Pradesh Police Activity |
- Air Force Airmen X and Y Group Exam 2021: इंडियन एयर फ़ोर्स एयरमैन ग्रुप X और Y की परीक्षा तिथि घोषित
- BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2021: अब से थोड़ी देर में आने वाला है मैट्रिक का एडमिट कार्ड, यहाँ पर कर सकते हैं डाउनलोड
- चांगलांग: प्रकृति की गोद में बसता एक खूबसूरत शहर
- चेरापूंजी जहाँ पर प्राकृतिक बारिश का नृत्य व उगते पुल करते है आपका स्वागत
- BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2021 : आज जारी होंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक के एडमिट कार्ड
Air Force Airmen X and Y Group Exam 2021: इंडियन एयर फ़ोर्स एयरमैन ग्रुप X और Y की परीक्षा तिथि घोषित Posted: 10 Jan 2021 08:42 AM PST भारतीय वायु सेना(IAF) ने एयरमैन ग्रुप एक्सऔर वाई 01/2022 केलिए भर्ती कानोटिफिकेशन जनवरी 2021 में जारीकिया है। पात्रअविवाहित पुरुष (भारतीय/नेपाली) उम्मीदवार इसके लिएअपने आवेदन 22 जनवरी2021 से 07 फरवरी 2021 तक अपनेआवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना (IAF) ने 01/2022 इन्टेक केलिए ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' ट्रेडों में एयरमैनके पद केलिए भर्ती परीक्षाके तारीख कीघोषणा कर दीहै। भारतीयवायु सेना एयरमैनपरीक्षा 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जायेगी।यह जानकारी एकनोटिस के माध्यमदी गई हैजिसे यहाँ से डाउनलोड किया जासकता है। जो अभ्यर्थीइस परीक्षा केलिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहाँ से आवेदन भी कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारोंका चयन फेज1 (ऑनलाइन टेस्ट), फेज 2 टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-1 (ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' दोनों ट्रेडों केलिए), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-2 (ग्रुप ' एक्स' और ग्रुप'वाई' दोनों ट्रेडोंके लिए) औरमेडिकल टेस्ट के आधारपर किया जाएगा। |
Posted: 10 Jan 2021 07:23 AM PST BSEB Bihar Board Matric (10th) Admit Card 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षासमिति Bihar School Education Board (BSEB) ने आज मैट्रिकपरीक्षा 2021 (matric exam 2021) का एडमिट कार्ड जारीहोने की बातकही है। बिहारबोर्ड ने मैट्रिकछात्रों को संबोधनकरते हुए कहाकि आधिकारिक वेबसाइटसाथ छात्र एडमिटकार्ड डाउनलोड करसकते हैं। एडमिटकार्ड डाउनलोड करनेके लिए छात्रbiharboardonline.com , biharboardonline.bihar.gov.in पर जासकते हैं। बिहारबोर्ड द्वारा कभीभी एडमिट कार्डजारी कर सकताहै। BSEB की दसवींके एडमिट कार्डकैसे और कहांडाउनलोड करें, इसकी विस्तारसे जानकारी केलिए आप इसब्लॉग पर बनेरहिए। |
चांगलांग: प्रकृति की गोद में बसता एक खूबसूरत शहर Posted: 10 Jan 2021 06:53 AM PST चांगलांग एक ख़ूबसूरत शहर है, जो भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और चांगलांग जिले का मुख्यालय भी है। यह दो प्रमुख संस्थानों, यानी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (SIE) और डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) के लिए जाना जाता है, जहाँ शिक्षकों को इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। आगंतुक ठेठ टंगसा और टुटसा घरों और गांवों को भी देख सकते हैं और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। चांगलांग सिर्फ दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए ही नहीं है, बल्कि यह आपके दिलो-दिमाग को प्रकृति की ख़ूबसूरत छटा से ओत-प्रोत करने में भी सक्षम बनाता है। यह पर्यटनऔर पनबिजली केअलावा कच्चे तेल, कोयला और खनिजसंसाधनों की उपस्थितिके कारण क्षेत्रके प्रमुख जिलोंमें से एकबन गया है।चांगलांग प्रकृति प्रेमियों औरफोटोग्राफी के शौकीनोंके लिए एकबेहतरीन जगह है।कोई भी शहरके बीचों-बीचसे गुजरने वालीतिरप नदी मेंमछली पकड़ने काआनंद ले सकताहै। पर्यटक जिलासंग्रहालय, जिला पुस्तकालयऔर जिला शिल्पकेंद्र पर भीजा सकते हैं, जहां स्थानीय रूपसे बने हाथ-करघे औरहस्तशिल्प इसे प्रदर्शितकरते हैं। यहउन लोगों केलिए एक आदर्शगंतव्य है जोनीरस शहर केजीवन से दूरछुट्टी बिताना चाहते हैं। चांगलांग जिला म्यांमार(बर्मा) के साथअंतरराष्ट्रीय सीमा साझाकरता है औरअपनी जैव-विविधताऔर प्राकृतिक सुंदरताऔर एक अनूठीसंस्कृति के लिएजाना जाता है, जो इसे आसपासके क्षेत्रों सेअलग बनाता है। चांगलांग जिले कीआबादी में तोंगसा, तुत्सा, सिंगो, नोक्टे औरलिस्सू जनजाति के साथ-साथ देओरिस, तिब्बती और चकमाऔर हाजोंग शरणार्थीशामिल हैं। तंगसा, सिंगोफ़ोस और टुटसा, चांगलांग जिले कीमूल जनजातियाँ हैं।भारत-म्यांमार सीमाके दक्षिण-पूर्वीपटकाई बम पहाड़ियोंमें टंगास, चांगलांगके उत्तर कीओर मैदानी इलाकोंमें सिंगफोस औरचांगलांग के पश्चिमीभाग में टुटासस्थित है। कैसे पहुंचे चांगलांग: चांगलांग जिला अरुणाचलप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी कोने मेंस्थित है, जोअसम के तिनसुकियाजिले और उत्तरमें अरुणाचल प्रदेशके लोहित जिले, पश्चिम में तिरपजिले और दक्षिण-पूर्व में म्यांमारसे घिरा है।यहां के लिएपरिवहन संपर्क अच्छा नहींहै, क्योंकि इसकाअपना रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा यायहाँ तक किबस-टर्मिनल भीनहीं है। चांगलांग शहर डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, मार्गेरिटा और मियाओसे सड़क मार्गसे पहुंचा जासकता है। चांगलांगशहर के लिएनिकटतम हवाई अड्डाडिब्रूगढ़ में स्थितहै और निकटतमरेलहेड तिनसुकिया में है।यहाँ से जानेके लिए टैक्सीऔर जीप सबसेअच्छे विकल्प हैं। निकटतम हवाई अड्डाअसम में डिब्रूगढ़के मोहनबारी मेंचांगलांग से लगभग136 किलोमीटर दूर स्थितहै। हालाँकि, इसकीकनेक्टिविटी सीमित है। निकटतमप्रमुख हवाई अड्डाकोलकाता में है।वहां से आपचांगलांग के लिएबस या टैक्सीले सकते हैं। तिनसुकिया रेलवे स्टेशन चांगलांगका निकटतम रेलवेस्टेशन है। वहांसे आप यहांतक पहुंचने केलिए बस याटैक्सी ले सकतेहैं। आसपास के अधिकांशशहरों और कस्बोंसे चांगलांग केलिए बसें उपलब्धहैं। सड़कों कारखरखाव अच्छी तरह सेकिया गया है। यहां के लोकप्रियखाद्य पदार्थों मेंचावल, मछली, मांसऔर सब्जियों केव्यंजनों के साथ-साथ मोमोज, थुक्पा, अपांग, झान, खुराऔर अन्य फ़ास्ट फ़ूड भीशामिल हैं। चांगलांग में घूमनेकी जगहें: चांगलांग में देखनेके लिए यहाँके अन्य प्रमुखपर्यटक आकर्षण हैं: स्टिलवेलरोड, नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान, द्वितीयविश्व युद्ध काकब्रिस्तान, लेक ऑफ़ नोरिटर्न, तिब्बतियनरिफ्यूजी सेटलमेंट कैंप, मिआओ रिज़र्व फारेस्ट, मोती झील, मिनी ज़ू, मिआओ म्यूजियम चांगलांग जाने कासबसे अच्छा समयनवंबर से फरवरीतक के महीनेहोते हैं, जबतापमान सबसे मध्यमऔर सुखद होताहै। चांगलांग में भारीवर्षा होती हैऔर इन महीनोंके दौरान यहशहर काफी नमरहता है। इसकेबावजूद, यदि आपइस समय केदौरान चांगलांग जातेहैं तो इसजगह की हरियालीऔर सुंदरता निहारनाएक अद्भुत औरमनमोहक दृश्य होता है। |
चेरापूंजी जहाँ पर प्राकृतिक बारिश का नृत्य व उगते पुल करते है आपका स्वागत Posted: 10 Jan 2021 06:32 AM PST चेरापूंजी, जिसे सोहरा केरूप में भीजाना जाता है, पूर्वोत्तर भारतीय राज्य मेघालयमें स्थित एकउच्च ऊंचाई वालाशहर है। यहअपने जीवित मूल(जड़) पुलों केलिए जाना जाताहै, जो रबरके पेड़ों सेबना है। मेघालय राज्य में पूर्वीखासी हिल्स जिलेमें स्थित चेरापूंजी(जिसे आधिकारिक तौरपर सोहरा कहाजाता है) कोअक्सर पृथ्वी परसबसे अधिक नमजगह के रूपमें जाना जाताहै। यह मानसूनके जुलाई औरअगस्त के महीनोंमें सबसे अधिकवर्षा का विश्वरिकॉर्ड रखता है।चेरापूंजी आसपास की घाटियोंसे 600 मीटर ऊपरएक पठार परस्थित है। यहउत्तर-पूर्व औरदक्षिण-पश्चिम दोनों मानसूनीहवाओं से प्रभावितहोता है जोइसे एक मानसूनका मौसम देतेहैं। यहाँ ज्यादातररात में बारिशहोती है। यहखासी पर्वत केनीचे की ओरस्थित है। चेरापूंजी दुनिया भर मेंन केवल भारीवर्षा के लिएबल्कि बहुत लोकप्रियजीवित मूल पुलोंके लिए भीजाना जाता है।इस शहर केआसपास की दक्षिणीखासी और जयंतियापहाड़ियाँ नम औरगर्म हैं औरइन पहाड़ियों परभारतीय रबर केपेड़ की एकप्रजाति पाई जातीहै। इस पेड़में एक अविश्वसनीयरूप से मजबूतजड़ प्रणाली है, जो कई सदियोंसे जीवंत है।ये सहायक जड़ेंबड़े शिलाखंड यानदियों के बीचमें भी आसानीसे पनप सकतीहैं। मेघालय मेंएक जनजाति, जिसेयुद्ध-खासी कहाजाता है, नेबहुत पहले इसपर ध्यान दियाऔर महसूस कियाकि ये मजबूतजड़ें कई स्थानोंपर नदियों कोआसानी से पारकरने का अवसरऔर साधन प्रदानकर सकती हैं। इन रूट पुलोंके बारे मेंसबसे अच्छी बातयह है किइनको उगाया जासकता है, जबभी और जहांभी आवश्यकता होतीहै। ऐसा करनेके लिए खासीसुपारी का उपयोगकरते हैं। पेड़की पतली जड़ेंबिना भटके बढ़तीरहती हैं। दूसरीतरफ पहुंचने परउन्हें मिट्टी में जड़लेने और मजबूतहोने का समयदिया जाता है।औसतन एक मजबूतरूट ब्रिज कोपूरी तरह सेकार्यशील होने में10-15 साल लगते हैं।इनमें से कुछपुल 100 फीट सेअधिक लंबे हैंऔर एक समयमें पचास याअधिक लोगों केवजन का आसानीसे सहन करसकते हैं। वेजितने पुराने होतेहैं, उतने हीमजबूत होते हैं।इनमें से कुछपुल 500 साल सेभी अधिक पुरानेहैं। चेरापूंजी में सबसेअधिक वर्षा क्योंहोती है- चेरापूंजी में भारीवर्षा का कारणसमझना काफी जटिलहै, लेकिन अनिवार्यरूप से यहमानसून के बादलहैं जो बंगालकी खाड़ी केऊपर बनते हैं, जो कि चेरापूंजीतक पहुंचने तकअपेक्षाकृत सपाट इलाकोंको ढकते हैं।हालांकि, एक बारजब वे चेरापूंजीपहुंचते हैं तोउनका सामना खासीपहाड़ियों की खड़ीढलानों से होताहै और उनपर अपना रास्ताबनाने के लिएउन्हें सबसे पहलेअपनी नमी खोदनेकी जरूरत होतीहै। जिसके परिणामस्वरूप, चेरापूंजी में भारीऔर अक्सर वर्षाहोती है। चेरापूंजी की यात्राके लिए सबसेअच्छा समय- यदि आप चेरापूंजीभ्रमण का प्लानबना रहे हैंतो आपको यात्राकरने के लिएसर्वोत्तम समय काध्यान रखना ज़रूरीहै। हालांकि, हरदिन चेरापूंजी मेंबारिश होती है, साल के कुछमहीने खराब होतेहैं और उसदौरान यात्रा करनाकाफी असुविधाजनक होसकता है। आइयेआपको सभी मौसमके बारे मेंबता देते हैं: ग्रीष्मकालीन(मार्च-मई): यहचेरापूंजी की यात्राके लिए सबसेअच्छा समय हैक्योंकि इस दौरानयहां अपेक्षाकृत कमवर्षा होती है। मानसून (जून-सितंबर): कम तापमान केसाथ हुई भारीबारिश चेरापूंजी कीयात्रा के लिएसबसे प्रतिकूल समयबनाती है। शीतकालीन(नवंबर-फरवरी): यदि आपसामयिक वर्षा के साथ5 डिग्री सेल्सियस तापमान केबीच रह सकतेहैं, तो सर्दियांचेरापूंजी की यात्राका सबसे अच्छासमय है। हवाईजहाज से कैसे पहुंचे चेरापूंजी- हालांकि शिलांग में उमरोईहवाई अड्डा शहरका निकटतम हवाईअड्डा है, लेकिनयह सभी प्रमुखशहरों से जुड़ानहीं है। इसलिएयदि आप समयकी बचत करनाचाहते हैं औरहवाई यात्रा करनाचाहते हैं, तोचेरापूंजी से 181 किलोमीटर दूरदूसरे निकटतम हवाईअड्डे गुवाहाटी हवाईअड्डे पर उड़ानभरें। हवाई मार्गसे चेरापूंजी पहुंचनेका सबसे अच्छातरीका गुवाहाटी हवाईअड्डे के लिएएक उड़ान है, जो भारत केसभी प्रमुख शहरोंजैसे दिल्ली, कोलकाताऔर मुंबई सेअच्छी तरह सेजुड़ा हुआ है। ट्रेन से कैसे पहुंचे चेरापूंजी- गुवाहाटी रेलवे स्टेशन शहरके सबसे नजदीकहै और सभीप्रमुख शहरों से जुड़ाहुआ है। आपयहां के लिएट्रेन ले सकतेहैं और फिरचेरापूंजी जाने केलिए टैक्सी याबस किराए परले सकते हैं। रोड रास्ते से कैसे पहुंचे चेरापूंजी- यदि आप सड़कयात्राएं पसंद करतेहैं और चेरापूंजीके लिए एकसुंदर परिदृश्य वालीयात्रा करना चाहतेहैं, तो आपगुवाहाटी बस स्टैंडके लिए एकसरकारी बस याएक निजी बसले सकते हैं।वहां से आपशहर जाने केलिए टैक्सी किराएपर ले सकतेहैं। चेरापूंजी में घूमनेकी जगहें- पूर्वोत्तरभारत वास्तव मेंहिमालय का एकरत्न है, जोनिश्चित रूप सेएक अनदेखा सौंदर्यहै। इस जगहके बारे मेंसबसे महत्वपूर्ण बातयह है कियहाँ हरियाली, सुंदरपरिदृश्य और झरनेहैं, जो लगभगहर जगह मिलतेहैं। आप चेरापूंजीमें इन जगहोंको कत्तई मिसनहीं कर सकते- लिविंग रूट ब्रिज, देंथलीन झरनें, सेवन सिस्टर वॉटरफॉल, रामा कृष्णा मिशन औरम्यूजियम, नोहकलिकाईझरने, क्रेम मवल्मुह, दावकी, डबल डेकर लिविंगरुट ब्रिज, मवसमाई गुफा |
BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2021 : आज जारी होंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक के एडमिट कार्ड Posted: 10 Jan 2021 03:42 AM PST बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्डBSEB आज 10वीं मैट्रिकके एडमिट कार्डजारी करेगा। आपकोबता दें किबिहार बोर्ड मैट्रिककी परीक्षाएं 17 फरवरीसे 24 फरवरी औकइंटर की परीक्षाएं 1 से13 फरवरी के बीचआयोजित की जाएंगी।एडमिट कार्ड बोर्डकी वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकररविवार (10 जनवरी, 20221) से डाउनलोडकिए जा सकेंगे। परीक्षाएं दो पालियोंमें आयोजित कीजाएंगी, पहली 9.30 से 12.45 औरदूसरी 1.45 दोपहर सेशाम 5 बजे तक।वहीं 12वीं क्लासकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं20 जनवरी से 22 जनवरी तकआयोजित की जारही हैं। आपकोबता दें किपरीक्षा के समयउम्मीदवार को एडमिटकार्ड लेकर जानाहै। एडमिट कार्डस्कूल डाउनलोड करेंगे। वार्षिकपरीक्षा और इंटरनलअसेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा दोनोंतरह के एग्जाममें विद्यार्थी इसीएडमिट कार्ड सेशामिल हो सकेंगे।बिहार बोर्ड मैट्रिकके इंटरनल असेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा काआयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरीतक और वार्षिकमुख्य परीक्षा काआयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी2021 तक किया जाएगा।
Principal स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोडकर Students कोदेंगे बिहार बोर्ड ने कहाहै कि माध्यमिकस्तर के शिक्षणसंस्थानों के प्रधानbiharboardonline.com पर जाकर अपनेयूजर आईडी एवंपासवर्ड के माध्यमसे रविवार सेप्रवेश पत्र डाउनलोडकर अपने विद्यालयके सभी विद्यार्थियोंको अपने हस्ताक्षरएवं मुहर केसाथ उपलब्ध कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनलएसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवंसैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलितहो सकें औरउन्हें किसी प्रकारकी कठिनाई नहो। सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित/अनुर्तीर्ण विद्यार्थी कोविद्यालय द्वारा एडमिट कार्डजारी नही कियाजाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करनेमें किसी प्रकारकी समस्या होनेपर बोर्ड केहेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्ककिया जा सकताहै। |
You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |