क्रांतिदूत - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

क्रांतिदूत

क्रांतिदूत


तीन आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित

Posted: 19 Oct 2020 12:17 AM PDT

 

शिवपुरी | जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी समरसिंह पुत्र चंदन बेडिया निवासी बेडिया मोहल्ला बैराड, दिनेश उर्फ बंदरा पुत्र प्रभुलाल शिवहरे निवासी परीच्छा थाना पोहरी तथा कल्लू पुत्र बादामी जाटव निवासी ग्राम पिपरधार थाना पोहरी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

Post Bottom Ad

Pages