न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Paytm ने गूगल को दी चुनौती, यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग किया शुरू

Posted: 29 Sep 2020 07:10 PM PDT



हाल ही में इस महीने के शुरुआत में पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को कुछ समय तक के लिए हटा दिया गया था। फाइनेंसियल सर्विसेज प्लेटफार्म पेटीएम ने गूगल को चुनौती देते हुए सोमवार को यूपीआई कैश और स्क्रैच कार्ड के साथ क्रिकेट लीग शुरू करने की घोषणा की।

Paytm ने गूगल को दी चुनौती:

अब पेटीएम यूजर्स अपने फेवरिट क्रिकेट स्टार्स के बदले स्टीकर्स हासिल कर सकते हैं और इसके माध्यम से वे अपना मोबाइल बिल का भुगतान, रीचार्ज, ग्रॉसरी ख्ररीद और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। एक सेट पूरा करने पर यूजर्स 1000 रुपये तक के कैशबैक के लिए स्टीकर्स को रिडीम कर सकते हैं।

यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग किया शुरू:

पेटीएम ने कहा है कि सरकार के भी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कैशबैक यूजर्स को दिए जाएंगे और इसमें गूगल प्ले स्टोर के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा। गूगल ने इसी कारण पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था।

शादी के लिए सुन्दर स्त्री की चाह रखने वाले इस तरह करें भगवान शिव की पूजा

Posted: 29 Sep 2020 07:06 PM PDT


भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है। देवों के देव महादेव भगवान शिव मन के बहुत भोले होते है, जो सिर्फ एक लोटा जल और चीनी चढाने से भी प्रसन्न हो जाते है। पर अगर आप शिवजी की पूजा उनके मनपसंद फूलो से करते है तो इससे शिवजी प्रसन्न होकर आपको मनचाहे फल की प्राप्ति का वरदान दे सकते है।

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा:

# अलसी के फूलों से शिव की पूजा करते है तो भोलेनाथ आपके जीवन से धन को कमी को दूर कर देते है। बेला के फूल से शिवजी का पूजन करने से सुन्दर पत्नी की प्राप्ति होती है।

# अगर आप मोक्ष की प्राप्ति चाहते है तो शिवजी की पूजा सफेद आंक़डे के फूल करे। चमेली के फूल को शिवजी पर चढाने से नए वाहन का सुख मिलता है।

# संतान की प्राप्ति के लिए शमी के पत्तो से शिवजी की पूजा करे। घर को हमेशा धन और धान्य से भरपूर रखने के लिए जूही के फूलो से शिव का पूजन करें।

# कनेर के फूलों से शिव जी की पूजा करने से नए कपडे मिलते है। हरसिंगार के फूलो से शिवजी की पूजा करने से आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।

आज सुबह होते ही खुशियों का पहाड़ टूट पड़ेगा, इन 4 राशि वाले लोगों पर

Posted: 29 Sep 2020 07:04 PM PDT


मकर, कन्या: 30 सितम्बर की सुबह होते ही इन राशि वाले लोगों पर खुशियों का पहाड़ टूट पड़ेगा महादेव के आशीर्वाद से अब आप लोगों के घर में खुशियां ही खुशियां आने वाली है। 30 तारीख की सुबह नहा धोकेर अपने पूरे परिवार वालों के साथ महादेव की शिवलिंग पर दूध अर्पित अवश्य करें। और व्यापार में निवेश करना चाहते है तो उस विषय के किसी जानकर से सलाह लेकर ही निवेश करना अच्छा रहेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। भाग्य के सहारे आपके कुछ काम बन जायेंगे। अचानक धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला है।

सिंह, तुला: आर्थिक परिस्थिति में कुछ बड़ा सुधार होता देखने को मिल सकता है। खासतौर पर व्यापारी क्षेत्र में बड़ी सफलता भी मिलती है. और व्यापारिक दृष्टिकोण में आपको अचानक धन लाभ भी होता है। कामों में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। आय के साधनों का विकास होगा, व्यापार रोजगार में तरक्की होगी। और नए काम की शुरुआत करने के लिए आपका यह अच्छा समय है, रुके हुए कार्य सफल होंगे। आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न होगा। अगर बहुत समय से किसी को पैसे उधार दिए हुए हैं तो उन्हें अब वो पैसे वापस मिल जायेंगे। और नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि होगी।

कमेंट बॉक्स में ●●जय भोलेनाथ●● अवश्य लिखें।

333 साल बाद भोलेनाथ इन 6 राशियों पर होंगें मेहरबान, पलट जाएगी किस्मत

Posted: 29 Sep 2020 07:02 PM PDT



333 साल बाद भोलेनाथ इन 6 राशियों पर होंगें मेहरबान, पलट जाएगी किस्मत:  

आइए जानते हैं यह भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं जिन पर 333 साल बाद महादेव भोलेनाथ प्रसन्न हो रहे हैं और उनकी बंद किस्मत का ताला खोल रहे हैं –

आपके लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है। ǀजीवन के हर क्षेत्र में आपको लाभ होने वाला है। कार्यक्षेत्र में आने वाली रूकावटें दूर होगी। जिससे आपकी जिंदगी में खुशी भरा माहौल बना रहेगा। व्यापार करने वालों को भरपूर तरक्की और उन्नति मिलेगी। व्यापार में खूब सारा धन लाभ होगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको मोटा लाभ दिला सकती है बस सही जगह निवेश करे।

विद्यार्थियों को उनकी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। पारिवारिक स्तर पर आपको ख़ुशियाँ मिलने के संकेत हैं। पिता का पूर्ण सहयोग आपको मिलता रहेगा। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस अवधि में माता-पिता दोनों की सेहत उत्तम रहेगी। घर परिवार के बड़े बुजुर्गों से आपको पूरा सहयोग मिलने वाला है। बेरोजगारी दूर करने के सभी प्रयास सफल हो सकते है। नौकरी के क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा। धन प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे है। आपका लिए आने वाला समय बेहद ही शुभ रहने वाला है। व्यापारियों को व्यापार में अप्रत्याशित परिणाम मिलेंगे।

हम जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में बात कर रहे हैं वह राशि मेष, तुला, धनु, वृश्चिक,कुंभ,और मकर राशि के लोग हैं । अगर आप भी चाहते हैं कि आप के ऊपर महादेव भोलेनाथ की कृपा बनी रहे तो कमेंट में सच्चे मन से "जय भोलेनाथ" अवश्य लिखें । भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे ।

बिग न्यूज़ : देश में कोरोना ने पार किया 61 लाख का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 70 हजार नए मामले

Posted: 29 Sep 2020 06:59 PM PDT


नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61 लाख के पार हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 70,589 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जबकि 84,877 मरीज ठीक हो गए. हालांकि 776 मरीजों की जान भी चली गई.

देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61,45,291 हो गई है. इनमें से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,47,576 हो गई और 51 लाख 1 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

ICMR के मुताबिक, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपलों की टेस्टिंग कल की गई.

जिनकी इम्यूनिटी है बहुत कमजोर वो इस खास ड्रिंक का करें सेवन, आस-पास भी नहीं फटकेगा कोरोना वायरस

Posted: 29 Sep 2020 06:56 PM PDT


नई दिल्ली: कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर और वैज्ञानिकों का दावा है कि इम्यू‍निटी के कमजोर होने से कोरोना का खतरा अधिक बढ़ जाएगा. बेहतर इन्यूनिटी के चलते हमारा शरीर कई बीमारियों से आसानी से लड़ लेता है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण आप बार-बार बीमार पड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ड्रिंक  के बारे में बताएंगे, जिसका सेवन आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा

मिल्क बढ़ाएगा इम्यूनिटी दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है क्योंकि इससे शरीर को सभी जरूरी तत्व मिल जाते हैं लेकिन अगर इसमें कुछ औषधीय चीजें मिला ली जाए तो इसका दोगुना फायदा मिलता है. वहीं ये इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि दूध में किन 4 चीजों को मिलाकर पीने से आपको फायदा हो सकता है.

कब और कैसे करें सेवन? आप इस दूध का सेवन गर्म भी कर सकते हैं लेकिन डिनर करने के कम से कम 30 मिनट बाद इसका सेवन करें. रोजाना रात को सोने से पहले इस ड्रिंक का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा.

उम्मीद भरी खबर! जॉनसन एंड जॉनसन Corona का टीका बनाने के बेहद करीब, जानें क्या है प्रोग्रेस

Posted: 29 Sep 2020 06:53 PM PDT


अमेरिकी दवा निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन ने बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की घोषणा की. कंपनी के इस कदम से इस साल के अंत तक वैक्सीन लॉन्च होने की उम्मीद है. अमेरिकी के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ (एनआईएच) ने कहा कि ट्रायल के लिए अमेरिका सहित दुनिया भर में 200 से अधिक जगहों पर करीब 60,000 लोगों को भर्ती करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वायरस  के खिलाफ टीके के तीसरे चरण की परीक्षण करने वाला दुनियां का दसवां और अमेरिकी का चौथा निर्माता बन गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस टेस्ट में यह परखा जाएगा कि कोविड-19 की रोकथाम में सिंगल डोज वाली वैक्सीन कारगर हैं या नहीं. यह कोविड-19 की किसी भी वैक्सीन को लेकर अब तक हुए सभी टेस्ट की तुलना में बड़ा होगा. इससे पहले किसी भी वैक्सीन का 30 हजार लोगों पर टेस्ट हुआ था.

जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की सबसे बड़ी खासियत इसे दूसरी वैक्सीन से अलग बनाती है. जॉनसन एंड जॉनसन का दावा है कि यह पहली वैक्सीन हो सकती है जो सिंगल डोज में वायरस को खत्म कर सकती है.

खुशखबरी UP वालों के लिए , पुलिस में होगी सीधी भर्ती, हजारों पद हैं खाली

Posted: 29 Sep 2020 06:46 PM PDT


देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।

अब इसी कड़ी में यूपी में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यूपी पुलिस में खाली पड़े सभी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर प्रदेश का गृह विभाग पूरी तैयारी कर रहा है।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस, पीएसी एवं अग्निशमन विभाग में रिक्त 9,535 पदों पर भर्ती को लेकर जनवरी 2021 में परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

आपको बता दें की खाली पड़े 9,535 पदों में सबसे ज्यादा 9,028 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। जबकि 484 पद प्लाटून कमांडर के हैं। वहीं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं। विभाग इनकी खाली पदों को भर्ती करने जा रही हैं। इसकी तैयारी तेजी के साथ हो रही हैं।

वहीं छह मार्च 2020 को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग के और से एक और मौका दिया जा रहा हैं। इनका इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 सितम्बर को होगी। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी की गई हैं।

दुनिया का वो गांव जहां रहती हैं केवल महिलाएं, कदम भी नहीं रख सकते पुरुष, यह है वजह

Posted: 29 Sep 2020 06:43 PM PDT


दुनियाभर में बेशक महिलाओं और पुरुषों को बराबर अधिकार दिए जाने की बात की जाती हों, लेकिन महिलाएं अब भी कहीं ना कहीं बराबरी की लड़ाई लड़ रही हैं। महिलाएं खुद को पुरुष प्रधान समाज से आजाद कराने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं, ताकि खुली हवा में सांस ले सकें। इसका एक जीता जागता उदाहरण अफ्रीकी देश केन्या में स्थित एक गांव में देखने को मिलता है। उत्तरी केन्या के समबुरू में स्थित इस गांव का नाम उमोजा है। जो दुनिया के बाकी गावों से बेहद अलग है। पुरुषों पर लगा है प्रतिबंध स्वाहिली में उमोजा का मतलब होता है, एकता। महिलाओं ने कांटेदार बाड़ से गांव को चारों ओर से सुरक्षित किया हुआ है। 

इस गांव की दुनियाभर में इसलिए चर्चा होती है क्योंकि यहां केवल महिलाएं रहती हैं। इस गांव में पुरुषों का आना प्रतिबंधित है। यह गांव एक अभयारण्य के रूप में 1990 में 15 महिलाओं द्वारा शुरू किया गया था। ये वो महिलाएं थीं, जिनका ब्रटिश सैनिकों ने रेप और यौन शोषण किया था। लेकिन आज ये गांव अन्य महिलाओं को ना केवल छत उपलब्ध कराता है बल्कि उन्हें आजीविका भी प्रदान कराता है। किन महिलाओं को मिलती है शरण? यहां वो महिलाएं शरण लेने आती हैं, जो खतना, रेप, घरेलू हिंसा और बाल विवाह से पीड़ित होती हैं। आपको बता दें समबुरू में रहने वाले लोग गहराई तक पितृसत्ता से जकड़े हुए हैं। ये लोग अर्द्ध खानाबदोश होते हैं, जो बहुविवाह में विश्वास रखते हैं। इसके अलावा ये मासई जनजाति से संबंध रखते हैं। 

आज के समय में करीब 50 महिलाएं उमोजा गांव में रहती हैं। इन महिलाओं के साथ इनके 200 बच्चे भी यहां रहते हैं। ये लोग खुद ही अपनी आजीविका चलाते हैं। गांव में बच्चों की पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है, ताकि वह समाज के बीच खुद को ढाल सकें। उमोजा के स्कूल में पास के गावों के बच्चे भी पढ़ने आ सकते हैं। कैसे चलता है खर्च? महिलाएं और बच्चे अपनी मेहनत से ज्वेलरी (नैकलेस, चूड़ी, पाजेब आदि) बनाते हैं और उन्हें पास के बाजार में बेचते हैं। इस कमाई का एकमात्र उद्देश्य आधारभूत जरूरतों की पूर्ति करना होता है। 

बच्चों में वो लड़के जो 18 साल के हो जाते हैं, उन्हें गांव छोड़ना पड़ता है। महिलाओं की कमाई का अन्य जरिया पर्यटन भी है। गांव में प्रवेश करने वाले लोगों से प्रवेश शुल्क लिया जाता है। 

जो महिलाएं बुजुर्ग हो जाती हैं, वो कम उम्र की महिलाओं को खतना, जबरन गर्भपात जैसे सामाजिक मद्दों के बारे में बताती हैं। ऐसा नहीं है कि महिलाएं इस गांव से बाहर नहीं निकलतीं। महिलाएं पास के गांवों, बाजार और स्कूलों में भी जाती हैं। यहां रहने वाली महिलाओं का एक ही उद्देश्य होता है, इज्जत और आत्मसम्मान के साथ जिंदगी जीना।

हिमाचल में 23000 विद्यार्थियों ने छोड़ा सरकारी स्कूल : रिपोर्ट में खुलासा

Posted: 29 Sep 2020 06:40 PM PDT


हिमाचल में सरकारी स्कूलों को मजबूत करने में जुटी प्रदेश सरकार को यू डाइस रिपोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। साल 2019-20 में प्रदेश भर में 23,000 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिया है। छठी से दसवीं कक्षा तक 14,000, पहली से पांचवीं तक 8,000 ड्राप आउट हुआ है।

हालांकि, 11वीं और 12वीं कक्षा में सिर्फ 102 विद्यार्थी सरकारी स्कूल छोड़कर गए हैं। साल 2018-19 की रिपोर्ट में पहली से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8,24,073 थी। अब यह संख्या घटकर 8,01,043 रह गई है। साल 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में सरकारी स्कूलों से तीस हजार से अधिक विद्यार्थी कम हो गए थे।

साल 2016-17 में पहली से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8.54 लाख थी, जो 2017-18 में घटकर 8,24613 लाख पहुंच गई थी। सरकारी स्कूलों में साल 2013 में विद्यार्थी दस लाख से अधिक थे। साल 2014 में यह आंकड़ा 9,59,147 पहुंच गया।

चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

Posted: 29 Sep 2020 06:36 PM PDT


पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस सीजन पंजाब के लिए क्या सबसे बड़ी मुश्किल नजर आ रही है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के पास एक जबरदस्त डेथ ओवरों का गेंदबाज नहीं है। उनके सबसे महंगे खिलाड़ी शेल्डन कॉट्रेल भी डेथ ओवरों में उतने अच्छे नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा " किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी कमजोर है। शेल्डन कॉट्रेल उनके प्रमुख विदेशी गेंदबाज हैं लेकिन वो गन डेथ बॉलर नहीं हैं। वो जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों जितने बेहतरीन नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक उनके सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी डेथ ओवरों में इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने कहा " मोहम्मद शमी भी परफेक्ट गन डेथ बॉलर नहीं हैं। वो भारत के लिए भी बेहतरीन डेथ ओवरों के गेंदबाज नहीं हैं। आपने जिमी नीशम को खिलाया जो एक ऑलराउंडर हैं और वो ना पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और ना ही डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं। ये आपके टीम की सबसे बड़ी समस्या है।"
डेथ ओवरों की गेंदबाजी किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी समस्या है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के डेथ ओवरों में गेंदबाजी सबसे बड़ा चिंता का विषय है। उनके रिजर्व बॉलर भी उतने बड़े डेथ ओवरों के गेंदबाज नहीं हैं।

उन्होंने कहा " किंग्स इलेवन पंजाब को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा। हार्डस विल्जोएन और क्रिस जॉर्डन भी डेथ ओवरों में उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं। देखना होगा कि अपनी इस बड़ी समस्या का हल वो कैसे निकालते हैं।"

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 223 रन बनाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हार गई। उन्होंने आखिरी 4 ओवर में 80 से ज्यादा रन दे दिए और शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लग गए।

OMG! डॉक्टर की पत्नी ने ली 'मौत वाली सेल्फी', पति की आंखों के सामने डैम में गिरी

Posted: 29 Sep 2020 06:27 PM PDT

मध्य प्रदेश के हलाली डैम पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक डॉक्टर की पत्नी की सेल्फी लेते समय पानी में गिरने से मौत हो गई। सोमवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, मगर पानी में महिला का पता नहीं चल पाया। डॉक्टर की पत्नी ने ली 'मौत वाली सेल्फी', पति की आंखों के सामने हलाली डैम के पानी में गिरी भोपाल से 40 किमी दूर है हलाली डैम जानकारी के अनुसार भोपाल से करीब चालीस किलोमीटर दूर हलाली डैम है। यहां की नैसर्गिक सुंदरता देखने के लिए काफी लोग आते हैं। 

रविवार को छुट्टी होने के कारण भोपाल के कोलार में रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा भी अपनी पत्नी हिमानी हलाली डैम घूमने आए थे। 10 से 12 फीट नीचे पानी में गिरी मीडिया से बातचीत में डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि वे अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पत्नी मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और उसका संतुलन बिगड़ने से वह 10 से 12 फीट नीचे डैम के पानी में गिरकर बह गई। 

दूसरे दिन भी नहीं मिला शव सूचना पाकर मौके पर तुरंत राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका। सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला। तब भी महिला के शव का पता नहीं चल पाया।



कांगड़ा: अब सुबह 8 बजे से भक्तों के लिए खुलेगा बगलामुखी मंदिर का कपाट

Posted: 29 Sep 2020 06:24 PM PDT


हिमाचल के बॉर्डर खुलने के पश्चात भारी संख्या में श्रद्धालु बगलामुखी मंदिर बनखंडी में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से भी यहां श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब मंदिर के कपाट खुलने का समय बदल दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए बगलामुखी मंदिर बनखंडी के कपाट सुबह 8:00 से शाम 7:30 बजे तक खुले रहेंगे।

बता दें कि मंदिर को खोलने और बंद करने की समयसारिणी में बदलाव मंदिर के महंत रजत गिरी की अध्यक्षता में हुई मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक में किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर के कपाट पहले करीब 6 माह बंद रहे। सरकार की गाइडलाइंस के बाद एहतियातन मंदिर के कपाट अभी तक श्रद्धालुओं के लिए सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खोले जा रहे थे।

लेकिन, अब भक्तों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर अब मंदिर को खोलने और बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है। अब श्रद्धालु मंदिर में सुबह 8:00 से शाम 7:30 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। वहीं श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

श्रीनगर में हुआ शहीद हिमाचल का 47 वर्षीय जवान सुरेश कुमार

Posted: 29 Sep 2020 06:20 PM PDT


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड इलाके से ताल्लुक रखने वाले 47 वर्षीय सेना जवान सुरेश कुमार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई.

बुधवार को घर पहुंचेगी देह सैनिक वेलफेयर कल्याण विभाग के जिला उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि दुर्घटना में जेके राईफल में तैनात हवालदार सुरेश कुमार घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा. सूचना मिलते ही सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन आज शहीद जवान के परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे और शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.

कौन थे सुरेश कुमार: शहीद के दो बेटे हैं. इसके अलावा, घर में पत्नी और बूढ़े माता पिता हैं. दोनों बेटे स्थानीय स्तर पर निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सिरमौर का ही 24 साल का जवान प्रशांत कश्मीर में शहीद हो गया था.

Post Bottom Ad

Pages