सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


सांसद के प्राइवेट गनर ने की मड़ियाहूं कोतवाली के सिपाही की पिटाई

Posted: 21 Oct 2020 11:13 AM PDT

 


जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पर बुधवार को अपरान्ह मछलीशहर सांसद को ट्रैफिक से तुरन्त बाहर निकालने के लिए एक सिपाही की कोतवाली तिराहे पर जमकर पिटाई कर दिया गया। पिटाई से आगबबूला सिपाही सांसद के दूसरे गाड़ी को रोक लिया। सूचना जैसे ही कोतवाली में पहुंची कोतवाली से आए दर्जनों सिपाही पहुंचकर पिटाई करने वाले गनर को गाड़ी समेत घेर लिया। संवाद सूत्रों ने बताया कि रामरथ जा रही थी इसके लिए मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ट्रैफिक रोक कर रखा था। उसी समय मछलीशहर जा रहे सांसद वीपी सरोज अपनी गाड़ी से पहुंच गए। तब तक रामरथ जा चुकी थी और पुलिस ट्रैफिक को खोलकर गाड़ियों को बारी बारी से आगे बढ़ा रही थी तभी सांसद ने सिपाही साहब लाल यादव से कहा कि देख नहीं रहे हो हम लोग वीआईपी है, जिस पर सिपाही ने कहा कि साहब ट्रैफिक ही खुलवा रहा हूं, इतना कहना था की सांसद के पीछे चल रहे दूसरी गाड़ी से प्राइवेट गनर ने उतरकर कोतवाली के ठीक सामने सिपाही की पिटाई करने लगे। जिस पर तिराहे पर जुटी भीड़ आक्रोशित हो गई और सिपाही की पिटाई कर रहे प्राइवेट गनर को ललकारा तो वह भागकर गाड़ी के अंदर बैठ गया। भीड़ के बेकाबू होता देख सांसद धीरे से अपनी गाड़ी लेकर खिसक गए। पीड़ित पुलिस ने सांसद के दूसरे गाड़ी को रोक लिया।   सूचना कोतवाली में पहुंची जहां से दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचकर सांसद के गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए गनर को गाड़ी से बाहर निकलने की बात कहने लगे। लेकिन गाड़ी के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकले और सांसद को फोन लगाते रहे।सूचना पर सीओ राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे पिटाई करने वाले प्राइवेट गनर को गाड़ी सहित कोतवाली में ले गए। पांच मिनट बाद पुलिस बल के साथ उसे जनता के बीच से बाहर निकाल कर भगा दिए। लेकिन अंत तक सांसद कोतवाली के अंदर नहीं गए। सांसद के इस व्यवहार से मड़ियाहूं  पुलिस कर्मियों में रोष व्याप्त है।

खाद्य सचल दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा

Posted: 21 Oct 2020 06:26 AM PDT


अमेठी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी  अरुण कुमार के आदेश के अनुपालन में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सचल दल ने आज पीढ़ी स्थित उमेश कुमार के प्रतिष्ठान से पेठा का एक नमूना, भोजपुर स्थित प्रेम कुमार पुत्र राम अजोर कसौधन से रामदाना का एक नमूना, कल्याणपुर चौराहा स्थित दिलीप मजूमदार पुत्र धीरेंद्र के प्रतिष्ठान से पेड़ा का एक नमूना, टीकरमाफी स्थित शेरू यादव पुत्र राम सुफल यादव के प्रतिष्ठान से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया। सभी नमूने विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा । खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचल दल द्वारा तहसील तिलोई एवं अमेठी में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्मित मिठाईयों के ट्रे/कन्टेनरों पर बेस्ट बिफोर की तिथि एवं पकाने का माध्यम (घी, वनस्पति, रिफाइण्ड व तेल) अंकित करने हेतु निर्देश दिये । खाद्य सचलदल में रोशन सिंह, सिद्धार्थ कुमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 92.17

Posted: 21 Oct 2020 06:19 AM PDT

 


लखनऊ।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है  कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,47,012 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,34,45,758 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2464 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 3332 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब तक कुल 4,25,356 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.17 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 29,364 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव केसों में 57 प्रतिशत की कमी आयी है। होम आइसोलेशन में 13,499 लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,58,285 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,44,751 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2514 लोग इलाज करा रहे है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,44,752 क्षेत्रों में 4,28,226 टीम दिवस के माध्यम से 2,75,22,371 घरों के 13,55,84,040 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से 3026 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,54,072 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.78 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 47.57 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 29.05 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9.60 प्रतिशत है। कोरोना पाॅजिटिव संक्रमित मे कुल पुरूष 67.09 प्रतिशत तथा कुल महिलाओ का 32.01 प्रतिशत है।

रेलिंग विहीन पुलिया से गिरकर आये दिन लोग चोटिल

Posted: 21 Oct 2020 05:08 AM PDT

 


सुलतानपुर।रेलिंग विहीन पुलिया से गिरकर आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों से पुलिया पर रेलिंग बनवाने की आवाज लगाईं है। शारदा सहायक खंड 49 से निकली औरंगाबाद रजबहा मुसाफिरखाना से कटावा़ं तक फैली है।  कुड़वार विकास खण्ड  के देवलपुर के पास नहर पर बनी पुलिया रेलिंग विहीन होने से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के शिव भूषण पांडे, श्रीराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, राम स्वारथ यादव, वसीम खान आदि लोगों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने से वाहन चालकों सहित साइकिल सवार लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। कई लोग रेलिंगविहीन पुलिया से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सिंचाई विभाग (नहर) के जिम्मेदार लोग अनजान बने बैठे हैं। अधिशासी अभियंता खंड 49 ने पूछने पर बताया कि कार्ययोजना बनाकर भेजी गयी है। धनराशि मिलते ही पुलिया की रेलिंग बनवाई जाएगी।

छात्र और छात्राओं को पुरस्कार दिया एसपी ने

Posted: 21 Oct 2020 02:44 AM PDT


सुलतानपुर। मिशन शक्ति अभियान के नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उदेश्य से  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस हमारी मित्र कैसे है नामक शीर्षक से भाषण प्रतियोगिता करायी । जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों की कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के हुनर के आधार पर उन्हे सम्मानित भी किया गया। एसपी ने प्रथम पुरस्कार साक्षी दुबे  द्वितीय पुरस्कार हर्ष श्रीवास्तव तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा त्रिपाठी को प्रदान किया ।   प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी छात्र-छात्रओं को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया एसपी ने। कोतवाली नगर में एक गोष्टी को भी संबोधित किया एसपी ने।

कार्यक्रम में उपस्थिति महिलाओं/बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये एसपी ने कहा  कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक कक्ष की स्थापना कर 24X7 महिला आरक्षीगण की ड्युटी लगायी गयी है। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है।प्रत्येक थाना स्तर पर  एन्टी रोमियो चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है। एन्टी रोमियो चेकिंग सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में की जा रही है। साथ में प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाँट-स्पाँट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ विभिन्न सेवाऐं जैसे़-1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन),108(एम्बुलेंस सेवा),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा,1098(चाइल्ड लाइऩ),102(स्वास्थ्य सेवा) जनपयोंगी हेल्पलाइन नम्बर आप लोगों के कल्याण हेतु चलायी जा रही है। जिन पर आप अपनी शिकायत 24X7 कभी भी दर्ज करा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया

Posted: 21 Oct 2020 12:45 AM PDT

 


लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस-2020 में कानपुर शूटआउट में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को सम्मानित किया। इसके अलावा सुल्तानपुर में शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोरोना संकटकाल में पुलिस की भूमिका की सराहना की।

यह भी कहा कि कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 50 लाख की जगह एक करोड़ रुपए दिए गए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके परिणाम स्वरूप विभिन्न जनपदों में दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 20 मार्च 2017 से 5 अक्टूबर 2020 तक कुल 125 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 2,607 घायल हुए। लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में महिला पुलिस के 3786 पदों का अलग से सृजन किया गया है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब तक 150 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए। 300 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध संपत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है।पुलिस लाइन में कोविड प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए शोक परेड की गई। इसके बाद बिकरु कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा, सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर नेबूलाल, सिपाही जितेंद्र कुमार पाल, सुल्तान सिंह, राहुल कुमार और बबलू कुमार के परिवार वालों से सीएम ने मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। सुल्तानपुर जिले में तैनात रहे हेड सिपाही जितेंद्र कुमार मौर्य के परिवार को भी सम्मानित किया गया। जितेंद्र कुमार की एक हमले में 3 अक्टूबर 2019 को शहादत हुई थी।

अमर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विन्रम श्रदांजलि दी एसपी ने

Posted: 21 Oct 2020 12:14 AM PDT


सुलतानपुर।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिर्जव पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने वीरगति को प्राप्त हुये अमर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विन्रम श्रदांजलि दी । तत्तपश्चात पुलिस जवानों द्वारा अमर जवान शहीदों को शोक सलामी दी। परेड में  अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण पुलिस प्रशिक्षिण संस्थान,अमहट  के अधिकारी/कर्मचारीगण आरक्षीगण व रिक्रूट आरक्षीगण भी मौजूद रहें। एसपी ने परेड को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस वर्ष देश के सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 264 वीर जवान सपूतो ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दे दी।

जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 9 वीर सपूतों ने देश की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। मै उन वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुये उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपके द्वारा देश के लिये जो बलिदान दिया गया है। उसका पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा। एसपी ने जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा"यह सौभाग्य हर व्यक्ति को भगवान द्वारा प्रदान नही किया जाता है। हम सब का यह बड़ा ही सौभाग्य है कि हम लोग पुलिस बल का हिस्सा होकर जनता की सेवा कर रहें है। एसपी ने कानपुर नगर पुलिस के आठ जवान व अमेठी पुलिस के एक जवान जो इस वर्ष अपने कर्तव्य का पालन करते हुये अदम्य साहस का परिचय देते हुये बदमाशों से मुठभेड़ मे लड़ते-लड़ते अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिये है वह हम सबके आर्दश है। हमें उनके गुणो, स्वभाव और दृढ इच्छा शाक्ति को ग्रहण करना चाहिये और हमेशा सच्चे मन से जनता की सेवा करनी चाहिये।इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।देश के इन 264 शहीद पुलिसजनों का बलिदान राष्ट्र के प्रति सच्ची भक्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण का अनुपम उदाहरण है, जो प्रत्येक दशा में अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा देता है।

फेसबुक पर बनाए फर्जीअश्लील प्रोफाइल लड़की को बदनाम करने की साजिश

Posted: 20 Oct 2020 10:47 PM PDT


 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फेसबुक पर लड़की का अश्लील प्रोफाइल बनाकर मोबाइल नंबर डालकर बदनाम करने के आरोप में एक नाकाम प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मामला दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की का अश्लील फेसबुक प्रोफाइल बनाने के बाद खुद भी फ़ोन करके अश्लील बातें करके लड़की को परेशान कर रहा था.शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच की दौरान फेसबुक और दूसरे मीट एप्प से प्रोफाइल बनाने वाले कि जानकारी हासिल की. उसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुच गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम देशबंधु है.जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर के पद पर तैनात था.  आरोपी जिस कंपनी में काम करता था, पीड़िता भी वहीं काम करती थी. देशबंधु पीड़िता को चाहने लगा था लेकिन लड़की उसे पसंद नही करती थी. इसी वजह से देशबंधु ने लड़की को बदनाम करने की रची साजिश.पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक दोस्त देवेंद्र सिंह के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर पीड़िता के 8-10 फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाए. इसके बाद इन प्रोफाइल पर अश्लील पिक्चर, वीडियो डालकर उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया.पुलिस ने बताया कि देशबंधु बेहद शातिर था. उसे पता था कि अगर वो अपने लैपटॉप या मोबाइल से प्रोफाइल बनाता है तो आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसीलिए उसने अपने दोस्त का हॉटस्पॉट इस्तेमाल किया


बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

Posted: 20 Oct 2020 10:13 PM PDT


लखनऊ ।10 वर्षीय बच्ची सोमवार दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी।  बच्ची को पड़ोसी मोहल्ले का युवक बहला-फुसलाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। संभल जनपद के थाना क्षेत्र में शहर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि देहली दरवाजा निवासी नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है

Post Bottom Ad

Pages