिले में राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के किसान और मजदुर बिरोधी बिल के बिरोध में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय साहिबगंज मे किया जाएगा।जिसमें साहिबगंज जिले के सभी राजद पदाधिकारी , प्रखण्ड अध्यक्ष, सहित राजद के सभी कार्यकर्तागण भाग लेंगे। राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने साहिबगंज जिले के समस्त पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे मास्क ,सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावें। |
| Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय में ऑन लाईन मनाया गया एन एस एस का 51वां स्थापना दिवस! Posted: 24 Sep 2020 06:54 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना 51वाँ स्थापना दिवस ऑनलाइन आयोजित की गई। एन एस एस के नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज बन्द हैजिस कारण ऑनलाइन जूम एप्प के माध्यम से स्थापना दिवस मनाया गया।उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 1969 के इतिहास को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष से जोड़ते हुए राधा कृष्णन पंडित, जवाहर लाल नेहरू, डा. सीडी देशमुख आदि ने एनएसएस को कार्यरूप देने में अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने सेवा योजना के महत्वों, उद्देश्य और प्रतीक चिन्ह पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि हम पिछले 50 वर्षों की तुलना करे कि पिछले स्वयंसेवकों की मदद से क्या हम समाज में परिवर्तन ला पाये हैं क्योंकि अधिकांश एनएसएस वोलेंटियर्स केवल कॉलेज के दिनों में ही सक्रिय रहते है। आज के कार्यक्रम में शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियो से डॉ.मेरी सोरेन,स्वयं सेविका नमिता कुमारी, मनीष यादव,मो. शाहबाज आलम,पूजा कुमारी,चंदन कुमार,आदि स्वयंसेवकों ने ऑन लाइन जुड़कर एन एस एस का 51वाँ स्थापना दिवस मनाया। |
| Rewari News : हरियाणा अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड पैरामिलिट्री चौकीदारों के लिए बना छलावा : रणबीर सिंह Posted: 24 Sep 2020 06:22 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा : कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा सैकंड इन कमांड विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में पुर्व अर्धसैनिक बलों के जवानों व उनके परिवारों ने हरियाणा वीर एवं शहीद दिवस के मौके पर शहीद पार्क नाहड़ में इकट्ठे हो कर शहादत को नमन किया ओर तहसीलदार नाहड़ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। महासचिव रणबीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कि माननीय मुख्यमंत्री जी व अर्धसेनिक कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव से मुलाकात कर प्रदेश में अर्धसेनिक शहीद सम्मान स्मारक बनाने हेतु निवेदन किया जा चुका है लेकिन सरकार द्वारा आज़ तक कोई कदम नहीं उठाया गया। ओर अभी 17 सितंबर को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी हरियाणा सरकार को भी निम्नलिखित मांगों के बारे में जानकारी दी गई। जिलों में नवगठित सेना के साथ अर्धसेनिक कल्याण बोर्डों की मात्र नाम-पट्टी बदल दी गई जहां पुर्व-अर्धसैनिकों के पैंशन संबंधित मसलों पर कोई सुनवाई नहीं होती। उपरोक्त कल्याण बोर्ड लाखों पैरामिलिट्री फोर्स के सरहदी चौकीदारों के साथ सरासर छलावा है जहां सेना के कर्नल कैप्टन सुबेदार कार्यरत हैं जिनको हमारे परिवारों से कोई लेना देना नहीं है। जिला रेवाड़ी अध्यक्ष देवराज ने मांग किया कि रिटायर्ड पैरामिलिट्री फोर्स के हवलदारों सुबेदारों को भी उपरोक्त कल्याण बोर्ड में शामिल किया जाए ताकि जिला स्तर पर अर्ध-सैनिक बलों के सेवानिवृत परिवारों, विरांगनाओं, विधवाओं का लेखा जोखा तैयार हो सकें। शहीद हुए जवानों के परिवारों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को पचास लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया जाए। वीर भुमि रेवाड़ी में अर्धसेनिक स्कूल ओर सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोले जाने की आवश्यकता जताई ताकि नाहड़ कोसली रेवाड़ी के आसपास रहने वाले हजारों पैरामिलिट्री फोर्स जवानों को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें। नाहड़ ब्लॉक अध्यक्ष बीरभान बड़गुजर ने ऐलान किया कि वन रैंक वन पेंशन, पुरानी पैंशन बहाली व अन्य जायज मांगों को लेकर आने वाले *13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी पर राजघाट से राष्ट्रपति भवन तक मौन जुलूस* निकालकर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें अलग अलग राज्यों से एसएससी उम्मीदवार एवं हजारों पैरामिलिट्री परिवारों के चौकीदार हिस्सा लेकर केंद्रीय सरकार के अर्धसेनिक बलों के प्रति सौतेले व्यवहार को रोष प्रकट करेंगे। सतपाल यादव, रामचंद्र, राजरूप, गजराज, महेंद्र सिंह, राजकुमार, जगदीश प्रसाद आदि पुर्व अर्धसैनिकों ने मिटिंग में भाग लिया । |
| Posted: 24 Sep 2020 06:17 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। मंत्री कृषि विभाग बिहार डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किसानों की बात कृषि मंत्री के साथ कार्यक्रम के माध्यम से गुरुवार को बिहार के लगभग 01 लाख किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बात की गई। इस कार्यक्रम में वेबलिंग, राज्य के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों में जूम, आत्मा के पदाधिकारी/किसान गुगल मिट से जुड़े। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग से कृषि विभाग के फेसबुक लाईव, ट्विटर तथा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के यूट्यूब पर तथा मंत्री के फेसबुक एवं ट्विटर पर किया गया। इसके अतिरिक्त दो सामुदायिक स्टेशन अगवानपुर (बाढ़) तथा सबौर से इस कार्यक्रम को सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों द्वारा अपनी समस्याओं तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में अपनी जानकारी साझा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बारी बारी से कृषि के साथ-साथ आधुनिक फसल ड्रैगन फूड, स्ट्रॉबेरी, मशरूम आदि की खेती करने वाले किसानों से बात की तथा उनके अनुभवों एवं सुझावों को सुना तथा अन्य किसानों को इससे प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की योजनायें तभी सफल हो पायेगी, जब इसमे जन-भागीदारी सुनिश्चित होगी। योजनाओं के निर्माण एवं कार्यान्वयन में किसानों का सुझाव काफी बहुमूल्य है। इसलिए हम आज आपसे सुझाव भी प्राप्त करेंगे, आपकी समस्याएँ भी सुनेंगे तथा सरकार द्वारा आपके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी आपको मिलेगी। जैविक खेती हेतु गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय /राजकीय सड़क के दोनों तरफ पड़ने वाले 13 जिला पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया से कटिहार के चयनित गाँवों में सब्जी उत्पादन हेतु जैविक कोरिडोर विकसित किया जा रहा है। बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी द्वारा निःशुल्क जैविक प्रमाणन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन वर्षों 2019-20 से 2021-22 तक के लिए कुल 160.07 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत किया गया है। इस वर्ष खरीफ, वर्ष 2020 में राज्य के 48,525 किसानों के बीच खरीफ फसलों के बीज का होम डिलीवरी किया गया साथ ही, खरीफ, 2020 में 6,56144 किसानों के बीच अनुदानित दर पर खरीफ फसलों के बीज किसानों से ऑन-लाईन आवेदन प्राप्त कर वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में पूरी सरकार किसानों के समक्ष उपस्थित है। कृषि मंत्री से लेकर विभागीय सचिव सभी निदेशक तथा वरीय पदाधिकारीगण किसानों की बातों को सुनने तथा आपकी समस्याओं को सुनने के लिए आज उपस्थित हैं। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। राज्य कि लगभग 76 प्रतिशत आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है तथा लगभग 89 प्रतिशत लोग गाँवो में रहते हैं। इसलिए राज्य के विकास के लिए कृषि का विकास सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार द्वारा कृषि के विकास को सबसे ज्यादा महत्त्व दिया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से प्रदेश आज कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में बिहार की छवि एक प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित हुई है। बिहार पाँचवी बार कृषि कर्मण पुरस्कार हासिल किया है, जो एक असाधारण उपलब्धि को दर्शाता है। गत वर्ष बिहार की आर्थिक वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रही तथा इस दर को हासिल करने में कृषि और खासकर पशुपालन, मत्स्यपालन और मुर्गी पालन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। डॉ० प्रेम ने कहा कि तीसरे कृषि रोड मैप के तहत बड़े लक्ष्य रखे गए और सभी विभाग समन्वित रूप से उन योजनाओं को कार्यान्वित कर रहे हैं। बिहार सरकार कृतसंकल्प है कि प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को सभी संभव सुविधाएँ और लाभ दिए जाएं। बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ कृषि के टिकाऊ विकास के लिए तीन-तीन कृषि रोड मैप बनाया गया है। बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा, बीज की ऑनलाइन व्यवस्था, बीजों की होम डिलीवरी का गृह मंत्रालय द्वारा सराहना की गई है। खेती के लिए कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, उर्वरक, कीटनाशी की सुविधाएँ दी जा रही है। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दी जा रही है। सिंचाई की सुविधा के लिए सूक्ष्म सिंचाई संबंधित उपकरणों पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। हर खेत को पानी के लिए हर गाँव का सर्वेक्षण किया जा रहा है। दक्षिण बिहार के सूखाग्रस्त जिलों में भूमि संरक्षण की योजनाओं से सिंचाई स्रोत का सृजन किया जा रहा है। अन्न भंडारण हेतु 200 मे0 टन के गोदाम निर्माण पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही, बाजार की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 54 बाजार प्रागणों की सफाई, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शौचालय, डिजिटल रेट डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था की जा रही है। इसे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मडियो से जोड़ा जायेगा। किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु फल-सब्जी, मसाला, मशरुम, सुगधित पौधों, शहद उत्पादन बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्यानिकी विकास योजना के अंतर्गत 14 फसलों का 23 जिलों में उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। डॉ० कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक 75 लाख 72 हजार 620 किसानों के खाते में 5852 करोड़ से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। किसान मानधन योजना के तहत् पेंशन का लाभ उठाएं। किसान रेल का परिचालन किया जा रहा है। पूरे देश में ए०पी०एम०सी० एक्ट को समाप्त किया गया है। अब किसान देश के किसी कोने में अपनी फसल बेच पायेंगे। 7 ई०सी० एक्ट को संशोधित किया गया है। अब कृषि उत्पादों के भडारण पर कोई रोक नहीं रहेगी। 01 लाख करोड़ रुपये का एग्री इन्फ्रा फण्ड तथा मत्स्य सम्पदा योजना कार्यान्वित किया जायेगा वाढ़, सुखाड हर स्थिति में नुकसान की भरपाई की जायेगी। फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में ओलावृष्टि एवं आँधी से फसलों की हुई क्षति के लिए 18 लाख 39 हजार 666 किसानों के खाते में 568 करोड़ 14 लाख 46 हजार रुपये कृषि इनपुट अनुदान डी० बी० के माध्यम से भेजे गये इस वर्ष भी उत्तर बिहार के 20 जिलों के 272 प्रखंडों में बाढ़ से फसलों का नुकसान का प्रारमिक आकलन करा लिया है। अभी कुल 7 लाख 53 हजार 534 हे0 क्षेत्र में क्षति प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में 999 करोड़ 60 लाख की राशि का आकलन किया गया है। शीघ्र ही किसानों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें कृषि इनपुट अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार के नीतियों का ही परिणाम है कि आज नई पीढ़ी कृषि की ओर आकर्षित हो रही है। राज्य में किसान पारम्परिक फसल उत्पादन के साथ-साथ आधुनिक तरीके से खेती, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन आदि को अपनाकर काफी अधिक लाभान्वित हो रहे है तथा लाखों रूपये कमा रहे है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हमें पारंमपरिक फसल उत्पादन के स्थान पर आधुनिक तरीके से समेकित कृषि प्रणाली को अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव जय कुमार, बी०ए०यू० के निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ० आर०के० सुहाने, सह निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ० आर०एन० सिंह, संयुक्त निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट एवं बायोगैस बैंकटेश नारायण सिंह, निदेशक बामेती डॉ. जितेन्द्र प्रसाद सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में राज्य के किसानों उपस्थित थे। |
| Rewari News : समाज सेवी कैलाश चंद एडवोकेट ने बुजुर्ग को वृद्ध आश्रम पहुंचाया Posted: 24 Sep 2020 06:15 AM PDT रेवाड़ी के वृद्धाश्रम में एक पीड़ित वृद्धजन को कैलाश चंद अधिवक्ता ने पंहुचाने का सराहनीय कार्य किया है यह पीड़ित बुजुर्ग पूर्ण सिंह जिनकी उम्र 66 वर्ष है जिला रेवाड़ी के वार्ड 13 के निवासी हैं जो अविवाहित है, अब तक अपने पैतृक घर मे रहते आये थे जहाँ पर उनके भाई भतीजे भी रहते है जिसमे बुजुर्ग का हिस्सा भी है परिवार में उनकी टहल सेवा कोई नही करता था न ही खाने को दिया जाता था इसलिय काफी समय से परेशान थे, किसी के माध्यम से पता चला कि उनकी समस्या का समाधान कैलाश चंद अधिवक्ता करवा सकते हैं इसलिय पूछते पूछते वो दिनाक 23 को कोर्ट में अधिवक्ता के पास पहुचे और उनको पूरी व्यथा बताई, जिस पर अधिवक्ता ने उनके लिये वृद्धाश्रम में रहने के प्रबन्ध के लिये उपायूक्त के नाम पत्र लिखा ओर वर्ध को रखवाने के लिये अनुमति दिलवाई ओर आज दिनाक 24 को स्वयं वृद्धाश्रम पहुच कर वृद्ध के रहने का प्रबंध करवाया ओर पहले से रह रहे वर्धजनो हेतु भी अल्पाहार सामग्री लेकर उनके साथ बैठकर अल्पाहार किया. |
| Posted: 24 Sep 2020 06:07 AM PDT रेवाड़ी, 24 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा वीरवार को तपती धूप में लाला गांव में जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन की गई, जिसमें संतोषजनक कार्य न मिलने पर डीसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वेरीफिकेशन के कार्य में जो खामिया मिली है उन्हें कल तक दुरूस्त किया जाए तथा यहां की दोबारा वेरीफिकेशन की जाएगी। उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विवरण को सजरा से मिलान किया तथा टैब द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा। डीसी ने मौके पर ही पटवारी के सजरे से फसल का मिलान किया तथा मिसमैच को खसरा से मिलान किया, तो लाला गांव का विवरण संतोषजनक नहीं पाया गया। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों का विवरण मिसमैच न हो, इसके लिए फसलों की फिजीकल वेरीफिकेशन की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों का विवरण मिसमैच है उनकी जांच के लिए सरकार द्वारा फिजीकल वैरिफिकेशन के निर्देश दिए गए हैं। वैरिफिकेशन का कार्य एडीसी व डीआरओ 5-5 गांव, एसडीएम 10-10 गांव व अन्य दूसरे अधिकारी पांच-पांच गांव तथा शेष बचे हुए गांवों की वेरिफिकेशन सर्कल रिवेन्यू ऑफिसर, तहसीलदार व नायब तहसील द्वारा की जा रही है। उपायुक्त ने गिरदावर व पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की पड़ताल की भी जांच की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह दोपहर को तपती धूप में फिजिकल वैरिफिकेशन करने के लिए खेतों में पहुंचें। डीसी यशेन्द्र सिंह को जहां कहीं भी शंका नजर आई वहीं पर सजरा व टैब से मिलान किया। उपायुक्त द्वारा खेतों में ज्वार, बाजरा, कपास का टैब से मिलान किया तथा पटवारी के सजरे, टैब से किसानों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा। उपायुक्त यशेन्द्र द्वारा गांव जखाला व बहुझोलरी में भी जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन भी की गई। इस मौके पर डीआरओ विजय यादव, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार पाल्हावास अजय कुमार, नायब तहसीलदार नाहड़ राजेन्द्र सिंह, सदर कानूनगो राजकुमार सहित गिरदावर व पटवारी भी उपस्थित रहे। |
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 24 सितंबर : वीरवार को 77 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 63 हुए ठीक Posted: 24 Sep 2020 06:05 AM PDT रेवाड़ी, 24 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 64652 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5263 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4755 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 480 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 58827 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 562 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 480 एक्टिव केस हैं, इनमें 41 विभिन्न अस्पतालों में व 21 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 418 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 77 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3 मन्दौला, 2-2 कापड़ीवास व खटावली तथा एक-एक केस कोसली, बासदूधा, भाड़ावास, खोल, डहीना, गोकलगढ़, मालियावास, ढ़ालियावास, जाटूवास, खालेटा, लिसान, नाहड़, नांगल शहबाजपुर, चिरहाड़ा, सहारनवास, टांकड़ी व कंवाली से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 10 बावल, 8 वृद्घाश्रम, 3-3 धारूहेड़ा व गामड़ी, दो जाहिदपुर तथा एक-एक केस ढोकिया, बनीपुर, नठेड़ा, झाबुआ, जलियावास, कालूवास, करनावास, टूमना व बेरली कलां से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। इन नंबरों पर लें मदद जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें। |
| Rewari News : निर्धारित समय अवधि में करें विकास कार्यो को पूरा: सीईओ जिला परिषद Posted: 24 Sep 2020 06:02 AM PDT रेवाड़ी, 24 सितंबर। सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन-रूरल मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि इस योजना के अंतर्गत विकास कार्यो के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यो को शीघ्र पूरा करवाएं तथा नए कार्यो के लिए प्रस्ताव भेजने का काम भी जल्द से जल्द किया जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य पूरे किए जा रहे है उन कार्यो का फोटो व्हाट्स गु्रप में अवश्य डाले ताकि यह पता चल सके कि कार्य किस गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए ताकि अन्य कार्य शुरू हो सकें। सीईओ ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत रेवाडी जिला के कोसली कलैस्टर के 18 गांव नामत: कोसली, नाहड, गुगोढ, नठेडा, गुडयानी, सुरेहली, नेहरूगढ, भाकली-1, भाकली-2, साहदतनगर, झाल, जुड्डी, छव्वा, कानहडवास, जाखल, मुन्डढा, मलेशियावास व शादीपुर चयनित किये गये है। नाहड़ खंड के इन गांवों को इस योजना के लिए कोसली कलैस्टर के नाम से जाता है। त्रिलोक चंद ने कहा कि राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत कृषि, साक्षरता, मोबाईल हैल्थ यूनिट, स्किल, ऋण प्रदान करना, जल वितरण, पशु पालन, एलपीजी गैस कनैक्शन, ई-ग्राम कनैक्टविटी, सम्पर्क सडक़, यातायात, आदि पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत इन गांवों में शहरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ-साथ इन कलस्टर गांवों में जहां विकास कार्य होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रूर्बन मिशन कार्य करता है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोसली में एक ओर एम्बुलेंस प्रदान करने का सुझाव व आईटीआई कोसली में सोलर सिस्टम लगाने का सुझाव दिया गया। इन सुझावों पर सीईओ जिला परिषद ने कहा कि वे अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग कोसली वीपी चौहान, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित यादव, डॉ सतबीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान, एपीओ अर्जुन लाल, एबीपीओ विपिन आर्य, बीईओ नाहड़ राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


















