न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- इस तरह से डिप्रेशन पर कर सकते हैं काबू, ये छोटे टिप्स आएंगे काम
- छोटे बच्चे ने गाना गाते हुए लगाई पिता को डांट, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया Viral Video
- हिमाचल: बंजार में रात को खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, नवविवाहिता घायल
- गजब की नौकरी, बिस्किट का स्वाद चखने के लिए मिलेंगे 40 लाख रुपये !
- आप भी 5 और 10 रुपए के पुराने सिक्के बेचकर बन सकते हैं लखपति, जानिए कौन खरीद रहा है?
- देवर को वश में करने के लिए अपना खून पिलाकर टोटका करती थी भाभी
- हिमाचल प्रदेश के इस शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार गिरती है बिजली
- चेन्नै सुपर किंग्स के लिए अब पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं प्लेऑफ के दरवाजे, बस करना होगा ये जादू
| इस तरह से डिप्रेशन पर कर सकते हैं काबू, ये छोटे टिप्स आएंगे काम Posted: 20 Oct 2020 07:45 PM PDT थोड़ी मात्रा में तनाव या स्ट्रेस होना हमारे जीवन का एक हिस्सा होता है. यह कभी-कभी फायदेमंद भी होता है जैसे, किसी कार्य को करने के लिए हम स्वयं को हल्के दबाव में महसूस करते हैं जिससे कि हम अपने कार्य को अच्छी तरह से कर पाते हैं और कार्य करते वक्त उत्साह भी बना रहता है. परन्तु जब यह तनाव अधिक और अनियंत्रित हो जाता है तो यह हमारे मस्तिष्क और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और यह कब अवसाद (Depression) में बदल जाता है, व्यक्ति को पता नहीं चलता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि इस गंभीर बीमारी को समय रहते काबू ना किया जाए तो इंसान अपनी जान तक दे सकता है. साइकोलॉजिकल और फार्माकोलॉजिकल के जरिए डिप्रेशन का इलाज संभव है. हालांकि मनोचिकित्सक मानते हैं कि घर में कुछ खास बदलाव करने से भी डिप्रेशन से निजात पाई जा सकती है. 1. प्राकृतिक सौंदर्य का करीब से एहसास करने पर मानसिक थकान दूर होता है. डिप्रेशन की समस्या छुटकारा पाने के लिए ये बेहद कारगर हो सकता है. घर में खूबसूरत पौधे लगाकर भी खुद को डिप्रेशन से दूर रख सकते हैं. 2. दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग न सिर्फ घर की रौनक में चार चांद लगाएगी, बल्कि डिप्रेशन की समस्या को भी दूर करेगी. आप चाहें तो नदी, बहता झरना या प्रकृति की खूबसूरत तस्वीरों को भी दीवार पर लगा सकते हैं. 3. हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि डिप्रेशन के वक्त लाल या संतरी रंग आंख और दिमाग को काफी राहत देते हैं. इसलिए घर की दीवारों को इन दो रंगों से पेंट करना ना भूलें. साथ ही घर का इंटीरियर या बेड शीट भी इसी रंग की हो तो बेहतर होगा. 4. ध्यान रखें कि बंद कमरे में इंसान का दम ज्यादा घुटता है. इसलिए घर के दरवाजों से हमेशा रोशनी आती रहे. कमरों की खिड़कियां बड़ी हों जहां आप रोज सुबह उठकर सूर्य के प्रकाश और हवा की ताजगी को महसूस कर सकें. इस तरह के रूटीन को फॉलो करने पर डिप्रेशन की समस्या से राहत मिल सकती है. डिप्रेशन से बचने के उपाय -डिप्रेशन के रोगी को भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए तथा ऐसे फलों और सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की मात्रा अधिक हो. -चुकन्दर (Beetroot) का सेवन जरूर करें, इसमें उचित मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन्स, फोलेट,यूराडाइन और मैग्निशियम आदि. यह हमारे मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमिटर्स की तरह काम करते हैं जो कि अवसाद के रोगी में मूड को बदलने का कार्य करते हैं. -अपने भोजन में एवं सलाद के रूप में टमाटर का सेवन करें. टमाटर में लाइकोपीन नाम का एंटी-ऑक्सिडेंट पाया जाता है जो अवसाद से लड़ने में मदद करता है. एक शोध के अनुसार जो लोग सप्ताह में 4-6 बार टमाटर खाते हैं वे सामान्य की तुलना में कम अवसाद ग्रस्त होते हैं. -जंक फूड का सेवन पूरी तरह छोड़ दें. |
| छोटे बच्चे ने गाना गाते हुए लगाई पिता को डांट, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया Viral Video Posted: 20 Oct 2020 07:36 PM PDT बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन यूं तो इन दिनों टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12 की मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन अकसर ट्विटर पर वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बाप और बेटे की जोड़ी हारमोनियम बजाती हुए गाने का अभ्यास करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह छोटा बच्चा अपने पिता के साथ सुर से सुर मिला रहा है. हालांकि, बीच-बीच में बच्चा अपने पिता को सही से गाने के लिए भी कह रहा है. वीडियो में बच्चा अकेले भी गाता नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "बच्चा, आदमी का पिता होता है." अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन अकसर ऐसे वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं, जो आते ही सुर्खियों में छा जाते हैं. |
| हिमाचल: बंजार में रात को खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, नवविवाहिता घायल Posted: 20 Oct 2020 07:33 PM PDT हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के ग्रांहों पेडचा सड़क मार्ग पर कार 500 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में कार सवार 3 व्यक्तियों में से 2 की घटनास्थल पर मौत हो, जबकि महिला घायल है. गंभीर घायल महिला को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बंजार अस्पताल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया. रात को हादसा होने के चलते ग्रामीणों को शवों को निकालने में कडी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय व्यक्तियों की मदद से हादसे में घायल महिला 26 वर्षीय विनय कुमारी पत्नी पवीन्द्र सिंह गांव शपनील डाकघर अनाह को बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया है. दो युवकों की जान गई 23 वर्षीय बाल कृष्ण पुत्र दुले सिंह गांव पडेचा डाकघर मोहनी और 28 वर्षीय भीम सेन उर्फ पुनिया राम पुत्र सेस राम गांव पेडचा डाकघर मोहनी की मौत हो गई. पुलिस की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल पहुँचाया है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार अस्पताल में घायल महिला का हालचाल जाना और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करत हुए परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कुल्लू हादसे में घायल नवविवाहिता. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले बताया कि पेड़चा के समीप खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. शवों को बुधवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा. |
| गजब की नौकरी, बिस्किट का स्वाद चखने के लिए मिलेंगे 40 लाख रुपये ! Posted: 20 Oct 2020 07:27 PM PDT पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस वायरस ने लाखों लोगों की जिंदगी के साथ-साथ नौकरियों भी छीन ली है। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे एक बिस्किट कंपनी ने ऐसी नौकरी का विज्ञापन जारी किया है ऑफर की है जिसे जानने के बाद आप हैरान हो सकते हैं। स्कॉटलैंड की है कंपनी जॉब का ऑफर करने वाली कंपनी का नाम 'बॉर्डर बिस्किट्स' है। ये स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी है। इसने मास्टर बिस्किटर' पद के लिए नौकरी के लिए आवेदन मंगाए हैं। 'द इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मास्टर बिस्किटर के पद के लिए ऐसे कर्मचारी चाहिए जो बिस्किट का स्वाद चख सकें और कंपनी को बता सकें की इसमे क्या कमी है। इस पद के लिए आवेदक को स्वाद और बिस्किट की समझ होनी सबसे जरूरी है। मास्टर बिस्किटर का है पद कंपनी के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस के मुताबिक ये नौकरी बिस्किट इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक शानदार अवसर है। पार्किंस का कहना है कि हम ऐसे बिस्किट्स बनाना चाहते हैं जो हर किसी की पसंद बन जाएं। इसके लिए एक अच्छा मास्टर बिस्किटर की जरूरत है। 40 लाख रुपये है तन्ख्वाय बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी इस पद के लिए आवेदक को 40 हजार पाउंड यानी लगभग 40 लाख रुपये का सालाना दे रही है। कंपनी के मुताबिक इस नौकरी में साल में 35 दिनों की छुट्टियाँ भी मिलेगी। ऐसे में अगर ये जॉब किसी को मिलती है तो उससे ज्यादा किस्मत वाला शायद ही कोई होगा। |
| आप भी 5 और 10 रुपए के पुराने सिक्के बेचकर बन सकते हैं लखपति, जानिए कौन खरीद रहा है? Posted: 20 Oct 2020 07:21 PM PDT बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पुराने सिक्के और करेंसी रखने का शौक है। यही शौक कभी-कभी आपको लखपति करोड़पति भी बना सकता है। जी हां, आपने ठीक सुना है। आप इस शौक को मुनाफे में बदलकर आपकी किस्मत का ताला खुल सकता है। और आप रातों रात लखपति बन सकते हैं। इस समय सिक्कों की डिमांड कम हो गई है, अगर आपके पास एक खास तरह का सिक्का है तो फिर समझिए कि आपकी लॉटरी लग गई। जब कोई चीज पुरानी हो जाती है तो वो प्राचीन श्रेणी में चली जाती है। ऐसे में आपकी पुरानी करेंसी भी आपको कुछ ही सेकंड में अमीर बना सकती है। माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्कों की डिमांड पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं। मतलब कहने का ये हुआ कि आपके 5 और 10 के सिक्के में माता वैष्णो देवी की तस्वीर होनी चाहिए। इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है। इसलिए, लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। आप इन सिक्कों की ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी कर सकते हैं। किसान भी अपने पुराने सिक्कों को ऑनलाइन बेचकर अमीर बनने के इस मौके को हथिया सकते हैं। इन वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन बिक्री https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/ http://www.indiancurrencies.com/ आप इन सिक्कों को इंडियामार्ट की साइट पर बेच सकते हैं। वहां लोग इस तरह के सिक्कों के लिए सर्च कर रहे हैं। |
| देवर को वश में करने के लिए अपना खून पिलाकर टोटका करती थी भाभी Posted: 20 Oct 2020 07:17 PM PDT दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को देहरादून से गिरफ्तार किया जो अपने साथ लिव इन रिलेशन में रह रही भाभी पर हमला करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अर्जुन है जो पीड़ित महिला के साथ 2-3 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पीड़ित महिला उसके भाई की पत्नी है. ![]() 22 जून की रात पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक महिला घायल पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जांच में महिला के कमरे एक मोबाइल फोन का खाली डिब्बा मिला जिसमें एक आईएमईआई नम्बर लिखा हुआ था. उस नम्बर की जांच से पता चला कि इस नंबर का एक मोबाइल फोन प्रयोग हो रहा है जो देहरादून जाकर बन्द कर दिया गया है. पुलिस ने उसी के जरिए मोबाइल इस्तेमाल कर रहे शख्स का फोटो खोज निकाला. फोटो पड़ोसियों को दिखाने पर पता चला कि उसका नाम अरुण है. आरोपी ने पड़ोसियों को अपना नाम भी गलत बताया था. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन को देहरादून में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाई की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशन में था लेकिन अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था. इसलिए उसने 22 जून की रात भाभी के सिर पर एक बड़ा पत्थर मारा. जब उसे लगा कि भाभी की मौत हो गई है तो वो घर का दरवाजा बाहर से बन्द कर फरार हो गया. आरोपी मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है और घायल रीता उसकी भाभी है. आरोपी ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा, "मेरी भाभी मुझ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी और मुझे वश में करने के लिए वह मुझे किसी साधु बाबा के कहने पर तंत्र-मंत्र के जरिए वश में करना चाहती थी. उसके लिए वह बाकायदा मुझे पिछले एक साल से अपना खून मेरे खाने में मिलाकर मुझे पिला रही थी. मैंने कई बार मना भी किया तो वह नाराज हो जाती थी." आरोपी देवर ने आगे बताया, "मैं उसकी इस हरकत से बहुत दुखी हो गया था, इसलिए मैंने यह सब किया. मेरे मना करने भी वह मेरे खाने में खून मिला रही थी. मना करने पर वह मुझे मारती थी. 22-23 जून की रात इसी बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस पर पत्थर से हमला कर दिया. मुझे लगा कि वह मर गई तो मैं मौके से भाग गया." |
| हिमाचल प्रदेश के इस शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार गिरती है बिजली Posted: 20 Oct 2020 07:10 PM PDT हिंदू धर्म में कई भगवान हैं जिन्हें पूजा जाता है। लेकिन हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा मंदिर है, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है। आप सोच रहे होंगे कि भला इस मंदिर में ऐसा क्या होता है तो आपको बता दें कि इस शिव मंदिर में हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है। जी हां चौंकिए मत क्योंकि ऐसा सच में होता है। क्या है मामला दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से 18 किलोमीटर की दूरी पर मथान नामक स्थान पर भोलेनाथ का मंदिर स्थित है। ये एक रहस्यमयी शिव मंदिर है। जहां हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है। हालांकि, इस दौरान मंदिर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। पौराणिक कथा के अनुसार, यहां की विशालकाय घाटी सांप के रुप में है, जिसका वध भगवान शिव के द्वारा किया गया था। वहीं बताया जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र पहले भोलेनाथ की आज्ञा लेते हैं और फिर यहां बिजली गिराते हैं। इस दौरान बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। इसके बाद मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं ताकि महादेव को दर्द से राहत मिल सके। लोग कहते हैं मक्खन महादेव पुजारी शिवलिंग पर मक्खन लगाते हैं। ऐसे में यहां के स्थानीय लोग शिवलिंग को मक्खन महादेव भी कहते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, इस मंदिर में कुलान्त नाम का एक दैत्य रहा करता था। एक बार उसने सारे जीवों को मारने के लिए व्यास नदी का पानी रोक दिया था। यह देख भगवान शिव क्रोधित हो गए। इसके बाद महादेव ने एक माया रची। भगवान शिव दैत्य के पास गए और उसे कहा कि उसकी पूंछ में आग लगी है। ये बात सुनते ही दैत्य ने जैसे ही पीछे मूड़कर देखा तो शिवजी ने त्रिशुल से कुलान्त के सिर पर वार किया और वो वहीं मर गया। कहा जाता है दैत्य का विशालकाय शरीर पहाड़ में तब्दील हो गया, जिसे आज हम कुल्लू के पहाड़ कहते हैं। इसके बाद शिव ने इंद्र भगवान से वहां हर 12 साल में बिजली गिराने को कहा, जिससे यहां जन-धन की हानी न हो। |
| चेन्नै सुपर किंग्स के लिए अब पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं प्लेऑफ के दरवाजे, बस करना होगा ये जादू Posted: 20 Oct 2020 07:06 PM PDT इंइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए काफी मुश्किलें रही हैं। टीम के दो सीनियर खिलाड़ी, सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद दल के दर्जनभर सदस्यों को कोरोना की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदान पर भी टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने सफर की शुरुआत तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई। टीम ने 10 में से तीन में ही जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। सोमवार को उसे अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए उसकी दौड़ बहुत मुश्किल हो गई है। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 का स्कोर बनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने 28 और जडेजा ने 36 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 28 गेंद पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने मिलकर पारी को मुश्किल से निकाला। बटलर ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और स्मिथ ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। राजस्थान ने 15 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत हासिल कर ली। अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 अंकों के साथ इस समय टॉप पर है। उसने 9 में से सात मैच जीते हैं। चेन्नै के हालांकि छह ही अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। पर अब भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। हालांकि इसमें कई अगर-मगर और सवाल हैं। टीम को इसके लिए शुक्रवार से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच से हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना होगा। अब सब जीतने होंगे चेन्नै सुपर किंग्स ने अभी तक तीन ही मैच जीते हैं। उसे चार मैच और खेलने हैं तथा प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे वह चारों जीतने होंगे। इसके साथ ही जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा ताकि उसका नेट-रनरेट भी दूसरों से बेहतर हो सके। आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक टीमों का स्थान पक्का कर देते हैं लेकिन चेन्नै की टीम के इतने अंक नहीं हो सकते। ऐसे में उसे 4 मैचों से आठ अंक हासिल कर 14 तक पहुंचना होगा और उसके बाद भाग्य के सहारे बैठना होगा। इसके बाद नेट रनरेट का खेल आएगा। अगर चेन्नै की टीम 14 मैचों से 14 अंक अर्जित कर लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की एक धुंधली सी ही मगर उम्मीद कायम रहेगी। बीते साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई थी। क्या है संभावनाएं दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उसने नौ में से सात मैच जीते हैं। चेन्नै के लिए अच्छा होगा कि दिल्ली की टीम अपने बाकी बचे पांचों मैच जीते। हालांकि अगर वह मुंबई से हार जाती है तो भी चेन्नै के लिए उम्मीद कायम रहेगी क्योंकि ये दोनों टीमों टेबल में टॉप पर हैं। दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है। टीम ने नौ में से छह मैच जीते हैं। अगर चेन्नै को क्वॉलिफाइ करना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि बैंगलोर की टीम इसी पोजीशन पर बनी रहे। हालांकि बैंगलोर दूसरे और मुंबई तीसरे पायदान पर आ सकती है लेकिन बैंगलोर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराना जरूरी होगा। चेन्नै सुपर किंग्स के लिए सबसे अच्छी बात यही होगी कि टॉप तीन पर रहने वाली टीमें अपनी पोजीशन पर रहें। या यूं कह लें कि टॉप तीन की टीमें वही रहें भले ही उनका स्थान परिवर्तन हो जाए। इसके अलावा केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के अंक 12 से अधिक नहीं होने चाहिए। अगर यह स्थिति रही और चेन्नै ने अपने बाकी मैच जीत लिए तो फिर उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, अगर इनमें से किसी टीम के अंक 14 हो जाते हैं तो चेन्नै को नेट रनरेट की एक और बाधा को पार करना होगा। अब महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अपने करियर में कई बार अनहोनी को होनी करके दिखाया है, के लिए यह सबसे मुश्किल काम हो सकता है कि वह अपनी टीम को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करवाएं। |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |








