सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 9, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


खाद्य सचल दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना संग्रहित किया

Posted: 09 Nov 2020 06:27 AM PST


अमेठी। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी अमेठी के आदेश के अनुपालन में दीपावली पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, खाद्य तेल, एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में  खाद्य सचल दल द्वारा जनपद  स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निम्नलिखित खाद्य पदार्थो का नमूना संग्रहित किया टीकरमाफी स्थित जय प्रकाश किराना स्टोर से बिस्कुट एवं बन का एक-एक नमूना संग्रहित किया। रामगंज बाजार से खुशी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया । अनुज स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से खोया की बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया । उक्त चारों नमूनें विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किये जा रहे हैं। खाद्य सचलदल में सिद्धार्थ कुमार , रोशनी सिंह तथा  रश्मि प्रभा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विपणन शाखा मण्डी समिति धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण डीएम ने

Posted: 09 Nov 2020 04:40 AM PST


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने  विपणन शाखा कृषि मण्डी समिति क्रय केन्द्र अमहट का आकास्मिक निरीक्षण कर धान क्रय सम्बन्धी जानकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रवीन सिंह से ली और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु तेजी लायी जाय। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से धान क्रय सम्बन्धी अभिलेखों का भी निरीक्षण कर सत्यापन किया। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि विपणन शाखा मण्डी समिति धान क्रय केन्द्र पर 8 नवम्बर, तक 76 किसानों से 3209 कुन्तल 20 कि0ग्रा0 की खरीद हो चुकी है। उन्होंने अपने फोन से क्रास चेकिंग/सत्यापन के लिये वार्ता दीपक पुत्र अमर बहादुर सिंह, ग्राम भादा से बात करते हुए पाया कि उनके द्वारा 39.60 कुन्तल धान बेचा गया था, जिसका भुगतान उन्हें हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी  सिंह को निर्देशित किया गया कि सेन्टर पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि विद्युत बाधित होने पर धान क्रय में व्यवधान न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य 51 हजार कुन्तल की पूर्ति किये जाने हेतु धान क्रम में तेजी लायी जाय।

614 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया-पीएम मोदी

Posted: 09 Nov 2020 03:54 AM PST


वाराणसी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में 614 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को काशी में छह जगहों पर लाइव दिखाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है। मां गंगा की तरह लगातार आगे बढ़ती रहती है। कोरोना के कठिन काल में भी काशी आगे बढ़ती रही।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में घाटों की तस्वीर बदल रही है। गांव में रहने वाले लोगों को, गांव की ज़मीन, गांव के घर का, कानूनी अधिकार देने के लिए 'स्वामित्व योजना' शुरू की गई है। गांवों में घर मकान को लेकर जो विवाद होते थे, इस योजना से मिले प्रॉपर्टी कार्ड के बाद उनकी गुंजाइश नहीं रह जाएगी।बनारस और पूर्वांचल के किसानों के लिए तो स्टोरेज से लेकर ट्रांसपोर्ट तक की अनेक सुविधाएं यहां तैयार की गई हैं। इंटरनेशनल राइस इंस्टीट्यूट का सेंटर हो, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट हो या कार्गो सेंटर का निर्माण हो, ऐसी अनेक सुविधाओं से किसानों को बहुत लाभ हो रहा है।काशी में घाटों की तस्वीर बदल रही है। गांव में रहने वाले लोगों को, गांव की ज़मीन, गांव के घर का, कानूनी अधिकार देने के लिए 'स्वामित्व योजना' शुरू की गई है। गांवों में घर मकान को लेकर जो विवाद होते थे, इस योजना से मिले प्रॉपर्टी कार्ड के बाद उनकी गुंजाइश नहीं रह जाएगी।लोकल के लिए वोकल' के साथ ही, लोकल दिवाली के मंत्र की गूंज चारो तरफ है। हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा, नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचाएगा कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, किस तरह हमारी पहचान हैं, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी।काशी की एक बड़ी समस्या यहां लटकते बिजली के तारों के जाल की रही है। आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से भी मुक्त हो रहा है। तारों को अंडरग्राउंड करने का एक और चरण, आज पूरा हो चुका है। बीते 6 सालों से बनारस में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी अभूतपूर्व काम हुआ है।सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर में लाइट एंड साउंड सिस्टम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण यूनिट, सेंट्रल जेल की बाउंड्री वाल, सीड स्टोर, 118 करोड़ की आई पीडीएस विद्युतीकरण फेज- 2, स्मार्ट लाइटिंग, गौ संरक्षण केंद्र और एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज को उद्घाटन किया। इसके अलावा जंगम-बाड़ी वार्ड पुनर्विकास परियोजना, शहर में सर्विलांस कैमरे, बेनियाबाग पार्क का पुनर्विकास, सांस्कृतिक संकुल के सभागार का नवीनीकरण और चांदपुर औद्यौगिक क्षेत्र में मार्ग और नालियों का सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया।

कांग्रेस-बसपा के कई नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

Posted: 09 Nov 2020 03:37 AM PST

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी लगातार दूसरे दलों में सेंध कर अपना कुनबा बढ़ रही है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बाल कुमार पटेल सपा में शामिल हो गये हैं. आपको बता दें कि बाल कुमार पटेल डकैत ददुआ के भाई हैं. वे पहले सपा में ही थे फिर 2019 में कांग्रेस में चले गए थे.वहीं, पट्टी प्रतापगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने भी सोमवार को सपा ज्वाइन कर ली. सपा ने बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर झटका देते हुये पूर्व सांसद कैलाश यादव को भी पार्टी में शामिल कर लिया. सिलसिला यहां तक ही नहीं रुका. 2019 लोकसभा चुनाव में सीतापुर की कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी रही कैसर जहां ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. यही नहीं, कैसर जहां के पति व बसपा के पूर्व विधायक जासमीर अंसारी और पूर्व चेयरमैन कांग्रेस नेता आशीष मिश्र ने सपा में अपनी आस्था जताई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


एपीओ की संविदा समाप्ति तथा पंचायत सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश डीएम ने

Posted: 09 Nov 2020 03:12 AM PST

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड संग्रामपुर का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली लिया एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें बिना किसी कारण एपीओ दिनेश प्रताप सिंह के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनकी संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए इसके साथ ही शासकीय कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत 37 सामुदायिक शौचालय 13पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 36 सामुदायिक शौचालयों का कार्य प्रारंभ हो गया है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में 510 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अभी 11 निर्माणाधीन है, वर्ष 2020-21 में 358 आवासों का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से 211 की जियो टैगिंग व 89 की स्वीकृति हो गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन के संबंध में जानकारी ली जिस पर बीडीओ ने बताया कि 50 समूहों का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें से अभी तक 24 समूहों का गठन करते हुए 12 समूहों के खाते खोले गए हैं उन्होंने बताया कि विकासखंड अंतर्गत 3428 हैंडपंप लगे हैं जिसमें से वर्तमान में 508 खराब हैं। जिलाधिकारी ने ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ/एनपीएस पासबुक का निरीक्षण किया जो अपडेट नहीं पाई गई जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वरिष्ठ सहायक अनिल तिवारी को चेतावनी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ली एवं  करौंदी गांव में  मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के काउण्टर पर जाकर निरीक्षण किया डीएम ने

Posted: 09 Nov 2020 01:58 AM PST


सुलतानपुर।कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय मे बैठक आयोजित की । बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा आईएलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय। डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।  तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बनाये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था आदि का बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायें, जिससे रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में माह के प्रत्येक 9 तारीख को मनाये जाने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के काउण्टर पर जाकर निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का मेडिकल चेकअप किया जाता है, जो महिला चिकित्सालय में हो रहा था। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला को निर्देशित किया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को मेडिकल चेकअप कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/राज0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डॉ0 प्रभाकर राय, एल-2 कोविड-19 हास्पिटल नोडल डॉ0 गोपाल रजक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/अर्बन नोडल अधिकारी डॉ0 लाल जी, आईसीसीसी सीएमओ ऑफिस नोडल डॉ0 आमिर सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों को एआरटीओ ने दिलाई शपथ

Posted: 09 Nov 2020 01:54 AM PST


 महुआरिया स्थित स्कूल में आयोजित हुआ यातायात माह कार्यक्रम

सुलतानपुर।नगर के महुआरिया स्थित एक स्कूल में यातायात नियम संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुआ ।यातायात माह नवम्बर के मौके पर एआरटीओ माला बाजपेई ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए के लिए कहा। इस मौके पर यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह ने बच्चों से कहा कि अपने बाएं साइड ही चलना चाहिए। कभी भी स्कूल छूटने के बाद रास्ते को जाम नहीं करना चाहिए ।अपनी बायीं पटरी पर ही चलना चाहिए ।बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल ने भी यातायात नियम संबंधी जानकारी दी।

स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की सीएम योगी ने

Posted: 08 Nov 2020 09:43 PM PST

 


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल मंत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी पहल की है. इस दिवाली उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है. योगी ने  हैश टैग के साथ एक ट्वीट भी किया है.सीएम योगी ने कहा, "तमसो मा ज्योतिर्गमय' की अभीप्सा को प्रकट करते प्रकाश पर्व दीपावली में अब धरा स्वदेशी के बहुरंगी आलोक से आलोकित होगी. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की टेराकोटा की प्रतिमा के पूजन के माध्यम से स्थानीय शिल्पकारों के जीवन को आशा-उमंग के उजास से अभिसिंचित करना है.
                                     


13 नवंबर को एक लाख दीपों से गोमती तट रौशन होगा

Posted: 08 Nov 2020 09:40 PM PST


लखनऊ। भगवान राम की नगरी अयोध्या में दीपावली पर्व पर 5.51 लाख दिये जलाकर रिकॉर्ड बनेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। मगर प्रभु राम के प्रिय भाई लक्ष्मण द्वारा बसाए गए शहर लखनऊ में भी दीपोत्सव की खास तैयारी चल रही हैं। यहां छोटी दिवाली यानी 13 नवंबर को एक लाख दीपों से गोमती तट रौशन होगा। यह दिये गाय के गोबर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास व पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उन्हें कई तरह के नए-नए काम सौंपे जा रहे हैं। वह घर बैठे अपने हुनर के बल पर अच्छी कमाई कर रहीं हैं। दीपावली के दीपक बनाने के साथ ही वह मूर्तियां भी तैयार कर रहीं हैं। यह मूर्तियां और दीपक मिट्टी, राख व गोबर को मिश्रित कर बनायी जा रहीं हैं, जो कि पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही खाद के रूप में भी इस्तेमाल करने के योग्य हैं। इस काम में प्रदेश के करीब 750 स्वयं सहायता समूह लगे हैं। इस पहल से 5000 से अधिक महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर पैदा किए गए हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" सूत्र वाक्य को भी चरितार्थ करता है और आत्मनिर्भर भारत की सोच को भी मजबूती देने वाला है।

Post Bottom Ad

Pages