ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


शिक्षा सुधार सप्ताह कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस

Posted: 07 Sep 2020 09:35 PM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। शिक्षा सुधार सप्ताह कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल से शुरू होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरते हुए शहीद वीर भगत सिंह चौक घंटाघर पहुंचकर संपन्न हुआ। मशाल जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज ने किया। इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष रविशेखर भारद्वाज ने कहा कि कल से यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में होगा और इस कार्यक्रम का समापन पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व मे होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुधार को लेकर रालोसपा ने पिछले कई सालों से लगातार विभिन्न कार्यक्रम किया है। इसी कड़ी में शिक्षा सुधार बनाएं ईवीएम  बटन दवाने का पहला आधार स्लोगन के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार मे शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गया है। जुलूस मे कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुमन प्रसून, सुमित कुमार, कुणाल सिंह, चिन्टू दत्ता, चंदन कर्ण, मोहिनी देवी, ओम प्रकाश साह, रवि साह, सुन्दर लाल हजारी, अमिताभ कुमार, संजीव कुशवाहा, गोपाल चुनिहारा सहित प्रमुख रालोसपा के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


Panjwara News: मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली को सुनने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Posted: 07 Sep 2020 07:08 PM PDT

 ग्राम समाचार,पंजवारा।

बाराहाट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया निश्चय संवाद वर्चुअल रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 7 सितंबर को 11:30 बजे जेडीयू के वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का निश्चय संवाद वर्चुअल रैली कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से बाराहाट के अतिथि साला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन जुड़कर सफल बनाया और  लाभ उठाया। जिसका अनुभव आगामी विधानसभा में उठा सकते हैं।



निश्चय संवाद वर्चुअल रैली मैं बाराहाट के अतिथि साला उपस्थित कार्यकर्ताओं में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश मंडल, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बुद्धदेव सिंह, जेडीयू के युवा  प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, भोली प्रसाद सिंह, बाल्मीकि भगत, नकुल पंडित, प्रमोद पंडित और बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।

Sahibganj News; साहिबगंज जिले में आज 07 नए मरीज की पुष्टि के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार पार कर गयी!

Posted: 07 Sep 2020 11:08 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले कोविंद-19के 07 नए मरीज जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गये हैं।साथही आज 03 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।इस प्रकारJ जिले में अबतक कोविद-19के कुल-1007मामलें सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी 366 एक्टिव केस है और 627 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
                                     राज्य सरकार व जिला प्रशासन के नियमों मास्क व सोशल डिस्टेन्स का जिले में आम लोगों द्वारा सख्ती के साथ अनुपालन नहीं किया जा रहा है।जिले के विभिन्न प्रखण्डों बाजारों व हाट में लोग खुलेआम नियमों की अनदेखी करते नजर आते हैं, यही कारण है कि दिन ब दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

Rewari News : भाजपा द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन : डॉ बनवारी लाल

Posted: 07 Sep 2020 09:51 AM PDT



रेवाड़ी 7 सितम्बर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा है कि आगामी 14 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन, दीनदयाल उपाध्याय जयंती और गाँधी जयंती पर जनसेवा के अलग अलग कार्यक्रमों को करने जा रही है l सोमवार को रेवाड़ी में भाजपा  कार्यालय में पार्टी के इन होने वाले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम प्रमुख भी तय कर दिए है l यहाँ ध्यान देने कि बात यह है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगस्त के पूरे महीने में बूथ और मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए और अटल जी की स्मृति में त्रिवेणी रोपण किया था।

सितम्बर महीने में भी अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को जारी रखते हुए 14 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनसेवा के कामों के लिए जुटेंगे l क्योंकि इसी बीच देश के प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिवस भी है इसके लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जाग्रति के लिए "मोदी जी को हाँ – पालीथीन को ना" अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत शहरों में कपड़े के थैले बांटें जाएंगे l आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा l मोदी जी के जन्म दिन पर भाजपा प्रत्येक जिले में रक्तदान कैम्प शिविर लगाएगी, विधानसभा स्तर पर आई चैक कैम्प लगाया जाएगा जिसमे चश्मे भी बांटे जाएंगे l इसी कड़ी में 14 से 20 सितम्बर तक ही प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कान्फ्रेंसों का आयोजन होगा, इन्ही कान्फ्रेंसों में समाज के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उद्बोधन हो इसके लिए भी रुपरेखा जिला स्तर पर बन रही है l

पंडित दीनदयाल की जयंती को लेकर भी बूथ स्तर पर माल्यार्पण से लेकर पंडित दीनदयाल के जीवन और पार्टी विचारधारा पर उद्बोधन के कार्यक्रम होंगे l 2 अक्तूबर गाँधी जयंती पर भाजपा बापू के स्वदेशी सिद्धांत, खादी, स्वाबलंबी और स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाएंगी l इसी तरह आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार हो इसके लिए भी अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे l

Pakur News: लिट्टीपाड़ा थाना के समीप चला वाहन जांच अभियान

Posted: 07 Sep 2020 09:05 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा सोमवार को परिवहन विभाग के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया,इस दौरान डीटीओ संतोष कुमार गर्ग उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा के कर्मी जांच के क्रम में बिना मास्क पहने पांच सौ रु. व बिना हेलमेट के  एक हजार रु. कर के 21 दो पहिये वाहन तथा दो ऑटो चालक से 1000रुपया एवं एक स्कार्पियो में500रुपया करके फाइन लेकर छोड़ दिया गया ।जांचकर्ता अमित कुमार राम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचने व बचाने के उद्देश्य से बिना मास्क पहने वाहन चालकों को बार बार हिदायत देने के बाबजूद मास्क नही लगाने की वजह से  फाइन किया गया ।साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस ,बिना हेलमेट व बिना ऑनर बुक के चालको व मालिक को आगे से वाहन चलाते वक्त सभी कागजात लेकर चलने का हिदायत दिया।वही परिवहन विभाग के द्वारा  21 मोटरसाइकिल व दो ऑटो एक स्कार्पियो में कुल 14 हजार रु. का चालान काटा ।मौके पर थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत सुधांशु राय भी उपस्थित थे।


Pakur News: रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यम से दिया पोषण संदेश

Posted: 07 Sep 2020 09:01 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया  इस दौरान किशोरी शिक्षा एवं पोषण संबंधित बातों को बताया गया  इसके साथ ही हरी सब्जियों से रंगोली एवं कागज पर चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया  जिले के सभी प्रखंडों पाकुड़ हिरणपुर  लिट्टीपाड़ा अमड़ापाड़ा पाकुड़िया एवं महेशपुर में पोषण अभियान के तहत विभिन्न तरह के गतिविधि आयोजित किया गया नियमित पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने बताया कि एक से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले से कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है  उनके खान पान के आदतों में सुधार लाने के प्रयास में उन देसी अनाजों के उपयोग पर जोर दिया जायेगा  जो हमारे लिए काफी फायदेमंद हैं विभिन्न गतिविधि को संचालित कर किशोरी महिलाओं आदि को जागरूक किया जा रहा है।


Pakur News: कोरोना को दी मात, दो को भेजा गया घर

Posted: 07 Sep 2020 08:52 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को जिले में कोरोना के 02 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की  इन मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया  डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 02 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है  जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर एवं मंडलकारा भेज दिया  जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 103 है। ठीक हुए मरीजों में दोनों कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ के हैं।घर के किसी सदस्य से न मिलें  अलग बाथरूम का उपयोग करें  किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन ग्लास  कप  खाने के सामान, कपड़े तौलिये  बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें  इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें  उन्हें अच्छे से साफ करें  कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं  कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने  टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं।


Dumka News:भूमाफिया कर रहे सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा

Posted: 07 Sep 2020 08:45 AM PDT

पाटजोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र झाड़ी जंगल मे तब्दील 
ग्राम समाचार, दुमका। संथाल परगना काश्तकरी कानून के संरक्षक के मिली भगत से भूमाफिया सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा कर रहा है। यहां के गोचर जमीन, मुख्य पथ के जमीन एक साथ विभिन्न विभाग के सरकारी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर लिया है। सरकारी जमीन का गलत ढंग से सत्यापन करा कर भूमाफिया पीएम आबास का निर्माण करा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र के जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर लिया है । यहां मौजा पाटजोड़ के दाग संख्या 213, 214,215,   216 ,248 ,249,250 के एक बीघा दस कठा तैतीस धूल जमीन अस्पताल का जमीन है। बर्ष 1960 में गांव के पूर्ण दास घोष एबं भुटू ढेकार ने यहां विकास परियोजना के तहत अस्पताल निर्माण हेतु बिहार सरकार को निबंधित केबाला द्वारा जमीन स्थानांतरित कर दिया है । उस जमीन पर परियोजना के तहत अस्पताल बना है। बाद में ग्राम्य अभियंत्रण संगठन के माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए एन एम एवं चतुर्थ बर्ग के कर्मचारी का आवास बनाया गया हैं ।जानकारी के अनुसार यहां अस्पताल के सरकारी जमीन पर गांव के फटिक ढेकार, माया ढेकार, जाना राय, माना राय ने जबरन अबैध कब्जा कर लिया हैं । साथ ही अस्पताल परिसर में कचरे का ढेर बना दिया हैं, जिसके कारण यहां रोगियों को अस्पताल आने जाने काफी परेशानी होती हैं।गांव के सुकुमार घोष ने बताया है कि बिहार के राज्यपाल के नाम पर स्थानांतरित उस जमीन पर भूमाफिया प्रधानमंत्री आवास निर्माण शुरू कर दिया हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार को लिखित सूचना देकर यहां अस्पताल के जमीन पर पीएम आवास निर्माण पर रोक लगाने का अनुरोध किया है ।पर किसी अदृश्य शक्ति के इशारे यहां अबैध अतिक्रमण कर आबास निर्माण जारी हैं । इस संबंध में अंचल अधिकारी से पूछने पर बताया हैं, कि किसी ने लिखित सूचना नही दिया हैं।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Pakur News: सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का है लक्ष्य

Posted: 07 Sep 2020 08:44 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार  उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले में  कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान  का आयोजन किया जाएगा  इसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शिक्षा समाज कल्याण  स्वास्थ्य  जेएसएलपीएस आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया वहीं  वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों  अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया  उन्हें भी अपने स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश देने को कहा  जांच टीम को संबंधित प्वाइंट से टैग करने एवं सुबह आठ बजे से टीम द्वारा जांच शुरू करने का निर्देश दिया  जांच ट्रू नेट आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन माध्यम से किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह  विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम  डीएसई दुर्गानंद झा  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा चिकित्सा पदाधिकारी  दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। उधर  उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में लगाए जाने वाले शिविरों में तैनात टीमों के सदस्यों के साथ बीडीओ-सीओ एवं एमओआइ सी ने बैठक की बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया  कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार कैंप पॉइंट में सैंपल संग्रह करना है सैंपल देने वालों का पूरा विवरण एकत्र करने को कहा। सैंपल संग्रह करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया है।जिले में कुल 41 सेंटर प्वाइंट बनाया गया है जिसमें पाकुड़ प्रखंड में आठ हिरणपुर प्रखंड में सात, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में छह अमरापारा प्रखंड में सात, महेशपुर प्रखंड में दस एवं पाकुड़िया प्रखंड में आठ शामिल है प्रशासन ने लगभग नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का लक्ष्य रखा है।


Pakur News: उपायुक्त ने पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण.

Posted: 07 Sep 2020 08:39 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के  पीएम आवास ग्रामीण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना  मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य का भौतिक निरीक्षण किया  मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह  प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सफीक आलम आदि उपस्थित थे  इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड के शहरकोल पंचायत के आसनढीपा अंतर्गत हरित ग्राम योजना के तहत दानिएल किस्कू के जमीन पर पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया  जहां पाया कि मजदूर फलदार पौधा लगाने की तैयारी में लगे थे  मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक  मुखिया ने बताया कि आज पौधरोपण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा  उपस्थित मेठ से कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने  कोलाजोड़ पंचायत भवन  के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया इस क्रम में पंचायत भवन में व्याप्त अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की  पंचायत भवन पर पंचायत भवन का नाम अंकित नहीं था। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों की अद्यतन सूची दिवाल पर लिखी हुई नहीं थी  उन्होंने पंचायत सेवक को इसके लेकर फटकार भी लगाया बीडीओ को पंचायत भवनों का नियमित निरीक्षण करने को कहा उन्होंने डीडीसी को पंचायत सेवक को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया  वहीं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा,पीएम आवास योजना के तहत कोलाजोड़ा पंचायत के शिवतल्ला टोला में मिश्री मरांडी के लंबित आवास का निरीक्षण किया  उन्होंने लाभुक से बात कर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का कारण पूछा कहा कि आवास निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करें  उन्होंने पंचायत सेवक को नियमित निगरानी कर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।पदाधिकारियों ने  पोचाथोल  पंचायत में हरित ग्राम योजना के तहत छोटा मोहलान कमलीनी टुडू के जमीन पर लगाएं गए पौधों का निरीक्षण किया। मौके पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे उपायुक्त ने मेठ से संबंधित मजदूरों की जानकारी ली  मजदूरों से भी कब से काम कर रहे हैं और कितनी मजदूरी मिलती है  इस संबंध में पूछा उपायुक्त ने कार्य पर संतोष व्यक्त किया। आगे  उपायुक्त ने  पोचाथोल पंचायत क्षेत्र में ही पीएम आवास ग्रामीण के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया  लाभुकों से बात की उन्हें आवास निर्माण कार्य पूरा कर शिफ्ट होने को कहा  मौके पर पंचायत सचिव  कनिय अभियंता सहायक अभियंता आदि को माह भर में कार्य पूरा कर लाभुक को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया उपायुक्त ने पंचायत के सीतागढ़ में भी लाभुक सुखदेव मरांडी साधु मरांडी के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण क्रम में कई चापाकलों का पानी बर्बाद होता देख साकपिट के लिए योजना नहीं देने के लिए सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता पर नाराजगी जताई  उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया  प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने को कहा। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला समन्वयक एसबीएम सुमन मिश्रा सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।


Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरतें सावधानी खुद को रखें सुरक्षित उपायुक्त

Posted: 07 Sep 2020 08:29 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से की अपील बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार -प्रसार कराया जाता है सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने  बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि वे घर से बाहर नहीं निकले  ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है  फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं  तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे-ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है


वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं


बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है


घरों में तड़ित चालक लगवाएं


बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें


  यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं


टेलीफोन  बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें


किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं 


यदि जंगल में हैंए तो बौने कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं


गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं


नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें


बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें


घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें


Pakur News: पाकुड़िया बीडीओ ने किया विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण.

Posted: 07 Sep 2020 08:24 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कु चौधरी ने सोमवार को लागडुम पंचायत अंतर्गत छोटा बरमसिया गांव में मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया । इस दौरान सभी लाभुकों से मिलकर तय समयसीमा के अंदर आवास कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर उसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव इस्लाम शेख को दिया । साथ ही लागडुम पंचायत अंतर्गत पूर्व के अधूरे योजनाओं जैसे बकरी शेड , गाय शेड , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , पोल्ट्री शेड , नाडेफ , शॉक पिट आदि अधूरे योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश सचिव को दिया। वहीं पंचायत स्वयं सेवकों को सभी अपूर्ण आवासों को हर हाल में 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया । इस दौरान बी ड़ी ओ श्री चौधरी ने कई अन्य योजनाओं का भी स्थल निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिद्विप कु शील , इस्लाम शेख आदि अन्य उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया बाजार एवं ब्लॉक परिसर में कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।

Posted: 07 Sep 2020 08:19 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड के ब्लॉक परिसर और पाकुड़िया बाजार  में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की  टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया  ।  इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में100 से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर  मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ,सी एच ओ दीपक गुप्ता ने पी पी ई किट पहनकर सभी  चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया। इनमें ब्लॉक परिसर के कर्मी और पाकुड़िया बाजार के आसपास के मजदूर , दुकानदार, किसान  सहित आस पास के  गांवों के ग्रामीण  भी शामिल थे  जिनका सैम्पल लिया गया।सभी स्वाब  सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर  से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार  जाट ,डॉ मंनजर आलम, दीपक गुप्ता, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम ,एमपीडब्ल्यू शिवराम किस्कु,एमपीडब्ल्यू नुरआलम सेख  अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव किया गया।

Posted: 07 Sep 2020 08:15 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र मोगलाबांध एवं पाथरडांगा गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों  छिड़काव किया गया। छिड़काव का पर्यवेक्षण जिला भि०बी०डी० सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि  एसपी पांच प्रतिशत नामक  कीटनाशक का  छिड़काव घर के सभी कमरों , दरारों आदि में किया गया ।  इस दौरान  ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को मुक्त रखा जा सके। बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ।  ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने ,  पानी को टायर, टब, गड्ढे  आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है  ।   घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर  प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है ।  जिस कारण  कालाजार  मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया जैसी अन्य घातक बीमारी सक्रिय हो जाते हैं । इसी लिए आसपास साफ रखें और खुद के साथ-साथ अपने समाज को भी बीमारी से दूर और सुरक्षित रखें । इस दौरान केटीएस संजय मुर्मू , केबीसी संतोष सुरीन, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: महेशपुर दर्जनों बैंक ग्राहक एवं ग्रामीणों ने बैंक के शाखा प्रबंधक को हस्ताक्षरित आवेदन दिया.

Posted: 07 Sep 2020 07:44 AM PDT


ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव स्थित इलहाबाद बैंक की शाखा को स्थान परिवर्तन करते हुए शहरग्राम की बजाय धवाडांगाल मौजा में ले जाने को लेकर दर्जनों बैंक ग्राहक एवं ग्रामीणों ने बैंक के शाखा प्रबंधक को सोमवार को हस्ताक्षरित आवेदन दिया है। आवेदन में उक्त बैंक शाखा के बैंक ग्राहक एवं शहरग्राम गांव के ग्रामीणों ने बैंक शाखा को शहरग्राम मौजा में ही संचालित करने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने बैंक शाखा को धवाडांगाल मौजा में स्थान परिवर्तन कर संचालित करने से कई प्रकार की असुविधा होने का उल्लेख किया है। ग्रामीण सुनील कुमार साहा, अनिल कुमार साहा, राजकुमार साहा, बैधनाथ साहा, गोविंद मड़ैया, महेष्वर साहा, राजू पहाड़िया, रविंद्र मड़ैया, विकास साहा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को दिए गए हस्ताक्षरित आवेदन में बैंक की शाखा को शहरग्राम मौजा में संचालित करने तथा अन्य किसी मौजा में संचालित न करने की मांग की है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर बाइक चालक के द्वारा पीछे से धक्का मारने से आगे जा रहा साइकिल सवार जख्मी

Posted: 07 Sep 2020 07:37 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमपुर गांव के समीप सोमवार शाम करीब चार बजे बाइक चालक के द्वारा पीछे से धक्का मारने से आगे जा रहा साइकिल सवार जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डा0 रवींद्र नाथ ने अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ प्राथमिक उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में घटना की बावत जानकारी के अनुसार कागजपुर गांव निवासी अब्दुश रसीद 45 वर्ष लालडांगा से राजमिस्त्री का काम कर अपने घर साइकिल से जा रहा था। इसी दरम्यान महेशपुर की ओर से बाइक से जा रहे काशिमनगर थाना पाईकर (पश्चिम बंगाल) निवासी हासीबुल शेख 24  ने पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में साइकिल सवार अब्दुश रसीद के सिर व पैर पर चोट लगी है। जिसका  समाचार भेजे जाने तक सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया जा रहा था।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर शिव मंदिर प्रांगण में सनातन संस्था द्वारा इकाई गठन एवं विस्तारीकरण किया गया।

Posted: 07 Sep 2020 07:33 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के ग्वालपाड़ा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बिगत रविवार देर शाम को सत्य सनातन संस्था द्वारा इकाई गठन एवं विस्तारीकरण किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी सदस्यों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। और शारिरिक दूरी बनाते हुए बैठक की गई। बैठक एवं इकाई गठन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत चौबे के द्वारा किया गया। एवं मंच संचालन जिला सचिव प्रतीक कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से शुभाशीष यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष, गोपाल यादव उर्फ राहुल को प्रखंड सचिव एवं जोनस हेम्ब्रम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजीत चौबे ने बताया कि सत्य सनातन संस्था का निर्माण सनातन संस्कृति की गौरवशाली पम्परा को घर-घर तक जन जन तक पहुंचाने हेतु किया गया है ताकि आज के युवा संस्कारवान, धैर्यवान एवं उत्साही बने।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर नौ हजार लोगों का सेंपल संग्राम किया जाएगा- उपायुक्त

Posted: 07 Sep 2020 06:01 AM PDT



ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार *उपायुक्त कुलदीप चौधरी* के निर्देश पर मंगलवार को जिले में *कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान* का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/ अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।* वहीं, वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने *सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/ अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों* को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्हें भी अपने स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश देने को कहा। जांच टीम को संबंधित प्वाइंट से टैग करने एवं सुबह आठ बजे से टीम द्वारा जांच शुरू करने का निर्देश दिया। जांच ट्रू नेट, आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन माध्यम से किया जाएगा।  

बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, डीएसई दुर्गानंद झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे|

उधर उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में लगाए जाने वाले शिविरों में तैनात टीमों के सदस्यों के साथ बीडीओ/सीओ एवं एमओआइ सी ने बैठक की। बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार कैंप पॉइंट में सैंपल संग्रह करना है। सैंपल देने वालों का पूरा विवरण एकत्र करने को कहा। 

  -::राजेश पाण्डेय पाकुड़ ब्यूरो, ग्राम समाचार:-



सैंपल संग्रह करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया है।

जिले में कुल 41 सेंटर प्वाइंट बनाया गया है जिसमें पाकुड़ प्रखंड में आठ, हिरणपुर प्रखंड में सात, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में छह, अमरापारा प्रखंड में सात, महेशपुर प्रखंड में दस एवं पाकुड़िया प्रखंड में आठ शामिल है प्रशासन ने लगभग नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का लक्ष्य रखा है*

Rewari News : गौवंश के कारण अब कोई घटना हुई तो एजेंसी के साथ नप अधिकारियों पर भी होगी FIR दर्ज

Posted: 07 Sep 2020 05:42 AM PDT

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि गौवंश के कारण शहर में अब कोई घटना हुई तो एजेंसी के साथ-साथ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व नगर पालिका सचिव का नाम भी एफआईआर में शामिल किया जाएगा। वे आज जिला सचिवालय में शहर व गांवों में आवारा घूमने वाले पशुओं के बारे में समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शहर को स्ट्रे कैटल फ्री करने के लिए नगर परिषद व पशुपालन विभाग द्वारा बनाई गई कमेटियां प्लान बनाएं तथा आवारा पशुओं को रखने के लिए जगह भी तुरंत प्रभाव से चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों को स्ट्रे कैटल फ्री करना है। इसके लिए जिला के गांवों में जगह का चयन करें। बैठक में कार्यकारी अधिकारी नप ने बताया कि 450 आवारा पशुओं को पकडक़र धारूहेड़ा स्थित गौशाला में भेजा गया है। लेकिन इस जवाब से डीसी संतुष्टï नहीं हुए तथा उन्हें स्पष्टï कहा कि जितने पशु नगर परिषद ने पकड़े हैं उससे ज्यादा तो सडक़ पर आवारा घूम रहें हैं। इसके स्थाई समाधान के लिए दो दिन के अंदर-अंदर प्लान बनाकर कार्य करें।

गौशाला रेवाड़ी के प्रदीप डागर ने बैठक में बताया कि गौवंश को पकडऩे व रखने के लिए समाज व सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जाए। उन्होंन यह भी कहा कि पावटी गांव में 500 एकड़ के लगभग जमीन है। उनमें से 20 एकड़ जमीन पर गौवंश रखने की सुविधा करके 15 हजार गौवंश को उसमें रखा जा सकता है। गौशाला नंगलिया के प्रभारी दयाराम आर्य ने कहा कि टींट, पाली व गोठड़ा की पंचायती जमीन पर आवारा गौवंश को पकडक़र रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी आवारा पशुओं को इन गौशालाओं में छोडऩे की छूट दी जाए। इसके लिए सोसायटी बनें और समाज के लोगों को जोड़ा जाए।

पशुपालन उपमंडल अधिकारी डा. राजबीर ने उपायुक्त को बताया कि इन गौशालओं में पशुओं के इलाज व पशुचारा के लिए मशीन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। 

इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्ड, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी मोहम्मद जमाल, कार्यकारी अधिकारी नप डा. विजयपाल, सचिव नगर पालिका बावल व धारूहेड़ा समयपाल, सीएसआई संदीप, डहीना के बीडीपीओ कार्यालय के समशेर सिंह, रेवाड़ी से संदीप कुमार, खोल से पवन कुमार उपस्थित रहे।

Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सुनी आम जन की समस्याएं अधिकारियों को मौके पर दिए समाधान के निर्देश

Posted: 07 Sep 2020 05:39 AM PDT

 


रेवाड़ी, 7 सितंबर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज अपने निवास स्थान बावल में लोगों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को उन्हें शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनकर निदान कर रही है। 

सहकारिता मंत्री ने कहा भले ही हम जनता के बीच ना जा पा रहे हो परंतु यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की सेवा करते हुए उन्हें कोई परेशानी ना होने दें। अपने निवास स्थान पर या जहां ज्यादा भीड़ इक_ी ना हो वहां पर जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता के संपर्क में रहकर उनकी सेवा करनी चाहिए ताकि लोगों मे सरकार के प्रति विश्वास बना रहे और हम जिस काम के लिए चुने गए हैं उन पर खरा उतरे और अपने क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे ना रहने दें। 

सहकारिता मंत्री ने अपने निवास स्थान पर भी समस्या सुनते हुए 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा उन्होंने आम जनता से भी अपील की के करो ना जैसी महामारी से बचाव में केवल 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी के द्वारा ही हम इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं. 

Rewari News : ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

Posted: 07 Sep 2020 05:37 AM PDT



रेवाड़ी, 7 सितंबर। सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके पारदर्शी और सहज तरीके से लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज ई-सचिवालय के माध्यम से आई हुई शिकायतों को सुना और उन्हें हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लिए गए, विकास नगर वार्ड नंबर 25 के विवेक भाटोटिया ने अपनी शिकायत में कहा कि शहर रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी, महेन्द्रगढ़ रोड़, बाईपास पर स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है तथा कंकरवाली जोहड़ का मामला भी उन्होंने डीसी के समक्ष रखा। डीसी ने शिकायतें सुनते हुए कहा कि महेन्द्रगढ़ व गढ़ी बोलनी रोड का मामला मेरे संज्ञान में है तथा बाईपास पर लाईट क्यों नहीं जल रही इसका वे स्वयं जायजा लेंगे तथा इसका समाधान करवाएंगे। कंकरवाली जोहड़ के मामले में डीसी ने संबंधित दस्तावेज भेजने को कहा। डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस मुश्किल समय में लोगों को कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे घर रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आमजन अपनी समस्या का निवारण व सेवाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकारियों के साथ बैठक के लिए ऑनलाइन 'अपॉइंटमेंट' ले कर अपने मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात कर सकता है और उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-सचिवालय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकता है। शिकायतकर्ता को पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली पहचान पत्र अपलोड करना होगा और शिकायत का विवरण देना होगा। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक के लिए अपॉइंटमेंट दिया जायेगा।

डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल मंच ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई थी।

Rewari News : आणविक प्रयोगशाला में क्षमता के अनुरूप की जाए टेस्टिंग : उपायुक्त

Posted: 07 Sep 2020 05:34 AM PDT



रेवाड़ी, 7 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में ऐसे क्षेत्र जिनमें 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं यदि उनको दोबारा कंटेनमेंट जॉन बनाना है तो इसके लिए कार्यवाही करें।

यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय में कॉविड मनैजमेंट की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे होटलों व ढाबों पर कार्य करने वालों की टेस्टिंग भी कराएं। इसके लिए उन्हें 10 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी में डेडिकेटिड कॉविड सैंटर बनाया हुआ है। चूंकि अब कॉलेज में परीक्षाएं होनी हैं इसके लिए बैरिकेटिंग करके अलग से व्यवस्था की जाए। 

डीसी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामान्य अस्पताल रेवाड़ी में आणविक प्रयोगशाला की स्थापना हो चुकी है तथा इस लैब की 5 सौ टेस्टिंग की क्षमता है। फिर भी यहां पर 5 सौ टेस्ट नहीं हो रहे हैं। आज से इस लैब में 5 सौ टेस्ट करना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में डा. अशोक ने बताया कि धारूहेड़ा क्षेत्र की कुछ कालोनियां तथा मुसासी, एमटैक, एयर ईएफ, मिच, ओसीसीएल आदि कंपनियां ऐसी है जिनमें कोरोना के 50 से अधिक केस पाए गए हैं। इनको कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, सीएमओ डा. सुशील माही  व अन्य उपस्थित रहे।

Rewari News : जिला सत्र एवं न्यायाधीश डीके मित्तल ने कानूनी जागरूकता मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

Posted: 07 Sep 2020 05:32 AM PDT



रेवाड़ी, 7 सितंबर। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मोबाईल वैन चलाई गई है, जिसे न्यायिक परिसर रेवाड़ी से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय दिनेश कुमार मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंचन माही, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शेलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव, मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कीर्ति जैन, सीजेएम कपिल राठी, न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा के अलावा अधिवक्ता भारती अरोड़ा, ज्योति शर्मा, यशपाल शर्मा, गोपेश नारायण भी उपस्थित रहें।

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि गांवों में रहने वाले लोगों को कानून के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जागरूकता मोबाइल वैन चलाई गई है ताकि इसके माध्यम से कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। इस जागरूकता वैन का मुख्य उद्देश्य लोंगो को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित न रह सकें। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन के साथ अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलंटियर को नियुक्त किए गए है जो कानून के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति को सही समय पर न्याय मिले यही उनकी मंशा है।

दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से समाज के हर जरूरतमंद को प्राधिकरण से मुफ्त कानूनी सेवाओं, नालसा योजनाओं, मौलिक कर्तव्यों, कानून व नियमों व जागरूकता अभियानों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कीर्ति जैन ने कहा कि मोबाइल वैन कानूनी जागरूकता अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा। यह जागरूकता मोबाइल वैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी. 

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 7 सितंबर : सोमवार को 123 हुए ठीक, 110 नए मिले, एक और मौत हुई

Posted: 07 Sep 2020 05:29 AM PDT

रेवाड़ी, 7 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 49464 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4008 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3523 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 459 एञ्चिटव केस रह गए हैं तथा 45125 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 331 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 17 नागरिक ञ्चवारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 459 एञ्चिटव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 57 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 371 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 110 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 7-7 बांस व बावल, 5-5 सुठाना व कुंड, 4 साल्हावास, 3 कोसली, 2-2 पदैयावास, मालपुरा, बेरली कलां, जलालपुर, तथा एक-एक केस चांदनवास, बनीपुर, बिहारीपुर, बोहका, चांदपुर की ढाणी, गोकलपुर, जैतपुर, झाबुआ, खंडौडा, खरखड़ा, कुराहड़, लालपुर, लोहाना, सहारनवास, शेखपुर शिकारपुर, सुधराना व बिसोहा से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 123 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 60 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 16 बावल, 5-5 खोल व कोसली, 3 गुगोढ़, 2-2 बालधन कलां, गोलियाका तथा एक-एक केस जैतड़ावास, जोनावास, करनावास, प्रहलादपुर, आसलवास, पाल्हावास, शेखपुर शिकारपुर से संबंधित हैं। 

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 


Rewari News : एटीएम बदल कर ठगी करने का आरोपी गिरफ्ता

Posted: 07 Sep 2020 05:24 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : धारूहेड़ा में एक कंपनी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के मामले में सीआइए टू की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिया है।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी निवासी पांचू करकेता ने उनके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई थी। दो सितंबर को वह मालपुरा में लगे एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गए थे। जब वह पैसे निकाल रहे थे, उस समय दो युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदक कर 25 हजार रुपये निकाल लिए थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सीआइए-टू को आरोपी का पता लगाने तथा गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसपी के मार्गदर्शन में सीआइए-टू की टीम ने भगत सिंह चौक के निकट से जिला नूंह के गांव सिरोली निवासी तौफिक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है। पुलिस ने आरोपी से एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों व ठगी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा ठगी के पैसे बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages