दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- आज 30 - अक्टूबर - 2020, शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
- हथौड़ी में दुकान में घुस कर दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की गाेली मार हत्या
- कहानी उसकी जिसने जेल में रहते हुए अहिंसा पर पीएचडी की, मुख्तार अंसारी को मारने की 50 लाख में सुपारी दी
- पीएमसीएच से बच्चा चोरी गिरोह के कई शातिर निशाने पर, चल रही छापेमारी
- नगर निगम में एजेंसियों के कर्मचारी को नहीं मिला तीन माह का वेतन
- बच्चे के गले में फंसी चीज बिना चीरफाड़ निकालने की सुविधा आईजीआईएमएस में
- ए सिम्प्टोमेटिक 60 वर्ष से अधिक के मरीज होंगे भर्ती
- डीआरआई ने औरंगाबाद में पकड़ा 3.25 करोड़ का गांजा, मोकामा और अथमलगोला के 2 लोग गिरफ्तार
- खुसरूपुर की नाबालिग को पटना लाकर किया रेप, 27 को गांव से लापता हो गई थी पीड़िता
- सचिन पायलट ने पूछा- 15 साल में कितना निवेश हुआ, कितने कारखाने लगे
- येचुरी बोले- राजग में बिखराव तो महागठबंधन एकजुट, जीत पक्की; बिहार का अपमान कर रहे पीएम
- नीतीश बोले- आज बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, दूसरे राज्य में नहीं; तेजस्वी ने कहा- सरकार ने लाेगों से दवाई, कमाई और बच्चों की पढ़ाई छीनी
- सुरजेवाला बोले- राज्य में अराजकता फैलाने वाले सीएम व डिप्टी सीएम को बर्खास्त करें पीएम
- सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछा- बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनवाने को 750 करोड़ कहां से आए, तेजस्वी बताएं
- सपने दिखाने की बाजीगिरी नहीं चलेगी अतीत में झांकिए, वर्तमान को संजोइए
- मिथिला के गढ़ दरभंगा में विकास पर सवाल खड़े कर रहा रोजी-रोटी की तलाश में पलायन
- चुनावी सभा के लिए बेतिया जा रहे मनाेज तिवारी का हेलीकाॅप्टर 40 मिनट हवा में खो गया
- नौबतपुर में शराब पीने के दाैरान झगड़ा, रात में घर में घुस गोलियों से भून डाला
- बिहार में रिकवरी 95.55%, अब एक्टिव मरीज 8484, पटना में 265 कोरोना मरीज मिले, डॉक्टर सहित 6 की मौत
- पटना समेत 5 शहरों में ठेकेदारों के यहां छापे, 50 लाख रुपए से अधिक कैश मिले
- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- आरजेडी का मतलब रंगदारी, जंगलराज व डकैती
- सूरजभान बोले- 15 साल तक नीतीश के शासन को बिहार ने देखा, अब लोग चाहते हैं बदलाव
- चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन प्राेफेसर समेत 86 कर्मचारियों पर एफआईआर
- जैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर छोड़ा, एक और मौत की अफवाह से जला मुंगेर, 3 थाने और कई वाहन फूंके
Posted: 29 Oct 2020 08:41 PM PDT आज 30 - अक्टूबर - 2020, शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 30 - अक्टूबर - 2020, शुक्रवार पंचांग तिथि चतुर्दशी सायं 05:22:31 नक्षत्र रेवती दिन 03:42:16 करण : वणिज 17:47:55 पक्ष शुक्ल योग वज्र 27:30:14 वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:26:42 चन्द्रोदय 17:11:59 चन्द्र राशि मीन - 14:57:32 तक सूर्यास्त 05:34:47 (वाराणसी अनुसार) चन्द्रास्त 30:03:00 ऋतु हेमंत हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 11:05:11 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन मास पूर्णिमांत आश्विन शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:42:25 - 12:26:45 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 08:45:02 - 09:29:22 12:26:45 - 13:11:06 कंटक 13:11:06 - 13:55:27 यमघण्ट 16:08:29 - 16:52:50 राहु काल 10:41:26 - 12:04:35 कुलिक 08:45:02 - 09:29:22 कालवेला या अर्द्धयाम 14:39:48 - 15:24:08 यमगण्ड 14:50:53 - 16:14:02 गुलिक काल 07:55:08 - 09:18:17 दिशा शूल दिशा शूल पश्चिम चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 30 - अक्टूबर - 2020, शुक्रवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हथौड़ी में दुकान में घुस कर दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की गाेली मार हत्या Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() नरमा लक्ष्मी चौक पर गुरुवार काे दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियाें ने कपड़ा दुकान (ओम वी मार्ट) में घुस कर व्यवसायी की गाेली मार कर हत्या कर दी। वह डीहजीवर गांव निवासी जंगली सहनी का पुत्र सुधीर कुमार सहनी (20) था। घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक सवार दो लाेग दुकान पर पहुंच कर कपड़ा दिखाने के लिए बोले। सुधीर ने अपने स्टाफ मुकुंद कुमार को कपड़ा लाने के लिए कहा। जैसे ही स्टाफ कपड़ा लाने गया। इसी बीच दाेनाेंं ने सुधीर पर गोली चला दी और आराम से गाड़ी पर बैठ कर निकल गए। आसपास के लोगों की घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना हथौड़ी पुलिस को दी। व्यवसायी को एसकेएमसीएच भेजा। हालांकि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। इधर, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। बाद में डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय, क्यूआरटी प्रभारी सुनील रजक, कटरा इंस्पेक्टर मिथिलेश झा सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की। डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। अपराधियाें के बारे में पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है। इधर, पाेस्टमार्टम के बाद शव डीहजीवर गांव पहुंचा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। हर कोई इस घटना से आहत था। साथ ही पुलिस के खिलाफ लाेगाें में नाराजगी थी। लोगों का कहना है कि हथौड़ी थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है। बकाया रुपए न लौटाने पर छात्र की पिटाई, एक धराया बकाया रुपए नहीं लौटाने पर गुरुवार को भगवानपुर चौक पर एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी गई। सदर थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घायल छात्र मोतीपुर के पनसलवा का अजय कुमार व हिरासत में लिया गया युवक पूसा इलाके का बताया गया है। उसने बताया कि घायल छात्र उसके भाई के साथ पढ़ता है। 5 माह पहले उससे लिए 20 हजार रुपए नहीं लौटा रहा है। इधर, घायल युवक ने बताया कि उसने 20 दिन के अंदर रुपए वापस करने की बात कही थी। लेकिन, उसके दोस्त के भाई ने कॉलेज से निकलते ही मारपीट शुरू कर दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-the-hammer-the-garment-businessman-was-killed-in-broad-daylight-127863578.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() बात है 1990 के दशक की। बिहार के रोहतास जिले में एक गांव पड़ता है नावाडीह। इसी गांव के रहने वाले थे कमलेशजी पांडेय। सोन नदी से बालू निकालने के छोटे-मोटे ठेके लिया करते थे। उस समय ठेके लेने वालों को दबंग माना जाता था। कमलेशजी पांडेय की छवि भी ऐसी ही थी। इन्हीं के बड़े बेटे थे नरेंद्र पांडेय, जिन्हें सुनील पांडेय के नाम से भी जाना जाता है। सुनील बेंगलुरु में इंजीनियरिंग करने गए। बताते हैं कि वहां उनका किसी से झगड़ा हो गया और झगड़े में सुनील ने उस लड़के को चाकू मार दिया। इसके बाद सुनील इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ गांव आ गए और पिता के साथ काम में लग गए। शहाबुद्दीन के साथी से दोस्ती की, बाद में उसकी हत्या में नाम भी आया नीतीश ने जब पहली बार सीएम पद की शपथ ली, तो सुनील पांडेय की अहम भूमिका थी नीतीश ने शपथ तो ले ली, पर बहुमत नहीं होने पर 7 दिन में ही इस्तीफा भी देना पड़ा। हालांकि, इस सबके बीच सुनील पांडेय की राजनीतिक अहमियत भी बढ़ गई। हुआ ये कि सुनील पांडेय ने नीतीश के समर्थन के लिए सूरजभान सिंह, धूमल, राजन तिवारी, मुन्ना शुक्ला और अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों को खड़ा कर दिया था। ![]() डॉक्टर का किडनैप हुआ, 50 लाख फिरौती मांगी, सजा हुई जेल में रहकर ही अहिंसा पर पीएचडी की यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुपारी दी थी हुआ ये कि 23 जनवरी 2015 को आरा की सिविल कोर्ट में एक बम ब्लास्ट हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट की आड़ में दो कैदी लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय भाग गए। बाद में पता चला कि ये ब्लास्ट लंबू शर्मा ने ही अपनी फरारी के लिए करवाया था। 24 जून 2015 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लंबू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। लंबू शर्मा से जब पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसे भगाने में सुनील पांडेय ने मदद की थी। लंबू ने ये भी बताया कि उसे मुख्तार अंसारी को मारने के लिए ही भगाया गया था। इसके लिए यूपी के गैंगस्टर बृजेश सिंह ने उसे 6 करोड़ रुपए दिए थे। सुनील पांडेय ने 50 लाख रुपए दिए। लंबू के बयान पर सुनील पांडेय गिरफ्तार तो हुए, पर तीन महीने में ही जमानत भी मिल गई। ![]() 4 बार विधायक रहे हैं, इस बार निर्दलीय लड़ रहे हैं 2010 में सुनील पांडे के ऊपर हत्या, हत्या की कोशिश जैसे 23 मामले दर्ज थे। लेकिन, इस बार उन्होंने जो एफिडेविट दाखिल किया है, उसमें उनके ऊपर 5 मामले ही दर्ज हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/bahubali-sunil-pandey-bihar-election-2020-tarari-ex-mla-criminal-cases-political-mukhtar-ansari-mohammad-shahabuddin-127864020.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीएमसीएच से बच्चा चोरी गिरोह के कई शातिर निशाने पर, चल रही छापेमारी Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() पीएमसीएच बच्चा चोरी होना कोई नई बात नहीं है। साथ ही राजधानी में कई नाबालिगों के गायब होने के मामले भी सामने आ चुके हैं। कई नाबालिग ऐसे हैं, जिनका अबतक कोई पता नहीं चला है। पुलिस यह मान रही है कि बच्चों को चोरी करने वाला गिरोह राजधानी में सक्रिय है। उसी गिरोह के शातिरों में एक है ममता और उसका प्रेमी रोहित उर्फ रिंकू। दोनों के साथ पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल तो भेज दिया, लेकिन मामले में अनुसंधान अब भी जारी है। ममता और उसके प्रेमी के मोबाइल का सीडीआर पुलिस खंगाल रही है। पुलिस के निशाने पर कुछ और लोग हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस की छापेमारी भी चल रही है। पीएमसीएच से दो महीने पहले गायब हुए प्रिंस राज को दो दिन पहले पीरबहोर थाने की पुलिस नोयडा से बरामद की थी। मामले में ममता, उसका प्रेमी रिंकू, धर्मराज, सिंटू और सोनल प्रकाश गिरफ्तार हुआ था। ममता और रिंकू ने ही बच्चा चोरी करने की साजिश रची थी। ऐसी संभावना है कि पुलिस ममता और उसके प्रेमी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/child-theft-gang-from-pmch-targets-many-vicious-ongoing-raids-127864013.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नगर निगम में एजेंसियों के कर्मचारी को नहीं मिला तीन माह का वेतन Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() पटना नगर निगम में काम करने वाले एजेंसियों के कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। निजी एजेंसी के कर्मचारियों को तीन माह का वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को लेकर निजी एजेंसी के कर्मचारियों ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि वेतन की मांग करने पर एजेंसी हमें काम से निकालने की धमकी देती है। नूतन राजधानी अंचल के कर्मचारी इस मामले को लेकर काम बंद कर दिए थे। निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने काम शुरू कर दिया है। महासचिव व अन्य कर्मचारी नेताओं ने तत्काल नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से कर्मचारियों की इस समस्या के समाधान की मांग की। कर्मचारियों ने तीन माह के बकाए के भुगतान की मांग की। निगम प्रशासन की ओर से निजी एजेंसी के कर्मचारियों को 10 नवंबर तक वेतन भुगतान किए जाने का भरोसा दिलाया गया है। इसके बाद कर्मचारियों ने वापस काम पर लौटने का निर्णय लिया। कर्मचारी संघ ने निगम प्रशासन से निजी एजेंसियों की कार्य प्रणाली की जांच कराने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों की परेशानी को दूर करने में मदद मिले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/employee-of-agencies-in-municipal-corporation-did-not-get-three-months-salary-127864011.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बच्चे के गले में फंसी चीज बिना चीरफाड़ निकालने की सुविधा आईजीआईएमएस में Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() बच्चे गलती से कुछ इस तरह की चीज निगल लेते हैं, जिससे परेशानी बढ़ जाती है। बच्चों के गले में फंसी ऐसी चीज काे ब्रोंकोस्कॉपी तकनीक से निकालने की सुविधा आईजीआईएमएस के पेडिएट्रिक सर्जरी विभाग में हो गई है। गुरुवार काे भागलपुर के एक 8 साल बच्चे के गले में फंसी सीटी को बगैर किसी चीर-फाड़ के सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया। बच्चा जब सांस छोड़ता था ताे सीटी बजने की आवाज आती थी। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/igims-facility-to-remove-the-thing-stuck-in-the-childs-throat-without-incision-127864007.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ए सिम्प्टोमेटिक 60 वर्ष से अधिक के मरीज होंगे भर्ती Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT एनएमसीएच में अब 60 वर्ष से अधिक के कोरोना के ए सिम्प्टोमेटिक मरीज को भी भर्ती कर इलाज किया जाएगा। अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई कोरोना के मरीज हों और उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो, साथ ही उन्हें अन्य कोई बीमारी भी हो तो अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ मरीज कोरोना के साथ-साथ बीपी, डायबिटिज, हार्ट, कैंसर आदि बीमारियों से भी पीड़ित रहते हैं। ऐसे में उन्हें भर्ती किया जाएगा। एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। अभी 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना के इलाज के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-symptomatic-patients-over-60-years-will-be-admitted-127863998.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डीआरआई ने औरंगाबाद में पकड़ा 3.25 करोड़ का गांजा, मोकामा और अथमलगोला के 2 लोग गिरफ्तार Posted: 29 Oct 2020 06:22 PM PDT ![]() डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। डीआरआई के अनुसार ओडिशा से पटना जा रहे एक ट्रक से 2160.680 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है। इसकी अनुमानित कीमत 3.25 करोड़ है। गांजा को मक्के की बीज में छिपाकर लाया जा रहा था। इस मामले में मोकामा और अथमलगोला के रहने वाले 2 लोगों श्रीकांत राय और शिशुपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/dri-caught-325-crore-hemp-in-aurangabad-2-people-arrested-in-mokama-and-athmalgola-127863981.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खुसरूपुर की नाबालिग को पटना लाकर किया रेप, 27 को गांव से लापता हो गई थी पीड़िता Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की को पटना ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुसरूपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद खुसरूपुर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 27 अक्टूबर को गांव की एक नाबालिग गायब हो गई। लड़की के गायब होने पर परिजनों से लेकर गांव के लोगों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच परिजनों को पता चला कि गांव के ही जीतो यादव का रिश्तेदार बच्ची ले जाता देखा गया है। फिर गांव में बवाल मच गया। स्थिति बिगड़ती देख 28 अक्टूबर को लड़की को घर पहुंचा दिया गया। घर पहुंची लड़की ने बताया कि उसे पटना ले जाया गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। लड़की के पिता बच्ची को लेकर थाने पहुंच गए तथा पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पिता ने घटना को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गांव के जीतो यादव के रिश्तेदार नालंदा जिले के हरनौत थाना के महमूदपुर बेलवा निवासी बच्चू यादव के पुत्र रौशन कुमार एवं फतुहा थाना के वरुणा निवासी छोटेलाल सिंह के पुत्र नकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में बयान एवं मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को पटना भेजा गया। वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। दाे साल से फरार मुंबई गैंगरेप का आराेपी पटना में पकड़ाया दाे साल पहले मुंबई के सांडे थाना इलाके में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के आराेपी काे मुंबई पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ व मुंबई पुलिस ने सीतामढ़ी के पुपरी के रहने वाले मनाेज शाह काे राजीवनगर थाना से गिरफ्तार किया। बाद में मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई रवाना हाे गई। सूत्राें के अनुसार मनाेज मुंबई में फैक्ट्री में करता था। इसी दाैरान दाे साल पहले मनाेज समेत 5 लाेगाें ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया। इस घटना के बाद मुंबई में भारी बवाल हुआ था। दाे दिन पहले मुंबई पुलिस काे मनाेज का राजीवनगर में लाेकेशन मिला। उसके बाद उन्हाेंने एसटीएफ काे सूचना दी। एसटीएफ ने अपने जवानाें काे मनाेज का फाेटाे देकर राजीवनगर में खाेजने काे कहा। गुरुवार काे मुंबई पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-victim-of-khusroopurs-minor-was-brought-to-patna-the-victim-had-gone-missing-from-the-village-on-27th-127863977.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन पायलट ने पूछा- 15 साल में कितना निवेश हुआ, कितने कारखाने लगे Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पायलट ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। नीतीश कुमार का एक ही मकसद है कि किसी तरह मुख्यमंत्री बने रहना। पहले उन्होंने भाजपा के साथ सरकार बनाई फिर राजद के साथ चले गए। आज लालू प्रसाद पर तमाम आरोप लगाने वाले नीतीश ने पिछले चुनाव में उन्हीं के साथ वोट मांगा था। आज मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं। एक दौर था जब नीतीश, मोदी का विरोध करते थे। चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सचिन पायलट ने कहा कि हमें 70 सीटें मिली हैं। लगभग सभी सीटों पर हमारी स्थिति अच्छी है। कार्यकर्ता उत्साहित हैं। आज माहौल बता रहा है कि जनता नीतीश जी के शासन से ऊब चुकी है। जब एंटीइन्कंबेंसी होती है तो जनता का एक ही मकसद होता है सरकार को हटाना। नीतीश सरकार के विकास के दावों पर पायलट ने कहा कि अगर विकास कराया है तो आंकड़े पेश करेंं। हद तो यह है कि केंद्र में भी राजग की सरकार और यहां भी फिर भी हर मुद्दे पर विपक्ष को घेर रहे हैं। नीतीश जी बताएं 15 साल में कितना निवेश हुआ, कितने कारखाने लगे? आज जनता नौजवानों को मौका देना चाहती है। चुनाव में रोजगार के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि पहले नीतीश जी और भाजपा ने महागठबंधन के 10 लाख नौकरियों के वादे का मजाक उड़ाया, फिर चंद दिन बाद 19 लाख रोजगार देने का दावा किया। नीतीश कुमार का एक ही मकसद है कि किसी तरह मुख्यमंत्री बने रहना : सचिन कानून व्यवस्था पर पायलट ने कहा कि मुंगेर में बच्चे को गोली मार दी जाती है और किसी जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। एलजेपी और चिराग के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि पर्दे के पीछे इनकी क्या खिचड़ी पक रही है यही जानें? लेकिन हमारा गठबंधन साफ है। अपराध पहले भी हो रहे थे लेकिन पता नहीं चलता था, अभी चुनाव है तो मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। जदयू और कांग्रेस के साथ आने के सवाल पर पायलट ने कहा कि यह असंभव है। कुर्सी के लिए नीतीश कुमार साथी बदलते हैं। लेकिन भाजपा भी आज उनका साथ छोड़ रही है। न तो नीतीश भाजपा के पोस्टरों में हैं और न ही अंदरखाने। जनता परेशान है। कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा बिहार के लोग परेशान दिखे। कई-कई दिन भूखे-प्यासे पैदल चलते रहे लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली। सबसे ज्यादा कुव्यवस्था बिहार में रही। न तो यहां टेस्टिंग की व्यवस्था हुई और न लोगों के इलाज पर ध्यान दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/sachin-pilot-asked-how-much-investment-was-made-in-15-years-how-many-factories-were-installed-127863957.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
येचुरी बोले- राजग में बिखराव तो महागठबंधन एकजुट, जीत पक्की; बिहार का अपमान कर रहे पीएम Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() वामदलों ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि एनडीए में बिखराव है, जबकि महागठबंधन एकजुट है। राज्य से एनडीए सरकार का जाना और महागठबंधन की सरकार बनना तय है। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम जंगलराज बोल कर बिहार का अपमान कर रहे हैं। एनडीए ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 15 करोड़ लोगों के रोजगार छिन गए। उन्होंने कहा कि 2015 के चुनाव में भी राज्य की जनता ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान हुआ था। प्रथम चरण के चुनाव से साफ है कि लोग सरकार बदलने के लिए मतदान कर रहे हैं। भाकपा के महासचिव डॉ. डी राजा ने कहा कि लॉकडॉउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को सरकार ने छोड़ दिया। वामदल एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन में शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/yechury-said-if-there-is-a-scatter-in-the-nda-the-grand-alliance-is-united-victory-is-assured-pm-insulting-bihar-127863956.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब भी हम काम की शुरुआत करते हैं चंपारण की ऐतिहासिक धरती से करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सारण और पश्चिमी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा पंद्रह साल पहले बिहार में क्या स्थिति थी यह जनता अच्छी तरह जानती है। अपराध और बेरोजगारी चरम पर था, लेकिन जबसे बिहार में एनडीए ने सत्ता संभाली हर क्षेत्र में सुधार हुआ। बच्चे-बच्चियों के लिए शिक्षा की सुविधा नहीं थी। शैक्षिक उन्नयन के लिए योजनाएं शुरू कीं। इसके सुखद व सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। आज बिहार पुलिस में जितनी बड़ी संख्या में महिलाएं बहाल हैं, उतनी संख्या में महिला पुलिस किसी अन्य राज्य में नहीं है। आज अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। हमने जब काम संभाला तब बिहार का बजट 24 हजार करोड़ से भी कम था और अब दो लाख 11 हजार करोड़ है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई। स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल-पुलिया हर तरह का काम किया। जलजीवन हरियाली के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की योजना बनाई। बिहार में जो काम होता है उसकी चर्चा संयुक्त राष्ट्र में भी होती है। बगहा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य की चतुर्दिक प्रगति के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है। युवाओं को प्रशिक्षण के लिए मेगा स्किल सेंटर नीतीश ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ बोलने में विश्वास करते हैं और हम काम करने में विश्वास करते हैं। अगली बार मौका दीजिएगा तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे। आठ से दस पंचायत तक पशु चिकित्सालय से जोड़ा जाएगा। अगर आपकी तबीयत खराब होती है तो तुरंत सूचना और इलाज का इंतजाम किया जाएगा। दवा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। युवक-युवतियों के प्रशिक्षण के लिए मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। शराबबंदी लागू की तो कुछ लोग दुखी रहते हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित बनाएंगे और नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। महिलाओं के आह्वान पर शराबबंदी लागू की तो कुछ लोग हमसे दुखी रहते हैं। शराब बंद होने से अपराध पर अंकुश लगा। वाल्मीकिनगर के हरनाटांड़ में नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की चतुर्दिक प्रगति के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए विशेष सहयोग कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा- बेरोजगारी चरम पर, लोग त्रस्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों से दवाई, कमाई एवं बच्चों की पढ़ाई छीन ली। इस कारण इस सरकार की विदाई तय है। हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौकरियों पर हस्ताक्षर करेंगे। राज्य के लोग इस सरकार से त्रस्त हैं। खासकर किसानों एवं युवा वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बेरोजगारी चरम पर है। स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो कल-कारखाना स्थापित कराएंगे, जिससे यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़े। आईटी सेक्टर की स्थापना होगी। तेजस्वी ने गुरुवार काे दरभंगा के अलीनगर और गौड़ाबौराम में महागठबंधन की सभा काे संबाेधित किया। पातेपुर में कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार और उनकी सरकार की विदाई तय है। जनता ने पटकथा लिख दी है। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। आलू-प्याज की कीमतों में वृद्धि पर तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा। 10 लाख नाैकरियाे में 4.5 लाख शिक्षक तेजस्वी यादव ने पातेपुर में भी जनसभा काे संबाेधित किया। जंदाहा की सभा के बाद तेजस्वी हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। पांच मिनट के अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि सीएम बनने के साथ 10 लाख नौकरियां देंगे, जिनमें साढ़े चार लाख शिक्षकों की बहाली होगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी। कृषि ऋण को माफ किया जाएगा। जो भी घोषणा की है वह सभी पूरी हाेंगी। 'वे प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी कहने को स्वतंत्र' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खुद को जंगलराज का युवराज कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा... वह देश के प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी कहने को स्वतंत्र हैं। हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, रोजगार सृजन, विशेष पैकेज, भुखमरी जैसे बुनियादी सवालों पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने मुझपर व्यक्तिगत हमले किए। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। इस राज्य के बुनियादी सवाल बेरोजगारी व रोजगार सृजन ही हैं। इसके बावजूद राजग के लोग इन पर बोल नहीं रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-said-today-there-are-more-women-in-bihar-police-not-in-other-states-tejashwi-said-government-has-taken-medicines-earnings-and-education-of-children-from-people-127863955.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरजेवाला बोले- राज्य में अराजकता फैलाने वाले सीएम व डिप्टी सीएम को बर्खास्त करें पीएम Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() कांग्रेस ने सरकार पर राज्य को अराजकता की आग में झोंकने का आरोप लगाते हुए मुंगेर की हिंसा के लिए पीएम मोदी से पांच सवाल किया है। राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हिंसा के लिए सीएम, डिप्टी सीएम को जिम्मेवार ठहराते हुए पीएम से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। पूछा कि पीएम बताएं कि मुंगेर में विसर्जन कर रहे भक्तों को पीटने का जिम्मेवार कौन है। 8 पर गोली चलाने का जिम्मेवार कौन है। अनुराग के सिर में गोली मारने का जिम्मेवार कौन हैं। दोषी एसपी और डीएम को बचाने के षडयंत्र का जिम्मेवार कौन हैं। मुंगेर में महाजंगल राज का जिम्मेवार कौन है। उन्होंने फिर कहा कि आखिर गोली चलाने और बेरहमी से पीटने का जनरल डायर वाला आदेश किसने दिया। इसका जवाब सत्ता में बैठे हुक्मरानाें को देना चाहिए। सीएम ने संवेदना भी व्यक्त नहीं की। शोक और दुख तो जता देते, मुंह से दो शब्द तो बोल देते। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/surjewala-said-dismiss-the-cm-and-deputy-cm-who-spread-chaos-in-the-state-127863926.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव से पांच सवाल पूछे हैं। कहा कि जंगलराज के युवराज आज न यह बता रहे हैं कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ रुपए कहां से लाएंगे, न वे यह बता पाए कि पटना में 7.66 लाख वर्गफीट कीमती भूमि पर 'बिहार का सबसे बड़ा मॉल' बनवाने के लिए 750 करोड़ कहां से लाए? दरअसल, राजद की राजनीति पूरी तरह कालेधन की फंडिंग से चलती है। तेजस्वी ने न मैट्रिक पास किया, न कोई व्यापार और न लाखों रुपए के पैकेज वाली कोई नौकरी ही की। फिर गरीबों के युवा मसीहा के पास इतना धन कहां से आया? Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/sushil-modi-asked-tejashwi-yadav-where-did-750-crore-come-from-to-build-bihars-largest-mall-tell-tejashwi-127863925.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सपने दिखाने की बाजीगिरी नहीं चलेगी अतीत में झांकिए, वर्तमान को संजोइए Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() मछली, मखाना, पाग, मिथिला पेंटिंग और पद्मश्री की चर्चा हो तो मधुबनी का ध्यान आता है। दूल्हों का मेला सौराठ सभा इसी धरती पर होता रहा है। कवि विद्यापति यहीं के हैं। अतीत बेहद गौरवशाली, पर वर्तमान स्याह। सड़क और बिजली के मामले में यह दूसरे जिलों के मुकाबले आगे है। पर, यहीं तक विकास दिखता है। कभी तीन चीनी मिलों के कारण गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत थी। सूत मिल और सैलर के रूप में बड़ा उद्योग था। चुनाव के वक्त ही इनकी चर्चा होती है। इस बार भी हो रही है। यही हाल शिक्षा का है। कभी यहां के वाटसन स्कूल ( सूर्य देव नारायण गरमैता बालक उच्च विद्यालय) के हास्टल में ही पांच हजार से अधिक बच्चे रहते थे। सूरी हाईस्कूल (गोकुल मथुरा सूरी समाज उच्च विद्यालय) का डंका बजता था। अब न तो पहले की तरह बच्चों में आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा है और न ही उन्हें उच्च मुकाम तक पहुंचाने की व्यवस्था। सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जरूर बन गई है, पर शिक्षा यहां से दूर हो गई है। निजी स्कूलों के भरोसे बच्चे हैं। लोगों की सबसे बड़ी चिंता में से यह एक है। मखाना को उद्योग का दर्जा देने की बात भी खूब हुई, लेकिन अब तक उत्पादकों को लाभ नहीं मिला। मधुबनी पेंटिंग की देश-विदेश में सराहना तो हुई, पर इससे जुड़े कलाकार रोजगार के लिए तरस रहे। हां, यह जरूर हुआ कि सरकारी भवनों पर मिथिला पेंटिंग उकेर कर यह दिखाया जा रहा है कि इसी क्षेत्र से तीन-तीन पद्मश्री चुनीं गईं महिलाओं के शहर में आप हैं। यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रत्याशियों से जनता इन मु्द्दों पर सवाल पूछती है तो वे दूसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ने में जुट जाते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhubani/news/to-show-dreams-will-not-work-look-into-the-past-cherish-the-present-127863908.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिथिला के गढ़ दरभंगा में विकास पर सवाल खड़े कर रहा रोजी-रोटी की तलाश में पलायन Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() आपकी जेहन में कमतौल की साइकिल गर्ल ज्योति की याद ताजा होगी। रोजी की तलाश में गए पिता को उसने दिल्ली से साइकिल की सवारी कर घर तक पहुंचाया था। मीडिया में सुर्खियां बनने से सरकारी और गैरसरकारी इमदाद मिलने के बाद अब पिता गांव में ही हैं, लेकिन यहां के हजारों लोगों की तकदीर ऐसी नहीं है। लिहाजा, वे एक बार फिर से घर-द्वार छोड़ कर पलायन करने लगे हैं। दरअसल, उन्हें अपने संसाधनों या जनप्रतिनिधियों के बोल- वचनों पर भरोसा नहीं। यही वजह है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव और दीपावली-छठ के सिर पर होने के बावजूद पलायन के लिए उठे कदम रुक नहीं रहे। बाढ़ से तबाही और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आक्रोश चरम पर है। यह आक्रोश सिर्फ सत्ताधारी दल के प्रति ही नहीं, बल्कि विपक्ष के प्रति भी उतना ही दिख रहा है। यही कारण है कि जिले की दस सीटों में चार के विधायक सीट बदल कर दूसरे स्थान से लड़ रहे हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी गौड़ाबौराम से बहादुरपुर पहुंच गए हैं। हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी तो पार्टी छोड़ राजद का दामन थाम दरभंगा शहर से किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी अलीनगर छोड़कर केवटी और आरजेडी के ही विधायक भोला यादव बहादुरपुर से हायाघाट चले गए हैं। दो चरणों में होने वाले इन दस सीटों के चुनावी समीकरण पर गौर करें तो अधिकतर स्थानों पर बागी मुसीबत बने है। वहीं, स्वजातीय निर्दलीय कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। वोटों के ध्रुवीकरण के लिए जिन्ना का मुद्दा भी यहां छाया रहा है। कुशेश्वरस्थान में मिले रवि पाठक की मानें तो मिथिलांचल सत्ता में बदलाव देखना चाहता है। दरभंगा शहर: बीजेपी के संजय सरावगी चौथी बार माननीय बनने को मैदान में हैं। हायाघाट से जेडीयू टिकट पर चुनाव जीते अमरनाथ गामी इस बार आरजेडी से चुनौती दे रहे हैं। दोनों के बीच ही सीधा मुकाबला है। दरभंगा ग्रामीण: आरजेडी के ललित यादव छठी बार जोर लगा रहे हैं। जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर डॉ. फराज फातमी उनसे लड़ने केवटी और राजद छोड़कर यहां आए हैं। वे मो. अली अशरफ फातमी के पुत्र हैं। बेनीपुर: जदयू के अजय चौधरी को कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी चुनौती दे रहे हैं। मिथिलेश पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के रिश्तेदार हैं। कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन इन्हीं दोनों के बीच यहां सीधा मुकाबला होगा। अलीनगर: वीआईपी के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव हैं। भाजपा से पुराना नाता रहा है, लेकिन सीट वीआईपी के खाते में जाने से वे नौका पर सवार हो गए हैं। आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर विनोद मिश्र मैदान में हैं। कुशेश्वरस्थान: जेडीयू के शशिभूषण हजारी जीत की हैट्रिक बनाने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस के अशोक राम और एलजेपी की पूनम देवी मैदान में हैं। हजारी की राह में एलजेपी सबसे बड़ी बाधा बनती दिख रही है। कुशेश्वरस्थान: जेडीयू के शशिभूषण हजारी जीत की हैट्रिक बनाने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस के अशोक राम और एलजेपी की पूनम देवी मैदान में हैं। हजारी की राह में एलजेपी सबसे बड़ी बाधा बनती दिख रही है। जाले: सीट अचानक चर्चा में है। कांग्रेस ने मशकूर उस्मानी को टिकट देकर माहौल गरमा दिया है। वहीं, बीजेपी ने विधायक जीवेश कुमार पर विश्वास बनाए रखा है। इन्हीं दोनों के बीच सीधा मुकाबला तय दिख रहा है। बहादुरपुर: यहां से खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी जदयू टिकट पर मैदान में हैं। वे अपनी पुरानी सीट गौड़ाबौराम को छोड़ कर यहां पहुंचे हैं। उन्हें आरजेडी के रमेश चौधरी से सीधी चुनौती मिल रही है। गौड़ाबौराम: यहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में कोरोना से दिवंगत एमएलसी सुनील सिंह की बहू स्वर्णा सिंह मैदान में हैं। वहीं, आरजेडी प्रत्याशी के रूप में मो. अफजल अली, एलजेपी प्रत्याशी के रूप में राजीव ठाकुर अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। पूर्व विधायक डाॅ. इजहार अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यहां से एक बार फिर से जीत तलाश रहे हैं। हायाघाट: आरजेडी के टिकट पर भोला यादव मैदान में हैं। वे बहादुरपुर सीट छोड़कर यहां से किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद अपनी जीत तलाश रहे हैं। यहां से पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर अमरनाथ गामी चुनाव जीते थे, लेकिन पार्टी बदलकर वे दरभंगा शहर पहुंच गए हैं। यहां से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/mharila-stronghold-darbhanga-is-questioning-development-migrating-in-search-of-livelihood-127863903.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनावी सभा के लिए बेतिया जा रहे मनाेज तिवारी का हेलीकाॅप्टर 40 मिनट हवा में खो गया Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() भाजपा सांसद मनाेज तिवारी और दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ता नीलकांत को गुरुवार को चुनावी सभा के लिए बेतिया जाना था। पटना एयरपाेर्ट से सुबह 10:10 बजे उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हेलीकाॅप्टर का संपर्क एटीसी से टूट गया। हेलीकाॅप्टर के रेडियाे ट्रांसमीटर ने काम करना बंद कर दिया। वेरी हाई फ्रीक्वेंसी बंद हाे गई। यह एयरपाेर्ट के ऊपर चक्कर लगाने लगा। एटीसी ने बीकेन लाइट जलाकर इसकी इमेरजेंसी लैंडिंग कराई। कैप्टन नवीन पेनरू और सुमिंद्र सिंह ने करीब 11 बजे सेफ लैंडिंग कराई। इस दाैरान थाेड़ी देर के लिए विमानाें का ऑपरेशन बंद कर दिया गया। उसके बाद मनाेज दूसरे हेलीकाॅप्टर से बेतिया रवाना हुए और फिर शाम में लाैट कर आ भी गए। तकनीकी खराबी आने की वजह से यह हेलीकाॅप्टर ग्राउंडेड हाे गया। एयरपाेर्ट के आधिकारिक सूत्राें के अनुसार, विजुअल सिग्नल देकर हेलीकाॅप्टर की सेफ लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए ने शुरू कर दी जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/manej-tiwaris-helicopter-going-to-betia-for-the-election-meeting-was-lost-in-the-air-for-40-minutes-127863874.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नौबतपुर में शराब पीने के दाैरान झगड़ा, रात में घर में घुस गोलियों से भून डाला Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() शराब पीने के दाैरान बुधवार शाम काे चुनाव खत्म हाेने के बाद शराब का धंधा करने वाले चंदीप मांझी का विवाद हुआ था। उसके बाद रात करीब 11 बजे चंदीप झाेपड़ी में साेया था ताे किसी ने गाेली मारकर हत्या कर दी। घटना नाैबतपुर थाने के तिसखाेरा मुसहरी में हुई। पुलिस ने वहां से थ्री फिफ्टीन का एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और आधार कार्ड बरामद किया। बरामद आधार कार्ड कार्ड पर रेंगनियाबाग निवासी टुनटुन राय का नाम अंकित है। मृतक के पुत्र बबलू मांझी ने टुनटुन राय को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने टुनटुन के घर छापेमारी की पर वह फरार था। पुलिस ने उसके परिवार के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 46 साल के चंदीप की पत्नी की पहले ही माैत हाे चुकी है। उसे एक बेटा और तीन बेटी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि शराब पीने के दाैरान विवाद हुआ था। चंदीप के बेटे बबलू मांझी ने बताया कि शाम में मुसहरी में खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर दूसरे गांव के किसी व्यक्ति के साथ पिता की झड़प हुई थी। रात में खाना खाने के बाद सब परिवार सो गए। उसके पिता बगल की झोपड़ी में अकेले सोए थे। रात 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। झोपड़ी में जाकर देखे पिता खून से लतपथ मृत पड़े थे। ग्रामीणों ने बताया कि मुसहरी में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब का उत्पादन और बिक्री होती है। यहां से बनी शराब नौबतपुर, बिहटा, सदिसोपुर और बिक्रम इलाके के गांवों में सप्लाई की जाती है। पुलिस का कहना है कि कई बार भट्ठियों को तोड़ा गया लेकिन कुछ दिन बाद यह धंधा फिर शुरू हो जाता है। शराब पीने के दाैरान ही विवाद होने पर इसी मुसहरी के श्याम देव मांझी की दो साल पहले हत्या हुई थी। उसके बाद कुछ माह तक धंधा बंद हाे गया, फिर चालू हो गया। चुनावी रंजिश में हत्या की चर्चा आरोपी ने अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट देने और दिलाने को कहा था। लेकिन मृतक ने ऐसा नहीं किया। इसी बात को लेकर झड़प हुई और घटना को अंजाम दिया गया। चर्चा कितनी सत्य के करीब है यह तो जांच का विषय है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fights-over-drinking-in-naubatpur-127863873.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में रिकवरी 95.55%, अब एक्टिव मरीज 8484, पटना में 265 कोरोना मरीज मिले, डॉक्टर सहित 6 की मौत Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज नए संक्रमित के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 131357 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 783 नए संक्रमित मिले। जबकि बुधवार को 140452 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 870 नए संक्रमित मिले थे। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214946 हो गई है। इनमें से अबतक 205385 स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार की रिकवरी दर 95.55 फीसदी है। जहां तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात है तो यह कम होकर 8484 ही रह गई है। कुल 1076 जानें गईं पटना में अबतक 35357 संक्रमित पटना जिले में गुरुवार को 265 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35357 हो गई है। इनमें 32803 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2291 एक्टिव केस हैं। कटिहार के बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार की रुबन अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह 10 दिन से यहां भर्ती थे। पीएमसीएच में 769 सैंपल की जांच हुई। इनमें 24 की रिपोर्ट पॉजिटव आई जिसमें यहां भर्ती 12 मरीज हैं। कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं आईजीआईएमएस में 2614 सैंपल की जांच हुई जिनमें 49 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें चार यहां भर्ती मरीज हैं। एम्स में 10 नए काेराेना संक्रमिताें काे भर्ती किया गया। इनमें 5 पटना के हैं। वहीं 20 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। इलाज के दाैरान 4 मरीजाें की माैत हाे गई। उनमें पटना के तीन हैं। मृतकों में रूपसपुर के तारकेश्वर सिंह, आलमगंज के रंजन कुमार सिंह, खगाैल के राज आनंद और माेतिहारी के संजय सिंह हैं। एनएमसीएच में एक काेराेना मरीज जहानाबाद के 85 वर्षीय बैकुंठ सिंह की माैत हो गई। दो मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। एनएमसीएच : जांच में मिले डेंगू के दो मरीज Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/recovery-in-bihar-9555-now-active-patient-8484-265-corona-patients-found-in-patna-6-including-doctor-died-127863840.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना समेत 5 शहरों में ठेकेदारों के यहां छापे, 50 लाख रुपए से अधिक कैश मिले Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() आयकर टीम ने लाखों रुपए की टैक्स चोरी के आरोप में भागलपुर के दो ठेकेदार भाइयों ललन कुमार व सुमन कुमार के यहां एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने अब तक 50 लाख रुपए कैश बरामद की है। करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है। छापेमारी गुरुवार सुबह सात बजे से ही देर रात तक जारी रही। आयकर टीम ने पटना में भी दो ठेकेदारों के ठिकाने पर सर्च किया। सूत्रों के अनुसार पटना में हनुमान नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी और फ्रेजर रोड स्थित आवास और कार्यालय के अलावा दीघा में फैक्ट्री और हिलसा में देर रात तक कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि दोनों जल नल योजना से जुड़े बड़े ठेकेदार हैं। पूर्णिया में भी दो सरकारी ठेकेदारों के ठिकाने पर कार्रवाई हुई। इनके ठिकानों से काफी कैश, संपत्ति के कागजात और ज्वेलरी मिले हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। गया में स्टोन चिप्स के व्यवसाय से जुड़े आठ लोगों के ठिकाने पर भी सर्वे किया है। पटना में इनके यहां हुई कार्रवाई Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/raids-of-contractors-in-5-cities-including-patna-cash-over-rs-50-lakhs-found-127863820.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आरजेडी यानी आर से रंगदारी, जे से जंगलराज और डी से डकैती है। यह सभी जानते हैं कि लालटेन से तेल निकल चुका है। महामारी के दौरान लोगों ने जिस प्रकार मतदान किया है, इस आधार पर हम कह सकते हैं बिहार में दो तिहाई से ज्यादा सीटें एनडीए जीतेगा और हम फिर सरकार बनाएंगे। भाटिया गुरुवार काे हाेटल द पार्क में संवाददाताओं काे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की राजनीतिक समझ अच्छी है। इसलिए 15 साल के एंटिइन्कंबैन्सी के बावजूद काम के आधार पर हमें वोट मिलेगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों को क्या रोजगार देंगे? जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। वे बिहार में अपने 15 साल के शासन में जानवरों का चारा तक खा गए। कांग्रेस और आरजेडी बिना कुर्सी के नहीं रह सकती। सत्ता के बगैर उनकी बेचैनी बढ़ जाती है। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार और सिद्धार्थ कुमार भी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/bjp-national-spokesperson-gaurav-bhatia-targeted-the-opposition-saying-rjd-means-extortion-jungle-raj-and-robbery-127863796.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूरजभान बोले- 15 साल तक नीतीश के शासन को बिहार ने देखा, अब लोग चाहते हैं बदलाव Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर करियात हाईस्कूल के मैदान में गुरुवार को लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने लोजपा प्रत्याशी विजय प्रसाद सिंह के पक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 15 साल नीतीश जी काे देखा। फिर एक बार नीतीश जी क्याें मांग रहे है? सम्पूर्ण बिहार को बदलाव चाहिए। मौके पर साइन मुखिया राजेश पाण्डेय, गोदाईं मुखिया टुनटुन सिंह, कांटी प्रखंड प्रमुख मुकेश पाण्डेय, माणिकपुर नवरत्न के मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष चंदेश्वर पासवान जनार्दन त्रिपाठी, ब्राह्मण महासंघ के चिक्कू झा, विहिप के कुंदन कुमार, अयोध्या चौधरी ने वोटरों से विजय सिंह को समर्थन देने की अपील की। सभा में अमरेंद्र तिवारी, वार्ड सदस्य, अयोध्या चौधरी, श्यामल महतो, विपिन चौधरी, जिला परिषद् सदस्य कुमोद पासवान, परशुराम झा, लोजपा नेता सुधीर ओझा, सुनील कुमार, लोजपा प्रखंड प्रमुख प्रभु पासवान आदि थे। इधर, पारू के खुटाही हाईस्कूल परिसर में साहेबगंज से लोजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह के लिए आयोजित चुनावी सभा को सूरजभान सिंह ने संबोधित किया। पर पूर्व मुख्य गीता कुमारी, लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष जलंधर राम, शम्भु शरण, विपुल सिंह थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/surajbhan-said-bihar-saw-nitishs-rule-for-15-years-now-people-want-change-127863783.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन प्राेफेसर समेत 86 कर्मचारियों पर एफआईआर Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT चुनाव कार्य में ड्यूटी लगने पर लापरवाही बरतने वाले तीन प्राेफेसर समेत 86 सरकारी कर्मियाें पर नगर थाने में आदेश के अवमानना की एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी नाेडल अधिकारी की रिपाेर्ट पर दर्ज की गई है। राज्य कर सहायक आयुक्त रंजीत कुमार ने एफआईआर में कहा है कि अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण काेषांग में एमआईटी के प्राेफेसर जीगेश यादव, अारएलएसवाई काॅलेज के लेक्चरर अनिल कुमार और बिंदेश्वर प्रसाद काे स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया था। जीगेश यादव काे गायघाट, अनिल कुमार काे गरहां और बिंदेश्वर प्रसाद काे बाेचहां मझाैली चाैक पर प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन, तीनाें मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी जॉइन नहीं की। इधर, जिला स्थापना उप समाहर्ता ने दूसरी एफआईआर में कहा है कि 23 से 26 अक्टूबर तक हुए चुनाव प्रशिक्षण में 83 सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं हुए। मृत कृषि समन्वयक उमानंदन शर्मा को चुनाव कार्य में ड्यूटी पर लगाने तथा प्रशिक्षण से अनुपस्थित बताने की रिपोर्ट भेजने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर इसके लिए दोषी कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मृत कर्मचारी को चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित बता कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/negligence-in-election-work-fir-on-86-employees-including-three-professors-127863773.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर छोड़ा, एक और मौत की अफवाह से जला मुंगेर, 3 थाने और कई वाहन फूंके Posted: 29 Oct 2020 05:22 PM PDT ![]() प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की रात पुलिस फायरिंग में जिस युवक की मौत हुई, उसी के नाम पर बने संगठन जस्टिस फॉर अनुराग के सदस्यों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच विजय चौक पर धरना दिया। इस बीच विसर्जन जुलूस में जख्मी एक और युवक की मौत की अफवाह उड़ी। फिर जस्टिस फॉर अनुराग के सदस्यों के साथ कुछ युवाओं की भीड़ शामिल हो गई। 11 बजे लोगों का हुजूम विजय चौक से निकला और भीड़ की शक्ल में कोतवाली थाना पहुंचा। लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। 11.30 बजे कोतवाली पहुंची भीड़ ने पथराव किया और थाने में आग लगा दिया। फिर भीड़ ने एक एक कर 5 थानों और एसपी आफिस पर धावा बोला। इनमें वासुदेवपुर ओपी और मुफ्फसिल थाना में तोड़फोड़ के बाद वाहनों में आगजनी की। इधर, कोतवाली थाने के पास पुलिस को 03 राउंड फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ ने शाम 5 बजे कासिम बाजार थाने के पास नारेबाजी और पथराव किया। नाराज लोगों ने एसपी कार्यालय पर भी पथराव किया इसके बाद पूरबसराय ओपी और वासुदेवपुर ओपी थाने में तोड़फोड़ आगजनी की। पुलिस प्रशासन इसके पीछे राजनीतिक साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है। विसर्जन के दिन फायरिंग की शुरुआत पुलिस ने की, फिर इंसास राइफल से सीआईएसएफ ने 13 राउंड फायरिंग की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 26 अक्टूबर की रात फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बिहार पुलिस की चूक का खुलासा एक मेल से हुआ है। यह मेल तत्कालीन एसपी के उस दावे पर भी सवाल उठाता है जिसमें फायरिंग की बात नकार दी गई थी। मेल के अनुसार सीआईएसएफ की इंटरनल रिपोर्ट में साफ है कि फायरिंग की शुरुआत मुंगेर पुलिस ने की थी। स्थिति बेकाबू हुई तो सीआईएसएफ जवानों ने इंसास राइफल से 13 राउंड फायरिंग कर दी। रिपोर्ट में इसे हवाई फायर बताया गया है। सीआईएसएफ के पटना ईस्ट रेंज के डीआईजी ने इंटरनल रिपोर्ट 27 अक्टूबर को ईस्ट जोन के आईजी और दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजी। दावा यह भी...हवाई फायरिंग के बाद जवान कैंपों में पहुंचे रचना डीएम और मानवजीत नए एसपी होंगे रचना पाटिल को मुंगेर का नया डीएम और मानवजीत सिंह ढिल्लों को एसपी बनाया गया है। इसके अलावा बिहार सैन्य पुलिस 15 के कमांडेंट संजय कुमार सिंह को मुंगेर में प्रतिनियुक्त किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/as-soon-as-the-paramilitary-force-left-the-city-another-death-rumor-burnt-munger-3-police-stations-and-several-vehicles-127863257.html |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |