ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: बाल संरक्षण से संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय बैठक

Posted: 09 Sep 2020 08:57 PM PDT


         


ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  बुधवार को समाहरणालय गोड्डा में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिल टुडू की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, डीएलएसए, श्रम विभाग, चाइल्डलाइन, तेजस्वनी परियोजना एवं अन्य हितधारकों के साथ समन्वय बैठक की गयी। 

बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक का उद्देश्य बाल संरक्षण से संबंधित सभी हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करना और बाल संरक्षण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण करना है।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी महोदय श्री अनिल टुडू ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की शक्ति व संपत्ति हैं। इनकी समुचित देखभाल, विकास व सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए, बाल अधिकारों की रक्षा एवं कल्याण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है एवं इसके लिए सभी संबंधित विभाग और संस्थाओं को आपस में समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। 

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और इन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसकी जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई को भी होनी जरुरी है। पूर्व में इस निमित्त सभी विभागों को पत्राचार भी किया गया है।

योजनाओं के अलावा बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण अधिनियम बनाए गए हैं। इनका लाभ सभी बच्चों को मिलना चाहिए। 

विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी।

श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बाल श्रम अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमे आर्थिक दंड के साथ साथ कारावास भी है और यह एक कॉग्निजेबल ऑफेंस की श्रेणी में आता है।

संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने कहा कि बच्चों  परिस्थितियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चों की सहायता, कल्याण और सशक्तिकरण के लिए आपूर्ति, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के साथ साथ तेजस्वनी परियोजना, जेएसएलपीएस आदि संस्थाएँ भी सम्मिलित हैं।  जिला स्तर के पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर के पदाधिकारी एवं एजेंसी की भी भूमिका अहम है। 

मौके पर बाल कल्याण समिति के विनय कुमार चौधरी, विजय कुमार, श्रम अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, ओम प्रकाश, परामर्शी वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम, कृपासिंधु, राजेंद्र कुमार, चाइल्ड लाइन गोड्डा के सत्य प्रकाश, पारस, यूनिसेफ के अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित हुए।



          


GoddaNews: कोविड-19 से प्रभावित परिवारों एवं बच्चों के संरक्षण पर कार्यशाला

Posted: 09 Sep 2020 08:46 PM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला बाल संरक्षण इकाई, एक्शन ऐड एसोसिएशन एवं यूनिसेफ झारखंड के द्वारा कोविड-19 से प्रभावित परिवारों ओर बच्चों के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए जिला स्तरीय अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्धघाटन करते हुए प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिल टुडू ने कहा कि विभिन्न राज्यों से जिला में वापस आए प्रवासी श्रमिकों का स्किल मैपिंग एवं उनके बच्चे जो कठिन परीस्थितियों में रह रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से समंवय किया जाएगा। श्रम अधीक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के बच्चे जो विद्यालय से बाहर हैं, अनामांकित अथवा छिजित हैं, उनका विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव आवश्यक है। सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। यूनिसेफ झारखंड एवं एक्शन ऐड एसोसिएशन कर राज्य समन्यवयक पिजुश सेन गुप्ता ने कहा कि बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करना आवश्यक है। यदि ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति सक्रीय होगी तो बाल संरक्षण से संबंधित कोई भी समस्या उत्प्पन्न नहीं होगी और बच्चों की सुरक्षा, अधिकार, संरक्षण और कल्याण पर प्रभावी रूप से कार्य किया जा सकेगा। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा की जरूरतमंद बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए कन्वर्जेन्स की आवश्यकता होती है, इसमें सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने कहा की कई सामस्याओं का हल शिक्षा है। यदि बच्चे नियमित विद्यालय जाएँ और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है तो ड्राप आउट, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, दुर्व्यवहार आदि से भी निजात मिलेगा। बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी होंगे एवं उज्जवल भविष्य बनाते हुए गरीबी के दल दल एवं जोखिम परिस्थितियों से बाहर आएँगे। मौके पर बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, विजय कुमार, श्रम अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार, गीता कुमारी, यूनिसेफ के राज्य समन्वयक नीरज झा, जिला समन्वयक अमित कुमार, प्रमोद कुमार, डीसीपीओ रितेश कुमार, एलपीओ राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, ओम प्रकाश, परामर्शी वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम, कृपासिंधु, राजेंद्र प्रसाद, चाइल्ड लाइन के सत्य प्रकाश, पारस एवं अन्य उपस्थित हुए।

GoddaNews: दक्षता विकास हेतु केचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण संपन्न

Posted: 09 Sep 2020 10:26 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "केंचुआ खाद उत्पादन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंचुआ को किसानों का सच्चा मित्र कहा जाता है, जो भूमि में नाइट्रोजन, पोटास, फॉस्फोरस, कैल्सियम तथा मैग्नेशियम तत्वों को बढ़ाता है, जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए आवश्यक है | केंचुआ खाद सभी प्रकार के पेड़-पौधों, फल वृक्षों, सब्जियों, फसलों के लिए पूर्णरूप से प्राकृतिक, सम्पूर्ण व सन्तुलित आहार (पोषण खाद) है| केंचुआ खाद के लघु उद्योग से प्रवासी श्रमिकों, ऋणियों एवं भावी-पीढ़ी को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। सस्य वैज्ञानिक डाॅ0अमितेश कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिकों को बताया कि गोबर को खाद के रूप में परिवर्तित करके


मिट्टी की उर्वरता में जिस एक जीव की सर्वाधिक भूमिका होती है, वह केंचुआ है। इसकी खूबियों के कारण ही इसे प्रकृति का हलवाहा भी कहा जाता है। ये केंचुए पौधों के जड़, पत्ती, तने एवं खेत के अन्य कार्बनिक पदार्थों को विघटित करके उसे कीमती खाद में परिवर्तित कर देते हैं। केंचुआ खाद तैयार करने में उपयोगी केंचुए की दो प्रजातियाँ ऐसीनिया फोटिडा तथा युड्रिलस युजीनी, सीमेंटेड वर्मी बेड, प्लास्टिक वर्मी बेड तैयार करना एवं केंचुआ खाद से होने वाले आर्थिक लाभ के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। गोड्डा जिला में जैविक खेती की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए केंचुआ खाद की बाजार में वृहद स्तर मांग होना निश्चित है। अत: केंचुआ खाद को अच्छे से पैकेजिंग करके ग्रामीण, जिला एवं राज्य स्तर पर तैयार केंचुआ खाद का व्यापार किया जा सकता है। केंचुआ खाद उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपना कर प्रवासी श्रमिक अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। आई.सी.ए.आर. नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ0 शिवधर मिश्रा का केंचुआ खाद उत्पादन एवं लाभ विषय पर बनी फिल्म का प्रसारण सभागार में किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने वेस्ट डीकम्पोजर के घोल से कम्पोस्ट तैयार करने की विधि, जैविक कीटनाशी तैयार करके फसलों, सब्जियों, फलदार वृक्षों में छिड़काव करने की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच तरल जैविक खाद, सोलह वेस्ट डीकम्पोजर की शीशी, बैंगन, बरबट्टी, लाल साग का बीज एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ. रितेश दुबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके डाॅ0 सूर्यभूषण, डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, राकेश रौशन कुमार सिंह, रजनीश प्रसाद राजेश, वसीम अकरम, राजेश आदि मौजूद रहे। लक्ष्मी देवी, रूबी देवी, तेतर मांझी, आशीष कुमार, यदुनंदन राउत, हीरा मांझी समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग से उपायुक्त ने पेयजल स्वक्षता विभाग की समिक्षात्मक बैठक की

Posted: 09 Sep 2020 06:59 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।‌ उन्होंने कहा कि गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए जिले में खराब पड़े सभी चापाकलों को चिन्हित कर दुरुस्त करना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडो के  प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि नागरिकों को पेयजल की किल्लत न हो इसे देखते हुए अपने-अपने प्रखंडों में अलर्ट रहें। बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया  कि गोड्डा जिले में सभी लाभुकों के आवासों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को शौचालय निर्माण हेतु जागरूक करें,ताकि गोड्डा के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि मेहरमा, पथरगामा, ठाकुरगंगटी, पोड़ैयाहाट, महागामा में शौचालय निर्माण की रिपोर्ट काफी खराब है इसको लेकर महोदय ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट बेहतर करें। उन्होंने कहा कि राज्य में शौचालय निर्माण को लेकर हमारा जिला काफी पीछे है जो कि काफी गंभीर विषय है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमें बहानेबाजी छोड़कर बेहतर काम करने की जरूरत है।

उपायुक्त ने ठाकुरगंगटी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर कार्यो में जल्द से जल्द तेजी लाए। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न तरह की आवास (जैसे:- प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास, बिरसा आवास ) को लेकर अपने-अपने प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी इस पर खुद संज्ञान लेकर कार्य करें। वहीं समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि राज्य में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हम 24वें स्थान पर हैं। इस तरह के आंकड़े  बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेंडिंग पड़े कार्यो में प्रगति लाते हुए  रिपोर्ट को बेहतर करें।

मौके पर पेयजल स्वच्छता प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट ,महागामा, पथरगामा, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा, बोआरीजोर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे|

Rewari News : मनेठी गांव में फायरिंग मामले में एसपी से मिले पीड़ित पक्ष के लोग.

Posted: 09 Sep 2020 06:02 AM PDT



रेवाड़ी में बदमाशो के होंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं यही कारण है कि हर रोज फायरिंग की घटनाये सामने आ रही है ताजा मामला रेवाड़ी के मनेठी गांव से सामने आया है जहां किसी मामले में गवाह बने राहुल नाम के युवक और उसके भाई पर बाइक पर सवार होकर आए गाँव के ही कुछ युवको ने तीन बार अलग अलग जगहों पर फायरिंग की. गनीमत रही कि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ गोली युवक को छू कर निकल गई. पीड़ित युवक ने इस घटना में कुंड चोकी के दो पुलिस कर्मियों पर आरोपी नामजद युवको से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गाँव के ही इन आरोपी युवको पर नशा बेचने और अवैध हथियार मुहैया करवाने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. 



इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने बुधवार को एसपी अभिषेक जोरवाल से मुलाकात की और एसपी को शिकायत देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दरअसल पीड़ित युवक राहुल का कहना है कि वर्ष 2019 के एक केस में वह गवाह था जिस कारण गांव के ही कुछ दूसरे युवको द्वारा उसे धमकियां मिल रही थी आज सुबह अखिरकार उन्होंने मौका पाकर राहुल और उसके भाई श्याम और गांधी पर गोली चला दी जिसमें वे तीनों बाल बाल बच गए. फ़िलहाल आरोपी युवक मौके से फरार बताये जा रहे हैं घटना से पीड़ित पक्ष में भारी रोष है जिसके चलते आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल को शिकायत देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. एसपी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. 

Chandigarh News : कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने CRPF जवान की विधवा पत्नी को उसका वित्तीय अधिकार दिलवाया

Posted: 09 Sep 2020 05:43 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : हरियाणा : सिपाही अमित कुमार झा 129 बटालियन सीआरपीएफ जोकि सेवा के दौरान वॉलीबॉल खेलने के दौरान की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से 2016 में गोहाटी मैडीकल कॉलेज में म्रत्यु हो गई थी । दुःख की बात कि विभागीय भूल के चलते उपरोक्त सिपाही की पोस्टमार्टम नहीं हो पाया जिसकी वजह से स्वर्गीय सिपाही की पत्नी को विभाग के द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि व अन्य कई तरह की भलाई संबंधित योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ा जिसमें बैंक से पीएमएसपी एकाउंट के तहत मिलने वाले पैंशन फायदे भी शामिल है। याद रहे कि सोशल मीडिया में पिछले दिनों स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा की पत्नी कुमारी चंचला का विडियो वायरल हुआ था जिसमें मदद की गुहार लगाई गई थी।

महासचिव रणबीर सिंह ने स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा के मसलें व अन्य फोर्स वैलफेयर संबंधित भलाई मुद्दों को डॉ आनन्द प्रकाश माहेश्वरी डीजी सीआरपीएफ से प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर संज्ञान में लाया गया ओर इससे पहले भी उपरोक्त विषय को लेकर कमांडेंट 129 ओर 5 सिग्नल बटालियन से बातचीत कर समाधान की कोशिश की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब सिपाही की मौत को ड्युटी पर दिखाया गया जिससे मृतक सिपाही की विधवा को विशेष वित्तिय सहायता का फायदा मिलेगा। इस देर से आए न्याय के लिए कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन डीजी सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा किया. 

Rewari News : गुलाबी बाग़ (आदर्श नगर) और लक्ष्मी नगर निवासियो ने मोबाइल टावर हटवाने की मांग की

Posted: 09 Sep 2020 05:34 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : गुलाबी बाग़ (आदर्श नगर) और लक्ष्मी नगर मोहल्ला के निवासियों ने मोबाईल टॉवर हटवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने आए मोहल्ला वासियों ने कहा कि रेवाड़ी में पिछले काफी वर्षो से 2 अवैध टावर चल रहे ह व अब तीसरे टावर को ओर लगाया जा रहा था जिसके विरोध में लोगों में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है जिसको हटवाने के लिये सभी लोग कैलाश चंद अधिवक्ता व कुसुमलता अधिवक्ता के सहयोग से उपायुक्त रेवाड़ी के पास फरियाद लेकर पहुचे अधिवक्ताओं ने पूरी समस्या की जानकारी उपायुक्त के सामने रखी ओर कहा कि मोबाइल टावर से दूषित विकिरण निकलती है जिनसे भयंकर बीमारियां होने का खतरा है और नजदीक छोटे बच्चो का स्कूल भी है, ओर जिस स्थान पर टावर लगे हैं वो काफी भीड़ भाड़ का एरिया है जिस पर महोदय ने नगरपालिका के EO को टावर हटवाने के लिये कहा अब देखना होगा कि टावर हटेगा या नही अगर टावर नही हटता ह तो फिर मोहल्ले वासियो का विचार ह की वे न्यायालय की शरण मे जाएंगे और टॉवर को हटवाकर ही रहेंगे आज उपायुक्त से मुलाकात करते समय सीमा सैनी अधिवक्ता, अंजलि अधिवक्ता, खुसिराम, कप्तान सिंह, सज्जन, देवेंद्र यादव, धर्मकला, अनिता यादव, सरोज देवी, अनिता देवी, शीला देवी, रामफल, रमेश यादव, विद्या देवी व अन्य सामिल रहे

Rewari News : समाज सेवी कैलाश चंद एडवोकेट ने नियम 134 A की आवेदन प्रक्रिया बढ़ाने की मांग की.

Posted: 09 Sep 2020 05:25 AM PDT

कैलाश चंद्र एडवोकेट ने शिक्षा निदेशालय हरियाणा व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान नियम 134ए आवेदन प्रक्रिया को बीच 25 मार्च को ही रोक दिया गया था जिस कारण गरीब परिवारों के बच्चों अगली कक्षा के लिये स्कूल अलॉट नही हो पाए जिस कारण ये बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रहे हैं जो आजतक इस इंतजार में बैठे ह की कब ऑनलाइन 134ए की प्रकिर्या पूरी होगी और उन्हें स्कूल अलॉट होंगे और उन्हें भी दूसरे बच्चो की तरह ही ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी कैलाश चंद्र अधिवक्ता ने बताया कि कोरोना काल का सबसे बुरा प्रभाव गरीब परिवारों के बच्चों पर पड़ा है क्योंकि साधारण बच्चे तो पहले से पढ़ रहे स्कूल से ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा ले रहे थे परंतु जो बच्चे 134 ए के इंतजार में थे उन्हें तो स्कूल ही अलॉट नही हुए और जब स्कूल ही अलॉट नही हुए तो ऑनलाइन शिक्षा कहा से मिलती इसलिय वे  शिक्षा से वंचित अब तक इस इंतजार में बैठे की राज्य सरकार 134 की प्रकिर्या सुरु करेगी और उन्हें भी स्कूल अलॉट होकर ऑनलाइन या ऑफ़लाइन जो भी प्रकिर्या होगई उन्हें शिक्षा सम्बन्धित सुविधा मिलेगी परन्तु अब राज्य सरकार 21 सितम्बर से कक्षा 9वी से 12वी के बच्चों को स्कूल में बुलाने की अनुमति दे रही तो 134 के इन्जार में बैठे बच्चो के सब्र का बांध टूट रहा है, उनको डर सता रहा है कि सायद इस वर्ष  हरियाणा सरकार 134ए के बच्चो को दाखिले नही दिलवाना चाहती है, इसलिय इन बच्चो के दाखिलों की प्रकिर्या सुरु करवाने हेतु आज पत्र लिखकर मांग की है कि 134ए के दाखिलों की प्रकिर्या जल्द से जल्द सुरु करवाये जाए ताकि ये बच्चे भी अन्य बच्चो के साथ 21 सितम्बर से स्कूलो में जा सके, पत्र में ये भी कहा कि उन्होंने लॉकडाउन सुरु होते ही जब ऑनलाइन शिक्षा सुरु हुई तब गरीब परिवार के बच्चो को भी ऑनलाइन शिक्षा मिल सके इसलिय उन्होंने सरकार से पत्र लिख कर इन बच्चों को लैपटॉप या अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की थी जिस पर अब  राज्य सरकार सरकारी स्कूलो के बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा के लिये लैपटॉप व अन्य सुविधा देने पर विचार कर रही है जो कि बिल्कुल अधूरा निर्णय है राज्य सरकारी को चाहिय की सरकारी स्कूलों के व निजी स्कूलों में शिक्षा लेने वाले गरीब परिवारों के बच्चो को भी लेपटॉप या अन्य सुविधा दी जाए जिससे अमीर गरीब सभी परिवारों के बच्चों को समान शिक्षा मिल सके, इसलिय सरकार जल्द से जल्द 134 के आवेदन प्रकिर्या पूरी करके बच्चो को स्कूल अलॉट कर दे और गरीब परिवारों के सभी बच्चो चाहे वो सरकारी स्कूल में या निजी स्कूलों में हो सभी को लैपटॉप सुविधा भी उपलब्ध करवाए ओर ये भी मांग की है कि नियम 134-ए के तहत आवेदन प्रकिर्या के लिये जो नियम ह की 2लाख तक आय वाले परिवारों के बच्चो को ये सुविधा मिलेगी सरकार को चाहिय की उसका दायरा बढ़ा कर 2लाख 50हजार तक किया जाये. 

GoddaNews: बहुचर्चित रेप कांड के 2 नामजद अभीयुक्त गिरफ्तार

Posted: 09 Sep 2020 05:23 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम को बड़ी सफलता हाथ आई है। बहुुुचर्चित साध्वी रेप कांड के गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 205/2020 दिनांक 8 सितंबर धारा 376 (डी)/34 भादवी के नामजद अभियुक्त पथवारा निवासी राजेश राणा का पुत्र दीपक राणा तथा कठौन निवासी फूलचंद यादव का बेटा आशीष राणा उर्फ आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।दो अन्य अज्ञात अभियुक्त की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापामारी जारी है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।मालूम हो कि गत 7 सितंबर की रात 2:15 बजे उपरोक्त दोनों नामजद अभियुक्त महर्षि संतसेवी सत्संग आश्रम गौरव कुंज टाडावार की 46 वर्षीय साध्वी के साथ बारी-बारी से दोनों ने मानवता को शर्मसार कर दिया था।पीड़िता के द्वारा मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया था।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल, अवर निरीक्षक सुनील कुमार गोंड, गजेश कुमार, सूरज कुमार सभी मुफस्सिल थाना तथा टाउन थाना के अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार को शामिल किया गया था।पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के छिपने के ठिकानों पर लगातार छापामारी कर 8 सितंबर को ही दीपक राणा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।अगले दिन 9 सितंबर को दूसरी नामजद अभियुक्त आशीष राणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 9 सितंबर : बुधवार 86 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 79 हुए ठीक

Posted: 09 Sep 2020 05:21 AM PDT


रेवाड़ी, 9 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 51503 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4209 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3626 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 557 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 46720 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 574 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 557 एक्टिव केस हैं, इनमें 30 विभिन्न अस्पतालों में व 47 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 480 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 86 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 45 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 5 बावल, 4 रामपुरा, 2 कोसली तथा एक-एक बेरली खुर्द, भाड़ावास, जाट, कोनसीवास, पिथनवास, तुर्कियावास व खडग़वास से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 79 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 15 धारूहेड़ा, 8 बावल, 6 कोसली, 3 चांदपुर की ढ़ाणी, दो-दो बीकानेर, आसलवास, मामडिय़ा अहीर व ततारपुर तथा एक-एक हांसाका,  लोहाना, नांगल जमालपुर, भाड़ावास, निगानियावास व सुठानी से संबंधित हैं। 

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

 

Rewari News : बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं जो नहरी पेयजल से न जोड़ा गया हो : डॉ बनवारी लाल

Posted: 09 Sep 2020 05:19 AM PDT


रेवाड़ी, 9 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है जिसे नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शुद्घ पेयजल पहुंचाना मेरा लक्ष्य था, जब भी मैं किसी गांव से निकलता था तो दूर क्षेत्र से महिलाएं सर पर मटका लेकर पानी लाती थी।

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल आज दि प्राथमिक कृषि सहकारी समिति खोरी पैक्स के नवनिर्वाचित सदस्यों से अपने निवास स्थान बावल में मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का कार्य किया है। बावल विधानसभा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए है ताकि यहां के बच्चें शिक्षित होकर इस क्षेत्र व प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकें। डा. बनवारी लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय है कि तकनीकी शिक्षा प्रदान करके लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाएं।

दी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति खोरी पैक्स के चुने गए पदाधिकारियों में मामडिय़ा आसमपुर के कृष्ण कुमार को चेयरमैन व पूनम देवी को वाइस चेयरपर्सन तथा सबन्ति देवी, ओमप्रकाश नंबरदार और होशियार सिंह सदस्य ने सहकारिता मंत्री से मुलाकात की. 

Rewari News : जिला नगर आयुक्त ने किया धारूहेड़ा क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted: 09 Sep 2020 05:17 AM PDT

 


रेवाड़ी, 9 सितंबर। जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह यादव ने आज धारूहेड़ा स्थित नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा धारूहेड़ा कस्बा की समस्याओं को मौके पर जाकर अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। धारूहेड़ा में कैमिकल के पानी व नालों की सफाई के बारे में नपा सचिव को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी भू-जल को भी प्रदूषित कर रहा है, यदि इसी प्रकार कैमिकल का पानी बहता रहा तो बिमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि कैमिकल का पानी किसी भी सूरत में नहीं आना चाहिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र राष्टय राजमार्ग-48 व 919 पर है, इसकी खूबसूरती के लिए प्रयास किए जाएंगें ताकि यह जिले का खूबसूरत कस्बा बन सकें। उन्होंने बाजार में अतिक्रमण हटवाने व सडक़ो पर अवैध रूप से पार्किंग को हटवाने के भी निर्देश दिए।

Rewari News : मनेठी में एम्स निर्माण के लिए संघर्ष समिति व प्रशासन में हुआ मंथन

Posted: 09 Sep 2020 07:08 AM PDT


रेवाड़ी, 9 सितंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए जो पोर्टल पर जमीन अपलोड हुई है, उस जमीन के बीच में कुछ पैच रह गए है उन पैचों को दूर कराने के लिए प्रयास करें ताकि प्रोजैक्ट को शीघ्र सिरे चढ़ाया जा सकें।

डीसी यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय में मनेठी एम्स संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। अब तक पोर्टल पर जो जमीन अपलोड हो चुकी है तथा बीच में जो जमीन बच गई है उसका ड्राईंग का अवलोकन कर संघर्ष समिति के सदस्यों को नक्शा दिखाते हुए कहा कि बीच में जो ये पैच जमीन के बचे है, इन पैच को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यदि पोर्टल खुलवाने की आवश्यकता हुई तो उसे खुलवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण के लिए जमीन का इक्ट्ठा होना जरूरी है। डीसी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात होगी कि आपके क्षेत्र में विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान बनने जा रहा है। मनेठी एम्स बनने से आप सभी को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। बड़ा मैडिकल संस्थान बनने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्ड, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, डीडीपीओ एवं एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार कर्नल राजेन्द्र, सरपंच श्योताज, ओम प्रकाश सैन, मास्टर लक्ष्मण, बीडी यादव, पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र, देशराज सरपंच सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें।

Rewari News : पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिलाने में लाए तेजी : उपायुक्त

Posted: 09 Sep 2020 05:11 AM PDT

रेवाड़ी, 9 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण करने और बैंकों द्वारा उनका लोन स्वीकृत करवाने के मामले में तेजी लाने का कार्य करें। जिला में अब तक 432 स्ट्रीट वेंडर्स ने ऋण के लिए आवेदन किए हैं जिनमें से 149 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें बावल में कुल 70 आवेदन में से 47 स्वीकृत, धारूहेड़ा में 65 आवेदन में से 25 स्वीकृत तथा रेवाड़ी में 297 में से 77 स्वीकृत किए जा चुके है।

  उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 10 हजार रुपये की राशि बेहद कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना के तहत ऋण राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। इसमें से 7 प्रतिशत केंद्र सरकार तथा 2 प्रतिशत की भरपाई राज्य सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स अपने संबंधित शहरी निकाय में जाकर लैटर ऑफ रिकमेंडेशन ले सकते हैं और पीएम स्वनिधि पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि जिला के सभी स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उपायुक्त ने कहा कि यह योजना शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र के सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है। योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर देने के संबंध में सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं। बैंक अधिकारियों को कहा गया है कि वे बिना किसी उचित कारण के कोई भी लोन आवेदन रिजेक्ट न करें। सरकार का प्रयास है कि स्वरोजगार करने वालों को धन की कमी का सामना न करना पड़े।

डीसी ने बताया कि सभी शहरी निकायों में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा स्ट्रीट वेंडर की पहचान करके उनको वेंडिंग आई कार्ड या प्रोविजनल वेंडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी बैंक इसे प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से कार्य करें। इस संबंध में यदि बैंकों के स्तर पर कोई लापरवाही बरतने का मामला पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rewari News : विश्व महिला दिवस 2021 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए मांगे आवेदन

Posted: 09 Sep 2020 05:09 AM PDT

रेवाड़ी, 9 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विश्व महिला दिवस 2021 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओंं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रोंं में कार्य करने वाली महिलाएं अपने आवेदन 30 अक्टूबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।  

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्टय महिला दिवस 2021 के अवसर पर इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड, बहन शन्नों देवी अवार्ड, लाईफ टाईम अचीवर अवार्ड व सोशल वर्कर अवार्ड से उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त अवार्डस के लिए आवेदन से संबंधित नियम विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0172-2560349 पर संपर्क कर सकते है।

Rewari News : डीआईजी कुलविंद्र सिंह ने कोरोना की रोकथाम के उपायों की समीक्षा की

Posted: 09 Sep 2020 05:05 AM PDT

रेवाड़ी, 9 सितंबर।  जिला में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी डीआईजी कुलविंद्र सिंह ने जिले के एसडीएम व डीएसपी को निर्देश दिए कि रेवाड़ी जिले में स्थापित ओद्यौगिक ईकाइयों का टीम बनाकर सप्ताह में एक दिन औचक निरीक्षण करें तथा वहां पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की जांच करें।

  डीआईजी कुलविंद्र सिंह बुधवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। कुलविन्द्र सिंह ने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को निर्देश दिए कि बिना मास्क के सवारियों को बसों में न बिठाएं, यदि दो-चार संवारियों के पास मास्क न हो तो उन्हें मास्क देकर अवश्यक बैठा लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव नागरिक होम आईसोलेशन में है उनकी मॉनिटिरिंग निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि यदि पॉजिटिव नागरिक के घर पर अलग से रहने की सुविधा नहीं है तो उसे डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया जाएं। डीआईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टसिंग का ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग करें।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि रेवाड़ी जिले में 22 ढ़ाबा है जिनके कर्मचारियों की सैंपलिंग कराई जा रही है, जिसके लिए विभिन्न विभागों के 11 अतिरिक्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ लगाया गया है ताकि सैंपलिंग में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आणविक प्रयोगशाला का शुभारंभ कर दिया गया है तथा इस लैब की क्षमता पांच सौ टैस्ट करने की है लेकिन फिलहाल 200 से 250 टैस्टिंग हो रही है जिसे प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि जिला में अभी तक 1200 तक सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे है, लेकिन हम इसे ओर बढ़ाकर 1500 तक करने की तैयारी कर रहे है। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के लिए ऐप तैयार की जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के तुरंत आंकड़े, लोगों को मिल सकेंगे तथा आस-पास के कोरोना पॉजिटिव केसों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में आवश्यक सामग्री के लिए सभी सप्लायर्स की डिटेल भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में योगा व होम आईसोलेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। डीसी ने बताया कि इस ऐप में सभी विवरण दो भाषाओं में हिन्दी व अग्रेजी में उपलब्ध होगा।
बैठक में सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि इस समय जिला रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 22 स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे है जिनमें नागरिक अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी शामिल है। उन्होंने बताया कि सैपलिंग के कार्य में 32 टीमें लगाई है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के कार्य के लिए 6 मोबाईल यूनिट भी कार्य कर रही है। सीएमओ ने बताया कि जिला में रेवाड़ी अर्बन व धारूहेड़ा दो हॉटस्पोट क्षेत्र है जिनमें सबसे अधिक केस है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी हॉटस्पोट क्षेत्र में कुतुबपुर में 20, टीपी स्कीम-24, शांति नगर-25, सरस्वती विहार-32, सैक्टर-3 में 50 तथा धारूहेड़ा हॉटस्पोट क्षेत्र में नंदरामपुर बास रोड़ व पीएचसी धारूहेड़ा में 13-13, नारायण विहार-16 व धारूहेड़ा व कर्ण कुंज में 23-23 केस हॉट स्पोट क्षेत्र में है।
समीक्षा बैठक में एसपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी राहुल हुड्ड, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीआरओ विजय यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा, नपा सचिव समयपाल, डॉ दीपक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Dumka News : अपनी मांगों को लेकर चुप्पी साधने से आक्रोशित सेंगल सदस्यों ने फूंका सीएम का पुतला

Posted: 09 Sep 2020 04:54 AM PDT

शिकारीपाड़ा में सेंगल अभियान के सदस्यों द्वारा नेताओ का पुतला दहन करते
ग्राम समाचार, दुमका। आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष रमेश सोरेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने झारखंड राज्य  निर्माण के 20 वर्ष बाद भी आदिवासियों के हक नहीं मिलने तथा उनका शोषण किए जाने का आरोप लगाया वही सिदो कान्हू के वंशज की हत्या के बाद भी उसकी जांच में तेजी नहीं आई और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति को लागू नहीं कर रही है  शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन एवं दिनेश विलियम मरांडी द्वारा संताली भाषा  विरोध कर रोमन लिपि को थोपना चाहते हैं का विरोध करते हुए शिकारीपाड़ा बाजार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी विधायक नलिन सोरेन एवं दिनेश विलियम मरांडी का पुतला दहन किया पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने शिकारीपाड़ा महाविद्यालय से जुलूस निकाला जो शिकारीपाड़ा खादी भंडार तक गया और पुनः वापस आकर बाजार में पुतला दहन किया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील मुरमू पार्टी के केंद्रीय संयोजक  विमो मुर्मू के साथ मनोज हंसदा गुटका मुर्मू जमरू बस की रवि मरांडी कॉलेज मुनि  हासदा सिमल बास्की विशु सोरेन जोहन हेमरम सुकुल मुर्मू कालिदास मुर्मू शीलवंती मुर्मू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्राम समाचार के लिए शिकारीपाड़ा से सियाराम शरण सिंह की रिपोर्ट

Dumka News:पुलिस अधीक्षक ने वाईरल वीडियो की सत्यता जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश को लेकर लिखा पत्र

Posted: 09 Sep 2020 04:20 AM PDT

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा निर्गत थाना प्रभारी को चिट्ठी

ग्राम समाचार, दुमका। दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ में पत्थर चिप्स परिवहन में पासिंग का व्यवसाय रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है या पुलिस इसे रोकना केवल दिखावा कर  रही है। बीते दिन जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका द्वारा शिकारीपाड़ा थाना को उपलब्ध कराये गये  वीडियो क्लिप  के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के सामने लाईन होटल में अवैध पासिंग व्यवसाय का जांच किया तथा अज्ञात के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 80/20 स्वयं के बयान पर दर्ज कराएं जिसमें कांड के अनुसंधान का कार्य अवर निरीक्षक छोटन महतो को दिया गया है ।लेकिन छोटन ने पासिंग के व्यवसाय में संलिप्त एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ पाये है।  वही पासिंग का धंधा काफी जोर-शोर से फल फूल रहा है ,  दोबारा एक नया वीडियो क्लिप पुलिस अधीक्षक दुमका के संज्ञान में आया जिसमें चालक द्वारा स्पष्ट बताया जा रहा है कि किस तरह से नोटों का सीरीज बदलता है एवं उसे देख कर कौन-कौन पदाधिकारी ट्रक नहीं पकड़ते हैं गुरुवार को 20 के नोट का सीरीज चला । शिकारीपाड़ा महाविद्यालय से आगे  हर हर महादेव लाइन होटल के पास 20 रुपए का नोट देकर ट्रक चालक से दो हजार दो सौ रुपये  लिया गया है। यह कार्य शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के सामने रामगढ़ चौक पर मुख्य रूप से किया जा रहा है जिसमें कुछ स्थानीय व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है लेकिन पुलिस इसका उद्भेदन करने में आज तक असफल ही रही है  ।

2  सितंबर 2020 को पुलिस अधीक्षक दुमका अम्बर लाकड़ा ने पत्र जारी कर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को इस पासिंग व्यवसाय की जांच कर पूर्ण रुप से बंद कराने का निर्देश जारी किया है । उस निर्देश के बावजूद यहां पासिंग का धंधा  फल-फूल रहा है  लगता है पुलिस अधीक्षक के निर्देश का किसी को परवाह नहीं है ।

ग्राम समाचार के लिये रानीश्वर से गौतम चटर्जी की रिपोर्ट

Pathargama News: नहाय खाय के साथ जिउतिया पर्व शुरू

Posted: 09 Sep 2020 03:29 AM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामाः- अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका व्रत आज बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरू।व्रत करने वाली परवैतिन महिला हजारों की संख्या में सुंदरनदी उर्फ छोटी गंगा में डुबकी लगाकर व्रत की सफलता की कामना की।नहाए खाए को लेकर सुंदर नदी में मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था।फल-फलहरी, मिठाई, पूजा-पाठ आदि की दुकानें खुल गई थी।आज के दिन सभी व्रती महिलाएं अनेकों किस्म की सब्जी के साथ अरबा भोजन करती है।नेम निष्ठा आज से ही चालू हो जाता है।अगले दिन गुरुवार को नए डलियां में फल-फलहरी सजाकर निर्जला उपवास रखकर जिउतवाहन भगवान की पूजा की जाती है।पर्व की रात्रि में महिलाएं झुंड में एक साथ बैठकर अनेकों लोक कथाएं एक दूसरे को सुनाती है।इन कथाओं में एक कथा चुल्हो-सीयारों की होती है।महिलाएं जिउतिया पर्व के दौरान उसके जितने भी पुत्र होते हैं उतनी की संख्या में सोने की ज्युतीया धारण करती है।तीसरे दिन शुक्रवार को नहा धोकर डलियां को खोला जाता है और प्रसाद का वितरण किया जाता है।

      -ःअमन राज, पथरगामाः-

भाजपा का संवाद कार्यक्रम, हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा है देश – निशिकांत

Posted: 09 Sep 2020 02:03 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी मंडल स्थित आनंद विवाह भवन में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे के अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति केंद्र संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि गोड्डा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा देश होता है और देश की एकता व अखंडता ही हमारा मूल उद्देश्य है। जिसको लेकर हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों से कहते आई थी सत्ता में आएंगे तो देश से धारा 370 खत्म करेंगे, राम मंदिर मुद्दा का समाधान होगा, महिलाओं को सम्मान मिलेगा, गरीबों को लाभ मिलेगा और देश का विकास होगा। इन सारे मुद्दों पर हमारी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद काम किया और आगे भी करेगी। बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने एकजुटता दिखाकर संगठन की मजबूती व भागलपुर जिले के सभी विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को विजय दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के तरफ से जिन्हें भी सिंबल मिले उसे चुनाव जीता कर सदन में भेजना हम पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवव्रत घोष, जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह उर्फ कन्हैया मंडल, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माला सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वेता सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता, अती पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमार विजेंद्र, मुकेश हरी, शैलेंद्र कुमार, संजय पासवान, अनिरुद्ध ठाकुर, उमा कांत झा, शिव कुमार झा, अतुल मिश्रा, रौशन सिंह, मंतोष कापरी, सोमनाथ शर्मा, सशांक घोष, प्रतीक आनंद, शिव कुमार झा, चंदन ठाकुर, तारा कांत झा, अशोक झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Pakur News: जिले में और पांच कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 08 Sep 2020 11:25 PM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिले में पांच कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा  कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है जिसका समूचित ईलाज चल रहा है।कोरोना पॉजिटिव में चार पुरूष और एक महिला है मिला कोरोना पॉजिटिव एक लिट्टीपाड़ा प्रखंड, दो कोरोना पॉजिटिव पाकुड़ प्रखंड, एक कोरोना पॉजिटिव अमड़ापाड़ा प्रखंड और एक कोरोना पॉजिटिव पाकुड़िया प्रखंड का रहने वाला है  इन सबकी उम्र 28  से 56 वर्ष के बीच है। मिले नए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 66 है  उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें  मास्क का प्रयोग करें  नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें  यत्र-तत्र न थूकें।


Pakur News: कोरोना को दी मात 42 को भेजा गया घर

Posted: 08 Sep 2020 11:20 PM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार को जिले में कोरोना के 42 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की  इन मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया  डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 42 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है  जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर एवं मंडलकारा भेज दिया  जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है।                    घर में खुद को लॉकडाउन किया है तो क्या करें। घर के किसी सदस्य से न मिलें  अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन ग्लास कप खाने के सामान  कपड़े तौलिये  बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें  इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें  उन्हें अच्छे से साफ करें  कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं  कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही  पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं।


Pakur News: विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हुआ कोविड – 19 टेस्ट

Posted: 08 Sep 2020 11:15 PM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर कोविड – 19 का टेस्ट कराया गया मेडिकल टीम द्वारा सभी का ट्रू नेट  आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन कीट के माध्यम से जांच किया गया  सुबह से ही जिले में बनाएं गए 41 सेंटर प्वाइंट पर लोग सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखते हुए कतार लगाना शुरू कर दिए थे  स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि कहीं अत्याधिक भीड़ एकत्र नहीं हो  क्रमवार जांच कर बाहर निकाला गया  सेंटर प्वाइंट पर भी चिकित्सक व अन्य मेडिकल टीम सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कर लोगों का जांच कर रहे थे।सभी प्वाइंट पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी  अंचलाधिकारियों ने निरीक्षण कर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया उन्हें हर हाल में कोविड – 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया पाकुड़ प्रखंड में बीडीओ सफीक आलम अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी  हिरणपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बीडीओ पंकज रवि महेशपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश मंडल अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, अमरापाड़ा प्रखंड में बीडीओ निशा कुमारी  अंचलाधिकारी शफी आलम  पाकुड़िया प्रखंड में बीडीओ मिथिलेश कुमार आदि ने विशेष अभियान का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय हो कि कोविड – 19 के टेस्ट के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग- अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया था जिसमें पाकुड़ प्रखंड में आठ, हिरणपुर प्रखंड में सात लिट्टीपाड़ा प्रखंड में छह  अमरापारा प्रखंड में सात महेशपुर प्रखंड में दस एवं पाकुड़िया प्रखंड में आठ शामिल है। प्रशासन ने लगभग नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का लक्ष्य रखा था।


Pakur News: अमड़ापाड़ा बाल विकास परियोजना सभागार में पोषण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Posted: 08 Sep 2020 11:11 PM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा मंलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में पोषण माह को लेकर एक पोषण संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में अमड़ापाड़ा परियोजना के सभी सेविकाओं ने भाग लिया उपस्थित सभी सेविकाओं के बीच पोषण के बारे में चर्चा किया गया साथ ही साथ पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराया गया एवं पोषण से संबंधित रंगोली का आयोजन किया गया उपस्थित सभी सेविकाओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता में कुल 16 प्रश्नोत्तरी पूछे गए जिन सेविकाओं ने 16  प्रश्न का उत्तर सही से दिया उन्हें पुरस्कृत किया गया एवं सेकंड और थर्ड को भी पुरस्कृत किया गया बाकी सभी सेविकाओं को टॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी सेविकाओं को बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए अपने अपने पोषक क्षेत्र में इसी तरह से छोटा-छोटा कार्यक्रम जो पोषण अभियान से संबंधित है उसे करना अनिवार्य है  एवं बी एच एस एन डी के दिन गोद भराई और  अनपरासन भी करना अनिवार्य है मौके पर महिला पर्यवेक्षिका शोभा भगत बॉबी कुमारी पीरामल फाउंडेशन से  प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी  अनिल कुमार गुप्त एमडी शमीम अख्तर उपस्थित थे।


Post Bottom Ad

Pages