ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Dumka News : रानीश्वर पुलिस ने तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त
- Jamshedpur News: शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा ।
- Pakur News: अमड़ापाड़ा स्थानीय भाजपा कार्यालय समेत कई बूथों मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गयीं।
- Pakur News: महेशपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती मनाई गई।
- Pakur News: महेशपुर ऑटो पलटने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत एवं 7 महिला गंभीर रूप से घायल।
- Pakur News: महेशपुर पोषण माह के तहत क्षमतावर्धन एवं जागरूकता हेतु कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- Pakur News: महेशपुर अचानक बाइक के सामने दो सियार आ जाने से संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गंभीर रुप से जख्मी
- Pakur News: महेशपुर आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सह आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
- Pakur News: महेशपुर सीएचसी में झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
- Pakur News: राशन नही मिलने एवं डीलर द्वारा राशन कम देने को लेकर लाभुकों ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम किया।
- Pakur News: महेशपुर गड़बड़ी को लेकर अंचलाधिकारी ने प्रज्ञा केंद्र को किया सील
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
- Pakur News: जिले में और 07 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
- Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित उपायुक्त
- Pakur News: अमड़ापाड़ा सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
- Pakur News: भाजपा का असली उद्देश्य कृषि भूमि पर अप्रत्यक्ष क़ब्ज़ा करना है जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव
- Pakur News: जिले के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भाजपा कार्यकर्ता ने सादगी से मनाया।
- GoddaNews: उपायुक्त ने समाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षात्मक बेठक की
- मुख्यमंत्री से हाइ स्कूल के शिक्षकों ने नौकरी बचाने की मांग
- Rewari News : डीसी ने बगथला गांव के सरपंच को किया निलंबित
- Bhagalpur News:जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय
- Bhagalpur News:नव सृजन संघर्ष समिति के सदस्यों ने वार्ड नं.39 का दौरा कर सुनी आमजनों की समस्या
- Bhagalpur News:बीसीए, ओएमएसपी और फिश एंड फिशरीज की परीक्षा आयोजित
- Pakur News: हिरणपुर ग्रामीणों ने बैठक कर मूलभूत समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन देकर गुहार लगाई।
Dumka News : रानीश्वर पुलिस ने तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त Posted: 25 Sep 2020 07:42 PM PDT
ग्राम समाचार दुमका : नेशेनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बालू उठाब पर रोक के आदेश को धत्ता बताकर यहां मयूराक्षी नदी से बालू का अबैध उठाब कर तस्करी जारी हैं । यहां प्रतिदिन मयूराक्षी एबं सिद्धेश्वरी नदी से बिना नंबर प्लेट के सैकड़ों ट्रैक्टर में बालू लाद कर बाहर भेजने की अबैध धंधा जारी हैं ।यहां के ट्रैक्टर मालिक राजनीतिक दल का मुखोटा लगाकर तस्करी करता हैं ।तसरकाटा गांव के एक ट्रैक्टर मालिक के सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने गुरुबार के सुबह सअनि शिबजी सिंह एबं पुलिस बल के साथ मयूराक्षी नदी के खेदड़ा घाट से बालू लदा बिना नंबर प्लेट के तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना परिसर में लाकर रखा हैं , तीनो ट्रैक्टर आसनबनी गांव के हैं । थाना प्रभारी ने जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती को खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा किया हैं ।कुमीरदहा पंचायत के वार्ड सदस्य निमाई दलुई ने बताया हैं कि थाना प्रभारी के द्बारा तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लेजाने के बाद भी यहाँ दुमका सिउड़ी मुख्य पथ पर बालू से लदा बिना नंबर प्लेट के एक दर्जन ट्रेक्टर को बिना रोक टोक के सरपट दौड़ते देखा गया हैं । बताया जाता हैं कि यहां ट्रेक्टर मालिक स्वयं बालू तस्कर हैं।इन बालू तस्करों ने राजनीतिक दल के मुखोटा पहन कर खुले आम खनन राजस्व की चोरी के साथ परिबहन अधिनियम का उंलंघन कर रहा हैं । गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर (दुमका) | ||
Jamshedpur News: शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा । Posted: 25 Sep 2020 04:45 PM PDT
चाकुलिया, जमशेदपुर : विगत दिन झरखण्ड हाई कोर्ट के तीन जजों के बेंच ने सरकार के नियोजन नीति को रद्द करने का फ़ैसला दिया है । इस फैसले से राज्य में भूचाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इससे लेकर कुछ दिनों से शिक्षक आंदोलित पर है। बताते चलें कि विगत रघुवर सरकार ने राज्य के लिए नियोजन नीति बनाई थी । जिसमें राज्य के कुल 24 जिला में से नियोजन नीति के तहत 13 जिला को अनुसूचित जिला तथा 11 जिला को गैर-अनुसूचित में बांट कर नियोजन की प्रक्रिया चल रही थी। इस नीति के आधार पर राज्य में लगभग 18000 हाई स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति की गई थी । इस नियोजन नीति को पलामू के अभ्यार्थी सोनी कुमारी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। और हाई कोर्ट ने इस नीति को निरस्त करते हुए सभी नियुक्त को असंवैधानिक करार दिया है । इस नीति के तहत् बहाल हुए शिक्षक पिछले दो साल से राज्य के माध्यमिक विद्यालय में सेवा देते आ रहे है । अचानक इस प्रकार के फैसले आ जाने से राज्य के हजारों युवक शिक्षक सड़क पर आ गए है अब जाय तो कहां जाय । बहुत सारे ऐसे शिक्षक है जिन्होंने रेलवे बैंक के नौकरी को छोड़कर इस सेवा मे योगदान दिया । फैसले से नाखुश शिक्षक न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है । वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बिषय को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सरकार इस मामले को सुप्रीम में चुनौती देंगे। इस फैसले से प्रभावित शिक्षको ने स्थानीय विधायक समीर महंती से भेट एक ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाने की मांग रखी। विधायक ने आश्वसन देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के पक्ष में है, हम जल्द ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। कालीदास मुर्मू , ग्राम समाचार । | ||
Posted: 25 Sep 2020 11:10 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य, सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सत्यनिष्ठा के पुरोधा ऐसे महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय आपका दर्शन, भारतीय राजनीति को अंतिम व्यक्ति के उत्कर्ष हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।भारत के महापुरुषों मे एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी सनातन धर्मी एकात्म मानववाद के प्रणेता हम सबके प्रेरणा स्रोत महान राष्ट्रवादी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भारतीय जनता पार्टी के जन्मदाता को शत शत नमन सादर श्रद्धांजलि।अमड़ापाड़ा स्थानीय कार्यालय समेत कई बूथों मे उनकी जयंती मनाई गयीं ,कार्यालय के कार्यक्रम में बबलू भगत, बिजय कुमार भगत,राकेश कुमार दास, सुनील मण्डल,कन्हाई प्रसाद, रंजीत कुमार भगत,अजित कुमार, सहित कई सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।बासमती राधा गोविंद मन्दिर में शिवशंकर पंडित,अमूल्य पाल, सपन पाल, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जडाकी में भी ललन भगत के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्प्पन हुआ। | ||
Pakur News: महेशपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती मनाई गई। Posted: 25 Sep 2020 11:04 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती प्रखंड मुख्यालय स्थित काठमिल परिसर में कार्यक्रम प्रभारी साधन ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम प्रभारी साधन ठाकुर ने बताया कि महेशपुर मंडल के 63 बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर शिलारानी हेम्ब्रम, अमित अग्रवाल, जयसेन बेसरा, बिजय भंडारी, देवराज तिवारी, संदीप भगत, अजय दास, हीरू राय, गोपाल प्रसाद भगत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर ऑटो पलटने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत एवं 7 महिला गंभीर रूप से घायल। Posted: 25 Sep 2020 11:00 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क के नारायणगढ़ गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक 60 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। साथ ही घटना से 7 अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी मृतक महिला बहासुरी हेम्ब्रम (60), जिसमें महिला मायसुरी मुर्मू (45), पूजा मुर्मू (35), शांति लता सोरेन (20), सोनाली मरांडी (52), बिटिया टुडू(32), बोड़ो दीदी हांसदा (35), सुनीता हेम्ब्रम (40) सीतारामपुर गांव से दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के खायड़बनी गांव अपने रिश्तेदारों के घर गया हुआ था। वही आज अपने घर लौटने के दरम्यान महेशपुर थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव के समीप देर शाम करीब साढ़े छः बजे ऑटो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही सात जख्मी हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर सभी जख्मियों को सीएचसी महेशपुर इलाज हेतु भेजा गया। वही घटना को लेकर महेशपुर पुलिस को खबर मिलते ही महेशपुर थाने के जेएसआई सुरेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन की। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Posted: 25 Sep 2020 10:55 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्धन एवं जागरूकता हेतु शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर पाकुड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर पाकुड़ में कार्यक्रम का शुभारंभ मृदा विज्ञानिक डॉ वनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में कुल 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पोषण युक्त आहार हेतु जागरूक एवं प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षित महिलाएं प्रशिक्षण के उपरांत आगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनाने में सहयोग करेंगी। जिससे विभिन्न प्रकार के पोषण युक्त सब्जी एवं फल की खेती सालों भर हो सकेगा। इफ्को के सहयोग से प्रशिक्षुओं के बीच सब्जी का बीज एवं उर्वरक का वितरण किया गया। सब्जी बीचों में मुख्यतः गाजर, पालक, टमाटर, बेगन, सहजन तथा उर्वरक में एजेटो बेक्टर, पीएसबी, केएसबी इत्यादि का वितरण किया गया। सभी प्रशिक्षुओं को पोषण वाटिका तैयार करने हेतु 'लेआउट डिजाइन' एवं मौसम के अनुसार विभिन्न सब्जी फसल एवं फल लगाने का तरीका डॉ विनोद कुमार के द्वारा बताया गया। पोषण वाटिका में सब्जियों का चयन पोषण के आधार पर वर्ष भर उपलब्धता के आधार पर किया गया। पोषण वाटिका में कीटनाशक रहित एवं नियुन्तम राशयन उर्वरक की विधि को प्रदर्शित किया गया। प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न कृषि साहित्य का भी वितरण किया गया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Posted: 25 Sep 2020 10:34 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़।महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर एस्सार पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर शुक्रवार देर शाम अचानक बाइक के सामने दो सियार आ जाने से बाइक चालक सिराजपुर गांव निवासी जयनाल आबेदिन संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी जयनाल आबेदिन को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी महेशपुर उपचार हेतु पहुंचाया। जहां डा0 रवींद्रनाथ ने उसका प्राथमिक उपचार किया।सड़क दुर्घटना में जयनाल आबेदिन के मुंह, बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है। समाचार भेजे जाने तक जख्मी जयनाल आबेदिन का सीएचसी महेशपुर में प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सह आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। Posted: 25 Sep 2020 10:28 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में वरीय महिला पर्यवेक्षिका शांति सुनी मरांडी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सह आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रुथ टुडू, सुमित्रा देवी एलिजाबेथ किस्कु तथा पिरामल फाउंडेशन के बीपीओ अरशद अली सहित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं उपस्थित थीं। आईएलए प्रशिक्षण में बिटीओ अरशद अली एवं महिला पर्यवेक्षिका ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ पोषण माह को लेकर चर्चा की। प्रशिक्षण के क्रम में पोषण के 5 सूत्र- 1 हजार सुनहरे दिन, पोष्टिक आहार, अनियमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक में सेविकाओं से टीएचआर वितरण तथा नियमित टीकाकरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन कर जमा लिया गया। साथ ही पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार करने सहित पोषण माह अभियान से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर सीएचसी में झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। Posted: 25 Sep 2020 10:24 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर सीएचसी महेशपुर में शुक्रवार को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह तथा 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले सघन डायरीया नियंत्रण पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीएचसी प्रभारी डा0 नवल कुमार के अध्यक्षता में एएनएम, बिटीटी सहियासाथी, सिएचओ के लिए प्रशिक्षण का कार्यकय का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हैल्थ एजुकेटर नीलम सरिता खालको, लेखा पाल प्रबंधक शैलेश कुमार एवं राजेश रंजन भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में प्रतिभागी एएनएम, बिटीटी, सहियासाथी एवं सीएचओ को 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के तहत नियमित टीकाकरण के दिन 9 माह से 5 वर्षो के शिशुओं के विटामिन ए की शिरप देने के बारे में तथा शून्य से पांच वर्ष बच्चों का सैम स्क्रीनिंग करने सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले सघन डायरीया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत बताया गया कि डायरीया से बच्चे सबसे अधिक प्रभावित रहते हैं। अतः इस कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच वर्षों के बीच ओआरएस एवं जिंक का वितरण करना है। तथा डायरीया से पीड़ित बच्चों का उचित इलाज समय पर कराना सुनिश्चित किया जाना है। ताकि डायरीया से होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर लाया जा सकें। | ||
Posted: 25 Sep 2020 10:19 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर लॉकडाउन के अवधि में मिलने वाले राशन नहीं मिलने एवं डीलर द्वारा राशन कम देने को लेकर प्रखंड के देवपुर गांव के नाराज लाभुकों ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में राशनकार्डधारी के साथ-साथ ऐसे महिला व पुरुष ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन किया हुआ है। लाभुक साजोंन मुर्मू, डेवजन मरांडी, मालती मरांडी, नाचोन हांसदा, बहा टुडू, बटीधन मुर्मू, सुबाशनी मुर्मू, चुड़की मरांडी ने बताया कि राशन नहीं मिलने की लिखित शिकायत सरकार द्वारा बनाई गई निगरानी समिति को कई बार दी गई। पर कोई पहल नहीं की गई। अंततः आज मजबूर होकर हम सभी कोविड-19 के इस संकट की घड़ी में सड़क पर उतरकर सड़क जाम करने को मजबूर हुए है। वही सड़क जाम की खबर मिलते ही महेशपुर थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुभम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुँचे। वहां जाम कर रहे महिला व पुरुषों से बातचीत कर काफी समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुभम कुमार सिंह के द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद शाम करीब 5:15 बजे सड़क जाम हटाया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर गड़बड़ी को लेकर अंचलाधिकारी ने प्रज्ञा केंद्र को किया सील Posted: 25 Sep 2020 10:08 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर प्रधानमंत्री कृषि सम्म्मन निधि योजना में पैसे लेकर बिना जांच किए एक ही परिवार के सभी सदस्यों जिसमें महिला एवं बच्चे शामिल हैं, का गलत ढंग से एंट्री करने के खिलाफ सीओ रितेश जयसवाल ने सीआई देवकांत सिंह के साथ मिलकर अंचल के इंग्लिशपाड़ा, सोनारपाड़ा तथा घनश्यामपुर गांव स्थित कुल 12 प्रज्ञा केंद्रों का छापेमारी कर निरीक्षण किया। सीओ रितेश जयसवाल ने बताया कि घनश्यामपुर गांव स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में पैसे लेकर गलत ढंग से एंट्री करने की शिकायत सही पाए जाने पर उक्त प्रज्ञा केंद्र को शील कर दिया गया है। अधिकारियों को देखते हुए उक्त प्रज्ञा केंद्र का संचालक खिसक गया। सीओ एवं सीआई के द्वारा किए गए औचक छापेमारी से क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र के संचालकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक Posted: 25 Sep 2020 10:00 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथेलश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई बैठक में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता कनीय अभियंता सभी पंचायत सचिव जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए सरकार से प्राप्त समयावधि में निदेशानुसार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आवास योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी तरह के आवास में धीमी प्रगति पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा पिछले दो माह में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर प्रपत्र क भरने का निदेश संबंधित कर्मी को दिया। मनरेगा सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम के प्रत्येक टोला में कम से कम दस योजनाओं का चयन कर कार्य शुरू करने का निदेश दिया साथ ही प्रत्येक पंचायत 200 मानव दिवस सृजन करने को कहा।14/15वें वित्त आयोग सभी पंचायत सचिव को 14वें वित्त मद से क्रियान्वित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया साथ ही 15वें वित्त मद में अभिसरण से क्रियान्वित योजनाओं में सामग्री मद में भुगतान करते हुए पूर्ण करने को कहा। | ||
Pakur News: जिले में और 07 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 25 Sep 2020 09:56 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिले में सात कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है जिसका समूचित ईलाज चल रहा है।कोरोना पॉजिटिव तीन पुरूष एवं चार महिला है। मिला कोरोना पॉजिटिव दो पाकुड़ प्रखंड का, तीन अमरापाड़ा प्रखंड का एवं दो लिट्टीपाड़ा प्रखंड का रहने वाला है। इनकी उम्र 22 से 40 के बीच है। मिले नए 07 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 78 है उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
Pakur News: गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का हुआ अन्नप्राशन Posted: 25 Sep 2020 09:53 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया इसमें गर्भवती महिलाओं को बच्चेे के जन्म की तैयारी सहित अपनी देखभाल करने की जानकारी दी गई साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के बच्चों की अन्नप्राशन रस्म भी कराई गई। पोषण माह के तहत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया इसके तहत केंद्रोंं पर सात माह की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई गोद भराई के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को फल मेवा और पोषाहार दिया और खीर बनाकर छह माह के बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म अदा की मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म की तैयारी के साथ - साथ अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूरी जानकारी दी इस दौरान गांव की महिलाएं मौजूद रही यह जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने दी। | ||
Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित उपायुक्त Posted: 25 Sep 2020 09:44 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से की अपील बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार - प्रसार कराया जाता है सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि वे घर से बाहर नहीं निकले ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे - ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है घरों में तड़ित चालक लगवाएं बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें। | ||
Pakur News: अमड़ापाड़ा सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक Posted: 25 Sep 2020 09:41 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह एवं अंचलाधिकारी शफी आलम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।उक्त बैठक में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए सरकार से प्राप्त समयावधि में निदेशानुसार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आवास योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी तरह के आवास में धीमी प्रगति पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा पिछले दो माह में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर प्रपत्र क भरने का निदेश संबंधित कर्मी को दिया। मनरेगा सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम के प्रत्येक टोला में कम से कम दस योजनाओं का चयन कर कार्य शुरू करने का निदेश दिया साथ ही प्रत्येक पंचायत 200 मानव दिवस सृजन करने को कहा। 14/15वें वित्त आयोग सभी पंचायत सचिव को 14वें वित्त मद से क्रियान्वित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया साथ ही 15वें वित्त मद में अभिसरण से क्रियान्वित योजनाओं में सामग्री मद में भुगतान करते हुए पूर्ण करने को कहा। | ||
Posted: 25 Sep 2020 09:33 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। झामुमो जिला कमिटी की ओर से आज कृषि से संबंधित विधेयकों के विरुद्ध ने किसानों द्वारा बुलाई गई भारत बंद में पाकुड़ झामुमो जिला कमेटी ने सड़क में उतर कर किसानों भारत बंद का समर्थन किया है देश के हमारे अपने किसानों के साथ हर नागरिक को खड़ा होना होगा. भाजपा सरकार एमएसपी व मंडी के नाम पर सारा ध्यान फ़सल की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगा देना चाहती है, जबकि भाजपा का असली उद्देश्य कृषि भूमि पर अप्रत्यक्ष क़ब्ज़ा कर अडानी अम्बानी के हाथों में गिरमी रखना चाहते है। मोदी सरकार द्वारा लाये गये बिल किसान विरोधी है इस कानून से किसानों का सुरक्षा कवच समाप्त होगा। कृषि क्षेत्र को भी निजी हाथों में सौपने की तैयारी है यह कानून निजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया है इस बिल से किसानों को बहुत खतरा है किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य न देकर निजीकरण को बढ़ावा देने से किसानों को खतरा होगा उस पर सरकार को सोचना चाहिए यह सरकार किसान विरोधी है इसलिए मैं और मेरी पार्टी इस कानून का पुरजोर विरोध करती है। यह सरकार किसानों का, मजदूरों का, नौजवानों का शोषण करने में लगी है इस बिल से देश के किसान और गरीब होते चले जाएंगे सरकार इस बिल को तुरंत वापस ले।झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर प्रखंड उपाध्यक्ष दुर्गा हांसदा नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप नगर सचिव रियाज अहमद, विकास कुमार साहा,आफताब अहमद पिकलु मोकलेसुर, दनारूल शेख,कमरुद्दीन शेख, महबूब आलम अमीरुल शेख देवानंद टुडू, राजा हांसदा, अकबर अंसारी, आफताब अहमद,रहमा मोकलसर रहमान इत्यादि मौजुद थे। | ||
Posted: 25 Sep 2020 09:26 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। मां भारती की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक, अंत्योदय एवं एकात्म_मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाकुड़ जिले के सभी बूथों पर सादगी से मनाया गया।संप्रेषण पाकुड़ नगर के बूथ क्रमांक 411 पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे जी ने अपने बूथ पर आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उसके उपरांत पाकुड़ नगर के सभी बूथों पर पाकुड़ नगर के प्रभारी श्रीमती मीरा प्रवीण सिंह के देख रेख मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही साथ बूथ क्रमांक 401,402,405,506,409,410 ,419,420,425,426,427 पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किएं गये पंडित दीनदयाल जयंती से महात्मा गाँधी की जयंती तक मनाये जाने वाले छ: राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से पहला कार्यक्रम आज संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के पूर्व महामंत्री पंकज कुमार साह,अशीम मंडल,अमृत पाण्डेय रतन भगत सोहन मंडल, कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ,वही प्रभारी के रूप मे अजय भगत,प्राची चोधरी पार्थ रक्षित अम्बिका राय चोधरी संजीत मुखर्जी,रविशंकर झा पिंका पटेल उदित उदय सेन ,वाड पार्षद अशोक प्रशाद, रुपाली सरकार,संजय सरकार,मुख्य रूप से उपस्थित थे वही बूथ क्रमांक 425 ,426,427 पर नगर परिषद के अध्यक्ष शम्पा साह, हिसाबी राय जी,मोनू जसवाल,मनोरमा देवी,मुन्ना सरकार निर्मल चोरसिया जी आआदि उपस्थित थे। ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़ | ||
GoddaNews: उपायुक्त ने समाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षात्मक बेठक की Posted: 25 Sep 2020 09:04 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 25.09.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संचालित पेंशन संबंधी मामलों पर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पेंशन से संबंधित मामलों पर क्रमवार विचार विमर्श किए गए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेंडिंग पड़े पेंशन को यथाशीघ्र निष्पादन किया जाए। बताया गया कि जिले में ढाई महीने में जनता दरबार के द्वारा आए आवेदनों में कितनो स्वीकृति मिली है संबंधित विभाग इन पर गहनता से विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान करें। उपायुक्त के द्वारा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन पेंशन, आदिम जनजाति के लिए पेंशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि इनकी आवेदनों पर गहनता से विचार करें। समीक्षात्मक बैठक के क्रम में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा पेंशन संबंधी कार्यों को विशेष रूप पर ध्यान देने की बात कही गई एवं उन्हें निर्देश दिए गए कि जिले में पेंशन से संबंधित मामलों को प्रखंड वार निष्पादित किए जाए एवं किसी प्रकार की समस्या आने पर यथाशीघ्र जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जा सके। समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा अनिल टूडू के द्वारा बताया गया कि जिले में पेंशन से संबंधित मामलों पर जांच कर यथाशीघ्र लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को निदेश दिए गए की पेंडिंग पड़े पेंशन संबंधी मामलों यथाशीघ्र अपने स्तर से निष्पादन किया जाए। साथ ही साथ महोदय के द्वारा बताया गया कि योग्य लाभुकों को ही पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजली यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। | ||
मुख्यमंत्री से हाइ स्कूल के शिक्षकों ने नौकरी बचाने की मांग Posted: 25 Sep 2020 09:02 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद 11 जिलों के शिक्षक प्रभावित में दुमका जिला के शिक्षक भी शामिल। दुमका के 445 शिक्षक का भविष्य संकट में गया। इस विषय पर दुमका जिला के हाइ स्कूलों के शिक्षकों की एक बैठक हुई। इस बैठक के माध्यम से शिक्षकों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों के पक्ष को प्रभावी तरीके से रखे। इस बैठक में दुमका जिला के सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। दशरथ महतो, ग्राम समाचार, दुमका। | ||
Rewari News : डीसी ने बगथला गांव के सरपंच को किया निलंबित Posted: 25 Sep 2020 06:32 AM PDT
रेवाड़ी, 25 सितंबर। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51(1) (बी) के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज ग्राम पंचायत बगथला के सरपंच प्रवेश को निलंबित किया है। उपायुक्त ने अपने आदेशों में निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में निलंबित सरपंच प्रवेश भाग नहीं लेगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने प्रवेश के पास ग्राम पंचायत का जो भी चार्ज व चल-अचल सम्पत्ति है वह तुरंत प्रभाव से बहुमत वाले पंच को सौंपने के निर्देश दिए है। यहां यह भी बतां दे कि प्रवेश के विरूद्घ नियमित जांच के आदेश दिए गए थे तथा कार्यकारी जिला परिषद रेवाडी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। प्रवेश के विरूद्घ विकास कार्यो में अनियमितता करने व पंचायती फंड का दुरूपयोग करने बारे आरोप प्राथमिक तौर पर सिद्घ होने पाए गए है। | ||
Bhagalpur News:जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय Posted: 25 Sep 2020 06:28 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। एकात्म मानववाद दर्शन व अंत्योदय के विचारों के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ भागलपुर गोलाघाट स्थित रघुनन्दन लाल ठाकुरबाड़ी में संयोजक डॉ प्रशांत विक्रम के नेतृत्व में पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यकम में उपस्थित वरीय संयोजक विक्रम यादव, क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन रॉय, रतन यादव, सुरजित देव, उमेश रजक, हेमंत कश्यप, दुर्गेश झा, विष्णु रॉय, जोशीष, राहुल, आदि सम्मानित सदस्यगण मौजूद थे। | ||
Bhagalpur News:नव सृजन संघर्ष समिति के सदस्यों ने वार्ड नं.39 का दौरा कर सुनी आमजनों की समस्या Posted: 25 Sep 2020 06:25 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं.39 में शुक्रवार को नव सृजन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी संजीव सुमन व उनके सहयोगी टीम के सदस्यों ने जनता के बीच जाकर समाज की कुरीतियों तथा समस्याओं से रूबरू होने के लिए दौरा किया। जब संघर्ष समिति के सदस्यगण स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय जनता के द्वारा सरकार के योजनाओं की कमी तथा उसका लाभ न मिलने, सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की कमी एवं जिला प्रशासन के द्वारा गरीब/असहाय परिवारों को समुचित सहयोग न मिलने की कमी जैसी समस्याएं सुनने को मिली। तदोपरान्त मौके पर उक्त समिति के अध्यक्ष श्री सुमन ने आश्वासन देते हुए सरकार से यथासंभव सहयोग दिलाने की बात कही। इस दौरान अघ्यक्ष संजीव सुमन के साथ उनके सहयोगी अमित लाल यादव, मिथुन राज, करण, कुमार नित्यानंद, श्याम, विद्याचरण, विष्णु, रवि आदि मौजूद थे। | ||
Bhagalpur News:बीसीए, ओएमएसपी और फिश एंड फिशरीज की परीक्षा आयोजित Posted: 25 Sep 2020 06:23 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीएनए साइंस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को बीसीए, ओएमएसपी और फिश एंड फिशरीज की परीक्षा आयोजित हुई। विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बीसीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 251 छात्र शामिल हुए जबकि 2 अनुपस्थित रहे। ओएमएसपी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा ऑफिस मैनेजमेंट एंड मेथड की हुई जिसमें 38 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं फिश एन्ड फिशरीज फर्स्ट सेमेस्टर के फिश इकोलॉजी एंड एडॉप्टेशन पत्र में 18 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। | ||
Posted: 25 Sep 2020 05:43 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के रामाकुडा गाँव मे शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें गाँव की मूलभूत समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान कालिदास किस्कु ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ,झारखण्ड सरकार के नाम आवेदन में गुहार लगाया है। कि गाँव मे स्थित जाहेरथान में वर्षो से परम्परागत रूप से पूजा अर्चना करते आ रहे है। जाहेरथान में पक्की घेराबन्दी न रहने से हमेशा से गंदगी फैला रहता है ।इसलिए इस स्थल पर पक्की घेराबन्दी की जाय। वही आलचिकि भाषा को सरकार के द्वारा काफी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए सम्बन्धित भाषा शिक्षक का नियुक्ति होना आवश्यक है। जिससे कि आदिवासी संस्कृति व परम्परा कायम रह सके व भाषा चिरस्थाई कायम रह सके। गाँव मे शिक्षा की स्तर को सुधार करना आवश्यक है। सरकारी स्वास्थ्य की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। उधर पेयजल की विषम समस्याओ से ग्रामीण वर्षी से परेशानी झेलते आ रहे है। इसको लेकर गम्भीरता से विकास कार्य को किया जाना आवश्यक है। साथ ही गांव में ही आधार कार्ड का संशोधन या नया कराया जा सके, एवं गांव के बीमारी ग्रस्त लोगों सरकार के द्वारा चयनित कर इलाज की सुविधा मुहैया हो , इस मौके पर शिवराम सोरेन , वर्षण टुडू , सकल सोरेन , बिरजू किस्कु ,कोर्नेलियुस किस्कु , साजा मुर्मू आदि उपस्थित थे। ग्राम समाचार,राजीव किस्कु हिरणपुर |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |