ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Rewari News : अवैध शराब बेचने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, 17 बोतल अवैध शराब बरामद
- Rewari News : बरोदा की जनता ने दीपावली से पहले एतिहासिक जनादेश दिया : महाबीर यादव मसानी
- Rewari News : लव जिहाद मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी बहुत जरूरी : धर्मेंद्र बैरियावास
- Rewari News : कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंताजनक, सख्ती के साथ-साथ जागरूकता भी करें : विजय वर्धन
- Rewari News : बरोदा हल्के में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- Chandigarh News : हरियाणा सरकार देश में सर्वाधिक दे रही गन्ने का भाव : सहकारिता मंत्री
- Rewari News : उठान कार्य में देरी करने पर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : DC
- Rewari News : आगामी 16 नवंबर से आरंभ होगा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
- Rewari News : डीसी ने परिवार पहचान पत्र की समीक्षा बैठक की, बोले- परिवार पहचान पत्र के कार्यो में लाए तेजी : डीसी
- Jind News : जींद केंद्रीय सहकारी बैंक भवन का उ्दघाटन मंत्री डॉ. बनवारीलाल व चेयरमैन डॉ अरविंद यादव रहे उपस्थित
- Rewari News : डीसी ने कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर्स की बैठक ली
- Rewari News : सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी को होगी : प्रधानाचार्य
- Pathargama News: 11 नवंबर को 11 बजे से बीएलओ और पर्यवेक्षक की बैठक होगी
Rewari News : अवैध शराब बेचने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, 17 बोतल अवैध शराब बरामद Posted: 10 Nov 2020 07:39 AM PST थाना खोल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 17 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए आरोपी कि पहचान लुहाना निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है । जांचकर्ता ने बतलाया है कि पुलिस को सुचना मिली कि रमेश कुमार निवासी लुहाना अपनी दुकान मे अवैध शराब बेच रहा है। मिली सुचना के आधार पर बताई जगह पर पुलिस रैड करने पहुंची तो आरोपी दुकान के अंदर बैठा दिखाई दिया तथा पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने साथी मुलाजमान की सहायता से युवक को काबु किया तथा काबु किये गये शख्श से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र मंगलराम निवासी लुहाना बताया तथा उसके पास रखे नीले सलेटी रंग के बैग को चैक किया तो उसमे कुल 17 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खोल मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। |
Rewari News : बरोदा की जनता ने दीपावली से पहले एतिहासिक जनादेश दिया : महाबीर यादव मसानी Posted: 10 Nov 2020 07:28 AM PST रेवाड़ी बरोदा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदु नरवाल की जीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अहीरवाल में हुड्डा परिवार के खास समर्थक महाबीर यादव मसानी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि बरोदा की जनता ने परिवर्तन की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि बरोदा की जनता ने दीपावली से पहले एतिहासिक जनादेश दिया है। महाबीर मसानी ने कहा कि यह जीत बरोदा की जनता ही नहीं, बल्कि सरकार से ग्रस्त हर वर्ग की जीत है। महाबीर यादव मसानी ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भी चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा कराए गए विकासकार्यो को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने विकास कार्य चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कराये है, उतने शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने कराये होंगे। उन्होंने कहा कि बरोदा हल्के में पूरी सरकार ने ताकत झोंकी हुई थी, जबकि पूर्व मुंख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की तरफ से सरकार से मुकाबला कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी को एतिहासिक सफलता मिली है। महाबीर यादव मसानी ने इंदु नरवाल को शुभाकामनाएं देते हुए बरोदा की जनता का आभार भी जताया। |
Rewari News : लव जिहाद मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी बहुत जरूरी : धर्मेंद्र बैरियावास Posted: 10 Nov 2020 07:24 AM PST रेवाड़ी : मंगलवार को समाजसेवी पंच धर्मेंद्र बैरियावास ने लव जिहाद मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से अपील कर कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी बहुत जरूरी है | देश के अलग-अलग राज्यों में लव जिहाद के बढ़ते मामले समाज एवं सरकार के लिए सबक बन गए है उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर मासूम बच्चियों को प्यार व शादी के नाम पर गुमराह करके उनके साथ रेप किया जाता है दुर्व्यवहार किया जाता है और फिर धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया जाता है अगर वह धर्म परिवर्तन नहीं करती तो उन्हें डराया धमकाया जाता है यहां तक की गोली भी मार दी जाती है यह गंभीर मामला है इसे रोकने के लिए सख्त कानून की बहुत ज्यादा आवश्यकता है उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओ के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए व टाइम बाउंड प्रोसिडिंग पूरी होनी चाहिए जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक ऐसे केसों के बढ़ने की आशंका है | उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर सख्त कानून के साथ सख्ती से पालना की अति आवश्यकता है इस प्रकार के लोग मानसिक बीमार होते हैं और उनका इलाज करना जरूरी है. देश का एक बड़ा हिस्सा इसे साजिशन अंजाम दिया कृत्य बताता है तो दूसरा तबका इसे मामूली घटना बताकर अकारण तूल न देने की बात करता है. एक तीसरा तबका भी है, जो यों तो ऐसे मामलों में तटस्थ दिखने का अभिनय करता है, पर जैसे ही कोई सरकार इस पर कानून लाने की बात कहती है, जैसे ही कुछ सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ऐसी बेमेल शादियों के विरोध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं, यह सक्रिय हो उठता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो से हिन्दू लड़कियों का जर्बदस्ती या फिर बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करने के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस बात के कई प्रमाण हैं कि इस्लाम के नाम पर बनी कुछ संस्थाओं का काम ही यही है कि किस तरह से हिन्दू लड़कियों को बरगला कर मुस्लिम धर्म स्वीकारने और निकाह करने को मजबूर किया जाए,लेकिन इस संबंध में हाईकोर्ट का फैसला मिल का पत्थर साबित हो सकता है जिसमें उसने शादी के लिए धर्म परिवर्तन को अवैध करार दिया है. इस फेसले से हिन्दुस्तान में लव जेहाद चलाने वालोें के मंसूबों पर भी पानी फिर सकता है. |
Rewari News : कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंताजनक, सख्ती के साथ-साथ जागरूकता भी करें : विजय वर्धन Posted: 10 Nov 2020 05:39 AM PST *रेवाड़ी, 10 नवंबर।* प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। एनसीआर के जिलों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है और हमें इससे निपटने के लिए सख्ती के साथ-साथ जन जागरूकता भी करनी है। मुख्य सचिव विजय वर्धन मंगलवार को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाना भी कम कर दिया है। यही वजह है कि कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी जिला उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों के उपायुक्त अलग-अलग प्लान तैयार करें। फ्लैग मार्च करें और और लोगों को समझाएं कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है और हमें इससे बचाव के लिए सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 की आपदा के शुरूआती दिनों की तरह जागरूकता अभियान चलाना है और अब फिर से सख्ती करनी आवश्यक है। सभी अधिकारी अधिक से अधिक चालान करें, ताकि कोविड-19 की इस आपदा से लोगों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंकवेट हाल, होटल, फार्म हाउस संचालकों को समझाएं कि वह अपने परिसरों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें। सभी बाजारों में दुकानदारों को बताएं कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखें और ग्राहकों की अधिक भीड़ इकट्ठा न होने दें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड के लिए 35 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट और 65 प्रतिशत आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं। इसके साथ ही कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो 72 घंटे के अंदर उसके संपर्क में आने वाले कम से कम 15 लोगों की सूचना इकठ्ठा करें और समय से इन लोगों को ढूंढकर इनका टेस्ट करें। उन्होंने कहा कि पाजीटिव लोगों को जल्दी ढूंढना और उन्हें समय से ईलाज मुहैया करवाना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों या क्षेत्रों में कोविड-19 से ज्यादा मृत्यु हैं वहां पर ऑडिट करें और पता लगाएं कि क्या कारण रहे हैं। विडियो कांफ्रेस के दौरान उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिला में कोविड-19 के मामले में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी मामले आ रहे हैं उनमें तुरंत कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं और आईसोलेट भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजारों में त्योहारों की सीजन में भीड़ बढ़ी है और हम इसके लिए लगातार जन जागरूकता अभियान भी चला रहे है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने वीसी में बताया कि कई बार नागरिक कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अस्पताल में देरी से पहुंचता है जिसके कारण मृत्यु हो जाती है, इसलिए पॉजिटिव पाएं जाने पर उसे पल्स आक्सीमीटर अनिवार्य रूप से दे दिया जाए तो वह अपना ऑक्सीजन लेवल समय-समय पर चैक कर सकता है, फिर भी उसे कोई परेशानी होती है समय रहते अस्पताल में पहुंच सकता है। डीसी यशेन्द्र सिंह के इस सुझाव पर होम आइसोलेशन व कोविड केयर सैंटर में भर्ती हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही कोविड केयर किट में अब आक्सीमीटर भी प्रदान किया जाएगा। वीसी में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, उप सिविल सर्जन डॉ अशोक व डॉ राजबीर, डॉ दीपक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। |
Rewari News : बरोदा हल्के में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न Posted: 10 Nov 2020 05:35 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा के बरोदा हलके मे कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जीत की खुशी में अंबेडकर पार्क बावल मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लडडू बाटॅकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अधयक्ष बावल लवली यादव, ईश्वर सिंह महलावत, हीरा सिंह चौहान नगर पार्षद, संजय सैनी, दीपक रोहिल्ला, पूरण सरपंच, गजराज मास्टर, सतवीर, संदीप टिकला, प्रदीप प्राणपुरा, महिपाल शाहपुर, सुंदर नांगल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. |
Chandigarh News : हरियाणा सरकार देश में सर्वाधिक दे रही गन्ने का भाव : सहकारिता मंत्री Posted: 10 Nov 2020 05:25 AM PST चण्डीगढ़, 10 नवंबर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में सर्वाधिक गन्ने के भाव दे रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 340 रूपये प्रति क्विंटल के भाव को बढ़ाकर 350 रूपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है, इससे किसानों को काफी फायदा पंहुचेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना उगाने व इसकी मिलों में बिक्री करने में कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। जीन्द सहकारी चीनी मिल का 37वां गन्ना पिराई सत्र आज से शुरू हो गया है जिसकी विधिवत शुरूआत सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने बटन दबाकर की। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने गन्ना उत्पादक किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों के विकास में गन्ना उत्पादक किसानों का हमेशा अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाकर गन्ना उत्पादन करना चाहिए और हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। हरियाणा सरकार भी केन्द्र सरकार की तर्ज पर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुपालन का व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को तीन लाख रूपये की राशि का ऋण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए यहां आवश्यक प्रबंध किये गए है। उन्होंने चीनी मिलो के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को गन्ना बिक्री की राशि की अदायगी अविलम्ब करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन के प्रति किसानों का रूझान बढ़ रहा है, निश्चित रूप से गन्ने के रकबे में बढौतरी लगातार हो रही है। आवश्यकता पड़ी तो चीनी मिलों की पिराई क्षमता को बढाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने मिल में सबसे पहले गन्ने से लदी ट्रॉली लेकर पंहुचने वाले गन्ना उत्पादक किसान बलबीर सिंह, होशियार सिंह, रमेश, श्यामा, बलजीत सिंह, सुखबीर, जयदीप, हरिओम, बलजीत तथा धर्मपाल को चदर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने दौड़ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने वाले मिल के कर्मचारी आजाद सिंह तथा हवन यज्ञ करने वाले लिजे राम तथा राजेश शास्त्री को भी सम्मानित किया। इनके अलावा, सहकारिता मंत्री ने चीनी मिल के विकास में योगदान देने वाले बोर्ड ऑफ निदेशक दीपक, विक्की, सतीश नैन, सतबीर, रोहतास, गम्भीर सिंह, फूलकुमार तथा इन्द्रापति को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ० कृष्णलाल मिढा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर, हरियाणा सहाकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ के प्रबंध निदेशक शक्ति सिंह, उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया, सहकारी चीनी मिल्ज जींद के प्रबंध निदेशक राजेश कोथ, नगराधीश होशियार सिंह समेत जिला प्रशासन के कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। |
Rewari News : उठान कार्य में देरी करने पर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : DC Posted: 10 Nov 2020 05:18 AM PST रेवाड़ी, 10 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मंडी में बाजरा के उठान कार्य में तेजी लाएं ताकि कोई पेरशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिस सीरियल से बाजरा की खरीद हो रही है, उसी सीरियल से उठान कार्य हो। डीसी यशेन्द्र सिंह ने आज अनाज मंडी रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, मार्किट कमेटी सचिव सत्यप्रकाश, अनाज खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि व किसान भी मौजूद रहें। डीसी ने मशीन द्वारा बाजरे की नमी की चैकिंग करवाई तथा खरीद की जानकारी ली। यशेन्द सिंह ने बताया कि रेवाड़ी अनाज मंडी में अब तक 31 हजार 564 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है लेकिन 23 हजार 750 मीट्रिक टन का ही उठान कार्य हुआ है, इस उठान कार्य में कोताही बरतने वाले ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एसडीएम रेवाड़ी को जांच करने के भी निर्देश दिए। यशेन्द्र सिंह ने खरीद ऐजसियों को निर्देश दिए कि मण्डियों में आने वाले बाजरे का उठान नियमानुसार सही समय पर करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टर उठान कार्य में देरी करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और मंडी में बिजली, पेयजल व शौचालयों का विशेष ध्यान रखें ताकि आढतियों, किसानों व मंडी मजदूरों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने अधिकारियों से मंडियों में कोविड-19 महामारी व किसानों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में कोविड-19 महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी व्यापक प्रबंध किये जायें। मंडियों में मास्क तथा सैनेटाईजर की समुचित व्यवस्था की जाएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी अनिवार्य रूप से की जाए। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में जिले के 31 हजार 828 किसानों ने तथा इस वर्ष 2020 में जिले के लगभग 46 हजार 827 किसानों ने बाजरे की ब्रिकी के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाया हुआ है। जिले में किसानों द्वारा इस वर्ष एक लाख 79 हजार 186 एकड़ में बाजरे की खेती की हुई है। बाजरे की हैफेड व वेयरहाउस एजेंसियों के मार्फत मंडियों से खरीदारी की जा रही है। |
Rewari News : आगामी 16 नवंबर से आरंभ होगा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान Posted: 10 Nov 2020 05:14 AM PST रेवाड़ी, 10 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर आगामी 16 नवंबर को मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 16 नवंबर से शुरू होकर आगामी 15 दिसंबर 2020 तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया है कि मतदाता सूचियों के इस अभियान के अन्तर्गत मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार करने हेतू निरन्तर स्तत प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके (जिनका जन्म एक जनवरी 2003 से पूर्व हुआ हो) वे सभी पात्र पुरूष/महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाये हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियां संलग्न करके आवेदन पर निश्चित स्थान पर अपना मोबाईल नंबर व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास जमा करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या कोई स्थान छोड़ कर जा चुके हों, ऐसे अपात्र दर्ज मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है, यदि किसी मतदाता के मतदाता सूची में विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमैच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा हेतू शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों यानी 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान तिथि निश्चित की गई हैं। इन तिथियों को अवकाश होने के बावजूद सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक जिला के सभी मतदान केन्द्र भवनों पर मतदान स्तर अधिकारी उपस्थित रहकर आम जनता से दावे, आपत्तियां व विवरण शुद्धि संबंधित आवेदन 6, 7, 8, 8क प्राप्त करेंगे। आवेदन प्रपत्र 6, 7, 8, 8क आम जनता को मतदान केन्द्र पर ही बीएलओ द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। |
Posted: 10 Nov 2020 05:08 AM PST रेवाड़ी, 10 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि मेरा परिवार-मेरी पहचान के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों को सुखी व सुरक्षित करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाए जाएं। इसी लक्ष्य के दृष्टिïगत जिला में भी सभी नागरिकों के स्मार्ट फैमिली कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसलिए जिला के सभी परिवार अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें ताकि पात्र व्यक्ति अपने परिवार का पहचान पत्र दिखाकर हरियाणा सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त किया जा सके। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय सभागार में परिवार पहचान पत्र बारे समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीसी ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र के बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के कार्यो में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि जो वीएलई निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे लेगा उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के लाभ बताते हुए कहा कि पात्र व्यक्ति अपने परिवार का पहचान पत्र दिखाकर केंद्रीय व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए परिवार के हर सदस्य का आधार नंबर अनिवार्य है। डीसी ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है। इसलिए उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे अपना परिवार पहचान पत्र अटल सेवा केंद्र (सीएससी), सरल केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ई-दिशा केंद्र, नगर परिषद/नगर पालिका तथा खंड एवं विकास पंचायत आदि कार्यालयों में विवरण अपलोड करवाएं। बैठक में बताया गया कि जिला में कुल 2 लाख 26 हजार 748 परिवार है जिनके सदस्यों की संख्या 7 लाख 12 हजार 858 है। 83 हजार 796 परिवार अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा चुके है जिनमें 3 लाख 4 हजार 261 परिवार सदस्यों की संख्या है। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव,एस डी एम बावल मनोज कुमार, सी टी एम संजीव कुमार, नगर परिषद इओ अभय सिंह, नपा सचिव समय पाल, डीआईओ सुनील कुमार, एसडीएम कार्यालय उप- अधीक्षक प्रदीप कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। |
Posted: 10 Nov 2020 04:58 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : जींद : द जींद केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जींद शाखा नरवाना के नए भवन का उद्घाटन राज्य के सहकारी मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने किया। अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने की। इस शुभ अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा्, हरको बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बंसल, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, रोहतक महावीर शर्मा विशेष तौर से उपस्थित रहे। डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि सहकारी समितियां एक तरह से ग्रामीण परिवेश की सबसे मजबूत आर्थिक ताकत है। इसलिए इसकी मजबूती से ही हमारे विकास को सही गति मिलेगी। हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य 31 मार्च 2021 तक जिला स्तर के सभी केंद्रीय सहकारी बैंक एवं सभी पैक्स को पूरी तरह से आधुनिकरण कर सीधे तोर पर कर्मिशियल बैकों से आगे ले जाना है। हमारे पास सबकुछ है बस बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ना है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिसका खाका रेवाड़ी में हुई राज्य स्तरीय मीटिंग में तैयार हुआ था। बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज बंसल ने कहा कि हम पैक्स में उपभोक्ताओं को वह तमाम सुविधाएं देने जा रहे हैं जिसके लिए उसे शहर आना पड़ता था। वह दिन दूर नहीं जब सबसे ज्यादा उपभोक्ता हमारे बैंकों में होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय बैंक जींद की प्रबंधक समिति के चेयरमैन ओमप्रकाश ढांडा एवं महाप्रबंधक जयप्रकाश वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश किया। |
Rewari News : डीसी ने कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर्स की बैठक ली Posted: 10 Nov 2020 04:27 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 10 नवंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज लघु सचिवालय सभागार में कोरोना रोकथाम बारे स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पताल चिकित्सकों की बैठक ली जिसमें उप सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर राजबीर सिंह, डॉक्टर दीपक शांति यादव हस्पताल के डॉक्टर करतार सिंह, डॉक्टर विराट, डॉक्टर उत्कर्ष, डॉक्टर रजनीश, डॉक्टर देविंदर व डॉक्टर अंगनपाल ने भाग लिया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि निजी अस्पताल के डॉक्टर कोविड का डाटा शेयर करें। उन्होंने कहा कि किसी नागरिक की तबियत ज्यादा खराब हो तो उसे रेफर करे, यदि एम्बुलेंस की जरूरत हो तो उपलब्ध कर दी जाएगी। बैठक मे एडीसी राहुल हूडा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार भी उपस्थित रहे। |
Rewari News : सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी को होगी : प्रधानाचार्य Posted: 10 Nov 2020 04:24 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 10 नवंबर। हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा छठी में लगभग 93 सीटों व कक्षा नौंवी में 22 सीटों पर दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 (रविवार) को होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल वी.डी. चंदौला ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिणक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी जिसमे बहु-विकल्प प्रश्न दिए जाएंगे। शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में कक्षा छठी में लडक़ों के लिए लगभग 83 सीटें व लड़कियों के लिए 10 सीटें और कक्षा नौंवी में लडक़ों के लिए 22 सीटें हैं। उन्होंने कहा सीटों की वास्तविक संख्या पासआऊट और नाम वापस लेने की संख्या पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि दाखिले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आधार पर केवल मैरिट आधार पर ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कुल सीटों में से क्रमश: 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत सीटें और अन्य पिछड़े वर्गों- नॉन क्रिमिलेयर के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। शेष सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें भूतपूर्व सैनिकों सहित सेवारत सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2009 से 31 मार्च, 2011 के बीच जन्में लडक़ें शैक्षिणक वर्ष 2021-2022 सत्र के दौरान कक्षा छठी में और 1 अप्रैल, 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच जन्में लडक़ें कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए पात्र होंगे आवेदक स्कूल की बैवसाइट www.aissee.nta.nic.in पर 19 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। |
Pathargama News: 11 नवंबर को 11 बजे से बीएलओ और पर्यवेक्षक की बैठक होगी Posted: 10 Nov 2020 01:55 AM PST ग्राम समाचार, पथरगामाः- फोटो मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड के सभागार में 11 नवंबर को एक बैठक आहूत की गई है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ने बताया कि फोटो मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु बुधवार को 11:00 बजे से बीएलओ और पर्यवेक्षक की बैठक की जाएगी।बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने की सूचना सभी को दे दी गई है। -:अमन राज, पथरगामा:- |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |