न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- आ गया WhatsApp में शॉपिंग बटन, त्योहारी सीजन में दिल खोलकर करें खरीदारी
- स्किन एलर्जी की समस्या से निजात दिलाते हैं ये घरेलू उपचार, ऐसे करें इस्तेमाल
- प्यार करने में माहिर होती हैं इस राशि की लड़कियां, जल्दी बन जाती हैं गर्लफ्रेंड
- IBPS ने जारी की नोटिफिकेशन, बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका
- दिवाली पर राशि अनुसार करें इन 3 में से कोई भी 1 उपाय, आप भी बन सकते हैं मालामाल
- दिवाली के दिन करें ये काम, होगी हर मनोकामना पूरी
- इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल, जान कर चौंक जाएंगे आप
- फाइनल जीतने के बाद मैदान पर आ गई नीता अंबानी, रोहित शर्मा को यूं दी बधाई
- बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार
- मंडी: हवा में लटक गए 3 कार सवार, खाई में गिरी कार
- दीपावली पर ऐसे करें अष्टलक्ष्मी का ध्यान और हो जाएं मालामाल
- धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
- मंगलवार को करें ये सरल उपाय, होगा मंगल ही मंगल
- इन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है अजवाइन का पानी
- चेहरे की झुर्रियां हों या फिर हो माइग्रेन, इन सबके लिए कारगर है आक का फूल
- PUBG दोबारा खेलने के लिए हो जाएं तैयार
- आज कौन जीतेगा आईपीएल 2020 का फाइनल कौन सी टीम जीतेगी? MI या DC
- इंदौर में भंडारी पुल के होर्डिंग पर जा बैठी लड़की, अपनी पंसद के लड़के से करना चाहती है शादी
- भारत की बेटी ने अमेरिका में दिखाया कमाल, 150 देशों की प्रतिभाओं को पछाड़ मिशीगन यूनिवर्सिटी में बनी वैैज्ञानिक
- गंभीर के मन में अब भी विराट कोहली के लिए कड़वाहट, नहीं भूल पाए हैं 2013 का विवाद!
- 4 साल से धोखा दे रहा था ब्वॉयफ्रेंड, चश्मे वाली सेल्फी से लड़की के सामने खुल गया राज
- इन जुगाड़बाजों के इनोवेशन है बड़े कमाल, तस्वीरें देख देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे इंजीनियर
- इस झील पर हर समय कड़कती रहती है आसमानी बिजली, रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक भी नाकाम
- अगर लॉकडाउन में घर में बोर हो गये है तो एक बार जरुर विजिट करे हिमाचल की इन जगहों को
- हिमाचल घूमने का प्लान है तो इन 12 खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं
आ गया WhatsApp में शॉपिंग बटन, त्योहारी सीजन में दिल खोलकर करें खरीदारी Posted: 10 Nov 2020 06:47 PM PST WhatsApp से अब सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि शॉपिंग भी की जा सकती है. चैटिंग ऐप WhatsApp में शॉपिंग बटन को पूरी दुनिया में रोल आउट कर दिया है. भारत में भी इस नए फीचर को नए अपडेट में ऐड किया गया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि WhatsApp शॉपिंग बटन को अपडेट किया गया है. यूजर्स को ऐप में ही एक स्टोरफ्रंट आइकन के रूप में नया बटन दिखाई देगा. यही नया शॉपिंग बटन है. इस आइकन को दबाते ही संबंधित बिजनेस का पूरा कैटेलॉग देखा जा सकता है. किसी प्रोडक्ट पर क्लिक करके उसे खरीदने के लिए चैट शुरू की जा सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp में अब वॉइस कॉल बटन की जगह शॉपिंग आइकन दिखाई देगा. कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द ऐप में ऐड टू कार्ट और चेक आउट बटन भी शामिल किए जाएंगे. बताते चलें कि हाल ही में WhatsApp को यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) शुरू करने की इजाजत मिल गई है. अब यूजर्स चैटिंग के साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं. |
स्किन एलर्जी की समस्या से निजात दिलाते हैं ये घरेलू उपचार, ऐसे करें इस्तेमाल Posted: 10 Nov 2020 06:44 PM PST स्किन एलर्जी के कई कारण होते हैं, जिनकी वजह से त्वचा पर खुजली, रैशेज, लालीपन और सूजन होने लगती है। त्वचा में एलर्जी होने के कारण लोग असहजता महसूस करने लगते हैं, इसलिए इस समस्या को अनदेखा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह एलर्जी और भी कई समस्याओं का कारण बन सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचारों से अवगत करवाएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।आइए जानें। #1 संक्रमण को पनपने व फैलने से रोकता है सेब का सिरका इस्तेमाल करने का तरीका: एक कप गर्म पानी में सेब का सिरका मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। फिर रूई को इस मिश्रण में डूबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर त्वचा को साफ पानी से धो लें। जब तक स्किन एलर्जी है, तब तक इस प्रक्रिया को रोजाना दो बार दोहराएं। फायदा: सेब के सिरके में एंटीइंफ्लेमेटरी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो एलर्जी को दूर करने के साथ-साथ संक्रमण से भी बचाते हैं। #2एसेंशियल ऑयल्स के इस्तेमाल से जल्द दूर होती है स्किन एलर्जी इस्तेमाल करने का तरीका: पेपरमिंट ऑयल या टी ट्री ऑयल की छह-सात बूंदों को एक चम्मच किसी भी अन्य तेल के साथ मिक्स कर लें। फिर इसका इस्तेमाल प्रभावित स्किन पर लगाकर करें। 30-60 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। जब तक आपको एलर्जी से राहत न मिल जाएं, तब तक तीन-चार बार इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करें। फायदा: ये एसेंशियल ऑयल्स एलर्जी के कारण होने वाली सूजन और खुजली से राहत दिलाने का काम करते हैं। #3स्किन एलर्जी से निजात दिलाता है मुनक्का शहद इस्तेमाल करने का तरीका: दो-तीन चम्मच मुनक्का शहद को सीधे प्रभावित त्वचा पर लगाएं व सूख जाने के 20-30 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। स्किन एलर्जी में सुधार करने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल रोजाना दो बार करें। फायदा: मुनक्का शहद में कई एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो न केवल एलर्जी से होने वाले चकत्ते को ठीक करते हैं, बल्कि खुजली और लालिमा से भी राहत दिलवाने का काम करते हैं। #4खुजली और लाल चकत्ते से राहत दिलाती हैं अमरूद की पत्तियां इस्तेमाल करने का तरीका: मट्ठीभर अमरूद की पत्तियों को अच्छे से धो लें, फिर मिक्सी में आवश्यकतानुसार पानी डालकर पत्तियों को पीस लें। इसके बाद पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगाएं व पेस्ट सूख जाने के बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। दिन में दो बार इस उपाय का इस्तेमाल करें। फायदा: अमरूद की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एलर्जिक गुण सम्मिलित होते हैं, जो जल्द ही एलर्जी से निजात दिलाते हैं। |
प्यार करने में माहिर होती हैं इस राशि की लड़कियां, जल्दी बन जाती हैं गर्लफ्रेंड Posted: 10 Nov 2020 06:39 PM PST आजकल युवाओं के लिए गर्लफ्रेंड के बिना जीवन जीना अधूरा लगता है। हर कोई रिलेशनशिप में रहना पसंद करता है लेकिन फिर भी कई लड़के ऐसे हैं जो अब तक गर्लफ्रेंड नहीं ढूंढ पाए हैं। ये तो बस दूसरों की गर्लफ्रेंड्स को देखकर जलते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको रिलेशन के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे है। इन राशियों की लडकियाँ जल्दी बनती है गर्लफ्रेन्ड मिथुन राशि की लड़कियां पूरी जिंदादिली के साथ जीना पसंद करती हैं। अगर आप किसी मिथुन राशि की लड़की को पंसद करते हैं तो उन्हं इंप्रेस करने के निए आपको बेहद सलीकेदार होना पड़ेगा। सिंह राशि की लड़कियां हर जगह अपनी पहचान बनान अच्छी तररह से जानती हैं। अगर आप किसी सिंह राशि की लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप इनकी सारी डिमांड्स पूरी करने के लिए तैयार हो जाएं। कुंभ राशि की लड़कियां बहुत सुलझी हुई और समझदार होती हैं। अगर आप इनके लिए सीरियस हैं तो ये आपसे जल्दी इंप्रेस हो सकती हैं। इन्हें समझदार लड़के पसंद होते हैं। मीन राशि की लड़कियां बहुत रोमांटिक होती हैं। जो लड़के इन्हें अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लें, ये उनके साथ जल्दी प्यार में पड़ जाती हैं। मीन राशि की लड़कियों को इंप्रेस करना आसान होता है। |
IBPS ने जारी की नोटिफिकेशन, बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका Posted: 10 Nov 2020 06:36 PM PST हाल ही में IBPS कई सरकारी बैंकों में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। जो इन पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट या आगे दी गई लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस ने इससे संबधित एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। पदों का विवरण पदों का नाम : स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों की संख्या- विभिन्न पद महत्वपूर्ण तिथियां : प्रारंभ होने की तिथि - 02 नवंबर, 2020 अंतिम तिथि- 23 नवंबर, 2020 शुल्क जमा करने की तिथि - 23 नवंबर, 2020 आयु सीमा : न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन चयन प्रक्रिया: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार ऑफिसियल वेबसाइट- https://ibps.in/ |
दिवाली पर राशि अनुसार करें इन 3 में से कोई भी 1 उपाय, आप भी बन सकते हैं मालामाल Posted: 10 Nov 2020 06:31 PM PST आज हम आपको दीपावली पर प्रत्येक राशि के 3 अचूक उपाय बता रहे हैं। ये उपाय बहुत ही सरल व अचूक हैं। दीपावली पर इनमें से कोई भी 1 कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं- मेष राशि 1. दीपावली की रात लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले अथवा तिजोरी में बिछाएंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी तथा आकस्मिक धनहानि का अवसर भी नहीं आएगा। 2. दीपावली की शाम घर के मुख्य दरवाजे पर तेल का दीपक जलाएं तथा उस दीपक में दो काली गुंजा डाल दें तो साल भर आपको आर्थिक रूप से परेशानी नहीं होगी। आपका रुका हुआ धन भी जल्दी ही मिल जाएगा। 3. मेष राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ऐं क्लीं सौ: वृषभ राशि 1. यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद भी आप सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कमल के फूल की भी पूजा करें तथा बाद में इस फूल को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रखें। 2. दीपावली की रात गाय के घी के दो दीपक जलाकर उन्हें किसी एकांत स्थान पर अपनी मनोकामना बताते हुए पर रख आएं। शीघ्र ही आपकी हर मनोकामना पूरी होने के योग बनेंगे। 3. वृषभ राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ऐं क्लीं श्रीं मिथुन राशि 1. यदि आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो दीपावली की रात लक्ष्मी-गणेश पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करके उसे अपने धन स्थान पर रखें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ सकता है। 2. यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो लक्ष्मी पूजन के बाद गणेशजी की प्रतिमा को खड़ी हल्दी की माला पहनाएं। इससे आपकी परेशानी समाप्त हो सकती है। 3. मिथुन राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं क्लीं ऐं स: कर्क राशि 1. यदि आपको धन लाभ की इच्छा है तो दिवाली की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं। ये बहुत ही खास और अचूक उपाय है। 2. यदि आप दीपावली पर पीला त्रिकोण आकृति का झंड़ा विष्णु भगवान के किसी मंदिर में ऊंचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि वह लहराता रहे तो अगली दिवाली तक आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। 3. कर्क राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं क्ली ऐं श्रीं सिंह राशि 1. दीपावली की रात घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें। यदि वह दीपक सुबह तक जलता रहे तो समझें कि अगली दिवाली तक आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा। 2. यदि शत्रु आपको परेशान कर रहे हैं तो दीपावली की शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन के द्वारा शत्रु का नाम लिखकर भूमि में दबा दें। इससे आपको शत्रु द्वारा कोई हानि नहीं होगी। 3. सिंह राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं श्रीं सौं: कन्या राशि 1. यदि आपको धन संबंधी कोई समस्या है तो आप दीपावली की रात लाल रूमाल में नारियल बांधकर अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा दीपावली के दिन दो कमलगट्टे की माला माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें। 2. यदि आपको नौकरी संबंधी कोई समस्या है तो आप दीपावली से शुरू प्रत्येक अमावस्या पर रोज मीठे चावल कौओं को खिलाएं। इससे आपकी समस्या का निदान हो सकता है। 3. कन्या राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं श्रीं ऐं सौं तुला राशि 1. यदि आपको व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो आप दीपावली पर बड़ के पेड़ के पत्ते पर सिंदूर व घी से ऊं श्रीं श्रियै नम: मंत्र लिखें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। 2. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए तुला राशि के लोग दीपावली की सुबह स्नान आदि नित्य कर्म करने के बाद किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर ११ नारियल अर्पित करें। 3. तुला राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं क्लीं श्रीं वृश्चिक राशि 1. इस राशि के लोगों को यदि धन की इच्छा है तो वे दीपावली पर अपने घर के बगीचे या बरामदे में केले के दो पेड़ लगाएं तथा इनकी देखभाल करें। इसके फल स्वयं न खाएं, दूसरों को दान करें। 2. यदि परिवार में अशांति है तो दीपावली की रात नागकेसर का फूल लाकर घर में कहीं छिपा दें। जहां उसे कोई देख न सके। परिवार में शांति का वातावरण हो जाएगा 3. वृश्चिक राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ऐं क्लीं सौ: धनु राशि 1. इस राशि के लोग धन प्राप्ति के लिए दीपावली के दिन पान के पत्ते पर रोली से श्रीं लिख कर अपने पूजा स्थान पर रखें तथा रोज इसकी पूजा करें। 2. दीपावली की पूजा करते समय माता लक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें साथ ही कमल का फूल भी। यह दोनों चीजें माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। 3. धनु राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं क्लीं सौ: मकर राशि 1. काफी समय से यदि धन अटका हुआ है तो दीपावली की रात आक की रुई का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं। इससे रुका हुआ धन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। 2. यदि विवाह में बाधा आ रही है तो दीपावली पर भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र, पीली मिठाई या पीले फल अर्पित करें। 3. मकर राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ऐं क्लीं सौ: कुंभ राशि 1. धन प्राप्ति के लिए दीपावली की रात नारियल के कठोर आवरण में घी डालकर लक्ष्मीजी के समक्ष दीपक जलाएं। यह दीपक रात भर जलने दें। 2. जीवन साथी के साथ नहीं बनती है तो दीपावली के दिन खीर बनाएं। इसका भोग लक्ष्मी को लगाएं और फिर स्वयं भी खाएं। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। 3. कुंभ राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं मीन राशि 1. यदि आपको शत्रु पक्ष से परेशानी हैं तो दीपावली की रात कर्पूर के काजल से शत्रु का नाम लिखकर अपने पैर से मिटा दें। शत्रु आपको परेशान नहीं करेंगे। 2. धन लाभ के लिए दीपावली पर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर कमल के फूल, नारियल अर्पित करें तथा सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इससे आपकी धन की समस्या समाप्त हो सकती है। 3. मीन राशि के लोग दीपावली की रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं क्लीं सौ: |
दिवाली के दिन करें ये काम, होगी हर मनोकामना पूरी Posted: 10 Nov 2020 06:27 PM PST दीपावली हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार के अलावा तंत्र-मंत्र एवं दिव्य साधनाओं के लिए भी विशेष पर्व माना जाता है। दिवाली को कालरात्रि, महानिशा, महाकृष्णा और दिव्यरजनी भी कहा जाता है। शास्त्रों में इस रात का अत्यंत महत्व माना गया है। प्राचीन शास्त्रों में दीपावली का संपूर्ण दिन ही विभिन्न साधना व उपासना के लिए उपयुक्त माना गया है। शास्त्रों में दीपावली को जनमानस के लिए मनोरथ सिद्धि का दिन कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन की जाने वाली पूजा से सुख, धन, सौभाग्य, सिद्धि व आरोग्य मिलता है। इसीलिए संपूर्ण भारत में दीपावली पर जातक अपने लिए सुख, धन, सौभाग्य, सिद्धि व आरोग्य प्राप्ति के लिए पूजन और साधना करता है। इसी दिन सभी देवता प्रसन्न मुद्रा में होते हैं, अर्थात् मांग लो जो मांगना है। सही विधि और शुद्ध विचार से किए गए पूजन-पाठ से जातक अपने जीवन को धन-धान्य से भरपूर कर समृद्ध बना सकता है। धन-लाभ की कामना के लिए दीपावली से बढ़ कर कोई मुहूर्त नहीं होता है। इस दिन की गई पूजा-पाठ अत्यंत सफल होती है। बताए गए सरल उपायों से निश्चित ही अर्थलाभ होता है। 1 धन लाभ के लिए दीपावली की रात चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं, उस पर गेंहू से स्वास्तिक बनाएं, इनके ऊपर एक थाली रखें, थाली में कुंमकुंम से 'गं' लिखें, इसके ऊपर श्वेतार्क गणपति, श्रीफल व 7 कौडियां रखें, चंदन की माला से 5 बार निम्न मंत्र का जाप करें - ॐ सर्व सिद्धि प्रदीयसि त्वं सिद्धि बुद्धिप्रदो भवः श्रीं' अगले दिन 5 कन्याओं को पीला भोजन कराएं, श्वेतार्क को पूजाघर में रख दें, बाकी सामग्री जल में प्रवाहित कर दें। 2 दीपावली के दिन तुलसी की पूजा व रात्रि में कच्चे सूत को शुद्ध केसर से रंग कर निम्न मंत्र का 5 माला जाप करने के पश्चात कार्य स्थल में रखने से व रोजाना इसके दर्शन व पूजा से उन्नति मिलती है 'ॐ श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं ऐश्वर्य महालक्ष्म्यै पूर्ण सिद्धिं देहि देहि नमः'। 3 श्वेतार्क की जड़ श्री गणेश का प्रतिरूप समझी जाती है। दीपावली के दिन इस जड़ की पूजा स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा की जाए और रोजाना महालक्ष्मी जी के निम्न मंत्रों के साथ उनकी व महालक्ष्मी जी की पूजा की जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है :- > 'ॐ ह्रीं अष्टलक्ष्म्यै दारिद्र्य विनाशिनी सर्व सुख समृद्धिं देहि देहि ह्रीं ॐ नमः'। 4 दीपावली पर चांदी से निर्मित दो गाय अभिमंत्रित कराकर एक गाय किसी विद्वान ब्राह्मण को दान देने व दूसरी गाय को 'कामधेनु देवी' की भांति घर के पूजन स्थल पर रखकर नित्य दर्शन व पूजन करने से धनागमन बना रहता है। ॐ ह्रीं क्लीं महालक्ष्मयै नमः 5 दीपावली पर श्री लक्ष्मी की तस्वीर या यंत्र के सम्मुख दीपावली से शुरू कर के नित्य इस मंत्र का 5 माला जाप करने से धन आगमन होता है। |
इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल, जान कर चौंक जाएंगे आप Posted: 10 Nov 2020 06:20 PM PST IAS की परीक्षा में ज्यादातर दिमागी क्षमता की जाँच करने वाले सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल के जवाब बहुत हीं आसान होते हैं लेकिन फिर भी हर किसी को आसानी से समझ में नही आते हैं। ऐसे-ऐसे दिमाग घुमाने वाले सवाल होते हैं कि कैंडिडेट को समझ में हीं नही आता कि वो क्या जवाब दे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तब उसे जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और 'आउट ऑफ द बॉक्स' सोचने की क्षमता की। कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। आइये जानते हैं प्रतियोगियों से पूछे गए ऐसे हीं कुछ सवाल और उनके जवाब, जो मजेदार भी है और आसान भी। आईएएस साक्षात्कार सवाल और जवाब सवाल 1: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे? सामान्य तौर पर ऐसे सवाल सुनकर किसी का भी पारा हाई हो जाएगा लेकिन यहाँ प्रतियोगी ने जिस चतुराई से जवाब दिया वो काबिले तारीफ है। जवाब: सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और हो ही नहीं हो सकता। सवाल 2: आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी? आमतौर पर कोई भी महिला ये सुनकर थोड़ी असहज हो जाएगी और कई तरह की बातें उसके मन में आने लगेंगे। हालांकि ये सवाल भी एक महिला प्रतियोगी से ये सवाल पूछा गया था और उसने बिल्कुल शांत रहते हुए हीं इसका उत्तर भी दिया। जवाब जानकर आपको यकीन नही होगा कि ये इतना आसान था। जवाब: मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी। सवाल 3: एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं। उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है। बिल्ली का नाम क्या है? ये सवाल पढकर अच्छे-अच्छे लोगों का पसीना छूट जाएगा क्यूँकि बिल्ली के तीनों बच्चों के नाम तो पता है लेकिन बिल्ली का नाम नही पता। अगर आप भी ऐसा हीं सोचते हैं तो जरा ठहरिए और सवाल को फिर से पढिए, जवाब उसी में छुपा है। अगर फिर भी समझ में नही आया तो नीचे वाली लाइन देखिए। जवाब: बिल्ली का नाम "क्या" है। सवाल 4: एक आदमी नींद के बिना 8 दिन तक कैसे रह सकता है? वैसे तो ये सवाल सही है लेकिन इस तरह के सवालों का जवाब इन सवालों में हीं छुपा होता है। थोड़ा दिमाग लड़ाइये और जवाब खोजिए। फिर भी जवाब पता नही चला तो नीचे वाली लाइन पढिए। जवाब: क्योंकि आदमी रात को सोता है, फिर दिन में सोने की क्या जरूरत? सवाल 5: अगर एक दीवार को बनाने में 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में 4 लोगों को कितने दिन लगेंगे? आप सोच रहे होंगे कि मैथ्स का ये आसान सा सवाल आईएएस के इंटरव्यू में क्यूँ पूछा जा रहा है, है न? फिर आप सोचेंगे कि उससे आपको क्या करना है और आप फटाफट मन हीं मन कैलकुलेशन कर के इसका सही जवाब दे देंगे। लेकिन जरा ठहरिए, ये कोई क्लर्क का एग्जाम नही है जो आपसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं। ये सवाल सिविल सेवा के इंटरव्यू में पूछा जा रहा है तो उसका जवाब भी तो उसी स्तर का होना चाहिए। अगर अब भी नही समझ में आया तो नीचे इसका जवाब देखिए। जवाब: एक भी दिन नहीं लगेंगे क्योंकि दीवार तो पहले हीं 8 लोग 10 घंटों में बना चुके हैं। सवाल 6: मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं? ये सवाल पढकर आपको कुछ दिन पहले एक महानुभाव के कहे हुए कथन याद आ गए होंगे कि मोर के आंसूओं से उसके बच्चे पैदा होते हैं और अगर आप ये जवाब देने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए। थोड़ी देर सोचिए कि क्या वाकई में ऐसा होता है? अगर फिर भी आपको ऐसा हीं लगता है तो जरा नीचे इसका जवाब पढ लीजिए। जवाब: क्योंकि मोरनी अंडे देती है मोर नही। (उम्मीद है सवाल समझ में आ गया होगा) |
फाइनल जीतने के बाद मैदान पर आ गई नीता अंबानी, रोहित शर्मा को यूं दी बधाई Posted: 10 Nov 2020 06:15 PM PST मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की 68 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से यहां मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल (IPL 2020 Final) में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं ट्राफी अपने नाम की. यह पांचवीं बार है जब मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 रन बनाये। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया. बता दें कि मुंबई के मैच जीतने के बाद टीम का मालकिन नीता अंबानी मैदान पर उतर आई और जश्न में शामिल हुई. नीता अंबानी पहले तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास आईं और उन्हें जीत की बधाई देते हुए हाईफाई किया. सोशल मीडिया पर नीता अंबानी और रोहित शर्मा की हाईफाई करते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फाइनल में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी दिल्ली की टीम सात विकेट पर 156 रन ही बना पायी। मुंबई ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर पिछले आठ साल में पांचवीं बार खिताब जीता। रोहित ने 50 गेंदों पर 68 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं। इशान किशन (19 गेंदों पर नाबाद 33 रन, तीन चौके, एक छक्का) ने फिर से अपना प्रभाव छोड़ा. मुंबई पहली बार 2013 में चैंपियन बना था। इसके बाद उसने 2015, 2017 और 2019 में भी खिताब जीता. इस तरह से यह पहला अवसर है जबकि वह अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा. इससे पहले केवल चेन्नई सुपरकिंग्स (2010 और 2011) ऐसा करने में सफल रहा था। मुंबई दो बार चैंपियन्स लीग का चैंपियन भी रहा है. दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मुंबई ने इस सत्र में चौथी बार दिल्ली पर आसान जीत दर्ज की। उसने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी आक्रामक शुरुआत की. रोहित ने रविचंद्रन अश्विन का छक्के से स्वागत किया तो कैगिसो रबाडा के पहले ओवर में 18 रन बने जिसमें क्विंटन डिकॉक (12 गेंदों पर 20 रन) के दो चौके और एक छक्का शामिल है. रोहित ने एनरिक नोर्जे पर चौका और छक्का लगाया तो अय्यर ने पांचवां ओवर मार्कस स्टोइनिस को सौंपा जिन्होंने पहली गेंद पर ही डिकॉक को विकेट के पीछे कैच करा दिया. सूर्यकुमार यादव ने हालांकि अपनी पहली दो गेंदों पर 10 रन बटोरकर दिल्ली को जश्न नहीं मनाने दिया. मुंबई ने पावरप्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाए थे. |
बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार Posted: 10 Nov 2020 06:03 PM PST बिहार में मतों की गिनती के दौरान आज दिन भर होते रहे उलटफेर के बाद 'अंत भला तो सब भला' की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीद को पूरा करते हुए राज्य की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की झोली में विधानसभा की 125 सीट डालकर एक बार फिर उन्हें सत्ता की बागडोर सौंप दी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतगणना की समाप्ति के बाद राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 74 जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 43 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार-चार सीटें मिली हैं। इस तरह 243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जरूरी 'जादुई आंकड़ा' 122 को पार करते हुए राजग ने 125 सीटें हासिल कर ली है। |
मंडी: हवा में लटक गए 3 कार सवार, खाई में गिरी कार Posted: 10 Nov 2020 05:59 PM PST मंडी के धर्मपुर में लौंगणी ढांक के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में 6 लोग सवार थे। हादसा इतना वीभत्स था कि एक महिला और 2 बच्चे कार से निकलकर ढांक पर ही लटक गए, जबकि 3 लोग कार सहित गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया। राहत वाली बात यह है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ये सभी लोग धर्मपुर से सरकाघाट की ओर आ रहे थे। |
दीपावली पर ऐसे करें अष्टलक्ष्मी का ध्यान और हो जाएं मालामाल Posted: 09 Nov 2020 09:34 PM PST महत्वपूर्ण तिथि 13 नवंबर 2020 को चित्रा नक्षत्र में धनतेरस 14 नवंबर को स्वाति नक्षत्र में श्री महालक्ष्मी जी (दिवाली) की पूजा 15 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में गोवर्धन पूजा संपूर्ण पर्व के दौरान सूर्य बृहस्पति के नक्षत्र विशाखा में भ्रमण करेगा। दीपावली पर अपने घर में विषम संख्या में दीपक जलाने चाहिए। गाय को रोटी अवश्य देवें। साधारण व सरल विधि से पूजा करनी चाहिए। सामान्यतया अष्ट लक्ष्मी (वीर लक्ष्मी, गजलक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, धानलक्ष्मी तथा ऐश्वर्या लक्ष्मी की पूजा अपने हाथ में पुष्प रखकर की जाती है। पूजा स्थिर लग्न में श्रेष्ठ कहीं जाती है। इस बार वृष लग्न का समय शाम 5:37 से 7:34 बजे तक तथा सिंह लग्न राशि में 12: 7 से होगा। श्री गणेश, सरस्वती, मां लक्ष्मी व कुबेर की स्थापना करें। गणेश वंदना के बाद लक्ष्मी को निम्नानुसार प्रसन्न करें। ऊं आद्य लक्षम्यै नम: ऊं विद्या लक्ष्म्यै नम: ऊं सौभाग्य लक्ष्म्यै नम: ऊं अमृत लक्ष्म्यै नम: ऊं काम लक्ष्म्यै नम: ऊं काम लक्ष्म्यै नम: ऊं सत्य लक्ष्म्यै नम: ऊं भोग लक्ष्म्यै नम: ऊं योग लक्ष्म्यै नम: मूंग की दाल, हलवा, ईख तथा चावल का प्रसाद चढ़ाएं। पंचामृत से स्नान करवाकर श्री महालक्ष्मी के पुष्प के साथ मंत्र बोलें। आपके घर में धन आना प्रारंभ हो जाएगा। |
धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी Posted: 09 Nov 2020 09:32 PM PST कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन खरीददारी करना बहुत शुभ माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन खरीददारी करने से घर में समृद्धि बढ़ती है। इसके साथ ही धनतेरस पर कुबेर की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। पौराणिक कथाओं के अनुसार, धन्वंतरि अमृत कलश के साथ कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन प्रकट हुए थे, इसलिए धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा तब से शुरू हुई है। दीपक दिवाली बिना दीपक के संभव नहीं है। धनतेरस पर छोटे दीपक खरीदें और तीन बड़े मिट्टी के दीये भी खरीदें। इनका प्रयोग करके आपका घर दीवाली के दिन चमक जाएगा। मां लक्ष्मी की प्रतिमा दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। धन के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और बुद्धि के लिए भगवान गणेश की। धनतेरस पर भगवान और माताजी दोनों की मूर्तियों को खरीदने से लाभ होता है। गोमती चक्र गोमती चक्र एक विशेष प्रकार का पत्थर होता है, जिसके एक तरफ कई पहिया होता है, जिसमें से सफेद गोमती चक्र सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। धनतेरस पर कम से कम 5 गोमती चक्र खरीदें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें। कोड़ी प्राचीन काल से धन का उपयोग किया जाता रहा है। धनतेरस के दिन कम से कम पांच कोड़ी खरीदें और उस पर विशेष पूजा करें, जिससे अविवाहितों का विवाह होगा और कर्ज से राहत मिलेगी। चांदी चांदी को समृद्धि का धातु माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान शिव की आंखों से चांदी दिखाई देती है। धनतेरस के दिन चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। झाड़ू झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। धनतेरस पर झाड़ू खरीदें और दिवाली के दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें। दिवाली से एक दिन पहले पुरानी झाड़ू को फेंक दें। एक पुरानी झाड़ू घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल देगी। श्रृंगार धनतेरस के दिन विवाहित महिलाओं को सोलह आभूषण देना शुभ माना जाता है। इसके अलावा लाल रंग की साड़ी और सिंदूर देना भी शुभ माना जाता है। जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। |
मंगलवार को करें ये सरल उपाय, होगा मंगल ही मंगल Posted: 09 Nov 2020 09:29 PM PST वैदिक ग्रंथों में मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है। इसी दिन भक्तराज हनुमान अपने भक्तों की सुध लेते हैं। अगर आपको लग रहा है कि सफलता हाथ लगते-लगते चूक जाती है और कहीं भी कामयाबी हासिल नहीं हो रही है, तो मंगलवार को कुछ उपाय करें। आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा और बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा। आज मंगलवार है। मान्यता के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है वहीं इसे हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मंगल (Mangal) को ऊर्जा का कारक माना जाता है। संकट या परेशानी के समय मनुष्य की ऊर्जा में हानि होती है। मान्यता के मुताबिक यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है। मंगलवार को जरूर करें ये काम... - मंगलवार को जरूर राम मंदिर में जाएं। हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें - शनिवार या मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्चें नीचे तथा तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नीबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है - काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार अथवा मंगलवार (Mangalwar) को यह उपाय करें - छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो रविवार अथवा मंगलवार (Mangalwar) के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें। शीघ्र ही बच्चे का रोना समाप्त हो जाएगा - छोटा बच्चा सोते समय डर जाता हो तो मंगलवार (Mangalwar) अथवा रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें - शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanumanji) के मन्दिर में जाएं और उनके श्री रूप के कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति के भाल-प्रदेश पर लगाने से नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है - मंगलवार (Mangalwar) को शाम के समय हनुमान जी (Hanumanji) को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है - जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी (Hanumanji) के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें - मंगलवार (Mangalwar) की शाम को हनुमान (Hanumanji) मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं तत्पश्चात वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। - अगर आप शनि दोष से पीडि़त हैं तो इस दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाएं। इसमें एक रुपए का सिक्का रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से उसार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा। हनुमान जी (Hanumanji) की कृपा पाने का ये कुछ अचूक उपाय है। ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं। |
इन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है अजवाइन का पानी Posted: 09 Nov 2020 09:22 PM PST इन दिनों लाइफस्टाइल के चलते अधिकांश लोगों में हाई बीपी यानी की उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की समस्या देखने को मिलती है. हाई बीपी का मुख्य कारण है अनियमित दिनचर्या और अव्यवस्थित खानपान. इसके अलावा उच्च रक्तचाप की समस्या उन लोगों में ज्यादा मिलती है जो किसी भी तरह का व्यायाम नहीं करते और आहार में वसायुक्त भोजन अधिक करते हैं, जिसके चलते उनकी मांसपेशियों में रक्त संचार (Blood Circulation ) प्रभावित होने लगता है. इसके अलावा कई बार हार्ट ब्लॉकेज के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में छोटे-छोटे ब्लॉकेज होने लगते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. इसलिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खें बताने जा रहे हैं, जिससे आप हाई बीपी पर नियंत्रित पर पा सकते हैं. ऐसे ही एक घरेलू नुस्खा (Home Remedy) है अजवाइन का पानी (Ajwain Water). वैसे अजवाइन कई शारीरिक समस्याओं में काफी कारगर होता है. अजवाइन का पानी दिल के रोगियों के लिए दवा के रूप में काम करती है, इससे हाई बीपी नियंत्रित होता है व साथ में कोलेस्ट्रॉल भी कम हो जाता है. अजवाइन के पानी का सेवन करने के लिए सबसे पहले साफ अजवाइन को एक कप पानी में रात में भिगोकर रख दें. सुबह इस पानी को अजवाइन के साथ में 20 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें. इसके बाद कुछ देर में पानी का रंग बदल जाएगा. स्वाद के लिए आप चाहें, तो इसमें थोड़ा नींबू मिला सकते हैं. इसके बाद रोज सुबह सुबह इस पानी को पिएं. इससे शरीर को कई तरह से फायदा हो सकता है. पाचन ठीक करने में असरदार अजवाइन की तासीर काफी गर्म होती है. इसका पानी पीने से शरीर में गर्मी आती है, जो खाने का पचाने में मदद करता है. जिन लोगों को अपच, गैस ( Gas), कब्ज और एसिडिटी ( Acidity ) जैसी समस्या है, उनके लिए अजवाइन का पानी काफी फायदेमंद हो सकता है. अजवाइन का पानी छोटी व बड़ी आंत की अच्छी तरह से सफाई करने में भी मदद करता है. दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद हाई बीपी या दिल की बीमारी ज्यादातर लोगों को कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से होती है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल खराब लाइफस्टाइल और वसायुक्त खानपान के कारण बढ़ता है. जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो खून गाढ़ा होने लगता है और इससे दिल व रक्त संचार करने वाली मांसपेशियों पर दवाब बढ़ता है. ऐसे में अजवाइन का पानी फायदेमंद हो सकता है. इसकी गर्म तासीर होने की वजह से मांसपेशियों में गर्मी बढ़ती है, जिससे रक्त संचार में सुधार होता है. अजवाइन के पानी की चाय है लाभकारी अजवाइन के पानी की चाय के सेवन से दिल का स्वास्थ अच्छा रहता है. चाय बनाने के लिए अजवाइन के पानी में थोड़ी सी ग्रीन टी और नींबू मिलाएं, इसके बाद उबाल लें और इसका सेवन करें, इससे मोटापा कम करने में मदद मिल सकती है. चूंकि अजवाइन में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, इसलिए यह दिल के रोगियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है. अजवाइन में ओमेगा 3 फैटी एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है, जो दिल और दिमाग दोनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाता है और दिमाग को महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है. अजवाइन की चाय में दिमाग के ट्यूमर को रोकने की क्षमता होती है. इसके अलावा इसमें फाइबर भी पाया जाता है, जो दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है. |
चेहरे की झुर्रियां हों या फिर हो माइग्रेन, इन सबके लिए कारगर है आक का फूल Posted: 09 Nov 2020 09:20 PM PST बंजर जमीन, खुले तथा शुष्क क्षेत्र में अपने-आप उगने वाला आक का फूल औषिधीय गुणों से भरपूर है. आक का फूल छोटा, सफेद और कटोरीनुमा आकार का होता है. साथ ही उसपर लाल व बैंगनी रंग की चित्तियां होती हैं. आक के पौधे की जड़ में मंडारएल्बन और फ्युएबिल नाम का रसायन पाया जाता है. मदार या आक औषधीय पौधा है, जो अपने आप उग आता है। यह कई शारीरिक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. चेहरे की झुर्रियों से देता है छुटकारा अगर आप चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो आक का फूल आपके लिए रामबाण उपाय है. इसके लिए पहले आप हल्दी के 3 ग्राम चूर्ण को आक के दो चम्मच दूध और गुलाब जल में अच्छी तरह से मिला लें. फिर इसका लेप चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा मुलायम होती है. लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आंक पर इसका लेप न लगे, जिनकी त्वचा पहले से मुलायम है और चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो उन्हें आक के दूध के स्थान पर आक का रस इस्तेमाल करना चाहिए. माइग्रेन और कान दर्द से मिलेगा छुटकारा आक के फूल का उपयोग सिर व कान दर्द में उपयोग होता है. इसके दूध को सिर पर लगाने से माइग्रेन ( Migrane ) में फायदा मिलता है. आक के पत्तों का रस कान में डालने से कान से संबंधित रोग जैसे कान में मवाद आना, सांय-सांय की आवाज आना, दूर होते हैं. आक के दूध में रूई भिगोकर घी में अच्छी तरह से मसल लें और फिर इसे दाढ़ पर रख लें. इससे दांत या दाढ़ का दर्द तत्काल दूर हो सकता है. इसके अलावा अर्क के दूध में नमक मिलाकर दांत पर लगाने से दांत का दर्द दूर हो जाता है वहीं, हिलते हुए दांत को अर्क का दूध लगाकर आसानी से निकाला जा सकता है. ऐसा करने से दांत निकालते समय दर्द कम होता है. |
PUBG दोबारा खेलने के लिए हो जाएं तैयार Posted: 09 Nov 2020 09:17 PM PST PUBG खेलने वालों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आ ही गई है. बस अब आप अपने फेवरेट गेम को दोबारा खेलने की तैयारी कर लीजिए. PUBG ने दोबारा देश में रिलॉन्च की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डेटा प्रोटेक्शन के लिए PUBG ने दुनिया के दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ हाथ मिलाया है. बहुत जल्द PUBG रिलॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. PUBG इस्तेमाल करेगी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विस टेक वेबसाइट बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक PUBG ने भारतीय यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस अजूरे (Azure) को चुना है. PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से सेटअप तैयार किया जा रहा है ताकि यूजर्स के डेटा को देश में ही रखा जाए. आएगा नया वेरिफिकेशन प्रोसेस प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार PUBG खेलने के लिए यूजर को नए वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. ये प्रोसेस भारतीय यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए ही शुरू किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने 224 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. भारत सरकार ने आईटी एक्ट के आर्टिकल 69ए के तहत इन ऐप्स को बैन किया था. |
आज कौन जीतेगा आईपीएल 2020 का फाइनल कौन सी टीम जीतेगी? MI या DC Posted: 09 Nov 2020 09:14 PM PST |
इंदौर में भंडारी पुल के होर्डिंग पर जा बैठी लड़की, अपनी पंसद के लड़के से करना चाहती है शादी Posted: 09 Nov 2020 09:08 PM PST मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग लड़की का हाईवेल्टेज ड्रामा सामने आया है। अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की जिद पर लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। मामला इंदौर के परेदसीपुरा इलाके में स्थित भंडारी पुल का है। पूरी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। परदेसीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची दरअसल, हुआ यह कि इंदौर के भंडारी पुल पर लगे होर्डिंग ऊपर लोगों ने एक लड़की को बैठे देखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर परदेसीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। Indore में नाबालिग लड़की का हाईवोल्टेड ड्रामा,शादी के लिए होर्डिंग पर चढ़ी | वनइंडिया हिंदी मां की पसंद के लड़के के खिलाफ न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार परदेसीपुरा थाना इंचार्ज अशोक पाटिदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इंदौर के भंडारी पुल पर लगे होर्डिंग पर चढ़ी लड़की नाबालिग है। लड़की ने बताया कि उसकी मां ने उसके लिए लड़का देखा है, जो उसे पसंद नहीं है। लड़के की बात मानकर उतरी नीचे लड़की अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती है। लड़की को पुलिस व स्थानीय लोगों ने समझाइश की, मगर वह नीचे नहीं उतरी। फिर लड़के ने मामले में हस्तक्षेत्र किया है। उसके बाद लड़के की बात मानते हुए लड़की नीचे उतर आई। |
Posted: 09 Nov 2020 09:05 PM PST मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौंसलों से उड़ान होती है।' उक्त पंक्तियों को चरितार्थ किया पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्र गांव बमियाल की डॉ. रुचि महाजन ने। रुचि ने सात समंदर पार यूएसए (अमेरिका) की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी की डाक्टर रिसर्च एसोसिएशन नेशनल सुपर कंडिक्टिंग साइक्लोट्रान लेबोट्ररी में वैज्ञानिक बन अमेरिका में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। यूनिवर्सिटी की इस एकमात्र सीट के लिए जनवरी में आनलाइन टेस्ट हुआ था। इसमें 150 देशों के परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इसका रिजल्ट अक्टूबर में आया था और डा. रुचि महाजन ने 150 देशों के परीक्षार्थियों को पछाड़ते हुए इस एकमात्र सीट पर कब्जा जमाया। उनकी इस उपलब्धि पर शंकरी देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमियाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के सदस्यों व स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें गौरव सम्मान से सम्मानित किया। बेटियों को बोझ समझने वालों के मुंह पर करारा तमाचाः कुंवर रविंदर विक्की परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि इस सीमावर्ती कस्बा बमियाल का इतिहास प्रतिभाओं से भरा हुआ है। डाक्टर रुचि से पहले इस क्षेत्र की दो बेटियों ने जज बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि डा. रुचि महाजन की यह महान उपलब्धि उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो आज भी बेटियों को बोझ समझते हैं, जबकि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। हिम्मत, मेहनत व लगन से प्राप्त की जा सकती है हर मंजिल : डा. रुचि डाक्टर रुचि महाजन ने परिषद व स्कूल मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करते हुए अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता दर्शना महाजन व पिता सुरेंद्र महाजन को देते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में उनका पालन पोषण किया। वे हमेशा उन्हें कहते थे कि नथिंग इज इंपासिबल इन लाइफ, माता-पिता के कहे शब्दों ने उनका हौसला बुलंद किया तथा हिम्मत, मेहनत व लगन की सीढ़ी से इस मंजिल तक पहुंचते हुए उसने यह मुकाम हासिल किया है। डा. रुचि ने डीएवी स्कूल की एमडी संतोष महाजन के बारे में कहा कि वह उनकी गुरु रही हैं और एक शिष्य के रूप में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक किया टाप डा. रुचि महाजन ने बताया कि उसने दसवीं व 12वीं की कक्षा डीएवी स्कूल कठुआ से उत्तीर्ण कर राज्य स्तर पर टाप किया। 2009 में सरकारी कालेज चंडीगढ़ से बीएससी, 2012 में एमफिल में टाप कर पंजाब यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट बनी और 2018 में न्यूक्लियर फिजिक्स में पीएचडी की और इसी वर्ष बाबा एटोमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में उन्हें बेस्ट थीसिज का अवार्ड भी मिला। यहीं नहीं, साइंस आफ टेक्नालोजी डिपार्टमेंट आफ इंडिया के जरिए उसने 2017 में मुंबई, 2018 में जापान व फ्रांस के अलावा अन्य कई देशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। थापर यूनिवर्सिटी पटियाला व उड़ीसा में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उसने पहला स्थान हासिल किया। |
गंभीर के मन में अब भी विराट कोहली के लिए कड़वाहट, नहीं भूल पाए हैं 2013 का विवाद! Posted: 09 Nov 2020 09:03 PM PST आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल रही. लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे पड़ाव में आरसीबी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद (SRH) ने विराट की आर्मी को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और टीम ने लगातार अपनी 5वीं हार का सामना किया. आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि टीम को अब कप्तान विराट कोहली का विकल्प तलाशना होगा. उन्होंने कहा 'आठ साल एक टूर्नामेंट में बिना खिताब जीते. आठ साल लंबा समय होता है. मुझे एक कप्तान बता दीजिए, कप्तान भी छोड़िए मुझे एक खिलाड़ी बता दीजिए जो आठ साल किसी टीम से खेला हो और खिताब न जीतने के बाद भी टीम में रहा हो. कप्तान को जिम्मेदारी लेनी होगी'. भारतीय टीम को जीत की नई बुलंदियों तक ले जाने में टीम के कप्तान विराट कोहली का बड़ा हाथ है और इस बात में कोई दोहराए नहीं है. हां, विराट कोहली आरसीबी को जीत दिलाने में नाकाम रहे है लेकिन गंभीर ये बड़ा बयान दर्शाता है कि गंभीर 2013 के आईपीएल विवाद को अभी तक नहीं भुला सके हैं. दरअसल 2013 में आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने थी और मैच के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कहासुनी हो गई जिसने झगडे का रूप ले लिए. उस मैच में विराट आउट होकर पवेलियन की तरह लौट रहे थे. इसी बीच गंभीर और कोहली में बहस हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों को बीच में आना पड़ा. इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों को अपने व्यवहार के लिए जुर्माना भी देना पड़ा था. |
4 साल से धोखा दे रहा था ब्वॉयफ्रेंड, चश्मे वाली सेल्फी से लड़की के सामने खुल गया राज Posted: 09 Nov 2020 09:01 PM PST ऐसा कई बार देखा गया है कि जब किसी लड़की या फिर लड़के को अपने ब्वॉयफ्रेंड / गर्लफ्रेंड से धोखा मिला हो। जिसे धोखा मिलता है वो इंसान या तो अधिक सतर्क हो जाता है और इस घटना को सीख मानकर आगे बढ़ जाता है। या फिर बुरी तरह टूट जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण अमेरिका में भी देखने को मिला है। यहां एक लड़की और उसके ब्वॉयफ्रेंड का चार साल पुराना रिश्ता एक सेल्फी की वजह से टूट गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक सेल्फी ही लड़की के सामने उसके ब्वॉयफ्रेंड का राज खोल देती है। वीडियो शेयर कर बताई पूरी कहानी ब्वॉयफ्रेंड ने सेल्फी लेते वक्त एक बड़ी गलती कर दी थी, जिससे उसका राज लड़की के सामने खुल गया। दरअसल 24 साल की सिडनी किंच ने एक वायरल टिकटॉक वीडियो में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उसका ये रिश्ता टूट गया। उसने इस दौरान वो सेल्फी भी शेयर की, जो उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने उसे स्नैपचैट पर भेजी थी। लड़के ने सेल्फी भेजने से पहले उसे ध्यान से नहीं देखा और इस दौरान एक बड़ी गलती कर बैठा। सिडनी ने सेल्फी से पकड़ी गलती लड़के की सेल्फी में देखा जा सकता है कि उसने काले रंग का चश्मा लगाया हुआ है। जिसके एक ओर किसी लड़की की टांगे नजर आ रही हैं। ये लड़की सेल्फी लेते समय उसकी गाड़ी में ही मौजूद थी। तभी सिडनी ने ये गलती पकड़ ली। उसने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'उस समय 4 साल से जो मेरा बॉयफ्रेंड था, उसने मुझे धोखा दिया।' सिडनी ने जो छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है, उसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड की सेल्फी के आगे बैठी दिख रही है। लड़के का चेहरा आधा दिखाई दे रहा है। ये तस्वीर ड्राइविंग करते समय ली गई थी। सिडनी ने महिलाओं को भी सलाह दी है कि वह भी अपने ब्वॉयफ्रेंड के चश्मों के रिफ्लेक्शन पर ध्यान दें। तस्वीर मिलने के बाद मुश्किलें और बढ़ गईं इसके साथ ही उसने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बताया है कि तस्वीर मिलने के बाद उसके लिए मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गईं। सिडनी ने बताया, 'मैंने उसे फोन किया और पूछा कि उसे कुछ अहसास भी है कि उसने मुझे स्नैपचैट पर क्या बकवास चीज भेजी है और उसे कोई आइडिया ही नहीं था। तो मैंने उसे तस्वीर दोबारा भेजी और फिर उसने मुझे पागल कहा और कहा कि वो उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड है। उसने कहा कि उसे दोस्त बनाने की अनुमति तो है ही।' पांच अन्य महिलाओं के साथ भी देखा गया बाद में सिडनी को पता चला कि वह पिछले महीने ही कम से कम पांच अन्य महिलाओं के साथ भी देखा गया था। हालांकि सिडनी द्वारा शेयर वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। लोग सिडीन के वीडियो को पसंद कर रहे हैं और उसे समर्थन भी दे रहे हैं। कमेंट करते हुए लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और धोखा देने वाले इस ब्वॉयफ्रेंड की आलोचना कर रहे हैं। |
इन जुगाड़बाजों के इनोवेशन है बड़े कमाल, तस्वीरें देख देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे इंजीनियर Posted: 09 Nov 2020 08:54 PM PST दुनिया में सबसे मस्त लोग वो होते हैं जिन्हें आप कोई भी मुश्किल काम दे दें वो इसे सीधे तरीके से ना कर बस अपना तरीका आजमाते हैं। इन लोगों को हम जुगाड़ू कहते है, ये हर जगह पाए जाते हैं, इनकी क्रिएटिविटी को हमने इंटरनेट पर तलाशा तो हमें इनके कुछ कारनामें मिले, जिसे देखने के बाद हमे समझ आया कि कैसे दिमाग के घोड़े दौड़ाने के बाद कम संसाधनों में अपना काम किया जा सकता है। |
इस झील पर हर समय कड़कती रहती है आसमानी बिजली, रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक भी नाकाम Posted: 09 Nov 2020 08:45 PM PST विज्ञान आज भले ही कितनी भी तरक्की कर चुका है, लेकिन धरती पर आज भी ऐसी बहुत ही जगहें हैं, जहां का रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक भी नाकाम रहे हैं। ऐसी ही एक जगह दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में भी है, जहां एक झील के ऊपर हर वक्त बिजली कड़कती रहती है, लेकिन इसका रहस्य आज तक कोई भी जान नहीं पाया है। ये तो आपने सुना ही होगा कि आसमान में बिजली एक जगह पर दो बार कभी नहीं चमकती, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस जगह पर एक घंटे में हजारों बार बिजली चमकती है। दुनिया को हैरान कर देने वाले इस रहस्य को 'बीकन ऑफ मैराकाइबो' कहा जाता है। इसके और भी कई नाम हैं, जैसे कि कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर। इस जगह को दुनिया का कुदरती बिजली घर भी कहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला में कैटाटुम्बो नदी जिस जगह पर मैराकाइबो झील में मिलती है, वहां साल में 260 दिन तूफानी होते हैं। इन 260 दिनों की तूफानी रातों में यहां रात भर बिजली चमकती रहती है। मैराकाइबो झील का नाम सबसे ज्यादा बिजली चमकने वाले स्थान के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज है। सर्दियों के मौसम में तो कम, लेकिन बरसात के मौसम में यहां खूब बिजली चमकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में यहां हर मिनट 28 बार बिजली चमकती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आसमानी बिजली की चमक इतनी ज्यादा होती है कि यह 400 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई देती है। लोगों का कहना है कि यह देखने में ऐसा लगता है कि जैसे आसमान बहुरंगी रोशनी में नहाया हुआ हो। दरअसल, इस इलाके में इतनी बिजली क्यों चमकती है, इसके बारे में जानने के लिए विशेषज्ञ सालों से लगे हुए हैं। 1960 के दशक में ऐसा माना गया था कि इस इलाके में यूरेनियम की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यहां आकाश में बिजली ज्यादा चमकती है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक शोध किया था, जिसके मुताबिक झील के पास के तेल क्षेत्रों में मीथेन की प्रचुर मात्रा होने के चलते आकाश में बिजली ज्यादा चमकती है। हालांकि यूरेनियम और मीथेन वाला सिद्धांत प्रामाणिक तौर पर साबित नहीं हो सका है। इसलिए यह जगह अब भी रहस्य ही बनी हुई है। |
अगर लॉकडाउन में घर में बोर हो गये है तो एक बार जरुर विजिट करे हिमाचल की इन जगहों को Posted: 09 Nov 2020 08:38 PM PST 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, शिमला ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। शिमला अभी भी सुंदर औपनिवेशिक वास्तुकला, पैदल यात्री-अनुकूल मॉल रोड के साथ अपने पुराने विश्व आकर्षण को बरकरार रखता है और रिज कई दुकानों, कैफे और रेस्तरां के साथ पंक्तिबद्ध है। अधिकांश महीनों के लिए मौसम सुखद होता है, खासकर गर्मियों के महीनों में पर्यटकों के झुंड के साथ। दिसंबर के मध्य से लेकर फरवरी के अंत तक कुछ दिनों तक बर्फ के साथ सर्दियाँ ठंडी होती हैं। शिमला कई शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और पास के शहर चंडीगढ़ से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है 2.Manali, Himachal Pradesh मनाली देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। जबड़ा छोड़ने के दृश्यों के साथ, हरे-भरे जंगल, फूलों के साथ बिछी घास के मैदानों को फैलाते हुए, नीले झरनों को निहारते हुए, हवा में धुंध की तरह एक सतत परी-कथा और पाइंस की एक निरंतर खुशबू - मनाली को असाधारण सुंदर सुंदरता का आशीर्वाद दिया गया है। संग्रहालयों से लेकर मंदिरों तक, विचित्र छोटे हिप्पी गांवों से लेकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों, नदी के रोमांच से लेकर ट्रेकिंग ट्रेल्स तक, मनाली में हर साल होने वाले टूरिस्ट मैग्नेट होने का हर कारण है। 3.spiti valley, Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति घाटी, समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊँचाई पर है, और साल में सिर्फ 250 दिन धूप मिलती है, जिससे यह देश की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। साल के लगभग 6 महीने देश के बाकी हिस्सों से मोटी हिमालयन बर्फ काटने वाली स्पीति के साथ, गर्मी के महीने एकमात्र ऐसे समय होते हैं जब स्पीति मोटरमार्ग के माध्यम से सीधे पहुँचा जा सकता है। स्पीति शब्द का अर्थ है 'द मिडिल लैंड', क्योंकि स्पीति घाटी भारत को तिब्बत से अलग करती है। बहुत कम आबादी वाला, स्पीति एक साहसिक प्रेमी का स्वर्ग है, जिसमें कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं, जिन्हें पर्यटक चुन सकते हैं। 4.Kasol, Himachal Pradesh आमतौर पर 'एम्स्टर्डम ऑफ इंडिया' के रूप में जाना जाने वाला, यह विलक्षण छोटा गाँव प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता में शानदार है। भुंतर से 23 किलोमीटर की दूरी पर और मणिकरण के धार्मिक शहर के बगल में स्थित, कसोल देश के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है जहां बस बर्फ से ढंके पहाड़ों, देवदार के पेड़ों और विशाल नदी के पैनोरमा में वापस बैठने और ठंड लगने लगती है। कसोल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें खीरगंगा, यैंकर पास, सर पास और पिन पारबती दर्रे के लिए ट्रेक शामिल हैं। इन क्षेत्रों में संस्कृति का वास्तविक अनुभव प्राप्त करने के लिए, मलाणा गांव की यात्रा पर जाएं। कसोल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मलाणा एक छोटा हैमलेट है जो स्व-थोपे गए अलगाव में रहने वाले लोगों द्वारा बसाया गया है। 5.Trithan valley, Himachal Pradesh तीर्थन नदी से इसका नाम लेते हुए, यह तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार से लगभग 3 किमी दूर स्थित है। यह जगह साहसिक गतिविधियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। तीर्थन नदी के ऊपर बर्फ से ढके सबसे ऊपर वाले हिमालय की शानदार घाटी, यह घाटी अपने ट्राउट फिशिंग, ट्रेकिंग और साहसिक गतिविधियों और प्रकृति में सुंदर गेस्टहाउस के लिए जानी जाती है। 6.Kinnaird, Himachal Pradesh किन्नौर भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित है। शिमला से 235 किमी की दूरी पर स्थित, किन्नौर, ज़ांस्कर घाटी और बर्फ से ढकी धौलाधार श्रेणी के दृश्य पेश करता है और सतलुज, बसपा और स्पीति नदियों से होकर निकलता है। "भगवान की भूमि" के रूप में भी जाना जाता है, किन्नौर जिले का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण धार्मिक "शिव लिंगम" है, भगवान शिव का प्रतिनिधित्व और मंत्रमुग्ध रॉक संरचनाओं दिन के दौरान कई बार अपने रंग बदलते हैं। आसपास में पुराने बौद्ध मठ और मंदिर हैं जो विशेष महत्व रखते हैं और बौद्धों द्वारा पूजनीय हैं 7.Chamba, Himachal Pradesh चम्बा इस तस्वीर-पोस्टकार्ड शहर की पृष्ठभूमि में पीर पंजाल, ज़ांस्कर और धौलाधार पर्वतमाला के शानदार दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यह हिमालयी शहर जम्मू और कश्मीर, लाहौल और कांगड़ा द्वारा प्रवाहित की जाने वाली रावी नदी के तट पर 996 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। चंबा अपने पारंपरिक हस्तशिल्प और कला के साथ-साथ लघु पहाड़ी चित्रों के लिए लोकप्रिय है - भारतीय चित्रकला का एक रूप है जो 17 वीं से 19 वीं शताब्दी के दौरान उत्तर भारत के हिमालयी पहाड़ी राज्यों से उत्पन्न हुआ था। यह महान हिमालय पर्वतमाला में कई ट्रेक का आधार शिविर भी है। 8.Mandi, Himachal Pradesh अक्सर इसे 'हिल्स के वाराणसी', या 'काशी काशी' के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस शहर में लगभग 81 मंदिर हैं। ब्यास नदी के तट पर स्थित, मंडी कुछ पुराने महलों और मंदिरों को भी प्रदर्शित करता है जिन्हें 5 वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व में वापस किया जा सकता है। कुल्लू, मनाली, स्पीति और लाहौल जैसे कुछ प्रसिद्ध घाटियों के प्रवेश द्वार के रूप में सेवा करते हुए, मंडी आपके उत्तर भारत के मार्ग पर होना चाहिए जो कभी भी अपने आगंतुकों को आकर्षित करने में विफल रहता है। 9.Kullu, Himachal Pradesh 1230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, कुल्लू एक प्रकृति प्रेमी का स्वर्ग है। प्रचुर हरियाली, प्राचीन नदी धाराओं और एक अद्भुत जलवायु के साथ प्रचुर मात्रा में, कुल्लू हिमाचल प्रदेश में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में जाना जाता है। कुल्लू, मनाली के लिए एक बहन शहर के रूप में भी लोकप्रिय है जो बहुत अधिक ऊंचाई पर है और अधिक सुंदर दृश्य प्रदान करता है। आमतौर पर यात्री एक यात्रा में कुल्लू और मनाली दोनों को कवर करते हैं। कुल्लू और मनाली आने वाले पर्यटक रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण आदि जैसी कई साहसिक खेल गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसा, इस छोटे से शहर का सुरम्य परिदृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। कुल्लू में रघुनाथ मंदिर और जगन्नाथी देवी मंदिर जैसे कुछ महत्वपूर्ण मंदिर भी हैं। 10.Bilaspur, Himachal Pradesh भारत का पहला नियोजित हिल स्टेशन बिलासपुर, कृत्रिम रूप से बनी झील के लिए लोकप्रिय है, जिसे सतलज नदी पर गोबिंद सागर झील कहा जाता है। यह एक सुंदर झील है जहाँ कोई भी पानी के खेल और मछली पकड़ने का कायाकल्प कर सकता है। इसके अलावा, यह झील बहुत प्रसिद्ध भाखड़ा नांगल बांध को पानी प्रदान करती है। भाखड़ा बांध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है और यह पूरी दुनिया में सबसे ऊँचा सीधा बाँध है। हिमालय की तलहटी में बिलासपुर में स्थित यह बांध गोबिंद सागर झील के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। इसके अलावा, कंदूर में गोबिंद सागर झील पर सड़क पुल एशिया में अपनी तरह का सबसे ऊंचा है। 11.Tattapani, Himachal Pradesh तत्तापानी शिमला से 60 किलोमीटर दूर स्थित एक विचित्र गांव है। सतलज नदी के तट पर स्थित, यह प्रकृति के बीच अपने बेहतरीन रूप में कई आकर्षण रखता है। यह अपने हॉट सल्फर स्प्रिंग के लिए प्रसिद्ध है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसमें तनाव, जोड़ों के दर्द, थकान और अन्य त्वचा रोगों जैसी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के लिए गुणकारी गुण पाए जाते हैं। स्थानीय लोगों से पूछने पर, आप हमेशा इस गंतव्य के बारे में सुन सकते हैं - शिव की गुफा। शहर के केंद्र से 3.5 किमी दूर स्थित, शिव की गुफाएं चमत्कारों की प्रतिज्ञा और प्रतिज्ञाओं की पूर्ति और अपने भक्तों की इच्छाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। 12.Kaza, Himachal Pradesh काजा, हिमाचल प्रदेश के कोने में बैठे हुए, स्पीति नदी के मैदानों पर एक शांत यात्रा है। बर्फ से ढंके राजसी पहाड़ों से ढँकी, उफनती नदियों और नदियाँ और नदियों और नदियों और सुरम्य बंजर परिदृश्य को हरे रंग के बिखरे हुए प्लेबैक के साथ, काजा एक सपने देखने वाला है। यह दो भागों में विभाजित है: पुराने और नए काजा, प्रत्येक में सरकारी कार्यालय और क्रमशः राजा का महल है। मठ, गोम्पा और अन्य ऐतिहासिक अजूबे इस पहले से ही जादुई शहर में आकर्षण जोड़ते हैं। 13.Sangla, Himachal Pradesh सांगला घाटी झुंड वाले शहरों की हलचल से एक आदर्श स्थान है। इसी नाम से एक खूबसूरत गांव का नाम रखा गया है। पहाड़ी ढलानों से बंधे हुए, सदाबहार जंगलों और बर्फ से ढकी चोटियों को फैलाकर, घाटी को अपने लाल सेब के बाग और सुस्वाद चेरी के पेड़ों से अलग किया गया है। बेसपा नदी भी जगह-जगह से गुज़रती है, जो घास का मैदान है, और गुर्राहट है, जो ट्राउट मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्ध है। 14.Parvati valley, Himachal Pradesh. यह अपने प्रसिद्ध चरस (हैश), बड़बड़ाना और आध्यात्मिक अनुभव के लिए हिप्पी यात्रियों के बीच भी लोकप्रिय है। पार्वती नदी कई छोटी सहायक नदियों के रास्ते से जुड़ती है, जिसके परिणामस्वरूप सुंदर झरने दिखाई देते हैं। ट्रेकिंग, कैम्पिंग और रिवर राफ्टिंग में लिप्त होने के कारण हिमालय के पहाड़ों का एक स्पष्ट दृश्य आगंतुकों का स्वागत करता है। यह गंतव्य हिप्पी यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय पड़ाव है, जो अपने प्रसिद्ध चरस (हैश), बड़बड़ाना, संगीत समारोह और आध्यात्मिक अनुभव के लिए यहां पहुंचते हैं। पार्वती घाटी में युवा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्री समान रूप से आते हैं जो वापस बैठने और बर्फ से ढकी वादियों में एकांत का आनंद लेना पसंद करते हैं। |
हिमाचल घूमने का प्लान है तो इन 12 खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं Posted: 09 Nov 2020 08:28 PM PST गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अगर आप घूमने कि कोई जगह ढूंढ रहे हैं, तो हिमाचल से बेहतर और क्या हो सकता है. हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है, जो किसी को भी सुकून दे सकती है. तो अगर आप गर्मी से कुछ राहत पाना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताना चाहते हैं तो इन छुट्टियों में हिमाचल जरूर जाएं. हो सकता है आप हिमाचल पहले भी गए हो लेकिन इस बार हम आपको हिमाचल की लीक से हटके 12 जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको भीड़भाड़ कम और सुकून ज्यादा मिलेगा. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अलग जगहें, जहां जाना आपके लिए राहत से भरपूर साबित होगा. (तस्वीर- सराहन, हिमाचल प्रदेश) 1.अंद्रेटा- हिमाचल के मशहूर चाय के बागानों से कुछ ही दूरी पर बसा अंद्रेटा गांव आपकी छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट जगह है. ये गांव शहर की चकाचौंध से दूर काफी शांत है. यहां के गांव में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम होता है, जो इसकी खूबसूरती को और निखारता है. 2.पब्बर घाटी- यहां पर प्रकृति का लुत्फ उठाने के साथ-साथ आप और भी कई चीजें कर सकते हैं. आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग, साईक्लिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी कई मजेदार चीजों का आनंद ले सकते हैं. 3. बैरल- शिमला से 4 घंटे की दूरी पर मौजूद बैरल बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के पारम्परिक घर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. इन घरों की खासियत है कि यहां निचले तल पर पालतू जानवर रहते हैं और ऊपरी मंजिल में लोग बसते हैं. 4. चिटकुल- ये गांव इंडो-चाईना बॉर्डर के पास मौजूद है. यहां का साफ वातावरण और पहाड़ों से आती ठंडी-ठंडी हवा काफी सुकून देती है. यहां के घर लकड़ियों से बने होते हैं जिनका आकार किसी मंदिर जैसा होता है. चिटकुल अपने आलू के लिए भी काफी मशहूर है. 5. बैरोट- बैरोट हिमाचल के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. सूरज की किरणों के साथ इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. झील और झरने इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगााते हैं. 6. लांगजा- लांगजा तिब्बत और भारत के बीच कटोरी के आकार में बसा इलाका है. यहां पर बुद्ध की 1000 साल पुरानी प्रतिमा है, इसके साथ ही प्रकृति का भरपूर नजारा भी यहां देखने को मिलता है. 8.नग्गर - रोज की कामकाज और भीड़ भरी जिंदगी से कुछ राहत पाना चाहते हैं तो नग्गर के बारे में जरूर सोचिए. 15वीं शताब्दी से प्रेरित यहां के पारम्परिक घर बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप इस गांव को शाहिद और करीना की हिट फिल्म जब वी मेट में भी देख चुके हैं. 9.तीर्थन घाटी- प्रकृति का पूरा आनंद लेना है तो तीर्थन घाटी जाना मत भूलिएगा. प्रकृति की गोद में आराम करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. ठंडे पानी के झरने और हरियाली किसी को भी राहत पहुंचाने के लिए काफी हैं. 10. खज्जियार- इसे भारत का छोटा स्विटजरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है. 11.परागपुर- परागपुर हिमाचल की कांगड़ा घाटी में स्थित है. ये भारत का पहला ऐसा गांव है जिसे भारत की धरोहर घोषित किया गया है. यहां की संस्कृति और परंपराओं में आपको राजपूत, मुगल, पुर्तगाली और ब्रिटिश काल की झलक आज भी देखने को मिल जाएगी. 12. गुशैनी- गुशैनी हिमाचल के कुल्लू जिले के पास स्थित एक इलाका है. ये जंगलों से घिरा हुआ इलाका है और यही इसकी खूबसूरती को निखारता है. यहां पर नदी के किनारे एक गेस्ट हाउस है, जो हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. 13. रक्षम- चिटकुल और शांगला के बीच स्थित रक्षम बेहद खूबसूरत छोटा सा गांव है. यहां की खासियत है कि यहां के लोगों के रहने के घर. इन घरों को लोगों ने वहां के पत्थरों से बनाया है. उन पत्थरों को भोग पत्थर कहते हैं. यहां की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |