तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


VARANASIकेदारनाथ सिंह ने भारी सदल बल किया नामांकन

Posted: 10 Nov 2020 05:34 PM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

केदारनाथ सिंह ने भारी सदल बल किया नामांकन

वाराणसी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने आज दिन में कमिश्नरी में भारी सदल बल के बीच नामांकन किया। 
3 सेट में जमा किए गए उनके नामांकन में 10 प्रस्तावक प्रस्तावकों में सुरेंद्र नारायण सिंह, अजय दुबे, सुभाष चंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, संदीप राय, प्रमोद सिंह, डॉ अनुपम गुप्ता, विद्यासागर राय, मदन मोहन दुबे और राजेश कुमार यादव चालू थे।
नामांकन जुलूस सुबह बी एच यू गेट, लंका स्थित मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ। रास्ते में मलदहिया चौराहे स्थित पटेल जी की प्रतिमा और नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। 
तत्पश्चात कचहरी स्थित रामाश्रय वाटिका से भारी संख्या के साथ जुलूस कमिश्नरी के लिए प्रस्थान किया। 
जुलूस में मुख्य रूप से विधान परिषद दल के उपनेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण अनिल राजभर, रविन्द्र जायसवाल, डॉ नीलकंठ तिवारी,  दर्जनों विधायक सुशील सिंह, अवधेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव तथा शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी चेतनारायण सिंह, राकेश सिंह अलगू, नवीन कपूर, मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा, मीना चौबे,सुधीर मिश्रा, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

VARANASI 20 एकड़ में विकसित हो रहे अवैध कालोनी पर गरजा वीडीए का बुलडोजर

Posted: 10 Nov 2020 05:30 PM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

 20 एकड़ में विकसित हो रहे अवैध कालोनी पर गरजा वीडीए का बुलडोजर

वाराणसी। विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही लगातार चल रही। वीडीए प्रवर्तन टीम ने आज रामनगर वार्ड के भीटी स्थित पंचवटी के  आराजी संख्या-304, 306, 309, 514 एवं 684 इत्यादि में जमकर अभियान चलाया व कई निर्माण जमींदोज किये।

सूचना व मिली शिकायत के बाद पंचवटी स्थित शिव बिहार कॉलोनी में नितिन मोहन मित्तल  व शुशील मोहन मित्तल द्वारा लगभग 5 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर आज बुलडोजर चला। इस दौरान वीडीए के अधिकारियों संग संयुक्त प्रवर्तन टीम के अलावा रामनगर पुलिस बल भी शामिल रही। रामनगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 20 एकड़ में चले ध्वस्तीकरण कार्यवाही से अवैध कालोनाइजरों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान ज़ोनल अधिकारी देवचन्द्र राम, चन्द्रभानु एवं अनिल दुबे के अलावा अवर अभियंता आरके सिंह, धन्नीराम एवं  चन्द्रशेखर प्रसाद मौजूद रहे।

VARANASI अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों का सत्याग्रह कर ज्ञापन सौंपा

Posted: 10 Nov 2020 05:26 PM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों का सत्याग्रह कर ज्ञापन सौंपा 

वाराणसी I ‌ 10 नवंबर जब निजीकरण का प्रारूप ही नहीं बना तो आंदोलन कैसा ? इंद्रेश राय सभा को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा  की कुछ लोगों ने नकली निजी करण का हवा बना कर आंदोलन चलाया और 3 महीने का समय लेकर आ गए पर 3 महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं होगा क्योंकि विभागीय लोग दफ्तर में बैठकर बिल बढ़ाते रहेंगे कटिया मारी जारी रहेगी तथा लाइने वैसी ही चलती रहेंगी यह अलग बात है कि छापेमारी से कुछ परसेंट वसूली तो बढ़ जाएगी पर सरकार की जो मनसा है वह तभी पूरी होगी जब आप लोग खुद पर अंकुश लगाएंगे । उक्त बातें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के भिखारीपुर स्थित कार्यालय में 5 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सत्याग्रह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संरक्षक आर एस राय ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने संविदा कर्मियों का वेतन, इपीएफ तय कराया पहले एक जेल भी संविदा कर्मियों को हटा सकता था लेकिन अब चीफ इंजीनियर भी आपको नहीं हटा सकते। श्री राय ने कहा कि हम निजीकरण का विरोध हमेशा करते रहे हैं पर कार्य बहिष्कार में शामिल नहीं हुए I क्योंकि मैनेजमेंट व चेयरमैन ने वार्ता में बताया कि जब निजीकरण का प्रारूप ही नहीं बना तो आंदोलन क्यों चलाया गया। वही जो लोग आंदोलन में शामिल नहीं हुए उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। लेकिन संगठन नियमित व संविदा कर्मियों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा। इसके पश्चात विद्युत मजदूर संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय व कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय का निलंबन वापस लेने के बाद उक्त प्रकरण में दी गई चेतावनी एवं निंदा प्रविष्टि को तत्काल वापस लेने तथा इपीएफ गवर्न में जिन फर्मों पर मुकदमा दर्ज है उन्हें उच्चाधिकारियों अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता द्वारा कार्य आवंटन की जांच व्हाई एजेंसी से करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा ईपीएफ घोटाला करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा कायम करा कर जेल भेजने सहित पांच सूत्री मांग पत्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने एमडी डॉक्टर सरोज कुमार को सौंपा इस दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय पूर्वांचल महामंत्री राहुल कुमार प्रदेश प्रभारी संविदा उदय प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष संविधान भोला सिंह कुशवाहा प्रदेश उप महामंत्री अभिजीत भट्टाचार्य मिर्जापुर जोन प्रभारी अतुल दुबे राजेश्वर सिंह श्याम नारायण सहित पूर्वांचल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages