Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


GWALIOR नगर निगम के 3 अधिकारियों व 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 08:07 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम के दफ्तर से भवन अनुमति की चार फाइलें चोरी करने के मामले में घूसखोर सिटी प्लानर सहित तीन अधिकारियों व दो कर्मचारियों के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इन फाइलों के नगर निगम दफ्तर से गायब होने का पता तब चला जब लोकायुक्त ने जांच के लिए निगम कमिश्नर से फाइलें मांगी थीं। 

तत्कालीन नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के पत्र पर यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सोमवार को अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव को लोकायुक्त के सामने चारों फाइलों की जानकारी के साथ पेश होना है, इसलिए दो दिन पहले फाइलें चोरी जाने का मामला दर्ज कराया है। दो माह पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज से पांच लाख की रिश्वत लेते हुए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को रंगे हाथों पकड़ा था। घूसखोर प्रदीप वर्मा के रिश्वत लेते पकड़े जाने से पहले ही लोकायुक्त में आरोपित के भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई थीं। 

लोकायुक्त द्वारा भवन निर्माण की अनुमति संबंधी शिकायतों में निगमायुक्त को पत्र लिखकर पड़ताल के लिए बिरला हास्पिटल, सुरेश नगर के पीछे बनी मल्टी, होटल लैंडमार्क, सालासर मॉल के निर्माण संबंधी फाइलें मांगी थीं। नगर निगम अधिकारी इन फाइलों को उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे थे। जांच में पता चला कि नगर निगम के दफ्तर से चारों फाइल गायब हैं। लोकायुक्त के इन चारों फाइलों को मांगने पर तलाश शुरू हुई। भवन अनुमति शाखा से यह चारों फाइल गायब मिलीं। तत्कालीन नगर निगम आयुक्त ने फाइलें चोरी होने की जिम्मेदारी तय करने के लिए अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव को कहा था। जांच प्रतिवेदन के बाद तत्कालीन नगर निगम आयुक्त ने दफ्तर से फाइलें चोरी जाने का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

प्रदीप वर्मा सहित पांच नामजदः शनिवार की दोपहर महेंद्र अग्रवाल नगर निगम दफ्तर से 17 जुलाई 2019 को चारों फाइलें चोरी जाने का पत्र लेकर यूनिवर्सिटी थाने पहुंचे। इस पत्र पर पुलिस ने निलंबित सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा, उपयंत्री वेद प्रकाश निरंजन, राजीव, समयपाल सुरेंद्र सिंह कुशवाह व भवन शाखा के लिपिक सतीश चंद्र गोयल के खिलाफ फाइलें चोरी का मामला धारा 380 के तहत दर्ज कर लिया है।।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MPPSC MAINS: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 नहीं 8 सेंटरों पर होगी परीक्षा - HINDI NEWS

Posted: 10 Jan 2021 08:01 AM PST

भोपाल
। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore ने स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिनांक 11 जनवरी 2021 से कैंडिडेट एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (mppsc.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MPPSC MAINS 2019 EXAM SCHEDULE 

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्यसेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 से 26 मार्च, 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगी, लेकिन निंबध का पेपर 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। सभी पेपर लगातार होंगे। 21 मार्च 2021 से लेकर 24 मार्च 2021 तक चारों सामान्य अध्ययन के पेपर्स की परीक्षा होगी। इसके बाद 25 मार्च 2021 को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जबकि 26 मार्च, 2021 को अंतिम व हिंदी निबंध लेखन की परीक्षा।

चार नहीं 8 सेंटरों पर होगी एमपीपीएससी परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 से बढ़ाकर आठ कर दी है।इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना व शहडोल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा नए सेंटर्स हैं। 

MPPSC MAINS 2019 EXAM का RESULT कब आएगा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के मुताबिक मुख्य परीक्षा मार्च, 2021 में होगी और इसका रिजल्ट जून-जुलाई 2021 तक आएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2020 में किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को आया था। 

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BIRD FLU: 18 जिलों में संक्रमण, लिस्ट और गाइडलाइन जारी - HINDI NEWS

Posted: 10 Jan 2021 07:40 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। गृह विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन जारी कर दी है एवं स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि किसी तरह की लापरवाही ना की जाए। फिलहाल संक्रमण केवल पक्षियों में पाया गया है, लेकिन खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के नाम जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई

प्रदेश में अब तक 18 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौवों और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 328 सेम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी) जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। अलीराजपुर जिले से भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही राज्य और केन्द्र शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है। 

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन भेजी 

गृह विभाग मंत्रालय, मध्यप्रदेश में सभी जिलों के कलेक्टरों को गाइडलाइन भेज दी है। इसमें कहा गया है कि वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण रखें। 
नोटिफाइड किए गए क्षेत्रों में संक्रमित पोल्ट्री को खत्म करने की कार्रवाई करें। 
नोटिफाइड इलाकों में मुर्गी मुर्गी, चिकन और अंडों की बिक्री प्रतिबंधित करें। 
मनुष्यों को बर्ड फ्लू के संक्रमण से दूर रखने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। 
संदिग्ध मृत पक्षियों को कम से कम 2 मीटर गहरे गड्ढे में दफन करें। 
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की मदद ले।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE: शादी के बाद लापता दुल्हन अमरावती से बरामद - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 07:32 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मूसाखेड़ी से लापता 24 वर्षीय युवती को आजाद नगर थाना पुलिस ने अमरावती से बरामद कर लिया। स्वजन का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाला आमिर और उसके साथी नशीला पदार्थ पिलाकर ले गए थे। 

हालांकि युवती ने ज्यादती और अपहरण से इन्कार किया है। खुड़ैल निवासी युवती की 11 दिसंबर को मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। 5 जनवरी को वह सहेली के साथ चिड़ियाघर घूमने गई थी। वह घर लौट आई लेकिन अचानक आए कॉल के बाद बगैर बताए चली गई। घटना को लेकर स्वजन और हिंदूवादियों ने थाना घेर लिया और कहा कि उसे क्षेत्र में रहने वाला आमिर लेकर गया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस अमरावती पहुंची और युवती को बरामद कर लिया। 

बताया जाता है आमिर और उसके साथियों ने रिपोर्ट न लिखवाने की शर्त पर युवती को छोड़ा है। दोनों पक्षों ने नागपुरी गेट थाने में लिखा-पढ़ी की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। टीआइ मनीष डाबर के मुताबिक, युवती ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की पुरानी तस्वीर फिर वायरल हो गई, पब्लिक का कमेंट: इसे कहते हैं संस्कार - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 07:28 AM PST

भोपाल
। राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि जनता की मेमोरी काफी कमजोर होती है। वह जल्दी ही सब कुछ भूल जाती है परंतु नए जमाने में जनता ना सब कुछ याद रखती है बल्कि समय-समय पर याद दिलाती भी रहती है। आज कमलनाथ की बारी है। उनकी एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। उसके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की नई तस्वीर वायरल हो रही है। 

जैकलीन फर्नांडिस के साथ कमलनाथ की पुरानी तस्वीर वायरल 

लोगों ने सोशल मीडिया पर वह फोटो वायरल कर दी है जिसमें कमलनाथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के साथ खड़े हुए हैं। दूसरी तरफ सलमान खान खड़े दिखाई दे रहे हैं। कमलनाथ का एक हाथ सलमान खान और दूसरा हाथ जैकलिन फर्नांडीस की कमर पर है। दरअसल यह फोटो मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड की घोषणा के अवसर पर आयोजित इवेंट का है। उस समय कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। 

कंगना रनौत के साथ शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर से तुलना 

सोशल मीडिया पर कमलनाथ और जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर की तुलना कंगना रनौत और शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर से की जा रही है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश में है। इसी दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से औपचारिक भेंट की। इस फोटो में दोनों हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग दोनों फोटो एक साथ शेयर करते हुए लिख रहे हैं 'इसे कहते हैं संस्कार'

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पूरे पाकिस्तान की बिजली गुल, मंत्री ने कहा भारत ने काट दी - WORLD NEWS

Posted: 10 Jan 2021 07:29 AM PST

नई दिल्ली।
चौकाने वाली खबर आ रही है। भारी महंगाई और भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे पाकिस्तान में बिजली गुल हो गई। पूरे पाकिस्तान देश की बिजली कट हो गई। हर गांव शहर में अंधेरा है। कंगाल पाकिस्तान के पास अपना इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम का मेंटेनेंस करने तक का पैसा नहीं बचा है। पाकिस्तान की जनता ने जब इसके लिए सरकार को घेरना शुरू किया तो प्रधानमंत्री इमरान खान के नजदीकी मंत्री शेख रशीद ने बयान जारी किया कि दुनिया का ध्यान किसान आंदोलन से हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान की बिजली काट दी है।

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने बताया, कहां चूक हो गई

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय के मुताबिक, यह तकनीकी दिक्कत 11:41 बजे के करीब हुई। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है। फिलहाल, क्रमबद्ध तरीके से बिजली की आपूर्ति को फिर से बहाल किया जा रहा है।

NTDC की ट्रिपिंग के कारण अंधेरे में डूबा पाकिस्तान

राजधानी इस्लामाबाद के पूरी तरह अंधेरे में डूब जाने के बाद वहां के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम (NTDC) की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ। थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो जाएगा। ट्रिपिंग को सही करने के लिए लोग जुटे हैं।

पाकिस्तान की जनता ने सोशल मीडिया पर अपनी सरकार को घेरा

पाकिस्तान में देशव्यापी ब्लैकआउट होने के बाद वहां सोशल मीडिया पर #blackout ट्रेंड करने लगा। दिलचस्प है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में ऐसा हो चुका है जब पूरे देश के लोगों को तकनीकी खामी की वजह से कई घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा था। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई थी।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के 12000 शिक्षक मलाईदार कुर्सियों पर, बेरोजगारों के हक पर अतिक्रमण - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 06:52 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, लेकिन रिकॉर्ड में यह कमी नजर नहीं आती क्योंकि 12000 कर्मचारी दस्तावेजों में बतौर शिक्षक पदस्थ है परंतु स्कूल छोड़कर सरकारी दफ्तरों में मलाईदार कुर्सियों पर जमे हुए हैं। मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रतिनियुक्ति घोटाला हो रहा है। यदि प्रति नियुक्तियां समाप्त कर दी जाए तो हजारों पद रिक्त हो जाएंगे और बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी।

18000 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत

एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के करीब 18 हजार ऐसे सरकारी स्कूल है, जो एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। वहीं कई स्कूलों प्राचार्य नहीं है, इस कारण प्रभारी प्राचार्य प्रबंधन का कार्य देख रहे हैं। सरकार जब शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की गणना करती है तो 12000 पदों की गणना नहीं होती क्योंकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार शिक्षक पदस्थ हैं परंतु असल में वह प्रतिनियुक्ति में किसी दूसरे दफ्तर में काम कर रहे हैं।

सिर्फ खानापूर्ति के लिए हर साल अटैचमेंट समाप्ति के आदेश जारी होते हैं 

सरकारी व्यवस्था में पुलिस विभाग का फील्ड स्टाफ और शिक्षक दो ऐसे पद हैं, जिन से दूसरा काम नहीं लिया जाना चाहिए। यदि इनसे दूसरा काम लिया गया तो समाज की व्यवस्था प्रभावित होती है। बावजूद इसके 12000 शिक्षक प्रतिनियुक्ति का आनंद उठा रहे हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति व अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें मूल संस्था में लौटने का आदेश कई बार जारी किया गया है, लेकिन केवल खानापूर्ति के लिए। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

केके द्विवेदी, उपसचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का बयान

विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री की भी मंशा है कि शिक्षकों को उनके मूल कार्य से जोड़ा जाए। जल्द ही फिर से इस निर्देश का पालन करवाया जाएगा।

प्रतिनियुक्ति मामले में नए नियम की दरकार 

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के प्रति नियुक्ति के मामले में नए नियम की दरकार है। वर्तमान में नियम है कि कोई भी कर्मचारी 2 साल से अधिक प्रतिनियुक्ति पर नहीं रह सकता लेकिन नियमों की किसी किताब में यह नहीं लिखा कि यदि कर्मचारी 2 साल से अधिक प्रतिनियुक्ति पर है तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। बताने की जरूरत नहीं कि प्रतिनियुक्ति एक स्थाई व्यवस्था है, लेकिन मध्यप्रदेश की स्थिति यह है कि कुछ शिक्षकों की तो सामाजिक पहचान ही बदल गई है। लोगों को पता ही नहीं कि उनका मूल विभाग, शिक्षा विभाग है और उनकी नियुक्ति बच्चों को पढ़ाने के लिए की गई है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ को क्लीन चिट से पहले हाईकमान तैयार नहीं, मध्य प्रदेश- कमलनाथ की पसंद या मजबूरी! - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 06:35 AM PST

भोपाल
। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी में हाईकमान के सबसे नजदीकी कोषाध्यक्ष पद तक पहुंचते-पहुंचते रह गए। दिल्ली से लौटे कमलनाथ ने बयान दिया कि वह मध्यप्रदेश से कहीं नहीं जाएंगे लेकिन दिल्ली से खबर आ रही है कि सोनिया गांधी ने इस मामले में अपना डिसीजन रोक लिया है। काला धन मामले में कमलनाथ का नाम नहीं आया है लेकिन फिर भी हाईकमान चाहता है कि जब तक कमलनाथ को इस मामले में क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब तक उन्हें कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता।

सबकुछ ठीक जा रहा था कि तभी CBDT रिपोर्ट आ गई

कांग्रेस नेतृत्व के विश्वासपात्र अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा के निधन से आई रिक्तता को भरने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का नाम तेजी से उभरा था। माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी के केंद्रीय संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। निश्चित रूप से नया पद मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से काफी दमदार था लेकिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की रिपोर्ट सामने आ जाने के कारण पूरी कवायद रोक दी गई। बताया जाता है कि आयकर छापे में बरामद दस्तावेजों में बड़े लेन-देन का जिक्र है और कमल नाथ के करीबी ही इसमें निशाने पर हैं। चुनाव आयोग इस पूरे मामले की निगरानी भी कर रहा है। कांग्रेस हाईकमान को डर है कि इस मामले में कभी भी कमलनाथ का नाम शामिल हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस संगठन की व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। फिलहाल कमलनाथ केवल एक प्रदेश के अध्यक्ष हैं, यदि नेशनल कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष बना दिया गया तो फिर दाग पूरी कांग्रेस पर लगेगा। 

राहुल गांधी भी कमलनाथ को पसंद नहीं करते 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में कई लोग ऐसे हैं जो कमलनाथ को पसंद नहीं करते। राहुल गांधी इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है। बताने की जरूरत नहीं कि कमलनाथ ने कई बार राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करने से इंकार कर दिया। उपचुनाव के दौरान भी दोनों के बीच का तनाव सामने आ गया था। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि कमलनाथ वापस दिल्ली आए।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कर्मचारी की कर्मनिष्ठा: बर्ड फ्लू का सैंपल पहुंचाने 350 किलोमीटर बाइक चलाई - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 10 Jan 2021 05:36 AM PST

भोपाल
। ज्यादातर लोग मानते हैं कि कर्मचारी कामचोर होते हैं। घूसखोर होते हैं और बदतमीज भी होते हैं, कई मामलों में यह धारणा सही साबित होती है परंतु सभी कर्मचारी ऐसे नहीं होते। कुछ कर्मचारी कर्मनिष्ठ भी होते हैं। पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री आरपी तिवारी का नाम मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ कर्मनिष्ठ कर्मचारियों की लिस्ट 2021 में पहले नंबर पर दर्ज हो गया है। उन्होंने बर्ड फ्लू का सैंपल पहुंचाने के लिए 350 किलोमीटर बाइक चलाई। जबकि यह उनकी ड्यूटी नहीं थी। उनके बेटे ने भी इस काम में उनका साथ दिया।

मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री ने आरपी तिवारी की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से मृत पक्षियों के सेम्पल पुत्र के साथ मोटरसाइकल पर भोपाल स्थित राज्य पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला पहुँचाने वाले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री आर.पी. तिवारी की प्रशंसा की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बिना किसी सुविधा का इंतजार किये जिस तरह श्री तिवारी ने बर्ड फ्लू महामारी के नियंत्रण के लिये अविलम्ब भोपाल लैब को सेम्पल पहुँचाये हैं, यह प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी अनुकरणीय मिसाल बन गई है।

बस छूट गई, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला, कड़ाके की ठंड में बेटे ने इनकार नहीं किया

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गाँव में दो दर्जन से ज्यादा चिड़ियाँ मृत पाईं गई थीं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सेम्पल एकत्र किये। कार्यवाही पूरी होने के बाद सेम्पल जाँच के लिय भोपाल भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री आर.पी. तिवारी को दी गई। श्री तिवारी ने बस का टिकिट बुक कराया परंतु जब तक वे बस स्टेण्ड पहुँचे बस निकल चुकी थी। उन्होंने इसके बाद झाँसी से रेल टिकिट रिजर्वेशन का प्रयास किया लेकिन टिकिट नहीं मिला। उन्होंने शनिवार की सुबह बेटे से बाइक चलाकर भोपाल चलने को कहा। कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण पिता-पुत्र को कई स्थानों पर रूकना पडा। श्री तिवारी आज ने सुबह ही भोपाल में सेम्पल जमा करा दिया।

अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

प्रदेश में अब तक 18 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौवों और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 328 सेम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी) जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। अलीराजपुर जिले से भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही राज्य और केन्द्र शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR के नामी बिल्डर ने सेना के जवान से 40 लाख ठगे - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 05:04 AM PST

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में मोहित ग्रुप के ऑनर मोहित राय द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे है। मोहित राय ने अपनी मां मालती राय के साथ मिलकर सीधी सैन्य कर्मी के साथ भी 40 लाख रुपए की ठगी की है. इसके पहले भी मोहित राय के खिलाफ इस तरह की ठगी किए जाने के और भी प्रकरण दर्ज किए गए है, जिनमें पुलिस मोहित की तलाश में जुटी है।    

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पटपरा चुरहट जिला सीधी में रहने वाले रमाकांत जायसवाल भारतीय सेना में सैनिक के पद पर पदस्थ है। जिन्होने मोहित ग्रुप के ऑनर मोहित राय से 40 लाख रुपए में ड्यूपलैक्स खरीदा, उक्त ड्यूपलैक्स के दस्तावेज व पजेशन बैंक में जमा न होने के कारण लोन की राशि स्वीकृत नहीं हो पा रही थी। इसके पहले भी चार बार विभिन्न एजेंसियों से रमाकांत का लोन पास नहीं हो पाया।

लोन पास न होने पर सैनिक रमाकांत चितिंत हो गया, उसने पता किया तो बताया गया कि उक्त जमीन को मोहित राय व उनकी मां मालती राय ने जमीन की रजिस्ट्री बैंक में रखकर 29 लाख 50 हजार रुपए लोन पहले से लिया है, इसके अलावा मोहित राय ने उक्त ड्यूपलैक्स कमलजीत कौन को भी बेचकर 34 लाख रुपए ले लिए है, इसके बाद सैनिक रमाकांत को उक्त ड्यूपलैक्स बेचा गया है। मोहित राय व उनकी मां द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत गढ़ा थाना में की गई। जिस पर पुलिस ने मोहित राय व उनकी मां मालती के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

गौरतलब है कि मोहित राय के खिलाफ इसके पहले भी ठगी के और भी मामले दर्ज किए गए है। जिसमें उन्होने अपने ही पार्टनरों के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की है, ऐसा कहा जा रहा है कि मोहित राय ठगी की वारदातों को अंजाम देकर विदेश भाग गया है। मोहित राय द्वारा की गई ठगी की एक के बाद वारदातें सामने आ रही है, जिसके चलते पुलिस को मोहित राय की तलाश है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में पंडितों का क्रिकेट टूर्नामेंट, संस्कृत में हुई कॉमेंट्री - MP SPORTS NEWS

Posted: 10 Jan 2021 04:57 AM PST

भोपाल
। क्रिकेट टूर्नामेंट तो सारी दुनिया में होते रहते हैं, इनकी कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश में हमेशा सुनाई देती है परंतु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ जिस के खिलाड़ी क्रिकेट की यूनिफार्म में नहीं बल्कि धोती-कुर्ता में खेल रहे थे और कमेंट्री संस्कृत भाषा में हो रही थी।

भोपाल के अंकुर क्रिकेट ग्राउंड में पंडितों का क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। टूर्नामेंट के लिए पंडितों ने क्रिकेट की यूनिफार्म नहीं पहनी बल्कि अपनी पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में आए। यह अपने आप में रोमांचकारी था कि खिलाड़ियों के माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला थी। सबसे मजेदार बात यह है कि कॉमेंट्री संस्कृत भाषा में हो रही थी।

अतीव सुंदरतया कंदुक प्रक्षेपणम् फलक धारक: स्तब्धोजात:। दंडाग्रे पादे कंदुकस्पर्शाद बहिर्भूत:। कंदुकस्य रेखाया: बहिर्गमनम्। अंकुर खेल मैदान में दिन भर चली क्रिकेट की संस्कृत में कमेंट्री लोगों को अपनी ओर खींचती रही। 'चतुर्धानावांक:'(चौका), 'षड्धावनांक: लब्ध:(छक्का)' जब भी गूंजा जमकर तालियां बजीं। मौका था महर्षि महेष योगी के 104वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का।

कमेंट्रेटर देवेंद्र दुबे, डॉ. रमन मिश्र, अंकुर पांडे ने कई बार उपस्थित दर्शकों की तालियां बटोरी। खिलाड़ियों का भी उत्साह देखते बना। खिलाड़ी फील्डिंग लगाने से लेकर बातचीत भी संस्कृत में कर रहे थे। मैच की अंपायरिंग अभिषेक शर्मा व मिथुन शर्मा कर रहे थे। खिलाड़ी टीका, त्रिपुंड लगाकर धोती धारण कर रखे थे। 

प्लेयर ऑफ द मैच काे मिलेगी वेद पुस्तक

आयोजक पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन महर्षि महेश योगी के 104वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। प्रतियाेगिता में पुरस्कार स्वरूप वेद पुस्तकें प्रदान की जाती है। यहां प्लेयर ऑफ द मैच काे एक वेद पुस्तक मिलती है। जबकि मैन ऑफ द सीरीज के लिए पंचांग रखा गया है। साथ ही विजेता टीम को 5001 और उपविजेता को 2100 रुपए का पुरस्कार इनाम रखा गया है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का टारगेट संस्कृत भाषा को लाइमलाइट में लाना

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि देशभर में देव भाषा के नाम से जानी जाने वाली संस्कृत भाषा को प्रमोट करने और लोगों को इससे जागरूक करने के उद्देश्य से अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे राजधानी भोपाल के तमाम कर्मकांडी ब्राह्मण धोती कुर्ता पहन कर क्रिकेट के बल्ले पर हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। भोपाल के अलग-अलग इलाकों से अंकुर परिसर पहुंचे कर्मकांडी ब्राह्मण होने धोती कुर्ते में क्रिकेट के जौहर दिखाए... इसके साथ ही मैदान पर संस्कृत भाषा में कमेंट्री भी आकर्षण का केंद्र बनी। इसका उद्देश्य अपनी संस्कृति से नई पीढ़ी को रूबरू कराना और संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है।

संस्कृत में क्रिकेट के उपकरणों को क्या कहते हैं

पटकंदुक :- क्रिकेट
काष्ठपट्ट :- बैट
कन्दुकम्- बॉल
कन्दुकक्षेपकः- बॉलर
क्षेत्ररक्षकः- फील्डर
क्रीडांगणम् :- पिच
कन्दुकसमूहः- ओवर
कराबद्धम् - कैच
चतुर्धानावांक:'(चौका), 
षड्धावनांक: (छक्का)'

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: 10th की छात्रा का सरेराह अपहरण, स्कूल जाने निकली थी - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 05:05 AM PST

जबलपुर।
जबलपुर स्थित पाटन क्षेत्र में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दसवीं कक्षा की छात्रा का सरेराह अपहरण कर लिया गया। छात्रा के अपहरण से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने अपने स्तर पर छात्रा की तलाश की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु कर दी है। 

जबलपुर में नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरोंद के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत छात्रा रोज की तरह शनिवार को भी घर से स्कूल जाने के निकली, स्कूल छूटने के बाद जब छात्रा घर नहीं आई तो परिजन चितिंत हो गए। जिन्होने छात्रा के साथ पढऩे वाली अन्य लड़कियों से पूछताछ की तो पता चला कि आज तो वह स्कूल आई ही नहीं है। इतना सुनते ही परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन ही निकल गई। उन्होने कहा कि छात्रा तो समय से स्कूल जाने के लिए निकली रही। छात्रा के स्कूल न पहुंचने की खबर से परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश शुरु कर दी, रिश्तेदारों से लेकर परिचितों के घर जाकर भी पूछताछ करते रहे लेकिन नाबालिग बेटी का कहीं पता नहीं चल सका।

बेटी के अपहरण की आशंका से घबराए हुए परिजनों ने देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने नाबालिगा के अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है इधर परिजनों द्वारा नाबालिगा बेटी की तलाश की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी है कि नाबालिग बेटी के घर में कपड़े भी नहीं है, जिससे परिजन और ज्यादा चितिंत हो गए है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SHIVPURI पॉलिटेक्निक: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन घोटाला, बयान दर्ज - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 04:17 AM PST

शिवपुरी
। पॉलिटेक्निक में पिछले 11 सालों से प्रभारी प्राचार्य आर एस पंथ के पद पर जमे हुए आरएस पंथ के खिलाफ अनियमितताओं एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते जांच टीम शिवपुरी पहुंची। इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर प्राचार्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक ग्वालियर, शशि विकसित ने मौजूद सभी संबंधों के बयान दर्ज किए।

जांच के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों से भी हुई पूछताछ:- 

जांच अधिकारियों के दल ने पिछले 5 सालो में संस्था में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रखा गया एवम् कुछ आर्थिक तंगी अथवा कम वेतन दिए जाने एवम् प्रभारी प्राचार्य के द्वारा आर्थिक शोषण के कारण छोड़कर चले गए उन सभी को बुलाया गया। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों में नरेश निगम, राहुल पवार, देवकिशन जाटव, सुमिरन जाटव, रिंकू जाटव, गंभीर गुर्जर, राजा यादव आदि से पूछताछ की गई।

आउटसोर्स कर्मचारी वेतन घोटाला प्रमाणित

सूत्रों ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन घोटाला प्रमाणित हो गया है। कर्मचारियों की सैलरी उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं की गई बल्कि दिहाड़ी मजदूरों की तरह नगद दी गई। जबकि शासन द्वारा एजेंसी को नियमानुसार फंड ट्रांसफर किया गया। इस फंड में कर्मचारियों के वेतन के अलावा प्रोविडेंट फंड और स्वास्थ्य बीमा की रकम भी शामिल थी। जबकि कर्मचारियों का ना तो प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन किया गया और ना ही उनका स्वास्थ्य बीमा किया गया। आउट सोर्स एजेंसी द्वारा समाचार लिखे जाने तक इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने ऐसा कोई डॉक्यूमेंट पेश नहीं किया था जिससे प्रमाणित होता होगी उसने कर्मचारियों को वेतन प्रदान किया है।

घोटाले में प्राचार्य की भूमिका संदिग्ध, पद से हटाया जा सकता है

आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन घोटाले में प्रभारी प्राचार्य आरएस पंथ की भूमिका संदिग्ध है। अपने बयान में कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें वेतन का वितरण प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया जाता था जबकि नियमानुसार आउट सोर्स एजेंसी को कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी ट्रांसफर करना चाहिए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उनकी नियुक्ति एजेंसी ने नहीं बल्कि प्रभारी प्राचार्य ने की थी। यदि कर्मचारियों के बयान पर भरोसा किया जाए तो शिवपुरी पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य के ऑफिस से ही आउट सोर्स एजेंसी का संचालन किया जा रहा है। क्योंकि आरएस पंथ प्राचार्य नहीं है, 11 साल से प्रभारी हैं इसलिए उन्हें हटाए जाने के लिए डिपार्टमेंट के पास पर्याप्त कारण उपलब्ध है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ₹1000 की भी वैल्यू होती है 

इस मामले में यह ध्यान रखना जरूरी है कि घोटाला भले ही करोड़ों का नहीं है लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए ₹1000 की वैल्यू होती है। यह लोग अपने परिश्रम के बदले केवल कलेक्ट्रेट की मांग कर रहे हैं। बताने की जरूरत नहीं कि अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शोषण किस कदर किया जाता है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE ड्रग्स और सेक्सकांड में HOTEL SWEETHEART गिराया - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 04:21 AM PST

इंदौर
। ड्रेस वाली आंटी के गिरफ्तार होने के बाद इंदौर में इस रैकेट के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है। आज रविवार को अचानक आए एक आदेश के बाद मोहम्मद उस्मानी का होटल स्वीटहार्ट गिरा दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निजी कार्यालय द्वारा बताया गया कि होटल संचालक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान की निजी कार्यालय ऑफिस ऑफ शिवराज द्वारा बताया गया कि 'माफियाओं के विरुद्ध मध्यप्रदेश में युद्ध जारी है। आज इसके अंतर्गत इंदौर स्थित होटल स्वीटहार्ट में कार्रवाई की गई और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान होटल में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। 

होटल संचालक मोहम्मद उस्मानी के ख़िलाफ़ पूर्व में ही अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। होटल संचालक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जायेगा। 

कार्रवाई के लिए पहुंची रिमूवल टीम ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर हो रही है। मौजूद अधिकारियों द्वारा कहा गया कि 900 वर्गफीट जमीन पर ताने गए इस अवैध होटल के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपरी हिस्से में तीन मंजिलें बनाई गई हैं। लंबे समय से पुलिस और जिला प्रशासन को होटल में जिस्मफरोशी समेत अन्य तरह के अवैध धंधों की शिकायत मिल रही थी। 

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: लड़की शादी के लिए नहीं मानी, प्रेमी ने मां और भाई को बंधक बनाकर पीटा - MP NEWS

Posted: 10 Jan 2021 03:29 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्यार में पड़े मनचले को लड़की का ना कहना इतना नागवार गुजरा कि वह गुंडे लेकर उसके घर पहुंच गया। उसने प्रेमिका की मां और भाई को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और लड़की को जान से मारने की कोशिश तक की।     

हालांकि बाद में वह अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। आरोपी की वजह से लड़की का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। करीब 4 घंटे तक दहशत में रहने के बाद पिता के घर पहुंचने पर लड़की ने सबकुछ उन्हें बता दिया। जिसके बाद देर रात थाने पहुंचकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

रातीबड़ पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय लड़की रातीबड़ में रहती है। उसके पिता जॉब करते हैं। उसने इसी साल मास्टर की डिग्री कंप्लीट की है। पुलिस को बताया कि रवि जाटव नाम का लड़का काफी दिनों से उसके पीछे पड़ा है। उसका घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। वह उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। उसके शादी करने का पूछने पर उसने मना कर दिया। इससे नाराज होकर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह कार से उनके घर आया। उसके साथ तीन अन्य लड़के भी थे। घर में घुसते ही उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने उनकी मां और छोटे भाई को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। रवि ने उसे कमरे में ले जाकर गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई, तो वह उसके साथ उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा।

मारपीट और धमकी देने के बाद रवि अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। उसके बाद पूरा परिवार डर और दहशत में घर के अंदर ही बंद रहा। देर शाम जब लड़की के पिता घर पहुंचे, तो उन्होंने पूरी बात उन्हें बताई। उसके बाद लड़की परिवार के साथ रातीबड़ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ घर में बंधक बनाने, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी समेत 8 धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में रवि और अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Jio: मात्र ₹75 में अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन के लिए

Posted: 10 Jan 2021 03:12 AM PST

इन दिनों सभी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां अपने प्लान महंगे कर रही है। रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान महंगे की है लेकिन JioPhone के प्लान की दर बढ़ाए जाने के बावजूद मार्केट में सबसे कम है। यदि आपका डाटा यूसेज बहुत ज्यादा नहीं है तो जिओ फोन आपको मात्र ₹75 में अनलिमिटेड कॉलिंग देता है।

JioPhone: ₹49 वाला प्लान ₹75 का कर दिया

याद दिला दें कि पहले जियो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 49 रुपये में जियोफोन के लिए ऑफर करती थी लेकिन बाद में कंपनी ने इसके दाम बढ़ा दिए और अब इसकी प्लान की कीमत 75 रुपये है। अब इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज के खत्म होने के बाद JioPhone यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

JioPhone: ₹75 वाले रिचार्ज प्लान में क्या-क्या मिलता है

जियोफोन यूजर्स को फिलहाल 'All in One' सेक्शन के तहत अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान ऑफर किए जाते हैं। इनकी कीमत 75 रुपये से शुरू होकर 185 रुपये तक है। 75 रुपये वाले जियो फोन All-in-one-plan की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100MB डेटा हर दिन और 50 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

जियो फोन के सबसे अच्छे रिचार्ज प्लान

इसके अलावा इस लिस्ट में 125 रुपये वाला प्लान भी शामिल है जो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 500MB डेटा हर दिन, 300 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 
155 रुपये वाले जियोफोन प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। 
185 रुपये वाले जियोफोन प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती है।
गौर करने वाली बात है कि जियोफोन प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी और जियो सिनेमा का ऐक्सिस भी फ्री मिलता है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR: तेज रफ्तार कारें भिड़ी, सेना के जवान सहित 2 की मौत, 4 गंभीर - MP NEWS

Posted: 09 Jan 2021 09:39 PM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर चौराहे के पास पर शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां दो कारों की भिड़ंत में एक सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।  

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर रेत और गिट्टी के ढेर लगे हुए थे। जिसके कारण एक एम्बुलेंस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और उसके पीछे आ रही दो कारें आपस भिड़ गईं। जिसके कारण दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक कार में युवती समेत 5 लोग सवार थे। टक्कर लगने से कार के एयरबैग खुल गए। वहीं दुसरी कार में सवार सेना के जवान अखिलेश तोमर की मौत हो गई। पास में खड़े एक डंपर का ड्राइवर भी इस हादसे का शिकार हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक गाड़ियों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वहां चीख पुकार मच गई। दोनों तरफ की गाड़ियां रुक गईं। लोगों ने कार में फंसे घायलों को गाड़ी का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MPPSC NEWS: मूल्यांकन का तरीका बदल रहे हैं, ऑनलाइन इवैल्यूएशन होगा

Posted: 10 Jan 2021 03:12 AM PST

इंदौर
। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore इस साल अपने सिस्टम में बड़े चेंजेज कर रहा है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा प्रणाली बदलने का फैसला लिया जा चुका है और अब मूल्यांकन का तरीका भी बदला जा रहा है। एमपीपीएससी के सूत्रों ने बताया है कि SSE MAIN EXAM का इवैल्यूएशन ऑनलाइन होगा।

MPPSC ONLINE EVALUATION में क्या होगा 

प्रश्न उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके ऑनलाइन कर दिया जाएगा। 
मूल्यांकन करने वाले विशेषज्ञों को एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन के सेंटर में आना पड़ेगा। 
मूल्यांकन कर्ताओं को लॉगइन आईडी पासवर्ड दिया जाएगा। 
उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कैंडिडेट्स की प्रश्न उत्तर पुस्तिकाएं होंगी। 
मूल्यांकन कर्ताओं को प्रत्येक उत्तर का केवल मूल्यांकन करना है। 
उनका टोटल और बाकी सब कुछ अपने आप होता जाएगा।

MPPSC ONLINE EVALUATION से क्या फायदा होगा 

मूल्यांकन कर्ताओं की संख्या कम हो जाएगी। एमपीपीएससी की बचत होगी। 
पूरा रिकॉर्ड ऑटोमेटेकली ऑनलाइन हो जाएगा। लोक सेवा आयोग का खर्चा कम होगा। 
सॉफ्टवेयर की मदद से नंबरों का टोटल बनेगा इसलिए रिटोटलिंग के चैलेंज खत्म हो जाएंगे। 
मूल्यांकन करने में कम समय लगेगा इसलिए रिजल्ट जल्दी घोषित किया जा सकेगा।

प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है
ऑनस्क्रीन मूल्यांकन कराने के प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी कह नहीं सकते कि इसे कब से लागू किया जाएगा।
-राजेश लाल मेहरा, प्रभारी चेयरमैन एमपी-पीएससी

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

जब ट्रेन में स्टीयरिंग नहीं होता तो ड्राइवर क्या करता है, यहां पढ़िए - GK IN HINDI

Posted: 10 Jan 2021 01:21 AM PST

भारत में जमीन पर सबसे तेज गति से दौड़ने वाला यदि कोई वाहन है तो उसे ट्रेन कहते हैं। इन दिनों भारत में 250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेनें बनाई जा रही है। ट्रेन के इंजन में आपने देखा होगा, कोई स्टीयरिंग नहीं होता। सवाल यह है कि जब ट्रेन में स्टीयरिंग ही नहीं होता तो फिर लोको पायलट इंजन में क्या करता है। आइए पता लगाते हैं:-

ज्यादातर लोगों को लगता है कि इंजन के अंदर बैठा हुआ लोको पायलट ट्रेन को चला रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार लोग लोको पायलट पर ट्रेन चलाने और उसकी स्पीड निर्धारित करने के लिए दबाव बनाते हैं। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि लोग जब लोको पायलट पर दवाब बना रहे होते हैं तभी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया जाता है और लोगों को लगता है कि उनके दबाव के कारण लोको पायलट ट्रेन चला दी है, लेकिन यह सच नहीं है। 

भारत में एक ट्रेन को कितने लोग मिलकर चलाते हैं

लोको पायलट ना तो ट्रेन को आगे बढ़ा सकता है और ना ही प्रोटोकॉल का पालन किए बिना रोक सकता है। 
ट्रेन में स्टेरिंग नहीं होते इसलिए लोको पायलट ट्रेन को दाएं या फिर बाएं अपनी मर्जी से मोड़ नहीं सकता। 
ट्रेन को दाएं-बाएं मोड़ने के लिए अलग कर्मचारी नियुक्त होते हैं जो रेल की पटरियों को स्टेशन मास्टर के निर्देशानुसार जोड़ते हैं।
ट्रेन किस-किस स्टेशन पर रुकेगी इसका फैसला रेलवे का हेड क्वार्टर करता है। बस की तरह रेल का TT और लोको पायलट मिलकर ट्रेन को किसी भी स्टेशन पर रोकने या नहीं रोकने का फैसला नहीं कर सकते।

इंजन में बैठा लोको पायलट क्या करता है 

लोको पायलट की पहली जिम्मेदारी होती है कि वह सिग्नल को देखकर निर्देशानुसार ट्रेन की स्पीड कम या ज्यादा करें। उसके पास स्टीयरिंग नहीं होता लेकिन गियर होता है। 
लोको पायलट की जिम्मेदारी है कि वह ट्रेन के किनारे बोर्ड पर दिखाई देने वाले संकेतों के अनुसार स्पीड को बदले और सीटी (ट्रेन के हॉर्न को सीटी कहते हैं) बजाए। 
आपातकाल की स्थिति में ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में मौजूद गार्ड के साथ समन्वय बनाते हुए उस समय उचित फैसला लें जबकि वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करना संभव ना हो। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

पुलिस को गलत नाम बताया तो क्या वह गिरफ्तार कर सकती है - पढ़िए CrPC SECTION 42

Posted: 09 Jan 2021 06:35 PM PST

भारत में पुलिस आम नागरिकों की रक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए होती है। उसके पास ऐसा कोई अधिकार सुरक्षित नहीं है जिसका उपयोग करके वह किसी निर्दोष एवं आम नागरिक को गिरफ्तार कर सके। लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने कोई मामूली अपराध किया है और वह पुलिस कार्रवाई के दौरान अपना नाम व पता गलत बताता है, ऐसी स्थिति में उसका सही नाम व पता जानने के लिए उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस के लिए निर्धारित गाइडलाइन (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 42) में इसके संबंध में स्पष्ट उल्लेख है।

दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 42 की परिभाषा:-

1. अगर किसी व्यक्ति ने कोई साधारण अपराध (असंज्ञेय) किया हैं, और वह व्यक्ति पुलिस अधिकारी को अपना सही नाम या पता नहीं बता रहा हो तब पुलिस अधिकारी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है। पुलिस को अगर यह भी लगता है कि व्यक्ति द्वारा बताया गया नाम या पता गलत है तब भी पुलिस अधिकारी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है।

2.पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति का सही नाम, निवास का पता लगा लिया जाए तो उसके गारंटर (गवाह) व्यक्ति को बुलाकर छोड़ दिया जा सकता है। 
अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया है वह भारत से बाहर का है तब कोई भारत के व्यक्ति की गारंटी (गवाह) पर ही छोड़ा जाएगा।

3. अगर पुलिस को ऐसे असंज्ञेय अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति का नाम, पता 24 घण्टे के भी सही प्राप्त नही हो पाता है तब ऐसे गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घण्टे से ज्यादा पुलिस अपनी अभिरक्षा में नहीं रख सकती हैं। उसको तुरंत 24 के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाएगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

ठंड में फटी हुई एड़ियों का घरेलू इलाज - HOME REMEDIES FOR CRACKED HEELS

Posted: 09 Jan 2021 06:17 PM PST

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कई बार किसी भी प्रकार की केमिकल क्रीम स्किन को ठीक नहीं कर पाती। ठंड के मौसम में एड़िया फटने की शिकायत सबसे ज्यादा आती है। ऐसी स्थिति में घरेलू आयुर्वेदिक उपचार सबसे अच्छा विकल्प है। जिसे आप बिना किसी की मदद की घर बैठे कर सकते हैं। फटी हुई एड़ियों की घरेलू आयुर्वेदिक दवाई का नाम है कपूर।

आयुर्वेद के अनुसार कपूर के तेल के फायदे - फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के नुस्खे

आयुर्वेद में कपूर के तेल का भी बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है। 
ये पुराने जोड़ों और दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए भी बेहतर औषधि है। 
कपूर का तेल पूरी सर्दी एडिय़ों पर लगाते रहे, तो आपकी एडियां कभी नहीं फटेंगी। 
इसका असर आपकें केवल दो दिनों में देखने को मिल जाएगा। 

कपूर का तेल कैसे बनाएं - फटी एड़ियों के लिए क्रीम का फार्मूला

कपूर का तेल बाजार में उपलब्ध है। यह तेल कैंफर ऑयल के नाम से मिलता है, लेकिन इसे घर पर बनाना भी काफी आसान है। तो इसके लिए आपको नारियल के तेल में बस कपूर का एक टुकड़ा डालना है। इसके बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख देना है। रोजाना फटी एडिय़ों पर इसे लगाने से असर दो दिन में ही दिखना शुरू हो जाएगा। दरअसल, कपूर फटी एडियों की दरार को मुलायम बनाकर उन्हें भर देता है। यह तो आप जानते ही हैं कि कोकोनट ऑयल सबसे नेचुरल मॉश्चराइजर होता है।

कपूर का स्क्रब त्वचा के लिए फायदेमंद है या नहीं - फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के उपाय

फटी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए यदि आप तेल का उपयोग करना नहीं चाहते तो इसका एक और विकल्प है। गरम पानी में बस थोड़ा सा कपूर डालकर उसे पैर भिगोने के बाद स्क्रब करें और ऐसा ही कुछ दिनों तक करने से आराम मिलेगा। इसके बाद एडिय़ों पर अच्छे से क्रीम लगा लें। यकीन मानिए इस उपाय को पूरी सर्दी अपनाने से आपके एडिय़ों सॉफ्ट बनी रहेंगी। 

स्टेनोग्राफर से लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार तक कई पदों पर भर्तियां - SPU RECRUITMENT NOTIFICATION JAN 2021

Posted: 09 Jan 2021 05:30 PM PST

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने 52 डिप्टी रजिस्टार (Dupty Registaar), सांख्यिकीविद (statistician), आशुलिपक (stenographer) और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। 

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021  की महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन तारीख - 11 जनवरी 2021 
आवेदन प्रारंभ करने की तिथि -  11 जनवरी 2021 
आवेदन की अंतिम तिथि -10 फरवरी 2021 
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 17 फरवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक। 
शहर - सूरत 
राज्य - गुजरात 
देश- भारत
संगठन - सरदार पटेल यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक ( ग्रेजुएट ) व स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) 
कार्यात्मक- अन्य  कार्यात्मक क्षेत्र

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आवेदन कैसे करें 

विस्तृत नोटिफिकेशन एवं आवेदन करने के लिए कृपया सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट (spuvvn.edu) पर विजिट करें। वेबसाइट की कैरियर कैटेगरी में नोटिफिकेशन एवं अन्य सभी जानकारियां मिल जाएंगी। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बुरहानपुर में दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिला - MP NEWS

Posted: 09 Jan 2021 05:13 PM PST

खकनार / नेपानगर।
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बुरहानपुर जिले में 9 साल बाद  आउलेट प्रजाति का उल्लू नज़र आया है। यह प्रजाति 1884 से ही देश में विलुप्त प्राय है।

परंतु अब मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में यह पक्षी देखा गया और इस प्रजाति के एक नहीं बल्कि 10 से ज्यादा उल्लू होने का अनुमान लगाया गया है। 

दुर्लभ माने जाने वाले इस पक्षी के कई बार देखे जाने के बाद अब वन विभाग नए सिरे से इसके संरक्षण की और इनकी संख्या बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। कर्मचारियों को 4 दिन तक  इस प्रजाति के उल्लू से जुड़ी खास ट्रेनिंग भी दी गई है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

WOW! पानी के 1 बुलबुले के अंदर 783 बुलबुले - guinness book of world record

Posted: 09 Jan 2021 05:06 PM PST

लंदन
। ताइवान के एक व्यक्ति चैंग-यू-टै ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। इन्होंने एक बड़े बुलबुले के अंदर 783 बुलबुले 2 मिनट के अंदर फुलाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है।

गिनीज बुक ने इस शख्स का वीडियो शेयर किया है। इससे पहले साबुन के एक बुलबुले को बार बाउंस करने या उछालने का रिकॉर्ड बना चुके चैंग ने यह नया रिकॉर्ड 20 सितंबर 2020 को बनाया था। जो अब गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।

चैंग -यू - टै ने अपना यह वीडियो फेसबुक पर स्लो मोशन में शेयर किया था। इन्होंने एक बुलबुले के अंदर सबसे अधिक 783 बुलबुले फुलाने का यह रिकॉर्ड महज 2 मिनट में ही बना दिया।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP BIRD FLU: 13 जिलों में पुष्टि, 6 जिले सुरक्षित, 27 संदिग्ध

Posted: 09 Jan 2021 04:24 PM PST

भोपाल
। प्रदेश में अब तक 13 जिलो जिला इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा में कौओ में बर्डफ्लू रोग उदभेद की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 6 जिले ऐसे हैं जहां पक्षियों की मौत जरूरी है लेकिन उनमें बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाएगा। शनिवार 9 जनवरी तक 27 जिलों से लगभग 1100 कोवों एव जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 सेंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला NIHSAD भोपाल को जाँच हेतु प्रेषित किए गए है।

आगर जिले में 7 दिन के लिए पोल्ट्री मार्केट बंद

जिला आगर में पोल्ट्री मार्केट की दुकानों से टेवल स्वेव के एक सेम्पल में बर्ड फ्लू वायरस पाए जाना के दृष्टिगत जिला आगर में कुक्कुट बाजार (पोल्ट्री मार्केट) को सतर्कता एवं सावधानी की दृष्टि से आगामी 07 दिवस तक बंद करने तथा मुर्गियों एंव अंडो आदि के विनिष्टीकरण की कार्यवाही की रोग संकमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। 

मध्य प्रदेश के 6 जिलों में बर्ड फ्लू नहीं

जिला सीहोर, बालाघाट, दमोह, उज्जैन, बैतुल, भिण्ड से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला NIHSAD भोपाल को भेजे गए नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है। कुक्कुट पालको में अनावश्यक भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा अफवाहों से सावधान रहने तथा कुक्कुट उत्पादों के उपयोग के संबंध मे तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। समस्त जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही भारत सरकार की एडवाइजरी अनुसार की जा रही है।

10 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

Post Bottom Ad

Pages