ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: जनता दरबार में उपायुक्त ने 64 फरियाद सुनी
- GoddaNews: उपायुक्त ने पेयजल स्वक्षता विभाग की समीक्षा
- GoddaNews: नाबालिग के अभिभावकों को लगेगा 25000 का जुर्माना
- GoddaNew: ऐप्लिक की सिलाई एक रोजगार परक प्रशिक्षण- डाॅ प्रगतिक एक
- Rewari News : रेवाड़ी में जल्द स्थापित किया जाए नगर निगम : योगिता एडवोकेट
- GoddaNews: महात्मा गांधी ने सदैव महिलाओं की उंचा दर्जा दिया- डाॅ रितेश दुबे
- Rewari News : दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
- Rewari News : नकद पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
- Rewari News : प्रदेश की मंडियों में एक अक्टूबर से होगी बाजरे की खरीद शुरू
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 29 सितंबर : मंगलवार को 35 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 92 नए पॉजिटिव मिले
- Rewari News : AHSEF ने यूपी के हाथरस में दलित समुदाय की बेटी के साथ हुई हैवानियत की निंदा की.
- Bhagalpur News:भाजपा मंडल की बैठक, शक्तिकेन्द्र एवं वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा संपर्क अभियान - अर्जित
- GoddaNews: अव्यस्क को शराब बेचने पर लाइसेंस होगा रद्द- उपायुक्त
- GoddaNews: जिला निरीक्षण समिति ने किया बालगृह का निरीक्षण
- GoddaNews: पुल से गिर कर वृद्ध की मौत
- Pakur News: महेशपुर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
- Pakur News: महेशपुर थाना परिसर में कैम्प लगाकर 200 लोगो का लिया गया कोविड-19 का सैम्पल.
- Pakur News: अभाविप महेशपुर इकाई के द्वारा शहीद भगत सिंह का 113 वां जन्म दिवस मनाया गया।
- Pakur News: महेशपुर के ऑटो चालकों ने सड़कों पर लावारिश तरीके से डस्ट को हटाने को लेकर करीब डेढ़ घण्टे तक सड़क जाम रखा।
- Bhagalpur News:समकालीन अभियान में 38 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 102 वाहनों से फाइन के रुप में वसूली गई 85,500/- रूपये की राशि
- Pakur News: पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ हाथ - धुलाई कार्यक्रम
- Pakur News: जिले में और 07 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने 12 क्विंटल अवैध कोयला लदे समेत 5 साइकिलों को जब्त किया।
- Dumka News : प्राथमिकी दर्ज होने के दो महीना के बाद भी ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के बिरुद्ध करवाई नहीं हुई
| GoddaNews: जनता दरबार में उपायुक्त ने 64 फरियाद सुनी Posted: 29 Sep 2020 08:42 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 64 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से महोदय के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की ,महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जो निम्न प्रकार है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन,रोजगार,भू-अधिग्रहण , इलाज हेतु सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ,जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत जालसाजी करने के संबंध में ,डीलर द्वारा राशन कार्ड डिलीट करने के संबंध में, जमीन संबंधी विवाद आदि शामिल थे| उपायुक्त के द्वारा सभी फरियाद सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
| ||
| GoddaNews: उपायुक्त ने पेयजल स्वक्षता विभाग की समीक्षा Posted: 29 Sep 2020 08:26 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व में सामुदायिक स्वच्छता परिसर जिले में 200 की संख्या मे स्वीकृत किया गया था लेकिन कुछ जगहों पर विवाद एवं जगह उपलब्ध नहीं रहने के कारण 38 समुदायिक स्वच्छता परिसर को रद्द करने का निर्णय लिया गया तथा 48 नया सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्थल का चयन कर जिला जल एवं स्वच्छता समिति को पारित करने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले से शौचालय निर्माण मद की राशि प्रखंड को हस्तांतरित किया गया था उनके प्रखंड का कैश बुक में समायोजन करते हुए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गोड्डा के कार्यालय में जमा किए जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजली यादव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदर पहाड़ी ,पोड़ैयाहाट ,महागामा, गोड्डा पथरगामा ठाकुरगंगटी, आई एण्ड सी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सनाउल अंसारी, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। | ||
| GoddaNews: नाबालिग के अभिभावकों को लगेगा 25000 का जुर्माना Posted: 29 Sep 2020 08:02 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:+ जो अभिभावक लापरवाही बरतते हुए नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने की छूट दिए हुए हैं, वे अब सतर्क हो जाएं। जांच के दौरान नाबालिगों के बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर संशोधित MV Act के तहत अभिभावकों या जिसके वाहन है, उनसें 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा तथा कानूनी कार्यवाई किये जाने का प्रावधान है। इसकी शुरुआत सोमवार से जिला मुख्यालय में हो गई है। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में चलाए गए जांच अभियान के दौरान आज 36 नाबालिग दोपहिया वाहन चलाते धराए गए। जब्त दो पहिया वाहनों को नगर थाना में रखा गया है। सोमवार को अपराह्न दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों के अभिभावकों की काउंसलिंग नगर थाना में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने की। जब्त वाहनों के मालिक एवं नाबालिगों के अभिभावकों को दो बातें कही गई कि मोटर अधिनियम 2019 के सेक्शन 199 ए के तहत गार्जियन को दोषी मानते हुए गार्जियन / वाहन मालिक को 3 साल की कैद के साथ 25,000 रु जुर्माना एवं जेजे एक्ट के तहत जुवेनाइल पर मुकदमा चलाया जाएगा। साथ ही साथ मोटर वाहन का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओ ऋतुराज ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का एक महत्वपूर्ण कारण अंडर एज बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चलाना है। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर चलाया जाएगा। एसडीओ गोड्डा श्री ऋतुराज ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि किसी भी परिस्थिति में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं दें। महिलाओं के साथ हुए हालिया मामलों में ज्यादातर नाबालिग:- उन्होंने बताया कि हाल ही में जितनी भी घटनाएं महिलाओं से संबंधित हुई हैं उनमें सभी नाबालिग बच्चे ही ज्यादातर पकड़े गए हैं। वैसे नाबालिग बच्चे इस प्रकार से जो बिना लाइसेंस की गाड़ियां चलाते हैं जो कानून का सरासर उल्लंघन है इसमे गार्जियन की एक सहभागिता मानी जा सकती है । कानून में यह व्यवस्था बनाया गया है कि उनके गलत कार्य के लिए उनके गार्जियन जिम्मेदार होंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कारगिल चौक से हाट चौक के बीच अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि लोग सड़क किनारे दोपहिया वाहन लगाकर मार्केटिंग करते रहते हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वाहन पार्किंग स्थलों पर ही लगाएं। सड़क किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त भी किया जा सकता है। यह कार्रवाई करने से पहले लोगों को पूर्व में ही चेतावनी दी जा चुकी थी। | ||
| GoddaNew: ऐप्लिक की सिलाई एक रोजगार परक प्रशिक्षण- डाॅ प्रगतिक एक Posted: 29 Sep 2020 10:10 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा,,ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण का विषय ऐप्लिक की सिलाई है। गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा ने महिलाओं को डिजायनर लेटर बाॅक्स, तकिया का खोल, बेडशीट, कुशन कवर पर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों जैसे- हाथी, दीया, गणेश भगवान का चित्र आननदि की कढ़ाई करना सिखाया। ऐप्लिक की सिलाई एक रोजगारपरक प्रशिक्षण है। ग्रामीण महिलाएँ ऐप्लिक की सिलाई-कढ़ाई करके डिजायनर आकर्षक कवर तैयार करके मेला एवं प्रदर्शनी में बेच कर लाभ कमा सकती हैं। सरिता सोरेन, पार्वती किस्कू, चमेली टुडू, करमेला हांसदा, सुशीला देवी, पुष्पा कुमारी, नीलू मरांडी समेत 27 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। | ||
| Rewari News : रेवाड़ी में जल्द स्थापित किया जाए नगर निगम : योगिता एडवोकेट Posted: 29 Sep 2020 10:04 AM PDT रेवाड़ी । जनहित में सक्रिय राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच ने रेवाड़ी शहर में नगर निगम की स्थापना किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । लोक सेवा मंच की संगठन सचिव एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता योगिता एडवोकेट कहा कि बीते करीब एक दशक के दौरान रेवाड़ी शहर और इसके चहुँ ओर आसपास क्षेत्र में आबादी और रिहायशी एरिया का भारी विस्तार हुआ है । बढ़ी हुई आबादी एरिया के सुचारू निकाय प्रबंधन के साथ ही बड़ी संख्या में बसी यहां की सभी नई-पुरानी कॉलोनियों और उनके हर निवासी तक नागरिक सुविधाएं जल्द पहुंचाने के लिए जनहित में नगर निगम की स्थापना किया जाना समय की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर और आसपास को नगर निगम में लेकर इसका तीव्र विकास किया जाना जनहित में होगा । सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की कोर कमेटी ने एक बैठक में सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में कहा कि जयपुर और दिल्ली के लगभग बीच मार्ग में स्थित रेवाड़ी शहर को कुदरत ने ऐतिहासिक , सामाजिक , औद्योगिक एवं भौगोलिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण बनाया है । मगर लोगों की मांग पर इसके विकास , नागरिक सुविधाओं तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को समयानुसार गति दिया जाना भी बहुत आवश्यक है । जनहितकारी मुद्दों को लेकर कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता योगिता एडवोकेट ने कहा कि अनेक विचारवान लोगों को रेवाड़ी में नगर निगम की स्थापना बहुत आवश्यक महसूस हो रही है । उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी राज्य में जनहित की मांग पर विचार करना सरकार का नैतिक दायित्व है। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की रेवाड़ी इकाई ने इस विषय में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से जल्द कदम उठाए जाने का जोरदार अनुरोध किया है । | ||
| GoddaNews: महात्मा गांधी ने सदैव महिलाओं की उंचा दर्जा दिया- डाॅ रितेश दुबे Posted: 29 Sep 2020 09:57 AM PDT
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बढ़ौना ग्राम की प्रगतिशील महिलाओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में कृषि, गरीबी उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने बताया कि महात्मा गांधी ने सदैव महिलाओं को ऊंचा दर्जा दिया। वह अपने सहयोगियों और देशवासियों से भी यही आशा करते थे कि वे महिलाओं को सम्मान दें, उनका महत्व स्वीकारें।स्वाबलंबन को महत्त्व दिये जाने के कारण गांधीजी का स्पष्ट मानना था कि शिक्षा लोगों में कौशल को बढ़ावा दे, ताकि व्यक्ति लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वाबलंबी बन सके। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। नदियों को साफ रखकर हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते हैं। केवीके परिसर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। श्यामा देवी, कामिनी, धुरानी, फूलकुमारी, अनीता देवी, सरिता देवी, सुशीला देवी समेत 25 महिला किसान कार्यक्रम में सम्मिलित थे| | ||
| Rewari News : दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार Posted: 29 Sep 2020 09:30 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सीआइए रेवाड़ी ने रविवार की शाम को गांव गुजरीवास से दो युवक अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव भूड़ला निवासी सुखबीर व गांव गुजरीवास निवासी राजपाल उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपी लूट के मामले में जमानत पर जेल से आए थे। जांचकर्ता ने बताया की सीआइए रेवाड़ी की टीम गांव करनावास के निकट गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव गुजरीवास के सरकारी स्कूल के पास उक्त दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर सीआइए टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। सीआइए टीम ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया। डीएसपी जमाल मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी सुखबीर से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस तथा राजपाल उर्फ टिंकू से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस व 9 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ कसौला थाना में आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। | ||
| Rewari News : नकद पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर Posted: 29 Sep 2020 09:21 AM PDT रेवाडी, 29 सितंबर। हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों के हित में निर्णय लेते हुए नकद पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 15 अक्टूबर, 2020 तक बढ़ा दिया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा पहले राज्य के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों से खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए 15 अगस्त 2020 तक अपने-अपने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवाने को कहा गया था। परन्तु अनेक पात्र खिलाड़ी किसी कारणवश उक्त समय अवधि में आवेदन जमा नहीं कर पाये। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने नकद पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब इच्छुक खिलाड़ी 15 अक्तूबर 2020 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्यश्चशह्म्ह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, बैंक पास बुक की कॉपी एवं पासपोर्ट आकार के तीन रंगीन फोटोग्राफ भी जमा करवाने होंगे। | ||
| Rewari News : प्रदेश की मंडियों में एक अक्टूबर से होगी बाजरे की खरीद शुरू Posted: 29 Sep 2020 09:19 AM PDT
-- डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों रेवाड़ी, 29 सितंबर। सरकार के निर्देशानुसार जिले की मंडियों में एक अक्टूबर से बाजरे की सरकारी रेट पर खरीद की जाएगी। इस संदर्भ में मंगलवार को जिला सचिवालय में डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये जाएं। इस दौरान उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सभी मंडियों में खरीफ फसलों की खरीद के लिए हर प्रकार के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि मंडियों में कोविड-19 महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी व्यापक प्रबंध किये जायें। मंडियों में मास्क तथा सैनेटाईजर की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए पेयजल, छाया व सफाई की भी सुनिश्चित की जाएं। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में एक अक्टूबर से होने वाली बाजरा की फसलों की खरीद के लिए मंडियों को निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से कोसली, रेवाड़ी व बावल अनाज मंडियों में बाजरे की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि उन किसानों की बाजरे की खरीद की जाएगी जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान अपने बाजरे की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर बेच सकते हैं। इसके लिए मार्केट कमेटी द्वारा व्यवस्था की जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने खरीद ऐजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाजरे की उपज के उठान के लिए साथ-साथ समुचित व्यवस्था करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में बताया गया कि किसानों को एसएमएस द्वारा उनके मोबाईल पर सूचना दी जाएगी उसी तिथि के हिसाब से किसान अपनी बाजरे की उपज मंडियों में लेकर आए। बैठक में बताया गया कि जिले के 46 हजार 827 किसानों ने बाजरे की ब्रिकी के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाया हुआ है, जिन्होंने एक लाख 79 हजार 186 एकड़ में बाजरे की खेती की हुई है। डीसी ने बताया कि बाजरे की हैफेड व वेयरहाउस एजेंसियों के मार्फत मंडियों से खरीदारी की जाएगी। जिले में बाजरे की उपज एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक खरीदी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, नगराधीश संजीव कुमार, मार्किट कमेटी रेवाड़ी सचिव सत्यप्रकाश, कोसली मार्किट कमेटी सचिव बंसत कुमार, डीएम हैफेड संतराम, डीएम एचएसडब्ल्यूसी जेएस नारा, ईओ नगर परिषद रेवाड़ी विजयपाल, नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल सचिव समयपाल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता आनंद कुमार, एएफएसओ जय कुमार उपस्थित रहें। | ||
| Posted: 29 Sep 2020 08:22 AM PDT रेवाड़ी, 29 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 68236 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5624 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 5013 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 30 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 581 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 62000 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 278 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 581 एक्टिव केस हैं, इनमें 32 विभिन्न अस्पतालों में व 13 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 536 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 92 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 4 बावल, 3 ठोठवाल, 2-2 एडीसी कार्यालय, भोतवास भोंदू, खरखड़ा, सुठानी, बोलनी तथा एक-एक केस आसियाकी गोरावास, बालियर कलां, हुसैनपुर, भाडावास, चांदपुर की ढाणी, रालियावास, झौलरी, फदनी, सुलखा, तेजपुरा व ढोकिया से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 35 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 11 रेवाड़ी शहर, 3-3 सहारनवास, बावल, करनावास, 2-2 केस नाहड़, गढ़ी, जलालपुर, जरावत, भाड़ावास तथा एक-एक केस ठोठवाल, मीरपुर, जैतड़ावास, कालूवास व कमालपुर से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। इन नंबरों पर लें मदद जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें। | ||
| Rewari News : AHSEF ने यूपी के हाथरस में दलित समुदाय की बेटी के साथ हुई हैवानियत की निंदा की. Posted: 29 Sep 2020 07:58 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : आल हरियाणा शेड्यूलकास्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगतसिंह सांभरिया ने प्रैस को जारी एक ब्यान में कहा कि मौजूदा सरकार में दलित समाज की बेटियों के साथ आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। इस सरकार में कही पर भी दलित समाज सुरक्षित नही है। झज्जर जिले के एक गांव में पिछले दिनों अनुसूचित जाति समाज की लड़की के साथ गाँव के रहने वाले युवक ने जबरदस्ती खेतो में ले जाकर दुष्कर्म किया जिसकी मेडिकल में पुष्टि हो चुकी है। हाथरस (यूपी) में दलित समाज की बेटी के साथ 15 दिन पहले असामाजिक तत्वों ने बलात्कार किया था और शरीर पर निर्मम रूप से चोट पहुंचाई गई थी। बलात्कारियों ने लड़की की जीभ को काट दिया और उसकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन को तोड़ दिया था। जिस कारण आज उसकी मौत हो गयी। संगठन ने उसकी मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ऐसे जघन्य अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। संगठन सरकार से अपील की जाती है कि बलात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव मदद कर न्याय दिलवाया जाए. | ||
| Bhagalpur News:भाजपा मंडल की बैठक, शक्तिकेन्द्र एवं वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा संपर्क अभियान - अर्जित Posted: 29 Sep 2020 07:02 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में बूथों को मजबूत करने के लिए शक्तिकेन्द्र एवं वार्ड स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अर्जित के नेतृत्व में आज भागलपुर के चारों मंडल की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सघन संपर्क अभियान चलाने के उद्देश्य से मंडल स्तर पर टीम बनाकर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने प्रत्येक बूथ के सप्तर्षियों के साथ बैठक करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि शक्ति केन्द्र स्तर पर प्रमुखों के साथ वार्डों में पड़ने वाले सभी बूथों पर सप्तऋषियों की बैठक होगी। जिसके उपरान्त घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलेगा। अर्जित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष रूप से 90हज़ार करोड़ की विभिन्न योजनाओं को देने का काम किया है। जिससे बिहार का सर्वांगीण विकास होगा। भागलपुर के विकास को भी गति मिलेगा। विक्रमशिला सेतु के समानान्तर फोर लेन सेतु से आवागमन सुलभ होगा। साथ ही व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी यह सार्थक कदम है। नए फोर लेन एनएच के निर्माण से रोजगार एवं व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। नई कृषि नीति के बाद आने वाले समय में भागलपुर के किसान कतरनी चावल, चूड़ा एवं जरदालु आम को विश्व बाजार में बेच सकेंगे और आर्थिक रूप से सम्पन्न बनेंगे। सिल्क व्यवसायियों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उचित मूल्य मिलेगा ताकि व्यापारियों को लाभ हो सके। बैठक में अर्जित के अलावा भागलपुर विधानसभा प्रभारी अभय घोष सोनू, मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, संजय भट्ट, मुन्ना सिंह, चंदन ठाकुर, मोहित सिंह, सुधीर चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। | ||
| GoddaNews: अव्यस्क को शराब बेचने पर लाइसेंस होगा रद्द- उपायुक्त Posted: 29 Sep 2020 05:46 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा विचार विमर्श करते हुए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार एवं गुरुवार को जनशिकायत से संबंधित मामले उपायुक्त कार्यालय गोड्डा में 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे अपराह्न तक सुना जाता है। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लगभग 218 लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें। संबंधित विभाग के द्वारा अब तक कुल 134 प्राप्त प्रतिवेदन प्राप्त किए गए हैं जिन पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें । जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी एजाज आलम को निर्देश दिए गए कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं को अलग-अलग फाइलों में रखकर उनके अलग-अलग निष्पादन किया जाए। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन के द्वारा बताया गया कि जिले में समाचार पत्र में प्रकाशित कुल 75 मामलों में से 45 मामलों का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिनके लिए संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त के द्वारा सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर मामलों का निष्पादन किए जाए।उपायुक्त ने बताया कि जिले में पेंशन संबंधित 29 मामलों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि जल्द से जल्द पेंशन संबंधी मामलों का निष्पादन किया जा सके|उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वैसे पेंशनधारी की सर्वे की जाए जिनको पेंशन की समुचित लाभ नहीं प्राप्त हो रहे हैं पेंशन का लाभ प्रदान करे। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए कि जिले में वैसे जगहों पर चेक नाका के माध्यम से कम उम्र के लड़के के द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाएं साथ ही साथ शराब की दुकानों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब क्रय करने ना दी जाए अगर किसी भी शराब दुकान के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब क्रय करने की अनुमति दी जाती है तो उनके लाइसेंस को रद्द करते हुए आवश्यक कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव को निर्देश देते हुए कहा कि आप दोनों अपने अनुमंडल क्षेत्र से संबंधित मामलों पर सघनता से विचार करते हुए मामलों का निपटारा करें। उपायुक्त महोदय के द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर डीएसपी के .के सिंह को निर्देश दिए गए कि पेंडिंग पड़े मामले का निपटारा यथाशीघ्र किए जाएंं| मौके पर विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा ,जिला शिक्षा अधीक्षकक फूलमणि खलको ,एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे। | ||
| GoddaNews: जिला निरीक्षण समिति ने किया बालगृह का निरीक्षण Posted: 29 Sep 2020 05:27 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला निरीक्षण समिति ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, सौरिचकला द्वारा संचालित बालगृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में बाल कल्याण समिति अध्यक्षा कल्पना कुमारी झा, सा.स्वा. केंद्र मेहरमा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार शील, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार सम्मिलित हुए। मौके पर, संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखभाल) विकास चंद्र भी उपस्थित हुए। निरीक्षण दल ने बालगृह पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। निरीक्षण दल में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। कोविड19 के मद्देनजर न्यायपालिका, सरकार, विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जारी विभिन्न एडवाइजरी एवं निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया गया। साथ ही, भोजन, आवासन, पोषण आहार, चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। मास्क, हैण्डवाश, सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता की भी जाँच की गयी। तदोपरान्त, संस्था के विभिन्न पंजी व् दस्तावेजों यथा- बाल पंजी, स्टाफ पंजी, उपस्थिति पंजी, आगंतुक पंजी, केस फाइल, आगत निर्गत पंजी आदि दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गयी। समिति के सुझाव पर संस्था में बच्चों के सुरक्षा एवं आंगतुकों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। निरीक्षण दल ने मौके पर उपस्थित संस्था की सीनियर सिस्टर फ्लोरेंस एवं शिशु भवन प्रभारी सिस्टर एल्मा को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी लोगों को बच्चों के संपर्क में आने नहीं दिया जाएगा। संस्था के सभी स्टाफ मास्क, सैनिटाइजर, हैण्ड वाश आदि का नियमित उपयोग करेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक संधारण करेंगे। बालगृह के सभी स्टाफ एवं बच्चों का कोविड-19 जांच कराया गया है। संस्था के प्रभारी को नियमित रूप से प्रत्येक मास के एक निश्चित तिथि को शिशुओं का वजन माप कर, रिकॉर्ड संधारण करने का निदेश दिया गया है। साथ ही, संस्था में नए प्रवेश किए बच्चे को अलग आइसोलेशन वार्ड में 14 दिनों तक रखा जाना है एवं उसकी नियमित हेल्थ मॉनिटरिंग की जाएगी। सरकार की सभी एजेंसियां बच्चों की देखरेख और संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। किसी भी बाल देखभाल संस्था का संचालन किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं किशोर न्याय नियम 2017 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुकूल अनिवार्य रूप से किया जाना है। | ||
| GoddaNews: पुल से गिर कर वृद्ध की मौत Posted: 29 Sep 2020 05:13 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- बिते सोमवार की रात्रि गोड्डा जिले के राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत अगीया हटिया करके घर आने के क्रम में डुमरिया बरारू अमरपुर पुल के नीचे गिरकर चांदु पहाड़िया उम्र 60 वर्ष पिता स्वर्गीय डीलू मेसा पहाड़िया की मौत हो गई घटना बीते शाम 7:00 बजे की है ग्रामीणों द्वारा सूचना राजा भीठा थाना को सुबह दूरभाष के माध्यम से दिया गया|सूचना मिलते ही राजाभीठा थाना प्रभारी उमेश मोदी दल बल के साथ मौके पर पहूंच कर चांदु पहाड़िया के लाश को अपने कब्जे में लिए एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मौत किस प्रकार से हुई इसकी छानबीन राजाभीठा थाना के प्रभारी जुटे हुए हैं| खबर लिखे जाने तक परिजनों के तरफ से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि चांदु पहाड़िया की मौत को ले यूडी केस दर्ज किया जाएगा| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। | ||
| Pakur News: महेशपुर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक Posted: 29 Sep 2020 12:36 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई बैठक में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड समन्वयक सहायक अभियंता कनीय अभियंता सभी पंचायत सचिव जनसेवक ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए सरकार से प्राप्त समयावधि में निदेशानुसार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी तरह के आवास में धीमी प्रगति पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा पिछले दो माह में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर प्रपत्र क भरने का निदेश संबंधित कर्मी को दिया। सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम के प्रत्येक टोला में कम से कम दस योजनाओं का चयन कर कार्य शुरू करने का निदेश दिया। साथ ही प्रत्येक पंचायत 200 मानव दिवस सृजन करने को कहा। सभी पंचायत सचिव को 14वें वित्त मद से क्रियान्वित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया साथ ही 15वें वित्त मद में अभिसरण से क्रियान्वित योजनाओं में सामग्री मद में भुगतान करते हुए पूर्ण करने को कहा। | ||
| Pakur News: महेशपुर थाना परिसर में कैम्प लगाकर 200 लोगो का लिया गया कोविड-19 का सैम्पल. Posted: 29 Sep 2020 12:35 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोमवार को महेशपुर थाना परिसर में कैम्प लगाकर कोविड-19 का सैम्पल लेने का कार्य किया गया। स्वास्थ्य टीम में राजेश रंजन, किस्टो कुमार, संतोष राय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। कोरोना जांच हेतु कैम्प लगाकर लोगों का सैम्पल रेपिट ऐंटीजेंट किट माध्यम से कुल 200 सौ लोगों का सैम्पल लेने का कार्य किया गया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: अभाविप महेशपुर इकाई के द्वारा शहीद भगत सिंह का 113 वां जन्म दिवस मनाया गया। Posted: 29 Sep 2020 12:26 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर अखिल विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई के द्वारा सोमवार को शहीद भगत सिंह का 113 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सरोज कुमार पांडेय, नगर मंत्री गौरव तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही विभाग सह संयोजक राहुल मिश्रा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की शहीदे आजम भगत सिंह अपनी राष्ट्रभक्ति से पूरे देश में एक विचार के रूप में व्याप्त हुए और हर वर्ग को स्वाधीनता संग्राम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर विवेक कुमार, देवदास, बिक्की राय, अनिकेत सिंह, उदय दास, सन्नी तिवारी, जीत साहा, शिवशंकर भगत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 29 Sep 2020 12:23 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ के नारायणगढ़ गांव के समीप सोमवार को महेशपुर के ऑटो चालकों ने सड़कों पर लावारिश तरीके से डस्ट (चिप्स) को हटाने को लेकर करीब डेढ़ घण्टे तक सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर लावारिश तरीके से डस्ट को गिराकर रख देने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। आपको बताते चलें कि बिगत शुक्रवार को नारायणगढ़ गांव के समीप डस्ट के कारण ऑटो पलट गई थी। जिसमें ऑटो में सवार एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला सहित 7 महिला जख्मी हो गए थे। वही ऑटो चालक कोर्नेलियूस मुर्मू, आहाद अंसारी, उज्ज्वल शेख, सुकल शेख , नवाब अंसारी, सनिचर साहा, कस्मुद्दीन अंसारी, चांद किरण टुडू, लालू अंसारी आदि ने बताया कि इस तरह से पूरे सड़कों पर लावारिश ढंग से डस्ट गिराकर रख देने से क्षेत्र में कई घटना घट चुकी है। जिसमें चालक सहित यात्रियों ने भी जान गवा बैठे हैं। ऑटो चालकों ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को सड़क पर डस्ट को हटवाने के लिए कई ध्यान आकर्षित करवाया गया। परंतु प्रशासन ने इस मामले पर सुध तक नहीं ली। जिसके बाद आज हम नारायणगढ़ गांव के समीप सड़क पर पड़े लावारिश डस्ट को सड़क से हटाने का कार्य किया गया। उधर डस्ट हटाने को लेकर महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क करीब डेढ़ घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 29 Sep 2020 12:22 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कर्रवाई के दौरान 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 23 लोगों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान 06 जमानतीय वारंट, 25 अजमानतीय वारंट और 01 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। इसके अलावा 08 लीटर देशी शराब, 115.500 लीटर विदेशी शराब, 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, 01 टेम्पु और चावल ट्रक बरामद किया गया। वहीं 1262 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 102 वाहनों से फाइन के रुप में 85,500/- रूपये वसूले गए। | ||
| Pakur News: पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ हाथ - धुलाई कार्यक्रम Posted: 28 Sep 2020 11:37 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पोषण माह अभियान के तहत सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया गया जिले में एक सिंतबर से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है जिला समाज कल्याण पदधिकारी चित्रा यादव ने बताया कि स्वच्छता व साफ - सफाई को पोषण अभियान में शामिल किया गया है इसे लेकर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाथ धुलायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र पर आने वाले बच्चों को भोजन करने से पहले व बाद में तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करने की जरूरत है दरअसल यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है। अभियान के तहत कई केंद्रों पर पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पोषण के महत्व एवं पोषण अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा धात्री महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वह पौष्टिक आहार का सेवन करें सहजन की सब्जी सूप आदि का प्रयोग करने से उनका स्वास्थ्य तो उत्तम होगा ही जन्में बच्चे भी स्वस्थ होंगे केंद्र के नौनिहालों को भी इसका सेवन कराया जाएगा ताकि उन्हें भी विटामिन युक्त आहार मिल सकेंगे। | ||
| Pakur News: जिले में और 07 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 28 Sep 2020 11:33 PM PDT ल ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिले में 07 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव सभी पुरूष है मिला कोरोना पॉजिटिव 02 पाकुड़ प्रखंड का 03 अमरापाड़ा प्रखंड का एवं 02 पाकुड़िया प्रखंड का रहने वाला है इनकी उम्र 32 से 65 के बीच है। मिले नए 07 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 123 है उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें मास्क का प्रयोग करें नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Pakur News: महेशपुर पुलिस ने 12 क्विंटल अवैध कोयला लदे समेत 5 साइकिलों को जब्त किया। Posted: 28 Sep 2020 11:30 PM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र रविदास ने सोमवार सुबह महेशपुर-शहरग्राम मुख्य पथ पर शहरग्राम गांव के पास अवैध कोयला लदे 5 साइकिलों को जब्त किया है। पुलिस को देखते ही साइकिल पर अवैध रूप से कोयला ले जा रहे लोग कोयला लदे साइकिल को छोड़कर भाग निकले। जब्त किए गए 5 साइकिल तथा करीब 12 क्विंटल अवैध कोयले को महेशपुर थाने में रखा गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 28 Sep 2020 11:05 PM PDT
ग्राम समाचार, दुमका। जिले के ग्रामीण इलाका में बिचोलिये ग्राहक सेबा केंद्रों के संचालकों के साथ सांठगांठ कर मनरेगा के जॉबकार्डधारी लाभुकों के नाम पर मजदूरी राशि की फर्जी निकासी करने का धंधा चला रहा हैं ।आये दिन ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के द्बारा लाभुक के खाता से फर्जी निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आता हैं ।रानीश्वर प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के कालीपाथर गांव के एक आदिबासी मंगल हेम्ब्रम ने आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के नाम पर स्थानीय थाना में धोखाधड़ी कर उसके बचत खाता से राशि निकासी करलेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं ।टोंगरा थाना में ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक लाल मोहन माहातो के बिरुद्ध धारा 419,420,467,468,471 , 66 Cएबं 66 D के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं ।पर 13/ 2020 दिनांक23 - 07 - 2020 दर्ज करने के दो महीना के बाद भी थाना के स्तर से कोई करवाई नहीं किया हैं ।जिसको लेकर पीड़ित मंगल में क्षोभ ब्याप्त हैं ।मंगल ने बताया हैं कि मामले को लेकर उसने कई बार पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा से गुहार लगाने के लिये एस पी ऑफिस का चक्कर लगाया हैं, पर कोरोना संक्रमण की भयावहता एबं अनलॉक डाउन के कारण भेंट नहीं कर पाया हैं ।अंत मे बाध्य होकर एस पी कार्यालय के पत्रपेटी में आबेदन डाल कर आया हैं।आबेदन में लाल मोहन के बिरुद्ध अग्रेतर कारवाई करने की मांग किया हैं । पीड़ित ने बताया हैं कि मामले में किसी प्रकार का करवाई नहीं होने पर बिरोधी दल के नेता लालमोहन का मनोबल बड़ गया हैं, एबं लाभुकों के खाता से खुलेआम फर्जी निकासी करने की धंधा चला रहा है। ग्राम समाचार के लिये गौतम चटर्जी, रानीश्वर ( दुमका ) |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



















