ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Pakur News: पाकुड़िया संसाधन केन्द्र सभागार में सीआरपी एवं सीआरजी की विशेष समीक्षा बैठक संपन्न

Posted: 29 Oct 2020 10:05 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुडिया संसाधन केन्द्र सभागार पाकुडिया  में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह की अध्यक्षता में बीआरपी , सीआरपी  एवं सीआरजी की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । मौके पर बी ई ई ओ श्री साह ने सीआरपी से वर्ग पांच  से लेकर नवम तक के नामांकन संबंधी प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की । साथ ही आगामी 31 अक्टूबर को डीजी साथ कार्यक्रम के तहत आयोजित क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु तैयारियों की समीक्षा कर सबों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया । श्री साह ने सभी बीआरपी , सीआरपी को उक्त तिथि में ससमय विद्यालयों का भ्रमण कर अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को क्विज प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया । बैठक के दौरान सी आर जी के साथ निष्ठा प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई । इस दौरान निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया । मौके पर बी पी ओ अल्फ्रेड उज्जवल मरांडी , बीआरपी मो. हसनत मोल्ला , आइनुल हक , खैरुल आलम , धनपति पाल , किशोर दत्ता , शिवनारायण भगत , एरियल मुर्मू , सनाउल हक आदि अन्य उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया लागडुम गांव में किया गया कीटनाशकों का छिड़काव ।

Posted: 29 Oct 2020 10:00 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।  इस दौरान  एसपी पांच प्रतिशत नामक  कीटनाशकों  का  छिड़काव गांव के सभी मोहल्लों , कमरों , गलियों आदि में किया गया । मौके पर ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवल कुमार एवं के टी एस संजय मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने ,  पानी को टायर, टब, गड्ढे  आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है  ।   घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर  प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है । जिस कारण  जलजनित बीमारियों में इजाफा होता है।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के सात स्थानों में कैंप लगाकर 638 लोगों का कोविड-19 सैंपल संग्रह किया गया।

Posted: 29 Oct 2020 09:58 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया बन्नोग्राम, तलवा ,नावाडीह ,रामघाटी चेतन टोला, गनपुरा, राजदहा एवं वनियापसार में स्वास्थ्य विभाग की  टीम द्वारा  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया  ।  इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी मदन कुमार की देखरेख में 638लोगों  का सैम्पल लिया गया । मौके पर लैब टेक्नीशियन ने पी पी ई किट पहनकर सभी  चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें  अपने कार्य से बन्नोग्राम, तलवा , नावाडीह, रामघाटी चेतन टोला, गनपुरा ,राजदहा एवं वनियापसार में आने वाले आम जन  शामिल थे  जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब  सैम्पल की जांच एंटीजन किट व ट्रू नेट मशीन  से किया  जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने , मास्क जरूर लगाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर राजकुमार ठाकुर, अलख निरंजन कुमार, सविता हेमरोम, नागेश प्रसाद, प्रभात दास, अनुपम रुंडा, मारिया हेमरोम, रामसागर दास, मृदुला हेमरोम, बबीता कुमारी, दयालता टूडू, काकुली सेन, मारिया एंजेला हेमरोम, शिव शंकर कुमार, मामूनी मॉल, सुसहाना टूडू, योगेश प्रसाद सिंह, सतीश टूडू, रंजू लोहार, अनुराधा कुमारी, विनोद टूडू, रविंद्र सोरेन, सीमांत मरांडी, धने देहरी, सुरेश हेमरोम, सुरेश कुमार भगत, मनोज हेमरोम एवं गोपाल मुर्मू ,मकबूल अंसारी, जय सिंह, मानववेल टूडू, साबिर अंसारी, चंचल कुनाई,  मिट्ठू अंसारी, रूपा मालतो , इस्लाम शेख, धान मरांडी, सुखदेव देहरी, एकरामुलहक अंसारी , नसीम अख्तर, सीमोन हसदा, सीमोत टूडू, तारिक अनवर, माला कुमारी, आसिफ आलम, विनोद कुमार हसदा, मिलन कुमार, तुलसी गुप्ता, बैजनाथ साव, सुभाष यादव, हरिप्रसाद महत्व, राजीव कुमार,विष्णुलाल यादव, मृणाल यादव ,डॉक्टर सुनील टोपे सभी स्वास्थ्य कर्मी तेजस्विनी परियोजना एवं जेएसएलपीएस के कर्मी, प्रमुख, उपप्रमुख से पंचायत समिति सदस्य सभी मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यों थाना प्रभारी एवं थाना कर्मी आदि अन्य उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Ranchi News: कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देश के अनुपालन की जांच की गई

Posted: 29 Oct 2020 09:12 AM PDT



ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-       आज दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची शत्रुंजय कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में दुकानों/प्रतिष्ठानों की जांच की।

एडीएसएस, रांची द्वारा 20 दुकानों की जांच की गई। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया।

नोटिस के बाद 02 दुकानों को किया गया सील

जांच के क्रम में 02 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद उक्त दुकानों/प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक सील कर दिया गया। पीके सेनेटरी एंड टाइल्स, लोवाडीह और आरके सेल्स एंड हार्डवेयर, ओल्ड लोवाडीह को नोटिस देने के बाद सील किया गया है।

ज़िला प्रशासन सख्त, लगातार की जा रही है जांच

उपायुक्त, रांची छवि रंजन के निदेशानुसार दुकानों/प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

👉 *आपकी सुरक्षा आपके हाथ*

👉 *कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें*

👉 *फेस मास्क का करें इस्तेमाल*

👉 *सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन*

👉 *हाथों को साबुन से धोना रखें याद*

👉 *खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें*

👉 *ध्यान रखें, लापरवाही न करें*

Godda News: नीति आयोग के अभिषेक चौधरी ने उपायुक्त, बीडीओ और मुखिया से चर्चा की

Posted: 29 Oct 2020 09:02 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा  ब्यूरो रिपोर्ट:-     आज दिनांक 29.10.2020 को अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया के साथ चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले को विकसित करने हेतु नीति आयोग के key परफॉर्मेंस इंडिकेटर पर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ जिले में चलाए जा रहे अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। उपायुक्त के द्वारा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया को संबोधित करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास, पेंशन का लाभ प्रदान करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लाभुकों का चयन कर उन्हें इसका लाभ दिलाएं साथ ही साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी योग्य लाभुकों को दिए जाए।


Rewari News : पैंशनर्स खजाना कार्यालय में जमा करवाएं अपने जीवन प्रमाण पत्र : लांबा

Posted: 29 Oct 2020 08:45 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। जिला कोषाधिकारी एसवी लांबा ने बताया कि सभी (सेवानिवृत) पैंशनर नवंबर माह में अपने-अपने जीवन प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रमाणित करवाकर जिला खजाना कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के साथ अपना मूल पीपीओ तथा एक ओरिजनल पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) के साथ इनकी फोटो प्रति अपने साथ लाना अनिवार्य है ताकि बाद में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस प्रकार रहेगा लाईफ सर्टिफिकेट जमा करवाने का शैडयूल : जिला खजाना अधिकारी एसवी लांबा ने बताया कि 2 से 4 नवंबर तक ए, बी, सी, डी व ई अक्षर नाम वाले पैंशनर्स, 5 व 6 नवंबर को एफ, जी, एच, आई व जे नाम वाले पैंशनर्स, 9 व 10 नवंबर को के, एल, एम, एन, ओ, पी व क्यू नाम वाले पैंशनर्स, 11 व 12 नवंबर को आर व एस नाम वाले पैंशनर्स, 13, 16 व 17 नवंबर को टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई व जेड नाम के अक्षर वाले पैंशनर्स खजाना कार्यालय में आकर अपने-अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र का फार्मेट जिला खजाना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने पैंशनों से आह्वïान किया कि वे इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर फेस मास्क लगाकर आएं और हैंड सैनिटाईजर व दो गज की दूरी व अन्य सभी आवश्यक नियमों की पालना सुनिश्चित करें।

Rewari News : जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

Posted: 29 Oct 2020 08:44 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति जेएनवी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय को 5800 फार्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों व सरपंचों को निर्देश दिए कि मान्यता प्राप्त व सरकारी विद्यालय की 5वीं कक्षा में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को ऑनलाइन फार्म भरवाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु http://cbseitms.in/nvsregn/index.aspx वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   जेएनवी के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जिन अभिभावकों के पुत्र अथवा पुत्रियां वर्ष 2020-21 में 5वीं कक्षा में अध्ययनरत्त हैं, वे सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में आवेदन हेतु योग्य हैं। उन्होंने बताया कि छात्र या छात्रा की आयु एक मई 2008 से लेकर 30 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं किसी भी साइबर कैफे पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए एक फार्म भरकर अपलोड करवाना होगा जो वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय नैचाना में 01284-262230 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है।

Rewari News : डीसी ने मीटिंग छोड लोगों की समस्या सुन लोगों का जीता दिल

Posted: 29 Oct 2020 08:40 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों की मीटिंग को छोडकर दूर-दराज आए चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का प्राथमिक दायित्व लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझना और उनका स्थायी समाधान करना है। उपायुक्त व्यस्त होते हुए भी लोगों के बीच में पहुंचे तथा बुजुर्ग व महिलाओं की शिकायत को सुना व उसके बाद अन्य लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। मीटिंग में आए हुए अधिकारी कुछ समय के लिए हथप्रभ रह गए कि उपायुक्त मीटिंग को छोडकर लोगों के बीच में कैसे पहुंच गए। कुछ अधिकारियों को सख्ती के लेहजे में उपायुक्त ने समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। 58 वर्षीय महिला लालकौर की समस्या को मौके पर ही हल करवाने पर महिला ने कहा डीसी साहब आपका हो भला।

Rewari News : डीसी ने पीएनडीटी के तहत रेड करने के दिए निर्देश

Posted: 29 Oct 2020 08:38 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पीएनडीटी के तहत महीने में कम से कम चार रेड अवश्य करें। पीएनडीटी के तहत अब तक किए गए कार्य से वे संतुष्टï नहीं है। उन्होंने स्पष्टï रूप से कहा कि यदि इस पर कोई कार्य नहीं किया तो वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी इस बारे में लिखेगें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को लिंगानुपात में सुधार के लिए और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य चाइल्ड सेक्स रेशो (सीएसआर) शत-प्रतिशत का है, जिसे हमें और बेहतर करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि और अधिक बेहतर सुधार करने के लिए संबंधित विभाग जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की सहभागिता, पीएनडीटी व एमटीपी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने, अपने संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने आदि पर फोकस करें। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डॉ दीपक, डॉ अशोक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Rewari News : मिलावटी खाद्य पदार्थ स्वाथ्य को पहुंचाते है नुकसान, इसको रोकने के लिए खाद्य पदार्थो के ले नमूने : डीसी

Posted: 29 Oct 2020 08:33 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि त्योहार के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थो के नमूने ज्यादा से ज्यादा लिए जाएं, क्योकि त्योहारों के दिनों में मिलावट की पूरी सम्भावना रहती है। उन्होंने कहा कि मिलावटी वस्तु व्यक्ति के स्वास्थ्य को कितना अधिक नुकसान पहुंचाती है इस बात से कोई अनभिज्ञ नहीं है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने जिला के तीनों उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉक्टरों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग करें ताकि कोई भी मिलावट करके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न कर सकें। डीसी ने बताया कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के लिए एफएसएसएआई किसी भी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पोषण, रंग, महक व आकार आदि की जांच करता है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एफएसएसएआई खाने में मिलावट पर नियंत्रण करने का कार्य करता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि बनाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) खाद्य पदार्थों के मानकों को स्थापित करती है। मानकों पर खरा नहीं उतरने पर एक हजार से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यदि सैंपल अनसेफ पाया जाता है तो कोर्ट में केस चलता है और उसमें सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, कुशल कटारिया मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, खाद्य निरीक्षक डॉ सचिन कौशिक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Rewari News : सहकारी बैंक होगें कम्प्यूटराईजड, सहकारी चीनी मिलों में अब गुड और शक्कर का भी उत्पादन : डॉ बनवारी लाल

Posted: 29 Oct 2020 08:26 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि पलवल, कैथल और महम की सहकारी चीनी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन किया जाएगा और गुड़ व शक्कर के उत्पादन की सफलता के पश्चात अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी गुड़ व शक्कर का उत्पादन होगा। डॉ बनवारी लाल आज रेवाड़ी अनाज मंडी में बाजरा खरीद का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सहकारी बैंको को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि ऑनलाइन से लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 95 पैक्स जल्दी ही कम्प्यूटराईजड हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि शाहबाद, रोहतक, करनाल के साथ-साथ पानीपत की सहकारी चीनी मिलों में को-जनरेशन (बिजली उत्पादन) के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इन संयंत्रों से अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों में रिफाइंड शुगर की छोटी पैंकिंग्स सैशे (पाउच), एक किलोग्राम व पांच किलोग्राम बाजार में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह रिफाइंड शुगर रोहतक की सहकारी चीनी मिल में तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये रिफाइंड शुगर रेस्टोरेंट, होटल, वीटा बूथ, हैफेड बूथ या आऊटलेट के अलावा शुगर मिलों के साथ-साथ बाजार में भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

GoddaNews: नीति आयोग से संबंधित समिक्षात्मक बैठक उपायुक्त ने की

Posted: 29 Oct 2020 08:24 AM PDT





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-     आज दिनांक 29.10.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त अंजलि यादव की गरिमामयी उपस्थिति में नीति आयोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आकांक्षी जिला योजना की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं महोदय के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक के उपरांत अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली एवं उप विकास आयुक्त अंजलि यादव एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गण द्वारा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल, तिलाबाद पंचायत के ग्राम कल्हाजोर, चंदना पंचायत, एवं चंदना पंचायत के पहड़िया टोला का भ्रमण किया गया।

सर्वप्रथम अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली एवं उप विकास आयुक्त अंजलि यादव एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गण द्वारा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल का भ्रमण किया गया। इस दौरान गोड्डा जिला के 260 स्कूलों में ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत संचालित स्मार्ट कक्षा एवं लॉकडाउन की अवधि में की गई नई पहल ज्ञानोदय रथ से मोबाइल लर्निंग कक्षा का संचालन का अवलोकन एवं शिक्षक एवं बच्चों से संवाद सुंदरपहाड़ी के +2 हाईस्कूल में अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा किया गया। इसके बाद 15 से 20 किसानों द्वारा की गई सामुहिक तसर संग्रहण-सह-भंडारण केंद्र एवं कुकुन उत्पादन का अवलोकन एवं किसानों से संवाद सुंदरपहाड़ी के कल्हाजोर में अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा किया गया। इसके पश्चात सुंदरपहाड़ी प्रखंड के चंदना पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का अवलोकन तथा सुंदरपहाड़ी के पहड़िया टोला में मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित योजना बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी का अवलोकन एवं जनप्रतिनिधि तथा लाभुकों से संवाद अभिषेक चौधरी, VP, NICDC/OSD, नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा किया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, उत्पाद अधीक्षक गोड्डा अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


Rewari News : डीसी ने युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक ली, नेहरू युवा केन्द्र आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा रहा कदम : DC

Posted: 29 Oct 2020 08:24 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र आत्मनिर्भर भारत की ओर पूर्ण सजगता के साथ कदम बढ़ा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में गठित युवा क्लब भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोगी बन युवा शक्ति को सकारात्मक दृष्टिïकोण देने मे अहम भुमिका निभा रहे है। जिसके लिए युवा केन्द्र की टीम बधाई की पात्र है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना 2020-21 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस समय अवधि में किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की ओर से हर गांव में युवा क्लब का गठन किया जाएं ताकि गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं का प्रभारी तरीके से आमजन को लाभ मिल सकें। उन्होंने युवाओं का आह्वïान किया कि वे नेहरू युवा केन्द्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ कर हिस्सा लें। उन्होंने युवा केन्द्र के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के भी निर्देश दिए। नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक मोनिका नान्दल ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीएसओ सुदेश कुमार, भारत स्काउट एंड गाईड के अमित, एनएसएस से पिंकी, नेहरू युवा केन्द्र से प्रेम सिंह यादव, स्वयं सेवक राजेश, हिमांशु, राजू यादव भी उपस्थित रहें।

Rewari News : अनाज मंडी में बाजरा खरीद का जायजा लेने पहुंचे मंत्री, अब रविवार को भी होगी बाजरे की खरीद

Posted: 29 Oct 2020 08:22 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि बाजरा खरीद के लिए रेवाड़ी, बावल व कोसली में टोकन संख्या बढ़ा दी गई है तथा अब बाजरा की खरीद रविवार को भी होगी। उन्होंने बताया कि रेवाडी में 600, बावल में 350 व कोसली में टोकन की संख्या 600 कर दी गई है तथा जरूरत हुई तो टोकन की संख्या और बढवा दी जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल वीरवार को रेवाड़ी अनाज मंडी में बाजरा खरीद का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उठान कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों को अपनी फसल बेचने तथा आढ़तियों को फसल खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश के किसानों की फसल के एक-एक दाने को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने न केवल किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये जाएं।
यहां यह भी बतां दे कि जिला में एक अक्टूबर से कोसली, रेवाड़ी व बावल अनाज मंडियों में बाजरे की खरीद की जा रही है। उन किसानों की बाजरे की खरीद की जा रही है, जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। किसान अपने बाजरे की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर बेच सकते हैं। जिले के 46 हजार 827 किसानों ने बाजरे की ब्रिकी के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाया हुआ है, जिन्होंने एक लाख 79 हजा

Rewari News : जिला कौशल विकास ऐजेंसी की बैठक का आयोजन, बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की गई

Posted: 29 Oct 2020 08:16 AM PDT



रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास ऐजेंसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी व प्राईवेट अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, कौशल प्रशिक्षण देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए स्किल डैवलेपमेंट करने के लिए योजना तैयार की गई है जिसके तहत कौशल विकास मिशन ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत जिला स्तर पर जिला स्किल डवलेपमेंट एजेंसी का गठन किया गया है। यह एजेंसी जिला में स्थापित किए गए ट्रेनिग सेंटरों पर कड़ी नजर रखेगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि सर्विस व मैन्युफेक्चरिग से संबंधी कोर्स के बारे में प्रशिक्षण बेरोजगारों को मिले ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। डीसी ने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में जिस ट्रेड की ज्यादा जरूरत है उस फिल्ड में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करें ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Rewari News : दो गज की दूरी बनाएं, कोरोन से खुद को बचाएं, कोरोना की जंग से डट कर लडे, पहने मास्क तभी आगे बढे : : डीसी

Posted: 29 Oct 2020 08:11 AM PDT



रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना टैस्टिंग 900 से बढ़ाकर 2 हजार तक प्रतिदिन करें ताकि जल्द से जल्द कसों का पता चल सकें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ सभी सरकारी संस्थाओं पर कोविड के बारे में अवश्य बताया जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव नागरिक होम आईसोलेशन में है उनकी निरंतर मॉनिटिरिंग करें। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टसिंग का ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। बैठक में सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि जिले में 22 स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे है जिनमें नागरिक अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी शामिल है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के कार्य के लिए 6 मोबाईल यूनिट भी कार्य कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी राजेश लोहान, डीआरओ विजय यादव, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत सिंह, डॉ दीपक, डॉ अशोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : सरल पोर्टल पर सेवाएं देने में तीसरे नंबर पर, रेवाडी को नंबर वन बनाने का करें प्रयास : डीसी

Posted: 29 Oct 2020 08:12 AM PDT



रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सरल पोर्टल पर आए हुए आवेदनों का समाधान शुक्रवार शाम तक करें, जो भी विभाग आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करेगा उनकी रविवार को सुबह सात बजे दोबारा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर सेवाएं देने में रेवाड़ी राज्य में काफी समय तक प्रथम स्थान पर रहा है, जो अब तीसरे नंबर पर है। हमें सेवा अधिकार अधिनियम के तहत कार्य कर रेवाड़ी जिले को सेवाएं देने में नंबर एक पर लाना है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को जिला सचिवालय में सरल पोर्टल व ई-टिकटिंग पर आने वाली शिकायतों व सेवाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए सरल पोर्टल, अन्तोदय सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की सेवाएं व योजनाएं एक ही छत के नीचे ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिलना चाहिए। सरल पोर्टल पर अब तक 13 लाख 80 हजार 821 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 13 लाख 65 हजार 909 का कार्य हो चुका है, जिनमें से 12 लाख 22 हजार 694 आवेदनों का तय समय सीमा में कार्य किया गया है। सरल पोर्टल पर सेवा देने में जिला का स्कोर 8.5 है। उल्लेखनीय है कि सरल पोर्टल पर पुलिस विभाग की 352, स्वास्थ्य विभाग की 295, परिवहन विभाग की 638, एससीबीसी कल्याण विभाग 353, डीएचबिविएन 230, नवीन ऊर्जा करण 290, श्रम विभाग 124, जनस्वास्थ्य विभाग 120 आवेदन मुख्य रूप से लंबित चल रहे है। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, कुशल कटारिया मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, आरटीए सचिव गजेन्द्र सिंह, डीआईओ सुनील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 29 अक्टूबर : वीरवार को 93 नए पॉजिटिव मिले, 53 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए

Posted: 29 Oct 2020 07:58 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89820 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7600 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6889 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 37 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 674 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 81651 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 569 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 674 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 642 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार  को जिले से संबंधित 93 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 62 रेवाड़ी शहर, 18 धारूहेड़ा, 2-2 बावल, जाडरा व निमोठ तथा एक-एक केस गामड़ी, रामपुरा, लोधाना, जाटूसाना, कोसली,  शहबाजपुर खालसा व सुरेहली से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 53 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 4-4 कोसली व भांडोर, 3-3 धारूहेड़ा व मोहदीनपुर, 2-2 बावल, नांगल पठानी, औलान्त, बिसोवा, गोकलगढ़ तथा एक-एक केस बुढ़पुर, दड़ौली, धारण,  लूला अहीर, माढिया कलां, नठेडा, नेहरुगढ़, प्राणपुरा,   करनावास, संगवाड़ी, गोठड़ा, जीवडा,  जैनाबाद, बव्वा व फतेहपुरी से संबंधित हैं।

Rewari News : दरभंगा में पंहूचे राहुल गांधी की चुनावी रैली में कैप्टेन अजय सिंह यादव ने मंच साझा किया

Posted: 29 Oct 2020 07:56 AM PDT



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव कांग्रेस व राजद दोनों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। कांग्रेस में जहां कैप्टेन अजय सिंह यादव 1989 से जुडे हुए हैं। वे 6 बार कांग्रेस पार्टी से विधायक बने हैं और वहीं उनके सुपुत्र चिरंजीव राव रेवाडी से विधायक चिरंजीव राव भी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिंह पर भी रेवाडी से विधायक बने हैं। राजद के लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का राव से कैप्टेन अजय सिंह यादव के बेटे की शादी हुई है। इसलिए महागठबंधन के लिए कैप्टेन अजय सिंह यादव जी तोड मेहनत कर रहे हैं। इसी कडी में दरभंगा में पंहूचे राहुल गांधी की चुनावी रैली में कैप्टेन अजय सिंह यादव ने मंच साझा किया। रैली को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अब रावण के पुतले की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पुतले जलाए जा रहे हैं। हम झूठ बोलने में मोदी की बराबरी नहीं कर सकते। कुछ साल पहले पीएम यहां आए थे। तब कहा था कि ये गन्ने का इलाका है, यहां चीनी मिल चालू करूंगा। अगली बार आऊंगा तो आपके साथ यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। नीतीशजी ने 2006 में बिहार के साथ जो किया, वो आज मोदीजी 2020 में पूरे हिंदुस्तान के साथ कर रहे हैं। खेत के बिना किसान और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है। जो तीन कानून मोदी लाए हैं, जिसका पहला पायलट प्रोजेक्ट बिहार में किया गया था, ये तीन कानून आपके खेतों पर आक्रमण हैं। बिहार में 2006 में मंडी सिस्टम, न्यूनतम समर्थन मूल्य को नष्ट किया गया। किसान समझता है कि उसे अपने माल के लिए सही दाम नहीं मिल सकता। इसलिए इन सबको अपने प्यारे प्रदेश को छोडऩा पड़ा। यादव ने कहा कि बिहार की शक्ति को समझिए। जब महात्मा गांधी दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति से लडऩे जा रहे थे। इंग्लैंड उस समय का सबसे पावरफुल देश था। गांधीजी हरियाणा नहीं गए, यूपी नहीं गए। वो बिहार के चंपारण गए। वो इधर आए क्योंकि उन्हें मालूम था। अगर हिंदुस्तान को खड़ा करना है तो लड़ाई बिहार से शुरू होगी। बिहार में गठबंधन है। हम आरजेडी के साथ व बाकी पार्टी के साथ लड़ रहे हैं। तेजस्वी रोजगार की बात करता है। कांग्रेस पार्टी उनके साथ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश को दिशा दी है। मनरेगा, भोजन का अधिकार दिया, किसानों का कर्जा माफ किया। हम देश चलाना जानते हैं। हम युवाओं को रोजगार देना जानते हैं। मगर हममें एक कमी है कि हम झूठ बोलना नहीं जानते। हम झूठ बोलने में उनका मुकाबला नहीं कर सकते। मैं चाहता हूं कि एक बार फिर बिहार का युवा, बिहार का किसान सिर्फ बिहार को रास्ता नहीं दिखाए, पूरे देश को रास्ता दिखाए। मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब बाकी प्रदेशों के युवा रोजगार ्ढूंढने पटना आएं। हम मिलकर ये काम कर सकते हैं। हमारी सरकार सबकी सरकार होगीए ये गारंटी है। मैं गारंटी दे रहा हूं। हर जात की सरकार होगी, हर धर्म की सरकार होगी।

Rewari News : बल्लभगढ़ में 'निकिता हत्याकांड' के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर जगह-जगह रोष प्रदर्शन

Posted: 29 Oct 2020 07:33 AM PDT



फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड के अपराधियों को जल्द कठोर दंड दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की स्थानीय इकाई ने शहर में  'साइलेंट कैंडल मार्च' निकाला । शहर के मॉडल टाउन स्थित शिव चौक से ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक तक निकाले गए उक्त कैंडल मार्च में अनेक महिलाओं, पुरुषों तथा युवाओं ने भाग लिया ।  लोगों के चेहरों से निकिता हत्याकांड सहित महिलाओं पर अत्याचारों के खिलाफ रोषपूर्ण जोरदार गुस्सा साफ झलक रहा था । तदोपरांत प्रगतिशील विचारक एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं पर अत्याचार के लिए कोई स्थान नहीं है । उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी राज्य में सरकार को ऐसी पुख्ता व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए जिससे आम या खास परिवार की बच्चियों , युवतियों , महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छोटी- बड़ी घटनाओं पर तेजी से सही एक्शन होने लगे और ऐसे अपराधी बिना देरी किए ठिकाने लगाएं जा सकें । उन्होंने जनहित में मांग उठाई कि निकिता हत्याकांड के अपराधियों को अतिशीघ्र  जन भावनाओं के अनुसार कठोर दंड सुनिश्चित किया जाना चाहिए । फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता की गोली मारकर हत्या हत्या करने के मामले में देश की जनता में उबाल है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रेवाड़ी में जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव ने एसडीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. प्रशांत सन्नी ने मीडिया को बताया कि आए दिन महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे दोषियों के खिलाफ केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. 



इस कड़ी में लोक सेवा मंच की संगठन सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी योगिता एडवोकेट ने कहा कि समाज में बढ़ती घटनाओं से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा का खतरा गंभीर होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी मेहनत के बलबूते जहां अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं , वहीं अब अपनी सुरक्षा को लेकर भी उन्हें मोर्चा संभालना पड़ेगा । सरकार और समाज को भी इस काम में उनकी मदद करनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क का पूरा ध्यान रखते हुए निकाले गए कैंडल मार्च में भीमसेन मखीजा , पतराम तंवर, अमीर सिंह यादव, राजरूप बेनिवाल, अवतार सिंह यादव, हर्ष कुमार, रतन कुमार मेहता, ज्योत्सना देवी, रवीना देवी, सुनीता शर्मा, सुवर्णा राय, ज्योति कुमारी, राजबाला, स्वाति कुमारी, रविंद्र कुमार, बलराज सिंह, मुकेश जांगड़ा, दयाराम आर्य, रामनिवास बेनीवाल, ओपी यादव, नरेंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह, देवेश कुमार, भागीरथ सिंह, संजय कुमार, राजकुमार, होशियार सिंह, मनोज कौशिक, कौशल यादव आदि ने भाग लिया ।

Bhagalpur News:दोषी पुलिसकर्मी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग

Posted: 29 Oct 2020 07:30 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने मुंगेर में दुर्गा पूजन उपरान्त मूर्ति विसर्जन में पुलिस द्वारा गोलीबारी एवं निहत्थे श्रद्धालुओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने पर आपत्ति जताया और पुलिस द्वारा युवक के सर में गोली मारने से हुए उसकी मौत के लिए दोषी पुलिसकर्मी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग सरकार से किया है। साथ ही विगत दिनों बिहपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की निर्ममता के साथ थाना इंचार्ज द्वारा पिट-पिट कर मार देने के मामले पर भी हत्या का केस दर्ज करते हुए दोषियों को फाँसी देने की मांग की है। अर्जित ने कहा कि जिस प्रकार से मुंगेर की एसपी द्वारा शांतिपूर्ण श्रद्धालुओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाते हुए पहले निहत्थों पर लाठीचार्ज एवं बाद में गोली चलाने को कायरतापूर्ण एवं लोमहर्षक घटना बताया है। उन्होंने हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ भेद भाव करने एवं एसपी सहित प्रसाशन द्वारा पुलिसिया रौब दिखाने की निंदा किया एवं इसे पक्षपातपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कई वीडियो फुटेज का हवाला देते हुए बताया कि माँ दुर्गा प्रतिमा को उठाने वाले निहत्थे कहार एवं अन्य श्रद्धालुओं को घेर कर पीटा गया जो अत्यंत शर्मनाक घटना है। आखिर ऐसी कौन सी स्थिति थी कि पुलिस ने सीधे-साधे युवक के सिर में गोली मारी एवं उसकी हत्या कर दी। दर्जनों लोगों को गोली एवं लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया गया है। प्रसाशन द्वारा संबंधित थाने इंचार्ज को निलंबित नही किये जाने से पुनः आज आम जनता आक्रोशित हो गयी एवं हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए उपद्रव भी किया। आखिर मुंगेर में इस प्रकार का वातावरण किसने बनाया एवं शहर को आगजनी एवं अशांत करने का कार्य पुलिस द्वारा किया गया जिसका प्रतिकार करना अनिवार्य है। नौगछिया बिहपुर में भी पुलिस द्वारा इंजीनिअर आशुतोष पाठक की पुलिस द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो। अर्जित ने निर्वाचन आयोग के माध्यम से सरकार से यह मांग किया है कि अविलंब दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाय ताकि दोबारा ऐसी गलती ना हो। 

Bhagalpur News:कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क

Posted: 29 Oct 2020 07:07 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के द्वारा गुरुवार को वार्ड सं 01 के बुढिया काली मन्दिर नरगा में पूजा अर्चना कर पद यात्रा प्रारम्भ किया गया। श्री शर्मा द्वारा इस वार्ड में पद यात्रा के दौरान लालूचक, बुद्धचक, झोपड़पट्टी हरिजन टोला, चौकी टोला, बंगाली टोला, नया टोला, बेनी माधव सिंह लेन, मसकन बरारी, ठाकुरबारी, रक्षा काली मन्दिर यादव टोला, आचार्य लेन, हरिजन टोला इत्यादि मुहल्लों में जनसम्पर्क किया गया। पुन: श्री शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 8 के नरगा बाजार से पद यात्रा प्रारंभ करते दिन मोहम्मद लेन नरगा, एम0टी0ए घोष लेन नरगा, उत्तर टोला लेन, हजारी साह लेन, गधकछारी लेन, मारवाड़ी पट्टी इत्यादि मुहल्लों में जनता के बीच जनसम्पर्क किया गया। इसके उपरान्त वार्ड 27 के मायागंज दुर्गा स्थान एवं आर0 ई0 ओ0 चौक पर जनसभा को सम्बोधित किया गया। पुन: वार्ड 26 के तिलकामांझी खान पट्टी से जनसम्पर्क प्रारंभ करते हुए सुर्खिकल काली मन्दिर के समीप, बड़ी खंजरपुर काली मन्दिर के समीप, नूरपुर मजार में चादरपोशी करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया गया। इसके उपरान्त वार्ड संख्या 18 के विक्रमशिला कॉलोनी में जनसभा को सम्बोधित किया गया। श्री शर्मा को उपर्युक्त जनसंपर्क के दौरान आम जनता से आपार बहुमत से जीत हासिल करने का आश्वासन एवं विश्वास प्राप्त हुआ। मौके पर श्री शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में वर्णित वादों से अवगत कराते हुए चुनाव में जीत के उपरान्त सभी वादों पर खरे उतरने का वचन दिया। इस मौके पर डा0 अभय आनन्द, देवाशीष बनर्जी, अभिजीत गुप्ता, पार्षद मो0 चाँद,  जितेन्द्र कुमार दास, कार्तिक मंडल, जाबीर अंसारी, रवि दुबे, मो0 सिकन्दर, राणा विश्वास संजय कुमार तांती, मो० समीर, मो० युसूफ, विजय प० साह, रूदल यादव, अभिमन्यु यादव, रामजी मुशहर, अजय वर्मा, रवि हरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Bhagalpur News:लोजपा प्रत्याशी ने आमजनों से मांगा आर्शीवाद

Posted: 29 Oct 2020 07:05 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी ने गुरुवार को नाथनगर प्रखंड के दिघी, करेला, मधुसुदनपुर, कंजिया, दरियापुर, मनियारपुर,   गोलाहू, भतोड़िया, जगदीशपुर बाजार सहित दर्जनों गांव का दौरा किया। इस क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन, युवा जिला अध्यक्ष दिवाकर राजपूत, दलित सेना जिला अध्यक्ष पियुष पासवान, युवा जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह कुशवाहा, युवा जिला सचिव सचिन कुमार पासवान, जिला महासचिव सुभाष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जायसवाल, दुर्गेश रंजन, साजिद आलम, संदीप सिंह कुशवाहा, राजकुमार पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

Bhagalpur News:भाजपा प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क

Posted: 29 Oct 2020 06:55 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा से एनडीए के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोहित पाण्डेय जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को विक्रमशिला कॉलोनी, सच्चिदानंद कॉलोनी, नीलकंठ नगर, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, सेवा बस्ती आदि मोहल्ले में जाकर घर-घर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक तरफ जहां लोगों ने कहा कि जितना जन कल्याण का काम नरेंद्र मोदी के सरकार में हुआ है उससे हम लोगों को सरकार के प्रति आस्था जगी है और विश्वास भी है। वहीं दूसरी तरफ रोहित पाण्डेय ने कहा कि आप जिस तरह अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास कर रहे हैं उसी तरह प्रधानमंत्री भी आपकी चिंता करते हैं। हम भी आपके आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साहित होकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रोहित पाण्डेय जिंदाबाद गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जिसमें मुख्य रुप से अधिवक्ता बिरेश मिश्रा, भोला मंडल, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, किरण सिंह कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस मंडल, भवेश राजहंस, प्रतीक आनंद, गुड्डू राय, हेलन कुमारी, सुरभी पाण्डेय, नारायणी मिश्रा, करिश्मा कुमार, कुंदन कुमारी, प्रेमलता देवी, रूपा साह, रश्मि सिंह, कौसिक मंडल, दीपक कुमार, सम्भव कुमार, ओम कुमार, अमित मंडल, भीम मंडल, प्रमोद मंडल, कालीचरण मंडल, शैलेश कुमार आदि शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल कार्यालयओं में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक कर शक्ति केंद्र व बूथ की मजबूती एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता एवं मंच मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।



Dumka News: मोहलबना के कार्डधारी से रड से की मारपीट, थाना में लिखित आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

Posted: 29 Oct 2020 06:29 AM PDT

 

ग्राम समाचार, दुमका। मोहुलबोना गांव के लाल कार्डधारी बिनोद कुमार सिंह को अनाज बितरण करने की मांग करने पर श्री गणेश महिला मंडल के कोषाध्यक्ष फातिमा बीबी के पति,एबं दो पुत्र  ने बुधबार के देर शाम जमकर मारपीट किया हैं । रॉड एबं लाठी से वार कर बिनोद को गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं । बिनोद ने गुरुबार रानीश्वर थाना में घटना की लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया हैं ।जानकारी के अनुसार जन बितरण प्रणाली दुकान मोहुलबोना के नाम पर 324 राशन कार्ड हैं ।लॉक डाउन में यहां 189 नया लाल कार्ड बना हैं , हाल में निर्गत 40 लाभुक के राशन कार्ड पर कार्डधारियों को सितंबर महीना का अनाज बितरण नहीं किया हैं, जब कि उन लाभुकों के नाम पर अनाज आबंटित किया हैं ।बिनोद एबं अन्य लाभुकों के द्बारा अनाज बितरण करने की मांग करने पर समूह के कोषाध्यक्ष फातिमा के पति जैनुल अंसारी, पुत्र अलाउद्दीन अंसारी एबं अबुल अंसारी ने बिनोद को राशन दुकान के पास मारपीट किया हैं ।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष ब्याप्त हैं। लाभुक बासोनि महली, बुधनी महली, होपना महली, चांदनी महली, मोनिका महली, रूपा देबी, छिता सोरेन छुटर हेम्ब्रम, चुनु हेम्ब्रम, फिलिप सोरेन, जोंजे मुर्मू, जयधन मुर्मू, मुसुई सोरेन, साबरी किस्कु, सुजान मोहली, होपन हेम्ब्रम को नया लालकार्ड पर अक्टूबर महीना का अनाज निर्गत किया हैं ।इन लाभुकों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आबेदन देकर सितंबर महीना का अनाज आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया हैं ।साथ ही महिला समूह का दुकान संचालन कोषाध्यक्ष फातिमा के पति जैनुल एबं दोनों पुत्र के द्बारा मनमानी ढंग से करने का आरोप लगाया हैं ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुण्डलना ने बताया हैं कि वह चुनाव ड्यूटी में ब्यस्त हैं ।चुनाव के बाद मामले की जांच कर नियम अनुसार करवाई किया जायेगा । बिनोद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कुमार प्रीतम दत्त ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया हैं ।डॉ दत्त के अनुसार बिनोद का माथे पर गंभीर चोट है ।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Post Bottom Ad

Pages