Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


बैकुण्ठपुर तहसीलदार के कार्यों से किसान संतुष्ट।दूसरे स्थान पर तहसील

Posted: 20 Oct 2020 06:54 AM PDT

प्रदीप कुशवाहा
बैकुण्ठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय के तहसील बैकुण्ठपुर के तहसीलदार ऋचा सिंह के कार्यों से किसान प्रभावित ही नहीं अपितु खुश भी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बैकुण्ठपुर तहसील को किसानों के गिरदावरी पूर्ण करनें के कारण राज्य में दूसरा स्थान बैकुण्ठपुर तहसील को प्राप्त हुआ है। तो वहीं लगातार चल रही मौसम की मार ने किसानों की कमर तोड़नें का कार्य भी की है। मौसम और बीमारी से फसलों बर्बाद हो रहे है। इसके बाद सरकार ने गिरदावरी के आदेश दिए। कुछ जगह गिरदावरी हुई तो कुछ जगह नहीं। अब किसान मुआवजे के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से बैकुण्ठपुर तहसील को राज्य मे दुसरा स्थान प्राप्त करनें पर कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने भी बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह की तारिफ भी किए थे। 

बैकुण्ठपुर तहसीलदार के द्वारा किसानों के हित मे लगातार समय समय पर जागरुता अभियान चला कर स्वयं उपस्थित हो कर कार्यालय मे ही किसानों के पट्टे बांटना, उनकी समस्या का समाधान करना जैसे कई कार्य किसानों के हीत मे किए है। ज्ञात हो कि बिते महीनें खांडा बांध टूटने के बाद पानी निकासी होने के कारण किसानों के खेतों मे लगे धान को भी बहा ले गए थे एवं खेतों मे पत्थर व मिट्टी की परत बैठ गई थी। जिन किसानों के खेतों को खांडा बांध टूटनें के कारण हुए नुकसान की भरपाई तहसीलदार बैकुण्ठपुर के द्वारा महज पांच दिनों में ही हजारों किसानों के खातों मे मुवावजा राशि भेज दिया गया। जिसकी सराहना किसानों ने भी किया

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें

Posted: 20 Oct 2020 06:47 AM PDT

शिव आशीष गोस्वामी
कर्नलगंज/गोंडा। सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब ।शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी - डीएम

मंगलवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत खुले स्थान पर आयोजित हुआ जिसमें जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के साथ तहसील करनैलगंज में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करनैलगंज के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह परिसर में खुले स्थान पर हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना के अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत करनैलगंज का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुदईपुरवा दत्त नगर निवासी राजेश पुत्र खजान्ची ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके ग्राम  के प्रधान व पंचायत सचिव ने फर्जी बाउचर व मस्टर रोल के जरिए लगभग दो लाख रूपए निकाल लिए हैं। इस मामले पर डीएम ने बीडीओ हलधरमऊ को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हलधरमऊ छतौरा निवासी ननकऊ ने शिकायत किया ।

Post Bottom Ad

Pages