ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: अतिक्रमण की समस्या से 25 मिनट तक फंसा रहा एंबुलेंस
- Rewari News : दिपावली पर बिना कट के 24 घंटे मिलेगी बिजली, DHBVN ने कसी कमर, SE ने दी जानकारी
- Rewari News : "World Toilet Day"के उपलक्ष्य पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 11 नवंबर : बुधवार को 97 नए पॉजिटिव मिले, 63 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक
- Rewari News : आईजीयू से 12 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय स्क्र्रिनिंग के लिए हुआ
- Rewari News : 13 नवंबर को मनाया जाएगा राष्टय आयुर्वेद दिवस, थीम होगा कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए आयुर्वेद
- Rewari News : उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया समाधान
- Rewari News : कोरोना का संकट अभी टला नहीं, सावधानी जरूरी, दो गज की दूरी, मास्क जरूरी : : डीसी यशेन्द्र सिंह
- Rewari News : नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें तुरंत सूचना : डीसी
- Rewari News : .....अब लड़कियां भी सैनिक स्कूल में ले सकती है दाखिला
- Bounsi News: अचारज मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को हुई परेशानी
- Rewari News : जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया
- Rewari News : अटल किसान मजदूर कंटीन में किसान और मजदूरों को मिल रहा है मात्र 10 रूपए में खाना
- Rewari News : रेजांगला शौर्य उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करेंगें डीसी यशेन्द्र सिंह
- Rewari News : डबल फाटक रेलवे अंडरपास को लेकर लोक सेवा मंच ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
- Rewari News : अर्थशास्त्र में एम.ए. करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर
- Rewari News : डीएसपी अमित भाटिया ने की प्रैस कांफ्रेंस, सीआईए की एक साल की उपलब्धियों को रखा मीडिया के सामने
- Rewari News : एनडीए ने बिहार में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की : कैप्टन अजय
- Jamshedpur News: 2021 के जनगणना में सरना धर्म कोड को जोड़ने का प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने दी स्वीकृति।
- Bounsi News: भाजपा की जीत से बौंसी के भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
- Pathargama News: मतदाता सूची में सुधार हेतु प्रपत्र 8 लिया जाएगा- प्र०वि०पदा०
- Bhagalpur News:आर्थिक तंगी से गुजर रहे पति ने पत्नी की पत्थर मारकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
- Bhagalpur news:मछली मारने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत
- Bhagalpur news:भागलपुर में पांच सीटों पर एनडीए गठबंधन और दो सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई जीत
- Pathargama News: खाना बनाने के क्रम में लगी आग से एक घर जलकर राख
Bounsi News: अतिक्रमण की समस्या से 25 मिनट तक फंसा रहा एंबुलेंस Posted: 11 Nov 2020 08:13 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन भी विफल साबित होते जा रहा हैं। आज बुधवार को अतिक्रमण का शिकार एंबुलेंस बन गया। लगभग 25 मिनट तक डेम रोड में एंबुलेंस फंसा रहा है। कारण यह था कि मोटरसाइकिल चालक ने रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर दी थी और दूसरी तरफ गन्ने का रस बेचने वाला का ठेला खड़ा था। काफी कहने पर ठेले वाले ने अपना ठेला हटाया तब जाकर एम्बुलेंस निकल पाया। अगर इसी तरह होता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि अतिक्रमण के कारण मरीजों की जान भी जा सकती है। डेम रोड, गांधी चौक, मारवाड़ी गली, सहित बाजार के सभी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों का पूरी तरह से कब्जा है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत भी हो रही है। उसके बावजूद बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। बजरंगबली चौक पर फल दुकान से लेकर डैम रोड तक सब अतिक्रमण का शिकार है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर वालों का भी अतिक्रमण में अहम भूमिका है। पार्किंग लॉट नहीं होने के कारण मेडिकल स्टोर के बाहर ही लोगों की गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी तो त्यौहार भी बाकी है। इस दिशा में प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है।
|
Rewari News : दिपावली पर बिना कट के 24 घंटे मिलेगी बिजली, DHBVN ने कसी कमर, SE ने दी जानकारी Posted: 11 Nov 2020 08:31 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : दिपावली के अवसर पर रेवाड़ी में उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी. इसके लिए DHBVN द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह कहना है बिजली बोर्ड रेवाड़ी के सुपरिटेंडेंट इंजिनियर पीके चौहान का. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में 29 फीडर है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 85 फीडर है उन सभी के अंतर्गत आने वाले ट्रांसफार्मर और एलटी लाइन की मेंटिनेंस का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही दिवाली पर स्टाफ की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है ताकि बिजली कट न हो और त्यौहार पर कंटीन्यू बिजली मिलती रहे क्योंकि दिपावली लाइटों का त्यौहार है. |
Rewari News : "World Toilet Day"के उपलक्ष्य पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन Posted: 11 Nov 2020 07:48 AM PST नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में 12 नवंबर से 19 नवंबर 2020 तक "हरा गांव -भरा गांव" अभियान के तहत "world toilet day"के उपलक्ष्य पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। स्वच्छता 'के ऊपर पोस्टर्स बनाकर 19 नवंबर 2020 तक नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपने पोस्टर्स के साथ फोटो भेजें। इस अभियान पर अधिक जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल ने बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपने आसपास साफ सफाई रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। और इसके लिए जितनी जागरूकता फैलाएं उतनी कम है। उन्होंने बताया कि इस पोस्टर पर अपना नाम और एक सामाजिक संदेश लिखकर, सेल्फी लेकर ,नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करेंगे ।हम 10सबसे बेहतर सेल्फी को e-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। डीवाई सी मोनिका नांदल ने ये भी बताया कि हमारा मकसद अधिक से अधिक युवाओं को इस मुहिम से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। इस कार्य में नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश, राकेश, सुमित ,दयावान, दयावंती, अनीता, नरेंद्र, नागेंद्र ,रेनु, हिमांशु आदि शामिल है। Whats app no :9991877951, 9999249046, 8053430016, 9416373692 |
Posted: 11 Nov 2020 07:45 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 101672 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8755 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7924 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 790 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 91706 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1211 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 790 एक्टिव केस हैं, इनमें 39 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 751 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 97 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 5 भाला, 4-4 ढालियाकी व खरखड़ी, 3 डाबडी, 2-2 बावल, धारूहेड़ा, जैतड़ावास, भाड़ावास, कोसली तथा एक-एक केस पालहावास, बेरली कलां, रामगढ़, चाँदनपुर, धवाना, ढोकिया, जाट सायरवास, जाटूसाना, जुड़ी, खोरी, मोहदीनपुर, मालियावास, माजरा स्योराज, मंदोला, नैचाना, गामड़ी, सुलखा, सुठाना, खालेटा, खिजुरी, कोनसीवास, ढालियावास व नया गांव से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 26 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 कोसली, भाड़ावास व जैनाबाद, 2-2 सुमखेड़ा व जाटूसाना तथा एक-एक नागरिक गामड़ी, रामपुरा, मामडिया अहीर, मामडिया आसमपुर, बालधन खुर्द, मूसेपूर व टिंट से संबंधित हैं। |
Rewari News : आईजीयू से 12 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय स्क्र्रिनिंग के लिए हुआ Posted: 11 Nov 2020 07:43 AM PST इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के साथ-साथ इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजकीय महाविद्यालय, कनीना (महेन्द्रगढ़) में इस अवसर पर प्रस्ताव लेख और सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें बी.ए, बी.एस.सी. और बी.कॉम के विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में भाग लिया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्री-रिपब्लिक डे कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया जिनमें से 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ जो कि महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में राज्य स्तरीय स्क्रिनिंग होने वाली रिपब्लिक डे कैम्प में भाग लेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के और अहीर महाविद्यालय, रेवाड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना के चारो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डॉ. मीरा बाम्बा, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. भारती, श्री सुशान्त सहित श्री जयभगवान भी उपस्थित रहे। |
Posted: 11 Nov 2020 07:39 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। राष्टï्रीय आयुष मिशन के अन्र्तगत आयुष विभाग रेवाडी द्वारा आगामी 13 नवंबर को आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के अवतरण दिवस पर धन्तेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पंचकर्म केन्द्र हुडडा डिस्पैंसरी सैक्टर-4 रेवाडी में मनाया जायेगा। जिसका थीम कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए आयुर्वेद रहेगा। डॉ अजीत यादव ने बताया कि आयुष विभाग रेवाडी द्वारा उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर आयुष विभाग रेवाडी द्वारा संशमनी वटी, आयुष 64, अश्वगंधा चूर्ण, एवं आयुष क्वाथ कोविड -19 के बचाव एवं सक्रिय रोगियों को पूरे जिले में वितरण किया जा रहा है। कोविड-19 जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर फलेक्स लगाये गए है एवं 25 हजार पम्पलेट वितरित करवाने के साथ ही नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन द्वारा संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। डॉ ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें, अच्छी नींद ले तथा तनाव से बचें। इसके साथ ही खाना बनाने में लहसुन, जीरा व हल्दी आदि मसालों का प्रयोग करें। |
Rewari News : उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया समाधान Posted: 11 Nov 2020 07:37 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला सचिवालय में लगभग एक दर्जन लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए। बिसोवा गांव की महिला की किरपा देवी की समस्या सुनते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह ने कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम कोसली को निर्देश दिए कि यह महिला गरीब है तथा 50 हजार रूपए का इसका बिल आया हुआ है, इसको देने में यह असमर्थ है। इस महिला का कनैक्शन न काटा जाएं तथा ऐसी व्यवस्था की जाएं कि किस्तों में यह महिला अपना बिल अदा कर सकें तथा इस बिल की पुन: जांच भी की जाएं। मनेठी गांव के यशपाल ने कहा कि गांव में अवैध कब्जा है और सरपंच द्वारा उसे नहीं हटवाया जा रहा है, इस पर उपायुक्त ने सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए डीडीपीओ को निर्देश दिए। आज की शिकायतों में पंचायत विभाग की शिकायतें अधिक रहीं। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि लोगों के चक्कर लगाने की बजाय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे लोगों की समस्याओं का तुंरत स्थायी समाधान करें। |
Posted: 11 Nov 2020 07:34 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि त्योहारों के सीजऩ और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्दी के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि होने की संभावना के चलते लोगों को जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान किए जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जब भी कोविड-19 पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है, उस समय उन्हें कोविड किट के साथ पल्स ऑक्सीमीटर अवश्य दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क न पहनने वालों के चालान किए जाएं। डीसी ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ न हो इसके आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए तथा कोविड ऐप्रोप्रिऐट व्यवहार योजना कार्यान्वित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधान और सतर्क रहना है। इसके लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि लोग इस संकट के समय की गंभीरता को समझें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने काविड-19 के मद्देनजर किए गएकार्यो की समीक्षा करते हुए पूछे गए कार्यो के उत्तर न देने पर सहायक श्रम आयुक्त व महाप्रबंधक डीआईसी के प्रतिनिधी व एसडीएम कार्यालय के उप-अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग केवल बैठक में कुर्सी भरने के लिए आते हो, जब आप लोगों को मीटिंग के तथ्यों का ज्ञान ही नहीं है तो फिर तुम्हारा यहां आने का क्या फायदा है। बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, नगराधीश संजीव कुमार, एचसीएस यूटी रोहित व रमित, डीआरओ विजय यादव, डॉ दीपक, डॉ अजीत, डॉ रेनू सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। |
Rewari News : नंबरदार, चौकीदार, पटवारी व ग्राम सचिव गांवो में घटित घटना की दें तुरंत सूचना : डीसी Posted: 11 Nov 2020 07:31 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने उपमंडल अधिकारियों, डीडीपीओ व जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में कार्यरत ग्राम सचिवों, पटवारी, नंबरदार व चौकीदार गांवों में होने वाली घटना, दुर्घटनाओं की सूचना तुरंत जिला प्रशासन दें। उन्होंने कहा कि पटवारी गांवों में होने वाली घटना को रोज नामचे में दर्ज करें। ग्राम के नंबरदार व चौकीदार गांव में कोई ऐसी घटना व दुर्घटना होती है तो इस बारे ग्राम सचिव, पटवारी व तहसीलदार को तुरंत अवगत कराएं ताकि जिला प्रशासन तुंरत आगामी कार्यवाही कर सकें। |
Rewari News : .....अब लड़कियां भी सैनिक स्कूल में ले सकती है दाखिला Posted: 11 Nov 2020 07:30 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रिंसीपल कर्नल एस.धर ने बताया है कि सैनिक स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में दाखिले के लिए 19 नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में कक्षा छठी में लडक़ो के साथ ही अब लड़कियां भी अब प्रवेश ले सकेगीं। लड़कियों के लिए 10 सीटे निर्धारित की गई है, वहीं 75 सीटें लडक़ो के लिए फिलहाल रखी गई है। सैनिक स्कूल में सिर्फ लडक़ो को ही दाखिला दिया जाता था लेकिन अब लडकियों के लिए भी इनमें दाखिला दिया जाएगा। जो बेटियां सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देखती है उनके लिए यह अच्छा अवसर है। महिलाओं की सेना में भागीदारी बढ़ रही है जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक स्कूल की बैवसाइट www.aissee.nta.nic.in पर जानकारी ले सकते है तथा 19 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। |
Bounsi News: अचारज मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को हुई परेशानी Posted: 11 Nov 2020 07:30 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी बाजार के पास मोहल्ला अचारज में पिछले 1 सप्ताह से अंधकार में है।बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। करीब 8 दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर जलने के बाद लोगों ने विद्युत विभाग से इसकी शिकायत भी की थी। परंतु अभी तक इस दिशा में विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी असंतोष की भावना बनी हुई है। यहां के निवासी विपिन यादव, राकेश साह, अशोक कुमार,मुकेश साह, कुंदन कुमार सहित अन्य ने बताया कि बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्जिंग के अलावे पेयजल की भी किल्लत हो रही है। जिन घरों में पानी के लिए मोटर लगाए गए हैं,सबसे ज्यादा परेशानी वैसे लोगों को हो रही है। बताया जा रहा है कि पानी की कमी के कारण लोगों को खरीद कर पानी मंगाना पड़ रहा है। दीपावली जैसे पर्व के सामने रहने पर बिजली की ऐसी स्थिति से यहां के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द अगर इसकी मरम्मत नहीं की गई तो वह सभी विद्युत कार्यालय का घेराव करेंगे। दूसरी ओर साँझोतरी मुख्य मार्ग समीप बिजली का खंभा ट्रक के धक्के से टूट जाने के कारण बुधवार को दिनभर बिजली उस इलाके में बाधित रही । बताया जाता है कि देर रात तक बिजली आ सकी है। इस मामले में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि आज ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा । जबकि ट्रक के धक्के से टूटे पोल के कारण बाधित बिजली को सुचारु रुप से आरंभ करा दिया गया है।
|
Rewari News : जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया Posted: 11 Nov 2020 07:27 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने आज रेवाड़ी के आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी, यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, डीपीएस रेवाड़ी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान डीपीएस एवं डीएवी पब्लिक स्कूल में कोई कक्षाएं नहीं लग रही थी जबकि आरपीएस यूरो एवं ऋषि पब्लिक स्कूल में कक्षाएं कोविड-19 की प्रोटोकॉल की पालना करते हुए लगाई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों एवं अध्यापकों को कोविड-19 महामारी के दौरान सावधानियां बरतने बारे दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन को भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन शक्ति से करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएं, बसों में विद्यार्थियों को बताते समय तापमान माफ कर जांच करना सुनिश्चित किया जाए। बस में हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई एसपी का पालन करते हुए निश्चित दूरी पर विद्यार्थियों को बैठाया जाए तथा संख्या से ज्यादा किसी भी सूरत में बस में ना बताया जाए। बसों को साय काल भी सैनिटाइज कर के विद्यार्थियों को बस में बताया जाए। बसों में विद्यार्थियों बनाते समय सभी बच्चों के द्वारा मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक है। कक्षा कक्ष प्रतिदिन सैनिटाइजर करवाया जाए तथा विद्यार्थियों को एक निश्चित जगह पर बैठाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यार्थियों को बैठाते समय 2 गज की दूरी तथा एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठाया जाए। विद्यार्थियों द्वारा किसी भी स्थिति में सामान का आदान प्रदान करने पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए। विद्यार्थी पीने का पानी तथा खाने को आपस में शेयर ना करें। किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय में आने के लिए दबाव ने बनाया जाए। |
Rewari News : अटल किसान मजदूर कंटीन में किसान और मजदूरों को मिल रहा है मात्र 10 रूपए में खाना Posted: 11 Nov 2020 07:24 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। रेवाड़ी की अनाज मंडी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा चलाई जा रही अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसान व मजदूरों को मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। यह कैंटीन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोली गई है। उन्होंने बताया कि अटल किसान-मजदूर कैंटीन में आजिविका मिशन को 25 रूपए प्रति थाली दिए जा रहे है, जिसमें 10 रूपए किसान-मजदूर तथा 15 रूपए सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है ताकि किसान और मजदूरों को सस्ता व बढिय़ा खाना मिल सकें। उन्होंने बताया कि थाली में तवे की चार चपाती, एक सब्जी, एक दाल व चावल दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मंडी में बाहर से आने वाले किसान एवं मजदूरों को मंडी में खाने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में प्रतिदिन 400 से 450 किसान एवं मजदूर भोजन ग्रहण कर रहे है। अटल कैंटीन में किसान एवं मजदूरों के लिए दो समय का भोजन दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि कैंटीन में गैस बर्नर, चिमनी, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे तथा इलैक्ट्रोनिक बिलिंग मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। इस कैंटीन में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्तम क्वालिटी का पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। रसोई की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं। |
Rewari News : रेजांगला शौर्य उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करेंगें डीसी यशेन्द्र सिंह Posted: 11 Nov 2020 07:20 AM PST रेवाड़ी, 11 नवंबर। रेजांगला शौर्य समिति के तत्वाधान में रेजांगला पोस्ट विजय को 12 नवंबर से 18 नवंबर तक सायं 6 बजे दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्घ स्मारक रेवाड़ी पर हर दिन समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा शहीदों के सम्मान में दीप जलाकर रेजांगला शौर्य उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड यशेन्द्र सिंह 12 नवंबर को सायं 5 बजे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ करेंगें। |
Rewari News : डबल फाटक रेलवे अंडरपास को लेकर लोक सेवा मंच ने रेल मंत्री को लिखा पत्र Posted: 11 Nov 2020 07:19 AM PST रेवाड़ी । शहर के रेलवे डबल फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास के लंम्बित चल रहे कार्य को यथशीघ्र पूरा कराने सहित अंडरपास में रोशनी की समुचित व्यवस्था तथा जल भराव न होने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किये जाने को लेकर जनहित में सक्रिय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच ने रेल मंत्री को स्मरण पत्र लिखा है । राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि पिछले दिनों काम की बहुत मंद गति के बाद अब अंडरपास का कार्य दोबारा गति पकड़ता दिख रहा है । उन्होंने कहा कि समस्यापीड़ित अनेक लोगों की मांग है कि निर्माण कार्य को लगातार उचित गति से जारी रखते बहुप्रतीक्षित अंडरपास को उपयोग के लिए तैयार करने में इतना लंबा इंतजार नहीं कराना चाहिए। साथ ही इसमें रोशनी की समुचित व्यवस्था तथा बरसाती पानी से पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने को ध्यान में रखा जाना बहुत आवश्यक है । मंच की संगठन सचिव योगिता एडवोकेट ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने अपने हिस्से का शुरूआती निर्माण कार्य लगभग पूरा कर दिया है । अब राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद की सीमा में अंडरपास का शेष हिस्सा बनवाया जाना है । फिर दोनों सांझेदार विभाग मिलकर इसे जन उपयोग के लिए जनता को समर्पित करेंगे , जिसका आवागमन में समस्यापीड़ित लोगों को काफी समय से इंतजार है । यह एक ऐसा बड़ा अंडरपास है , जो करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे और राज्य सरकार मिलकर बना रहे हैं , क्योंकि यह अंडरपास दोनों की जमीनों पर बन रहा है । लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर जनहित में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच की अगुवाई में जनसहयोग से उठाई गई जोरदार आवाज " अंडर पास बनाओ अभियान" को सन 2015 में सफलता मिली थी , जिसके बाद यह अंडरपास लगभग दो वर्ष पूर्व बनना शुरू हुआ था । मगर इसके तैयार होने का लोगों को अभी तक इंतजार हैं । इस अंडरपास के बनने से शहर के उस पार बसीं दर्जनभर रिहायशी कॉलोनियों तथा अनेक गांव के हजारों निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी । इस कड़ी में अवतार सिंह यादव , राजरूप , मुकेश जांगड़ा , राकेश यादव , राजेंद्र अग्रवाल , मुरारीलाल शर्मा , रमेश मुदगिल आदि लोगों का कहना है कि आजादी के समय से चली आ रही लोगों की इस जरुरत इस अंडरपास की मांग का स्वीकार होने के बाद अब इसका उपयोग के लिए जल्द तैयार होना सपनों के साकार होने जैसा है । |
Rewari News : अर्थशास्त्र में एम.ए. करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर Posted: 11 Nov 2020 07:16 AM PST इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के अर्थशास्त्र विभाग मंे एम.ए. करने के लिए अभ्यर्थी आगामी 17 नवम्बर, 2020 तक आवेदन पत्र जमा करा सकते है। विभागाध्यक्ष डॉ. विकास बत्रा ने बताया कि अर्थशास्त्र मंे कुल 60 सीटें है और इस कोर्स में दाखिला लेने की योग्यता स्नातक है जिसमंे कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन-जाति तथा दिव्यांगो के लिए स्नातक मंे कम से कम 47.5 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस कोर्स में दाखिला मेेरिट के स्नातक में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जाएगा। अर्थशास्त्र मंे एम.ए. की देश और विदेश में बहुत अधिक मांग है और रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्राप्त होते हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.igu.ac.in से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर सकते है और आवेदन पत्र तथा फीस व अन्य कागजात दिनांक 17 नवम्बर, 2020 तक विभाग में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट दे सकते हैं इसके अतिरिक्त विभाग ने कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किए है जिस पर इसको से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ये मोबाइल नम्बर हैं- 9466290777ए 9416487037, 9812491644 जिस पर अभ्यर्थी सम्पर्क कर सकते हैं। अर्थशास्त्र में एम.ए. की देश और विदेश में बहुत अधिक मांग है और रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्राप्त होते हैं। इस समय विभाग में चार नियमित शिक्षक है जो पूरी तन्मयता से विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। ये शिक्षक है- डॉ. विकास बत्रा, डॉ. सोनू, डॉ. देेवेन्द्र सिंह और डॉ. सतीश कुमार। |
Posted: 11 Nov 2020 07:10 AM PST रेवाडी की सीआईए पुलिस द्धारा अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धर पकड के लिए करीब एक साल से कारगर कदम उठाए जा रहे है। जिसमे हत्या , हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरोती, लूट, स्नैचिंग, चौरी की 65 वारदातो को सुलझाते हुए कुल 143 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीआईए थाना में पीसी कर डीएसपी अमित भाटिया ने पुलिस की एक साल की उपलब्धि को मीडिया के सामने रखा। डीएसपी ने दिवाली के त्यौहार और कोरोना के मद्देनजर भी पुलिस प्रसासन की बाजारों में तैयारियां कैसी है इसके बारे में बताया। डीएसपी ने बताया कि हत्या के मामलो मे संलिप्त 64 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनसे 2 देशी कट्टे ,4 पिस्टल व 3 मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। वर्ष 2020 मे रामपुरा थाना के ईलाका क्षेत्र बहुचर्चित रोशनलाल जे.ई की हत्या करके लूट करने की वारदात मामले में शीघ्र खुलासा करते हुए 9 आरोपियो को गिरफ्तार करके वारदात मे लूटी गई रकम करीब 90 हजार रुपये बरामद की गई। इसके अलावा रेवाड़ी शहर में कुछ समय पहले ही होमगार्ड जवान की मारपीट करके हत्या करने के मामले मे ब्लाईंड मर्डर की वारदात को सुलझाते हुए 4 आरोपियो को घटना के कुछ दिन मे ही गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जून माह मे घडी बोलनी रोड पर डबल मर्डर मामले मे वारदात को सुलझाते हुए कुछ दिनो मे ही 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शहर रेवाडी मे पिस्टल प्वाईंट पर जिंदल ज्वैलर्स से 10 तोला सोना लूटने की वारदात को अंजाम देने पर मामले मे आरोपियो का मात्र 12 घण्टे के अंदर ही पता लगाकर कुल 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके वारदात के समय लूटा हुआ सोना 10 तोला बरामद किया गया था। इसके अलावा सीआइए रेवाड़ी ने अब तक कुल 5 इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बाजारों में जाम न लगे और कोरोना नियमो का पालन हो यह सुनिश्चित करने के लिए बेरिकेडिंग की गई है और बाजारों में पुलिस मुस्तैद की गई है। भारी और चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन की गई है। अवैध शराब बेचने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार - 13 बोतल 2 पव्वे अवैध शराब बरामद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 13 बोतल 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान पंचकुला के गांव मनीपुर निवासी राकेश के रूप में हुई है । जांचकर्ता ने बतलाया है कि पुलिस को सुचना मिली कि राकेश जो भाड़ावास रोड पंजाबी बाग में किराए पर रहता है और पंजाबी बाग स्थित बिल्लू गुर्जर की दूकान में अवैध शराब बेच रहा है। मिली सुचना के आधार पर बताई जगह पर पुलिस रैड करने पहुंची तो एक युवक दूकान के अंदर बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने साथी मुलाजमान की सहायता से युवक को काबु किया तथा काबु किये गये शख्श से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम राकेश पुत्र ओमबीर निवासी निवासी मणिपुर, पिंजोर बताया तथा उसके पास रखे सफेद कट्टे को चैक किया गया तो उसमें कुल 13 बोतल 2 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कसोला पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार, 51 ग्रांम गांजा पती बरामद थाना कसोला पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 51 ग्रांम गांजा पती बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के जैनपुरी मोहल्ला निवासी विकास कुमार के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को बनीपुर चोक बस स्टाप के पास एक नोजवान लडका अपने हाथ मे एक पोलीथीन लिए खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह लडका भागने लगा तो साथी मुलाजमान की सहायता से उस व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी जैनपुरी जिला रेवाडी बतलाया। तथा उसके हाथ मे ली हुई पोलीथीन को चैक किया गया तो उसमे 51 ग्राम गांजा पती बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कसोला मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करक आरोपी को गिरफतार कर लिया है। |
Rewari News : एनडीए ने बिहार में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की : कैप्टन अजय Posted: 11 Nov 2020 07:07 AM PST रेवाडी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि एनडीए ने बिहार में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की है। प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहती थी, सारा सर्वे महागठबंधन की जीत दिखा रहा था। बावजूद इसके एनडीए ने प्रशासन पर दबाव बनाकर जबरदस्ती महागठबंधन के उम्मीदवारों को हरा दिया और जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नही दिया। श्री यादव ने कहा कि नीतिश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठे सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख्त निर्देश जारी करवाए कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको। साजिशन 4-5 घंंटों तक एनडीए को 122 और महागठबंधन को 96-100 के बीच रखा जाता रहा। ऐसा करके एनडीए ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि नीतिश कुमार ने स्वयं कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है, फिर भी उन्होने अनैतिक कार्य किया। एनडीए ने प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण किया है। लेकिन परमात्मा के घर में देर है अंधेर नही। इस बात की बदला बिहार प्रदेश की जनता ही लेगी। यादव ने कहा कि बिहार में नौकरी आंदोलन और समान काम का समान वेतन अब बिहार के जनमानस का अभिन्न हिस्सा हो चुका है। बिहार सत्ता प्रतिष्ठान को अब सोने नही देगा, ये जनादेश का साफ संदेश है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से बिहार में नीतिश कुमार ने कुछ नही किया था। इसी वजह से जनता में विरोध था और विकास के लिए तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी। लेकिन एनडीए ने जनता के बहूमत को भी ठुकरा दिया। |
Posted: 11 Nov 2020 06:31 AM PST ग्राम समाचार संवाददाता जमशेदपुर: झारखण्ड सरकार ने जनगणना 2021मे सरना धर्म के लिए अलग काॅलम आवंटित का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का फैसला किया है। इसके लिए आज दिनांक 11 नवम्बर2020 को विशेष सत्र बुलायी है। जिसमें प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। ज्ञातव्य है, कि जनगणना 2011में कुल मिलाकर छ: धर्मो के लिए ही अलग-अलग काॅलम आवंटित किया गया था। उनमें क्रमशः हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई, बौद्ध, एवं जैन धर्म के काॅलम शामिल है। हालांकि आदिवासी धर्मावलंबियों के लिए कोई विशेष या अलग काॅलम आवंटित नहीं था। स्वतंत्रता पूर्व के जनगणना के आलेख बताते हैं कि 1871 ई॰ में आदिवासियों को Aborigines और बाद के दिनों में Animist, Tribal Religion इत्यादि के नाम काॅमल आवांटित था। परन्तु आजादी के ठीक बाद इन काॅलम हटा दिया गया। जो दुःखत जनक है। अब तक के जनगणना में जनगणना कर्मचारी द्वारा संबंधित व्यक्ति के धर्म के सिलसिले में प्रशन पूछा जाता है। साथ ही उन्होंने कहा जाता है कि अगर इन छः धर्मों के अलावा कोई अन्य धर्मों मानते हैं। तो उसका नाम लिखें। अर्थात् आदिवासी या सरना धर्म मानने वाले लोगों के लिए अपना धर्म लिखने का प्रावधान जनगणना में था। लेकिन उसके लिए कोई काॅलम आवंटित नहीं था। इस कारण से मंत्रिमंडल ने सरना धमध के लिए अलग काॅलम आवंटित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का फैसला लिया है। इसकी मांग लम्बे समय से विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के द्वारा भी की जा रही थी। विशेषकर वे आदिवासी समुदाय जो प्रकृति के पूजक और उसके उपासक हैं। अधिकांशतः झारखण्ड में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लिए सरना कोड लागू करने की जरूरत है।कोड लागू होने से आदिवासियों की पहचान व अस्तित्व बरकरार रखने में सहायक सिद्ध होगी। कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर। |
Bounsi News: भाजपा की जीत से बौंसी के भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर Posted: 11 Nov 2020 05:29 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 11/11/2020 को स्थानीय होटल गोकुल बिहार बौसी में नवनिर्वाचित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायिका डॉ0 निक्की हेम्ब्रम की जीत की खुशी में बौसी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। दूसरी ओर स्थानीय बौसी निवासी अमरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री जनार्दन मांझी के सुपुत्र जयंत राज कुशवाहा के अमरपुर विधानसभा में जीत की खुशी से बौसी वासियों में हर्ष एवं उल्लास की लहर देखी गई तथा पूर्व राजस्व मंत्री श्री राम नारायण मंडल का भी बौसी बाजार में माला पहनाकर भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विक्की मिश्रा, प्रदीप झा, पुरूषोत्तम ठाकुर, संतोष चौधरी, प्रतिमा घोष सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
Pathargama News: मतदाता सूची में सुधार हेतु प्रपत्र 8 लिया जाएगा- प्र०वि०पदा० Posted: 11 Nov 2020 04:49 AM PST ग्राम समाचार,पथरगामा:- बुधवार 11 नवंबर को तयशुदा कार्य क्रमानुसार प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 01-01- 2021 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक किया गया। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने मतदाता सूची प्रकाशन के बारे में सभी बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया कि 28 /29 नवंबर एवं 5/6 दिसंबर को विशेष कैंप लगाकर 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले का प्रपत्र 6 तथा मृत और स्थानांतरित के लिए 7 तथा सुधार हेतु प्रपत्र 8 लिया जाएगा। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर सत्य नारायण दास, बीएलओ विनोद कुमार, गौरी मिश्रा, परमेश्वर महतो, गुंजा कुमारी, कृष्णा गुप्ता, बबीता कुमारी, सत्यनारायण महतो, पंकज यादव, जय किशोर कापरी आदि तमाम बीएलओ मौजूद थे। -:अमन राज, पथरगामा:- |
Bhagalpur News:आर्थिक तंगी से गुजर रहे पति ने पत्नी की पत्थर मारकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार Posted: 11 Nov 2020 04:13 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला घटना प्रकाश में आया है। बुधवार लगभग ग्यारह बजे बलुआचक के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अजहर ने अपने पत्नी अनिरुद्ध निशा (40 वर्ष) के सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद अजहर कुछ दिन पहले बलुआचक में पंचर का दुकान चलाता था। लेकिन बाद में वह बलुआचक पंचायत समिति के पद पर कार्य करने लगा। लेकिन कोरोना को लेकर किए गए लॉकङाउन से उसकी आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई। आर्थिक तंगी के कारण पति पत्नी के बीच बात विवाद होते रहता था। बुधवार को तकरीबन ग्यारह बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते पति ने पत्नी के उपर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर सर पर लगने से कुछ मिनटों मे ही उनकी मौत हो गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से घटना के आरोपी मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया। |
Bhagalpur news:मछली मारने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत Posted: 11 Nov 2020 04:10 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिन नगर पुरैनी नदी से बुधवार सुबह एक 30 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान मोहम्मद सत्तार के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जुबेर मछली का कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रोज की तरह वह मंगलवार की रात में मछली पकड़ने के लिए गया था। मछली पकड़ने के दौरान वह नदी में डूब गया और उनकी मौत हो गई। परिजनों को जब पता चला तो रात में काफी खोजबीन किया। लेकिन शव नहीं बरामद हुआ। बुधवार सुबह शव पानी में तैरता हुआ देखा गया। सुबह कुछ लोगों की नजर तैरते हुए शव पर पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। उधर मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। |
Posted: 11 Nov 2020 04:06 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सात विधान सभा सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया मंगलवार देर शाम संपन्न हुई। जिसमें से 5 सीटों पर एनडीए गठबंधन और 2 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी विजई रहे। भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने भाजपा के रोहित पांडे को 917 मतों के अंतर से पराजित किया। कहलगांव विधानसभा सीट के लिए पवन यादव ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश को लंबे अंतर से पराजित किया। वहीं पीरपैंती से भाजपा के इंजीनियर ललन पासवान ने निवर्तमान राजद विधायक रामविलास पासवान को पराजित किया। उधर बिहपुर से भाजपा के इंजीनियर शैलेंद्र ने राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को पराजित किया। गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू के निवर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल अपनी सीट को बरकरार रखते हुए राजद के शैलेश कुमार को पराजित किया। नाथनगर विधानसभा सीट से राजद के अली अशरफ सिद्दीकी ने जदयू के निवर्तमान विधायक लक्ष्मीकांत मंडल को पराजित किया। वहीं सुल्तानगंज से जदयू के ललित मंडल कांग्रेस को ललन कुमार को पराजित किया। भागलपुर में इस बार के चुनाव में कई नये रिकार्ड बने। नाथनगर से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत की किस्मत दगा दे गयी। वहीं जिले में सबसे अधिक वोट पाने का और कम वोट के अंतर से हराने का नया रिकार्ड भी बना। अजय कुमार मंडल के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद 2019 में नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव हुआ था। जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने जीत दर्ज की थी। इसे संयोग ही कहा जाए कि लक्ष्मी पूजा के पहले लक्ष्मीकांत मंडल ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार की लक्ष्मी पूजा में किस्मत ने साथ नहीं दिया और राजद प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा। 2015 में पीरपैंती विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी राम विलास पासवान ने 80 हजार से अधिक वोट पाकर जिले में सबसे अधिक वोट पाने का रिकार्ड बनाया था। लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में अधिक वोट पाने का रिकार्ड कहलगांव सीट पर भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव के नाम दर्ज हो गया। पवन कुमार यादव ने एक लाख 15 हजार 538 वोट पाकर नया रिकार्ड बनाया है। जिले में अभी तक किसी प्रत्याशी को इतना वोट नहीं मिला है। यही नहीं पीरपैंती विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ललन कुमार ने 90988 वोट पाकर पिछले चुनाव के रिकार्ड को तोड़ दिया है। चुनाव जीतने के बाद भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार अजीत शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय भागलपुर की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि इतने कम अंतर से जीत की कभी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन जीत तो जीत है। अब हर वर्ष मै वार्डों में जाकर जनता की समस्या को जानूंगा और उसे निराकरण करूंगा। भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए पहल करूंगा। भोलानाथ पुल सहित जाम की समस्या का निराकरण करूंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कराने का प्रयास करूंगा। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विजयी उम्मीदवार नरेंद्र कुमार नीरज ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है। उन्होंने कहा कि वे नवगछिया को जिला बनाएंगे। जाह्नवी चौक और तेतरी में फ्लाई ओवर बनाएंगे। ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने बाढ़ और कटाव की समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेंगे। मंत्री बनने को लेकर अपनी दावेदारी पेश करूंगा। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार कुमार शैलेंद्र ने कहा कि मेरी जीत जनता-जनार्दन की जीत है। मेरी लड़ाई जनता ने लड़ी और उनकी जीत हुई। पूर्व की तरह मैं हमेशा जनता के साथ रहूंगा। जनता के बीच रहूंगा और जनता के लिए ही काम करूंगा। जो काम अधूरा रह गया है, उसे पूरा करूंगा। शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विजयी उम्मीदवार अली अशरफ सिद्दीकी ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, वे जनता के लिए काम करेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे। पहले जनता की समस्या का जानेंगे और इसके बाद उसे दूर करेंगे। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से विजयी भाजपा के प्रत्याशी पवन यादव ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है। यह जीत जनता की है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश की जीत है। जनता के वायदों पर पूरी तरह खरा उतरुंगा। जनता ने जो भरोसा और विश्वास जताया हूं, इसके लिए सदा आभारी रहूंगा। सुल्तानगंज से विजय हुए जदयू के ललित मंडल ने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। एनडीए की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। जीत के बाद जनता के बीच जाएंगे और अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास रथ को आगे ले जाएंगे। पीरपैंती से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के उम्मीदवार ललन कुमार ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं। वोट देने वाले और नहीं देने वालों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे लिए पार्टी सर्वोपरी है। सभी को पार्टी की अहमियत समझना चाहिए, सांसद और विधायक पार्टी अपने सिंबल पर बनाती है। किसी को ओहदे का घमंड नहीं होना चाहिए। |
Pathargama News: खाना बनाने के क्रम में लगी आग से एक घर जलकर राख Posted: 11 Nov 2020 03:50 AM PST ग्राम समाचार, पथरगामाः- शनिवार सुबह प्रखंड के सोनारचक गांव में खाना बनाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से खाना बना रही मो० कबूतरी का फूस का घर जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों की मदद से जब तक किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब तक मौसमात कबूतरी का घर सभी सामानों के साथ जलकर पूरी तरह खाक हो गया।घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजू कमल और प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद ने चावल और कंबल मुहैया करा दी।वही आग लगी की सूचना पाकर सोनारचक मुखिया सरस्वती देवी द्वारा अपने प्रतिनिधि धीरज भगत के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता मो० कबूतरी को सांत्वना दें देते हुए अपनी तरफ से तत्काल राहत हेतु कंबल, चावल, दाल, आलू, सरसों तेल और नमक आदि मुहैया कराया गया। -:अमन राज, पथरगामा:- |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |