UTTRAKHANDKAADITYA |
- यमकेश्वर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे माला गांव की एक ही महिला पर दो बार हमला बोला
- दिल है बेहद नाजुक इसका रखें ख्याल- डॉ राजे नेगी, गढवाल महासभा चलाएगी हृदय रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान
- उन्नत भारत अभियान के तहत एम्स ऋषिकेश की मुहिम जारी, कोविड19 की रोकथाम के प्रति गांव-गांव जाकर किया जा रहा लोगों को जागरूक
- पीएम मोदी ने विरोध करने वालों को तथ्यों के आधार पर दिया सटीक शब्दों में जवाब - विधानसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड में 8 एसटीपी का वर्चुअल लोकार्पण, प्रदेशवासियों सहित गंगा प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात
| यमकेश्वर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे माला गांव की एक ही महिला पर दो बार हमला बोला Posted: 29 Sep 2020 11:05 AM PDT महिला के गले में गुलदार के दांतों के निशान ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रंखड में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। एक हफ्ते के भीतर दो घटनाओं से ग्रामीणों में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के प्रति आक्रोश हैं। उन्होंने पार्क प्रशासन से जंगली जानवार से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत माला गांव में बीते रविवार रात आठ बजे संतोषी 24 पत्नी मनोज घर के बाहर काम कर रही थी। इसीबीच गुलदार ने घात लगाकर संतोषी पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी महिला ने शोर मचा दिया। जिससे के बाद वह जंगली जानवार महिला को छोड़कर की ओर चला गया। यह पहली घटना नहीं कि महिला के साथ हुई। इससे पहले तीन दिन पूर्व भी खाना बनाते समय संतोषी गुलदार ने झपट्टा मारक जख्मी कर दिया था। जिसके बाद जख्मी हालात में उसे स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला पर दो बार हमले से ग्रामीण भी सहमे हुए। ग्राम प्रधान रंजना देवी ने बताया की मामले की सूचना पार्क प्रशासन के अधिकारियों की दी है। मामले में पीड़ित महिला को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। साथ ही आदमखोर गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है। वन दरोगा वीरेंद्र बडोला ने बताया की गुलदार का पकड़ने लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त भी बढ़ा गई है। |
| Posted: 29 Sep 2020 04:23 AM PDT ऋषिकेश 29 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत तीर्थनगरी ऋषिकेश में हृदय रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। "विश्व हृदय दिवस "पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि विभिन्न रोगों के साथ साथ देश में हृदय रोग की बीमारी भी बेहद तेजी से बढ़ी है। जिसकी रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते दिल की बीमारी लोगों को ज्यादा नुकसान पंहुचा रही है, जिसकी वजह से कोविड-19 के डर से दिल के मरीज घर में ही रहने के लिए मजबूर हैं। नियमित चेकअप न करा पाने, गलत खानपान, हर वक्त तनाव में रहने और समय पर एक्सरसाइज न करने की वजह से ये बीमारी कोरोना काल मे बेहद घातक बनकर सामने आई है और विगत 6 माह के अंदर ही देश भर में अनेकों लोगों को जिनमें युवा भी शामिल है को हद्वयघात के चलते अकाल मौत का ग्रास बनना पड़ा है। डॉ नेगी के अनुसार लोगों के पास अपने शरीर और मन को स्वस्थ और शांत रखने के लिए समय ही नहीं है, जिसकी वजह से लोगों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में तमाम बीमारियों से बचे रहने के लिए योग एवं नियमित रूप से एक्सरसाइज सर्वोत्तम उपाय है। खानपान में ऐतिहात बरतकर और धूम्रपान और शराब से दूरी बनाकर भी हद्वय रोग से बचा जा सकता है। |
| Posted: 29 Sep 2020 03:13 AM PDT ऋषिकेश 29 सितंबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के सोशियल आउटरीच सेल की ओर से भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत कोविड19 की रोकथाम के लिए विभिन्न गांवों में जनजागरुकता मुहिम सततरूप जारी है। जिसके तहत क्षेत्र के चिह्नित पांच गांवों में से चार में अब तक आउटरीच सेल की टीम ग्रामीणों को इस विश्वव्यापी बीमारी के प्रकोप, कारण व बचाव के प्रति जागरुक कर चुकी है। बताया गया है कि उन्नत भारत अभियान के तहत कोविड19 के प्रति जनजागरुकता मुहिम के लिए क्षेत्र के पांच गांवों थानो, रानीपोखरी, श्यामपुर, गंगाभोगपुर व रायवाला गांव को चिह्नित किया गया है। उन्नत भारत अभियान के तहत अब तक चार गांवों के लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही संबंधित ग्रामसभाओं को एम्स आउटरीच सेल की ओर से सेनिटाइजर एवं मास्क का वितरण भी किया गया। अभियान से जुड़े सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि वह कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां, शंकाएं एवं बचाव के उपायों के बाबत जागरुकता कार्यक्रमों के लिए कभी भी आउटरीच सेल से संपर्क स्थापित कर सहयोग ले सकते हैं। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो रवि कांत ने कहा कि संस्थान का आउटरीच सेल के द्वारा गांव-गांव तक कोरोना के लिए जनजागरुकता मुहिम चलाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है। निदेशक एम्स ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोविड19 के बाबत उचित व सही जानकारी देना है, इसी क्रम में आसपास के गांवों को मुहिम से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि चिह्नित पांच गांवों में चार में गंगाभोगपुर, रानीपोखरी, थानो व श्यामपुर में अब तक अभियान चलाकर लोगों को कोविड19 को लेकर जागरुक किया जा चुका है, जल्द ही पांचवें गांव रायवाला में भी अभियान चलाया जाएगा। एम्स आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार ने बताया कि संबंधित गांवों के लोगों ने एम्स ऋषिकेश द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत चलाई जा रही जनजागरुकता मुहिम की सराहना की है। उन्होंने बताया कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाने व ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए आईआईटी दिल्ली व काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सीएसआईआर की ओर से विभिन्न प्रोजेक्ट्स बनाए गए हैं। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत एम्स की टीम द्वारा गांवों की विजिट के दौरान गूगल मीट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को इन स्वरोजगार व ग्राम्य विकास से संबंधित प्राेजेक्ट्स की जानकारी दी गई। बताया गया कि इन प्रोजेक्टों के तहत मधुमक्खी पालन, फल एवं सब्जी संबंधी उद्योग, मल्टी ग्रेन हाई प्रोटीन टेक्नालॉजी, कॉफी उद्योग आदि को लेकर भी जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए आईआईटी दिल्ली व सीएसआईआर के वैज्ञानिक गांवों में आकर उचित स्थान का चयन करेंगे, इन उद्योगों की स्थापना के लिए गांवों का चयन का अधिकार भी पूरी तरह से उक्त संस्थानों केे ही रहेगा। मौके पर गंगाभोगपुर की ग्राम प्रधान बबीता देवी, रानीपोखरी प्रधान सरिता देवी, श्यामपुर प्रधान संगीता थपलियाल, थानो की प्रधान रेखा बहुगुणा, गौहरीमाफी रायवाला प्रधान रोहित नौटियाल के अलावा एम्स आउटरीच सेल से जुड़े डा. भीमदत्त सेमवाल, डा.नवीन, हिमांशु, विकास सजवाण आदि मौजूद थे। |
| Posted: 29 Sep 2020 02:45 AM PDT ऋषिकेश 29 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार किए गए 8 सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) सहित गंगा संग्रहालय प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 एसटीपी प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदेश वासियों के साथ गंगा के प्रति आस्था रखने वालों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई शुभकामनाएं भी दी है। कोरोना संक्रमित होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल देहरादून से ही कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े थे। उद्घाटन होने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के पहले बहुमंजिलें टीएसपी प्लांट नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड रुपये की लागत से बना 7.50 एमएलडी क्षमता का एवं लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री ने विधिवत लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना से बने इन परियोजनाओं का लोकार्पण होने से मां गंगा का प्रवाह अविरल एवं निर्मल होगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 30 मिनट के भाषण के दौरान किसान बिल, सर्जिकल स्टाइक, जनधन योजना, राम मंदिर निर्माण, वन रैंक वन पेंशन, जैसे कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए विरोध करने वालों का मोदी ने तथ्यों के आधार पर सटीक शब्दों में जवाब दिया। ऋषिकेश के लक्कड़ घाट में हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में उनके ओएसडी ताजेंद्र नेगी ने प्रतिभाग किया। मौके पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, कविता शाह, सुमित पवार आदि उपस्थित रहे। |
| You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



