ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Banka News: आगामी विधानसभा चुनाव में नितीश सरकार को जनता देगी जवाब– स्वीटी सीमा हेम्ब्रम

Posted: 08 Sep 2020 09:31 AM PDT

 ग्राम समाचार, बांका। मंगलवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायिका स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए करीब दोपहर दो बजे बौंसी स्थित राजवीर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। साथ ही अपने कार्यकाल के 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड भी विधिवत जारी किया।



 उन्होंने बताया नीतीश सरकार को जनता समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही अपना वोट देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना पूर्णरूपेण से विफल हो चुकी हैं और इन योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं मिल पा रहा है। शराबबंदी पर बात करते हुए उन्होंने बताया, कि सरकार का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से विफल है, क्योंकि इससे गरीबों और आदिवासियों की रोजी रोटी खत्म हो गई और आए दिन बिहार में शराब की बड़ी बड़ी खेप पुलिस के द्वारा पकड़ी जा रही है। शराबबंदी की आड़ में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है।



 कोविड-19 के संबंध में उन्होंने बताया, कि इस समय कोरोना महामारी बिहार सहित पूरे देश में अपने चरम पर है और इस समय विधानसभा चुनाव कराना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है फिर भी कोविड-19 में आपदा प्रबंधन के तहत भारी पैमाने में राशियों की बंदरबांट की गई है। अल्पसंख्यकों की बात करते हुए उन्होंने बताया, कि अल्पसंख्यक बुनकरों को इस सरकार के कार्यकाल में अपनी जीविकापार्जन हेतु लोन भी मिल पाना मुश्किल हो रहा है। जिस कारण बुनकरों का आर्थिक स्तर चरमरा गया है। कटोरिया विधायिका स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के द्वारा बताया गया कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कहा गया था कि लॉकडाउन के बाद मजदूरों को एक-एक हजार रुपए की नगद राशि के अलावा रोजगार दिया जाएगा। किंतु ऐसा कुछ भी नहीं हो सका जिससे मजदूरों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। उनके द्वारा बताया गया कि एससी एसटी को लुभाने हेतु सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। जिसके तहत यह घोषणा कर दी गई कि यदि उनकी हत्या होती है तो उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी, सब लोक लुभावन वादे हैं जो वोट बैंक के लिए नीतीश सरकार इस्तेमाल कर रही है। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि तकरीबन 90 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य उनकी अनुशंसा पर हुआ है और अन्य 22 सड़कों का शिलान्यास भी जल्द किया जायेगा । उनके द्वारा बताया गया इसके अलावा पीसीसी सड़कों के साथ साथ सामुदायिक भवनों आदि का भी निर्माण भी किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि, उनके तथा पूर्व एम0पी0 जयप्रकाश नारायण यादव के सहयोग से इस विधानसभा क्षेत्र में छोटे बड़े कुल मिलाकर 22 पुलों का निर्माण कराया गया है। जिसके रिपोर्ट कार्ड का भी लोकार्पण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया।

मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, रामानंद यादव, दिनेश यादव, टुनटुन सिंह ,सुभाष यादव, सुनील यादव, बिट्टू कुमार, शशि सौरभ, कन्हैया कुमार सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

डीएसपी को दी गई विदाई

Posted: 08 Sep 2020 08:06 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को जिला महिला मोर्चा भाजपा भागलपुर के द्वारा मंगलवार को ससम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह ने कहा कि मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, आम जनों के समस्याओं के प्रति हर समय प्रतिबद्ध रहने वाले भागलपुर के पूर्व सिटी डीएसपी से बराबर कहीं ना कहीं विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में मिलना होता था। मैंने उन्हें एक अभिभावक के तौर पर कई बार भूमिका अदा करते देखा। जब हम सभी महिला मोर्चा की टीम लॉकडाउन के दौरान स्टेशन रोड एवं विभिन्न चौक चौराहे पर सोए हुए लोगों को रात्रि भोजन कराने का काम किया करती थी तब राजवंश सिंह सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर भ्रमण किया करते थे। हम लोगों को भी आकर बराबर देख लिया करते थे सभी महिलाएं ठीक हैं और अपने पुलिस प्रशासन को भी दिशा निर्देश देते थे। उन्होंने कहा कि राजवंश सिंह कहीं भी मिलते थे तो वह हमारे किए गए कार्यों की सदैव सराहना किया करते थे। इस मौक़े पर महिला मोर्चा की क कई सदस्या मौजूद थे।



अर्जित के नेतृत्व में हवाई सेवा की मांग पर दर्जनों संगठनों ने उड्डयन मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Posted: 08 Sep 2020 08:00 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में यथाशीघ्र हवाई सेवा प्रारम्भ करने के लिए पहल करते हुए भागलपुर के विभिन्न संगठनों से चर्चा किया है एवं सभी संस्थानों का पत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी को पत्र भेजकर भागलपुर का नाम "उड़ान योजना" से जोड़ने की पहल की है। साथ ही उन्होंने भागलपुर स्मार्ट सिटी में धीमी कार्य के लिए भी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है। अर्जित ने कहा कि इसके पूर्व भी उन्होंने नवम्बर 2019 में केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी से भागलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों में  हो रही अनियमितता एवं ढिलाई पर आपत्ति जारी करते हुए उन्हें अवगत कराया था। इसके साथ ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में वैकल्पिक रूप से वर्तमान एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह किया था। अर्जित ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस दिशा में व्यापक कदम नही उठाये जा सके थे। अर्जित ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से भी व्यक्तिगत रूप से हवाई सेवा के लिए विशेष पहल करने का आग्रह किया था। अर्जित ने कहा कि उन्होंने वायुयान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनियों से भी बात किया है ताकि सुगमता के साथ कंपनी छोटे विमान के साथ हवाई सेवा प्रारम्भ कर सके। मुख्य रूप से अर्जित के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में ईस्टर्न बिहार चैम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, आईएमए के अध्यक्ष डॉ सीएम उपाध्याय, सचिव बी के बादल, भागलपुर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे अनुपम सिंघानिया व लिएन्स रॉयल के अध्यक्ष अविनाश साह, नागरिक विकास समिति भागलपुर के उपाध्यक्ष सत्यानारायण प्रसाद आदि भी शामिल हैं।

राजद की बैठक, रोजगार के लिए भटक रहे शिक्षित नौजवान – चक्रपाणि

Posted: 08 Sep 2020 07:57 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल शाहकुंड की एक बैठक का आयोजन मध्य विद्यालय वेलथू शाहकुंड में किया गया बैठक की अध्यक्षता कन्हाय प्रसाद सिंह ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला राजद प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं पूर्व विधायक फनींद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव मौजूद थे। जबकि संचालन दिवाकर यादव ने किया। इस मौके पर रजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ शंखनाद कर गांव गांव जाना होगा। देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। शिक्षित नौजवान  रोजगार के लिए भटक रहे हैं। अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। गरीबों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। प्रत्येक दिन जिले में हत्या हो रही है। विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बैठक को फनींद्र चौधरी, चंद्रशेखर यादव, साधो यादव, मोहम्मद मेराज, मदन महतो, अनिल दास, सतीश बाबू, कैलाश यादव, जेपी यादव, अफरोज आलम, मंजर आलम, मोहम्मद अनवर, संजीत सुमन, अशोक यादव, अनिरुद्ध यादव, प्रमोद यादव और बमबम आदि ने संबोधित किया। 

समकालीन अभियान में 22 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 11 को भेजा गया जेल

Posted: 08 Sep 2020 07:54 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आशीष भारती के निर्देशानुसार भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई करवाई तहत आज कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 11 लोगों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने 04 जमानतीय वारंट, 05 अजमानतीय वारंट और 01 कुर्की वारंट का निष्पादन‌ किया। वहीं 05.500 लीटर देशी शराब, 01 टेम्पु, 01 मोबाईल  और 01 अपहृता को बरामद किया गया। वहीं‌ कुल 1092 वाहनों की जांच गई। जिसमें से 106 वाहनों से फाइन के रूप में 85,500/- रुपये वसूले गए।

साली का हत्यारा बहनोई अपने महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार

Posted: 08 Sep 2020 07:51 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि बीते 06 सितंबर को को नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर भीठ गाँव के बहियार में एक युवती के हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर भीठ गाँव के बहियार में शव मिलने की बात प्रकाश में आते ही घटना पर आवश्यक कार्रवाई एवं अभियुक्तों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया गया तथा मृतिका की पहचान पुजा कुमारी, पिता स्व० राम प्रसाद मंडल साकिन-रसीदपुर भीठ थाना-नाथनगर जिला-भागलपुर के रूप में की गई। मृतिका की मां सुषमा देवी के बयान के आधार पर कैलाश मंडल और पुतूल देवी के खिलाफ नाथनगर थाना में मामला दर्ज किया गया। इसके उपरांत गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर लगातार छापामारी करते हुए कांड के अभियुक्त कैलाश मंडल पे0- लक्षमण मंडल साकिन-पुरानी सराय एवं पुतुल देवी पति स्व० वासुदेव मंडल साकिन-रसीदपुर भीठ दोनों थाना-नाथनगर जिला- भागलपुर को घटना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। अभियुक्त कैलाश मंडल ने बताया कि मृतिका उनकी साली थी। जिनसे उनका प्रेम-प्रसंग था। मृतिका का संबंध किसी अन्य के साथ होने की बात जानने के उपरांत अभियुक्त कैलाश मंडल ने पुतुल देवी की सहायता से आक्रोश में आकर पूजा कुमारी की हत्या कर दी थी।


Pathargama News: एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted: 08 Sep 2020 07:38 AM PDT




ग्राम समाचार,पथरगामा:-  प्रखण्ड सभागार मे प्रखण्ड प्रशासन, माँ योगिनी महिला विकास संघ तथा जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे प्रखण्ड मे स्वयं सहायता समुह, गाँव एवं पंचायत स्तर पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत गाँव गरीबी निराकरन योजना तैयार करने के लिए प्रखण्ड के 9 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक एवं प्रत्येक पंचायत से दो जीपीडीपी फेसिलिटेटर के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I      

कार्यक्रम मे स्वयं सहायता समुह, ग्राम तथा पंचायत स्तर पर बनने वाले 4 प्रकार के योजनाओं आधिकारिक योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तु, सेवा एवं संसाधन विकास योजना तथा सामाजिक विकास योजना तैयार करने के बारे मे बताया गया I सभी को बताया गया की 11 सितंबर से स्वयं सहायता समुह स्तर पर योजना बनाने का सुरुआत करना है एवं 02 अक्टूवर तक सभी प्रकार के योजनाओं को तैयार कर लेना है I इस कार्यक्रम मे मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे संघ के ब्लॉक रिसोर्से पर्सन रमेश कुमार मेहरा एवं प्रखण्ड के पंचायती राज के प्रखण्ड समन्वयक रवि कुमार उपस्थित थे I

GoddaNews: उपायुक्त ने जनता दरबार में जन फरियाद सुनी

Posted: 08 Sep 2020 07:25 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 08 .09.2020 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 21 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से महोदय के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की ,महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदय गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,महिला प्रताड़ना, विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,रोजगार,अतिक्रमण , वंशावली बनाने के संवंध में, संवधित आवेदनों पर महोदय के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।

मौके पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में से दीपा कुमारी ,अरशद आलम महेंद्र मंडल ,अरुण महतो ,हारुण अंसारी ,नूतन देवी, एवं अन्य उपस्थित थे।

 


 

GoddaNews: प्रवासी मजदूर के आर्थिक हित के लिए चल रहा है दक्षता विकास का प्रशिक्षण

Posted: 08 Sep 2020 07:16 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "केंचुआ खाद उत्पादन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंचुआ खाद को भूमि में बिखेरने से मिट्टी की भौतिक, रासायनिक तथा जैविक गुणवत्ता में सुधार होता है तथा मिट्टी की उर्रवरता में वृद्धि होती है। सस्य वैज्ञानिक डाॅ.अमितेश कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिकों को केंचुआ खाद तैयार करने में उपयोगी केंचुए की दो प्रजातियाँ आईसीनिया फोटिडा (लाल केंचुआ) तथा युड्रिलस युजेनी (भूरा गुलाबी केंचुआ), सीमेंटेड वर्मी बेड, एच.डी.पी. प्लास्टिक वर्मी बेड तैयार करना एवं केंचुआ खाद से होने वाले आर्थिक लाभ के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कृभको द्वारा उत्पादित जैव तरल खाद एन.पी.के.- 1 को गोबर की खाद में मिलाकर खेतों में डालकर मिट्टी में पाये जाने वाले पोषक तत्वों को घुलनशील बनाकर पौधों को उपलब्ध कराता है। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने मिट्टी की जाँच कराने हेतु मिट्टी का नमूना लेने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड के विषय में बताया कि कैसे मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं और फसलों का बीमा करवा कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। किसान स्वयं का पचास हजार रूपये तक का बीमा कराके लाभ ले सकते हैं एवं बिना किसी गारंटी के एक लाख साठ हजार रूपये तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत दामिनी एप एवं मेघदूत एप को मोबाइल में इंस्टाॅल करके मेघ गर्जन, ठनका गिरना, बारिश होने की तत्काल जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त होने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर डाॅ.सतीश कुमार, डाॅ0सूर्यभूषण, डाॅ0हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0प्रगतिका मिश्रा, राकेश रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, राजेश आदि मौजूद रहे। आरती देवी, रूबी देवी, बुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, लोचन रविदास, राम विलास दास, चतुरानंद मांझी समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

Pathargama News: प्रखंड दिवस पर भी नही खुलता समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय

Posted: 08 Sep 2020 06:37 AM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामाः- सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कर्मियों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है।इसीलिए मंगलवार को प्रखंड दिवस घोषित किया गया है।बावजूद आम दिनों की बात छोड़ दे यह एक अलग बात होगी परंतु मंगलवार के दिन आज समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पूरी तरह से बंद रहा।प्रखंड दिवस होने के चलते अनेकों लाभूक बाल विकास परियोजना से जुड़े अनेकों कार्यों के लिए भटकते देखा गया।प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज गांवों से आए लोगों को निराश होकर लौटना सभी के दिल में दर्द पैदा कर रहा था।लोगों को परेशान और मायूसी लौटता देखें प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी।प्रमुख ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इनके द्वारा किए जा रहे नाफरमानी की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने की मांग की है।प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ने ऐसी अनुशासनहीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख को आश्वासन दिया कि जांच उपरांत इन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस बाबत पूछे जाने पर परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी ने कहा कि वह कई अन्य प्रभार में रहने के चलते हर जगह मौजूद नहीं रह पा रही हैं।पर्यवेक्षिका को कार्यालय खोलने का आदेश दिया गया है लगता है आज उन लोगों के पास कोई जरूरी काम आ गया होगा इसलिए कार्यालय नहीं खुल पाया है।उनके इसी जवाब पर भड़के हुए प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि वह अन्य प्रभार में है यह अच्छी बात है पर्यवेक्षिका नहीं आई यह भी अच्छी बात है परंतु कार्यालय कर्मी भी नहीं आए इसका क्या मतलब है।

     -:अमन राज, पथरगामा:-

Rewari News : भारतीय किसान यूनियन ने कपास की खरीद समर्थन मूल्य पर किए जाने की मांग की.

Posted: 08 Sep 2020 06:06 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को कपास की सरकारी खरीद को लेकर बैठक की. भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपास की फसल की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किए जाने की मांग को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी लघु सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम सिटीएएम को ज्ञापन सौंपा. भाकीयु के जिला प्रधान समय सिंह सरपंच ने कहा कि आज मंडी में कपास की फसल चार हजार रुपए से 42 सौ रुपये बिक रही है जबकि सरकार ने कपास का समर्थन मूल्य 5800 रुपये निर्धारित किया हुआ है जिससे किसानो की आय दुगने की बजाय असल में घाटे का सौदा बन रहा है. उन्होंने ज्ञापन में सरकार से कपास की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर किए जाने की मांग की है. 









Rewari News : गाय के नाम पर बीजेपी करती है राजनीति : रजवन्त डहीनवाल

Posted: 08 Sep 2020 05:38 AM PDT



इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त सिंह डहीनवाल ने रेवाड़ी जिला प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर रोज कोई न कोई हादसा सड़को व गलियों में घूमते व लड़ते बेसहारा गौवंश द्वारा किया जाता है जिसका बड़ा भुगतान आम जनता को करना पड़ रहा ! रेवाड़ी जिले में सांडों की टक्कर से 2 मौत हो चुकी हैं व काफी लोग घायल हो चुके है। उसके बावजूद भी प्रशासन की कार्यशैली में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है । गली मोहल्ले में शहर की सड़कों पर आज भी गौवंशो को लड़ते देखा जा सकता है । रोजाना वंशों गौशाला में भेजने का दावा अखबारों के माध्यम से किया तो जाता है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है! इससे पहले भी कैटल फ्री होने का दावा किया जाता रहा हैं लेकिन वो दावा हवा हवाई हो गए! शायद इतने हादसों के बाद भी प्रशासन का ढीला रवैया आमजन की सेहत व स्वयं संबंधित अधिकारियों की सेहत के लिए सही नही है! इनेलो प्रवक्ता ने कहा की बीजेपी सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना की बात करती है । जिसके लिए लभगभ 750 करोड़ का बजट भी निर्धारित किया जाता है और हरियाणा में  गौसेवा आयोग के लिए बजट 50 करोड़ निर्धारित किया जाता व प्रदेश में लगभग 650 गौशाला होने के बावजूद भी अगर गौवंश सड़को पर मोहल्ले में  व बाजारों में घूमती है जिनकी हालात बाद से बदतर हो रही हैं! एडवोकेट डहीनवाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला उपायुक्त द्वारा  भविष्य में इस तरह की लापरवाही के जिम्मेदार एजेंसी व नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने चेतावनी देने से कोई फ़ायदा नही बल्कि तुरंत प्रभाव से कार्य मे लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ! ताकि कोई भी सम्बंधित अधिकारी व एजेंसी काम मे कोताही न बरतें जिससे किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी घटना से बचा जा सके!

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 8 सितंबर : मंगलवार 115 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 24 हुए ठीक

Posted: 08 Sep 2020 05:25 AM PDT

रेवाड़ी, 8 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 50563 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4123 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3547 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 550 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 45799 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 641 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 550 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में व 49 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 472 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 115 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 34 रेवाड़ी शहर, 32 धारूहेड़ा, 10 बावल, 3-3 कोसली, बेरली कलां, बास, 2-2 जलालपुर, जांट, रसगण, डूंगरवास व टांकड़ी तथा एक-एक आसलवास, बनीपुर, भाण्डौर, भाड़ावास, भुरथला, बोलनी, चिडिय़ावास, डिढोई, लिसाना, महेश्वरी, मौहम्दपुर, मोहदीनपुर, निखरी, पिथड़ावास, साल्हावास, बेरली खुर्द, झाबुआ, फतेहपुरी, पावती व दड़ौली से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 24 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 4 बोलनी, 3-3 रेवाड़ी शहर, धारूहेड़ा व बावल, 2-2 जैतड़ावास व निखरी तथा एक-एक खरखड़ा, खिजूरी, मौहम्दपुर, नांधा, पिथनवास, बुढ़ला व संगवाड़ी से संबंधित हैं। 

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

इन नंबरों पर लें मदद 

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Rewari News : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में बाजरा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर, अन्य फसलों की 15 सितंबर : उपायुक्त

Posted: 08 Sep 2020 05:23 AM PDT


रेवाड़ी, 8 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि अब बाजरे की फसल का पंजीकरण 10 सितंबर तक तथा अन्य फसलों का पंजीकरण 15 सितंबर तक करवाया जा सकता है। डीसी ने बताया कि जिला के जो किसान अभी तक इस पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवा सके हैं वे निर्धारित अवधि से पहले फसल का पंजीकरण अवश्य करवा लें।

उपायुक्त ने बताया कि किसानों द्वारा बोई जाने वाली प्रत्येक फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है ताकि उसे अपनी फसल बेचने तथा कृषि एवं बागवानी विभागों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। यदि किसान को अपनी फसल मंडी में नहीं भी बेचनी हो तब भी उसे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in    पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। यह पोर्टल ऑनलाइन तथा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध है। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है जिस पर फोन करके किसान योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग अथवा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

Rewari News : जिले के 65 हजार 520 लाभार्थियों को दिया जा रहा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता : DC यशेन्द्र सिंह

Posted: 08 Sep 2020 05:21 AM PDT


रेवाड़ी, 8 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं, जो न केवल समाज का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि अपने अनुभवों से एक उत्कृष्ट मार्ग प्रशस्त करने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को हमारे समाज में श्रेष्ठ और वरिष्ठ समझा जाता है क्योंकि ये हमारे परिवार और समाज की अमूल्य निधि अर्थात धरोहर हैं, जिनके भीतर अनुभवों का सागर समाया हुआ है।

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक और अपने साधनों से जीवनयापन करने में असमर्थ हैं, उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसको ''वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना'' के नाम से जाना जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के मान-सम्मान के लिए जिले में अब तक 65 हजार 520 लाभार्थियों को 2250 रूपये मासिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जा रहा है, जो उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक है।

उन्होंने बताया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और उनके जीवन में आने वाली कठिनाई या समस्या के समाधान करने के लिए समय-समय पर आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान कर उनके हितों के लिए कार्य कर रही है। युवा पीढ़ी को समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों का पूरा मान-सम्मान एवं सेवा करनी चाहिए ताकि वे बुढ़ापे में स्वयं को असहाय एवं उपेक्षित न समझें।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल कायम रखने तथा समाज में उनका सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार की तर्ज पर वरिष्ठ नागरिकों को राज्य पुरस्कार देने की योजना है। योजना के तहत प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं, जिसमें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार, साहस एवं शौर्य पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, बेस्ट ओल्ड ऐज होम अवार्ड, बेस्ट डे-केयरसैन्टर अवार्ड इत्यादि पुरस्कार शामिल हैं।

Rewari News : 16 सितंबर को ऑनलाइन (वर्चुअल) रोजगार मेले का होगा आयोजन

Posted: 08 Sep 2020 05:20 AM PDT


रेवाड़ी, 8 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय रेवाड़ी द्वारा 16 सितंबर को ऑनलाइन (वर्चुअल) रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।, जिसके लिए ऑनलाइन जॉब फेयर इवेंट बना दिया गया है। जो कि रोजगार विभाग के पोर्टल   hrex.gov.in  पर प्रदर्शित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि इस ऑनलाईन रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रेवाड़ी के नियोजक 11 सितंबर तक अपनी आवश्यकता अनुसार रिक्तियां  hrex.gov.in पर अपनी आईडी से अपलोड कर सकते है। इसके उपरांत रोजगार कार्यालय द्वारा नियोजकों द्वारा चाही गई योग्यता अनुसार पंजीकृत प्रार्थियों को रिक्तियों से संबंधित सूचना अधिसूचित कर दी जाएगी। सभी प्रार्थी जो  hrex.gov.in  पर पंजीकृत है, वे रोजगार विभाग की पंजीकरण आईडी खोलकर पोर्टल पर दर्शाई गई रिक्तियों के लिए मांगी गई योग्यता अनुसार ऑनलाइन पोर्टल आवेदन कर सकते है। प्रार्थी द्वारा आवेदन करने के बाद नियोजक इंट्रव्यू शैडयूल जारी करेगा तथा नियोजक अपनी सुविधा अनुसार फेस टू फेस, टेलीफोनिकली या वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार ले सकेगा।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी के सभी  hrex.gov.in पर पंजीकृत नियोजकों व प्रार्थियों से अनुरोध किया है कि इस ऑनलाइन रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Rewari News : 184 बैड का होगा मॉडल टाउन में निर्माणाधीन नया ओल्ड ऐज होम : डीसी

Posted: 08 Sep 2020 05:18 AM PDT


रेवाड़ी, 8 सितंबर। आज बुजुर्गो की समस्या अकल्पनीय है। बुजुर्ग जो असहाय है ऐसे बुजुर्गो की स्थिति पर चिंतन करते हुए सरकार द्वारा रेवाड़ी में लगभग 12 करोड़ रूपए की लागत से तीन मंजिला भव्य ओल्ड ऐज होम बनाया जा रहा है। जिसका कार्य तेजी से हो रहा है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी में बनने वाले ओल्ड ऐज होम के बारे में बताया कि यह भवन तीन मंजिला होगा तथा वर्ष 2021 के मध्य तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। इस ओल्ड ऐज होम में 184 बैड की व्यवस्था होगी तथा डाईनिंग रूम, कॉमन रूम, एक्टिविटी रूम व टीवी देखने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टिï से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है।

यहां यह भी बतां दे कि अभी तक यह ओल्ड ऐज होम आस्था कुंज में चल रहा है। जहां पर बुजुर्गो की देखभाल की जा रही है।

Rewari News : 14 से 16 व 28 से 30 सितंबर तक राजकीय स्कूलों व 17 से 19 सितंबर व एक से 3 अक्टूबर तक लोकल कमेटी द्वारा कैम्प लगाकर अपडेट किए जाएंगे परिवार पहचान पत्र : एडीसी

Posted: 08 Sep 2020 05:06 AM PDT


रेवाड़ी, 8 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाने व इनके अपडेशन के कार्य को तेज गति से संपन्न करवाने के लिए सभी जिलों के लिए शैडयूल निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में 14, 15, 16 सितंबर व 28, 29, 30 सितंबर को तक राजकीय स्कूलों में तथा 17,18, 19 सितंबर व एक, दो, तीन अक्टूबर को लोकल कमेटी द्वारा कैम्प लगाकर यह कार्य किया जाएगा। 

  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने व जिन्होंने पहले आवेदन दिए हैं उनको अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस कार्य को तेज गति से करवाने के लिए सभी जिलों के लिए दिन निर्धारित कर दिए हैं। 

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने इस संदर्भ में आज परिवार पहचान पत्र बारे अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से चर्चा की। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर तैयारियां पूरी करते हुए आवश्यक सैटअप इत्यादि करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी को कोई परेशानी न आए। उन्होंने बताया कि नए परिवार पहचान पत्र बनवाने व जिन लोगों ने पहले आवेदन किए है उनको अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएगें। उन्होंने बताया कि जिला में नए परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेशन का कार्य राजकीय विद्यालयों व स्थानीय कमेटियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य पूरी तरह से नि:शुल्क किया जा रहा है और यदि कोई ऑपरेटर इसके लिए पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, नपा सचिव बावल व धारूहेड़ा समयपाल, नगर परिषद कार्यकारी अभियंता महेन्द्र कुमार, डीआईओ सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Godda News: महुआ के लड्डू बनाकर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं: केवीके

Posted: 08 Sep 2020 02:41 AM PDT


ग्राम समाचार, गोड्डा।   राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान महिलाओं को पोषण  के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास ट्रस्ट- कृषि विज्ञान केन्द्र गोड्डा की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चकेश्वरी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित शिविर में अदाणी फउंडेशन द्वारा संचालित सुपोषण कार्यक्रम से जुड़ी 20 संगिनी बहनों ने हिस्सा लिया। विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रगतिका मिश्रा ने संगिनी बहनों को पोषण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पूरक आहार और आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम संचालक डॉ रवि शंकर ने महिलाओं को पोषण की महत्ता से अवगत कराते हुए पोषण थाली और पोषण माला जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सही पोषण मिले इसके लिए पोषण वाटिका लगा कर साग-सब्जियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के कौशल विकास पर भी विचार रखा गया। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि झारखंड में बहुतायत में पाए जाने वाले महुआ से मिठाई बनाया जा सकता है और बेहद कम लागत में अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि महुआ के लड्डु बना कर महिलाएं न सिर्फ आजीविका कमा सकती हैं बल्कि आत्मनिर्भर भी हो सकती है। शिविर में अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages