न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Good News: अब दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू के बीच होगी 70 सीटर उड़ान

Posted: 06 Sep 2020 06:19 PM PDT


दिल्ली से भुंतर के बीच चल रही एयर इंडिया की उड़ान में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह उड़ान दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में उतरेगी। अब सप्ताह में चार दिन उड़ान होगी। अभी तक दिल्ली से भुंतर के लिए तीन दिन उड़ान होती थी। यह 70 सीटर विमान है। सात सितंबर से नई व्यवस्था आरंभ होगी।

भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नए शेड्यूल के तहत उड़ानें हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी। चंडीगढ़ से सुबह 10 बजे उड़ान रवाना होगी और 11 बजे कुल्लू पहुंचेगी। आधा घंटे के विश्राम के बाद कुल्लू से 11:30 बजे रवाना होगी और 12:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। उड़ान की इस नई व्यवस्था से पर्यटकों के साथ आम सवारियों को भी फायदा मिलेगा।

सवारियों के एयरपोर्ट आने पर कोरोना को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के जारी आदेशों के साथ आना होगा। उधर, जिलावासियों ने हवाई सेवा के इस नए शेड्यूल की सराहना की है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि इस उड़ान से अब दिल्ली के साथ चंडीगढ़ की सवारियों भी सफर कर सकेंगे।


10 साल में लूटे 8 बुड्ढे, शादी के बाद ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो जाती थी लुटेरी दुल्हन

Posted: 06 Sep 2020 06:17 PM PDT


फिल्मों में तो आपने ऐसी दुल्हन देखी ही होगी जो कई लोगों से शादी कर फिर उनका सारा कीमती सामान लेकर भाग जाती है। यूपी के गाजियाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने 10 साल में 8 बुजुर्गों से शादी की और बाद से घर से ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गई। यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लुटेरी दुल्हन की पहचान मोनिका मलिक के रूप में हुई है।

इस फ्रॉड महिला ने एक 66 साल के कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर को अपना निशाना बनाया था। वह अपने इस 8वें दूल्हे का 15 लाख रुपए कीमत का सामान लेकर भाग गई थी। इस शख्स का नाम जुगल किशोर है जो गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पिछले साल उनकी पत्नी का देहांत हो गया और उनका लड़का भी अलग घर में रहने लगा तो अकेलेपन की वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने की सोची। इसी वजह से वह दिल्ली की मेट्रोमोनियल एजेंसी, खन्ना विवाह केंद्र में जाकर मिले। एजेंसी ने इन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मैचिंग के हिसाब से वह उनके लिए दुल्हन ढूंढ देंगे। इसके बाद मेट्रोमोनियल साइट की तरफ से जुगल किशोर को मोनिका मलिक से मिलवाया गया जिसने अपने आप को तलाकशुदा बताया। कुछ हफ्ते बाद अगस्त 2019 में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली।

उसके बाद दोनों साथ रहने लगे, लेकिन दो महीने बाद ही यह लुटेरी दुल्हन ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गई जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। इसके बाद जब जुगल किशोर ने मेट्रोमोनियल साइट वालों से बात की तो उल्टा उसे ही धमकाया गया। उसके बाद किशोर को मोनिका के पहले पति के बारे में पता लगा जिसे वह इसी तरह ठग कर भाग गई थी। इसके बाद किशोर ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत की जांच की तो पाया कि लुटेरी दुल्हन की 10 साल में यह आठवीं शादी थी और हर बार वह इसी तरह दूल्हे को लूट कर भाग जाती थी। यह सभी शादियां खन्ना विवाह केंद्र ही फिक्स करवाता था। इसके बाद पुलिस ने मोनिका, उसके परिवार और मेट्रोमोनियल एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 380, 384, 388 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लुटेरी दुल्हन की तलाश की जा रही है।

8 किमी पैदल चलकर स्कूल जाती थी, घर के दबाव के चलते शादी करनी पड़ी, अब बनी IAS

Posted: 06 Sep 2020 06:13 PM PDT


देश भर में शिक्षक दिवस मनाया गया और तमाम तरह की चर्चाएं रहीं. इस बीच, उस प्राइमरी स्कूल टीचर के बारे में आपको जानना चाहिए ​जिसने अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास की और मिसाल कायम की. स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ शिक्षिका सीरत फातिमा ने 2017 में 810वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सफर तय किया था. मूलत: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली फातिमा की कहानी कइयों को प्रेरित करती है.

फिलहाल फातिमा ट्रैफिक सर्विस में पदस्थ हैं. उनकी कहानी उनके बचपन से शुरू होती है क्योंकि जब वो चार साल की थीं, तबसे ही उनके पिता अब्दुल गनी सिद्दीकी चाहते थे कि बड़ी होकर उनकी बेटी आईएएस अफसर बने. पेशे से अकाउंटेंट सिद्दीकी की बड़ी बेटी का रिज़ल्ट जब 2017 में आया था, तो ज़ाहिर तौर पर सबसे ज़्यादा खुश पिता ही थे. लेकिन क्या फातिमा का सफर बहुत आसान था?

फातिमा आगे जाकर UPSC परीक्षा के लायक हो सकें इसलिए उनकी बेहतर शिक्षा के लिए उनके अभिभावकों ने कोशिशें कीं और उन्हें अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाया. जब फातिमा ने 12वीं पास की तब उनके पिता के सामने आर्थिक संकट था इसलिए फातिमा ने बीएससी और बीएड की डिग्री ली. इसके बाद, घर की माली हालत के चलते फातिमा को प्राइमरी स्कूल टीचर के तौर पर जॉब करना पड़ा. स्कूल के साथ तैयारी करना कितना मुश्किल था?

फातिमा जिस स्कूल में पढ़ाने जाती थीं, वो उनके घर से 30 किलोमीटर दूर था. फातिमा को रोज़ बस से इतना आना जाना होता था. यही नहीं, बस के सफर के बाद 8 किलोमीटर पैदल भी चलना होता था. इसके बावजूद फातिमा ने हौसला नहीं हारा था. स्कूल में काफी वक्त जाने के बावजूद फातिमा बचे हुए वक्त में शिद्दत से पढ़ाई करती थीं. तीन बार फातिमा ने UPSC परीक्षा दी लेकिन नाकाम रहीं. लगातार नाकामी से फातिमा टूटने लगी थीं.

बार बार नाकाम होने के बीच परिवार ने फातिमा की शादी के बारे में सोचना भी शुरू कर दिया. घर के दबाव के चलते फातिमा को शादी करना पड़ी. शादी के बाद घर की तमाम ज़िम्मेदारियां उठाते हुए भी फातिमा ने अपनी लगन बरकरार रखी. इन हालात के बीच फातिमा ने वक्त चुराकर तैयारी की और फिर परीक्षा दी. और आखिरकार कामयाबी उनके हाथ लगी.

कही से मिल जाएं ये बीज तो बदल जायगी आपकी किस्मत, दूर होगी पैसों की तंगी

Posted: 06 Sep 2020 06:04 PM PDT


कही से मिल जाएं ये बीज तो बदल जायगी आपकी किस्मत, दूर होगी पैसों की तंगी: जीवन में बेहद कठिनाई और पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। एक बीज आपकी हर समस्‍या खत्‍म कर सकता है, चाहे वह पैसों की हो या‍ फिर कोई और। सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगी लेकिन ये सच है।

इस बीज का नाम नागकेशर है। यह आपकी आर्थिक तंगी से लेकर घर की हर समस्‍या को दूर करने में सक्षम है। वैसे तो यह बीज आसानी से मिलता नहीं लेकिन भाग्‍यवश अगर आपको यह मिल जाए तो आपकी किस्‍मत का ताला जरूर खुल जाएगा।

नागकेशर एक आम वनस्‍पति ही है, लेकिन आसानी से कहीं नहीं मिल पाती। यह काली मिर्च की तरह गोल और कबाबचीनी की तरह का होता है। दाने में डंडी लगे हुए नागकेशर पेड़ के बीज का इस्‍तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है।

माना जाता है कि घर में चाहे कलह हो या फिर आए दिन लड़ाई-झगड़े होते हों तो इस बीच का लेप बनाकर उसका तिलक अपने माथे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने मात्र से ही घर की इस तरह की हर समस्‍या कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी।

वहीं अगर आप खूब मेहनत के बाद भी आर्थिक परेशानियों से घिरे रहते हैं तो धन की आवक बढ़ाने के लिए किसी शुभ मुहुर्त में नागकेशर और पांच सिक्‍के लेकर उनकी पूजा करें। इसके बाद एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्‍ले या ऑफिश के केश बॉक्‍श में रखें।

इसके अलावा एक नए पीले कपड़े में नागकेशर, हल्‍दी, सुपारी, तांबे का टुकड़ा या सिक्‍का, अक्षत और एक सिक्‍का रखकर धूप दी से पूजा कर उन्‍हें सिद्ध कर लें और फिर अपनी अलमारी या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप बदलाव जरूर महसूस करेंगे।

सुपारी और लौंग का उपाय हम सब को पता है ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक समस्या के लिए कोई न कोई उपाय है. इन्हें मन्त्र साधना टोने या टोटके भी कहा जाता है. इसी प्रकार के टोने-टोटकों में एक सुपारी का भी प्रयोग किया जाता है।

ज्ञानी विद्वान पंडितों के मुताबिक सुपारी सभी देवी-देवताओं को पसंद है और इसके प्रयोग मात्र से चुटकियों में ही किसी भी बड़ी समस्या को सुलझाया जा सकता है।

सबसे मुख्य बात तो सुपारी के प्रयोगों में कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं होता और केवल एक रुपए में आप सुपारी खरीद कर अपना समस्या दुरी का काम पूरा कर सकते हैं।सबसे पहले क्या करना होगा

आप एक लौंग के साथ पूजा वाली सुपारी लेकर गणेशजी की पूजा अर्चना करने से काफी समय से रूका हुआ कार्य भी खुद ब खुद पूरा हो जाता है. कैसे भी अटके हुए अपने काम को करने के लिए सुपारी के इस टोटके को अचूक टोटका माना जाता है।

घर से दूर कहीं बाहर जा रहे है तो उस समय अपने साथ जेब में एक लौंग और सुपारी को अच्छे से अवश्य रखें, इसमे से लौंग को अपने मुंह में लेकर चूसने के साथ ही इस मन्त्र श्री गणेशाय नम: का जाप करें तो अच्छा होगा और जब पुनः शाम को आप अपने घर वापस आएं तो साथ में रखी उस सुपारी को फिर से उसी पूजा घर में या तिजोरी में रख दें. कुछ ही दिनों में देखते देखते आपके सारे बिगड़े काम खुद ब खुद बनते चले जाएंगे।

आपके द्वारा पूजा में इस्तेमाल सुपारी अपने आप में खुद एक सिद्ध वस्तु होती है। इसे शास्त्रों के अनुसार गौरी-गणेश का रूप मान अपने पूजाघर में रखा जाता है। इस सुपारी को अछि तरह से तिजोरी में रखने से घर में लक्ष्मी माता का निवास होता है और व्यक्ति को आर्थिक संपन्न होते देर नहीं लगती।

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन सामग्री में प्रयोग की गई सुपारी को सबसे पहले चावल, कुंकुम तथा लाल धागे से चरों तरफ लपेट लें. पूजा अर्चना के बाद इस पूजित सुपारी को अपनी तिजोरी या लक्ष्मी निवास की जगह यानि पेसो वाली जगह रखते हैं, घर में किसी भी तरह की पैसे की तंगी हमेशा – हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और घर में धन सम्पदा बढ़ने लगेगी।

रात को गुनगुना पानी पिने से 72% रोगों का जड़ से खात्मा हो जाता है

Posted: 06 Sep 2020 06:00 PM PDT


भोजन करने के कुछ समय बाद गर्म पानी पीने के बारे में ही नहीं बल्कि हार्ट अटैक, मोटापे, जोड़ों का दर्द, जवां बनाएं, बालों के लिए, मासिक धर्म, डिटॉक्स, ब्लड सर्कुलेशन, सर्दी-जुकाम, शरीर को ऊर्जा दे और पेट को रखे दुरूस्त कर कब्ज से राहत आदि के बारे में भी एक बहुत अच्छा लेख है।

चीनी और जापानी अपने भोजन के बाद गर्म चाय पीते हैं, ठंडा पानी नहीं। अब हमें भी उनकी यह आदत अपना लेनी चाहिए। जो लोग भोजन के बाद ठंडा पानी पीना पसन्द करते हैं यह लेख उनके लिए ही है।

गर्म पानी पीने में भले ही अच्छा न लगे लेकिन इसके हेल्थ बेनिफिट्स आपको जरूर इसे पीने पर मजबूर कर देंगे। यूं तो 8 से 10 ग्लास पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है।

लेकिन अगर दिन में तीन बार सुबह ख़ाली पेट, खाना खाने के कुछ समय बाद और रात को सोते वक़्त गर्म पानी पीने की आदत डाल ली जाए तो शरीर को बीमारियों से आसानी से बचाया जा सकता है।

पानी को अमृत कहा गया है वास्तव में पानी का कोई भी विकल्प नहीं है इस धरती पर और हमारे शरीर में 70 प्रतिशत पानी है। पानी शरीर के लिए अति अनिवार्य है। पानी हमारे शरीर को बहुत सी खतरनाक बीमारियों से बचाता है। पानी हमारी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनता है।

अगर हमें यह मालूम हो कि हमें किस समय कितना पानी पीना है, कैसे पानी पीना है तो हममे से किसी को भी सामान्य परिस्तिथि में डाक्टर के पास जाना ही ना पड़े।

यदि आप लगातार कुछ दिनो तक सुबह ख़ाली पेट, खाना खाने के कुछ समय बाद और रात को सोते वक़्त गर्म पानी पीते है तो आपको इसके फायदे महसूस होने लगेंगे जिसके कारण आप इसको हमेशा पियेंगे।
गर्म पानी क्यो पीना चाहिए :

मेडिकल साइंस के अनुसार नित्य सुबह ख़ाली पेट, खाना खाने के कुछ समय बाद और रात को सोते वक़्त गर्म पानी गर्म पानी पीने से कब्ज और गैस जैसी पेट की तमाम समस्याएँ दूर रहती हैं। लेकिन गर्म पानी पीना अति उत्तम है।

गर्म पानी का सेवन करने से शरीर के तमाम विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। रोजाना प्रात: एवं दिन में दो तीन बार गर्म पानी पिने से शरीर बिलकुल स्वस्थ रहता है, त्वचा चमकने लगती है।

युवावस्था में चेहरे पर मुंहासे, पिंपल्स, एक्ने, छोटे-छोटे दाने फुन्सियां निकलना एक आम बात है अधिकतर कील मुंहासे तैलीय त्वचा पर निकलते हैं अत: चेहरे पर क्रीम तेल कोई चिकनाई युक्त पदार्थ न लगाऐं ये हार्मोन की गड़बड़ी, त्वचा की सफाई न करने, पेट की खराबी से भी होते हैं।

कील मुंहासे ऐसी ही समस्या है जिसको लेकर लड़किया काफी परेशान रहती हैं क्योंकि यह समस्या आमतौर पर टीनेज और युवावस्था में अधिक होती है। हालाकि अधिक उम्र में भी इस तरह की समस्या परेशान कर सकती हैं।

दरअसल, मुंहासे त्वचा में जलन और पिंपल्स होने की स्थिति को कहते हैं। इन्हें हाथ से फोड़ेंने से चहरे पर निशान पड़ जाते हैं। मुंहासे खाने पीने की गलत आदत से भी होते हैं। इसका यह कारण है कि जब पेट अपना काम सही रूप से नहीं करता जिसकी वजह से जो भी टॉक्सिक बाहर आ जाना चाहियें वो नहीं आ पाता तथा रक्त में जहरीले पदार्थ फैल जाते हैं और वह इस रूप में बाहर निकलते हैं।

पिम्पल से बचने के लिए ऐसे भोजन जिनमें स्टार्च, प्रोटीन, वसा अधिक हो उनका सेवन करें । मांस, सफेद चीनी, कड़क चाय, अचार, कॉफी, रिफाइंड, सॉफ्ट ड्रिंक्स, आइसक्रीम, मैदे से बनी चीजों से बचना चाहिए। आप गर्म पानी पीने से त्वचा को कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से कैसे दूर रख सकते है। आइये जानते है गर्म पानी पीने के फायदों के बारे में…
ठंडा पानी पीने के हानिकारक प्रभाव :

भोजन के साथ कोई ठंडा पेय या पानी पीना बहुत हानिकारक है क्योंकि ठंडा पानी आपके भोजन के तैलीय पदार्थों को जो आपने अभी अभी खाये हैं ठोस रूप में बदल देता है। इससे पाचन बहुत धीमा हो जाता है।

जब यह अम्ल के साथ क्रिया करता है तो यह टूट जाता है और जल्दी ही यह ठोस भोजन से भी अधिक तेज़ी से आँतों द्वारा सोख लिया जाता है। यह आँतों में एकत्र हो जाता है। फिर जल्दी ही यह चरबी में बदल जाता है और कैंसर के पैदा होने का कारण बनता है।
गर्म पानी पीने के 20 फायदे :

हृदय के लिए सुरक्षा कवच : भोजन के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी पिया जाये। एक गिलास गुनगुना पानी सुबह उठते ही, सोने से ठीक पहले और खाना खाने के कुछ समय पश्चात गर्म पानी पीना चाहिए। इससे खून के थक्के नहीं बनेंगे और आप हृदयाघात से बचे रहेंगे।

कब्ज़ : नियमित रूप से सुबह खाली पेट, रात में खाने के बाद और सोते वक़्त गरम पानी के सेवन से कब्ज़ से राहत मिलती है।

जोड़ों का दर्द : गर्म पानी जोड़ों को चिकना बनाता है और जोड़ों का दर्द भी कम करता है। हमारी मांसपेशियों का 80 प्रतिशत भाग पानी से बना हुआ है इसलिए पानी पानी से मांसपेशियों की ऐंठन भी दूर होती है।

जवां बनाएं रखता है : चेहरे पर पड़ती झुर्रियां आपको परेशान करने लगती हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज ही से गर्म पानी पीना स्टार्ट कर दें और कुछ ही हफ्तों में देंखे इसका कमाल त्वचा में कसाव आने लगेगा और यह चमकदार भी हो जाएगा।

बालों के लिए : इसके अलावा गर्म पानी का सेवन बालों और त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इससे बाल चमकदार बनते हैं और यह इनकी ग्रोथ के लिए के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

मासिक धर्म : मासिक धर्म का दर्द आपके भी सारे कामों में ब्रेक लगा देता है तो गर्म पानी इस दर्द में राहत का काम करता है। इस दौरान गर्म पानी से पेट की सिकांई करने से भी काफी लाभ मिलता है।

डिटॉक्स : गर्म पानी पीने से बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है और यह शरीर की सारी अशुद्धियां को बहुत आसानी से साफ कर देता है. गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ने लग जाता है, जिससे पसीना आता है और इसके माध्यम से शरीर की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं।

पेट को रखे दुरूस्त कर कब्ज से राहत : गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है और यह गैस की समस्या में भी राहत देता है. खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने का आदत जरूर डालें। ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाता है और पेट हल्का रहता है। जिससे कब्ज की समस्या से निजात मिलती है। यह पेेेट से होने वाले लगभग 72% रोगों से भी छुटकारा मिलता है

ब्लड सर्कुलेशन : शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए खून का संचार पूरी बॉडी में सही से होना बहुत जरूरी है और इसमें गर्म पानी पीना बहुत फायदेमंद रहता है।

शरीर को ऊर्जा दे : सॉफ्ट ड्रिंक की जगह गुनगुना पानी या नींबू पानी पीने से आपका एनर्जी लेवल बढ़ेगा और डायजेस्टिव सिस्टम भी सही रहेगा।

मोटापा : अगर आपका वेट लगातार बढ़ रहा है और आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर लगातार तीन महीने ते पिएं. आपको फर्क जरूर महसूस होगा। अगर आप ये हेल्दी ड्रिंक नहीं पीना चाहते हैं तो आप खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीना शुरू करें।

सर्दी-जुकाम : बेमौसम भी आपको अगर छाती में जकड़न और जुकाम शिकायत रहती है तो गर्म पानी पीना आपके लिए रामबाण से कम नहीं है। गर्म पानी पीने से गला भी ठीक रहता है। इसके सेवन से आराम मिलता है।

वात, कफ और पित्त तीनो ही दोषों : पानी को उबालते हुए जब उसका चौथाई हिस्सा जल जाये अर्थात तीन हिस्सा पानी ही बचे तो ऐसा पानी पीना श्रेष्ठ है। ऐसा गर्म पानी का सेवन हमारे शरीर के वात, कफ और पित्त्त तीनो ही दोषों को समाप्त करता है।

पेट की सभी समस्याएँ : नित्य सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के बाद गर्म पानी पीने से पेट की सभी समस्याएँ खत्म होती है और गैस जैसी समस्याएं निकट भी नहीं आती हैं।

त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ : गर्म पानी त्वचा के लिए रामबाण है। अगर आपको त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ रहती है , त्वचा में कील मुहाँसे भी निकलते है तो नित्य सुबह शाम एक गिलास गर्म पानी चाय की तरह चुस्कियाँ लेते हुए पीना शुरू कर दें। इससे आपकी त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ दूर हो जाएगी, कील मुहाँसे नहीं होंगे, त्वचा चमकने लगेगी।

पथरी की समस्या : अगर कोई व्यक्ति पथरी की समस्या से परेशान हैं तो वह सुबह-शाम दोनों समय भोजन करने के पश्चात तथा रात को सोते वक़्त एक गिलास गर्म पानी का सेवन अवश्य ही करें।

गले में टांसिल्स : गले में टांसिल्स होने पर या गला खराब होने पर गर्म पानी में 1 चुटकी नमक डालकर गरारे करने से गले की परेशानी में शीघ्र आराम मिलता है।

भूख बढ़ाएँ : नित्य एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस, काली मिर्च व काला नमक डालकर पीने से पेट का भारीपन दूर होता है भूख भी खुलकर लगती है।

बुखार : बुखार में गर्म पानी पीना अधिक लाभदायक होता है।

जुकाम, कफ और सर्दी : जुकाम में गर्म पानी पीने से बहुत आराम मिलता है, इससे कफ और सर्दी शीघ्र दूर होते हैं।

वैक्सीन को लेकर भारत बनाया ग्लोबल प्लान, पाकिस्तान के अलावा सबको देगा टीका

Posted: 06 Sep 2020 05:51 PM PDT


चीन की वुहान लैब से फैला कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए अब तक कोई ऐसी सटीक दवा या टीका सामने नहीं आया है, जिससे इस वायरस को खत्म किया जा सके. दुनिया के तमाम देश इसके लिए वैक्सीन बना रहे हैं. रूस ने दावा किया है उसने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है. अमेरिका और ब्रिटेन की भी वैक्सीन अपन फाइनल ट्रायल पर हैं. बताया जा रहा है कि चंद दिनों ये दोनों देश भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने शुरू कर देंगे. वही भारत ने भी इस दिशा बेहतरीन प्रगति की है. 

भारत की कोरोना वैक्सीन भी तकरीबन बन चुकी है और जल्द टीका लगने का ऐलान किया जाएगा. मीडिया में आई खबरों के अनुसार केंद्र सरकार कम से कम पांच अलग-अलग तरीकों पर काम कर रही है. जिसमें नि:शुल्क टीकों से लेकर गारंटीकृत आपूर्ति तक शामिल है. जिसमें पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यहां तक ​​कि लैटिन अमेरिका के देशों के साथ-साथ अपने पड़ोसी देशों की मदद करना भी शामिल है. लेकिन खास बात ये है कि आतंकी देश पाकिस्तान को वैक्सीन नहीं दी जाएगी.

बता दें कि भारतीय कंपनियां दो टीकों पर काम कर रही हैं जो वर्तमान में क्लीनिकल ट्रायल के बीच में हैं. यह व्यवस्था बड़े पैमाने पर इन टीकों के लिए होगी, इसमें पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित टीके भी शामिल हो सकते हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. जिसके साथ एस्ट्राजेनेका सहित तीन कंपनियों की भागीदारी है. एक अधिकारी ने बताया कि योजना को लेकर अभी फाइनल प्लान नहीं बना है, इसको लेकर आखिरी रूप दिए जाना अभी बाकी है उदाहरण के लिए टीकों की आपूर्ति के लिए भारत द्वारा तय किए गए किसी भी मंच को लाइसेंसिंग समझौतों का सम्मान करना होगा जो यह तय करेगा कि टीके को कहां बेचा जा सकता है और कहां नहीं.

मीडिया सूत्रों की खबर के मुताबिक नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन पर विशेषज्ञों के समूह के बीच ​बातचीत चल रही है. अधिकारियों के मुताबिक एक बार वैक्सीन के बनने को लेकर अप्रूवल मिल जाए इसके बाद वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर सरकार संभावित लाभार्थियों के साथ अग्रीमेंट साइन करेगी. अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन किन देशों को दी जाए इस पर सावधानी के साथ विचार किया जाएगा. 

गलोबल वैक्सीन आपूर्ति को लेकर सरकार कई तरीके से विचार कर रही है. सरकार के प्लान में पहला नि: शुल्क वितरण शामिल है जो बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे आस-पास के पड़ोसी देशों तक सीमित हो सकता है. हालांकि इसमें पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान चीन में बन रही कोरोना वैक्सीन पर निर्भर है.

दूसरे मॉडल के तहत कोरोना वैक्सीन उन गरीब देशों को काफी रियायती दाम पर दी जाएगी. इससे कई अफ्रीकी देशों को इसका लाभ मिल सकता है. तीसरे मॉडल के तहत कई देशों को बाजार मूल्य पर इन वैक्सीन को उपलब्ध कराया जाएगा. जब काफी संख्या में वैक्सीन तैयार हो जाएगी उस वक्त इसे खुले बाजार में वितरित किया जाएगा. चौथे मॉडल के तहत कुछ देशों से भारत के तीसरे चरण के परीक्षणों में भाग लेने के लिए संपर्क किया जाएगा. जबकि पांचवें मॉडल के तहत भारत कुछ देशों को दो घरेलू टीकों के उत्पादन की भी मंजूरी दे सकता है.

IPL-2020 का शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें- कौन कब किससे भिड़ेगा

Posted: 06 Sep 2020 05:48 PM PDT


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. IPL-2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उद्घाटन मैच पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. 

दरअसल, उद्घाटन मैच 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. इस मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भिड़ेंगी. इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा.



21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दुबई में भिड़ेंगे. मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे. अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे.

इन तस्वीरों में देखें पूरा शेड्यूल--



IPL फाइनल 10 नवंबर को: टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा. इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे

शाम के मुकाबले 7:30 बजे से: इस बार आयोजकों ने IPL मैचों के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है. दिन के मुकाबले अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे से होते थे.

बता दें कि IPL का शेड्यूल पहले ही घोषित होने वाला था, लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. खबर है कि उन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उधर बीसीसीआई ने पहले ही IPL के लिए सात कॉमेंटेटर्स फाइनल कर लिए हैं. इसमें सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावस्कर और हर्षा भोगले शामिल हैं.

900 साल बाद खुल रहा है सिर्फ6 राशियों का भाग्य, महादेव अचानक हुए प्रसन्न

Posted: 06 Sep 2020 05:39 PM PDT


कुंभ,सिंह,वृश्चिक : – नए लोगों से मुलाकात होने की संभावना बन रही है जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी, घर में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, आपका मन कामकाज में अधिक लगेगा, जिससे आपके सभी कार्य समय से पहले पुरे होंगे, परिवार के साथ बेहतर संबंध स्थापित रहेंगे, आर्थिक मामलों में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा, आपको अपना सच्चा प्यार भी लौटकर मिल सकता है।

आने वाले समय में आपको अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी सफलता मिलेगी। नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ेंगे। सरकारी कार्यो या कोर्ट कहचरी से आपको छुटकारा मिल सकता है। संतान के करियर की चिंता भी समाप्त होगी। आपको क्षेत्र में सुखद अनुभव होगा। किसी पुरानी संपत्ति में चल रहे वाद-विवाद दूर होंगे, आपका निजी जीवन बेहतर रहेगा। घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, आपकी सेहत अच्छी रहेगी, प्रेम संबंधों में मजबूती आ सकती है।

मिथुन,मकर,तुला : – कार्यस्थल में उच्च अधिकारी आपके काम से काफी प्रसन्न रहेंगे, सभी परेशानियों से आपको जल्द छुटकारा मिलेगा, धन की तंगी अचानक से खत्म होगी, रिश्तों तथा संबंधों में मधुरता बनी रहेगी, बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार पाने के बेहतर अवसर सामने आ सकते हैं। काफी लंबे समय से रुका हुआ पैसा आपको वापस प्राप्त हो सकता है, विद्यार्थी वर्ग के लोगों का समय अति उत्तम रहेगा, आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है, आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग बन रहे हैं, परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहने वाला है।

कभी भूलकर भी पांव और फूंक से नहीं बुझानी चाहिए माचिश की तिल्ली, होते है ये नुकसान

Posted: 06 Sep 2020 05:36 PM PDT


हम जानें अनजाने में कई गलतियां करते है जो हमें नहीं करनी चाहिए। किसी भी लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करते रहना जरूरी होता है, लेकिन कई बार मेहनत करने पर भी कई लोग मनचाहा फल नहीं पा पाते है। ऐसे में वास्तु आपकी मदद कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:


# अग्नि को देवता माना जाता है इसलिए कभी दिए मोमबत्ती या माचिस की तीली को फूंक मार के नहीं बुझाना चाहिए और ना ही जलती हुई माचिस को पैरो से बुझाना चाहिए।

# आईने को हमेशा किचन में उत्तर की ओर लगाए। ऐसा करने से कभी भी आपके घर में अन्न की कमी नहीं होगी।

# घर में और ऑफिस में भगवान गणेश की मूर्ति रखे। ऐसा करने से सफलता आपके कदम चूमेगी।

# घर में एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। एक़्वेरियम में हमेशा आठ गोल्डन कलर की मछलिया रखे। ऐसा करने से आपका सौभाग्य बढ़ेगा।

इस लैपटॉप ने मार्किट में मचाया तहलका, 17 घंटा है बैटरी बैकअप

Posted: 06 Sep 2020 05:32 PM PDT


एसर ने भारत में अपना नया स्लिम लैपटॉप Acer Swift 3 पेश किया है। इस लैपटॉप को इंटेल प्रोजेक्ट एथीना प्रोग्राम के तहत बाजार में उतारा गया है। इस प्रोग्राम का मकसद लोगों को शानदार एक्सपेरियंस देना है। इस प्रोग्राम के तहत लॉन्च होने वाले लैपटॉप में कम-से-कम इंटेल कोर आई5 या आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 16 घंटे से अधिक का वीडियो प्लेबैक होना अनिवार्य है।

Acer Swift 3 की कीमत Acer Swift 3 SF313-52 की भारत में कीमत 64,999 रुपये है और इसकी बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हो रही है। यह लैपटॉप एक ही कलर वेरियंट सिल्वर में मिलेगा।

Acer Swift 3 की स्पेसिफिकेशन Acer Swift 3 में 64 बिट का विंडोज 10 होम दिया गया है। इसमें 13.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2256x1504 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। यह लैपटॉप एडोबी sRGB के 100 फीसदी कलर को कवर करने में सक्षम है। इसमें 720 पिक्सल वाला वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप में इंटेल कोर आई5 का 10वें जेनरेशन का प्रोसेसर है। 

इसमें 8 जीबी LPDDR4 रैम और 512 जीबी PCIe Gen3 NVMe SSD है। एसर के इस लैपटॉप में 56Wh की बैटरी है जिसे लेकर 17 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ 65W का एसी एडाप्टर भी मिल रहा है। लैपटॉप का कीबोर्ड है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, HDMI, USB 3.1, USB Type-C, USB 2.0 और इन-बिल्ट स्पीकर है। लैपटॉप का वजन 1.19 किलोग्राम है

इस फूल को रखें अपनी किताब में, अगर घर में चाहते हैं सुख शांति और धन

Posted: 06 Sep 2020 05:24 PM PDT


वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी शाम को गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर उसे जला दें। कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को देवी को चढ़ा दें। 

तिजोरी में बरकत हेतु घर में बरकत हेतु मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध लें और उसे एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें। एक सप्ताह के बाद उनको घर या दुकान की तिजोरियों में रख दें। इस उपाय से पैसा पानी की तरह व्यर्थ न बहेगा।

पूजा करते समय ले ये 3 नाम चमक उठेगी किस्मत और घर में खुशियां ही खुशियां

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT


दीया वह पात्र है जिसमें सूत की बाती और तेल या घी रख कर ज्योति प्रज्वलित की जाती है। पारंपरिक दीया मिट्टी का होता है लेकिन धातु के दीये भी प्रचलन में हैं। प्राचीनकाल में इसका प्रयोग प्रकाश के लिए किया जाता था पर बिजली के आविष्कार के बाद अब यह सजावट की वस्तु के रूप में अधिक प्रयोग होता है। धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठानों में इसका महत्व अभी भी बना हुआ है। 

यह पंचतत्वों में से एक, अग्नि का प्रतीक माना जाता है। दीपक जलाने का एक मंत्र[ख] भी है जिसका उच्चारण सभी शुभ अवसरों पर किया जाता है। इसमें कहा गया है कि सुन्दर और कल्याणकारी, आरोग्य और संपदा को देने वाले हे दीप, हमारी बुद्धि के विकास के लिए हम तुम्हें नमस्कार करते हैं।हमारे हिन्दू धर्म मे दीप प्रज्वलित करना या दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता हैं और कहा जाता हैं कि दीप जलाने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। 

किसी भी मांगलिक कार्यों में भी दीपक जलाने का विधान हैं, इसके अलावा सुबह के समय और संध्या के समय भी दीप प्रज्वलित किया जाता हैं। कहा जाता हैं कि दीप के माध्यम से हम अपने इष्टदेव के सम्पर्क में आते हैं और हमारे मन मे किसी मनोकामना के लिए हम दीपक जलाकर प्रभु से मांगते हैं।


हर देवी-देवताओं के सम्मुख दीप जलाया जाता हैं लेकिन अलग-अलग मनोकामना और अलग-अलग भगवानों के लिए विभिन्न प्रकार के दिये जलाए जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका आपको दीप जलाते समय ध्यान रखना हैं।

सिर को ढककर रखें
जब भी हम कोई पूजा या शुभ कार्य इत्यादि करते हैं तो हमें अपने सिर को ढक कर रखना चाहिए, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पुरुष हैं या महिला, इसी के साथ जब भी आप दीप जलाएं तो अपने सिर को अवश्य किसी भी कपड़े या रुमाल की सहायता से ढक लीजिये। बिना सिर ढके दीया जलाने की गलती अधिकांश व्यक्ति करते हैं।
दीप को खाली जगह पर मत रखें
दीया जलाते समय या तो उसके नीचे साबुत चावल के दानें, फूल की पत्तियां, सात प्रकार के अनाज या दोना रख ले, क्योंकि कभी भी खाली जगह पर रख कर दीपक प्रज्वलित नहीं किया जाता।

मां दुर्गा की उपासना के लिए
अगर आप मां दुर्गा या मां भगवती के सम्मुख कोई मनोकामना रखना चाहते हैं तो उनके सामने दीप जलाते समय दीपक में तिल का तेल प्रयोग में लीजिये और रुई की जगह मोली या कलावा की बत्ती बनाइये। यह उपाय करने से मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

अपने इष्टदेव की पूजा के लिए
अगर आप अपने इष्टदेव की पूजा करते समय दीपक जलाना चाहते हैं तो गाय के देशी घी से दीप प्रज्वलित कीजिये।

शत्रुओं से मुक्ति के लिए
अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे मुक्ति चाहते हैं तो चमेली या सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में दो लौंग डाल दें। उसके बाद हनुमानजी की आरती कीजिये। अगर आप किसी भी तरह की परेशानी से आजादी चाहते हैं तो दीपक जलाते समय इस मंत्र का उच्चारण करें

शुभम करोति कल्याणं, आरोग्य धन संपदाम|
शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते||
इस उपाय को करने से कभी भी आपको शत्रु परेशान नही करेगा और आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

शरीर में पानी की कमी से होने लगती है यह खतरनाक चीज है, जान लो नहीं तो पछताओगे

Posted: 06 Sep 2020 05:20 PM PDT


जब भी आपके शरीर में पानी की कमी होती है , तो दोस्तो उस दौरान ही आपके सिर में बहुत तेज से दर्द होगा। दोस्तो कई लोग तो अक्सर सिर दर्द की समस्या से परेशान ही रहते हैं, दोस्तो जिसकी वजह से ही आप हमेशा पेन किलर का ही इस्तेमाल करते हैं। 
दोस्तो अगर आपके साथ कभी भी ऐसा होता है, तो दोस्तो आपके शरीर में पानी की कमी के कारण ही होता है। दोस्तो अगर आपका सिर कभी भी दर्द करें तो दोस्तो उस ही दौरान आप धीरे धीरे खूब पानी को पिए। दोस्तो जैसे ही आपके शरीर में पानी की कमी दूर हो जाएगी। 

तो वैसे ही आपके सिर दर्द गायब ही हो जाएगा यारों। जब भी आपके शरीर में पानी की कमी होती है। तो दोस्तो उस दौरान ही आपका किडनी भी सही तरीके से काम नहीं कर पाता है। दोस्तो जिसकी वजह से ही आपके पेशाब का रंग भी पीला हो जाता है। दोस्तो जब भी आपके शरीर में पानी की कमी होती है, दोस्तो तब आपका किडनी सही तरीके से काम भी नहीं कर पाता है। 

दोस्तो जिसकी वजह से ही आपके मुंह से अत्यधिक बदबू भी आने लगती है, दोस्तो जो ब्रश करने से भी नहीं जाती है। दोस्तो अगर आपके साथ ऐसा हुआ है , तो उस दौरान ही आप पानी को खूब पिए। आपको बता दें कि हमारे शरीर में पानी की कमी होने के कारण ही हमारी त्वचा रूखी और साथ ही बेजान भी हो जाती है। दोस्तो जिसकी वजह से ही आपको एक हल्की सी खरोच लगने पर दाग भी लग जाता हैं।

इंडीकेटर्स की वजह से बढ़ता है भारी बिल, जानिए आसान सी ट्रिक इस तरह पायें निजात

Posted: 06 Sep 2020 05:19 PM PDT


विद्युत का उत्पादन जहाँ किया जाता है उसे बिजलीघर कहते हैं। बिजलीघरों में विद्युत-यांत्रिक जनित्रों के द्वारा बिजली पैदा की जाती है जिसे किसी किसी अन्य युक्ति से घुमाया जाता है, इसे मुख्यघूर्णक या प्रधान चालक (प्राइम मूवर) कहते हैं। प्राइम मूवर के लिये जल टर्बाइन, वाष्प टर्बाइन या गैस टर्बाइन हो सकती है। 

विद्युत शक्ति, जल से, कोयले आदि की उष्मा से, नाभिकीय अभिक्रियाओं से, पवन शक्ति से एवं अन्य कई विधियों से पैदा की जाती है।आज के समय में लोग बिजली के बिल को लेके काफी परेशान रहते हैं, सभी यह सोचते हैं कि बिजली का बिल कैसे कम किया जाए। आज हम आपको बिजली का बिल करने का एक काफी आसान तरीका बताने वाले हैं। दोस्तों आपने देखा होगा कि हमारे घर में स्विच बोर्ड्स होते हैं और उनपर इंडीकेटर्स लगे होते हैं।

ये इंडिकेटर हमे लाइट के होने या न होने के बारे में बताते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपके बिल को बढ़ाने का एक कारण हैं। जी हाँ, हम अक्सर इसके बारे में नहीं सोचते और ये इंडिकेटस 24 घंटे चलते रहते हैं जिसके कारण बिजली की खपत होती है। लेकिन आपको बता दें कि आप इन इंडीकेटर्स को बिना हटाए इनका एक हल कर सकते हैं।

ये हल करने के बाद ये इंडीकेटर्स भी चलते रहेंगे और आपकी बिजली की खपत भी कम होगी। आपको सिर्फ एक या रुपए का खर्चा करके इस इंडिकेटर को बदल देना है। ऐसे करीब 8 से 10 इंडिकेटर हमारे घर में लगाए गए होते हैं। यानि कि जितने स्विच बोर्ड होंगे उतने ही इंडीकेटर्स होंगे। इस इंडिकेटर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर की बिजली बंद कर देनी है यानि कि MCB डाउन कर दें। इन्वर्ट वगेरा भी बंद कर दें।

उसके बाद जिस स्विच बोर्ड पर ये इंडिकेटर लगा हुआ है उसे खोल लें। अब इस इंडिकेटर से वायरस को निकालकर इसे बोर्ड से खोल कर अलग कर लें। अब इसके आगे का लाल रंग का हिस्सा निकल लें। उसके बाद इसके अंदर दो इंडिकेटर के स्क्रू दिखेंगे, इन्हे खोलकर इंडिकेटर को बाहर निकाल लें।

आपको बाजार से एक रेड कलर की 5 mm की led खरीद कर ले आनी है जो कि सिर्फ 5 रुपए में मिल जाएगी। इस led को उस इंडिकेटर की जगह लगाकर आप बिजली का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Post Bottom Ad

Pages