UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


एसटीपी प्लांट के लोकार्पण से पूर्व सरकारी मशीनरी हरकत में, वर्चुअल बैठक के जरिए मोदी कल करेंगे नमामि गंगे योजना का उद्घाटन

Posted: 28 Sep 2020 04:35 AM PDT


 


ऋषिकेश 28 सितंबर। सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) प्लांट के  लोकार्पण से पूर्व महापौर अनिता ममगाई ने लक्कड़घाट मेंं अधिकारियों की बैठक लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया।

सोमवार को नगर निगम महापौर ने एक बेहद अहम बैठक में नमामि गंगे कार्यक्रम अर्नतगत तैयार किए गये एस टी पी प्लांट की तैयारियों को परखा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन किया जाना है। महापौर ने कहा कि नमामि गंगे की महत्वकांक्षी योजना निश्चित ही गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को पुनर्स्थापित करने में एक मील का पत्थर साबित होगी। गंगा के टैप होने के बाद गंगा का जल अब  स्वच्छ और अविरल रहेगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार गंगा स्वच्छता को लेकर शुरू की गई महत्वपूर्ण नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र के लक्कड़ घाट में नव निर्मित 26 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्वाटन किया जाना है। जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है। जिसके निरीक्षण सहित व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी और जल संसाधन विकास से सम्बद्ध सरकारी समितियों के सदस्य एवं स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच रहे हैं। सोमवार की सुबह जल निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वीसी पुरोहित ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मन्त्रालय,भारत सरकार ) के प्रतिनिधियों के साथ 26 एमएलडी सहित 5 एमएलडी ढालवाला मुनिकीरेती एवं साढ़े सात एमएलडी क्षमता के चन्द्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। दोपहर बाद महापौर ने कार्यक्रम स्थल पहुँचकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते व्यवस्थाओं की जानकारी ली।मौके पर एनएमसीजी के अधिकारी प्रवीण कुमार मोतिहार, जल निगम के एमडी वीसी पुरोहित, विद्युत उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार, नमामि गंगे अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई (गंगा) के परियोजना प्रबन्धक एके चतुर्वेदी, प्रवर अभियन्ता आरके सिंह, विनीत बेनीवाल, अमरीश थपलियाल, आनंद बधुला, विनोद सेमवाल, संजीव कुमार, सोमेंद्र कुमार सिंह एवं एनआईसी से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीद भगत सिंह की जयंती पर क्रांतिकारी उद्घोषों से गूंजा नगर निगम

Posted: 28 Sep 2020 12:53 AM PDT

 


इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में सदैव अंकित रहेगी शहीद -ए- आजम भगत सिंह की गौरव गाथा - महापौर


शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर निगम महापौर की अगुवाई में पार्षदों व भाजपाइयों ने किया माल्यार्पण


ऋषिकेश 28 सितंबर। शहीद -ए- आजम भगत सिंह की जयंती पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। सोमवार को निगम के स्वर्ण जंयती सभागार स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला भाजपा के तत्वावधान में महापौर अनिता ममगाई, जिलामंत्री पंकज शर्मा सहित निगम पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद भगत सिंह अमर रहे व वंदे मातरम के गुंजायमान उद्वोषों के बीच महापौर ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह मां भारती के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ऐसा वीर सपूत देश को न दोबारा मिला है और ना ही मिलेगा। क्योंकि भगत सिंह जैसा कोई और नहीं हो सकता। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह का अहम योगदान रहा है। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने इन्कलाब का नारा बुलंद कर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। देश की आजादी में भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता , पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, संदीप शास्त्री , राजपाल ठाकुर , मदन कोठारी , सुनील उनियाल,  सतवीर तोमर , नीरज सहरावत ,  देवदत्त शर्मा , पवन शर्मा , रूपेश गुप्ता , गौरव केथोला, शरद तायल ,परीक्षित मेहरा ,  पूर्व सभासद हरीश तिवारी , राकेश पारचा , पार्षद,राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट , बिजेंद्र मोगा , विपिन पंत , वीरेंद्र रमोला , विजय बडोनी  , राजेश दिवाकर , अजित सिंह, कमलेश जैन ,विजय लक्ष्मी शर्मा , लक्ष्मी रावत , बृजपाल राणा , सुजीत यादव , सुनील बजाज , रंजन अंथवाल , संजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

स्कूल फीस माफी और पर्यटन व्यवसायियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने को व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च

Posted: 28 Sep 2020 12:41 AM PDT


 


ऋषिकेश 28 सितंबर। उत्तराखंड जन विकास मंच ने पैदल मार्च निकाल कर स्कूल फीस माफी के साथ ही पर्यटन व परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।

सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के तत्वधान में तीर्थनगरी के व्यापारियों ने त्रिवेणी घाट बाजार में पैदल मार्च निकाला। जिसमें व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से पर्यटन एवं परिवहन उद्योगों से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रदेश भर में स्कूल फीस पूरी तरह से माफ करने की भी मांग की है। पैदल मार्च त्रिवेणी घाट चौराहे से शुरू होकर त्रिवेणी घाट पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात त्रिवेणी घाट पर व्यापारियों ने एक यज्ञ आहूत किया। जिसमें प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि और मांगे पूरी होने की मंगल कामना की गई। उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि कुछ स्कूलों ने अभिभावकों के फीस न देने के कारण उनके बच्चों का रिजल्ट रोक दिया है। जो की पूरी तरह से अभिभावकों का उत्पीड़न है। जिसको लेकर सरकार को पहल करते हुए लॉकडाउन पीरियड के दौरान की स्कूल फीस पूरी तरह से माफ करनी चाहिए। इसके साथ ही व्यापारियों ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट झेल रहे पर्यटन एवं परिवहन उद्योगों से जुड़े लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रदेश सरकार से मांग की है। मौके पर रामकृपाल गौतम, अनूप गुप्ता, राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, ऋषि जयसवाल, श्याम बिहारी मौर्य, मुन्नालाल प्रजापति, सोनू गुप्ता, अनुपम पोरवाल, परविंदर कुमार, मिथुन कश्यप आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages