न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Post Office की बंपर फायदे वाली स्कीम, 5 साल में मिलेंगे 14 लाख रुपए

Posted: 07 Sep 2020 06:57 PM PDT


पोस्ट ऑफिस कई तरह की खास स्कीम चलाता हैं. इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए स्कीम हैं. अगर आप कोरोना संकट में पैसे लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आप कुछ ही सालों में लखपति बन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 5 साल में 14 लाख रुपए बना सकते हैं-

कौन खुलवा सकता है खाता सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme - SCSS) में खाता खुलवाने के लिए आपकी आयु सीमा 60 साल होनी चाहिए. 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों ने VRS, यानी Voluntary Retirement Scheme ले रखी है वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं.

10 लाख निवेश करने पर मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपए होगी यानी 14 लाख रुपए से ज्यादा. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपए का फायदा हो रहा है. 

कितने रुपए से खुलवा सकते हैं खाता इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपए है. इसके अलावा इस खात में आप अधिकतम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपए से कम है तो आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं. वहीं, एक लाख रुपए से ज्यादा पर खाता खुलवाने के लिए आपको चेक देना होगा. 

मैच्योरिटी पीरियड कितना है SCSS का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है, लेकिन अगर निवेशक चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है. इंडिया पोस्ट वेबसाइट के मुताबिक, आप मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसको बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा. 

टैक्स में मिलती है छूट टैक्स की बात करें तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपए सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है.

खुलवा सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती. खाता खोलने और बंद करवाने के समय नॉमिनेशन फैसिलिटी उपलब्ध है.


6 साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए बेताब है यह कीवी खिलाड़ी

Posted: 07 Sep 2020 06:42 PM PDT


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के शुरू होने का इंतजार सिर्फ क्रिकेट फैंस को नहीं बल्कि देश और विदेश के उन सभी खिलाड़ियों को है, जो इस बार के टूर्नामेंट में अपने खेल का जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं. इन खिलाड़ियों में एक वो ऑल राउंडर भी शामिल हैं, जो 6 साल के अरसे के बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है. यहां बात हो रही है न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम (Jimmy Neesham) की. नीशाम ने इतने लंबे वक्त बाद आईपीएल में लौटने को लेकर अपनी राय दी है.

किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं नीशाम गौरतलब है कि साल 2012 में न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जिम्मी नीशाम ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेला था. उसके बाद कभी नीशाम को आईपीएल नीलामी के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, तो कभी चोट के चलते वह इस लीग का हिस्सा नहीं बन सके. अब जिम्मी नीशाम एक बार फिर से आईपीएल के रंग में रंगने को तैयार हैं. ऐसे में नीशाम ने कहा कि मैं काफी लंबे वक्त आईपीएल में वापसी कर रहा हूं. 

आखिरी बार दिल्ली की तरफ से खेल वक्त मैं काफी युवा था और उस समय मुझे इस खेल की अधिक समझ नहीं थी. तब यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती के समान था. लेकिन इस बार मैं अधिक समझादारी और खेल परख को साथ लेकर लौट रहा हूं. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम को लेकर काफी रोमांचित हूं क्योंकि इस बार मैं क्रिस गेल और ग्लैन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों के साथ खेलने को बेताब हूं. मैं आईपीएल 13 में लौटने के लिए काफी उत्साहित हूं. 

जिम्मी नीशाम के टी20 क्रिकेट में आंकड़े जिम्मी नीशाम क्रिकेट में बॉल और बल्ले से हुनर दिखाने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में गौर किया जाए नीशाम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I) के आंकड़ों पर तो उन्होंने अब तक 18 टी20आई मैच कीवी टीम के लिए खेले हैं. इस दौरान जिम्मी नीशाम ने 185 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.22 का रहा है. वहीं इतने ही मैचों में नीशाम ने 13 विकेट भी चटकाए हैं. जो खेल में उनके किरदार को संतुलित बनाने के लिए काफी है. दूसरी ओर जिम्मी नीशाम ने आईपीएल में केवल 4 मैच खेल हैं, जिनमें उन्होंने 42 रन के साथ 1 विकेट चटकाए हैं.

हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ मुंबई में एयरपोर्ट से घर तक करणी सैनिक रहेंगे साथ!

Posted: 07 Sep 2020 06:38 PM PDT


करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना रणौत हिमाचल की शान है और अकेली कंगना ने पूरे बॉलीवुड के माफिया का भंडाफोड़ किया! सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी किस तरीके से अकेली एक अभिनेत्री इतने साहस के साथ लड़ती रही और नतीजन इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई, इतना ही नहीं जांच के दौरान बॉलीवुड के अंदर किस तरीके से ड्रग माफिया सक्रियता से काम कर रहा है उसका भी पर्दाफाश हुआ है, अभी इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है और आने वाले समय में भी यह अंदेशा लगाया जा रहा है और भी बड़े-बड़े लोग या अभिनेता जो इन गतिविधियों में संलिप्त है उन सब का भी पर्दाफाश किया जाएगा। 

हाल ही में संजय राउत एक बयान आया जिस्मे हिमाचल की बेटी कंगना के ऊपर अभद्र टिप्पणी की और महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए धमकी देना निंदा का विषय है ,करणी सेना हिमाचल प्रदेश संजय राउत को खुली चुनौती देती है कि यदि हिमाचल की बेटी को हाथ भी लगाया तो जवाब को भी तैयार रहें, 9 सितंबर को कंगना रणौत मुंबई जाएगे और उसी के दौरान करणी सैनिक एयरपोर्ट से लेकर घर तक साथ रहेंगे और जब तक कंगना चाहेगी इस लड़ाई में करणी सेना उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर रहेगी!

PUBG बैन होने से डिप्रेशन में था 21 वर्षीय ITI छात्र, फांसी लगा कर दे दी जान, मां ने मोदी सरकार को कोसा

Posted: 07 Sep 2020 06:33 PM PDT


ऑनलाइन गेम पबजी के बैन होने की वजह से एक आईटीआई छात्र डिप्रेशन में आ गया जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की है। जहां ऑनलाइन गेम पबजी के बैन होने के बाद वह गेम नहीं खेल पा रहा था जिस वजह से 21 वर्षीय आईटीआई छात्र ने सुसाइड कर लिया है। 
यह पूरा मामला चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर क्षेत्र का है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई छात्र प्रीतम हलदर ने रविवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं युवक की मां का ने दावा किया है कि उनका बेटा PUBG बहुत खेला करता था तथा जबसे पबजी बैन हुआ है तब से वह गुमसुम रहने लगा था। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं पुलिस अब घटना का मामला दर्ज करके जांच में जुटी है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय छात्र की मां रत्ना ने बताया कि रविवार की सुबह वह नाश्ते करने के बाद अपने कमरे में चला गया था। जब मैं उसे दोपहर को खाने के लिए उसके कमरे में बुलाने गई, तब मैंने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है। वहीं बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो मैंने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे में अंदर तो उन्होंने देखा युवक पंखे से लटका हुआ है।

छात्र की मां रत्ना ने दावा किया है कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम पबजी नहीं खेल पाने की वजह से मायूस रह रहा था। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के परिवार से बात करने के बाद उन्हें यही लगता है कि प्रीतम ने मोबाइल गेम नहीं खेल पाने के कारण ही अपनी जान दी है। प्रीतम के पिता बिस्वजीत हलदर एक रिटायर्ड आर्मीमैन हैं। युवक की मां रत्ना हाउस वाइफ हैं। वहीं आपको बता दें कि प्रीतम की एक छोटी बहन भी है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने बुधवार को ऑनलाइन गेम पबजी समेत चीन की 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। खबर यह भी मिली है कि भारत की इस दूसरी डिजिटल स्ट्राइक के बाद से ही चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। इसी के चलाते चीन ने भारत सरकार से आग्रह भी किया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने चीनी मोबाइल ऐप्स के अपने भेदभाव को दूर करे।

हिमाचल: जनजातीय जिले में भी सात अफसरों ने फर्जी गरीब बनकर डकारा सरकारी राशन

Posted: 07 Sep 2020 06:30 PM PDT


जनजातीय जिले में भी गरीबों की सबसे निचली श्रेणी बीपीएल और अंतोदय का राशन डकारने वाले सात सरकारी अधिकारी शामिल हैं। पंचायत प्रधान और सचिवों की मेहरबानी से इन अधिकारियों ने बीपीएल और अंतोदय के कार्ड बनाए और गरीबों का राशन डकारा। खुलासा होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन सभी अधिकारियों पर शिकंजा कसा है।

पांच अधिकारियों ने 89 हजार 734 रुपये की जुर्माना राशि खाद्य आपूर्ति विभाग के खाते में जमा करवाई और इसकी रसीद कार्यालय में जमा करवाई है। इनमें निचार खंड के दो, पूह खंड के चार और कल्पा खंड का एक अधिकारी शामिल है। इन 125 सरकारी अफसरों में से 7 जिला किन्नौर से संबंध रखते हैं। इनमें 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 जेबीटी, एक स्कूल प्रवक्ता, एक टीजीटी अध्यापक और एक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी शामिल हैं।

प्रेमी से शादी रचाने भागकर गई, दोपहर में ही घर वापस लौटना पड़ा

Posted: 07 Sep 2020 06:29 PM PDT


अलवर। जिले के राजगढ़ तहसील में अजीब वाकया घटित हुआ। यहां से एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी करने का सपना लेकर घर से भागकर चली गई, लेकिन ऐसी स्थिति बनी कि उसको उसी दिन दोपहर में वापस घर लौटना पड़ा। घरवाले यह जानकर खुश हैं कि उनकी बेटी बर्बाद होने से बच गई तो पुलिस भी आधुनिक तकनीक को धन्यवाद दे रही है, जिसके चलते उनकी मशक्कत होने बच गई।

जानकारी के अनुसार यहां कस्बे की 16 साल की लड़की, जो 12वीं पास कर इस बार कॉलेज में दाखिला लेने जा रही है, वो एक दिन सुबह 7 बजे घर से भाग गई। आसपास में ही कहीं पड़ोस में होने की अंदेशे में घरवालों ने 9 बजे तक उसको तलाश नहीं किया, लेकिन जब वह 10 बजे तक भी नहीं लौटी, तो उसके परिजनों की सांस फूलने लगी।

परिजनों ने पुलिस को इसकी इत्तला की। थाने में शिकायत करने के बाद जब परिजन वापस लौटे, तो दंग रह गये। दरअसल, भागकर जाने वाली लड़की दोपहर 11.30 बजे अपने घर वापस भी आ चुकी थी। परिजनों की शिकायत पर पुसिल भी मामले की तह तक जाने के लिये जब लड़की के घर पहुंची, तो आश्चर्यचकित रह गई।

पहले तो लड़की ने भागने की बात से इनकार किया, किंतु जब पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती बरती गई, तो लड़की ने बताया कि अपने 22 साल के प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली जाने के लिये गई थी, लेकिन वह अपना मोबाइल साथ ले जाना भूल गई। जो समय प्रेमी ने उसको दिया था, तब तक इंतजार करती रही।

इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं आया तो उसने प्रेमी को मोबाइल से बात करने के लिये बैग में ढूंढ़ा तो मिला ही नहीं। फिर को उसको याद आया कि मोबाइल तो घर रह गया। उसको प्रेमी के मोबाइल नंबर याद नहीं थे, इसलिये वह अपने प्रेमी को फोन भी नहीं कर पाई।

लड़की ने बताया कि अंतत: उसके पास जब कोई चारा नहीं बचा, तो वह अपना मोबाइल लेने के लिये वापस लौट आई। इतना ही नहीं, उसने बताया कि वह यह सोचकर वापस आई थी कि घरवालों को पता नहीं चलेगा और चुपके से अपना मोबाइल लेकर चली जाएगी, मगर लड़की के छोटे भाई ने उसको पकड़ लिया।

मजेदार बात यह है कि लड़की ने अपने बालिग प्रेमी के साथ शादी समेत जीवन के सपने भी बुन लिये थे। लड़की से पुलिस ने उसके 22 वर्षीय प्रेमी की जानकारी ले ली है और अब परिजनों की शिकायत पर लड़की के प्रेमी को ढूंढ़ रही है। अन्य समुदाय से होने के कारण लव जिहाद के एंगल से भी पड़ताल की जा रही है।

रात में रोटी खाने के बाद ये 1 चीज खा लो, खून की कमी और खराब पाचन से मिलेगा छुटकारा

Posted: 07 Sep 2020 06:25 PM PDT


जिस चीज के बारे में मैं बात कर रही हूं। वह मिश्री है। मिश्री को अंग्रेजी में रॉक शुगर भी कहते हैं। इसका प्रयोग खाने वाली चीजों को मीठा करने और अन्य औषधीय रूपों में किया जाता है। गन्ने के रस और ताड़ के पेड़ के रस से मिश्री तैयार की जाती है। ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मिश्री विटामिन, खनिजों और एमिनो एसिड से भरपूर होती है। विटामिन बी 12 भी इसमें काफी अच्छी मात्रा में होता है।

ये है मिश्री के सेवन के फायदे-
1) मुंह की बदबू करें दूर- यदि आपको भी मुंह में बदबू की समस्या रहती है तो भोजन के बाद मिश्री और सौंफ का एक चम्मच मिश्रण खाने से मुंह की बदबू दूर होती है।

2) खांसी में दिलाये राहत- गले में खराश या खांसी होने पर मिश्री कि डली को मुंह में डालकर चूसने से राहत मिलती है।

3) खून की कमी करें दूर- जिन लोगों के खून की कमी हो जाती है। उन्हें भोजन करने के बाद मिश्री का सेवन जरूर करना चाहिए। यह खून की कमी यानि कि एनीमिया में लाभप्रद होती है। भोजन के बाद मिश्री का सेवन करने से रक्त परिसंचरण बेहतर होता है और खून की कमी दूर होती है।

4) आँखों की रोशनी बेहतर बनाएं- आँखों की रोशनी कमजोर होने पर मिश्री खाने से लाभ होता है। मिश्री में ऐसे तत्व होते हैं जो आँखों की कई समस्याओं को दूर करते हैं।

5) खराब पाचन तंत्र ठीक करें- सौंफ और मिश्री को मिलाकर भोजन के बाद सेवन करने से अपच की समस्या दूर होती है और ख़राब पाचन तंत्र ठीक हो जाता है।

दोस्तों यदि आपको भी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें कमेंट में अपनी राय और विचार जरूर लिखें यदि आप रोज ऐसी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो मेरे चैनल को फॉलो जरूर करें धन्यवाद।

इस चीज़ को खाने वाले 95% लोग नहीं जानते हैं यह सच्चाई, महिलाओं को अवश्य पढ़ना चाहिए

Posted: 07 Sep 2020 06:23 PM PDT


दुनिया में कई लोग मुर्गे के मांस का सेवन करते हैं लोग मुर्गे के पंजे का भी सेवन करते हैं । लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें मुर्गे के पंजों के बारे में पूरी जानकारी नहीं पता है । मुर्गे के पंजों के सेवन से कई फायदे होते हैं । आइए जानते हैं ।
​मुर्गे के पंजे से होते हैं यह बड़े फायदे –

​1) जो लोग आंतरिक चोटों से पीड़ित है उन्हें मुर्गे के पंजे का सेवन जरूर करना चाहिए । ऐसा करने से आंतरिक चोटों की समस्या समाप्त हो जाती है ।​

​2) 30 की उम्र के बाद महिलाओं की हड्डियों में कमजोरी आने लगती है । ऐसे में अगर महिलाएं मुर्गे के पंजे का सेवन करेंगे तो हड्डियों की मजबूती बुढ़ापे तक बरकरार रहेगी ।

​3) बहुत से लोग ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए बहुत सारी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मुर्गे के पंजे का सेवन करने के बाद भी व्यक्ति ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है ।

​दोस्तों यदि आपको भी जानकारी अच्छी लगी तो आप इस खबर को लाइक और शेयर करें और अपने सवाल कमेंट में पूछे और ऐसी ही जानकारियों के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें

पितृ पक्ष 2020: पितृ पक्ष में श्राद्ध करने का है खास महत्व, शास्त्रों के अनुसार जानिए आखिर क्या है श्राद्ध

Posted: 07 Sep 2020 06:21 PM PDT


आज आश्विन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है। पंचमी तिथि आज रात 9 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। आज उन लोगों का श्राद्ध कर्म किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ हो। साथ ही जिनका देहांत अविवाहित अवस्था में, यानी कि शादी से पहले ही हो गया हो । इस दिन श्राद्ध कर्म करने वालों को प्रसाद में उत्तम लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध की परिभाषा। 

आज शाम 4 बजकर 37 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। किसी भी स्थिर कार्य जैसे भवन या इमारत का इस योग में निर्माण करने से सफलता मिलती है। कोई भी अस्थिर कार्य जैसे वाहन लेना इस योग में सही नहीं है। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। 27 नक्षत्रों में से भरणी दूसरा नक्षत्र है। भरणी का अर्थ होता है- भरण-पोषण करना। इसका संबंध आंवले के पेड़ से बताया गया है। जिन लोगों का जन्म भरणी नक्षत्र में हुआ है उन्हें आज आंवले के पेड़ की पूजा करनि चाहिए । इसके अलावा भरणी नक्षत्र में जन्मे लोगों को आंवले के पेड़ , फल या उससे जुड़ी किसी अन्य चीज़ को नुकसान ना पहुचाएं और ना ही उसका सेवन करें। 

Pitru Paksha 2020: पिंडदान से पितरों को मिलता है मोक्ष, जानें तर्पण विधि और पिंडदान करने का सही तरीका 

पितृ पक्ष के दौरान भरणी नक्षत्र में अपराह्रन काल यानी दोपहर के समय भरणी श्राद्ध किया जाता है। भरणी नक्षत्र चतुर्थी तिथि को पड़ता है तो इसे चौथ भरणी और पंचमी तिथि को पड़ने पर भरणी पंचमी कहा जाता है। तृतीया तिथि को पड़ने वाले भरणी श्राद्ध को महाभरणी श्राद्ध भी कहा जाता है। पितृ पक्ष के दौरान भरणी नक्षत्र का अत्‍यधिक महत्‍व है क्‍योंकि इसके स्‍वामी मृत्‍यु के देवता यमराज हैं। कहा जाता है कि भरणी श्राद्ध को तर्पण करने से गया में श्राद्ध करने जितना ही फल मिलता है। 

श्राद्ध क्या है?

श्राद्ध शब्द का अर्थ है पितरों के प्रति श्रद्धा भाव। हमारे भीतर प्रवाहित रक्त में हमारे पितरों के अंश हैं, जिसके कारण हम उनके ऋणी होते हैं और यही ऋण उतारने के लिए श्राद्ध कर्म किये 

अतः श्राद्ध या पिंडदान मुख्यतः तीन पीढ़ियों तक के पितरों को दिया जाता है। पितृपक्ष में किये गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को तो शांति प्राप्त होती ही है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। हमारे धर्म-शास्त्रों के अनुसार मृत्यु के बाद जीवात्मा को उसके कर्मानुसार स्वर्ग-नरक में स्थान मिलता है। पाप-पुण्य क्षीर्ण होने पर वह पुनः मृत्यु लोक में आ जाती है। मृत्यु के पश्चात पितृयान मार्ग से पितृलोक में होती हुई चन्द्रलोक जाती है। चन्द्रलोक में अमृतत्व का सेवन करके निर्वाह करती है और ये अमृतत्व कृष्ण पक्ष में चन्द्रकलाओं के साथ क्षीर्ण पड़ने लगता है। अतः कृष्ण पक्ष में वंशजों को आहार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ये आहार श्राद्ध के माध्यम से पूर्वजों को पहुंचाया जाता है।

आप दूसरे तरीके से भी इस बात को समझ सकते हैं। पिता के जिस शुक्राणु के साथ जीव माता के गर्भ में जाता है, उसमें 84 अंश होते हैं, जिनमें से 28 अंश तो शुक्रधारी पुरुष के खुद के भोजनादि से उपार्जित होते हैं और 56 अंश पूर्व पुरुषों के रहते हैं। उनमें से भी 21 उसके पिता के, 15 अंश पितामह के, 10 अंश प्रपितामाह के, 6 अंश चतुर्थ पुरुष के, 3 पंचम पुरुष के और एक षष्ठ पुरुष के होते हैं। इस तरह सात पीढ़ियों तक वंश के सभी पूर्वज़ों के रक्त की एकता रहती है। 

अतः श्राद्ध या पिंडदान मुख्यतः तीन पीढ़ियों तक के पितरों को दिया जाता है। पितृपक्ष में किये गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को तो शांति प्राप्त होती ही है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। हमारे धर्म-शास्त्रों के अनुसार मृत्यु के बाद जीवात्मा को उसके कर्मानुसार स्वर्ग-नरक में स्थान मिलता है। पाप-पुण्य क्षीर्ण होने पर वह पुनः मृत्यु लोक में आ जाती है। मृत्यु के पश्चात पितृयान मार्ग से पितृलोक में होती हुई चन्द्रलोक जाती है। चन्द्रलोक में अमृतत्व का सेवन करके निर्वाह करती है और ये अमृतत्व कृष्ण पक्ष में चन्द्रकलाओं के साथ क्षीर्ण पड़ने लगता है। अतः कृष्ण पक्ष में वंशजों को आहार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ये आहार श्राद्ध के माध्यम से पूर्वजों को पहुंचाया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार जानें क्या है श्राद्ध की परिभाषा 

ब्रह्मपुराण के अनुसार - जो कुछ उचित काल, पात्र, एवं स्थान के अनुसार उचित विधि द्वारा पितरों को लक्ष्य करके श्रद्धापूर्वक ब्राह्मणों को दिया जाता है, वह श्राद्ध कहलाता है। 

मिताक्षरा ने लिखा है- पितरों को उद्देश्य करके, उनके कल्याण के लिये, श्रद्धा पूर्वक किसी वस्तु का या उनसे सम्बन्धित किसी द्रव्य का त्याग श्राद्ध है। 

श्राद्ध के बारे में याज्ञवल्कय का कथन है कि पितर लोग, यथा- वसु, रुद्र एवं आदित्य, जो श्राद्ध के देवता हैं, श्राद्ध से सन्तुष्ट होकर मानवों के पूर्वपुरुषों को सन्तुष्टि देते हैं। 

मत्स्यपुराण और अग्निपुराण में भी आया है कि पितामह लोग श्राद्ध में दिये गये पिण्डों से स्वयं सन्तुष्ट होकर अपने वंशजों को जीवन, संतति, सम्पत्ति, विद्या, स्वर्ग, मोक्ष, सभी सुख एवं राज्य देते हैं। 

गरूण पुराण के हवाले से देवताओं से पहले पितरों को प्रसन्न करना अधिक कल्याणकारी है।

घर में सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं बांस का पौधा, दूर हो जाएँगी समस्याएं

Posted: 07 Sep 2020 06:18 PM PDT


ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बांस के पौधे को बहुत महत्व दिया गया है। बांस संसार का अकेला ऐसा पौधा है जो हर वातावरण में हर मुश्किलों के बाद भी तेजी से बढ़ता है। इसी लिए इसे उन्नति, दीर्घ आयु और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

घर में जरूर लगाएं बांस का पौधा: # भारतीय वास्तु शास्त्र में भी बांस को बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि जहां बांस का पौधा होता है वहाँ से बुरी आत्माएं दूर ही रहती हैं। भगवान श्री कृष्ण भी हमेशा अपने पास बांस की बनी हुई बांसुरी रखते थे।

# बांस का जिस घर में यह लगा होता है उस घर के निवासियों को थोड़े से ही परिश्रम से अपने कार्यों में सफलता प्राप्त हो जाती है। उस घर में स्वत: ही धन, यश और समृद्धि का आगमन होता है।

# आजकल बाजार में शीशे के जार में बहुत से फेंगशुई के बाँस के पौधे मिल जायेंगे जिसे आप आसानी से लाकर अपने घर में लगा सकते है। बाँस के इस पौधे को पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

दूध पीने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे लेकिन ज्यादा दूध का इस्‍तेमाल...!!

Posted: 07 Sep 2020 06:17 PM PDT


अक्सर लोग हमें दूध पीने की सलाह देते है क्योंकि दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है, जो हमारे दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाता है। बॉडी को एनर्जी देने के साथ-साथ दूध तनाव और अनिंद्रा की परेशानी से भी निजात दिलाता है। लेकिन, ज्‍यादा दूध का सेवन नुकसानदायक है।

ज्यादा दूध के नुकशान: दूध का अत्याधिक इस्तेमाल आपके पेट को फूला देता है, जिसकी वजह से आपको गैस की समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को दूध से एलर्जी होती है, जिसकी वजह से उन्हें दूध पीकर उबकाई या डकारें आती है।

दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं, लेकिन आप जानते हैं कि ज्यादा दूध पीने से हड्डियों में सूजन आने की और हड्डिया टूटने की संभावना अधिक रहती है।

दूध के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन पर एलर्जी होने का खतरा अधिक रहता है। दूध ज्यादा पीने की वजह से चेहरे पर मुहांसे आ जाते है। बॉडी पर जगह- जगह लाल चकत्ते पड़ने लगते है।

अच्छी कमाई के बावजूद नहीं बचा पा रहे हैं पैसा, तो ये चार बातें आपके काम की हैं

Posted: 07 Sep 2020 06:15 PM PDT


ऐसे समय में जहां हर ओर अनिश्चितता का माहौल हो अपने पैसे का प्रबंधन करना काफी चुनौती भरा काम है। कोविड -19 के दौर में लोग अपने भविष्य की चिंता करके छोटी-छोटी राशि बचा रहे हैं। आज की बचाई छोटी-छोटी राशि एक दिन बड़े रकम में तब्दील हो जाएगी। ऐसे दौर में जब हर कोई आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है, घर पर रहकर पैसे कैसे बचाए जाते हैं इसके कुछ तरीके जान लीजिए। इन पर गौर करके आप भी घर रहकर पैसे बचा सकते हैं। 

बजट प्रभावी तौर पर पैसे के प्रबंधन के लिए पहला काम बजट है। बजट सुनिश्चित करता है कि हम एक योजना पर टिके रहें और लक्ष्य को पूरा करें। इसलिए किसी भी खर्च और जरूरतों के बीच अंतर करके बजट पर काम शुरू करना चाहिए।

स्मार्ट खरीद अपनी खरीदारी की योजना पहले से बना लें और अपने पड़ोसी के साथ जाकर थोक में खरीदारी करने पर आपको छूट मिलेगी। समय से पहले अगले सीजन के लिए अपनी खरीदारी का समय चयन कर लें। बेहतर कीमत पाने के लिए सीजन की बिक्री के अंत के लिए लक्ष्य। ऑफर्स के पीछे न भागें, अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें। खरीदारी करते समय विभिन्न पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें कि आपको कहां से खरीदने से फायदा होगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर कई बार छूट मिलती है इसका ध्यान रखें और फिर खरीदारी करें।

Refurbished प्रोडक्ट खरीदना Refurbished उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जो पहले किसी निर्माता या विक्रेता को कई कारणों से वापस कर दिए गए हैं और फिर उन्हें आम तौर पर जनता को फिर से बेचे जाने से पहले टेस्टिंग और मरम्मत करके बेच दी जाती है। कम कीमत पर Refurbished उत्पाद से आप अपना काम चला सकते हैं। कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइटें हैं जो Refurbished प्रॉडक्ट्स के लिए डीलिंग करती हैं। हालांकि, इसके लिए पहले आपको विचार-विमर्श और होमवर्क कर लेना चाहिए।

गुणवत्ता से अधिक मूल्य का ध्यान अपने घर के लिए कोई भी ज्यादा महंगा सामान खरीदते समय मूल्य का जरूर ध्यान रखें। यह जरूरी नहीं है कि महंगा सामान हमेशा अच्छा ही होगा।

इन 6 राशियों को अब नहीं होगी जिंदगी भर पैसों की कमी, परमात्मा ने खोला कुबेर का खजाना

Posted: 07 Sep 2020 06:12 PM PDT


आप जो भी निर्णय लेंगे वह सब सही होंगे। व्यापार में प्रगति तो होगी परंतु थोड़ी धीमी होगी। धन लाभ होने के योग भी बन रहे हैं। आपके विचारों और व्यक्तित्व में एक नयापन देखने को मिलेगा। काम के प्रति ऊर्जा भरी रहेगी। इसका भरपूर उपयोग आपको करना होगा। छोटे-मोटे विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। भविष्य के लिए कोई योजनाएं आप बना सकते हैं। उसमें आपको बहुत अधिक सफलता मिलेगी। अपना पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित करें। किसी भी प्रकार की नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है।

इन राशि वाले लोगों को तरक्की के नए मार्ग हासिल होंगे, प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान बढ़ सकती है, आप अपना निजी जीवन बेहतर व्यतीत करने वाले हैं, मानसिक परेशानियां कम रहेंगीं, आप कहीं धन निवेश करने की योजना बना सकते हैं, जो भविष्य में लाभदायक रहने वाला है, आपके मन में किसी नए कार्य की योजना आ सकती है, मित्रों की सहायता प्राप्त होगी, आपको अचानक आर्थिक फायदा मिल सकता है।

वृश्चिक,सिंह,कर्क:- आपको आने वाले दिनों में कुछ नए अनुभव होंगे, कुछ बड़े रुके हुए काम सही वक्त पर होता देखने को मिल सकता है, जोखिम भरा काम करने से बचना चाहिए, विवाह कि बात को पक्का करने से पहले कुछ दिन रुक जाना चाहिए, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह ले सकते हैं, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी, आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की उम्मीद बन रही है पारिवारिक काम को पूरा करने में सफल होंगे, किसी जरूरी काम में दोस्तों का सपोर्ट मिल सकता है।

Post Bottom Ad

Pages