आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 10, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: बाइक सवार को पिकप वाहन ने रौंदा, हुई मौत

Posted: 10 Nov 2020 03:26 AM PST


फूलपुर की घटना , पिकप में फंसा व्यक्ति 50 मीटर तक घसीटा गया

आज़मगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मक सुदिया निवासी विकेश उर्फ कल्लू यादव (28) पुत्र फूलचंद  कोतवाली के समीप ट्रामा सेंटर के सामने एक जलपान की दुकान पर मजदूरी करता था । सोमवार की रात करीब 12:00 बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से ज्यों ही घर के लिए निकला तेज रफ्तार से शाहगंज की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक गाड़ी में फंस गया जो करीब 50 मीटर दूर उसे घसीट ले

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: प्रतिबंधित पशु वध में महिला सहित पांच गिरफ्तार

Posted: 09 Nov 2020 07:56 AM PST


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया

आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में पुलिस द्वारा रविवार के सुबह 10 बजे छापेमारी कर एक व्यक्ति के मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और पशु वध के उपकरण बरामद किया गया।
इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। भारी मात्रा में बरामद प्रतिबंधित मांस को जेसीबी से गड्ढा खोद कर पाट दिया गया। रविवार की सुबह मुखबिर के माध्यम से गंभीरपुर पुलिस को मंगरावां रायपुर निवासी समशु के मकान पर भारी

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: मुबारकपुर में चला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओं अभियान

Posted: 09 Nov 2020 05:53 AM PST



एसडीएम,ईओ व राजस्व निरीक्षक सहित पुलिस बल रही मुस्तैद

आजमगढ़: नगर पालिका मुबारकपुर में एसडीएम सदर गौरव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अधिशासी अधिकारी राजपति वैस व राजस्व निरीक्षक विनय सिंह सहित नगरपालिका के दर्जनों कर्मचारी, थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद में हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाने का कार्य किया। सोमवार को दिन

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में पटाखे बरामद

Posted: 09 Nov 2020 05:37 AM PST


दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट, मिली बड़ी सफलता

छापामार कार्रवाई जारी, कइयों पर गिरेगा गाज : एसपी

आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस ने शहर में दो अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है। दीपावली पर्व पर खपाने के लिए अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था। छापामार कार्रवाई देर शाम तक चलने के कारण पुलिस अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं सकी है। शहर में छापामार कार्रवाई की भनक लगी तो पटाखा के अनाधिकृत कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: दूधिया रोशनी से जगमगाया हीरापटृी क्षेत्र,लोगो में हर्ष

Posted: 09 Nov 2020 04:54 AM PST



चेयरमैन प्रतिनिधि ने खुद लिया जायजा,24 घण्टे में अन्य समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

आजमगढ़। शहर के हीरापट्टी मुहल्ला पूरी तरह से दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। नगर पालिका प्रशासन की ओर से पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी के देख-रेख मेें इस मुहल्ले में समुचित स्थायी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। इसके मद्देनजर जगह-जगह भव्य लाइटें लगायी गयी हैं। इस मुहल्ले में प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूरा होने के बाद अब पालिका प्रशासन की नजर दूसरे मुहल्लों पर है। वही चेयरमैन प्रतिनिधि हीरापट्टी मुहल्लों के लोगों से रूबरू हुए

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: सरकारी विभाग विद्युत बिल का भुगतान करें,नही तो कटेगी बिजली- डीएम

Posted: 09 Nov 2020 04:34 AM PST


डीएम ने अक्टूबर 2020 विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

आजमगढ़ 11 नवम्बर 2020 -- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे माह अक्टूबर 2020 विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना, एम्बुलेन्स, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत,निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल,अमृत योजना, पीएम आवास शहरी, पीएम आवास ग्रमीण, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, सामुहिक विवाह योजना, श्रम विभाग की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य के सपेक्ष प्रगति बढाने के निर्देश दिए। टीकाकरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। आयुषमान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: डीआईजी ने किया सुविख्यात फर्स्टक्राई डाट काम शोरूम का शुभारंभ

Posted: 09 Nov 2020 04:16 AM PST



इस खास शोरूम में 0 से 07 वर्ष के बच्चों के लिए हर समान उपलब्ध है-प्रत्यूष डालमिया

आजमगढ़: शहर के सिविल लाइन स्थित अग्रसेन चौराहे के पास बच्चों के कपड़ों के विशेष तरीके के क्वालिटी के लिए एशिया की सुविख्यात ब्रांड फर्स्टक्राई डाट काम के शापिंग शोरूम का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष दुबे द्वारा सोमवार को फीता काटकर किया गया।शापिंग स्टोर के प्रोपराइटर प्रत्युष डालमिया को बधाई देते हुए डीआईजी सुभाष दुबे ने कहा कि अभी तक इस कंपनी के स्टोर केवल महानगरों में ही मिलते थे लेकिन अपने आजमगढ़ में भी इस स्टोर के खुल जाने से महानगरों की तर्ज पर खास तरीके के वैरायटी के लिए

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: संगठन को मजबूत बनाने को और युवाओं को जोड़ेगी हिन्दू युवा वाहिनी

Posted: 09 Nov 2020 03:47 AM PST


सभी ब्लाक में बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें- विनोद सोनकर, जिला संयोजक

आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी के अजमतगढ़ ब्लाक इकाई की मासिक बैठक कटैचा स्थित गौर ब्रह्म बाबा मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हियुवा जिला संयोजक विनोद सोनकर व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डा सदानंद सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मंहत विवेक मिश्रा व संचालन सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।बै ठक को संबोधित करते हुए हियुवा के जिला संयोजक विनोद सोनकर ने कहा कि हियुवा एक ऐसा मंच है जहां हिन्दु विचारधारा और हितों के रक्षा की कार्ययोजना तैयार किया जाता है और उसे योजनाबद्ध तरीके

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: कुम्हारों के हाथों को मजबूत करने को प्रयास ने की पहल

Posted: 09 Nov 2020 02:48 AM PST


चाइनीज झालरों के विरुद्ध गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा और सुसज्जित दीपकों के विशेष पैकेट का स्टाल लगाया गया


आजमगढ़। उन दीपों से मने दिवाली, जिसमें देश की माटी हो, शिल्प कला कुम्हारों की हो, संस्कृति देश की खाटी हो.... कि सोच को सार्थकर्ता प्रदान करते हुए दीपोत्सव पर्व के पूर्व सामाजिक संगठन प्रयास ने अपने नेक प्रयासों को जारी रखते हुए कुम्हार भाईयों के हाथों को मजबूत करने को हाथ बढ़ाया है। शहर के नरौली चौराहा के समीप गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा और सुसज्जित दीपकों से युक्त विशेष पैकेट की बिक्री हेतु स्टाल लगाकर चाइनीज झालरों के विरूद्ध खास तरह के अभियान को गति प्रदान किया है। प्रयास प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी कुम्हार भाइयों को उचित मूल्य दिलाने का अभियान है। दीपोत्सव की खुशियां कुम्हार के घरों

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages