Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन 15 अक्टूबर तक

Posted: 29 Sep 2020 07:22 AM PDT

अभिषेक आइजक
शहडोल। सहायक संचालक मत्स्य उद्योग  संतोष चौधरी ने जानकारी दी है कि मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत  मत्स्य बीज उत्पादन हेतु नये मत्स्य हैचरी की स्थापना, नवीन  मत्स्य बीज संवर्धन हेतु रेयरिंग, पोखर, व तालाब का निर्माण, नवीन तालाब का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस, तिलापिया, मछली पालन, हेतु इनपुटस की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, रंगीन मछली की ब्रीडिंग एवं रियरिंग के लिये इकाई की स्थापना , आरएएस की स्थाापना, बायोफलोक्स की स्थापना, थोक मछली बाजार का निर्माण इत्यादि शामिल है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु  आवेदन 15 अक्टूबर 2020 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये   मत्स्य उद्योग विकास कार्यालय  शहडोल के कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा महिला जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Posted: 29 Sep 2020 05:46 AM PDT

अभिषेक आइजक
शहडोल। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल  आर.के. सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आज ग्राम-मैकी, तहसील-सोहागपुर में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा माॅ सरस्वती के छायाचित्रण पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। उन्होने उदबोधन में कहा कि संविधान में महिलाओं का महत्व, महिला विधि एवं घरेलू हिंसा से संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी दी। 
शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती मंजुला तिवारी, अधिवक्ता/मध्यस्थ एवं श्रीमती उर्मिला मिश्रा, अधिवक्ता/मध्यस्थ उपस्थित रहे । महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर श्रीमती आभा श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं के कल्याण से संबंधित केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती श्याम बैगा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रदीप शुक्ला, चाइल्ड लाईन मेम्बर उमाशंकर गुप्ता संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा वृहद स्तर पर ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

वनाधिकार पट्टा धारको को शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाएं और राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण कराएं

Posted: 29 Sep 2020 04:55 AM PDT

अभिषेक आइजक
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने वनाधिकार अधिनियम के नये तथा पुराने सभी हितग्राहियों को कपिलधारा योजना, संबल योजना, सस्ते दरो पर खाद्यान्न योजना एवं अन्य सभी योजनाओं का उनके पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने कहा है कि, वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत जिन हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र दिये गए है उनके जीवन में सुधार आना चाहिए। कमिश्नर ने शहडोल संभाग में राजस्व प्रकरणों का तेजी निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा है कि, किसानों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण मॆ किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। राजस्व न्यायालयों के माध्यम से किसानों के नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण समय पर होना चाहिए। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहडोल सभाग में राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित किया जाएं तथा आवश्यक होने पर राजस्व के प्रकरणों के लिये  अभियान भी चलाया जाए।

पार्क खुलने से पहले चुस्त दुरूस्त हुए गाइड, छह दिवसीय प्रशिक्षण में 101 गाईड हुए शामिल

Posted: 29 Sep 2020 04:41 AM PDT

सलामुद्दीन
उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में पर्यटन प्रारंभ होने के साथ ही गाइड, चालक व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है। एक अक्टूबर से कोर व बफर के गेट सफारी के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके पूर्व हर वर्ष की भांति इस बार भी ताला में गाइडों को प्रशिक्षण दिया गया। 26 सितंबर को कार्यक्रम का समापन हुआ। इस बार कोर व बफर मिलाकर 101 गाइड इसका हिस्सा रहे। सभी को मुख्य ट्रेनर के रूप में पुणे से आए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट सुशील चिकने, वन अधिनियम संबंधी जानकारी यश कुमार सोनी व हाथियों के मूवमेंट को लेकर पुष्पेन्द्र द्विवेदी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम अनुसार छह दिवसीय प्रशिक्षण में 101 गाइड वन्यजीव व प्रकृति सौंदर्य की कला से सैलानियों को रिझाने की कला से पारंगत हुए। आखिरी दिन आकलन के नजरिए से इनकी परीक्षा भी ली गई। प्राप्त अंकों के आधार पर पार्क प्रबंधन उनकी ग्रेडिंग करेगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से वन्यजीवों की गतिविधि, वनस्पति एवं भौगोलिक आधारित जानकारी दी गई। इस बार पहली बार हाथी व कोरोना विषय को भी प्रशिक्षण में शामिल किया गया। बताया गया कि सफारी के दौरान अचानक सामने जंगली हाथी आ जाए तो किस तरह से खुद व पर्यटक का बचाव करना है। इसकी बारीकिया ट्रेनर पुष्पेन्द्र द्विवेदी ने बताईं। इसी तरह मास्टर ट्रेनर सुनील चिकने ने वाइल्ड लाइफ के अनुभव को साझा किया। बताया गया सफारी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के मुख्य तरीको में जरा भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। 
इसके अलावा सफारी में दुर्घटना से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार तथा सर्प पकडने के अहम गुर सिखाए गए। समापन समारोह में शनिवार को पार्क क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, उपसंचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ अनिल शुक्ला, एसडीओ मानपुर, पर्यटन प्रभारी बीनू सिंह, धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

पाला बदल शुरू -तीन सरपंचो ने भाजपा मे प्रवेश लिया नन्दू भैया ओर नारायण भाई ने किया स्वागत

Posted: 29 Sep 2020 03:32 AM PDT

विनीत कुमार गुर्जर ✍️
किल्लोद मे हुये भाजपा के आभार सम्मेलन मे पुनासा जनपद पंचायत की तीन ग्राम पंचायतो के सरपंचो ने भाजपा ज्वाईन की है इनका स्वागत भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा खण्डवा सांसद नन्दकुमारसिह चौहान मांधाता विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जसवन्तसिह हाडा तथा भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया । ये सरपंच है मल्ला नायक भगवानपुरा (पंजाबी),गब्बरसिह रावत माकडकच्ड, एवं आनन्दराम पवार अंजनियाकला इनके अलावा  अन्य कई लोगो ने भाजपा मे प्रवेश लेने की खबर है  ।

Post Bottom Ad

Pages