ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 सशर्त लागू

Posted: 21 Oct 2020 08:45 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गोड्डा अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा संपूर्ण गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा -144 द0प्र0स0 की प्रक्रिया सशर्त लागू किया गया है जिसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू है। माइकिंग के जरिए लोगों को यह बताया जा रहा है कि (किसी धार्मिक स्थान / पूजा स्थल में किसी भी समय उपस्थित व्यक्तियों की संख्या ऐसी होगी कि किसी भी 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम छः फीट की दूरी सुनिश्चित की जाए, जो धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के 50 व्यक्तियों की कुल सीमा के अधीन हो।), (व्यक्ति धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के भीतर हर समय न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखेंगे।), साथ ही लोगों को यह बताया जा रहा है कि बिना मास्क के अपने घर से बाहर नहीं निकले। हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोगों को जानकारी दी जा रही है कि पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्ति का जमावड़ा पूर्णता निषेध रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति भीड़ नहीं लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे।


GoddaNews: मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं मिठाई बनाने तथा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई

Posted: 21 Oct 2020 08:35 PM PDT





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा 2020 के अवसर पर सभी मिठाई दुकानों/होटलों एवं सभी खाद्य कारोबारियों को सूचित किया जाता है कि खाद्य पदार्थ की शुद्धता एवं गुणवत्ता पर FSSAI से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में Non package loose sweets पर मिठाई का नाम, उसकी कीमत /मूल्य एवं बनाने की तिथि तथा बेस्ट बिफोर डेट ( उपयोग की तिथि) प्रदर्शित करना अनिवार्य है।

खाद्य पदार्थ के उत्पादन, भंडारण, वितरण, प्रसंस्करण, लेवलिंग, पैकेजिंग, परिवहन, आयात-निर्यात बिक्री आदि से संबंधित व्यवसाय हेतु वैद्य अनुज्ञप्ति/ रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकार से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है।

बिना वैध अनुज्ञप्ति / रजिस्ट्रेशन धारित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध FSSAct 2006 की धारा 63 में दंड प्रावधानित है, जिसके तहत अधिकतम 06 माह की सजा एवं अधिकतम 05 लाख तक जुर्माना निर्धारित है।

अतः महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी मिठाई दुकानदारों / होटलों एवं सभी खाद्य कारोबारियों को निदेशित किया गया है कि मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बिक्री करने या अन्य अवैधानिक कार्य करते हुए पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी

Rewari News : सोमाणी कॉलेज मे नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर वार्ता आयोजित हुई

Posted: 21 Oct 2020 09:53 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गढ़ी बोलनी रोड स्थित सोमाणी कॉलेज मे बुधवार को नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में एक वार्ता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमाणी कॉलेज की प्रो सुमन यादव ने की सर्वप्रथम मुख्य, विशिष्ट एवं अन्य अतिथियों का परिचय देते हुए सभी शिक्षाविदो का स्वागत किया और नई शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओ पर वयाखयान दिया।



वार्ता मे वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श किया इसके अलावा ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा प्रोघोगिकी का न्याय सम्मत उपयोग सुनिश्चित करना कॉलेज में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र,अधिगम सामग्री, एकीकृत, आनदयी रुचिकर, ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करना और सभी स्तरों पर शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना व्यावसायिक शिक्षा, भारतीय भाषाओ, कला और संस्कृति का सर्वधन सिखने के लिए अनुकूलतम वातावरण व छात्रों का सहयोग, प्रोघोगिकी उपयोग एवं एकीकरण आदि विषयों पर चर्चा की। वार्ता मे वक्ताओं ने  नई शिक्षा नीति को लेकर विचार विमर्श किया।सोमाणी कॉलेज के वाईस चेयरमैन अधिवक्ता परिवर्तन सोमाणी ने अपने वक्तव्य मे इस बात पर जोर दिया की कोरोना महामारी ने शिक्षा एवं उसके साधनो के प्रयोग मे आमूल-चूल बदलाव ला दिए है इसके साथ ही नई  शिक्षा नीति की भी घोषणा हो गयी है इसलिए हमे नया सत्र शुरू होने से पहले नई शिक्षा नीति  से अवगत हो जाना चाहिए। इससे हमे अपना लक्ष्य स्पष्ट होगा। उन्होंने शिक्षा नीति के आरम्भ एवं ऐतिहासिक विकास पर भी जोर डाला।  
कृष्णा पॉलीटेनिक कोसली के डायरेक्टर बी.एस यादव ने 'भारत मे उच्च शिक्षा के बदलते स्थापित्य की नई शिक्षा नीति' पर चर्चा की. गवर्नमेंट स्कूल बीकानेर के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की नई शिक्षा नीति 21वी सदी के युवाओं के लिए हैं जिनमे अपार क्षमता है बस जरुरत है उनकी प्रतिभा को समझकर  उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जिससे की वह आत्म निर्भर भारत बनाने मे अपना योगदान दे पाए। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक लिसाना से रामानन्द ने एकडेमिक क्रेडिट बैंक के बारे मे  बताया की छात्र अब अपने अनुरूप विषय का चुनाव कर सकते है व  कोर्स के क्रेडिट उस  एकडेमिक क्रेडिट बैंक मे जमा होते रहेंगे जिसका इस्तेमाल अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए कर सकेगा। गवर्नमेंट स्कूल पदियावास के प्रिंसिपल अश्वनी मलिक ने कहा की नई शिक्षा नीति मे शिक्षा को एक सार्वजानिक सेवा माना गया है और इसका लक्ष्य मानव के बौद्धिक, सामाजिक, शारारिक, भावनात्मक और नैतिक सभी क्षमताओं को एकीकृत तौर पर विकसित करना है । कृष्णा पॉलिटेक्निक कोसली के प्रिंसिपल अजीत दायमा ने कहा की नई नीति मे मल्टीप्ल एंट्री और मल्टीप्ल एग्जिट का आप्शन दिया गया है इससे छात्र अपनी चल रही डिग्री को छोड़ कर कोई मनपसंद कोर्स ज्वाइन कर सकेंगे। इस मौके पर प्रो शिवानी, प्रो सुमित मन्दोत्रा, प्रो अमित, सुमन प्रोफेसर राजन, प्रोफेसर संदीप यादव मौजूद रहे। 

Dumka news : ज्ञान विज्ञान समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

Posted: 21 Oct 2020 08:38 AM PDT

ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक में बाये से मारिया टेरेसा मुर्मू, जीबन नंदी, प्रेम मोहली, डॉ . काशीनाथ चटर्जी, अजित राय, बेरोनिका टुडू 
ग्राम समाचार, दुमका । भारत सेबाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित स्वामी प्रणवा नंद विद्यामंदिर में  बुधबार ज्ञान विज्ञान समिति की जिला स्तरीय बैठक  जिला सचिव प्रेम मोहली के संचालन में हुई हैं ।बैठक में समिति के राष्ट्रीय महा मंत्री डॉ. काशीनाथ चटर्जी, प्रख्यात लेखक अजित राय,प्रमंडल छेत्र के पूर्ब संस्थापक सचिव गौतम चटर्जी, मारिया टेरसा मुर्मू, बेरोनिका टुडू, जीबन नंदी ने विज्ञान समिति की संचालन को लेकर बिस्तर से प्रकाश डाला हैं ।बैठक संगठन के कार्यो का समीक्षा किया गया हैं।साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में समिति का गठन एबं नये पदाधिकारी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया हैं।2 नवंबर से समिति गठन का कार्य शुरू होगी ।बैठक ने नये शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री नर्सरी स्कूलों में मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा पर बल दिया हैं । समिति मनरेगा अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ जॉबकार्ड धारी मजदूरों का मंच गठन करने का निर्णय लिया हैं ।बैठक में आश्रम के स्वामी नित्यब्रता नंद ने अपने संबोधन में बताया हैं कि सच्चाई एबं ईमानदारी के साथ कार्य करने से कोई भी कार्य मे सफलता पाया जासकता हैं । बैठक में अलचिकी लिपि की प्रचार प्रसार पर बल दिया हैं ।बैठक में जिले के सभी प्रखंड के पचास प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचर, रानीश्वर(दुमका)

Rewari News : किसानो के मुद्दो को लेकर धरना जारी. 23 को बावल में किसान संगठनों की होगी महापंचायत

Posted: 21 Oct 2020 09:16 AM PDT



रेवाड़ी में स्वराज इंडिया पार्टी के बैनर तले जय किसान आंदोलन का धरना प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी रहा वहीं बावल अनाज मंडी में किसान संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन भी दस दिन से जारी है. किसानो की चार सूत्रीय मांगों को लेकर जय किसान संगठन और किसान संघर्ष समिति बावल के सदस्य धरनारत है. किसान संगठन के सदस्य मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर आज छठे दिन भी धरने पर बैठे रहे. बाजरे की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने, MSP पर खरीद सुनिश्चित करने, सिस्टम में आई तकनीकी खामियों को दूर करने, किसानो के टोकन और संख्या बढ़ाने समेत प्रमुख कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान समय सिंह जाटूसाना ब्लॉक प्रधान अशोक ओर जय हिन्द किसान के संयोजक धर्मपाल नम्बरदार ने जाटूसाना ओर कोसली अनाज मंडी का दौरा किया जिसमें ये पाया कि बाजरे की फसल बहुत धीमी गति से ख़रीदी जा रही है जिसे की किसान बहुत परेसान है वे सरकार से मांग करते है कि बाजरे की खरीद में तेजी लाई जाए और किसानों को 23 तारीख को महापंचायत बावल अनाज मंडी में आने का निमंत्रण दिया जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि जितने ज्यादा किसान महापंचायत में पहुचेगे उतना ही सरकार पर बाजरा खरीदने का दबाव बनेगा भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि कृषि अध्यादेशों के खिलाफ 23 सितंबर को बावल अनाज मंडी में किसानो की महा पंचायत होगी जिसमें आर पार की लड़ाई की रणनीति बनाई जाएगी और इस गूंगी व बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे. समय सिंह ने कहा कि इस महा पंचायत में सभी किसान संगठन भाग लेंगे और किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए सरकार को विवश करेंगे. रेवाड़ी के बावल अनाज मंडी में किसान संघर्ष समिति का धरना आज दसवां दिन भी जारी रहा। जिसमे 23 अक्टूबर को होने वाली किसानों की पंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई इसके लिए गांव गांव जाकर किसान संघर्ष समिति पंचायत का निमंत्रण दे रही है. 



* 23 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे। 

* राष्ट्रीय किसान नेता करेंगे शिरकत।  

मुख्य रूप से राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन,

चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव, रतनमान प्रदेश अध्यक्ष, रामपाल जाट अध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान, निर्दलीय विधायक महम से बलराज कुण्डु के अलावा अन्य किसान नेता होंगे शामिल 

* मुख्य मुद्दे-

Pages