ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: अतिक्रमण की समस्या से 25 मिनट तक फंसा रहा एंबुलेंस

Posted: 11 Nov 2020 08:13 AM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।

बौंसी बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन  बढ़ती जा रही है। प्रशासन भी विफल साबित होते जा रहा हैं। आज बुधवार को अतिक्रमण का शिकार एंबुलेंस बन गया। लगभग 25 मिनट तक डेम रोड में एंबुलेंस फंसा रहा है। कारण यह था कि मोटरसाइकिल चालक ने रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर दी थी और दूसरी तरफ गन्ने का रस बेचने वाला का ठेला खड़ा था। काफी कहने पर ठेले वाले ने अपना ठेला हटाया तब जाकर एम्बुलेंस निकल पाया। अगर इसी तरह होता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि अतिक्रमण के कारण मरीजों की जान भी जा सकती है।



 डेम रोड, गांधी चौक, मारवाड़ी गली, सहित बाजार के सभी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों का पूरी तरह से कब्जा है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत भी हो रही है। उसके बावजूद बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। बजरंगबली चौक पर फल दुकान से लेकर डैम रोड तक सब अतिक्रमण का शिकार है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर वालों का भी अतिक्रमण में अहम भूमिका है। पार्किंग लॉट नहीं होने के कारण मेडिकल स्टोर के बाहर ही लोगों की गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी तो त्यौहार भी बाकी है। इस दिशा में प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है।

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Rewari News : दिपावली पर बिना कट के 24 घंटे मिलेगी बिजली, DHBVN ने कसी कमर, SE ने दी जानकारी

Posted: 11 Nov 2020 08:31 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : दिपावली के अवसर पर रेवाड़ी में उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी. इसके लिए DHBVN द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह कहना है बिजली बोर्ड रेवाड़ी के सुपरिटेंडेंट इंजिनियर पीके चौहान का. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में 29 फीडर है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 85 फीडर है उन सभी के अंतर्गत आने वाले ट्रांसफार्मर और एलटी लाइन की मेंटिनेंस का काम पूरा कर लिया गया है. 

Pages