ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 सशर्त लागू
- GoddaNews: मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं मिठाई बनाने तथा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई
- Rewari News : सोमाणी कॉलेज मे नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर वार्ता आयोजित हुई
- Dumka news : ज्ञान विज्ञान समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
- Rewari News : किसानो के मुद्दो को लेकर धरना जारी. 23 को बावल में किसान संगठनों की होगी महापंचायत
- Rewari News : खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 16894.29 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
- Rewari News : 8 स्थानों पर लगेगी आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन : DC
- Rewari News : रिवाईजिंग अथोरिटी व सहायक रिवाईजिंग अथोरिटी की बैठक का आयोजन
- Rewari News : डीसी ने जिला पुस्तकालय का किया औचक निरीक्षण, हेमन्त लिपिक के अनुपस्थित पाएं जाने पर वेतन काटने के निर्देश दिए
- Rewari News : सभी विभाग पत्रों में अवश्य लिखे- "दो गज की दूरी-मास्क जरूरी" टैग लाईन : उपायुक्त
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 21 अक्टूबर : बुधवार को 68 नए पॉजिटिव मिले, 54 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Rewari News : पुलिस लाईन रेवाडी मे मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, IG ने सिलाई सैन्टर का उद्घाटन किया
- Bhagalpur News:महागठबंधन के घटक दलों की बैठक
- Bhagalpur News:जनता से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी
- Rewari News : कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 27 अक्टूबर तक मांगे दावे एवं आपत्ति
- Pathargama News:पीएचसी राजाभीठा के संविदा कर्मी हड़ताल पर
- Pathargama News: कुड़े कचरे के फैलाव से हो रही मंदिर की पवित्रता भंग
- Bhagalpur News:नाथनगर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
- Bhagalpur News:सचिन सहवाग की जोड़ी की तरह है जदयू भाजपा, अब बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं – राजनाथ सिंह
| GoddaNews: गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 सशर्त लागू Posted: 21 Oct 2020 08:45 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गोड्डा अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा संपूर्ण गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा -144 द0प्र0स0 की प्रक्रिया सशर्त लागू किया गया है जिसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू है। माइकिंग के जरिए लोगों को यह बताया जा रहा है कि (किसी धार्मिक स्थान / पूजा स्थल में किसी भी समय उपस्थित व्यक्तियों की संख्या ऐसी होगी कि किसी भी 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम छः फीट की दूरी सुनिश्चित की जाए, जो धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के 50 व्यक्तियों की कुल सीमा के अधीन हो।), (व्यक्ति धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के भीतर हर समय न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखेंगे।), साथ ही लोगों को यह बताया जा रहा है कि बिना मास्क के अपने घर से बाहर नहीं निकले। हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोगों को जानकारी दी जा रही है कि पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्ति का जमावड़ा पूर्णता निषेध रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति भीड़ नहीं लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे। | ||
| GoddaNews: मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं मिठाई बनाने तथा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई Posted: 21 Oct 2020 08:35 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा 2020 के अवसर पर सभी मिठाई दुकानों/होटलों एवं सभी खाद्य कारोबारियों को सूचित किया जाता है कि खाद्य पदार्थ की शुद्धता एवं गुणवत्ता पर FSSAI से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में Non package loose sweets पर मिठाई का नाम, उसकी कीमत /मूल्य एवं बनाने की तिथि तथा बेस्ट बिफोर डेट ( उपयोग की तिथि) प्रदर्शित करना अनिवार्य है। खाद्य पदार्थ के उत्पादन, भंडारण, वितरण, प्रसंस्करण, लेवलिंग, पैकेजिंग, परिवहन, आयात-निर्यात बिक्री आदि से संबंधित व्यवसाय हेतु वैद्य अनुज्ञप्ति/ रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकार से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। बिना वैध अनुज्ञप्ति / रजिस्ट्रेशन धारित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध FSSAct 2006 की धारा 63 में दंड प्रावधानित है, जिसके तहत अधिकतम 06 माह की सजा एवं अधिकतम 05 लाख तक जुर्माना निर्धारित है। अतः महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी मिठाई दुकानदारों / होटलों एवं सभी खाद्य कारोबारियों को निदेशित किया गया है कि मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बिक्री करने या अन्य अवैधानिक कार्य करते हुए पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी | ||
| Rewari News : सोमाणी कॉलेज मे नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर वार्ता आयोजित हुई Posted: 21 Oct 2020 09:53 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गढ़ी बोलनी रोड स्थित सोमाणी कॉलेज मे बुधवार को नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में एक वार्ता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमाणी कॉलेज की प्रो सुमन यादव ने की सर्वप्रथम मुख्य, विशिष्ट एवं अन्य अतिथियों का परिचय देते हुए सभी शिक्षाविदो का स्वागत किया और नई शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओ पर वयाखयान दिया। वार्ता मे वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श किया इसके अलावा ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा प्रोघोगिकी का न्याय सम्मत उपयोग सुनिश्चित करना कॉलेज में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र,अधिगम सामग्री, एकीकृत, आनदयी रुचिकर, ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करना और सभी स्तरों पर शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना व्यावसायिक शिक्षा, भारतीय भाषाओ, कला और संस्कृति का सर्वधन सिखने के लिए अनुकूलतम वातावरण व छात्रों का सहयोग, प्रोघोगिकी उपयोग एवं एकीकरण आदि विषयों पर चर्चा की। वार्ता मे वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को लेकर विचार विमर्श किया।सोमाणी कॉलेज के वाईस चेयरमैन अधिवक्ता परिवर्तन सोमाणी ने अपने वक्तव्य मे इस बात पर जोर दिया की कोरोना महामारी ने शिक्षा एवं उसके साधनो के प्रयोग मे आमूल-चूल बदलाव ला दिए है इसके साथ ही नई शिक्षा नीति की भी घोषणा हो गयी है इसलिए हमे नया सत्र शुरू होने से पहले नई शिक्षा नीति से अवगत हो जाना चाहिए। इससे हमे अपना लक्ष्य स्पष्ट होगा। उन्होंने शिक्षा नीति के आरम्भ एवं ऐतिहासिक विकास पर भी जोर डाला। कृष्णा पॉलीटेनिक कोसली के डायरेक्टर बी.एस यादव ने 'भारत मे उच्च शिक्षा के बदलते स्थापित्य की नई शिक्षा नीति' पर चर्चा की. गवर्नमेंट स्कूल बीकानेर के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की नई शिक्षा नीति 21वी सदी के युवाओं के लिए हैं जिनमे अपार क्षमता है बस जरुरत है उनकी प्रतिभा को समझकर उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जिससे की वह आत्म निर्भर भारत बनाने मे अपना योगदान दे पाए। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक लिसाना से रामानन्द ने एकडेमिक क्रेडिट बैंक के बारे मे बताया की छात्र अब अपने अनुरूप विषय का चुनाव कर सकते है व कोर्स के क्रेडिट उस एकडेमिक क्रेडिट बैंक मे जमा होते रहेंगे जिसका इस्तेमाल अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए कर सकेगा। गवर्नमेंट स्कूल पदियावास के प्रिंसिपल अश्वनी मलिक ने कहा की नई शिक्षा नीति मे शिक्षा को एक सार्वजानिक सेवा माना गया है और इसका लक्ष्य मानव के बौद्धिक, सामाजिक, शारारिक, भावनात्मक और नैतिक सभी क्षमताओं को एकीकृत तौर पर विकसित करना है । कृष्णा पॉलिटेक्निक कोसली के प्रिंसिपल अजीत दायमा ने कहा की नई नीति मे मल्टीप्ल एंट्री और मल्टीप्ल एग्जिट का आप्शन दिया गया है इससे छात्र अपनी चल रही डिग्री को छोड़ कर कोई मनपसंद कोर्स ज्वाइन कर सकेंगे। इस मौके पर प्रो शिवानी, प्रो सुमित मन्दोत्रा, प्रो अमित, सुमन प्रोफेसर राजन, प्रोफेसर संदीप यादव मौजूद रहे। | ||
| Dumka news : ज्ञान विज्ञान समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न Posted: 21 Oct 2020 08:38 AM PDT
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचर, रानीश्वर(दुमका) | ||
| Rewari News : किसानो के मुद्दो को लेकर धरना जारी. 23 को बावल में किसान संगठनों की होगी महापंचायत Posted: 21 Oct 2020 09:16 AM PDT रेवाड़ी में स्वराज इंडिया पार्टी के बैनर तले जय किसान आंदोलन का धरना प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी रहा वहीं बावल अनाज मंडी में किसान संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन भी दस दिन से जारी है. किसानो की चार सूत्रीय मांगों को लेकर जय किसान संगठन और किसान संघर्ष समिति बावल के सदस्य धरनारत है. किसान संगठन के सदस्य मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर आज छठे दिन भी धरने पर बैठे रहे. बाजरे की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने, MSP पर खरीद सुनिश्चित करने, सिस्टम में आई तकनीकी खामियों को दूर करने, किसानो के टोकन और संख्या बढ़ाने समेत प्रमुख कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान समय सिंह जाटूसाना ब्लॉक प्रधान अशोक ओर जय हिन्द किसान के संयोजक धर्मपाल नम्बरदार ने जाटूसाना ओर कोसली अनाज मंडी का दौरा किया जिसमें ये पाया कि बाजरे की फसल बहुत धीमी गति से ख़रीदी जा रही है जिसे की किसान बहुत परेसान है वे सरकार से मांग करते है कि बाजरे की खरीद में तेजी लाई जाए और किसानों को 23 तारीख को महापंचायत बावल अनाज मंडी में आने का निमंत्रण दिया जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि जितने ज्यादा किसान महापंचायत में पहुचेगे उतना ही सरकार पर बाजरा खरीदने का दबाव बनेगा भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि कृषि अध्यादेशों के खिलाफ 23 सितंबर को बावल अनाज मंडी में किसानो की महा पंचायत होगी जिसमें आर पार की लड़ाई की रणनीति बनाई जाएगी और इस गूंगी व बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे. समय सिंह ने कहा कि इस महा पंचायत में सभी किसान संगठन भाग लेंगे और किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए सरकार को विवश करेंगे. रेवाड़ी के बावल अनाज मंडी में किसान संघर्ष समिति का धरना आज दसवां दिन भी जारी रहा। जिसमे 23 अक्टूबर को होने वाली किसानों की पंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई इसके लिए गांव गांव जाकर किसान संघर्ष समिति पंचायत का निमंत्रण दे रही है. * 23 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे। * राष्ट्रीय किसान नेता करेंगे शिरकत। मुख्य रूप से राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव, रतनमान प्रदेश अध्यक्ष, रामपाल जाट अध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान, निर्दलीय विधायक महम से बलराज कुण्डु के अलावा अन्य किसान नेता होंगे शामिल * मुख्य मुद्दे- 1- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी किसानों का बाजरा की खरीद। 2- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की गारंटी। 3- न्यूनतम समर्थन से नीचे फसल खरीद पर दण्ड का कानून। 4- अभी हाल ही में बने किसान विरोधी कानूनों पर विस्तृत चर्चा 5- स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य तय करना। इसके अलावा अन्य किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी। | ||
| Rewari News : खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 16894.29 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद Posted: 21 Oct 2020 07:28 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व एक खरीद केन्द्र में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत गत सायं तक 16894.29 मीट्रिक टन से बाजरे की हुई खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर कि जा चुकी है । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डियों में सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 6368 किसानों कि बाजरे की 16894.29 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में हैफड द्वारा गत दिवस तक 2107 किसानों का 5764 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एचएसडब्ल्यूसी द्वारा बावल अनाज मण्डी में गत सायं तक 1257 किसानों का 3023.14 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी हैं। इसी प्रकार से एचएसडब्ल्यूसी द्वारा कोसली अनाज मण्डी में गत सायं तक 2817 किसानों का 7573.25 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एचएसडब्ल्यूसी द्वारा खरीद केंद्र जाटूसाना में गत सायं तक 182 किसानों का 533.9 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचएसडब्ल्यूसी, हैफेड ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो में बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले की तीनों मण्डीयो व खरीद केन्द्र से 13404.55 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में 4978 मीट्रिक टन , बावल में 1791 मीट्रिक टन तथा कोसली में 6370.55 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र जाटूसाना से 265 मीट्रिक बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है | ||
| Rewari News : 8 स्थानों पर लगेगी आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन : DC Posted: 21 Oct 2020 07:27 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी सोमवार से आठ स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि सरल और अंत्योदय सरल केन्द्र के अलावा नगर परिषद, नगर परिषद पालिका, उप-तहसील पर भी आधार कार्ड मशीन की व्यवस्था की जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि प्रशासन के पास 8 मशीने उपलब्ध है, इनको तत्काल स्थापित करवाएं। | ||
| Rewari News : रिवाईजिंग अथोरिटी व सहायक रिवाईजिंग अथोरिटी की बैठक का आयोजन Posted: 21 Oct 2020 09:20 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त नोटिफिकेशन अनुसार नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारुहेड़ा की मतदाता सूचियों के प्रारम्भिक प्रकाशन तथा प्रारम्भिक प्रकाशन उपरान्त प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों का निपटारा करने हेतू नियुक्त किये गये रिवाईजिंग अथोरिटी व सहायक रिवाईजिंग अथोरिटी के साथ बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने इस कार्य के लिए लगाये गये रिवाईजिंग अथोरिटी व सहायक रिवाईजिंग अथोरिटी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिकारियों की शंकाओं का भी निवारण किया। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2020 को अर्हता तिथि मानकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 सितंबर 2020 को अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारुहेड़ा की मतदाता सूची तैयार करते हुए 27 अक्टूबर 2020 को प्रारम्भिक प्रकाशन निर्धारित स्थानों पर किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि जिस भी मतदाता का नाम 25 सितंबर 2020 को विधान सभा की अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज हैं ऐसे ही मतदाता का नाम ही रेवाड़ी व धारुहेड़ा की वार्ड वार 27 अक्टूबर 2020 को प्रारम्भिक प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में न होने /सही वार्ड में मतदाता का नाम न होने की सूरत में ही दावे तथा आपत्तियों 27 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 को सायं 3 बजे तक ही प्राप्त किये जायेगें। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए मतदाता निर्धारित फार्म क रिवाईजिंग अथोरिटी के सम्मुख निर्धारित स्थान पर स्वयं प्रस्तुत करेगा। इसी प्रकार फार्म ख में नाम कटवाने हेतू आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेगी। कोई भी मतदाता किसी अन्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटवाने हेतू फार्म ख भरकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। फार्म प्राप्ति की रसीद रिर्वाजिंग अथोरिटी द्वारा दी जायेगी जिसमें स्पष्ट रुप से सुनवाई की तिथि, समय व स्थान वर्णित होगा। जिस मतदाता का कटवाने बारे आक्षेप किया गया हैं उसको भी निर्धारित प्रारुप में नोटिस भेजा जायेगा। सभी रिवाईजिंग अथोरिटी द्वारा प्राप्त किये गये दावे तथा आपत्तियों का निपटारा 11 नवंबर 2020 तक कर दिया जायेगा तथा रिवाईजिंग अथोरिटी द्वारा दिये गये निर्णय से असहमत होने की सूरत में मतदाता द्वारा 16 नवंबर 2020 तक उपायुक्त के सम्मुख निर्धारित प्रारुप में अपील की जा सकेगी। जिनका निपटारा उपायुक्त द्वारा 19 नवंबर 2020 तक कर दिया जायेगा। इसके उपरान्त 27 नवंबर 2020 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि चुनाव का कार्य तिथिबद्ध व समयबद्ध होता हैं। उन्होंने कहा कि सभी रिवाईजिंग अथोरिटी अपना कार्य राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त नोटिफिकेशन अनुसार नियमों की पालना करते हुए समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, डीआरओ विजय यादव, नायब तहसीलदार धारूहेड़ा कृष्ण कुमार, नपा सचिव समयपाल, कार्यकारी अभियंता महेन्द्र सिंह, चुनाव कानूगो सुनील डांगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। | ||
| Posted: 21 Oct 2020 09:17 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि बाल भवन रेवाडी में चलाये जा रहे शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकालय में साफ-सफाई रखें तथा लाईटिंग की उचित व्यवस्था की जाएं ताकि पाठकगण आराम से अध्ययन कर सकें। यशेन्द्र सिंह ने आज जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया तथा पुस्तकालय में हेमन्त लिपिक के अनुपस्थित पाएं जाने पर वेतन काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की सूची प्रदर्शित करें। उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय में अखबारों को ढंग से तिथिअुनसार लगाये ताकि निकालने में कोई परेशानी व समय बर्बाद न हो। औचक निरीक्षण करते समय उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय का रिकार्ड भी चैक किया। इस पुस्तकालय में 19070 पुस्तकें है, जिनमें सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिताए, बायोग्राफी, हिन्दी साहित्य, इतिहास, भूगोल आदि सम्बंधित पुस्तके उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 14 दैनिक समाचार पत्र पाठकों के लिए इस पुस्तकालय में प्रतिदिन आते है। | ||
| Rewari News : सभी विभाग पत्रों में अवश्य लिखे- "दो गज की दूरी-मास्क जरूरी" टैग लाईन : उपायुक्त Posted: 21 Oct 2020 09:18 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि सभी सरकारी विभागों द्वारा जारी होने वाले पत्रों में दो गज की दूरी व मास्क जरूरी टैग लाईन अवश्य लिखकर भेजें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ सभी सरकारी संस्थाओं पर कोविड के बारे में अवश्य बताया जाएं। उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल खोल दिए गए है उनमें एसओपी का पालन किया जा रहा है या नहीं इसके लिए संबंधित एसडीएम सिनेमा हॉल का निरीक्षण करें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उससे घृणा न करें, उसे आईसोलेशन में रखकर उसकी देखभाल करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के अधिक से अधिक टैस्टिंग किए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव नागरिक होम आईसोलेशन में है उनकी निरंतर मॉनिटिरिंग करें। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टसिंग का ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। एडीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में कोविड के कारण जो मृत्यु हुई है, उसके लिए कमेटी बनाकर जांच की जाएं। बैठक में सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि जिले में 22 स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे है जिनमें नागरिक अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी शामिल है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के कार्य के लिए 6 मोबाईल यूनिट भी कार्य कर रही है। इस अवसर पर सीईओ त्रिलोक चंद, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी हंसराज, डीआरओ विजय यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत सिंह, डॉ दीपक, डॉ अशोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। | ||
| Posted: 21 Oct 2020 07:11 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 84232 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6991 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6400 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 557 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 76731 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 510 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 557 एक्टिव केस हैं, इनमें 30 विभिन्न अस्पतालों में व 2 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 525 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 68 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेड़ा, 3 पाडला, 2-2 जैनाबाद, कोसली, बासदुधा तथा एक-एक असदपुर, भाखली, चंादनवास, चौकी नंबर-1, गोलियाका, कान्हड़वास, मामडिय़ा ठेठर, मनेठी, मीरपुर, आकेड़ा, राजपुरा, गुरावड़ा, सोहना, हांसाका, पचगांव, सीहा, आसियाकी व बुरथला से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 54 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 18 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 5 कुंभावास, 4 कोसली व टांकड़ी, 2 बावल तथा एक-एक भोतवास भोन्दू, घासेड़ा, गोकलगढ़, गोपालपुर गाजी, गुरावड़ा, कोनसीवास, खण्डौड़ा, मन्दौला, निमोठ, पिथड़ावास, टूमना, सुन्दरोज, बेरली कलां व बिसोहा से संबंधित हैं। | ||
| Rewari News : पुलिस लाईन रेवाडी मे मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, IG ने सिलाई सैन्टर का उद्घाटन किया Posted: 21 Oct 2020 09:25 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिला पुलिस रेवाडी द्वारा पुलिस लाईन रेवाडी मे आज पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद होने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलो के जवानो का भावपूर्ण स्मरण किया गया ओर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई है। दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल भा.पु.से., MS. मेधा भूषण IPS(UT) सहित सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो ने राष्ट्रीय एकता व देश मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलिदान देने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलो के जवानो को नमन किया । दक्षिणी रेंज रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. ने वीर जवानो की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि शहीदो की कुर्बानी को कभी नही भुलाया जा सकता। शहीदो की बदोलत ही हम आज आजादी की हवा मे सांस ले रहे है तथा दुश्मनो से देश कि सीमांए सुरक्षित है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. द्वारा शहीद हुए हरियाणा पुलिस के कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो को कम्बल भेंट करके समानित किया तथा उनके परिवारो को हर समय उनके साथ खडे रहने और उनकी हर समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया है। भारत मे पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 21 अक्तूबर 1959 को केन्द्रिय आरक्षी पुलिस बल के 10 जवानो ने लद्धाख मे देश की सीमा कि सुरक्षा करते हुए चीनी फौज के साथ हुई मुठभेड के दोरान अपने प्राण बलिदान किए थे तभी से लेकर आज तक समस्त भारत देश मे 21 अक्तूबर का दिन पुलिस शहीदी दिवस के रुप मे मनाया जाता है। उन्होने कहा कि सीमाओ को महफूज रखने तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता कायम रखने के लिए जवानो ने समय-समय पर बलिदान दिया है। उनकी शहादत के सम्मान को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । आईजी साहब ने मौजूद सभी पुलिसकर्मियो से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी डयूटि करे , ताकी उनकी कतर्व्यनिष्ठा को भी हमेशा याद रखा जाए । इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो ने विश्वास दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कतर्व्यो का विर्वहन करते हुए शहीदों की कुर्बानीयो को व्यर्थ नही जाने देंगे तथा राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखंगे। इससे पूर्व पुलिस गार्द द्वारा शहिदो को सलामी दी गई तथा दो मिन्ट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । इस अवसर पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल भा.पु.से, MS. मेधा भूषण IPS(UT) व सभी उप पुलिस अधिक्षक, सभी थाना प्रबधक व पुलिस कर्मचारी मोजूद रहे है।
पुलिस शहीदी दिवस पर पुलिस लाईन रेवाडी मे किया पोधारोपण
पुलिस शहीदी दिवस पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन रेवाडी मे पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. ने पुलिस लाईन रेवाडी के प्रागंण मे पोधा लगाकर पुलिस कर्मचारियो को पोधारोपण करने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से. व MS. मेधा भूषण IPS (UT) ने भी पुलिस लाईन के प्रांगण मे पोधा रोपण किया है। पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. ने पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके कहा है कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए पोधारोपण बहुत जरुरी है। हर इन्सान को अपने जीवन मे एक पोधा जरुर लगाना चाहिए। साथ ही उस पोधे के सरक्षंण की जिम्मेदारी भी उसे स्वंय लेनी चाहिए। उन्होने कहा है कि पर्यावरण ठीक होगा तो मानव जीवन भी ठीक रहेगा। पर्यावरण का सीधा असर मनुष्य के जीवन पर पडता है। ऐसे मे पर्यावरण को ठिक रखना जरुरी है।
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. के द्वारा महिला पुलिस थाना पुलिस लाईन रेवाडी मे किया गया सिलाई सैन्टर का उद्घाटन
दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. की अध्यक्षता मे हरिय़ाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रेवाडी के तहत बने स्वंय सहायता समूहो की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर एवंम अपनी आजाविका चलाने के लिए सक्षंम बनाने के लिए महिला पुलिस थाना पुलिस लाईन रेवाडी मे सिलाई सैन्टर का शुभारम्भ किया है। इस सिलाई सैन्टर मे राहुल हुड्डा अतिरिक्त उपायुक्त रेवाडी के मार्गदर्शन में त्रिलोकचन्द मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.आर.डी.ए और आफताब अहमद जिला कार्यक्रम प्रबधंक रेवाडी कि निगरानी मे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण की समय अवधि एक महीने कि होगी तथा इस प्रशिक्षण के अन्दर एक बैच मे 25 महिलाए प्रशिक्षण ले सकेगी। प्रशिक्षण का तमाम खर्चा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी वहन करेगा। तथा यह प्रशिक्षण डायरेक्टर श्री रामनारायण कि देखरेख मे कार्य करेगा। इस सिलाई सैन्टर मे प्रशिक्षण के दोरान महिलाओ को कटिंग व सिलाई सिखाने मे सक्षम बनाया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य गरीब परिवारो को उपयोगी स्व-रोजगार एव कौशल आधारित मजदूरी रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर निर्धनता कम करना, ताकी गरीबो के मजबूत बुनियादी संस्थापन के माध्यम से उनकी जीविका को स्थायी आधार पर बेहतर बनाया जा सके। इस मोके पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल भा.पु.से., MS. मेधा भूषण IPS(UT), सभी उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी, प्रबधंक महिला थाना रेवाडी, त्रिलोकचन्द मुख्य अधिकारी डी.आर.डी.ए व आफताब अहमद जिला कार्यक्रम प्रबधंक रेवाडी व अन्य स्टाफ और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्लांईंड मर्डर मे पुलिस ने किया एक ओर आरोपी को गिरफ्तार उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल ने ब्लाईंड मर्डर कि गुत्थी को सुलझाकर कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। उक्त मामले मे पर्दाफाश करते हुए पुलिस 3 आरोपियो को पहले ही गिरफतार कर चुकी है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान कालूवास रोड रेवाडी निवासी अनिल कुमार उर्फ सोनू के रुप मे हुई है। मुख्य जांच अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल ने बतलाया कि 12 अक्टूबर कि शाम को राजेश (होमगार्ड जवान) निवासी नया गांव दोलतपुर अपने मामा के लडके मामन के पास गया था जो ह्ड्डा बाईपास के पास अण्डो की रेहडी लगाता है। उसी समय वंहा पर 2 व्यक्ति टैक्ट्रर लेकर आए ओर मामन से अण्डे का रेट पुछने लग गए तब मामन ने अण्डे का रेट 10 रुपए बताया तो वह टैक्टर वाले कहने लगे कि 5 रुपए का लगा ले। तब मैने हाथ जोड कर मना कर दिया तब उन लोगो ने गाली देना शुरु कर दिया ओर कहा कि कुछ देर रुको अभी बताते है तब कुछ हि देर बाद 2 गाडिंया वंहा आकर रुकी ओर उन गाडिंयो मे से 10/15 आदमी उतरे ओर सभी ने राजेश व उसके मामा के लडके के साथ मारपिटाई शुरु कर दि। तब शोर मचाने पर वंहा पर पडोस से लोग आ गए ओर हमे छुटवाया ओर हम सभी अपने घर चले गए। तथा 14 अक्टूबर को राजेश के पेट मे अधिक दर्द होने के कारण से अस्पताल मे भर्ती करवाया वंहा पर चोटे अधिक होने के कारण उसकी मोत हो गई थी। मामन कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। सोमवार को पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर कि गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार कर लिया था। तथा मगंलवार को एक अन्य आरोपी अनिल उर्फ सोनू पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी कालूवास रोड को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।
घर मे घुसकर छेडछाड व दुष्कर्म करने कि कोशिश करने वाला आरोपी गिरफतार- थाना कोसली पुलिस ने घर मे घुसकर महिला के साथ छेडछाड व दुष्कर्म कि कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 21 सितम्बर को आरोपी रात के समय महिला के घर मे घुसकर उसके साथ छेडछाड रने लग गया र महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया था। तथा उसके बाद वही आरोपी 30 सितम्बर को दोबारा महिला के घर मे घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म कि कोशिश करने लगा तो महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी अन्धेरा का फायदा उठाकर भाग गया था। उसके बाद महिला कि शिकायत पर 08 अक्टूबर को थाना कोसली मे मामला दर्ज करके जांच शुरु की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मगंलवार को आरोपी को गिरफतार कर लिया है । आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।
पुलिस ने महिला से पर्श छिनने वाले 2 आरोपियो को किया गिरफतार थाना शहर पुलिस ने 25 अगस्त को कानोड गेट के पास सरकूलर रोड से महिला का पर्श छिनने वाले 2 आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार किया गया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान आशियाकी निवासी गोरव व पांचोर निवासी अक्षय के रुप मे हुई है। उपरोक्त आरोपी अन्य किसी मामले मे जेल मे बन्द थे। जांचकर्ता ने बतलाया कि पिडित महिला 25 अगस्त को अपनी सगी बहन श्रीमती सरिता w/o देशराज सिह के साथ रतना अल्ट्रासाउंड पर दवाई लेकर कानोड गेट सरकुलर रोड की तरफ दोनो पैदल जा रही थी उसने अपने हाथ मे बटुआ ले रखा था जिसमे 11000/- व बच्चो के आधारकार्ड थे । जब वह HDFC ATM के पास पहुची तो दो नौजवान लडके काले रेंग की मोटर साईकिल जिसके नम्बर पता नही है आये और उसके हाथ मे जो बटुआ (पर्स) था उसको छिनकर भाग जाने पर पिडिता कि शिकायत पर थाना शहर रेवाडी ने मामला दर्ज करके जांच शुऱु कर दि थी। पुलिस ने मंगलवार को अदालत से आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। आज रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आरोपियो को आज अदालत मे पेश किया जाएगा। | ||
| Bhagalpur News:महागठबंधन के घटक दलों की बैठक Posted: 21 Oct 2020 07:01 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा के महागठबंधन के कांग्रेस विधायक सह प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में बैठक का आयोजन महाराजा पैलेस में किया गया। जिसकी अध्यक्षता विजय यादव एवं संचालन सीपीएम नेता देवाशीष बनर्जी ने किया। बैठक में विधायक अजीत शर्मा, राजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व राजद प्रत्याशी अरुण शाह विद्वान प्रोफेसर एवं छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर योगेंद्र महतो, नीलम देवी एवं डॉ आनंद आजाद सरवर इमाम आदि शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि मेरी सरकार बनी एवं मेरी जीत हुई तो जैन धर्मशाला का सड़क का निर्माण करेंगे। जाम से शहर को निजात दिलाएंगे। शिक्षा में सुधार किया जाएगा। बुनकरों को विशेष पैकेज दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रोफ़ेसर योगेंद्र महतो ने कहा कि देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। देश के युवा छात्र को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ वोट करने की जरूरत है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार का मुख्यमंत्री उन्हें बनाना है। सभा को ओम प्रकाश यादव, राजद नेता अरुण साह, पूर्व प्रत्याशी राजद मुन्ना खान, सरवर इमाम, दिलीप यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आनंद आजाद, डॉ गणेश दत्त कुशवाहा, राजद नेता आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया। बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। | ||
| Bhagalpur News:जनता से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी Posted: 21 Oct 2020 06:57 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा के राजग गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डे ने बुधवार को मोहनपुर, नसरत खानी, साहेबगंज आदि मोहल्ले में जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान रोहित पाण्डे ने आमजनों से 23 अक्टूबर को हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान राजग गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। | ||
| Rewari News : कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 27 अक्टूबर तक मांगे दावे एवं आपत्ति Posted: 21 Oct 2020 09:21 AM PDT रेवाड़ी, 21 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 (दूसरा चरण) के कलैक्टर रेट जिला रेवाड़ी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। यदि किसी को कोई आपत्ती/सुझाव हो तो 27 अक्टूबर तक तक ई-मेल आईडी dcrwr@hry.nic.in पर या लघु सचिवालय के कमरा नंबर 114 में दावे व आपत्ति दे सकते है। बिना किसी साक्ष्य/ सबूत के कोई भी आपत्ति /सुझाव मान्य नहीं होगा। | ||
| Pathargama News:पीएचसी राजाभीठा के संविदा कर्मी हड़ताल पर Posted: 21 Oct 2020 04:53 AM PDT
ग्राम समाचार, राजाभीठा:- दूर्गा पूजा के अवसर पर बकाया वेतन भुगतान नही किये जाने से नाराज चल रहे राजाभीठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राइडर कंपनी से बहाल सभी गार्ड कर्मी एवं सफाई कर्मी बुधवार को हड़ताल पर चले गए। इस दौरान कर्मियों ने बताया कि उन्हें तेरह माह से वेतन नही मिला है। जिसके परिणामस्वरूप इन लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर सफाई कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुड़े कचड़े का अंबार लगना सुरु हो गया है। मौके पर लक्ष्मण पंडित, अरुण कुमार ठाकुर, नरेश हेम्ब्रम, मोसमत नंदनी, संझली मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे। अमन राज/अरुण पंडित
| ||
| Pathargama News: कुड़े कचरे के फैलाव से हो रही मंदिर की पवित्रता भंग Posted: 21 Oct 2020 04:44 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- हिंदुओं का महापर्व शारदीय नवरात्रा अर्थात दुर्गा पूजा शुरू हो कर होकर लोगों के दिल में भक्ति भाव का संचार करने लगा है।दुर्गा पूजा को लेक लोग घरों की साफ-सफाई में जुट गए हैं।खुद को पवित्र करने के लिए गंगा स्नान कर लौटे हैं।परंतु सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि पथरगामा के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर कूड़ा दान बनकर रह गया है।दुर्गा पूजा को लेकर लोग घर को रोजाना साफ कर रहे है परंतु घर का कचरा दुर्गा मंदिर परिसर में फेंकने से बाज नही आ रहे हैं।कूड़ा कचरा फेंके जाने के चलते मंदिर परिसर का आधा भाग कचरे के भंडार के रूप में तब्दील हो गया है।यहां यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं होगी कि लोग उसी के घर को गंदा कर रहे हैं जिसके पूजा आराधना के लिए लोग अपने घरों को साफ कर रहे हैं।दुर्गा पूजा मंदिर कमेटी वालों के द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां फेंके गए कूड़ा कचरा की सफाई की जाती है।मेले का आयोजन होता है।परंतु इस बार कोविड-19 संकट को लेकर मां दुर्गे की पूजा करना, प्रसाद वितरण करना अथवा मेला लगाने पर ग्रहण के बादल मंडरा गए हैं।इस बार मंदिर परिसर की साफ सफाई करवाई जाएगी या नहीं अभी अनिर्णय के दौर में है| अभी भी कचरे की सफाई नही हो पाया है| कचरा फेंके जाने के चलते अगल बगल का वातावरण काफी रोगाणु युक्त और अस्वक्ष हो गया है। वातावरण में दुर्गंध पसरा रहता है।उसी मंदिर परिसर में अब रोजाना सब्जी की मंडी लगती है।सब्जी लेने आने वाले लोग नाक पर रुमाल डालकर इस होकर गुजरते हैं। सुबह- शाम यहाँ पूजा करने आने वाले लोग नाक बंद कर कचरा होकर ही आने को मजबूर है|सबसे अशोभनीय बात तो यह है कि जिस जगह कूड़ा फेंका जाता है, उसी जगह पर लोग अपना मल मूत्र भी त्याग करते हैं। -:अमन राज,पथरगामा:- | ||
| Bhagalpur News:नाथनगर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान Posted: 21 Oct 2020 03:19 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नाथनगर विधानसभा के नाथनगर प्रखंड स्थित माधोपुर, राघोपुर, श्रीरामपुर बैरिया दियरा, रसीदपुर सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान अमर कुशवाहा ने हाथ जोड़कर आम जनों का अभिवादन किया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में मुझे हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा लोगों के बीच परवान चढ़ चुका है। उसका असर जनसंपर्क अभियान में देखने को मिल रहा है। इस दौरान लोजपा नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश भगत, बबली वर्मा, पंकज पासवान, अमरजीत चौधरी सहित लोजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। | ||
| Posted: 21 Oct 2020 02:51 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की जोड़ी सचिन और सहवाग की जोड़ी की तरह है। जिस तरह यह बल्लेबाज लंबी पारियां खेलकर भारत को जीताते रहे, उसी तरह भाजपा जदयू की जोड़ी बिहार में लंबी पारी खेलते हुए विकास के नए आयाम लिख रही है। यह जोड़ी आगे भी जारी रहेगी और प्रदेश का विकास यूं ही निरंतर होता रहेगा। यह बातें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित ताड़र उच्च विद्यालय मैदान में राजग गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार पवन यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही। राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के खाते में पैसा भेजा गया। साथ ही उन्हें खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं प्रवासियों को नवंबर तक का अनाज दे दिया गया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू किया गया। अभी तक 25 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। आने वाले दिनों में सभी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत एक साल तक लाख तक का निशुल्क इलाज किया जाता है। यदि बीमारी ठीक नहीं हुई तो इस योजना का लाभ संबंधित व्यक्ति को अगले साल भी मिलेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि गरीब से गरीब लोग गैस पर खाना बनाएंगे। लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के सपनों को पूरा करते हुए उज्जवला योजना के तहत घर घर गैस चूल्हा पहुंचाया। राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून बनाना हमारा संकल्प था। इस संकल्प को हमने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था। उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हों। हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हो। विभाजन के बाद पाकिस्तान में जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था। हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा। उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने जो कहा है उसे पूरा किया है आगे भी विकास की गति यूं ही जारी रहेगी राजनाथ सिंह ने कहां के बिहार में एक समय 15 साल तक लालटेन की सरकार थी उस समय सड़क बिजली पानी के लिए लोग तरसा करते थे अपराध चरम पर था आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अमन-चैन है प्रदेश विकास की राह पर है। अब बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं है। राजनाथ सिंह ने जनसभा में उपस्थित लोगों को भाजपा प्रत्याशी पवन यादव के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि एक बार पुनः बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में आप लोग मदद करें।। बिहार विकास के राह पर है। आने वाले दिनों में बिहार में विकास की रफ्तार और तेज होगी। मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रत्याशी पवन यादव, लीना सिन्हा, पवन मिश्रा आदि मौजूद थे इसके पूर्व भाजपा नेता अक्षय आनंद मोदी ने राजनाथ सिंह को मंजूषा पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान गौतम चौधरी भी मौजूद रहे। चुनावी सभा का संचालन ओगरी पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश मंडल ने किया। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

















